बाडमेर सांतवा राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को
मतदाता जागरूकता को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा
सूचना केन्द्र में फोटो प्रदर्शनी का आयोजन आज
बाडमेर, 05 जनवरी। सातवां राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को समारोह पूर्वक आयोजित करने के संबंध में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि 6 जनवरी को प्रातः 11.00 बजे सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय बाडमेर में फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन जिला निर्वाचन अधिकारी सुधीर शर्मा 6 जनवरी को प्रातः 11.00 बजे करेंगे। उन्होने बताया कि फोटो प्रदर्शनी में मतदाता सूची में नाम सत्यापित किये जाने के लिए योग्यताएं एवं अयोग्यताएं, नया एवं त्रुटिरहित मतदाता फोटो पहचान बनाने की प्रक्रिया, बूथ लेवल अधिकारियों के दायित्व एवं कर्तव्य, निर्वाचन विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध मतदाता संबंधी जानकारी प्राप्त करने सहित विभिन्न बिन्दुओं को कुल 18 पैनलस् के जरिये प्रदर्शित किया गया है। उक्त फोटो प्रदर्शनी 6 तथा 7 जनवरी को प्रातः 10.00 बजे से सायं 6.00 बजे तक अवलोकनार्थ खुली रहेगी।
उन्होने बताया कि इसी प्रकार 16 जनवरी को राजकीय महिला महाविद्यालीय बाडमेर एवं मु0भी0छा0 रा.सी.मा.वि. बाडमेर में निबन्ध प्रतियोगिता, 17 जनवरी को राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय बाडमेर में भाषण प्रतियोगिता, 18 जनवरी को राजकीय बा0सी0सै0वि0 माल गोदाम रोड बाडमेर में क्वीज प्रतियोगिता तथा 19 जनवरी को प्रातः 11.00बजे जिला कलक्टर कार्यालय में प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया जाएगा।
बिश्नोई ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर 25 जनवरी को प्रातः 11.00 बजे जिला कलक्टर कार्यालय में शपथ दिलाई जाएगी। इसी प्रकार 25 जनवरी को दोपहर 1.00 बजे से मु0भी0छा0 रा.सी.मा.वि. बाडमेर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह मनाया जाएगा।
-0-
जिला स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन 12 को
बाडमेर, 05 जनवरी। आम जन की परिवेदनाओं की सुनवाई एवं समस्याओं के समाधान हेतु गुरूवार 12 जनवरी को प्रातः 10.00 बजे कलक्ट्रेट स्थित अटल सेवा केन्द्र में जिला कलक्टर सुधीर शर्मा द्वारा जिला स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन किया जाएगा।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल. नेहरा ने बताया कि उक्त जन सुनवाई में जिला स्तरीय अधिकारी भाग लेंगे एवं मौके पर ही प्राप्त होने वाली परिवेदनाओं एवं समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित करेंगे। उन्होने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
-0-
जिला स्तरीय मेला समिति का गठन
बाडमेर, 05 जनवरी। पर्यटन विभाग के निर्देशानुसार जिला कलक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय मेला समिति का गठन किया गया है।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि मेला समिति में जिला पुलिस अधीक्षक, अधीक्षण अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग, अधीक्षण अभियन्ता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभग, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत विभाग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला परिवहन अधिकारी बाडमेर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद, आयुक्त नगर परिषद बाडमेर एवं बालोतरा, उप निदेशक पशुपालन विभाग, सहायक आयुक्त देवस्थान विभाग जोधपुर, सहायक निदेशक पर्यटन विस्तार पटल जैसलमेर, जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी एवं उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा बाडमेर सदस्य तथा अपर जिला कलक्टर सदस्य सचिव होंगे। उन्होने बताया कि समिति में अशोक कुमार सन्त, सिवाना, पन्नाराम प्रजापत चौहटन तथा वगताराम ढाका बायतु को गैर सरकारी सदस्य होंगे।
आदेशानुसार सदस्य सचिव जिला स्तरीय मेला समिति (अतिरिक्त जिला कलक्टर) प्रशासनिक सुधार विभाग जयपुर के आदेश, निर्देशों की पालना सुनिश्चित करेंगे।
-0-