मंगलवार, 3 जनवरी 2017

जैसलमेर जिला स्तरीय जन सुनवाई कार्यक्रम 12 जनवरी को



जैसलमेर जन्म-मृत्यु एवं विवाह पंजीयन प्रषिक्षण 4 जनवरी को
जैसलमेर, 03 जनवरी। मुख्य रजिस्ट्रार जन्म-मृत्यु एवं संयुक्त शासन सचिव राजस्थान जयपुर के निर्देषानुसार 4 जनवरी, बुधवार को प्रातः 11 बजे पंचायत समिति जैसलमेर के सभाकक्ष में जन्म-मृत्यु एवं विवाह पंजीयन से संबंधित एक दिवसीय प्रषिक्षण का आयोजन रखा गया है।

अतिरिक्त जिला रजिस्ट्रार(जन्म-मृत्यु) एवं विकास अधिकारी पंचायत समिति जैसलमेर धनदान देथा द्वारा जारी किए गए एक आदेष के अनुसार इस प्रषिक्षण में ब्लाॅक षिक्षा अधिकारी, ब्लाॅक मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी, महिला बाल विकास अधिकारी, पंचायत समिति जैसलमेर के समस्त रजिस्ट्रार(जन्म-मृत्यु), ग्राम सेवक, उप रजिस्ट्रार, प्राथमिक/ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आदि इस प्रषिक्षण में भाग लेना सुनिष्चित करें।

----000----

जिला स्तरीय जन सुनवाई कार्यक्रम 12 जनवरी को
जैसलमेर, 03 जनवरी। जिले में आमजन की परिवेदनाओं की त्वरित निस्तारण एवं समस्याओं के समाधान के लिए आगामी 12 जनवरी, गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रातः 11 बजे जिला स्तरीय जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

सहायक निदेषक लोक सेवाएं सम्पर्क अनुभाग जैसलमेर ने बताया कि इस जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान जन सुनवाई के दौरान आमजन से आग्रह किया गया है कि वे अधिकाधिक परिवेदनाएं प्रस्तुत कर अपनी समस्याओं का समाधान करावें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से आग्रह किया है कि वे इस बैठक में आवयक रिकार्ड के साथ समय पर आवष्यक रूप से उपस्थित होना सुनिष्चित करावें।

----000----

पालनहार योजनान्तर्गत में लाभान्वित हो रहे बच्चों के अध्ययनरत् प्रमाण-पत्रों के संबध में जिला षिक्षा अधिकारियों एवं बाल विकास परियोजना अधिकारियों की हुई बैठक
जैसलमेर, 03 जनवरी। जिले में पालनहार योजना में लाभान्वित हो रहे बच्चों के वर्ष 2016-17 के भुगतान हेतु आंगनवाड़ी केन्द्र पर जाने अथवा विद्यालय में अध्ययनरत् होने का प्रमाण प्रत्र प्राप्त करने के संबंध में जिला षिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक एवं माध्यमिक, ब्लाॅक प्रारम्भिक षिक्षा अधिकारियों, बाल विकास परियोजना अधिकारियों की बैठक मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में संपन हुई।

हिम्मत सिंह कविया, सहायक निदेषक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने बताया कि विभाग द्वारा पालनहार योजनान्तर्गत लाभान्वित हो रहे पालनहारों को अपने बच्चों के अध्ययनरत् प्रमाण-पत्र जमा नहीं कराने के अभाव में माह जुलाई से अक्टुम्बर 2016 का भुगतान नहीं करने के निर्देष निदेषालय द्वारा प्राप्त हुए है।

बैठक में जिला कलेक्टर द्वारा जिला षिक्षा अधिकारियों एवं बाल विकास परियोजना अधिकारियों को स्पष्ट निर्देष दिये कि अध्ययनरत् प्रमाण-पत्रों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए 11 जनवरी 2017 तक सहायक निदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को उपलब्ध कराये जावें। जिला षिक्षा अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि वर्तमान में शीतकालीन अवकाष चल रहा है अवकाष समाप्त होते ही योजना के अन्तर्गत लाभान्वित हो रहे बच्चांे के अध्ययनरत् प्रमाण-पत्र तैयार कर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को भिजवाने हेतु पालनहारों को उपलब्ध करावा दिये जाऐंगे। बैठक में भलाराम मीणा जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक , दलपतसिंह अतिरिक्त परियोजना समन्वयक रमसा. ,मनोहर लाल अतिरिक्त जिला षिक्षा अधिकारी, कानसिंह भाटी जिला परियोजना समन्वयक सर्व षिक्षा अभीयान, स्नेहलता उप निदेषक महिला एवं बाल विकास विभाग, श्रीमती चंचल एसीपी.एसएसए. ईष्वरदान कविया सहायक जन सम्पर्क अधिकारी उपस्थित थें।

----000----


जैसलमेर जिले में बच्चों अधिकारों की सुरक्ष़्ाा/संरक्षण हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा जागरूकता हेतु संगौष्ठी का आयोजन



जैसलमेर जिले में बच्चों अधिकारों की सुरक्ष़्ाा/संरक्षण हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा जागरूकता हेतु संगौष्ठी का आयोजन

विभिन्न कानूनों एवं नियमों की दी जानकारी,

बाल श्रम को रोकने के लिए विभिन्न योजनाओं की दी जानकारी

विभिन्न संस्थाओं के सदस्या, सीएलजी सदस्य एवं गणमान्य व्यक्ति रहे उपस्थित


पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर गौरव यादव की अध्यक्षता में पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर में जिले में बच्चों के अधिकारों की सुरक्ष़्ाा/संरक्षण एवं राज्य सरकार द्वारा बच्चों को दी जाने वाली योजनाओं के संबंध में गोष्ठी का आयोजन किया गया। उक्त गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक के साथ भवानीशंकर मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर, नरेन्द्र कुमार दवे, वृताधिकारी वृत जैसलमेर, विरेन्द्रसिंह उपअधीक्षक पुलिस, शहर कोतवाल बुद्धाराम निपु, जेठाराम निपु थानाधिकारी महिला थाना जैसलमेर, ब्रजमोहन रामदेवरा अध्यक्ष सीडब्लूसी, डाॅ. जितेन्द्रसिंह, यूआईटी चेयरमेन जैसलमेर, श्रीमति कविता कैलाश खत्री, सभापति नगर परिषद जैसलमेर, हिम्मतसिंह कविया सहायक निदेशक सामाजिक न्याय, अधिकारिता विभाग जैसलमेर, भवानीप्रताप चारण श्रम अधिकारी, एएसटीयू प्रभारी पुखराज उ.नि. पुलिस, सीडब्लूसी के सदस्य कंवराजसिंह राठौड, मांगीलाल सोलंकी व भूरसिंह राठोड, अर्जूनदान चाईल्ड लाईन जैसलमेर तथा शहर के गणमान्य एवं थाने सीएलजी सदस्य तथा थाना कोतवाली के बाल कल्याण अधिकारी अरूण कुमार एवं थाना के सीविल नियुक्त बाल कल्याण सदस्य जेतमालसिंह व श्रीमति जुगना स्वामी उपस्थित रहे।

गोष्ठी में उपस्थित वृताधिकारी वृत जैसलमेर द्वारा आयोजित मिटिंग के बारे में विस्तार में जानकारी दी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्बोधित करते हुए बताया कि छोटे बच्चों को जबरन मजदूरी नहीं करवाने की बात रखी तथा इस प्रकार का कोई मामला समाने पर समस्त संस्थाओं एवं उपस्थित गणमान्य व्यक्यिों को उसके विरूद्ध कार्यवाही करवाने की बात रखी। इसी दौरान बाल कल्याण अधिकारी द्वारा भी गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए बच्चों के बचपन साथ हो रहे अन्याय की तरफ ध्यान आकर्षित करते हुए बताया कि जिले में संचालित विभिन्न होटलों, रेस्टोरेंट, ढाबों मेें उनसे कई कार्य करवाये जाते है तथा न करने पर मारपीट भी की जाता है जोकि बहुत अन्याय संगत है इस संबंध में सभी को सतर्क रहने की बात रखी। उन्होने आम जन की सतर्कता के बारे में बताते हुए एक घटना का जिक्र किया एक किसी धोबी घाट में गरीब छोटे बच्चों से पोटेशियम जैसे खतरनाक रसायन से कार्य करवाने की सुचना 1098 पर दी गई थी जिस पर तुरंत कार्यवाही कर बच्चों को मुक्त करवाकर बाल श्रम करवाने वाले के विरूद्ध काननू कार्यवाही करवाई गई। इसी प्रकार प्रत्येक नागरिक को हर वक्त बाल श्रम को रोकने के लिए तत्पर रहना चाहिए। इसी संबंध में यूआईटी चैयरमेर एवं नगरपरिषद सभापति ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

इसी दौरान सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जैसलमेर ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा 0 से 18 वर्ष तक विधवाओं के तीन बच्चों तक एड्स पिडित अनाथ एवं विकलांग व्यक्तियों के लिए 500 से 1000 रूपये तक की पेन्शन दी जा रही है तथा लावारिस मिलने वाले छोटे बच्चों के परिजनों की कोई जानकारी नहीं मिलती है तो उसके समस्त भरण पोषण की जिम्मेदारी बाल आश्रम द्वारा की जाती है तथा व्यस्क होने पर उसे अपने पैरों पर खडा होने पर रोजगार दिया जाता हैं। श्रम अधिकारी जैसलमेर द्वारा बताया गया कि गरीब व्यक्तियों को अपने बच्चों को बाल श्रम में नहीं झोकने के लिए गरीब व्यक्तियों के लिए सरकार द्वारा विभिन्न योजनाऐं जैसे कोई मजदूर लगातार 90 दिन तक कमठे पर मजदूरी करता है तो श्रम विभाग द्वारा उसके लिए श्रम डायरी बनाई जाती है जिसमें शुभ शक्ति योजना के तहत मजदूर की बालिक व अविवाहित बेटियों को सशक्त एवं उद्यमी बनाने के लिए 55 हजार रूपये दिये जाते है। इसके अलावा श्रमिका के बच्चों शिक्षा/साईकिल/विवाह सहायता योजना, मेघावी छात्र/छात्राओं को नकद पुरूष्कार योजना दिया जाता हैं। इसके साथ-साथ चाईल्ड लाईन द्वारा बताया गया कि अगर किसी व्यक्ति को गुमशुदा बच्चे, शोषित बच्चे, घर से भागे हुए बच्चे, तस्करी किए गऐ बच्चे, खराब हालातों में फंसे बच्चे एवं देखभाल और सुरक्षा की जरूरत बाले सभी बच्चों के लिए 1098 पर काॅल करे तथा पुलिस कंट्रोल रूम जैसलमेर के नम्बर 02992-252100 व मानव तस्करी यूनिट जैसलमेर को जरिये फोन नम्बर 02992-250449 पर सुचना देवे।

गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त संस्थाओं को एक साथ मिलकर कार्य करने की बात रखी तथा जिले बच्चों के अधिकारों की सुरक्षा करने के निर्देश दिये तथा बच्चों के संबंध में किशोर न्याय (बालकों की देखरेख और संरक्षण अधिनियम 2015 के तहत विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही अमल में लाने की बात कही तथा विभिन्न महत्पूर्ण धाराओं की जानकारी दी गई जिसमें से धारा 76 के तहत भीख मंगवाने के लिए नियोजन करने पर 5 वर्ष तक कारावास व 1 लाख रूपये जूर्माना तथा बच्चों को विकलांग बनाने पर 7 साल से 10 साल की सजा व 5 लाख रूपये जूर्माना से दण्डित किया जायेगा। धारा 77 के तहत बालक को मादक लिकर या स्वापक औषधि या मन प्रभावी पदार्थ देने वालों के विरूद्ध 7 वर्ष की सजा व 1 लाख रूपये जूर्माना से दण्डित किया जावेगा। धारा 78 के तहत किसी बालक से मादक पदार्थ विक्रय करवाने के विरूद्ध 7 वर्ष की सजा व 1 लाख रूपये जूर्माना से दण्डित किया जावेगा। धारा 79 तहत किशोर बालकों से श्रम या बंधूआ मजदूरी करवाने वालों के विरू़द्ध 5 वर्ष की सजा व 1 लाख रूपये जूर्माना से दण्डित किया जावेगा। धारा 81 बालकों का किसी प्रयोजन के लिए विक्रय ओर उपायन करने पर उसके विरूद्ध 5 वर्ष की सजा व 1 लाख रूपये जूर्माना से दण्डित किया जावेगा। 82 धारा के तहत शारीरिक दंड देने वालो के विरूद्ध प्रथम अपराध करने पर 10 हजार रूपये तथा उसके पश्चात अपराध करने पर 3 माह की सजा व जूर्माने से दण्डित किया जायेगा। पुलिस अधीक्षक द्वारा गोष्ठी में बताया गया कि समस्त विधालय के प्रबंधकों से सम्पर्क कर प्रातकालीन प्रार्थना के समय बच्चों को जानकारी देने की बात कही तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा बच्चों के बचपन को सुरक्षित रखने की बात कही क्यों कि हर एक बच्चा किसी देश का भविष्य होता है तथा वह भविष्य में देश, प्रदेश, नगर, शहर एवं जिले का नाम रोशन करता है, बच्चों के भविष्य में भी देश का उज्जवल भविष्य है। इसी दौरान पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त को नव वर्ष की शुभकानाऐं देने के साथ-साथ गत वर्ष पुलिस को जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु दिये सहयोग के लिए धन्यवाद भी दिया।

’’’ ज्भ्म् म्छक्’’’

जालोर अध्ययन यात्रा पर जालोर जिला प्रमुख गोवा व महाराष्ट्र की पंचायतीराज व्यवस्थाओं का कर रहे अध्ययन



जालोर अध्ययन यात्रा पर जालोर जिला प्रमुख

गोवा व महाराष्ट्र की पंचायतीराज व्यवस्थाओं का कर रहे अध्ययन


जालोर-03 जनवरी 2017

हाल ही मे 01 जनवरी से जालोर जिला प्रमुख डा.वन्नेसिह गोहिल इन्दिरा गाॅधी पंचायती राज एवं ग्रामिण विकास संस्थान द्वारा अनुमोदन के आधार पर आज आठ दिवसीय अध्ययन यात्रा पर है। जिला प्रमुख श्री गोहिल के निजि सहायक ने बताया कि ईयु एसपीपी के तहत महाराष्ट्र-गोवा राज्य की अध्ययन यात्रा के लिए राजस्थान के जनप्रतिनिधियों मे चयनित जालोर जिला प्रमुख को माननिय मंत्री ग्रामीण विकास एवं ग्रामीण विकास विभाग राजस्थान द्वारा नामांकित किया गया था। यूरोपियन यूनियन राज्य सहभागिता कार्यक्रम के अन्र्तगत राजस्थान से नामांकित बीस सदस्य जनप्रतिनिधियों का प्रतिभागी गोवा व महाराष्ट्र की पंचायती राज व्यवस्था का अध्ययन करने पहुॅच गया है। नये वर्ष 2017 के प्रथम दिन प्रदेष के पंचायतीराज एवं संसदीय मंत्री माननीय राजेन्द्र राठौड ने राजस्थान के 20 सदस्ययी दल को नववर्ष की बधाई देते हुए प्रभावी अवलोकन के लिए रवाना किया। यह दल महाराष्ट्र राज्य के गा्रमिण आचंल व वहां पंचायती राज द्वारा विकास के साथ वाटर सैड सहित पंचायती राज की व्यवस्था की विभिन्न योजनाओं व क्रियाकलापों को नजदीक से समझते हुए उसका नवाचार राजस्थान राज्य मे जनता के लिए उपयोगी बनाने के लिए दल द्वारा अपना प्रतिवेदन देगा।

राजस्थान दल मे प्रतिभागी- यूरोपियन यूनियन राज्य सहभागिता कार्यक्रम के अन्र्तगत राजस्थान से नामांकित बीस सदस्य जनप्रतिनिधियों के दल मे जालोर जिला प्रमुख डा.वन्नेसिह गोहिल सहित हरलाल सहारण चुरू जिला प्रमुख, पुनाराम जिला प्रमुख जोधपुर, प्रेमाराम सिरवी जिला प्रमुख पाली,अर्पणा रोलन जिला प्रमुख सीकर व समदडी, सरदार षहर, मलसीसर, ओसिया, बालेसर, रेलमगरा, दातांरामगढ, मंडोर, खेतडी पंचायत समितियों के प्रधान के अलावा राज्य के पाॅच सरपंच भी सरीक है।

जनवरी 2016 मे किया था केरल का अध्ययन-इससे पुर्व भी जिला प्रमुख डाॅ0 वन्नेसिंह गोहिल राज्य स्तरीय दल के साथ एक सप्ताह के कार्यक्रम पर केरल राज्य में संचालित जलग्रहण परियोजना के अध्ययन हेतु दिनांक 10 से 16 जनवरी तक पंचायत राज विभाग के जलग्रहण परियोजना के विषेष अध्ययन प्रो्रग्राम के तहत केरल की यात्रा हेतु नामांकित थे। केरल प्रान्त में अध्ययन हेतु प्रदेष से एक मात्र जिला प्रमुख श्री गोहिल की इस अध्ययन दल में पंचायतराज मंत्री सुरेन्द्र गोयल भी षामिल थे।

जैसलमेर में जगविख्यात ’’ मरु महोत्सव 2017 ’’ - 08 से 10 फरवरी तक



जैसलमेर में जगविख्यात ’’ मरु महोत्सव 2017 ’’ - 08 से 10 फरवरी तक

पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन ने शुरू की तैयारियां

जिला कलक्टर षर्मा ने दिए बेहतर प्रबन्धों के निर्देश, रोचक बनाए मरु महोत्सव को




जैसलमेर, 03 जनवरी/ देश-दुनिया में मशहूर जैसलमेर का परंपरागत तीन दिवसीय ’’ मरु महोत्सव - 2017 ’’ आगामी 08 से 10 फरवरी 2017 तक धूमधाम से आयोजित किया जाएगा। इसे लेकर पर्यटन विभाग और जैसलमेर जिला प्रशासन की ओर से व्यापक तैयारियाँ आरंभ कर दी गई हैं। इस बार यह महोत्सव नए रंगों और अभिनव आकर्षक कार्यक्रमों के साथ नयापन लिए हुए होगा और देशी-विदेशी हजारों सैलानियों को भरपूर मनोरंजन का सुकून देगा।

मरु महोत्सव की तैयारियों को लेकर जिला कलक्टर मातादीन षर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को जैसलमेर जिला कलक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रथम बैठक आयोजित हुई जिसमें संबंधित सभी कार्यक्रमों, तैयारियों आदि पर चर्चा की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक गौरव यादव, नगरपरिषद जैसलमेर की सभापति श्रीमती कविता खत्री, अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नारायणसिंह चारण, उपखंड अधिकारी कैलाषचन्द शर्मा, सचिव नगर विकास न्यास बी.एल.रमण, उप निदेषक पर्यटक स्वागत केन्द्र भानुप्रताप के साथ ही अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।

नए कार्यक्रमों के साथ मनाएं महोत्सव

जिला कलक्टर षर्मा ने मरु महोत्सव को नवीन आकर्षणों के साथ भव्य एवं व्यापक ढंग से आयोजित करने के निर्देश देते हुए कहा कि इस बात का हरसंभव प्रयास किया जाए कि जो भी महोत्सव में आए, उसे भरपूर आनंद और आत्मतोष मिले तथा मीठी और अविस्मरणीय यादों के साथ लौटे। इसके लिए मरु संस्कृति से परिपूर्ण आंचलिक रंगों का भी बेहतर समावेश हो तथा स्थानीय लोगों एवं आने वाले सैलानियों की अधिक से अधिक भागीदारी हो। उन्होंनंे उप निदेषक पर्यटक स्वागत केन्द्र को निर्देष दिए कि वे रौचक एवं आर्कषक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करें जिसमें ख्यातनाम लोक-कलाकारों को आमंत्रित करें।

बहुआयामी आकर्षण जगाएं

जिला कलक्टर ने सभी अधिकारियों एवं महोत्सव आयोजन से संबद्धजनों से कहा कि वे मरु महोत्सव की गरिमा और गौरव के अनुरूप इस आयोजन को ऐसा बहुआयामी आकर्षण प्रदान करें कि सभी को यह महसूस हो कि यह उनका अपना आयोजन है। इस भावना को साकार करने के लिए पूर्ण समन्वय एवं सहयोग के साथ हरसंभव प्रयासों में जुटना होगा। उन्होंनें उप निदेषक पर्यटक स्वागत केन्द्र को निर्देष दिए कि वे सभी विभागों का सहयोग लेकर समय रहते सभी आवष्यक तैयारियां प्रारम्भ कर दंे एवं उच्च कोटि की तैयारी सुनिष्चित करावें।

जिला कलक्टर षर्मा ने मरु महोत्सव में पश्चिमी राजस्थान की लोक संस्कृति तथा आंचलिकता का पर्याप्त समावेश किए जाने और सभी प्रतियोगिताओं के लिए विभिन्न विधाओं में दक्ष विशेषज्ञों का पैनल बनाने के निर्देश दिए और कहा कि सारी प्रक्रियाएं पूरी तरह स्पष्ट और पारदर्शी होनी चाहिएं।

सभी विभाग जुट जाएं तैयारियों में

जिला कलक्टर ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे अपने जिम्मे के सभी दायित्वों को बेहतर ढंग से पूर्ण करने के लिए अभी से तैयारियां आरंभ कर दें।

मरु महोत्सव का आगाज गडसीसर लेक से

बैठक में उप निदेषक पर्यटक स्वागत केन्द्र भानुप्रताप ने मरू महोत्सव के प्रस्तावित कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि मरु महोत्सव 2017 का शुभारंभ 08 फरवरी को गडसीसर लेक से शोभायात्रा से होगा तथा यह शोभायात्रा शहीद पूनमसिंह स्टेडियम पंहुचेगी जहां पर मरू महोत्सव का विधिवत् शुभारम्भ होगा एवं प्रथम दिवस साफा बांध, मूमल-महिन्द्रा, मूंछ, मिस मूमल, मरुश्री प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा एवं सांय को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा। इसी प्रकार 09 फरवरी के कार्यक्रम डेडांसर मैदान में होंगे वहां पर ऊँट श्रृंगार, शान ए मरुधरा, रस्साकशी, पणिहारी मटका आदि प्रतिस्पर्धाएं होंगी इसके साथ ही सीमा सुरक्षा बल द्वारा केमल टेटू शो का आयोजन भी प्रस्तावित है। इसके साथ ही दूसरे दिवस को सांय शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा। मरू महोत्सव का समापन 10 फरवरी को सम के मखमली धोरो पर होगा यहां पर रेतीले धोरों पर ऊँट दौड़ प्रतियोगिताएं, पतंग उडानबाजी शो होगा। इनके बाद सम के धोरों पर ही सायंकालीन लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं आतिशबाजी होगी। मरू महोत्सव को और अधिक रोचक बनाने के लिए जो सुझाव आए है उस पर पूरा अमल किया जायेगा।

---000---

श्रमिकों के पंजीयन मंे बढोतरी लावें एवं योजनाओं से लाभान्वित करें-जिला कलक्टर
जैसलमेर, 03 जनवरी/ जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने श्रम कल्याण अधिकारी को निर्देष दिए कि वे जिले में श्रमिकों के पंजीयन में बढोतरी लाने के लिए विषेष प्रयास करें एवं उन्हें श्रम हिताधिकारी बनावें। उन्होंने श्रमिकों को श्रम कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर पात्र श्रमिको को लाभान्वित करनें के निर्देष दिए।

जिला कलक्टर शर्मा मंगलवार को जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक में यह निर्देष दिए। उन्होंनें संबधित अधिकारियांे को निर्देष दिए कि वे निर्माण ढेकेदारों से समय-समय पर सैस कर की वसूली करने की कार्यवाही करें। उन्होंने आयुक्त नगरपरिषद को निर्देष दिए कि वे शहरी क्षेत्रों मंे निर्माण कार्यों की सैस कर वसूली करने पर विषेष प्रयास करें।

बैठक में श्रम कल्याण अधिकारी भवानीप्रताप चारण ने बताया कि अब तक 3 करोड के विरूद्व 3 करोड 87 लाख 77 हजार 169 रुपये सैस कर के रुप में वसूले गए है। उन्हांेने बताया कि इस अवधि में तीनों पंचायत समितियों द्वारा 15,464 श्रमिकांे का, श्रम विभाग द्वारा 209084 तथा निर्माण विभागों एवं मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन कार्य पर 296 श्रमिकों का पंजीयन किया गया। इस प्रकार कुल 36668 श्रमिकों का पंजीयन किया गया। बैठक में आयुक्त नगरपरिषद लाजपत विष्नोई, पंचायत प्रसार अधिकारी मेहराराम, जुगलकिषोर जोषी, तेजाराम उपस्थित थे।

----000----

जिला कलक्टर शर्मा ने रमसा गतिविधियों की समीक्षा की

षिक्षा की गुणवता में सुधार लाने एवं विकास कार्यो की गुणवता पर विषेष ध्यान देने के दिए निर्देष

उत्कृष्ट विद्यालयों में सुविधाएं विकसित करने के दिए निर्देष


जैसलमेर, 03 जनवरी/ जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने जिला स्तरीय निष्पादक समिति में राष्ट्रीय माध्यमिक षिक्षा अभियान की गतिविधियों की विस्तार से समीक्षा की एवं अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे विद्यालयों में षिक्षा की गुणवता पर विषेष ध्यान देवें। उन्होंने रमसा के तहत विद्यालयों में हो रहे विकास कार्यो की गुणवता एवं समय सीमा में कार्य करानें पर विषेष ध्यान देने एवं इसकी प्रभावी माॅनेटरिंग जिला स्तर से करानें पर जोर दिया। उन्होंने निर्देष दिए कि विकास कार्यो का अधिकारी भौतिक सत्यापन करें एवं उसके दौरान किसी प्रकार की गुणवता में कमी पाई जावें तो संबंधित के खिलाफ कार्यवाही अमल में लावें।

जिला कलक्टर शर्मा ने बैठक में रमसा के अधिकारियों को निर्देष दिए की जो भी गतिविधियां की जा रहीं है उनमंे आंबटित बजट का शत प्रतिषत सही उपयोग समय पर हो इस बात का पूरा ध्यान रखें। उन्हांेने बैठक में व्यावसायिक षिक्षा के अन्तर्गत विषेष जोर देने एवं इसकी भी प्रभावी माॅनेटरिंग करने, रेमेडियल टींचिग में कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए अतिरिक्त कक्षा आयोजित कराने के निर्देष दिए। उन्होंनें परियोजना समन्वयक को निर्देष दिए कि वे एमएसडीपी के स्वीकृत कार्यो को शीघ्र चालू करावें वहीं पूर्व में जो कार्य पूर्ण हो गए है उनकी सूची अल्पसंख्यक विभाग को भिजवाएं। उन्होंनें फर्नीचर क्रय भी समय पर करने के निर्देष दिए। उन्होंनें शारदे बालिका छात्रावासों में प्रवेष के लिए प्रचार-प्रसार कराने के निर्देष दिए। उन्होंनंे षिक्षा विभाग की आॅनलाइन रिपोर्टिग समय पर भेजने के निर्देष दिए।

जिला कलक्टर ने अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग को निर्देष दिए कि वे माॅडल स्कूलों में चल रहें द्वितीय चरण के निमार्ण कार्यों को शीघ्र पूरा करावें। इस संबंध में अधीक्षण अभियंता ने बताया कि 15 जनवरी तक फतेहगढ एवं सांकडा में निर्माण कार्य पूर्ण कर दिया जाएगा। जिला कलक्टर ने जैसलमेर माॅडल विद्यालय में पूरी गुणवता के साथ कार्य कराने के निर्देष दिए। उन्होंने चिन्हित बालिकाओं को ट्रंासपोर्ट बाउचर का लाभ समय पर प्रदान करने के निर्देष दिए।

उन्होंने आदर्ष विधालयों में खेल मैदानों को विकसित करने के लिए जिला परिषद के माध्यम से समय पर आवष्यक कार्यवाही करानें के निर्देष दिए। उन्होंनें रणाउ एवं बाहला विद्यालय में बिजली कनेक्षन शीघ्र चालू करने के निर्देष दिए।

जिला कलक्टर ने सर्व षिक्षा के अतिरिक्त परियोजना समन्वयक को निर्देष दिए कि वे वर्ष 2016-17 के प्रथम चरण में 32 उत्कृष्ट विद्यालयों में आदर्ष विद्यालय की तरह सभी सुविधाएं विकसित करने के निर्देष दिए।

बैठक में सहाहयक निदेषक हिम्मतसिंह कविया ने षिक्षा विभाग के अधिकारियों को कहा कि पालनहार योजना के पात्र बच्चें जो विद्यालयों एवं आंगनवाडी केन्द्रों पर अध्ययनरत है उनके अध्ययनरत प्रमाण-पत्र शीघ्र जारी करावें साथ ही इन बच्चों के भामाषाह एवं आधार कार्ड बनावें ताकि बच्चों को पालनहार योजना का सीधा लाभ दिया जा सकें।

बैठक में एडीपीसी रमसा दलपतसिंह ने विभागीय गतिविधियों की प्रगति पर विस्तार से प्रकाष डाला। बैठक में जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुन्नीराम मीणा, डाईट प्राचार्य श्रीमती लक्ष्मीदेवी, उपनिदेषक महिला एवं बाल विकास श्रीमती स्नेहलता चैहान, एडीपीसी सर्व षिक्षा कानसिंह भाटी, सहायक निदेषक हिम्मतसिंह कविया, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सत्यनारायण वासु, अतिरिक्त जिला षिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक मनोहर लाल के साथ ही अन्य समिति सदस्य उपस्थित थे।

-----00000-----

जोधपुर,मुख्यमंत्री ग्रामीण घरेलू कनेक्षन योजना व कृषि कनेक्षन के बढ़े भार की



जोधपुर,मुख्यमंत्री ग्रामीण घरेलू कनेक्षन योजना व कृषि कनेक्षन के बढ़े भार की

घोषणा योजना अवधि 31 जनवरी तक बढ़ी

कटे कनेक्षन जुड़वाने की योजना अवधि अब 31 मार्च तक


जोधपुर, 3 जनवरी। विद्युत योजनाओं के सकारात्मक परिणामों को देखते हुए प्रदेष के विद्युत उपभोक्ताओं के लिए तीन विद्युत योजनाओं की अवधि बढ़ाने के आदेष जारी किए गए है।


जोधपुर डिस्काॅम प्रबन्ध निदेषक आरती डोगरा ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्रामीण घरेलू कनेक्षन योजना जिसकी अवधि पूर्व में 31 दिसम्बर तक थी उसे बढ़ाकर अब 31 जनवरी 2017 व कृषि कनेक्षनों के अनाधिकृत बढ़े भार की स्वैच्छिक भार वृद्धि घोषणा योजना की अवधि जो पूर्व में 31 दिसम्बर तक थी इसे बढ़ाकर 31 जनवरी 2017 तक किया गया है। उन्होंने बताया कि कटे कनेक्षन पुनः जुड़वाने की एमनेस्टी योजना की अवधि जो पूर्व में 31 दिसम्बर 2016 थी उसे बढ़ाकर अब 31 मार्च 2017 तक कर दिया गया है।




मुख्यमंत्री ग्रामीण घरेलू कनेक्षन योजना

इस योजना में प्रथम चरण में ग्रामीण व गैर आबादी क्षेत्र में खेतों एवं अविद्युतिकृत ढाणियांे में स्थित आवासों में घरेलू विद्युत कनेक्षन के लिए पंजीकरण के लिए आवेदन अवधि 31 जनवरी की गई है। 31 जनवरी तक पंजीकृत योजना में 31 दिसम्बर 2016 तक पंजीकृत आवेदनों के तकनीकी रूप से साध्य होने पर डिमाण्ड नोटिस जारी कर विद्युत कनेक्षन जारी करने की कार्यवाही होगी।




योजना में 31 जनवरी 2017 तक पंजीकृत शेष सभी आवेदनांे का सर्वे कर 28 फरवरी 2017 तक लोड सेन्टर का निर्धारण किया जायेगा।




कृषि कनेक्षनों के अनाधिकृत बढ़े भार की स्वैच्छिक भार वृद्धि घोषणा योजना

कृषि कनेक्षनों के अनाधिकृत रूप से बढ़े हुए भार को नियमित कराने योजना में ऐसे कृषक जो उसी कुए पर मोटर लगाकर भार वृद्धि करते है या दूसरे कृए पर मोटर लगाकर भार वृद्धि करते है या दूसरे कृए पर उसी खसरा, खेत, परिसर, मुरब्बा में दूसरी मोटर चलाने के लिए भारत बढ़ाते है उन्हें योजना का लाभ नहीं मिलेगा। योजना के तहत जिनके कनेक्षन का एक वर्ष से अधिक समय हो गया हो, यदि विद्युत भार बढा पाया जावे तो उनसे कोई पैलेन्टी राषि नहीं ली जाकर, मात्र धरोहर राषि 15 रूपये प्रति हार्स पाॅवर प्रति माह दर से दो माह के लिए जमा करवाकर भार नियमित कर दिया जायेगा। जिन उपभोक्ताओं ने कनेक्षनों को एक वर्ष की अवधि नहीं हुई है वे इस योजना का लाभ ले सकते है, पर इसके लिए उन्हें धरोहर राषि के अतिरिक्त 2500 हजार रूपये प्रति हार्स पाॅवर अतिरिक्त बढ़े भार पर देने होंगे। ऐसे उपभोक्ता इस योजना का लाभ नहीं उठाते है उन्हें योजना की अवधि समाप्ति पर चैकिंग के दौरान उनका भार स्वीकृत भार से अधिक पाये जाने पर ऐसे उपभोक्ताओं से बढ़े भार पर नियमानुसार मीटर श्रेणी उपभोक्ता से 120 रूपये प्रति हाॅर्स पाॅवर पेलेन्टी राषि व 1500 सौ रूपये प्रति एचपी नियमितिकरण शुल्क व फलेट रेट श्रेणी उपभोक्ता से 4920 रूपये प्रति हार्स पाॅवर पैनेल्टी व 1500 रूपये प्रति एचपी नियमितिकरण शुल्क लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि योजना अवधि में योजना का लाभ उठाने वाले कृषि उपभोक्ओं के लिए आवष्यक होने पर ट्रांसफार्मर क्षमता वृद्धि नई 11 केवी लाईन एवं सब स्टेषन का खर्च निगम वहन करेगा।




कटे कनेक्षन जुड़वाने की एमनेस्टी योजना




ष्योजना में 31 मार्च 2015 तक बकाया राषि नहीं जमा कराने के कारण कटे सभी श्रेणियों के विद्युत उपभोक्ताओं द्वारा 5 लाख तक की बकाया राषि एक मुष्त जमा कराने पर ब्याज व पैनल्टी में पूरी छृट दी जायेगी। इस योजना का लाभ 31 मार्च 2017 तक उठाया जा सकेगा।




योजना में बिजली चोरी एवं दुरूपयोग मामले में बकाया राषि में छूट नहीं होगी। ऐसे कटे कनेक्षन सम्पूर्ण मूल बकाया राषि पुनः कनेक्षन शुल्क, सिक्यूरिटी चार्जेज व आवष्यक होने पर कनेक्षन के लिए अतिरिक्त लाइन की लागत राषि जमा कराने पर पुनः कनेक्षन होगा। न्यायालय में लम्बित प्रकरणों में भी छूट नहीं होगी।



बीदासर/चूरू सारंगसर में दो दरिंदों ने नाबालिग से दुष्कर्म के बाद दिया ऐसा जख्म कि सुन कर हर किसी का दिल दहल जाएगा



बीदासर/चूरू सारंगसर में दो दरिंदों ने नाबालिग से दुष्कर्म के बाद दिया ऐसा जख्म कि सुन कर हर किसी का दिल दहल जाएगा
सारंगसर में दो दरिंदों ने नाबालिग से दुष्कर्म के बाद दिया ऐसा जख्म कि सुन कर हर किसी का दिल दहल जाएगा

थाना के गांव सारंगसर मेें दुष्कर्म के बाद एक नाबालिग युवती की आंखों में भी चोट पहुंचाई गई। दोनों दरिंदों ने उसके ऊपर बाइक भी चढ़ा दी जिससे उसकी रीढ़ की हड्डी व पसलियों में चोट आई है। पीडि़ता एसएमएस अस्पताल जयपुर में जिंदगी और मौत से जूझ रही है। घटना 24 दिसम्बर रात की है लेकिन आरोपित का पिता सोमवार को गुजरात से आने के बाद थाने में मामला दर्ज करवाया।

थानाधिकारी प्रहलाद राय ने बताया कि नाबालिका के पिता ने सोमवार रात मामला दर्ज करवाया। रिपोर्ट में बताया कि उसकी 15 वर्षीय पुत्री घर के एक कमरे मे पढ़ाई कर रही थी। परिवार के अन्य सदस्य सो रहे थे। रात 11.30 बजे भौमपुरा निवासी राकेश भार्गव व उसका एक रिस्तेदार घर में घुस कर उसकी पुत्री का मुंह बन्द कर जबरदस्ती मोटरसाइकल पर बैठा कर गांव से एक किलोमीटर दूर चरला रोड पर ले गए। वहां दुष्कर्म के बाद दोनों ने पुत्री को जान से मारने प्रयास किया और उसके ऊपर मोटर साईकल चढ़ाकर रीढ़ की हड्डी व पसलिया तोड़ दी। आंख भी फ ोड़ दी और शरीर के अन्य भागों पर घाव कर लहूलुहान कर दिया। 25 दिसम्बर को दोपहर 3 बजे मेरी पत्नी के पास आरोपित राकेश के पिता व उसकी मां आए और कहा कि तुम्हारी लड़की घायल अवस्था में मिली है। हमारे साथ चलो तब पत्नी उनके साथ उनके घर गांव ढाणी भौमपुरा गई तो देखा तो उसकी पुत्री घायल अवस्था में पड़ी थी। उसके बाद पत्नी ने उक्त घटना की जानकारी मेरे चाचा को बताई और मुझे फोन पर जानकारी दी। दोनों चाचा ने गाडी बुलाकर गंभीर हालात में सुजानगढ़ अस्पताल ले गए वहां चिकित्सकों ने बीकानेर रैफ र कर दिया तथा बीकानेर से जयपुर रैफ र कर दिया जिसका सवाईमान सिंह अस्तपताल में इलाज चल रहा है। नाबालिका का पिता गुजरात के भुज-कच्छ जनपद में मजदूरी का कार्य करता है। पुलिस ने पिता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया है।

स्कूल संचालक का बेटा है आरोपित

आरोपित का पिता सारंगसर में निजी स्कूल चलाता है और आरोपित भी उसी में पढ़ाता है। पीडि़ता का घर स्कूल के पास ही है।

बीकानेर बीकानेर पुलिस ने किया अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश



बीकानेर  बीकानेर पुलिस ने किया अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश

नववर्ष 2017 जिला पुलिस के लिए कामयाबी की सीढ़ी लेकर आया। साल के पहले ही दिन पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश कर तीन जनों को गिरफ्तार कर लिया।






आरोपितों के कब्जे से आठ बोलेरो और तीन मोटरसाइकिलें बरामद कर ली हैं। चोर गिरोह में 12 सदस्य हैं। मुख्य तीन पुलिस की पकड़ में आए हैं, शेष की धरपकड़ के प्रयास कर रहे हैं।







यह खुलासा सोमवार को बीकानेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक बिपिन कुमार पाण्डेय ने पुलिस नियंत्रण कक्ष सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में किया। उन्होंने कहा कि शहर में पिछले काफी समय से चौपहिया व दुपहिया वाहनों की चोरी की वारदातें बढ़ रही थी।













हाल ही में पीबीएम के पास से दो बोलेरो चोरी हुई। इसके बाद सीओ सदर राजेन्द्रसिंह व सदर सीआई लक्ष्मणसिंह के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई। टीम ने दो दिन पूर्व वाहन चोर गिरोह के मुख्य सरगना बीकानेर जिले के गज्जेवाला निवासी रोशनलाल पुत्र मोहनलाल बिश्नोई,







फरसाराम पुत्र रामचन्द्र बिश्नोई और बज्जू थाना क्षेत्र के गोड़ू निवासी श्यामलाल पुत्र शंकरलाल बिश्नोई को गिरफ्तार किया। आरोपितों की निशानदेही पर नागौर, जोधपुर व बीकानेर से आठ बोलेरो और तीन मोटरसाइकिलें बरामद की गई।







आरोपितों के मुताबिक करीब 12 जनों की गैंग है जो प्रदेशभर में जगह-जगह वाहन चोरी की घटना को अंजाम देती है और औने-पौने दाम में गाडिय़ां बेच देते हैं।







गैंग में यह भी शामिल

पुलिस अधीक्षक डॉ. अमनदीप सिंह कपूर ने बताया कि अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह में बंधली निवासी श्रवणसिंह पुत्र लक्ष्मणसिंह, गजेवाला निवासी रणसिंह उर्फ राजसिंह भाटी, भजनलाल पुत्र मोहनराम बिश्नोई, नरपतसिंह, बलकरण बिश्नोई, जावेद, अशोक, नवीन सोनी व दशरथ शामिल हैं।









इतनी बरामद गाडिय़ां

बीकानेर से पांच, नागौर से एक और जोधपुर से एक-एक चोरी हुई बोलेरो गाड़ी पुलिस ने जब्त की है।







यहां से उठाई गाडिय़ां

गिरोह ने बीकानेर में पीबीएम हॉस्पीटल के पास से बोलेरो, सदर थाना क्षेत्र के आम्बेडकर भवन से पिकअप बोलेरो, बीछवाल थाना क्षेत्र के किसान भवन से बोलेरो कैम्पर, नयाशहर थाना क्षेत्र के पूगल रोड से सफेद बोलेरो,







सर्वोदय बस्ती से बोलेरो डीआई, नागौर के श्रीराम अस्पताल के पीछे से बोलेरो, कैम्पर बोलेरो, बोलेरो एसएलएक्स, जोधपुर की कुड़ी भगतासनी से बोलेरो कैम्पर, एमसी जिंगसर, गोल्ड कैम्पर, मैरिज गार्डन हाईवे जोधपुर से बोलेरो कैम्पर, रातानाड़ा क्षेत्र से बोलेरो एसएलएक्स गाड़ी चोरी की।







यह थी टीम

टीम में सीओ राजेन्द्रसिंह के नेतृत्व में सीआई लक्ष्मणसिंह, एसआई शंकरलाल, हैडकांस्टेबल भीखाराम, कांस्टेबल श्रीभगवान सियाग और मदनलाल रोझ शामिल थे।

बाड़मेर.बाड़मेर-जोधपुर रोड़ पर बोलेरा ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर मौत



बाड़मेर.बाड़मेर-जोधपुर रोड़ पर बोलेरा ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर मौत
जिले के नेशनल हाईवे स्थित उतरलाई के पास मंगलवार को सड़क हादसे में एक बाइक सवार मौत हो गई। बोलेरो वाहने ने बाइक को टक्कर मारी। वाहन के टायर की चपेट में आने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक के परचखे उड़ गए।




प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाड़मेर शहर से उतरलाई की तरफ जा रही बोलेरो वाहन के चालक ने तेज गति व लापरवाही से वाहन चलाते हुए उतरलाई की तरफ से शहर की ओर आ रहे बाइक सवार को टक्कर मारी, जिससे बाइक पर सवार रामाराम निवासी बायतु भीमजी की मौत गई।










चालक वाहन सहित घटनास्थल से भाग गया। घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर सदर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक बायतु भीमजी सरपंच का भतीज बताया जा रहा है।

नर्इ दिल्ली।OMG! 19 साल की लड़की को ले जा रहे थे सूटकेस में रखकर, फिर हुआ ऐसा



नर्इ दिल्ली।OMG! 19 साल की लड़की को ले जा रहे थे सूटकेस में रखकर, फिर हुआ ऐसा
OMG! 19 साल की लड़की को ले जा रहे थे सूटकेस में रखकर, फिर हुआ ऐसा

सूटकेस के जरिए ड्रग्स, सोना स्मगल करने की खबरें तो अापने खूब सुनी होगी, लेकिन आप ये जानकर चौंक जाएंगे कि सूटकेस के जरिए मानव तस्करी की जा रही थी। जी हां, सूटकेस के जरिए लड़की की तस्करी का मामला मोरक्का में सामने आया है। जहां पर एक 19 साल की लड़की की स्मगलिंग कर उसे स्पेन ले जाया जा रहा था।




एक अंग्रेजी मैगजीन के अनुसार, इस लड़की ने खुद को सूटकेस में एेसे छिपा रखा था कि किसी को भी पता नहीं चले। हालांकि स्पेन के बॅार्डर पर पुलिस को शक हुआ आैर उन्होंने सूटकेस खोलकर देखा तो वे दंग रह गए। सूटकेस में से युवती निकली जिसे पकड़ लिया गया। युवती को स्पेन के क्वेटा से पकड़ा गया।




यह घटना उस वक्त की है जब 2017 के शुरुआती कुछ ही घंटों में 1100 से ज्यादा लोगों ने बाॅर्डर क्राॅस कर स्पेन में घुसने की कोशिश की, लेकिन तारों की ऊँची बाड़ आैर पुलिसकर्मियों के कारण उनकी ये कोशिश विफल हो गर्इ।




स्पेन की सरकार के मुताबिक सिर्फ दो लोगों को बाॅर्डर क्राॅस करने दिया गया। इनमें से एक के पास सूटकेस में से ये युवती निकली।

बरेली।12 साल की बेटी ने अपनी मां की ऐसे बचाई इज्जत, फिर हुआ ऐसा



बरेली।12 साल की बेटी ने अपनी मां की ऐसे बचाई इज्जत, फिर हुआ ऐसा
12 साल की बेटी ने अपनी मां की ऐसे बचाई इज्जत, फिर हुआ ऐसा

उत्तर प्रदेश के बरेली स्थित शाही थाना क्षेत्र में बच्चों के साथ शौच पर गई एक विधवा महिला से रविवार को 4 युवकों ने दुष्कर्म का प्रयास किया। इस दौरान महिला की 12 साल की बेटी बिना जान की परवाह किए बदमाशों से भिड़ गई और शोर मचाने लगी। इससे घबराकर आरोपियों ने महिला पर जानलेवा हमला कर फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल पीडि़ता जिला अस्पताल में भर्ती है।




बताया जा रहा है कि मिर्जापुर गांव निवासी पीडि़ता के पति की 4 साल पहले मौत हो चुकी है। महिला अपनी 12 साल की बेटी और छोटे बेटे को लेकर शौच के लिए खेत गई थी। उसी दौरान गांव के ही सत्यपाल, बिजेंदर, जयंती और सुभाष वहां पहुंचे और उससे दुष्कर्म का प्रयास करने लगे। मां की चीख सुनकर बेटी हमलावरों पर टूट पड़ी और शोर मचाना शुरू कर दिया। ऐसे में घबराए आरोपियों ने चाकू से महिला पर हमला कर लहूलुहान कर दिया और फरार हो गए।




पीडि़ता ने आरोप लगाया है कि घटना की जानकारी मिलते ही मौके पहुंची और उसे उसे यूपी 100 की गाड़ी पर बैठाई। अस्पताल ले जाने की जगह रास्ते में ही छोड़कर चले गए। इसके बाद परिजनों उसे जिला अस्‍पताल ले गए।




एसपी देहात यमुना प्रसाद ने कहा कि यह मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है, जिसे सनसनीखेज बनाने के लिए रेप से जोड़ा जा रहा है। इस पूरे मामले की शुरुआत तब हुई जब आरोपियों के खुले में शौच करने से मना करने जैसे मामूली विवाद को झगड़े और हाथापाई से तूल दे दिया गया।

पाली.बेटी को साथ नहीं खेलने दिया तो मां ने पड़ोसी आठ वर्षीय बालक का गुप्तांग काट लिया



पाली.बेटी को साथ नहीं खेलने दिया तो मां ने पड़ोसी आठ वर्षीय बालक का गुप्तांग काट लिया


सिरियारी थाना क्षेत्र के निम्बली मंदा गांव में एक महिला की सनसनीखेज करतूत सामने आई है। पड़ोस में रहने वाले आठ वर्षीय बालक के प्रति महिला का आक्रेाश इतना बढ़ गया कि उसने उस बालक का गुप्तांग ही काट लिया। अब उस बालक का पाली के अस्पताल में उपचार चल रहा है।




बताया जा रहा है कि मंदा गांव में आठ वर्षीय बालक पे्रमाराम बाबरी गली में खेलता रहता है। उसके साथ पड़ोसी की बालिका भी खेलने आ गई। बालक ने उस बालिका को खेलने से इनकार कर दिया तो बालिका की मां को नागवार गुजरी और उसने पड़ोसी बालक के गुप्तांग काट लिया।




घटना 26 दिसम्बर की बताई जा रही है। इस प्रकार की घटना होने पर प्रेमाराम के परिजनों ने गांव में ही उपचार करवाया, लेकिन गांव में उचित उपचार की व्यवस्था नहीं हुई तो 2 जनवरी को पाली अस्पताल में पहुंचे।




हालांकि पुलिस ने अभी तक मामला दर्ज नहीं किया है, लेकिन परिजनों ने इस संदर्भ में परिवाद पेश कर दिया है।

नई दिल्ली।एयरटेल का 'मास्टर स्ट्रोक', 4G अपनाने वाले ग्राहकों को साल भर तक हर महीने देगा 3 GB डेटा मुफ्त



नई दिल्ली।एयरटेल का 'मास्टर स्ट्रोक', 4G अपनाने वाले ग्राहकों को साल भर तक हर महीने देगा 3 GB डेटा मुफ्त
एयरटेल का 'मास्टर स्ट्रोक', 4G अपनाने वाले ग्राहकों को साल भर तक हर महीने देगा 3 GB डेटा मुफ्त
दूरसंचार सेवायें देने वाली देश की सबसे बड़ी निजी कंपनी भारती एयरटेल ने अपनी 4 जी सेवा अपनाने वाले ग्राहकों को 31 दिसंबर 2017 तक हर महीने तीन जीबी डाटा निशुल्क देने की पेशकश की है।




कंपनी ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा कि यह पेशकश 28 फरवरी तक के लिए है और इस दौरान जिनका मोबाइल फोन अभी एयरटेल नेटवर्क पर नहीं है और यदि वे एयरटेल 4 जी सेवा को अपनाते हैं तो 31 दिसंबर 2017 तक हर महीने तीन जीबी डाटा निशुल्क दिया जायेगा जिसका एक वर्ष में मूल्य करीब 9000 रूपए होगा।




यह प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों तरह के उपभोक्ताओं के लिए है। इसके लिए ग्राहक को 345 रूपए का प्रीपेड पैक लेना होगा जिसके तहत फ्री स्थानीय और एसटीडी कॉल के साथ ही चार जीबी डाटा दिया जायेगा जिसमें तीन जीबी डाटा निशुल्क होगा।




' ऑल माय प्लान इनफीनिटी ' प्लान्स के तहत रेगुलर लाभों के अतिरिक्त हर महीने तीन जीबी डाटा निशुल्क मिलेगा। कंपनी ने कहा कि एयरटेल के ऐसे उपभोक्ता जिनके पास नया 4 जी हैंडसेट हैं वे भी इसका लाभ उठा सकते हैं।




इसी तरह से 549 रुपय के इनफिनिटी प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ छह जीबी डाटा मिलेगा जिसमें तीन जीबी डाटा निशुल्क होगा।




वहीं, 799 रुपये के पैक में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ही आठ जीबी डाटा मिलेगा और उसमें भी तीन जीबी डाटा निशुल्क होगा।

मुंबई कॉफी विद डी के निर्माता-निर्देशक को मिली धमकी, 'फिल्म से दाऊद का सीन हटाओ वरना...'



मुंबई कॉफी विद डी के निर्माता-निर्देशक को मिली धमकी, 'फिल्म से दाऊद का सीन हटाओ वरना...'
कॉफी विद डी के निर्माता-निर्देशक को मिली धमकी, 'फिल्म से दाऊद का सीन हटाओ वरना...'

बॉलीवुड की आने वाली फिल्म कॉफी विद डी के निर्देशक और निर्माता ने सोमवार को पुलिस मे शिकायत दर्ज कराई है। फिल्म के निर्देशक विशाल मिश्रा ने शिकायत में बताया है कि उन्हें धमकी मिली है कि फिल्म में अंडरवर्ल्ड डॉन को गलत तरीके से दिखाया गया है और उन्हें फिल्म की कहानी में बदलाव करना चाहिए।




कॉफी विद डी एक पत्रकार की कहानी है जो दाऊद इब्राहिम का इंटरव्यू लेता है। फिल्म के निर्देशक विशाल मिश्रा और निर्माता विनोद रहमानी का आरोप है कि उन्हें 14 दिसंबर से इस तरह के कॉल आ रहे हैं। फिल्म के निर्देशक विशाल मिश्रा ने कहा कि 14 दिसंबर को ट्रेलर लॉन्च होने के बाद से ही हमें धमकी भरी कॉल आ रही हैं। एक कॉल तो दुबई से भी आई थी।




निर्देशक का दावा है कि फिल्म की पूरी यूनिट सदमे में है। इसी कारण वो लोग मुंबई से दिल्ली शिफ्ट हो गए हैं और पार्लियामेंट स्ट्रीट पुलिस स्टेशन पर उन्होंने अपनी शिकायत दर्ज कराई है। फिल्म के निर्माता रहमानी को सबसे पहले 26 दिसंबर को कॉल आई। उन्होंने कहा कि सबसे पहले मुझे 26 दिसंबर को कॉल आई। उस समय मैं नागपुर में था। कॉलर ने मुझे धमकी दी कि फिल्म के उस हिस्से को निकाल दिया जाए। जिसमें दाऊद इब्राहिम को नकारात्मक चरित्र के रूप में दिखाया गया है।




फोन करने वाले ने छोटा शकील के हवाले से कहा कि वो मेरे पूरे परिवार को मार देंगे। फिल्म की मुख्य भूमिका में मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर हैं। पिछले महीने उन्होंने दाऊद को लेकर पीएम मोदी को खत भी लिखा था। फिल्म के निर्माता-निर्देशक ने जल्द से जल्द इस संबंध में कार्रवाई करने की मांग की हैं।

Love Story का हुआ खतरनाक अंत, गर्लफ्रेंड की हालत देख दंग रह गया हर कोर्इ

Love Story का हुआ खतरनाक अंत, गर्लफ्रेंड की हालत देख दंग रह गया हर कोर्इ
जालंधर कहते है कि प्यार अंधा होता है। प्यार करने की हिम्मत तो हर कोई करता है, परंतु उसे उम्र भर निभाने की कोशिश कोई-कोई करता है। ऐसी ही एक लव स्टोरी का दर्दनाक अंत जालंधर में देखने को मिला जहां एक प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या कर लाश को दफना दिया।


Love Story का हुआ खतरनाक अंत, गर्लफ्रेंड की हालत देख दंग रह गया हर कोर्इ (देखें तस्वीरें)

पुलिस अनुसार संदीप कौर(17) 11वीं कक्षा में गांव अठोला के सीनियर सैकेंडरी स्कूल में पढ़ती थी। उसके गांव के ही रहने वाले राजा के साथ प्रेम संबंध स्थापित हो गए थे। 22 दिसंबर को वह उसे अपने साथ भगा ले गया था। इसके बाद से ही वह लापता थी। आरोपी जब पुलिस के हत्थे चढ़ा तो उसने खुलासा किया कि उसने संदीप की हत्या कर दी है। उसने हत्या की वजह शादी बताई है। संदीप शादी की जिद्द पर अड़ी थी। पूछताछ में आरोपी ने कबूला कि पहले उसने संदीप का गला घोंटा अौर फिर ईंटें मारकर मार डाला। वहीं पुलिस ने शव को जमीन से निकालकर जांच शुरू कर दी है।

VIRAL हाे रहा इस लड़की का मैसेज, अश्लील मैसेज भेजने वाले काे दिया करारा जवाब

VIRAL हाे रहा इस लड़की का मैसेज, अश्लील मैसेज भेजने वाले काे दिया करारा जवाब
VIRAL हाे रहा इस लड़की का मैसेज, अश्लील मैसेज भेजने वाले काे दिया करारा जवाबनई दिल्लीः अगर किसी लड़की को किसी अनजान नंबर से मैसेज आए कि 'क्या रेट है तुम्हारा', 'तुम कब मुझसे मिल सकती हो', 'क्या मै एक रूम बुक कर लूं' तो एक लड़की को कैसा लग सकता है? केरल की एक महिला हैं 'श्री लक्ष्मी सतीश'। जो कि केरल में एक एजुकेशनल फर्म में सी ई ओ हैं। इन्हें एक महापुरूष ने इसी तरह के मैसेज भेजे। जब इन्होंने मैसेज का कोई जवाब नहीं दिया तो इन्हें कई अनजान नंबर से फोन आने लगे। इन्होंने फोन काटा और स्वीच अॉफ कर लिया। कोई भी लड़की ऐसा ही करेगी। 




इसके बाद भी लक्ष्मी घबराई नहीं और तुरंत एक्शन लेते हुए अपने फेसबुक वॉल पर सारी घटना लिख डाली, जिसे लोगों ने खूब शेयर किया। लक्ष्मी ने उन अनजान नंबरों में से एक नंबर पर कॉल किया। लड़के को जब यह सब पता चला कि ताे उसने लक्ष्मी से माफी मांगनी शुरू कर दी। लक्ष्मी ने लिखा- हे महापुरूषों मै भी एक लड़की हूं, सबसे पहले उन महापुरूषों को सलाम जो आज भी लड़की को मैसेज करके परेशान करने को सोचते हैं। भाई किस सदी में ये महापुरुष लोग जी रहे हैं। क्या उन्हें नहीं पता कि लड़कियां अब ऐसे मैसेज से परेशान नहीं होती हैं। आज कल की लड़कियां कमजोर नहीं हैं। आप 2 कौड़ी के मैसेज करके लड़की का रेट पुछोगे तो आपको लड़की ये नहीं बोलेगी कि 250 रु/रात।




जब लक्ष्मी ने लड़के से पूछा कि उसे उनका नंबर कहां से मिला? ताे लड़के ने जवाब दिया कि किसी ने व्हाट्सएप चैट पर उनका नंबर डाला था और बताया था कि लक्ष्मी सुपर आईटम है। लक्ष्मी ने इस पर कोई लीगल एक्शन तो नहीं लिया लेकिन उस आदमी से किसी भी चैरिटी में 25000 रु डोनेट करने की मांग की। लड़के को मजबूरन ऐसा करना भी पड़ा ताकि उसके खिलाफ एफआईआर न हो। इसके साथ ही लक्ष्मी ने इस तरह के बाकी लागाें काे भी एेसी हरकत करने से पहले कई बार साेचने काे मजबूर कर दिया।