मंगलवार, 3 जनवरी 2017

बीकानेर बीकानेर पुलिस ने किया अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश



बीकानेर  बीकानेर पुलिस ने किया अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश

नववर्ष 2017 जिला पुलिस के लिए कामयाबी की सीढ़ी लेकर आया। साल के पहले ही दिन पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश कर तीन जनों को गिरफ्तार कर लिया।






आरोपितों के कब्जे से आठ बोलेरो और तीन मोटरसाइकिलें बरामद कर ली हैं। चोर गिरोह में 12 सदस्य हैं। मुख्य तीन पुलिस की पकड़ में आए हैं, शेष की धरपकड़ के प्रयास कर रहे हैं।







यह खुलासा सोमवार को बीकानेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक बिपिन कुमार पाण्डेय ने पुलिस नियंत्रण कक्ष सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में किया। उन्होंने कहा कि शहर में पिछले काफी समय से चौपहिया व दुपहिया वाहनों की चोरी की वारदातें बढ़ रही थी।













हाल ही में पीबीएम के पास से दो बोलेरो चोरी हुई। इसके बाद सीओ सदर राजेन्द्रसिंह व सदर सीआई लक्ष्मणसिंह के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई। टीम ने दो दिन पूर्व वाहन चोर गिरोह के मुख्य सरगना बीकानेर जिले के गज्जेवाला निवासी रोशनलाल पुत्र मोहनलाल बिश्नोई,







फरसाराम पुत्र रामचन्द्र बिश्नोई और बज्जू थाना क्षेत्र के गोड़ू निवासी श्यामलाल पुत्र शंकरलाल बिश्नोई को गिरफ्तार किया। आरोपितों की निशानदेही पर नागौर, जोधपुर व बीकानेर से आठ बोलेरो और तीन मोटरसाइकिलें बरामद की गई।







आरोपितों के मुताबिक करीब 12 जनों की गैंग है जो प्रदेशभर में जगह-जगह वाहन चोरी की घटना को अंजाम देती है और औने-पौने दाम में गाडिय़ां बेच देते हैं।







गैंग में यह भी शामिल

पुलिस अधीक्षक डॉ. अमनदीप सिंह कपूर ने बताया कि अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह में बंधली निवासी श्रवणसिंह पुत्र लक्ष्मणसिंह, गजेवाला निवासी रणसिंह उर्फ राजसिंह भाटी, भजनलाल पुत्र मोहनराम बिश्नोई, नरपतसिंह, बलकरण बिश्नोई, जावेद, अशोक, नवीन सोनी व दशरथ शामिल हैं।









इतनी बरामद गाडिय़ां

बीकानेर से पांच, नागौर से एक और जोधपुर से एक-एक चोरी हुई बोलेरो गाड़ी पुलिस ने जब्त की है।







यहां से उठाई गाडिय़ां

गिरोह ने बीकानेर में पीबीएम हॉस्पीटल के पास से बोलेरो, सदर थाना क्षेत्र के आम्बेडकर भवन से पिकअप बोलेरो, बीछवाल थाना क्षेत्र के किसान भवन से बोलेरो कैम्पर, नयाशहर थाना क्षेत्र के पूगल रोड से सफेद बोलेरो,







सर्वोदय बस्ती से बोलेरो डीआई, नागौर के श्रीराम अस्पताल के पीछे से बोलेरो, कैम्पर बोलेरो, बोलेरो एसएलएक्स, जोधपुर की कुड़ी भगतासनी से बोलेरो कैम्पर, एमसी जिंगसर, गोल्ड कैम्पर, मैरिज गार्डन हाईवे जोधपुर से बोलेरो कैम्पर, रातानाड़ा क्षेत्र से बोलेरो एसएलएक्स गाड़ी चोरी की।







यह थी टीम

टीम में सीओ राजेन्द्रसिंह के नेतृत्व में सीआई लक्ष्मणसिंह, एसआई शंकरलाल, हैडकांस्टेबल भीखाराम, कांस्टेबल श्रीभगवान सियाग और मदनलाल रोझ शामिल थे।

बाड़मेर.बाड़मेर-जोधपुर रोड़ पर बोलेरा ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर मौत



बाड़मेर.बाड़मेर-जोधपुर रोड़ पर बोलेरा ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर मौत
जिले के नेशनल हाईवे स्थित उतरलाई के पास मंगलवार को सड़क हादसे में एक बाइक सवार मौत हो गई। बोलेरो वाहने ने बाइक को टक्कर मारी। वाहन के टायर की चपेट में आने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक के परचखे उड़ गए।




प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाड़मेर शहर से उतरलाई की तरफ जा रही बोलेरो वाहन के चालक ने तेज गति व लापरवाही से वाहन चलाते हुए उतरलाई की तरफ से शहर की ओर आ रहे बाइक सवार को टक्कर मारी, जिससे बाइक पर सवार रामाराम निवासी बायतु भीमजी की मौत गई।










चालक वाहन सहित घटनास्थल से भाग गया। घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर सदर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक बायतु भीमजी सरपंच का भतीज बताया जा रहा है।

नर्इ दिल्ली।OMG! 19 साल की लड़की को ले जा रहे थे सूटकेस में रखकर, फिर हुआ ऐसा



नर्इ दिल्ली।OMG! 19 साल की लड़की को ले जा रहे थे सूटकेस में रखकर, फिर हुआ ऐसा
OMG! 19 साल की लड़की को ले जा रहे थे सूटकेस में रखकर, फिर हुआ ऐसा

सूटकेस के जरिए ड्रग्स, सोना स्मगल करने की खबरें तो अापने खूब सुनी होगी, लेकिन आप ये जानकर चौंक जाएंगे कि सूटकेस के जरिए मानव तस्करी की जा रही थी। जी हां, सूटकेस के जरिए लड़की की तस्करी का मामला मोरक्का में सामने आया है। जहां पर एक 19 साल की लड़की की स्मगलिंग कर उसे स्पेन ले जाया जा रहा था।




एक अंग्रेजी मैगजीन के अनुसार, इस लड़की ने खुद को सूटकेस में एेसे छिपा रखा था कि किसी को भी पता नहीं चले। हालांकि स्पेन के बॅार्डर पर पुलिस को शक हुआ आैर उन्होंने सूटकेस खोलकर देखा तो वे दंग रह गए। सूटकेस में से युवती निकली जिसे पकड़ लिया गया। युवती को स्पेन के क्वेटा से पकड़ा गया।




यह घटना उस वक्त की है जब 2017 के शुरुआती कुछ ही घंटों में 1100 से ज्यादा लोगों ने बाॅर्डर क्राॅस कर स्पेन में घुसने की कोशिश की, लेकिन तारों की ऊँची बाड़ आैर पुलिसकर्मियों के कारण उनकी ये कोशिश विफल हो गर्इ।




स्पेन की सरकार के मुताबिक सिर्फ दो लोगों को बाॅर्डर क्राॅस करने दिया गया। इनमें से एक के पास सूटकेस में से ये युवती निकली।

बरेली।12 साल की बेटी ने अपनी मां की ऐसे बचाई इज्जत, फिर हुआ ऐसा



बरेली।12 साल की बेटी ने अपनी मां की ऐसे बचाई इज्जत, फिर हुआ ऐसा
12 साल की बेटी ने अपनी मां की ऐसे बचाई इज्जत, फिर हुआ ऐसा

उत्तर प्रदेश के बरेली स्थित शाही थाना क्षेत्र में बच्चों के साथ शौच पर गई एक विधवा महिला से रविवार को 4 युवकों ने दुष्कर्म का प्रयास किया। इस दौरान महिला की 12 साल की बेटी बिना जान की परवाह किए बदमाशों से भिड़ गई और शोर मचाने लगी। इससे घबराकर आरोपियों ने महिला पर जानलेवा हमला कर फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल पीडि़ता जिला अस्पताल में भर्ती है।




बताया जा रहा है कि मिर्जापुर गांव निवासी पीडि़ता के पति की 4 साल पहले मौत हो चुकी है। महिला अपनी 12 साल की बेटी और छोटे बेटे को लेकर शौच के लिए खेत गई थी। उसी दौरान गांव के ही सत्यपाल, बिजेंदर, जयंती और सुभाष वहां पहुंचे और उससे दुष्कर्म का प्रयास करने लगे। मां की चीख सुनकर बेटी हमलावरों पर टूट पड़ी और शोर मचाना शुरू कर दिया। ऐसे में घबराए आरोपियों ने चाकू से महिला पर हमला कर लहूलुहान कर दिया और फरार हो गए।




पीडि़ता ने आरोप लगाया है कि घटना की जानकारी मिलते ही मौके पहुंची और उसे उसे यूपी 100 की गाड़ी पर बैठाई। अस्पताल ले जाने की जगह रास्ते में ही छोड़कर चले गए। इसके बाद परिजनों उसे जिला अस्‍पताल ले गए।




एसपी देहात यमुना प्रसाद ने कहा कि यह मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है, जिसे सनसनीखेज बनाने के लिए रेप से जोड़ा जा रहा है। इस पूरे मामले की शुरुआत तब हुई जब आरोपियों के खुले में शौच करने से मना करने जैसे मामूली विवाद को झगड़े और हाथापाई से तूल दे दिया गया।

पाली.बेटी को साथ नहीं खेलने दिया तो मां ने पड़ोसी आठ वर्षीय बालक का गुप्तांग काट लिया



पाली.बेटी को साथ नहीं खेलने दिया तो मां ने पड़ोसी आठ वर्षीय बालक का गुप्तांग काट लिया


सिरियारी थाना क्षेत्र के निम्बली मंदा गांव में एक महिला की सनसनीखेज करतूत सामने आई है। पड़ोस में रहने वाले आठ वर्षीय बालक के प्रति महिला का आक्रेाश इतना बढ़ गया कि उसने उस बालक का गुप्तांग ही काट लिया। अब उस बालक का पाली के अस्पताल में उपचार चल रहा है।




बताया जा रहा है कि मंदा गांव में आठ वर्षीय बालक पे्रमाराम बाबरी गली में खेलता रहता है। उसके साथ पड़ोसी की बालिका भी खेलने आ गई। बालक ने उस बालिका को खेलने से इनकार कर दिया तो बालिका की मां को नागवार गुजरी और उसने पड़ोसी बालक के गुप्तांग काट लिया।




घटना 26 दिसम्बर की बताई जा रही है। इस प्रकार की घटना होने पर प्रेमाराम के परिजनों ने गांव में ही उपचार करवाया, लेकिन गांव में उचित उपचार की व्यवस्था नहीं हुई तो 2 जनवरी को पाली अस्पताल में पहुंचे।




हालांकि पुलिस ने अभी तक मामला दर्ज नहीं किया है, लेकिन परिजनों ने इस संदर्भ में परिवाद पेश कर दिया है।

नई दिल्ली।एयरटेल का 'मास्टर स्ट्रोक', 4G अपनाने वाले ग्राहकों को साल भर तक हर महीने देगा 3 GB डेटा मुफ्त



नई दिल्ली।एयरटेल का 'मास्टर स्ट्रोक', 4G अपनाने वाले ग्राहकों को साल भर तक हर महीने देगा 3 GB डेटा मुफ्त
एयरटेल का 'मास्टर स्ट्रोक', 4G अपनाने वाले ग्राहकों को साल भर तक हर महीने देगा 3 GB डेटा मुफ्त
दूरसंचार सेवायें देने वाली देश की सबसे बड़ी निजी कंपनी भारती एयरटेल ने अपनी 4 जी सेवा अपनाने वाले ग्राहकों को 31 दिसंबर 2017 तक हर महीने तीन जीबी डाटा निशुल्क देने की पेशकश की है।




कंपनी ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा कि यह पेशकश 28 फरवरी तक के लिए है और इस दौरान जिनका मोबाइल फोन अभी एयरटेल नेटवर्क पर नहीं है और यदि वे एयरटेल 4 जी सेवा को अपनाते हैं तो 31 दिसंबर 2017 तक हर महीने तीन जीबी डाटा निशुल्क दिया जायेगा जिसका एक वर्ष में मूल्य करीब 9000 रूपए होगा।




यह प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों तरह के उपभोक्ताओं के लिए है। इसके लिए ग्राहक को 345 रूपए का प्रीपेड पैक लेना होगा जिसके तहत फ्री स्थानीय और एसटीडी कॉल के साथ ही चार जीबी डाटा दिया जायेगा जिसमें तीन जीबी डाटा निशुल्क होगा।




' ऑल माय प्लान इनफीनिटी ' प्लान्स के तहत रेगुलर लाभों के अतिरिक्त हर महीने तीन जीबी डाटा निशुल्क मिलेगा। कंपनी ने कहा कि एयरटेल के ऐसे उपभोक्ता जिनके पास नया 4 जी हैंडसेट हैं वे भी इसका लाभ उठा सकते हैं।




इसी तरह से 549 रुपय के इनफिनिटी प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ छह जीबी डाटा मिलेगा जिसमें तीन जीबी डाटा निशुल्क होगा।




वहीं, 799 रुपये के पैक में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ही आठ जीबी डाटा मिलेगा और उसमें भी तीन जीबी डाटा निशुल्क होगा।

मुंबई कॉफी विद डी के निर्माता-निर्देशक को मिली धमकी, 'फिल्म से दाऊद का सीन हटाओ वरना...'



मुंबई कॉफी विद डी के निर्माता-निर्देशक को मिली धमकी, 'फिल्म से दाऊद का सीन हटाओ वरना...'
कॉफी विद डी के निर्माता-निर्देशक को मिली धमकी, 'फिल्म से दाऊद का सीन हटाओ वरना...'

बॉलीवुड की आने वाली फिल्म कॉफी विद डी के निर्देशक और निर्माता ने सोमवार को पुलिस मे शिकायत दर्ज कराई है। फिल्म के निर्देशक विशाल मिश्रा ने शिकायत में बताया है कि उन्हें धमकी मिली है कि फिल्म में अंडरवर्ल्ड डॉन को गलत तरीके से दिखाया गया है और उन्हें फिल्म की कहानी में बदलाव करना चाहिए।




कॉफी विद डी एक पत्रकार की कहानी है जो दाऊद इब्राहिम का इंटरव्यू लेता है। फिल्म के निर्देशक विशाल मिश्रा और निर्माता विनोद रहमानी का आरोप है कि उन्हें 14 दिसंबर से इस तरह के कॉल आ रहे हैं। फिल्म के निर्देशक विशाल मिश्रा ने कहा कि 14 दिसंबर को ट्रेलर लॉन्च होने के बाद से ही हमें धमकी भरी कॉल आ रही हैं। एक कॉल तो दुबई से भी आई थी।




निर्देशक का दावा है कि फिल्म की पूरी यूनिट सदमे में है। इसी कारण वो लोग मुंबई से दिल्ली शिफ्ट हो गए हैं और पार्लियामेंट स्ट्रीट पुलिस स्टेशन पर उन्होंने अपनी शिकायत दर्ज कराई है। फिल्म के निर्माता रहमानी को सबसे पहले 26 दिसंबर को कॉल आई। उन्होंने कहा कि सबसे पहले मुझे 26 दिसंबर को कॉल आई। उस समय मैं नागपुर में था। कॉलर ने मुझे धमकी दी कि फिल्म के उस हिस्से को निकाल दिया जाए। जिसमें दाऊद इब्राहिम को नकारात्मक चरित्र के रूप में दिखाया गया है।




फोन करने वाले ने छोटा शकील के हवाले से कहा कि वो मेरे पूरे परिवार को मार देंगे। फिल्म की मुख्य भूमिका में मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर हैं। पिछले महीने उन्होंने दाऊद को लेकर पीएम मोदी को खत भी लिखा था। फिल्म के निर्माता-निर्देशक ने जल्द से जल्द इस संबंध में कार्रवाई करने की मांग की हैं।

Love Story का हुआ खतरनाक अंत, गर्लफ्रेंड की हालत देख दंग रह गया हर कोर्इ

Love Story का हुआ खतरनाक अंत, गर्लफ्रेंड की हालत देख दंग रह गया हर कोर्इ
जालंधर कहते है कि प्यार अंधा होता है। प्यार करने की हिम्मत तो हर कोई करता है, परंतु उसे उम्र भर निभाने की कोशिश कोई-कोई करता है। ऐसी ही एक लव स्टोरी का दर्दनाक अंत जालंधर में देखने को मिला जहां एक प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या कर लाश को दफना दिया।


Love Story का हुआ खतरनाक अंत, गर्लफ्रेंड की हालत देख दंग रह गया हर कोर्इ (देखें तस्वीरें)

पुलिस अनुसार संदीप कौर(17) 11वीं कक्षा में गांव अठोला के सीनियर सैकेंडरी स्कूल में पढ़ती थी। उसके गांव के ही रहने वाले राजा के साथ प्रेम संबंध स्थापित हो गए थे। 22 दिसंबर को वह उसे अपने साथ भगा ले गया था। इसके बाद से ही वह लापता थी। आरोपी जब पुलिस के हत्थे चढ़ा तो उसने खुलासा किया कि उसने संदीप की हत्या कर दी है। उसने हत्या की वजह शादी बताई है। संदीप शादी की जिद्द पर अड़ी थी। पूछताछ में आरोपी ने कबूला कि पहले उसने संदीप का गला घोंटा अौर फिर ईंटें मारकर मार डाला। वहीं पुलिस ने शव को जमीन से निकालकर जांच शुरू कर दी है।

VIRAL हाे रहा इस लड़की का मैसेज, अश्लील मैसेज भेजने वाले काे दिया करारा जवाब

VIRAL हाे रहा इस लड़की का मैसेज, अश्लील मैसेज भेजने वाले काे दिया करारा जवाब
VIRAL हाे रहा इस लड़की का मैसेज, अश्लील मैसेज भेजने वाले काे दिया करारा जवाबनई दिल्लीः अगर किसी लड़की को किसी अनजान नंबर से मैसेज आए कि 'क्या रेट है तुम्हारा', 'तुम कब मुझसे मिल सकती हो', 'क्या मै एक रूम बुक कर लूं' तो एक लड़की को कैसा लग सकता है? केरल की एक महिला हैं 'श्री लक्ष्मी सतीश'। जो कि केरल में एक एजुकेशनल फर्म में सी ई ओ हैं। इन्हें एक महापुरूष ने इसी तरह के मैसेज भेजे। जब इन्होंने मैसेज का कोई जवाब नहीं दिया तो इन्हें कई अनजान नंबर से फोन आने लगे। इन्होंने फोन काटा और स्वीच अॉफ कर लिया। कोई भी लड़की ऐसा ही करेगी। 




इसके बाद भी लक्ष्मी घबराई नहीं और तुरंत एक्शन लेते हुए अपने फेसबुक वॉल पर सारी घटना लिख डाली, जिसे लोगों ने खूब शेयर किया। लक्ष्मी ने उन अनजान नंबरों में से एक नंबर पर कॉल किया। लड़के को जब यह सब पता चला कि ताे उसने लक्ष्मी से माफी मांगनी शुरू कर दी। लक्ष्मी ने लिखा- हे महापुरूषों मै भी एक लड़की हूं, सबसे पहले उन महापुरूषों को सलाम जो आज भी लड़की को मैसेज करके परेशान करने को सोचते हैं। भाई किस सदी में ये महापुरुष लोग जी रहे हैं। क्या उन्हें नहीं पता कि लड़कियां अब ऐसे मैसेज से परेशान नहीं होती हैं। आज कल की लड़कियां कमजोर नहीं हैं। आप 2 कौड़ी के मैसेज करके लड़की का रेट पुछोगे तो आपको लड़की ये नहीं बोलेगी कि 250 रु/रात।




जब लक्ष्मी ने लड़के से पूछा कि उसे उनका नंबर कहां से मिला? ताे लड़के ने जवाब दिया कि किसी ने व्हाट्सएप चैट पर उनका नंबर डाला था और बताया था कि लक्ष्मी सुपर आईटम है। लक्ष्मी ने इस पर कोई लीगल एक्शन तो नहीं लिया लेकिन उस आदमी से किसी भी चैरिटी में 25000 रु डोनेट करने की मांग की। लड़के को मजबूरन ऐसा करना भी पड़ा ताकि उसके खिलाफ एफआईआर न हो। इसके साथ ही लक्ष्मी ने इस तरह के बाकी लागाें काे भी एेसी हरकत करने से पहले कई बार साेचने काे मजबूर कर दिया।

यहां होती है किन्नरों की शादी, एक रात के लिए बनती हैं दुल्हन

यहां होती है किन्नरों की शादी, एक रात के लिए बनती हैं दुल्हन  
यहां होती है किन्नरों की शादी, एक रात के लिए बनती हैं दुल्हन (Pics)

किन्नर पूर्णरुप से न तो पुरुष होते हैं अौर न ही स्त्री। माना जाता है कि किन्नर भी शादी करते हैं अौर एक दिन के लिए दुल्हन बनती हैं। इनकी शादी इनके भगवान से होती है। तम‌िलनाडु के कूवगाम में किन्नरों की शादी होती हैं। यहां हर साल त‌म‌िल नव वर्ष की पहली पूर्ण‌िमा से ह‌िजरों के व‌िवाह का उत्सव शुरु होता है जो 18 द‌िनों तक चलता है। 17 वें द‌िन ह‌िजरों की शादी होती है। किन्नर सोलह श्रृंगार करते हैं अौर पुरोह‌‌ित उनको मंगलसूत्र पहनाते हैं और इनका व‌िवाह हो जाता है। व‌िवाह के अगले द‌िन अरावन देवता की प्रतिमा को शहर में घुमाकर तोड़ द‌िया जाता है। इसके साथ ही क‌िन्नर अपना श्रृंगार उतारकर एक व‌िधवा की तरह व‌िलाप करने लगती हैं।

यहां होती है किन्नरों की शादी, एक रात के लिए बनती हैं दुल्हन (Pics)

कहा जाता है कि अर्जुन और नाग कन्या उलूपी की संतान इरावन ज‌िन्हें अरावन के नाम से भी जाना जाता है। महाभारत युद्ध के समय पांडवों ने मां काली का पूजन किया फिर एक राजकुमार की बल‌ि देनी थी। इरावन बलि के लिए आगे आए लेकिन उन्होंने शर्त रखी कि वह विवाह उपरांत ही बलि पर चढ़ेंगे। अरवण से कोई भी कन्या विवाह करने को राजी न हुई क्योंकि उसकी मृत्यु अटल थी।



श्री कृष्ण ने अरवण की अंतिम इच्छा पूर्ण करने के लिए पुन: मोहिनी रूप लिया और उसके साथ विवाह सूत्र में बंध गए। विवाह से अगले दिन मोहिनी रूपी श्री कृष्ण विधवा हो गए तो उन्होंने विलाप किया और विधवा रूप में सभी रीति-रिवाजों का पालन भी किया। आज भी तमिलनाडु में प्रसिद्ध कथा के अनुसार प्रत्येक वर्ष अरवणी पर्व पर जनमानस एकत्रित होता है और अरवण नामक किन्नर की बरसी पर शोक मनाते हैं। उसी घटना को याद करके क‌िन्नर इरावन को अपना भगवान मानते हैं और एक रात के ल‌िए व‌िवाह करते हैं।

भाड़केश्वर महादेव मंदिर समुद्र के बीच में बना हुआ

भाड़केश्वर महादेव मंदिर समुद्र के बीच में बना हुआ
दुनियाभर में कई मंदिर हैं जो किसी न किसी खास मान्यता के कारण प्रसिद्ध हैं। आज हम आपको एक रहस्यमय मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपनी मर्जी से लोगों को दर्शन देता है। जी हां, भाड़केश्वर मंदिर में कुछ एेसा ही होता है। आप भी सोच रहें होंगे कि वो कैसे आइए जाने इस मंदिर के बारे में...
रहस्यमयी मंदिर, अपनी मर्जी से देता है भक्तों को दर्शन!



दरअसल, यह मंदिर समुद्र के बीच में बना हुआ है। पानी का स्तर कम होने पर ही यह दिखाई देता है। जैसे पानी का स्तर बढ़ता है यह मंदिर गायब हो जाता है। इसी वजह के कारण इस मंदिर को भाड़केश्वर महादेव मंदिर कहा जाता है। भगवान शिव का यह मंदिर गुजरात के जामनगर में द्वारका के किनारे स्थित है। मंदिर पूरी तरह से अरब सागर के बीच में बना हुआ है। लाखों लोग हर साल इस मंदिर के दर्शन करने के लिए आते हैं। कहते हैं यहां हर मनोकामना पूरी होती हैं। इस मंदिर में दर्शन करने के लिए भक्तों को घंटों तक इंतजार करना पड़ता हैं। जलस्तर कम होने पर ही भक्त दर्शन कर पाते हैं।

PIX: महाभारत काल में हुआ था इस मंदिर का निर्माण, यहां भोलेनाथ के आंसुअों से बना है कुंड

PIX: महाभारत काल में हुआ था इस मंदिर का निर्माण, यहां भोलेनाथ के आंसुअों से बना है कुंड

PIX: महाभारत काल में हुआ था इस मंदिर का निर्माण, यहां भोलेनाथ के आंसुअों से बना है कुंड
पाकिस्तान के चकवाल गांव से लगभग 40 कि.मी. की दूरी पर कटास नामक स्थान की एक पहाड़ी पर भगवान शिव का कटासराज नामक मंदिर स्थित है। कहा जाता है कि यह मंदिर महाभारत काल में भी था।



कटासराज मंदिर में कटाक्ष कुंड है। जिसके विषय में माना जाता है कि ये भगवान शिव के आंसुअों से बना है। कुंड के निर्माण के पीछे एक कथा भी प्रचलित है। कहा जाता है कि जब देवी सती की मृत्यु हुई थी तो भगवान शिव इतना रोए थी कि उनके आंसुअों से दो कुंड बन गए थे। उनमें से एक कुंड राजस्थान के पुष्कर में है अौर दूसरा कटासराज मंदिर में है।



कहा जाता है कि यहां स्थित सात मंदिरों का निर्माण पांडवों ने महाभारत काल में किया था। पांडवों ने वनवास के समय चार साल यहीं पर व्यतीत किए थे। उन्होंने अपने रहने के लिए सात भवनों का निर्माण किया था। ये वही सात मंदिर है। इसके विषय में यह भी माना जाता है कि इसी कुंड के तट पर युधिष्ठिर और यक्ष का संवाद हुआ था।



कैसे पहुंचे
यहां सड़क, रेल अौर हवाई मार्ग द्वारा भी पहुंचा जा सकता है। कटास गांव से लगभग 80 कि.मी. की दूरी पर मंगला एयरपोर्ट है। यहां तक आकर आगे सड़क मार्ग से कटासराज मंदिर जाया जा सकता है। कटस गांव के चकवाल रेलवे स्टेशन सबसे नजदीक है। यहां के लिए सभी जगहों से रेल गाड़ियां चलती हैं। जिनसे चकवाल तक पहुंच कर, यहां से सड़क मार्ग के द्वारा कटासराज मंदिर पहुंच सकते है।

सोमवार, 2 जनवरी 2017

बालोतरा नाहटा अस्पताल के पालने में मिली नवजात



बालोतरा 
नाहटा अस्पताल के पालने में मिली नवजात

बालोतरा

कुछ समय पूर्व जिले के चोहटन व् समदड़ी में नवजात को कड़कड़ाती ठण्ड में खुले में डालने के मामले सामने आये थे। उसके बाद पुलिस द्वारा ऐसे मामलो को रोकने के लिए अपनाई गयी सख्ती का असर आज देखने को मिला। राजकीय नाहटा अस्पताल के बाहर लगे पालना गृह में रविवार की रात को एक नवजात बालिका को आश्रय मिला। देर रात करीब एक बजे नाहटा अस्पताल के बाहर बने पालना गृह से किलकारी गूंजी तो समस्त स्टाफ पालना गृह की और दौड़ पड़े। पालना गृह में एक नवजात रोती हुई मिली। नाहटा अस्पताल के स्टाफ ने तुरंत बालिका का बेबी नर्सरी लाया और उसका स्वास्थय परिक्षण कर जरुरी इलाज किया। अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कमल मूंदड़ा ने नवजात को जरुरी इलाज दिया। नवजात पर अस्पताल के समस्त कार्मिको ने लाड़ व् प्यार की झड़ी लगा दी। बाद में सोमवार को नवजात को जोधपुर के पालना गृह में भेज दिया गया।

काम आई अस्पताल की सार्थक पहल-

राजकीय नाहटा अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बलराज सिंह ने पहल कर अस्पताल के बाहर पालना गृह स्थापित करवाया है। इस पालना गृह में कोई भी अनचाहे नवजात को छोड़ सकता है। डॉक्टर बलराज सिंह की पहल से एक नवजात को जीवन मिल गया।

बाड़मेर पुलिस डॉक्टर गगनदीप सिंगला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर ने की अनूठी पहल



बाड़मेर पुलिस

डॉक्टर गगनदीप सिंगला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर ने की अनूठी पहल

डॉ गगनदीप सिंगला ने जिले में पहली बार अनूठी पहल करते हुए अपने अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों का नव वर्ष 2017 के उपलक्ष में स्नेह मिलन कार्यक्रम पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित करवाया जिसमें कार्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

पुलिस अधीक्षक द्वारा नए साल के शुभारंभ में पुलिस अधिकारियों व् कर्मचारियों को बधाई देते हुए अपने कार्य को सत्य निष्ठा व ईमानदारी एवं लग्न से पूर्ण करने की अपेक्षा की गई ।

स्नेह मिलन के अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्ष क बाड़मेर व्रताधिकारी बाड़मेर उपअधिक्षक एससी एसटी सैल बाड़मेर ने भी जवानों को संबोधित किया।

स्नेह मिलन कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों ने नए साल के उपलक्ष में अपने अपने लक्ष्य के बारे में जानकारी देते हुए कार्य करने में आने वाली समस्याओं से जिला पुलिस अधीक्षक को अवगत करवाया तथा उनके निराकरण हेतु जिला पुलिस अधीक्षक ने सुझाव दिए।

इस अवसर पर पुलिस लाइन तथा कार्यालय में नए साल में पुलिस वेलफेयर कार्य के प्रति सुझाव मांगे गए तथा उन सुझावों के अनुरूप जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा उनके निराकरण के लिए प्रतिबंध होने का सुझाव दिये।

इसी के साथ ही जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा नए साल की अच्छी शुरूआत करने की सभी से अपील की गई।

जिले में पेयजल आपूर्ति के साथ ही स्वर्णनगरी में सफाई व्यवस्था पर विषेष ध्यान देवें-जिला कलक्टर



जिले में पेयजल आपूर्ति के साथ ही स्वर्णनगरी में सफाई व्यवस्था पर विषेष ध्यान देवें-जिला कलक्टर
जैसलमेर, 02 जनवरी। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे जिले में पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से करावें। उन्होंनें जहां भी पानी की समस्या हो वहां पर तत्काल पेयजल आपूर्ति कराने पर जोर दिया। उन्होंेनें विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता को निर्देष दिए कि जलदाय विभाग द्वारा जिन नलकूपों को विद्युत कनेक्षन कराने के लिए डिमाण्ड राषि जमा करा दी है उनको शीघ्र ही विद्युत कनेक्षन देने की कार्यवाही करें। उन्होंनंे पानी के सेम्पल जांच प्रभावी ढंग से लेने के निर्देष दिए।

जिला कलक्टर शर्मा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित पानी,बिजली एवं समसामयिक गतिविधियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में यह निर्देष दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। उन्होंनंे अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देष दिए कि वे विद्युत व्यवधान को तत्परता से दुरस्त करवाकर विद्युत सप्लाई जारी रखें। उन्होंनंे आयुक्त नगरपरिषद को निर्देष दिए कि वे शहर में सफाई व्यवस्था में सुधार लावें वहीं यह सुनिष्चित करें की सीवरेज एवं नालियों का पानी सडक पर किसी भी सूरत में नहीं आवें। उन्होंनें स्वर्णनगरी को पाॅलिथिन मुक्त बनाने के लिए विषेष अभियान चलाने, आवारा पशु एवं कुत्तों की धरपकड करने के निर्देष दिए।

उन्होंनें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देष दिए कि वे जिन क्षेत्रों में डेंगू एवं मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए सभी चिकित्सा अधिकारियों को पांबद करें एवं यह निर्देष देवे कि वे ऐसे रोगियों का समय पर उपचार हो। उन्होंनें पर्यटक सीजन में अधिक संख्या में बाहरी लोग आने पर किसी प्रकार की बीमारी न फैलें उसके लिए निरोधात्मक कार्यवाही अमल में लावें। उन्होंनें पानी सेम्पल की जांच रिपोर्ट समय पर मंगाने के निर्देष दिए ताकि नकारात्मक रिपोर्ट पर समय रहतें आवष्यक कार्यवाही की जा सकें।

उन्होंनें प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को निर्देष दिए कि वे जननी सुरक्षा योजना में पात्र महिला को परिवहन सुविधा का लाभ अनिवार्य रूप से प्रदान करावें। उन्होंनें श्रीजवाहिर चिकित्सालय की सफाई व्यवस्था पर विषेष ध्यान देने के निर्देष दिए। उन्होंनंे पशुपालन विभाग के अधिकारी को निर्देष दिए कि वे अपना सूचना तंत्र मजबूत बनावें एवं जहां से भी पशुओं की बीमारी की सूचना मिलें वहां तत्काल पशु चिकित्सा टीम भेजकर आवष्यक कार्यवाही सुनिष्चित करें। उन्होंनें अधीक्षण अभियंता पीडब्लयूडी को निर्देष दिए कि पूर्व में जिन गौरव पथ के साथ नाली निर्माण कार्य चल रहा है उसको शीघ्र पूरा करावें। उन्होंनंे द्वितीय चरण के गौरव पथ के निर्माण कार्य के लिए शेष रहें कार्यो के भी कार्य आदेष जारी करने के निर्देष दिए।

अतिरिक्त जिला कलक्टर स्वामी ने बैठक में अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे सजग रहते हुए विभागीय कार्यो को गंभीरता से संपादित करें।

बैठक में अधीक्षक अभियंता विद्युत एम.एल.जाट, पीडब्ल्यूडी सुनील कालानी, अधिषाषी अभियंता जलदाय एस.डी.सोनी, आयुक्त नगरपरिषद लाजपत विष्नोई, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एन.आर.नायक, पीएमओं डाॅ.जे.आर.पंवार, उपस्थित थें एवं विभागीय गतिविधियों की जानकारी दी।



----000----





मरू समारोह-2017 के आयोजन एवं प्रारभिंक तैयारी के संबंध में बैठक मंगलवार को
जैसलमेर, 02 जनवरी। जैसलमेर में आयोजित होने वाले जग विख्यात मरू समारोह-2017 का आयोजन आगामी 8 से 10 फरवरी को होगा। मरू समारोह के आयोजन एवं प्रारंभिक तैयारी के संबंध मे जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में बैठक मंगलवार, 3 जनवरी 2017 को प्रात 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है। उप निदेषक पर्यटक स्वागत केन्द्र ने यह जानकारी दी।