शनिवार, 17 दिसंबर 2016

बेटे-बेटी संग घर से निकली महिला ऐसी हालत में मिली, बच्चों की भी मौत

बेटे-बेटी संग घर से निकली महिला ऐसी हालत में मिली, बच्चों की भी मौत
suicide, murder

जयपुर. यहां एक बिल्डिंग कॉन्ट्रैक्टर की पत्नी अपने दो बच्चों को लेकर सोमवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे जोधपुर-इंदौर इंटरसिटी एक्सप्रेस के आगे कूद गई। तीनों के चिथड़े बिखर गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से तीनों के बिखरे अंग समेटकर पोस्टमॉर्टम के लिए एसएमएस हॉस्पिटल के मुर्दाघर में रखवा दिया। मृतकों शिनाख्त वैशाली नगर के चित्रकूट निवासी अनुबाला (28), बेटी इशिता (8) और बेटा जीतेश (5) के रूप में हुई। पुलिस ने महिला के पीहर पक्ष को सूचना दे दी है। उनके पहुंचने पर मंगलवार को पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। एक रात पहले हुई थी कहासुनी...

- घटना के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस अनुबाला के पति शैलेन्द्र लाखलान से भी पूछताछ कर रही है।

- फिलहाल सामने आया कि रविवार रात को अनुबाला की अपनी सास और पति से हल्की कहासुनी भी हुई थी।

- पुलिस को घटनास्थल पर अनुबाला का पर्स मिला। उसकी तलाशी ली, तो उसमें शैलेन्द्र का विजिटिंग कार्ड मिला।

- उस पर लिखे नंबरों पर फोन करके शैलेन्द्र को बुलाया तो उन्होंने पत्नी-बच्चों के शवों की पहचान की।

बच्चों को ट्यूशन छोड़ने निकली थी महिला

- थानाधिकारी धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि अनुबाला लाखलान एंड कुरैशी कंस्ट्रक्शन कंपनी के चेयरमैन हवासिंह के बेटे शैलेन्द्र की पत्नी थी।

- घर में अनुबाला की सास, पति, देवर व देवरानी (बहन) और बच्चे थे।

- अनुबाला रोजाना की तरह सोमवार को सुबह करीब साढ़े 9 बजे बच्चों को ट्यूशन छोड़ने के लिए कहकर निकली थी।

- वह एक घंटे तक नहीं लौटी तो घरवालों ने तलाश शुरू की क्योंकि अनुबाला की कार घर ही खड़ी थी।

- परिजनों ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे तो वह दोनों बच्चों को साथ लेकर पैदल ही घर से निकली थी।

- उसके बाद परिजन आसपास के इलाके में तलाश कर रहे थे। उसी दौरान पुलिस ने फोन करके घटनास्थल पर बुलाया।

कार-ट्रक भिड़ंत में कार सवार दो की मौत, तीन को किया भीलवाड़ा रेफर

कार-ट्रक भिड़ंत में कार सवार दो की मौत, तीन को किया भीलवाड़ा रेफर
killed, truck, car, head on collision, bhilwara, accident

भीलवाड़ा।भीलवाड़ा में भीलवाड़ा-शाहपुरा हाईवे पर शनिवार को कार व ट्रक की आमने-सामने हुई भिड़ंत में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन गंभीर घायल हो गए। कार सवार सभी लोग हुंडई कंपनी के कर्मचारी थे। ये लोग कंपनी के कैंप के लिए जा रहे थे।जानिए कैसे हुई दुर्घटना ...




- हुंडई के पांच कर्मचारी भीलवाड़ा से शाहपुरा जा रहे थे।

- हुंडई ने कैंप लगाया था। ये लोग उसी सिलसिले में वहां जा रहे थे।

- भीलवाड़ा-शाहपुरा हाईवे पर बनेड़ा थाना क्षेत्र में गोशाला के सामने मोड़ पर मुड़ते ही इनकी कार सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई।

- आमने-सामने हुई इस भिड़ंत में कार में सवार सभी लोग घायल हो गए।

- वहां से गुजर रहे वाहन चालाकों ने पुलिस को जानकारी दी।

- पुलिस घायलों को भीलवाड़ा चिकित्सालय ले गई जहां डाक्टरों ने दो को कृत घोषित कर दिया।

- तीन लोगों की हालत नाजुक होने पर भीलवाड़ा रैफर कर दिया गया।

इनकी हुई मौत

- राजेंद्र पुत्र कालू राम सोनी (30) निवासी संजय कॉलोनी सुभाष नगर, भीलवाड़ा

- कन्हैया लाल पुत्र गोपाल पराशर (32) निवासी हुरड़ा गुलाबपुरा, भीलवाड़ा

ये हुए घायल

- भरत पुत्र मोहन पुरी (30) निवासी रजत ग्रह कॉलोनी थाना सदर, बूंदी

- सुनील पुत्र रमेश शर्मा (25) निवासी विवेकानंद नगर थाना प्रताप नगर, भीलवाड़ा

- देवेन्द्र पुत्र कैलाश राजपूत (28) निवासी जूना गुलाबपुरा, भीलवाड़ा

लड़के का सिर का काट यूं रख दिया जंगल में, जैसे ही निगाह पड़ी भागे लोग

लड़के का सिर का काट यूं रख दिया जंगल में, जैसे ही निगाह पड़ी भागे लोग

simply, cut, boy, head, desert,  surprised, see, zombies, Murder, Crime story, Ranchi, Jharkhand.
रांची। यहां के तमाड़ में जंगल से पुलिस ने शुक्रवार की शाम एक लड़के का शव बरामद किया। लड़के का सिर काटकर हत्या की गई है। घटनास्थल से लाश के समीप हस्तलिखित आठ पोस्टर भी पुलिस ने जब्त किए हैं। वहीं, लड़के के इस तरह हत्या होने से आसपास के लोग काफी हैरान दिखे। सिर कटी लाश जैसे ही लोगों ने देखी भाग खड़े हुए। क्या है पूरा मामला...




-इनके नीचे निवेदक भाकपा माओवादी लिखा है। इसमें लड़के पर पुलिस की मुखबिरी करने का आरोप है।

-घटना के संबंध में पुलिस को देर से मिली जानकारी के बाद शव को कब्जे में कर लिया गया।

-शनिवार को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा गया। पुलिस ने बताया कि संभवत: गुरुवार रात को ही घटना को अंजाम दिया गया होगा।

-स्पष्ट रूप से यह नहीं कहा जा सकता है कि इसकी हत्या किसने की। लेकिन लाश के समीप मिले पर्चों से माओवादियों का हाथ होने से इंकार नहीं किया जा सकता।

-इधर, लोहरदगा में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया। जहां कई विस्फोटक बरामद किए गए।

इंजीनियरिंग स्टूडेंट को रेप के बाद जिंदा जलाया, बेड के पास मिले खून के धब्बे

इंजीनियरिंग स्टूडेंट को रेप के बाद जिंदा जलाया, बेड के पास मिले खून के धब्बे
Engineering, student, burning, death, fear, murder, rape, crime, story, Ranchi, Jharkhand.

रांची। यहां सदर थाना क्षेत्र के बूटी मोड़ चौक स्थित ब्यूटी बस्ती में शुक्रवार को एक इंजीनियरिंग की छात्रा की गैंगरेप के बाद जिंदा जलाकर हत्या कर दी गई। वो अपनी बहन के साथ इस घर में रहती थी। घटना के वक्त घर में कोई नहीं था। मौके पर पुलिस को बेड के पास खून के धब्बे भी मिले हैं। मामले की जांच के लिए एसआईटी की टीम बनाई गई है। शरीर पर नहीं था एक भी कपड़ा...

-घटना ब्यूटी बस्ती में हुई है। छात्रा के घर में जब लोगों ने धुआं निकलते देखा तब मामला सामने आया।

-घटना के वक्त घर में कोई नहीं था। छात्रा का शव जला हुआ नग्न अवस्था में मिला। सुबह लोगों ने देखा, लड़की के घर से धुआं निकल रहा था और दरवाजा बाहर से बंद था।

-लोग जब घर के अंदर पहुंचे तो देखा लड़की की जली हुई लाश पड़ी हुई थी। मौके पर खून के धब्बे भी मिले है। छात्रा के कमरे में एक पलंग और एक चारपाई भी अधजले मिले।

-बिस्तर पर कॉपी-किताबें थीं। फर्श पर ईंटों का चूल्हा जैसा भी मिला है। मोबाइल फोन वहीं बंद मिला है।

-छात्रा का शुक्रवार की शाम रिम्स में पोस्टमार्टम हुआ। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में छात्रा से दरिंदगी की पुष्टि हुई है।

-पोस्टमार्टम जांच में जो संकेत मिले हैं, उससे आशंका जताई जा रही है कि छात्र से गैंगरेप किया गया है।

-प्राइवेट पार्ट्स पर गहरे जख्म भी मिले हैं। पोस्टमार्टम में रेप के बाद तार से उसकी गला दबाकर हत्या किए जाने की पुष्टि भी हुई है।

-पिता के अनुसार बेटी अपनी बहन के साथ बूटी मोड़ स्थित घर में रहकर पढ़ती थी। कुछ दिनों से माता-पिता बरकाकाना में रह रहे थे।

-पिता ने बताया कि उनकी 'बेटी बहुत सीधी थी। बेटी की किसी लड़के से दोस्ती भी नहीं थी और न किसी से कोई विवाद।'

-इधर, सदर पुलिस के साथ सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव व सिटी एसपी ने भी घटनास्थल का मुआयना किया। फॉरेंसिक की टीम की मदद भी ली जा रही है।

-इस मामले को लेकर रांची एसएसपी ने एसआईटी गठित किया है। इस एसआईटी में दो डीएसपी, तीन थाना प्रभारी, सीआईडी के अधिकारी और एसएसएल की भी टीम शामिल है।

तीन हिरासत में

-इस मामले में पुलिस ने तीन युवकों को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।

-तीनों युवक छात्रा के घर से कुछ दूरी पर स्थित एक लॉज में रहते हैं और इंजीनियरिंग की पढ़ाई करते हैं।

बिस्तर पर ऐसे पड़ी थी पत्नी की लाश, फिर पति ने पुलिस को बताई ये कहानी

बिस्तर पर ऐसे पड़ी थी पत्नी की लाश, फिर पति ने पुलिस को बताई ये कहानीhusband killed his wife in rohtak

रोहतक। रोहतक की तेज कॉलोनी में शनिवार सुबह एक पति ने अपनी पत्नी की चुन्नी से गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी पति ने खुद पुलिस को फोन कर इसकी सूचना दी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को फोन कर कहा-जल्दी घर आ जाइए, मैं घर पर ही हूं...

- डीएसपी पुष्पा खत्री ने बताया कि शनिवार सुबह पुलिस कंट्रोलरूम में सोनू ने फोन कर सूचना दी कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है। जल्दी आ जाइए मैं घर पर ही हूं।

- पुलिस मौके पर पहुंची तो बिस्तर पर पत्नी गीता का शव पड़ा था और सोनू उसके पास बैठा था।

- सोनू ने प्राथमिक पूछताछ में पुलिस को बताया कि पति-पत्नी के झगड़े के कारण उसने अपनी पत्नी की चुन्नी से उसकी हत्या कर दी।

अपने मायके में किराये पर रहती थी गीता

- बताया जा रहा है कि गीता की शादी सोनू से सफीदों में हुई थी।

- वह पिछले काफी समय से रोहतक में अपने मायके के नजदीक किराये पर रह रही थी।

डीएसपी और एफएसएल ने की जांच

- डीएसपी पुष्पा खत्री ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रोहतक पीजीआई भिजवा दिया है। आरोपी पति पर हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

सभी फोटोः जितेंद्र रिम्पी, रोहतक

सास-दामाद की प्रेम कहानी: प्रेमी से कराई बेटी की शादी, दामाद को ले भागी

सास-दामाद की प्रेम कहानी: प्रेमी से कराई बेटी की शादी, दामाद को ले भागी


पटना.एक-दूसरे के प्यार में पागल प्रेमी जोड़े के घर छोड़कर फरार होने की घटना आए दिन होती रहती है, लेकिन बिहार के भागलपुर के सबौर के एक जोड़े की कहानी कुछ अजीब है। यहां तीन बच्चों की मां सास दामाद की इस कदर दीवानी हुई की घर छोड़कर फरार हो गई। बेटी अपनी मां के इस हरकत पर आंसू बहा रही है तो पति फरार पत्नी को वापस लाने की गुहार लगा रहा है। सास को लेकर फरार हो गया दामाद, ससुर लगा रहा गुहार...

- गुरुवार को भागलपुर पुलिस मुख्यालय में एसएसपी मनोज कुमार का जनता दरबार लगा था।

- एसएसपी की अनुपस्थिति में मुख्यालय डीएसपी रमेश कुमार जनता दरबार में आए लोगों की समस्या सुन रहे थे।

- इसी दौरान कतार में खड़ा मेदी मंडल डीएसपी के पास पहुंचा और आवेदन देकर अपनी पत्नी को वापस दिलाने की गुहार लगाने लगा।

- मेदी की गुहार सुन डीएसपी और अन्य ऑफिसर भी चौक गए। मेदी ने कहा कि उसकी पत्नी को दामाद लेकर फरार हो गया है।

- 14 दिसंबर को दामाद तीन युवकों के साथ आया और सास को अपने साथ लेकर फरार हो गया।

- डीएसपी रमेश कुमार ने सबौर थाना को केस दर्ज कर मामले की जांच करने का निर्देश दिया है।

रेप के आरोपी इंटरनेशनल शूटर को महिला खिलाड़ी ने जड़ा चांटा, पिटने के बाद फाइनल छोड़कर भागा

रेप के आरोपी इंटरनेशनल शूटर को महिला खिलाड़ी ने जड़ा चांटा, पिटने के बाद फाइनल छोड़कर भागा
sanjeev rajpoot

पुणे: यहां 60वीं शूटिंग चैंपियनशिप के दौरान एक नेशनल लेवल महिला शूटर ने पूर्व ओलंपियन संजीव राजपूत को चांटा जड़ दिया। इसके बाद संजीव चैंपियनशिप से फाइनल छोड़कर फरार हो गए। इस खिलाड़ी के खिलाफ महिला शूटर दिल्ली में रेप का मुकदमा भी दर्ज करवा चुकी है। शुक्रवार को पुणे के बालेवाड़ी स्टेडियम में हुई इस घटना को लेकर हिंजवाड़ी पुलिस ने केस दर्ज किया है। आधे घंटे तक चला हंगामा, जमकर हुई गालीगलौज...




- 10 मीटर एयर राइफल शूटर संजीव राजपूत जो कि टीम इंडिया के पार्ट भी हैं, 60वीं नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप में शामिल होने के लिए पुणे आए थे।

- संजीव को शूटिंग रेंज में देखते ही महिला खिलाड़ी और उनके बीच बहस शुरू हो गई।

- तकरीबन आधे घंटे तक यह हंगामा चलता रहा। मामला बहस से गालीगलौज तक पहुंचा और महिला खिलाड़ी ने संजीव को चांटा जड़ दिया।

- इसके बाद संजीव वहां से फरार हो गए। संजीव फाइनल मैच में भी शामिल नहीं हुए।

- उनके जाने के कुछ देर बार पुलिस वहां पहुंची और महिला खिलाड़ी की शिकायत पर संजीव के खिलाफ गैरजमानती धाराओं में मामला दर्ज किया है।

मोबाइल स्विचऑफ किया

- हिंजवाड़ी पुलिस स्टेशन के पीआई अरुण वायकर ने dainikbhaskar.com को बताया कि, "संजीव के खिलाफ महिला शूटर ने गालीगलौज का मामला दर्ज करवाया है। उनसे संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनका नंबर बंद है। फिलहाल हम मामले की जांच कर रहे हैं।"

- पीड़ित 10 मीटर, प्रोन और थ्री पोजीशन एयर राइफल शूटिंग में शामिल होने के लिए पुणे आईं थी। वे जूनियर लेवल पर स्टूडेंट्स को कोचिंग भी देती हैं।




शादी का झांसा देकर रेप का है आरोप

- 4 दिसंबर 2016 को अर्जुन पुरस्कार पा चुके इंटरनेशनल शूटर संजीव राजपूत पर महिला शूटर ने शादी का झांसा देकर रेप करने का आरोप लगाया था।

- दिल्ली के चाणक्यपुरी पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर के मुताबिक, वह एक प्रतियोगिता के लिए संजीव राजपूत से कोचिंग ले रही थी।

- इस दौरान संजीव ने पहले शादी का झांसा देकर उसके साथ नजदीकियां बनाईं, फिर अपनी बर्थडे पार्टी में बुलाकर कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर उनके साथ रेप किया।

- मामला दर्ज होने के बाद से संजीव राजपूत अपने घर पर ताला लगाकर परिवार संग कहीं गायब हो गए थे।




कौन हैं संजीव राजपूत

- संजीव ने 2008 बीजिंग ओलंपिक में 50 मीटर राइफल प्रोन इवेंट में हिस्सा लिया था।

- संजीव एशियन गेम, कॉमनवेल्थ गेम्स और कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत की तरफ से शामिल हो चुके हैं।

- संजीव के नाम पर 3 एशियन गेम्स और 2 कॉमनवेल्थ गेम मेडल भी हैं।

- राजपूत पहले इंडियन नेवी में थे और 2014 में उन्होंने नेवी छोड़ स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ज्वाइन की थी। इसके बाद उन्हें नेशनल टीम का कोच भी बनाया गया था।

ब्यावर (अजमेर)।बालिका को दागने के मामले में आयोग अध्यक्ष पहुंची ब्यावर,पूछा-अब तक कितने दागे



ब्यावर (अजमेर)।बालिका को दागने के मामले में आयोग अध्यक्ष पहुंची ब्यावर,पूछा-अब तक कितने दागे
बालिका को दागने के मामले में आयोग अध्यक्ष पहुंची ब्यावर,पूछा-अब तक कितने दागे

बंगाली चिकित्सकों की ओर से उपचार के नाम पर दागे जाने के मामले सामने आने पर सरकार अब सख्त हो गई है। राज्य सरकार ने मामले में रिपोर्ट तलब की है। राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष मनन चतुर्वेदी इस संबंध में जानकारी लेने के लिए शुक्रवार देर शाम ब्यावर पहुंचीं। उन्होंने दागने से घायल हुई मासूम प्रिया के परिजन व चिकित्सकों से जानकारी ली।

भीम के ग्राम टीबाणा निवासी केसरसिंह की तीन वर्षीय बेटी प्रिया को उपचार के नाम पर गांव के बंगाली चिकित्सक ने सरियों से दाग दिया था। स्थिति बिगडऩे पर उसे अमृतकौर चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।

इसके बाद आयोग अध्यक्ष चतुर्वेदी ने अस्पताल पहुंचकर कार्यवाहक उप नियंत्रक डॉ. आलोक श्रीवास्तव व शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. पी. एम. बोहरा से मामले की जानकारी ली। उन्होंने पिछले एक साल में सामने आए दागने के मामलों में बच्चों की सूची सहित प्रशासन की कार्रवाई के संबंध में रिपोर्ट तलब की है।वहीं राजसमंद जिले के सीएमएचओ पंकज गौड़ ने ब्लॉक सीएमओ सहित जस्साखेड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा अधिकारी को मामले की जानकारी देने के निर्देश दिए। उन्होंने बंगाली डॉक्टर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए भी कहा है।

अलवर.बहरोड़ के युवक ने फर्जी आईपीएस बन 19 लाख रुपए ठगे, नजफगढ़ से गिरफ्तार



अलवर.बहरोड़ के युवक ने फर्जी आईपीएस बन 19 लाख रुपए ठगे, नजफगढ़ से गिरफ्तारबहरोड़ के युवक ने फर्जी आईपीएस बन 19 लाख रुपए ठगे, नजफगढ़ से गिरफ्तार
अलवर जिले के बहरोड़ निवासी 21 वर्षीय रविकांत ने फर्जी आईपीएस अधिकारी बन फेसबुक पर सम्पर्क में आए दो युवकों से सीआरपीएफ में नौकरी लगवाने के नाम पर 19 लाख रुपए ठग लिए। बाद में आरोपित को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गुरुवार को नजफगढ़ से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से पुलिस ने आईपीएस की ड्रेस व लेटर हैड सहित कई दस्तावेज बरामद किए हैं।




दिल्ली पुलिस के डीसीपी साउथ वेस्ट सुरेन्द्र कुमार ने फोन पर बताया कि अलवर जिले के बहरोड़ के रहने वाला रविकांत ने दिल्ली में अपनी फेसबुक आईडी बनाई। इस पर स्वयं को 2014 बैच का आईपीएस बताया। फेसबुक पर ही दिल्ली के नजफगढ़ निवासी अशोक व नरेश उसके सम्पर्क में आए।

रविकांत ने दोनों से कहा कि वह युवाओं की सीआरपीएफ में नौकरी लगवा देगा। इस पर अशोक व नरेश युवाओं को उसके पास लाने लगे। नौकरी लगवाने से पहले रविकांत दो से तीन लाख रुपए लेता था। इस तरह उसने 20 युवाओं से 19 लाख रुपए ठगे।




कमरे पर वह आईपीएस की ड्रेस में मिलता था। युवाओं की सूचना पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने नजबगढ़ के प्रेम नगर से रविकांत को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अभी रविकांत से पूछताछ कर रही है, पुलिस को उम्मीद है कि उससे ठगी की अन्य कई वारदातों का भी खुलासा हो सकता है।

कोटा से की पीएमटी की कोचिंग




रविकांत ने वर्ष 2009-10 में कोटा से पीएमटी की कोचिंग की। इसमें विफल होने पर उसने वर्ष 2013 में अलवर से बीएससी की पढ़ाई की। बाद में 2014 में वह चंडीगढ़ चला गया। वहां वह पुलिस के सम्पर्क में आया व छोटे- मोटे अपराध करने लगा। वर्ष 2014 में ही धोखाधड़ी के एक मामले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी किया था। उसके बाद वह दिल्ली आ गया।

उदयपुर.काम ना करने और लापरवाही बरतने वालों को उल्टा टांग दिया जाए, गृहमंत्री ने लगाई अफसरों को लताड़



उदयपुर.काम ना करने और लापरवाही बरतने वालों को उल्टा टांग दिया जाए, गृहमंत्री ने लगाई अफसरों को लताड़

काम नहीं करने वाले और लापरवाही बरतने वाले अफसरों का उल्टा टांग दिया जाए। यह बात गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक के दौरान कही। साथ ही उन्होंने अफसरों के रवैये पर भारी नाराजगी जताई। दरअसल, शनिवार को जिला परिषद की बैठक में वन विभाग एवं पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों के नहीं आने पर गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया सहित जिले के विधायकों एवं जिला कलेक्टर रोहित गुप्ता एवं अन्य अधिकारियों ने फटकार लगाई ।

स्थिति ऐसी हो गई कि जिला कलेक्टर को बैठक के बीच से संबंधित विभागों के अफसरों के मुखिया अफसरों को फोन करना पड़ा। बैठक में खास तौर पर जिले की सड़कों के कामकाज नहीं होने और जो काम हुए उनमें भष्टाचार होने का मुद्दा उठा। कटारिया ने माना कि पीडब्ल्यूडी विभाग बड़े स्तर पर लापरवाही से काम कर रहा है। उदयपुर की टूटी सड़कों का प्रस्ताव अब तक सरकार को नहीं भेजा गया है। वहीं, जयपुर से उन्हें इस बात के लिए फोन करना पड़ रहा है।

कटारिया की बात का साथ अन्य दूसरे विधायकों ने भी दिया। तब सदन में हंगामा हो गया। कटारिया ने अफसरों के लापरवाही भरे रवैये के प्रति उन्हें चेताया। बैठक में जिला कलक्टर रोहित गुप्ता ने भी अफसरों को लताड़ लगाई।

जोधपुर/लवेरा बावड़ी जोधपुर का वीर सपूत सियाचीन में शहीद, शोक में डूबा गांव

जोधपुर/लवेरा बावड़ी जोधपुर का वीर सपूत सियाचीन में शहीद, शोक में डूबा गांव

जोधपुर के लवेरा बावड़ी कस्बे में खारी खुर्द गांव का सैनिक सियाचीन में शनिवार को शहीद हो गया। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी आर. एस. राठौड़ ने इसकी पुष्टि की है। शहीद का पार्थिव शरीर रविवार को सियाचीन से दिल्ली लाया जाएगा और उसके बाद उसे सैनिक के पैतृक गांव लाने की व्यवस्था की जाएगी।

राठौड़ ने बताया कि शहीद का नाम डूंगरराम पुत्र अणदाराम बताया जा रहा है। जो निकटवर्ती लवेरा बावड़ी कस्बे के खारी खुर्द गांव का निवासी है। सूचना के बाद से ही पूरे गांव में शोक की लहर है। जानकारी के अनुसार सियाचीन के खराब मौसम के कारण सैनिक की मौत होना बताया जा रहा है। फिलहाल इस संबंध में अधिक जानकारी जुटाई जा रही है।

जोधपुर सीएम ने एक ही स्थान से किए नौ लोकार्पण



जोधपुर सीएम ने एक ही स्थान से किए नौ लोकार्पण


राजस्थान की मुख्यमंत्री शनिवार को विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करने और योजनाओं के शिलान्यास के लिए दो दिवसीय यात्रा पर जोधपुर पहुंची। यहां एयरपोर्ट पर उनका भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इसके बाद वे यहां से सीधे उम्मेद उद्यान स्थित नवलखा बावड़ी पहुंची और जलस्वावल्म्बन की द्वितीय योजना का शुभारंभ किया। इसके बाद वे सीधे उम्मेद राजकीय स्टेडियम पहुंची, जहां उन्होंने जिला स्तरीय प्रदर्शनी, रोजगार मेला और कैंसर जागरुकता तथा स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंन यहीं से नौ उद्घाटन पट्टिकाओं का बटन दबाकर विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया।

गौरतलब है कि इसके लिए सीएम मौके पर नहीं गईं। एक ही स्थान से उन्होंने नौ योजनाओं का शिलान्यास किया। साथ ही राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर सरकार की उपलब्धियों से आमजन को अवगत कराया। जनता के लिए शुरू की गई विभिन्न योजनाओं और नई स्कीम के बारे में जानकारी दी।

इससे पहले कार्यक्रम स्थल पर पहुंची सीएम का भाजपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। सीएम के साथ यहां नगरीय विकास मंत्री श्रीचंद कृपलानी, वन मंत्री गजेंद्र मंत्री खींवसर, ऊर्जा मंत्री पुष्पेंद्र सिंह राणावत, प्रभारी मंत्री सुरंद्र गोयल, केंद्रीय मंत्री पीपी चौधरी भी उपस्थित रहे, जिनका स्थानीय भाजपा नेताओं ने स्वागत किया। कार्यक्रम में जिला कलेक्टर बिष्णु चरण मल्लिक, मेयर घनश्याम ओझा, जेडीए चेयरमेन प्रो. डॉ. महेंद्र सिंह राठौड़, लूणी विधायक जोगाराम पटेल, शेरगढ़ विधायक बाबू सिंह राठौड़, राजसिको अध्यक्ष मेघराज लोहिया, खाद्य बीज निगम के अध्यक्ष शंभु सिंह खेतासर, राज्यसभा सांसद रामनारायण डूडी, राज्यसभा के मुख्य सचेकत नारायण पंचारिया, सूरसागर विधायक सूर्यकांता व्यास, शहर विधायक कैलाश भंसाली सहित कई नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

जोधपुर सीएम के भाषण में आशा सहयोगिनियों के नारे, 'अपना भाषण बंद करो हमें परमानेंट करो'

जोधपुर सीएम के भाषण में आशा सहयोगिनियों के नारे, 'अपना भाषण बंद करो हमें परमानेंट करो'
सीएम के भाषण में आशा सहयोगिनियों के नारे, 'अपना भाषण बंद करो हमें परमानेंट करो'
राजस्थान की मुख्यमंत्री शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर जोधपुर में थीं। राज्य सरकार के तीन वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर उम्मेद राजकीय स्टेडियम में सीएम आमजन को सरकार की योजनाओं से अवगत करवा रही थीं। इसी दौरान यहां मौजूद आशा सहयोगिनियों ने नारेबाजी शुरू कर दी।


भाषण के दौरान आशा सहयोगिनियों ने हंगामा खड़ा कर दिया। उन्होंने नारे लगाए कि 'मुख्यमंत्री अपना भाषण बंद करो पहले हमारी मांग सुनो।' पुलिस ने सभी सहयोगिनियों को धक्का देकर बाहर निकाला। आशा सहयोगिनी का कहना था कि उन्हें 1500 रुपए दिए जा रहे हैं, वे परमानेंट नहीं है। वे लगातार खुद को परमानेंट करने की बात कहे जा रही थीं। साथ ही पेतन भुगतान नहीं किए जाने का भी विरोध कर रही थीं। उनका कहना था कि महिलाओं का महिला बाल विकास विभाग में ही शोषण हो रहा है, जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

अजमेर, 1विकास कार्यो की समीक्षा बैठक आगामी गर्मियों में नहीं होगा पेयजल परिवहन विद्युत सुधार कार्यक्रम की प्रभावी मोनिटरिंग करें - जिला कलक्टर



अजमेर, 1विकास कार्यो की समीक्षा बैठक

आगामी गर्मियों में नहीं होगा पेयजल परिवहन

विद्युत सुधार कार्यक्रम की प्रभावी मोनिटरिंग करें - जिला कलक्टर


अजमेर, 17 दिसम्बर। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने अपने क्षेत्रा में विद्युत सुधार कार्यक्रम की प्रभावी मोनिटरिंग करें तथा एक एक फीडर गोद लेकर वहां लोसेज कम करने तथा बिजली चोरी रोकने की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करें।

जिला कलक्टर शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारियों, विकास अधिकारियों एवं कार्यकारी विभागों के अधिकारियों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बिजली बचाना एवं बिजली चोरी रोकने का कार्य सरकार की प्राथमिकता है उसमें सभी गंभीरता के साथ कार्य करें। उन्होंने बताया कि वर्तमान में विद्युत की वितरण व्यवस्था हमारे यहां अन्य प्रदेशों के मुकाबले काफी अच्छी हैं। इसे बरकरार रखने के लिए एटी एण्ड सी तथा टी एण्ड डी लोसेज कम करने होंगे। सभी अधिकारी जब भी भ्रमण पर जाएं तब उन्हें कही भी ढ़ीले तार दिखे या बिजली चोरी की जानकारी मिले तो विद्युत विभाग को तत्काल सूचित करें। लोगों में भी बिजली बचाने एवं बिजली चोरी रोकने के लिए जागरूकता पैदा करें।

आगामी गर्मियों में नहीं होगा पेयजल परिवहन

जिला कलक्टर ने बताया कि राज्य सरकार जल के संरक्षण पर विशेष ध्यान दे रही है । इसके लिए मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान चलाया हैं। प्रथम चरण में काफी अच्छी प्रगति हुई है। जिससे भूमि का जल स्तर भी बढ़ा हैं। अब आगामी गर्मियों में पेयजल के लिए परिवहन नहीं करना पड़े, इसके लिए जिला परिषद एवं उपखण्ड अधिकारी अभी से तैयारी रखें। पानी की कही कठिनाई नहीं हो, लेकिन परिवहन नहीं करना पड़े, ऐसी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।

गौरव पथ के कार्यो में लाएं गति

जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे गौरव पथ के कार्यो को गति प्रदान करें। नरेगा योजना में भी स्वीकृतियां जारी की गई है।। अधिकारी इन सड़कों की पूर्ण मोनिटरिंग करें। सड़क के किनारे कहीं अतिक्रमण नहीं हों, उन्हें हटाएं। उसी प्रकार इन सड़कों के किनारों पर से ही बिजली के तार जाएंगे तथा रोड़ लाईट भी सड़क के बीच में नहीं लग कर दोनों साइड़ों में लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि अजमेर स्मार्ट सिटी बनेगा उसी अनुरूप यहां की सड़के भी स्मार्ट बनें, इसका सभी ध्यान रखें। यदि सड़क के बीच पेड़ हटाने की जरूरत पड़ जाएं तो एक पेड़ के स्थान पर दस पेड़ लगाएं जाएं। ताकि हरितिमा बनी रहे।







बेटी के जन्म पर करें वृक्षारोपण

जिला कलक्टर ने विकास अधिकारियों का आह्वान किया कि शुक्रवार को आयोजित होने वाले प. दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर में ग्रामीणों को बेटी की महता बताने के साथ ही बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओ अभियान से जोड़ा जाए। बेटी के जन्म पर परिवार द्वारा कम से कम एक पौधे का रोपण कर उसकी सुरक्षा एवं पानी की व्यवस्था की जानी चाहिए। यह पेड़ परिवार के सदस्य की तरह बेटी के साथ भावनात्मक रिश्ता कायम करेगा। पंचायत शिविरों के दौरान प्री कैम्प एक्टीवीटी में बढ़ोतरी करने के साथ ही शिविर की उपलब्धियों को समय पर अपलोड किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि निजी वन विकास के लिए 25 वर्ष पूर्व आवंटित भूमि की लीज अवधि खत्म होने के उपरान्त इस प्रकार की भूमि को राजकीय भूमि घोषित कर हरीतिमा पट्टी विकसित की जानी चाहिए। महात्मा गांधी नरेगा में श्रमिकों की संख्या बढ़ाने के लिए स्वीकृत कार्यों को तुरन्त चालू करवाया जाना चाहिए। सम्पर्क समाधान पोर्टल पर समस्या निस्तारण करके दो प्रकार से केटेराईज किया गया है। इनमे से मुख्यमंत्राी कार्यालय द्वारा प्राप्त तथा पूराने प्रकरणों को प्राथमिकता के साथ निस्तारित किया जाना चाहिए। इसके साथ ही लोकायुक्त से प्राप्त प्रकरणों का भी समय पर निस्तारण किया जाना सुनिश्चित करें।

जिले के अधिकतम अनुसूचित जाति, जनजाति तथा बीपीएल परिवारों को लाभान्वित करने के निर्देश देते हुए श्री गोयल ने कहा कि इन परिवारों को फाॅर्म पौण्ड, केटल शैड तथा वर्मी कम्पोस्ट ईकाई स्वीकृत करके हर प्रकार से लाभ प्रदान किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में मुख्यमंत्राी बजट घोषणा के अनुसार अनाज भण्डार बनाया जाए। इसका उपयोग राशन सामग्री रखने, अन्नपूर्णा भण्डार तथा उचित मूल्य की दुकान संचालन के लिए किया जाना चाहिए। राजस्व रिकाॅर्ड आधुनिकीकरण के चार चरणों को क्रमबद्ध तरीके से पूर्ण किया जाना चाहिए। रिकाॅर्ड सेग्रीगेशन का कार्य समय पर पूर्ण किया जाना चाहिए।

बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री निकिया गोहाएन ने मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान की प्रभावी मोनिटरिंग करने के निर्देश दिए तथा बताया कि प्रत्येक बुधवार को समस्त उपखण्ड अधिकारी एवं कार्यकारी एजेन्सियां अपने अपने क्षेत्रा में कार्य का पर्यवेक्षण करेंगे।

इस अवसर पर, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार, श्री अबु सूफियान चैहान सहित जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी, तहसीलदार एवं समस्त विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

जेसलमेर फिजियो अवार्ड से डॉ- हितेश चोधरी होगे सम्मानित*

जेसलमेर फिजियो अवार्ड से डॉ- हितेश चोधरी होगे सम्मानित*

 जयपुर  नेशनल कॉन्फ्रेंस ऑफ़ फिजिकल थेरेपी से राइजिग फिजियो अवार्ड के लिए  के फिजियोथैरेपिस्ट चिकित्सक डॉ हितेश चोधरी जवाहर चिकित्सालय जैसलमेर  का चयन किया गया है उनकी इतनी कम उम्र में फिजियोथेरेपी चिकित्सा क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए अवार्ड प्रदान किया जा रहा है फिजियोथेरेपी चिकित्सा क्षेत्र अपनी एक अमिट पहचान बनाई है। ज्ञात रहे कि इस तरह का अवार्ड पाने वाले जेसलमेर के पहले फिजियोथेरेपिस्ट चिकित्सक है।डॉ चौधरी जैसलमेर की जनता को अपनी सराहनीय सेवाए दे रहे हैं।उनको सामान मिलने की सुचना के बाद क्षेत्र में ख़ुशी की लहर हैं।