शनिवार, 17 दिसंबर 2016

जोधपुर सीएम के भाषण में आशा सहयोगिनियों के नारे, 'अपना भाषण बंद करो हमें परमानेंट करो'

जोधपुर सीएम के भाषण में आशा सहयोगिनियों के नारे, 'अपना भाषण बंद करो हमें परमानेंट करो'
सीएम के भाषण में आशा सहयोगिनियों के नारे, 'अपना भाषण बंद करो हमें परमानेंट करो'
राजस्थान की मुख्यमंत्री शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर जोधपुर में थीं। राज्य सरकार के तीन वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर उम्मेद राजकीय स्टेडियम में सीएम आमजन को सरकार की योजनाओं से अवगत करवा रही थीं। इसी दौरान यहां मौजूद आशा सहयोगिनियों ने नारेबाजी शुरू कर दी।


भाषण के दौरान आशा सहयोगिनियों ने हंगामा खड़ा कर दिया। उन्होंने नारे लगाए कि 'मुख्यमंत्री अपना भाषण बंद करो पहले हमारी मांग सुनो।' पुलिस ने सभी सहयोगिनियों को धक्का देकर बाहर निकाला। आशा सहयोगिनी का कहना था कि उन्हें 1500 रुपए दिए जा रहे हैं, वे परमानेंट नहीं है। वे लगातार खुद को परमानेंट करने की बात कहे जा रही थीं। साथ ही पेतन भुगतान नहीं किए जाने का भी विरोध कर रही थीं। उनका कहना था कि महिलाओं का महिला बाल विकास विभाग में ही शोषण हो रहा है, जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें