शुक्रवार, 16 दिसंबर 2016

नई दिल्ली।महिला के साथ गृह मंत्रालय का स्टीकर लगी कार में दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार



नई दिल्ली।महिला के साथ गृह मंत्रालय का स्टीकर लगी कार में दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तारमहिला के साथ गृह मंत्रालय का स्टीकर लगी कार में दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार


निर्भया कांड की बरसी पर राजधानी में फिर एक महिला दुष्कर्म का शिकार हुई। गुरुवार रात दक्षिणी दिल्ली के मोतीबाग इलाके में एक 20 वर्षीय युवती के साथ कार में दुष्कर्म किया गया। पुलिस के अनुसार आरोपी कार चालक को शुक्रवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया है। जिस कार में दुष्कर्म किया गया उस पर गृह मंत्रालय का स्टीकर लगा हुआ है।




नोएडा निवासी पीडि़ता के अनुसार रात करीब दस बजे वह एम्स के पास बस स्टैंड पर खड़ी थी कि तभी वहां एक गाड़ी वाला आया और उसे लिफ्ट देने की पेशकश की। युवती उस कार में बैठ गई। बीच रास्ते में मोतीबाग के पास कार चालक ने उसके साथ छेडख़ानी शुरु कर दी और फिर दुष्कर्म करने के बाद मौके से फरार हो गया।




युवती ने घटना के तुरंत बाद समीप के पीसीआर वैन में कार चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कार जब्त कर ली और चालक की तलाश शुरु कर दी। पीडि़ता को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया।




इस बीच, दक्षिणी दिल्ली की पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए अपनी कई टीमें पूरे शहर में अलग अलग स्थानों के लिए रवाना कर दी। आरोपी को उसके एक मित्र के घर से गिरफ्तार कर लिया गया।




पुलिस के अनुसार अपराध में इस्तेमाल कार मारुति एसएक्स 4 पर गृहमंत्रालय का स्टीकर लगा हुआ है। मामले की जांच की जा रही है। गाड़ी किसने नाम है और उसका पंजीकरण कब और कैसे हुआ है यह पड़ताल की जा रही है। ऐसी संभावना जताई गई है कि हो सकता है गाड़ी गृह मंत्रालय के किसी अधिकारी की ही हो और गिरफ्तार आरोपी उनके यहां चालक का काम करता हो।

नई दिल्ली।सोने के दाम में बड़ी गिरावट, दस महीने के निचले स्तर पर पहुंचा



नई दिल्ली।सोने के दाम में बड़ी गिरावट, दस महीने के निचले स्तर पर पहुंचा

अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बाद गुरुवार को दोनों कीमती धातुओं में आई बड़ी गिरावट तथा स्थानीय स्तर पर सुस्त मांग के कारण शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना स्टैंडर्ड 500 रुपए लुढ़ककर लगभग साढ़े दस महीने के निचले स्तर 27,750 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। चांदी भी 1,350 रुपए का गोता लगाकर छह महीने से ज्यादा के निचले स्तर 39,600 रुपए प्रति दस ग्राम पर रही।

सोने के दाम में बड़ी गिरावट, दस महीने के निचले स्तर पर पहुंचा

फेडरल रिजर्व की बुधवार को समाप्त दो दिवसीय बैठक के बाद जारी बयान में प्रमुख ब्याज दरों में चौथाई प्रतिशत का इजाफा करने की घोषणा की गई। इसके बाद गुरुवार को विदेशी बाजारों में सोने-चाँदी में भारी गिरावट देखी गई जिसका असर शुक्रवार को बाजार खुलते ही स्थानीय स्तर पर दिखा।




अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना हाजिर गुरुवार को 2 फरवरी के बाद के निचले स्तर तक लुढ़क गया था। हालांकि, इसमें कुछ सुधार हुआ और यह 5.05 डॉलर चमककर 1,132.30 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अमेरिकी सोना वायदा शुक्रवार को कारोबार के दौरान 5.40 डॉलर की तेजी के साथ 1,140.50 डॉलर प्रति औंस पर रहा।




बाजार विश्लेषकों ने बताया कि फेड के ब्याज दर बढ़ाने तथा इसके परिणाम स्वरूप डॉलर के मजबूत होने से पीली धातु दबाव में आयी है। इस बीच लंदन में आज चाँदी हाजिर 0.06 डॉलर की तेजी के साथ 16.03 डॉलर प्रति औंस बोली गई।




स्थानीय बाजार में सोने में लगातार दूसरे दिन गिरावट रही। दो दिन में यह 700 रुपए गिर चुका है। सोना स्टैंडर्ड 500 रुपए टूटकर 6 फरवरी के बाद के निचले स्तर 27,750 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। सोना बिटुर भी इतना की कमजोर पड़कर 27,600 रुपए प्रति दस ग्राम के भाव बोला गया। हालांकि, आठ ग्राम वाली गिन्नी गत दिवस के 24,000 रुपए पर टिकी रही।




चांदी लगातार तीसरे दिन टूटी है। चांदी हाजिर इन तीन दिनों में 1,895 रुपए लुढ़क चुकी है। यह 1,350 रुपए फिसलकर 8 जून के बाद के निचले स्तर 39,600 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। चांदी वायदा भी 1,365 रुपए उतरकर 39,610 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गई।




सिक्कों में भी गिरावट रही। सिक्का लिवाली और बिकवाली के भाव एक-एक हजार रुपए घटकर क्रमश: 71 हजार तथा 72 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर रहे। कारोबारियों ने बताया कि स्थानीय बाजार सोने की मांग बेहद कम है। नोटबंदी के कारण खरीददार नहीं आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि कम उठाव के बीच वैश्विक दबाव में पीली धातु में बड़ी गिरावट देखी गई है।

गोइन्का पुरस्कार समारोह 17 दिसंबर को चेन्नई में

गोइन्का पुरस्कार समारोह 17 दिसंबर को चेन्नई में


कमला गोइन्का फाउण्डेशन द्वारा आयोजित "बाबूलाल गोइन्का हिन्दी साहित्य पुरस्कार" के लिए इस वर्ष श्रीमती पवित्रा अग्रवाल जी को उनकी कृति "उजाले दूर नहीं" के लिए यह पुरस्कार दिया जा रहा है। संग-संग सर्वश्रेष्ठ अनूदित साहित्य के लिए घोषित "बालकृष्ण गोइन्का अनूदित साहित्य पुरस्कार" इस वर्ष कोयम्बतूर की निवासी डॉ. वी. पद्मावती जी को उनकी लोकप्रिय अनुसृजित कृति "कोहरे में कैद रंग" के लिए दिया जा रहा है। इस अवसर पर चेन्नई के गणमान्य एवं हिन्दी सेवी व साहित्यकार/पत्रकार श्री रमेश गुप्त 'नीरद' जी को "बालकृष्ण गोइन्का हिन्दी साहित्य सम्मान" से नवाजा जायेगा।

कमला गोइन्का फाउण्डेशन के प्रबंध न्यासी श्री श्यामसुन्दर गोइन्का ने एक प्रेस विज्ञप्ति द्वारा सूचित किया है कि शनिवार दिनांक 17 दिसंबर 2017 को सायंकाल 4 बजे से 'अग्रवाल विद्यालय' ई.वी.के. संपंत रोड, वेपेरी, चेन्नई में आयोजित पुरस्कार एवं सम्मान समारोह में उक्त साहित्यकारों को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया जायेगा।

इस समारोह के अध्यक्ष "कुल सचिव, दक्षिण भारत हिन्दी प्रचार सभा, चेन्नई" के डॉ. प्रदीप शर्मा जी होंगे। समारोह का संचालन श्री ईश्वर करूण जी करेंगे।

जालोर जिला स्तरीय प्रदर्शनी 21 तक चलेगी, रसद सामग्री, ऊनी कोट व एलईडी क्रय किये जा सकेंगे



जालोर जिला स्तरीय प्रदर्शनी 21 तक चलेगी, रसद सामग्री, ऊनी कोट व एलईडी क्रय किये जा सकेंगे


जालोर 16 दिसम्बर - वर्तमान राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर स्थानीय जालोर स्टेडियम में आयोजित की गई जिला स्तरीय प्रदर्शनी आगामी 21 दिसम्बर तक चलेगी जहां पर रसद सामग्री , भवरानी की दरिया व कम्बल, सांकड के ऊनी कोट व जैकेट, लेटा के खेसले तथा एलईडी बल्प व टयूबलाईट नियमानुसार सस्ती दरों पर उपलब्ध है वही हैल्थ शिविर एवं दिव्यांगों की जांच तथा प्रमाण पत्रा आदि का कार्य 17 दिसम्बर तक चलेगा।

जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि वर्तमान राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर स्थानीय जालोर स्टेडियम में गुरूवार को ‘अच्छा काम, ठोस परिणाम‘ शीर्षक से को विशाल जिला स्तरीय प्रदर्शनी का समारोह पूर्वक शुभारभ्भ किया गया है तथा बहुउदृेशीय सभा कक्ष में लगी विकास प्रदर्शनी आगामी 21 दिसम्बर तक प्रतिदिन दोपहर 2.00 बजे से सांयकाल 7.00 बजे तक चलेगी। उन्होनें बताया कि उक्त प्रदर्शनी में भवरानी के ऊनी कम्बल, सूती दरिया व नापासर के खेसले सस्ती दरों पर उपलब्ध है वही जालोर जिले के प्रसिद्व लेटा के खेसले, सांचैर के सांकड ग्राम के ऊनी कोट, जैकेट व शाॅल तथा जालोर ग्रेनाईट से बने हुए चकले, कटौरी, खरल व अन्य सामग्री भी बिक्री के लिए उपलब्ध है। उन्होनें बताया कि इसी प्रकार जोधपुर विधुत वितरण निगम द्वारा एलईडी बल्प व एलईडी टयूब लाईट भी क्रमशः 65 रूपयें व 70 रूपये की दर पर कोई भी उपभोक्ता क्रय कर सकेगा। इसी भांति निकाय द्वारा लगाये गये स्टाॅल पर फूल झाडू दो प्रकार के भी सस्ती दरों पर उपलब्ध है।

जिला स्तरीय प्रदर्शनी में रसद विभाग द्वारा अन्नपूर्णा भंडार की स्टाॅल भी लगी हुई है जिसपर विभिन्न प्रकार की रसद सामग्री यथा तेल, घी, साबुन, आटा, दाल, चावल, चाय, शक्कर, मसाले व प्रसाधन सम्बन्धी सामग्री निर्धारित दर पर कोई भी उपभोक्ता क्रय कर सकेगा।

उन्होनें बताया कि इसी प्रकार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा बहुउदृेशीय सभा कक्ष के पास ही हैल्थ शिविर भी आयोजित किया गया है जिसमें महिलाओं में केंसर की जागरूकता के लिए जांच कार्य व परामर्श का कार्य किया जा रहा है वही एलोपैथिक, आयुर्वेद एवं हाम्योपैथिक के चिकित्सक भी उपलब्ध है जोकि वहा पर आने वाले रोगियों की जांच एवं निःशुल्क दवाईया आदि प्रदान करेगें। चिकित्सा शिविर में अस्थि रोग के विशेषज्ञ भी वहाॅ पर आने वाले दिव्यागों की जांच आदि का कार्य करने के साथ ही आवश्यक प्रमाण पत्रा भी जारी करेगें। उन्होने बताया कि यह तीन दिवसीय चिकित्सा जांच शिविर 17 दिसम्बर शनिवार तक चलेगा।

जिला कलेक्टर ने विकास प्रदर्शनी में लगाई गई सभी स्टाॅलों के प्रभारियों को निर्देशित किया कि वे निर्धारित समय तक अपनी-अपनी स्टाॅलों पर उपस्थित रह कर आगन्तुक दर्शकों को प्रदर्शित सामग्री की जानकारी दें।

----000---

कब्बडी, बाॅलीबाल व रस्सा-कसी की प्रतियोगितायें शनिवार को

जालोर 16 दिसम्बर - वर्तमान राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर जालोर स्टेडियम में शनिवार को कब्बडी, बाॅलीबाल व रस्साकसी की प्रतियोगितायें पूर्वान्ह 11.00 बजे से आयोजित की जायेगी।

जिला खेल अधिकारी भीयाराम चैधरी ने बताया कि वर्तमान राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर 17 दिसम्बर शनिवार को पूर्वान्ह 11.00 बजे से स्थानीय जालोर स्टेडियम खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा जिसमें कब्बडी, बाॅलीबाल व रस्सा-कसी की प्रतियोगितायें आयोजित की जायेगी। उन्होने खिलाडियों से कहा कि वे निर्धारित समय से पूर्व जालोर स्टेडियम में पहुच कर अपना नामांकन करवाना सुनिश्चित करें।

----000---

कैशलेस जागरूकता प्रशिक्षण रविवार को
जालोर 16 दिसम्बर - वर्तमान राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रविवार को स्थानीय जिला परिषद के सभा कक्ष में कैशलेस ट्रांजेक्शन के सम्बन्ध में जागरूकता एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जायेगा।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर पी.एस. नागा ने बताया कि 18 दिसम्बर रविवार को प्रातः स्थानीय जिलापरिषद के सभा कक्ष में प्रातः 11.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक कैशलेस ट्रांजेक्शन आदि के सम्बन्ध में जागरूकता एवं प्रशिक्षण शिविर एवं अंसगठित क्षेत्रा के श्रमिकों के बैंक खाते खुलवाने का कार्य किया जायेगा। उन्होने बताया कि उक्त शिविर के लिए जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी, उप निदेशक सूचना एवं प्रौद्योगिकी, मार्गदर्शी बैंक अधिकारी एवं जिला श्रम कल्याण अधिकारी आवश्यक व्यवस्थाओं को अंजाम देगें।

----000----

जिला कलेक्टर ने सियाणा व चान्दणा में किया शिविरों का औचक निरीक्षण
जालोर 16 दिसम्बर - जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने शुक्रवार को सियाणा एवं चान्दणा में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण शिविरों का औचक निरीक्षण किया तथा विभिन्न काउन्टरों का जायजा लेते हुए आवश्यक निर्देश दियें।

जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता शुक्रवार को सियाणा एवं चान्दणा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पहुचें जहां पर राज्य सरकार के निर्देशानुसार आयोजित होने वाले पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण शिविर का औचक निरीक्षण किया। उन्होने शिविर स्थल पर लगाये गये विभिन्न काउन्टरों पर सम्पादित किये जाने वाले कार्यो के सम्बन्ध में पूछताछ की तथा उपस्थित अधिकारियों व कार्मिकों को आवश्यक निर्देश दियें। इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने उपस्थित ग्रामीणजनों से रूबरू होते हुए उनकी समस्याओं को भी सुना तथा उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दियें। निरीक्षण के दौरान चान्दणा में ग्रामीण दौलतसिंह ने प्रेरित होकर जिला कलेक्टर के समक्ष शपथ ली कि वे अपने घर में शीघ्र ही शौचालय का निर्माण करवायेगें। इस दौरान विकास अधिकारी सुरेश कविया एवं नायब तहसीलदार सुखाराम सहित अन्य कार्मिक उपस्थित थें।

----000---

जोधपुर, दिनांक 27 नवम्बर 2016 को आयोजित सेना भर्ती लिखित परीक्षा का परिणाम


जोधपुर, दिनांक 27 नवम्बर 2016 को आयोजित  सेना भर्ती लिखित परीक्षा का परिणाम
जोधपुर, शुक्रवार, 16 दिसम्बर, 2016




दिनाॅंक 27 नवम्बर 2016 को जयपुर और चुरू में आयोजित सेना भर्ती के सैनिक सामान्य ड्यूटी, सैनिक तकनीकी और सैनिक ट्र्ेड्समैन पदों के लिए लिखित परीक्षा का परिणाम दिनांक 17 दिसम्बर 2016 को 1330 बजे अभ्यार्थी के संबंधित भर्ती कार्यालय, मुख्यालय भर्ती कार्यालय, जयपुर तथा प्टत्ै जयपुर में घोषित किया जायेगा। अभ्यार्थी इसकी जानकारी दूरभाष संख्या 0141-2776128 पर दिनांक 17 दिसम्बर 2016 को 1330 बजे से प्राप्त कर सकते हैं और दिनांक 20 दिसम्बर 2016 से राजस्थान सरकार की वेबसाइट ूूूwww.rajgov.in पर भी प्राप्त कर सकते हैं।

सहकारिता मंत्री श्री अजयसिंह किलक शनिवार को जैसलमेर की नवीन शाखा भवन का करेगें लोकार्पण



सहकारिता मंत्री श्री अजयसिंह किलक शनिवार को जैसलमेर की नवीन शाखा भवन का करेगें लोकार्पण
जैसलमेर, 16 दिसम्बर। सहकारिता एवं गोपालन मंत्री श्री अजयसिंह किलक शनिवार, 17 दिसंबर को दोपहर 12ः15 बजे दी जैसलमेर सैन्ट्रल को-आॅपरेटिव बैंक लिमिटेड शाखा जैसलमेर की नवीन शाखा भवन का लोकार्पण करेगें। इस समारोह की अध्यक्षता जैसलमेर विधायक श्री छोटूसिंह भाटी करेगें एवं बाडमेर सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी, पोकरण विधायक श्री शैतानसिंह राठौड विषिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहेगें। यह जानकारी प्रबंध निदेषक जैसलमेर सहकारी बैंक सादुलसिंह शेखावत ने दी।

----000----

अतिथियों ने सुराज एक्सपे्रस मोबाईल प्रचार वेन गांवों में सरकार की फ्लेगषिप एवं उल्लेखनीय उपलब्धियों का कर रही प्रचार
जैसलमेर, 16 दिसम्बर। राज्य सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में सूचना एवं जन सम्पर्क निदेषालय द्वारा विषेष रूप से राज्य सरकार की फ्लेगषिप योजनाओं से संबंधित तैयार की गई मोबाईल प्रचार वेन पंचायत समिति जैसलमेर के ग्राम पंचायतों में राज्य सरकार की उपलब्धियों से संबंधित प्रचार प्रसार कर रही है वहीं फ्लेगषिप योजनाओं की लघु फिल्मों का प्रदर्षन कर आमजन को योजनाओं का लाभ उठाने के लिए जागरूक कर रही है। इस रथ के साथ कलाजत्थों द्वारा नुक्कड नाटक पेष कर ग्रामीणांे को योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही उनके प्रष्नों का जवाब दे रहे है ताकि पात्र लोग योजना का लाभ उठा सकें।

----000----

अच्छा काम-ठोस परिणाम विकास प्रदर्षनी का कर रहें है लोग अवलोकन
जैसलमेर, 16 दिसम्बर। राज्य सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में जिला प्रषासन के मार्गदर्षन में जिला सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय द्वारा शहीद पूनमसिंह स्टेडियम मैदान में लगाई गई अच्छा काम-ठोस परिणाम विकास प्रदर्षनी का आमजन अवलोकन कर रहें है। शुक्रवार को जिला षिक्षा एवं प्रषिक्षण संस्थान(डाईट) के छात्रा अध्यापिका एवं छात्र अध्यापकों ने विकास प्रदर्षनी का बारीकी से अवलोकन किया एवं राज्य सरकार के 3 वर्ष के विकास के विभिन्न योजनाओं एवं फ्लेगषिप योजनाओं से संबंधित प्रदर्षित किए गए रंगीन फ्लेक्स को बारीकी से देखा। इस दौरान डाईट की प्राचार्य श्रीमती लक्ष्मीदेवी के साथ ही डाईट के कार्मिक जीवनसिंह भाटी, ईष्वरसिंह, पदमाराम, पूनमाराम आदि ने भी प्रदर्षनी का अवलोकन किया। डाईट के प्रषिक्षणार्थियों ने वहां प्रदर्षित राजस्थान एट ए ग्लांष एवं जैसलमेर एक दृष्टि में राजस्थान व जैसलमेर से संबंधित प्रदर्षित की गई सामग्री की बारीकी से अवलोकन कर अपना ज्ञानवर्धन किया। उन्होंनंे प्रदर्षनी को सराहा एवं कहा कि यह प्रदर्षनी योजनाओं की जानकारी के लिए बहुत उपयोगी है।

इसके साथ ही आमजन भी पूनमसिंह स्टेडियम पंहुचकर प्रदर्षनी का उत्साह के साथ अवलोकन कर रहें है। स्टेडियम में औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थान, कौषल विकास, श्रम एवं रोजगार के साथ ही वनविभाग इगानप स्टेज द्वितीय की स्टाॅलें भी लगी हुई है जिसको भी लोग देख रहें है। विकास प्रदर्षनी 21 दिसंबर तक प्रातः 10 से सांय 5 बजे तक आमजन के लिए अवलोकनार्थ खुली हैै।

----000----



शहीदों की शहादत सदैव चिरस्थायी रहती है-राठौड
जैसलमेर, 16 दिसम्बर। पोकरण विधायक शैतानसिंह राठौड ने विजय दिवस पर शहीदों को श्रद्वासुमन अर्पित करते हुए कहा कि शहीदों की शहादत सदैव चिरस्थायी रहती है। उन्होंनें बताया कि हमारे वीर सपूतों ने अपने प्राणों को न्यौछावर कर देष की रक्षा की है। उन्होंनें बताया कि युवा पीढी को देष की रक्षा के लिए शहीदों की शहादत से प्रेरणा लेनी चाहिए। पोकरण विधायक ने शुकवार, 16 दिसंबर को पूर्व सैनिक संस्थान के तत्वाधान में सैनिक विश्राम गृह पे्रागंण में आयोजित विजय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में यह उद्गार व्यक्त किए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जैसलमेर विधायक श्री छोटूसिंह ने की और जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, नगरपरिषद सभापति कवित खत्री उपसभापति रमेष जीनगर, कर्नल भोजराजसिंह, कर्नल भीमसिंह, कर्नल मानसिंह, खेमेन्द्रसिंह व प्रेमसिंह विषिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

विजय दिवस समारोह में वीर शहीदों की वीरांगनाओं, शौर्य चक्र विजेताओं व युद्व के साक्षी गौरव सैनिकों का सम्मान किया गया। अध्यक्ष विधायक भाटी ने सैनिकों के लिए नहरी भूमि आवंटन के एवं आवासीय काॅलोनी में भू-खण्ड आवंटन की समस्या का समाधान का विष्वास दिलाया।

----000----

जिला पर्यावरण समिति की बैठक 19 को
जैसलमेर, 16 दिसम्बर। जिला पर्यावरण समिमि की त्रैमासिक बैठक जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में सोमवार, 19 दिसंबर को जिला कलक्टर सभागार में सांय 4 बजे रखी गई है। यह जानकारी उप वन संरक्षक डाॅ.ख्याति माथुर ने दी।

----000----

पर्यटन विकास स्थाई समिति की बैठक 23 दिसंबर को
जैसलमेर, 16 दिसम्बर। जिला पर्यटन विकास स्थाई समिति की बैठक का आयोजन जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में 23 दिसंबर को जिला कलक्टर सभागार में दोपहर 12 बजे रखी गई है।

----000----

जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक 21 दिसंबर को
जैसलमेर, 16 दिसम्बर। जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में बुधवार, 21 दिसंबर को कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है। यह जानकारी सहायक निदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हिम्मतसिंह कविया ने दी।

बाड़मेर के 2478 गांवांे मंे 15 जुलाई तक राजस्व वसूली स्थगित



बाड़मेर, सुराज एक्सप्रेस से दी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी
बाड़मेर, 15 दिसंबर। राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर चलाई जा रही मोबाइल वैन -सुराज एक्सेप्रस द्वारा विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाई जा रही है।

मोबाइल वैन के कला जत्था समूह की ओर से नुक्कड़ नाटक, कठपुतली शो आदि के माध्यम से फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी जा रही है। शुक्रवार को बाड़मेर एवं बालोतरा पंचायत समिति की विभिन्न ग्राम पंचायतांे मंे कला जत्था कलाकारांे एवं सुराज एक्सप्रेस के जरिए जन कल्याणकारी योजनाआंे की जानकारी दी गई।

डाक मत पत्र के संबंध मंे प्रशिक्षण 19 को
बाड़मेर, 15 दिसंबर। सेवा नियोजित मतदाताआंे के पंजीयन एवं उनके द्वारा इलेक्ट्रानिक माध्यम से डाक मतपत्र द्वारा मतदान की सुविधा के संबंध मंे राज्य स्तरीय मास्टर टेªनर्स अपने संभाग के सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियांे को प्रशिक्षण प्रदान करेंगे।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि मिनी आडिटोरियम सूचना केन्द्र जोधपुर मंे 19 दिसंबर को प्रातः 10 से प्रारंभ होने वाले प्रशिक्षण मंे जिले के समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियांे को प्रशिक्षण प्राप्त करने के निर्देश दिए गए है।

बाड़मेर के 2478 गांवांे मंे 15 जुलाई तक राजस्व वसूली स्थगित
बाड़मेर, 15 दिसंबर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे के निर्देश पर राज्य सरकार ने अभावग्रस्त घोषित 13 जिलों के 5,656 गांवों में 15 जुलाई, 2017 तक राजस्व वसूली स्थगित कर दी है।

श्रीमती राजे ने खरीफ फसल 2016 की गिरदावरी रिपोर्ट जिलों से आने के बाद आपदा प्रभावित इन गांवों में किसानों को राहत देने के लिए निर्देश दिए थे। इसके बाद राज्य के आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग ने 30 नवंबर, 2016 को नोटिफिकेशन जारी कर इन गांवों में अधिसूचना प्रकाशन की तिथि से राजस्व वसूली स्थगित कर दी गई है। जिन गांवों में राजस्व वसूली स्थगित की गई है उनमें बाड़मेर के 2478, जैसलमेर के 726, झालावाड़ जिले के 687, उदयपुर के 516, जालौर के 383, जोधपुर के 269, भीलवाड़ा के 204, पाली के 170, चूरू के 117, राजसमंद के 49, अजमेर के 38, नागौर के 15 और चित्तौड़गढ़ जिले के 4 गांव शामिल हैं।

सांस्कृतिक संध्या मंे लोक कलाकारांे ने मचाई धूम

-राज्य सरकार के सफलतम तीन वर्ष पूर्ण होने पर सांस्कृतिक संध्या आयोजित


बाड़मेर, 15 दिसंबर। राज्य सरकार के सफलतम तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य मंे आदर्श स्टेडियम मंे गुरूवार रात्रि मंे भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक संध्या मंे अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लोक कलाकारांे ने बेहतरीन प्रस्तुतियां दी।

आदर्श स्टेडियम मंे आयोजित सांस्कृतिक संध्या के दौरान लोक कलाकारांे ने जन कल्याणकारी योजनाआंे के साथ राजस्थानी संगीत पर आधारित लोक गीतांे की प्रस्तुतियां दी। इस दौरान कलाकारांे ने नृत्य,गीत एवं अन्य सांस्कृतिक विद्याआंे की प्रस्तुतियां देकर श्रोताआंे का मन मोह लिया। इस अवसर पर बाड़मेर पंचायत समिति के विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी, नगर परिषद के आयुक्त श्रवण विश्नोई समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। इधर,शुक्रवार को आदर्श स्टेडियम मंे जिला विकास प्रदर्शनी एवं अन्य स्टालांे पर प्रदर्शित सरकारी योजनाआंे की उपलब्धियांे को देखने के लिए खासी तादाद मंे लोग पहुंचे। राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य मंे शनिवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से शिविर का आयोजन किया जाएगा।

बाड़मेर लोकायुक्त सचिवालय में रिक्त पदों पर आवेदन आमंत्रित



बाड़मेर लोकायुक्त सचिवालय में रिक्त पदों पर आवेदन आमंत्रित
बाड़मेर, 15 दिसंबर। लोकायुक्त सचिवालय में रिक्त पदों पर राजकीय कार्यालयों में कार्यरत कंप्यूटर दक्ष अतिरिक्त निजी सचिव, निजी सहायक, सहायक अनुभाग अधिकारी, हिंदी आशुलिपिकों एवं कनिष्ठ लिपिकों को प्रतिनियुक्ति स्थानांतरण पर लिए जाने का निर्णय लिया है।

लोकायुक्त सचिवालय में प्रमुख सचिव डा. पदम कुमार जैन ने बताया कि लोकायुक्त सचिवालय में अतिरिक्त निजी सचिव का 01 पद (वेतन श्रृंखला 9300-34800 ग्रेड पे- 4800), निजी सहायक के 02 पद(वेतन श्रृंखला 9300-34800 ग्रेड पे- 4200), सहायक अनुभाग अधिकारी के 03 पद (वेतन श्रृंखला 9300-34800 ग्रेड पे- 4200), हिन्दी शीघ्र लिपिक के 05 पद(वेतन श्रृंखला 9300-34800 ग्रेड पे- 3600), कनिष्ठ लिपिक के 04 पद(वेतन श्रृंखला 5200-20200 ग्रेड पे-2400) रिक्त है। प्रमुख सचिव ने सभी संभागीय आयुक्तों एवं जिला कलक्टरों को पत्र जारी कर यह सूचित किया है कि वे उनके अधीन सभी जिला स्तरीय एवं उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों को इस बारे में अवगत करायें। इन पदों पर स्वेच्छा से प्रतिनियुक्ति, स्थानान्तरण के लिए जो भी आवेदक आवेदन करें, उनके प्रार्थना पत्र संबंधित सक्षम अधिकारी की ओर से अनापत्ति के साथ इस सचिवालय को अग्रेषित कराएं। ताकि प्राप्त आवेदनों पर विचार कर उनके प्रतिनियुक्ति,स्थानान्तरण आदेश की शीघ्र कार्यवाही कराई जा सके।

गुरुवार, 15 दिसंबर 2016

बाड़मेर युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक चाँदना का पचपदरा में हुआ स्वागत

बाड़मेर युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक चाँदना का पचपदरा में हुआ स्वागत
____________________________________

सुनील दवे पचपदरा से 

युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक अशोक चाँदना के बुधवार की बाड़मेर आगमन पर पचपदरा में युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष अनिल बी खारवाल के नेतृत्व में राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित श्रीराम मंदिर के आगे कांग्रेसजनों ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया।

तत्पश्चात प्रदेश अध्यक्ष चाँदना ने मंदिर में भगवान् श्री राम के दर्शन कर पूजा अर्चना की और प्रदेश में खुशहाली की कामना की।

इस दौरान युवा कांग्रेस लोकसभा अध्यक्ष ठाकराराम माली, प्रदेश सचिव सिवाना प्रधान गरिमा राजपुरोहित, बालोतरा प्रधान ओमाराम भील, चिलानाडी सरपंच जोगेन्द्र प्रजापत, भानुप्रताप सिंह भाटी, सोशल मीडिया लोकसभा प्रभारी हुकम सिंह अजीत, शिव विधानसभा अध्यक्ष कचरे खान, बाड़मेर अध्यक्ष नारायण बृजवाल, बायतु अध्यक्ष वगताराम चौधरी, सिवाना अध्यक्ष जितेंद्र सिंह नोसर, पचपदरा अध्यक्ष एजाज अली, लोकसभा महासचिव सरपंच नवाज दर्श, सरपंच शुजा मोहम्मद, छोटू सिंह पंवार, कंडे खान, तोगाराम मेघवाल, प्रवीण आचार्य, कल्याणपुर नगर अध्यक्ष हीर सिंह चौहाम, जिला परिषद सदस्य ओमाराम भाटिया, विधासभा उपाध्यक्ष असलम पठान, महासचिव विनोद चौधरी, मुकेश राजपुरोहित, जीवराज चौधरी, राजकुमार खारवाल,राजपूत करणी सेना पचपदरा विधानसभा अध्यक्ष नरपत सिंह उमरलाई, उपाध्यक्ष शम्भु सिंह धांधल पिण्डारण, एमबीआर पीजी महाविद्यालय छात्रसंघ उपाध्यक्ष ओम सिंह राजगुरु सुरेश सैन, अरुण व्यास, छात्र नेता जेताराम गोदारा, हिमांशु चौधरी, डालूराम प्रजापत, राणाराम धतरवाल, गजेन्द्र सिंह खारवाल, संजय धारीवाल, राणाराम भील चान्देसरा उपस्थित थे।




--

बाड़मेर सरकार के तीन साल पूर्ण होने पर सूचना एवं जन संपर्क कार्यालय द्वारा प्रकाशित पुस्तक का विमोचन

बाड़मेर सरकार के तीन साल पूर्ण होने पर सूचना एवं जन संपर्क कार्यालय द्वारा प्रकाशित पुस्तक का विमोचन 


बाड़मेर सरकार के तीन साल पूर्ण होने पर सूचना एवं जन संपर्क कार्यालय द्वारा प्रकाशित पुस्तक का विमोचन ।।पुलिस अधीक्षक डॉ गगनदीप सिंगला जिला कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा जे डी ऐ चेयरमेन जिला प्रभारी डॉ महेंद्र सिंह राठौड़,कान सिंह कोटड़ी,हमीर सिंह भायल,कैलाश चौधरी, अमराराम चौधारी, अजय सिंह किलक, डॉ प्रियंका चौधरी सहित जन प्रतिनिधि।।

foto बाड़मेर डॉ राठौड़ के प्रयास रंग लाये।तीन साल के जश्न में बीजेपी कार्यकर्ताओं की सहभागिता से उत्साह।।कार्यक्रम हुए आरंभ।






बाड़मेर डॉ राठौड़ के प्रयास रंग लाये।तीन साल के जश्न में बीजेपी कार्यकर्ताओं की सहभागिता से उत्साह।।कार्यक्रम हुए आरंभ।




बाड़मेर राज्य सरकार के तीन साल पूर्ण होने पर जिला मुख्यके पर आदर्श स्टेडियम में जिला स्तरीय प्रदर्शनी के उद्घाटन के साथ जिला स्तरीय आयोजनों की सफल शुरुआत हुई।लम्बे अर्से बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं की सरकारी कार्यक्रम में सहभागिता देखने को मिली।आयोजन के प्रभारी डॉ महेंद्र सिंह राठौड़ ने तीन दिन बाड़मेर में कार्यकर्ताओं की सहभागिता तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।लम्बे समय बाद कार्यकर्ताओ की मान मंनुवल हुई।।डॉ राठौड़ ने कड़ाई के साथ स्थानीय बीजेपी के जन प्रतिनिधियों के साथ अलग अलग बैठके कर कार्यकर्ताओ को सभा स्थल तक लाने की जिम्मेदारी सौंपी की।।राज्य सरकार को बिधायको का रिपोर्ट कार्ड इसी आधार पर सौंपा जाना हैं।।डॉ राठौड़ ने आयोजन स्थल ओर दो मर्तबा जाकर संपूर्ण व्यवस्थाओं को खुद देख आयोजन को राज्य स्तरीय बनाने का सफल प्रयास किया।स्टेडियम में किसी सरकारी काययक्रम में लंबे अरसे बाद बीजेपी के लोग दिखे।।बीजेपी के लिए राहत की बात है कि सिरोही जैसे हालात नही रहे।।कार्यक्रम में बीजेपी के स्थानीय जन प्रतिधियो के साथ राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी,अजय सिंह किल्क ,जिला अध्यक्ष ,सहित विधायक मौजूद हैं।

जोधपुर-जालोर के युवक दो हजार की दिहाड़ी पर ले जा रहे थे 3.25 करोड़, गिरफ्तार

जोधपुर-जालोर के युवक दो हजार की दिहाड़ी पर ले जा रहे थे 3.25 करोड़, गिरफ्तार

जोधपुर-जालोर के युवक दो हजार की दिहाड़ी पर ले जा रहे थे 3.25 करोड़, गिरफ्तार
जयपुर.देशभर में कालेधन पकड़ने का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा। दस शहरों में हुई छापेमारी में पुलिस, ईडी और इनकम टैक्स विभाग ने करीब साढ़े 20 करोड़ रुपए पकड़े गए। इनमें से करीब चार करोड़ रुपए नए नोटों में थे। आयकर विभाग और दिल्ली पुलिस ने करोलबाग में एक होटल से 3.25 करोड़ के पुराने नोट जब्त किए। साथ में 5 लोग पकड़े भी गए।

आरोपियों में जालोर का लड्डूराम और जोधपुर के महावीर सिंह 2000 की दिहाड़ी पर नोट की पैकिंग और ढुलाई का काम करते थे। चंडीगढ़ में कपड़ा कारोबारी से ईडी ने 2.19 करोड़ रुपए बरामद किए। इनमें से 69.35 लाख रुपए नए नोटों में थे। उधर, पुणे में एक बैंक के लॉकर से 10 करोड़ रुपए जब्त किए हैं। बेंगलुरू में बुजुर्ग महिला ने घर में रखे थे 2.25 करोड़ रुपए के नए नोट, आयकर टीम पर कुत्ते छोड़ दिए।

महाराष्ट्र के बंडा में भी पुलिस ने 68 लाख रुपए के नए नोट पकड़े। गोवा की राजधानी पणजी में भी तीन लोगों को गिरफ्तार कर 24 लाख रुपए के नए नोट पकड़े गए। राजस्थान के डीडवाना में भी एक व्यक्ति से 6.72 लाख रुपए पकड़े गए। इनमें से 5.68 लाख रुपए 2 हजार के नोटों में हैं। शेष रकम 100 और 50 के नोटों में है।

पुणे में 5 लॉकर्स से मिले 10 करोड़ रुपए

आयकर विभाग ने पुणे में बैंक लॉकर्स से 10 करोड़ रुपए की अघोषित आय जब्त की है। बुधवार शाम विभाग ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र की पुणे के पार्वती स्थित शाखा में छापा मारा। 5 लॉकर्स से करीब 10 करोड़ रुपए बरामद हुए। देर शाम जांच जारी थी। लॉकर मालिकों की तलाश के साथ बैंक अधिकारियों की भूमिका भी जांची जा रही है। यह साफ नहीं हुआ है कि कितनी रकम नए नोटों में है।

अब तक यह हुई कार्रवाई




- नोटबंदी के बाद से मुंबई एयरपोर्ट पर 70 करोड़ रुपए कैश और 170 किलो सोना पकड़ा जा चुका है।

- आयकर विभाग ने 36 मामलों में 1,000 करोड़ रुपए की अघोषित आय का पता लगाया।

- सीबीआई भी 10 केस दर्ज कर चुकी है। 16 सरकारी अधिकारी गिरफ्तार किए गए। इनसे कुल 19 करोड़ रुपए की नई करेंसी भी बरामद हुई।

500 रुपए का पुराना नोट कल से सिर्फ बैंक ही लेंगे

अगर अब भी आपके पास 500 रु. के पुराने नोट हैं तो इन्हें सिर्फ 15 दिसंबर की आधी रात तक ही चुनिंदा जगहों पर इस्तेमाल कर पाएंगे। शुक्रवार से यह नोट कहीं नहीं चलेंगे। इन्हें सिर्फ बैंक में ही जमा करना पड़ेगा।




इनमें सरकारी अस्पताल और फार्मेसी, बिजली-पानी के बिल, सहकारी भंडार, सरकारी मिल्क बूथ, शवदाह गृह, एलपीजी सिलेंडर, स्मारकों के टिकटघर, स्थानीय निकायों के बिल-फीस-जुर्माना, कोर्ट फीस, बीज की सरकारी दुकानों, सरकारी स्कूल की दो हजार रुपए तक की फीस और सरकारी कॉलेज की फीस और 500 रुपए तक का प्रीपेड मोबाइल रीचार्ज शामिल हैं।

रिवाइज्ड रिटर्न में कमाई ज्यादा दिखाई तो हो सकती है कार्रवाई

आयकर विभाग को लगता है कि नोटबंदी के बाद लोग काला धन छिपाने के लिए पुराने टैक्स रिटर्न में रिवीजन कर सकते हैं। रिवाइज्ड रिटर्न में वे लोग इस साल की अघोषित संपत्ति को छिपाने के लिए पिछले साल की कमाई बढ़ा कर दिखा सकते हैं। विभाग ने चेतावनी देते हुए कहा है कि नोटबंदी के बाद रिटर्न में ज्यादा बदलाव करने वालों पर कार्रवाई की जा सकती है।

नेशनल-स्टेट हाईवे में शराब की बिक्री हो बैन, लाइसेंस न हो रिन्यू: सुप्रीम कोर्ट

नेशनल-स्टेट हाईवे में शराब की बिक्री हो बैन, लाइसेंस न हो रिन्यू: सुप्रीम कोर्ट, national news in hindi, national news

नेशनल-स्टेट हाईवे में शराब की बिक्री हो बैन, लाइसेंस न हो रिन्यू: सुप्रीम कोर्ट


नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि देश के सभी नेशनल और स्टेट हाईवे में शराब की बिक्री पर बैन लगाया जाए। कोर्ट की एक बेंच की अगुआई कर रहे चीफ जस्टिस टीएस ठाकुर ने ये बात कही। हालांकि कोर्ट ने ये भी कहा कि हाईवे पर मौजूद दुकानों का जितनी तारीख तक लाइसेंस है, तब तक वे ऑपरेट कर सकते हैं। बाद में लाइसेंस रिन्यू नहीं होना चाहिए।

आज से मांगलिक कार्य बंद, नए साल में 60 सावे, 15 जनवरी से शुरू होंगे शुभ कार्य

आज से मांगलिक कार्य बंद, नए साल में 60 सावे, 15 जनवरी से शुरू होंगे शुभ कार्य

आज से मांगलिक कार्य बंद, नए साल में 60 सावे, 15 जनवरी से शुरू होंगे शुभ कार्य
 .आज से 30 दिन तक मांगलिक कार्य बंद हो जाएंगे। गुरुवार रात 8.55 बजे से सूर्य के धनु राशि में प्रवेश के साथ ही मलमास प्रारंभ होगा। एक महीने तक अब विवाह, मुंडन, जनेऊ, गृहप्रवेश, गृह आरंभ और अन्य मांगलिक कार्य नहीं होंगे। 14 जनवरी को मकर संक्रांति के बाद सूर्य उत्तरायण और मकर राशि में सूर्य के प्रवेश के साथ ही मांगलिक कार्य शुरू होंगे। साल 2017 में कुल 60 शुद्ध सावे होंगे।

ज्योतिषाचार्य अमित जैन ने बताया कि अंतिम सावा 13 दिसंबर का ही माना गया है, लेकिन 14 को भी शादियां हुईं। जब सूर्य का प्रवेश गुरु की राशि धनु व मीन में होता है तब मलमास या खर मास शुरू होता है।




पिछले साल से 14 सावे ज्यादा हैं इस साल:वर्ष 2016 में सिंह राशि पर गुरु का प्रभाव होने से मात्र 46 सावे थे। वर्ष 2017 में कुल शुद्ध 60 सावे होंगे। मई-जून में सर्वाधिक सावों की धूम रहेगी। 1 फरवरी को बसंत पंचमी को अबूझ सावा सबसे ज्यादा तेज रहेगा।

सूर्य का प्रभाव कम होने से शुभ कार्य वर्जित




जैन ने बताया कि जब धनु राशि में सूर्य का भ्रमण होता है तो इन दिनों दिन छोटे और रात बड़ी हाेती है। सूर्य का प्रभाव पृथ्वी पर बहुत कम होता है। ग्रह नक्षत्रों पर इसका नकारात्मक असर पड़ने के कारण शास्त्रानुसार इस दौरान शुभ व मांगलिक कार्य नहीं करते।

यह रहेंगे अबूझ सावे




- 1 फरवरी बसंत पंचमी।

- 29 अप्रैल अक्षय तृतीया, आखातीज।

- 10 मई पीपल पूर्णिमा।

- 4 जून गंगा दशमी।

- 2 जुलाई भड़ल्या नवमी।

- 4 जुलाई देवशयनी एकादशी।

- 31 अक्टूबर देव उठनी एकादशी।

किस महीने में कितने सावे




जनवरी- 16,17,18, 23,29, फरवरी- 1, 5, 6,15, 18,19,28, मार्च - 13, अप्रैल- 18, 19, 28, 29, मई- 4, 6, 7, 8, 9, 10, 12, 16, 21, 22, 23, 31, जून- 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 17, 18, 19, 27, 28, 30, जुलाई- 1, 2, 3, 4, अक्टूबर- 31, नवंबर - 19, 23, 24, 28, 29, 30, दिसंबर- 1, 2, 4, 10, 11, 13

GF के साथ लिव इन में रहता था BF, पसंद आई दूसरी तो पहली का हुआ ये हाल

GF के साथ लिव इन में रहता था BF, पसंद आई दूसरी तो पहली का हुआ ये हाल


पटना (बिहार). पढ़ाई के दौरान लड़का और लड़की में फ्रेंडशीप हुई और फिर कुछ दिनों के बाद दोनों में प्यार हो गया। कुछ दिनों के बाद दोनों ने मंदिर में शादी कर ली और लिव इन रिलेशन में रहने लगे। कुछ महीनों बाद लड़की ने अपने पिता को मना लिया और फिर लड़के से शादी की बात करने की सोची। लेकिन लड़के ने शादी से इनकार कर दिया। प्रेमी के घर पहुंची लड़की और उठाया लिया ये कदम...

- मामला रविवार रात का है। लड़की के भाई ने थाने जाकर पुलिस को सारी बात बताई।

- लड़की के भाई संजय चौधरी ने बताया कि वो यूपी के संभल का रहनेवाला है।

- संजय ने लड़के पर उसकी बहन को धोखा देने का आरोप लगाया है।

- उसने लड़के के खिलाफ हत्या का केस सोमवार की रात शास्त्रीनगर थाने में दर्ज कराया।

- लड़की के भाई के आरोपों के बाद पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है।

उधर, दुल्हन ने इंतजार में बिता दी पूरी रात

- बताया जा रहा है कि सोमवार को आरोपी की किसी दूसरी लड़की से शादी होनी थी।

- मगर दूल्हे के पुलिस की गिरफ्त में होने से बारात नहीं पहुंच सकी।

- उधर, लड़की वालों ने दूल्हे के इंतजार में रात बिता दी।

- आरोपी पटना के मौर्या पथ के सूर्यांश अपार्टमेंट स्थित फ्लैट में फैमिली के साथ रहता है।