बुधवार, 14 दिसंबर 2016

अन्नपूर्णा रसोई योजना पूरे प्रदेश में लागू करेंगे -मुख्यमंत्री

अन्नपूर्णा रसोई योजना पूरे प्रदेश में लागू करेंगे
     -मुख्यमंत्री


जयपुर/बाड़मेर, 14 दिसम्बर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि 8 रूपए में खाना तथा     5 रूपए में नाश्ता देने की अन्नपूर्णा रसोई योजना को पूरे प्रदेश में लागू करेंगे। श्रीमती राजे ने कहा कि हमने 12 जिलों के लिए यह योजना शुरू की है, आगे हम इसे पूरे प्रदेश में लागू करेंगे। 
श्रीमती राजे राज्य सरकार के तीन वर्ष पूरे होने के अवसर पर बुधवार सुबह 11 बजे आकाशवाणी के फोन-इन कार्यक्रम के जरिए प्रदेष की जनता से सीधा संवाद कर रही थीं। करीब एक घंटे के इस कार्यक्रम में प्रदेश के कोने-कोने से लोगों ने श्रीमती राजे से सवाल किए, अपने सुझाव दिए और अपनी समस्याएं भी बताई। साथ ही कल्याणकारी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए राज्य सरकार की सराहना भी की।
माॅडल स्टेट बनाने के लिए आओ साथ चलें
श्रीमती राजे ने पूरी संवेदनशीलता के साथ लोगों से बात की, उनकी समस्याएं और सुझाव सुने। उन्होंने श्रोताओं को आश्वस्त किया कि जो बात उन्होंने कही है या जो सुझाव दिए हैं, उन पर पूरी गंभीरता से ध्यान दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से कहा कि राजस्थान को देश का माॅडल स्टेट बनाने के लिए आओ साथ चलें। उन्होंने कहा कि यह काम अकेले सरकार का नहीं है, इसके लिए आप सबको साथ चलना होगा। इस कार्यक्रम का प्रसारण प्रदेश के सभी 19 आकाशवाणी केन्द्रों से एक साथ किया गया।
कह दो आसमान को थोड़ा और ऊपर हो जाए....
उन्होंने प्रदेश के विकास को लेकर अपने जज्बे का इजहार इन पंक्तियों के साथ किया-
’कह दो मुश्किलों से थोड़ा और कठिन हो जायें,
कह दो चुनौतियों से थोड़ा और जटिल हो जायें,
नापना चाहते हो गर हमारे परों की हिम्मत को,
तो कह दो आसमान से थोड़ा और ऊपर हो जाये’
श्रीमती राजे ने कहा कि प्रदेशवासियों ने उन्हें बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है। उनकी आकांक्षाओं पर खरा उतरने के लिए 365 दिन और 24 घंटे भी काम करें तो कम होगा।
रिसर्जेंट राजस्थान और ’ग्राम’ बदलेंगे प्रदेश की तस्वीर
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले तीन सालों में प्रदेश ने तरक्की की ऊंचाईयां छुई हैं। ’रिसर्जेंट राजस्थान’ और ’ग्राम-2016’ जैसे आयोजनों से प्रदेश मंे निवेश आया है। उन्होंने कहा कि इसमें करीब साढ़े तीन लाख करोड़ के 470 एमओयू हुए थे, जिनमें से एक साल में ही पांच हजार करोड़ का निवेश आ चुका है। करीब   1.08 लाख करोड़ का निवेश विभिन्न स्तरों पर क्रियान्विति की प्रक्रिया में है। इसी प्रकार ’ग्राम’ में 4400 करोड़ के 38 एमओयू हुए। इजराइल जैसा देश इस आयोजन में हमारा भागीदार था, जो कि एक बड़ी सफलता है। 


पर्यटन में आएगा बड़ा बदलाव
ट्रेवल व्यवसाय से जुड़े जयपुर निवासी श्री संजय कौशिक के सवाल पर श्रीमती राजे ने कहा कि टूरिज्म राजस्थान की लाइफ लाइन है। हम टूरिज्म को मिशन के रूप में ले रहे हैं। आने वाले 6 महीने में पर्यटन के क्षेत्र में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। हमने युवाओं को साथ लेकर पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए प्रदेश के टूरिज्म का नया मार्केटिंग कैम्पेन शुरू किया है। उन्होंने कहा कि हम प्रदेश की ऐतिहासिक धरोहरों, संग्रहालयों, पुस्तकालयों, रंगमंचों, कला केन्द्रों आदि को नया रूप दे रहे हैं ताकि पर्यटकों को राजस्थान का एक नया स्वरूप दिखाई दे।
भामाशाह ने बढ़ाया प्रदेश का मान
मुख्यमंत्री ने भामाशाह योजना तथा भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि इन योजनाओं ने प्रदेश का मान बढ़ाया है। इसके सुखद परिणाम सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान को भामाशाह योजना के लिए गोल्ड मेेडल मिला है और देश एवं दुनिया में इसकी सराहना हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के करीब 4 करोड़ 71 लाख लोग इससे जुड़े हैं और करीब 5 हजार करोड़ रुपये बैंक खातों में ट्रांसफर हुए हैं। भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना से 6 लाख रोगियों को कैशलेस उपचार मिला है। उन्होंने एक उदाहरण देते हुए बताया कि सवाई मानसिंह अस्पताल में एक महिला ने उनका हाथ पकड़कर रोका और कहा कि उसके पति को हार्ट अटैक आ गया था, लेकिन भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के कारण उसे तुरन्त उपचार मिल सका और आज उनके पति पूरी तरह स्वस्थ है। साथ ही उन्होंने बताया कि इस योजना के अतिरिक्त मुफ्त दवा योजना के लिए भी राज्य सरकार ने 400 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान रखा है।

महिलाओं का रखा विशेष ख्याल
महिला सशक्तीकरण, बालिका शिक्षा तथा उनके पोषण स्तर में सुधार को लेकर श्वेता उपाध्याय एवं अन्य श्रोताओं के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार, राजश्री योजना, आदर्श विद्यालय योजना के जरिए महिलाओं का विशेष ख्याल रखा गया है। भामाशाह योजना में महिलाओं को परिवार की मुखिया बनाया गया है। राज्य सरकार के प्रयासों से प्रदेश में लिंगानुपात पहले की तुलना में काफी सुधरा है। राजश्री योजना के तहत बालिकाओं को हम जन्म से लेकर 12वीं कक्षा तक 50 हजार रुपये तक की सहायता दे रहे हैं। इन योजनाओं का फायदा हर समाज और तबके की बालिकाओं का समान रूप से मिल रहा है। 
हैप्पीनेस इन्डेक्स को बढ़ावा देने से मिली संतुष्टि
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हे सर्वाधिक संतुष्टि टाॅय बैंक, क्लाॅथ बैंक जैसे हैप्पीनेस इन्डेक्स को बढ़ावा देने के छोटे-छोटे प्रयासों से मिलती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के कई जिलों में लोगों ने खिलौनों को आंगनबाड़ी केन्द्रों में देकर तथा क्लाॅथ बैंक स्थापित कर ऐसे लोगों के चेहरों पर खुशी लाने का काम किया है जो वास्तविक रूप में जरूरतमंद हैं। श्रीमती राजे ने कहा कि हैप्पीनेस इन्डेक्स को बढ़ावा देने के प्रयास जारी रहेंगे। अन्नपूर्णा योजना लागू करने तथा प्रदेशवासियों के दुख-सुख में काम आने से भी मुझे खुशी मिली है।
इसके अलावा श्रीमती राजे ने मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान, न्याय आपके द्वार अभियान, स्किल डवलपमेन्ट आदि योजनाओं एवं कार्यक्रमों के जरिए प्रदेशवासियों के जीवन में आ रहे बदलाव तथा सुझावों पर चर्चा की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने आकाशवाणी जयपुर के क्षेत्रीय समाचार एकांश के फेसबुक पेज को भी लाॅन्च किया।
-----

मंगलवार, 13 दिसंबर 2016

जैसलमेर Police Action: इधर ढाई साल से फरार डकैत चढ़ा पुलिस के हत्थे, उधर हत्या के 3 आरोपित रिमांड पर

जैसलमेर Police Action: इधर ढाई साल से फरार डकैत चढ़ा पुलिस के हत्थे, उधर हत्या के 3 आरोपित रिमांड पर
Police Action: इधर ढाई साल से फरार डकैत चढ़ा  पुलिस के हत्थे, उधर हत्या के 3 आरोपित रिमांड पर

जैसलमेर. जिले के खुहड़ी थानान्तर्गत बरना गांव में गत शनिवार को हत्या के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार तीनों आरोपितों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। मामले के जांच अधिकारी सदर थानाधिकारी महेश कुमार श्रीमाली ने बताया कि पुलिस ने आरोपित रेंवतसिंह, नरपतसिंह और सबलसिंह को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें तीन दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया। आरोपितों को 15 दिसंबर को कोर्ट में पेश किया जाएगा। गौरतलब है कि विंड मिल्स कंपनी में वाहन लगाने को लेकर बरना गांव के दो गुटों के बीच हुए विवाद में बरना निवासी पोकरसिंह की हत्या कर दी गई थी।

जैसलमेर. पुलिस की ओर से चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मंगलवार को 2 वर्ष 6 माह से फरार डकैती के आरोपित को गिरफ्तार करने में सदर पुलिस को सफलता हाथ लगी है।

थाना प्रभारी महेश श्रीमाली ने बताया कि 30 जुलाई 2014 को दर्ज मामले के अनुसार कुल 12 आरोपित गमेसा विंड पावर प्राइवेट लिमिटेड के स्टोर, जो खंडेरों की ढाणी में स्थित था, वहां रात्रि में कर्मचारियों के हाथ-पैर बांधकर चाकू व अन्य हथियारों की नोक पर कंटेनरों में बिजली की कैबल, तार व अन्य उपकरण गाडिय़ों में भरकर ले गए थे।




इसी मामले में वांछित आरोपित सिकन्दर उर्फ सिकिया पुत्र इमाम खां निवासी नई नाडी सगरा को सदर थानाधिकारी महेश श्रीमाली मय भगवानाराम हेड कांस्टेबल ने दस्तयाब किया। आरोपित को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

जोधपुर महिला के भेष में पुरुष का शव देख अचंभे में पड़ी पुलिस, पत्थरों से मारकर हत्या की आशंका

जोधपुर महिला के भेष में पुरुष का शव देख अचंभे में पड़ी पुलिस, पत्थरों से मारकर हत्या की आशंकामहिला के भेष में पुरुष का शव देख अचंभे में पड़ी पुलिस, पत्थरों से मारकर हत्या की आशंका

शहर के रातानाडा थाना क्षेत्र के खतरनाक पुलिया पर सोमवार सुबह रेलवे ट्रेक पर महिला के भेष में एक युवक का शव मिला। पुलिस का कहना है कि उसके सिर पर गंभीर चोटें हैं, संभवत: पत्थरों से वार कर उसकी हत्या की गई है। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। उसका शव महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सलवार सूट व हाथों में चूडि़यां पहनी
रातानाडा थाने के उप निरीक्षक प्रदीप डांगा ने बताया कि सुबह करीब सवा दस बजे रेलवे ट्रेक पर शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर 35 वर्षीय युवक का शव पड़ा था। उसके सलवार सूट पहना हुआ था और हाथों में चूडि़या पहनी हुई थी। उसके सिर पर गंभीर चोटें लगी थी और लहुलूहान हालत में शव था।
पुलिस को लगा महिला का शव
पुलिस को लगा कि किसी महिला का शव है, लेकिन यह शव युवक का निकला। उसके पास एक बैग भी मिला उसमें भी महिला के वस्त्र व महिला से सम्बंधित सामान मिला है। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया एेसा लगता है कि किसी ने पत्थरों से वार कर उसकी हत्या कर शव फेंक दिया। उसकी शिनाख्ती के प्रयास किए जा रहे हैं।

सरदारशहर.हनुमानगढ़ के इस बदमाश के सीने में 15 साल से दफन था हत्या का राज, रावतसर पालिकाध्यक्ष के पति नाम भी आया

सरदारशहर.हनुमानगढ़ के इस बदमाश के सीने में 15 साल से दफन था हत्या का राज, रावतसर पालिकाध्यक्ष के पति नाम भी आया

गत 29 नवंबर को दर्ज 45 लाख रुपए लूट के आरोप में गिरफ्तार एक आरोपित ने पूछताछ के दौरान सख्ती बरती गई तो सोमवार को 15 साल पहले हनुमानगढ़ जिले के रावतसर में हुई एक हत्या का राज खुल गया। पुलिस के मुताबिक गत 29 नवंबर को दर्ज 45 लाख रुपए लूट के मामले में गिरफ्तार चार में से एक आरोपित हनुमानगढ़ जिले के गांव पोहड़का निवासी वजीर खां ने पूछताछ के दौरान रावतसर (हनुमानगढ़)में हुई हत्या के बारे में खुलासा किया।

वर्ष 2001 में आरोपित अपने गांव पोहड़का में था। इस दिन दोपहर करीब दो बजे रावतसर के वर्तमान निर्दलीय पार्षद हरवीर जाट व रावतसर निवासी भीम बेनीवाल रावतसर से एक कमांडर जीप लेकर आए।








जीप पोहड़का निवासी पप्पू मेघवाल चला रहा था। ये लोग वजीर खां को जीप में बैठाकर अपने साथ पोहड़का नर्सरी में ले गए। यहां भीम बेनीवाल व हरवीरसिंह ने जीप में से एक बोरी उतारी।


बोरी को खोला तो उसमें प्रेम कालीरावणा की लाश थी। सबने मिलकर लाश मिट्टी में दबा दी।बाद में आरोपित उसे पोहड़का छोड़कर रावतसर चले गए।दूसरे दिन शाम करीब चार बजे बजे भीम बेनीवाल, वर्तमान पार्षद हरवीर जाट,जीतू मेघवाल व मांगीलाल तारग आए। वजीर खां सहित अन्य सभी आरोपितों ने दबाई गई लाश निकालकर करीब दो-तीन किमी दूर ले जाकर जला दी। हत्या के कारणों की जांच पुलिस अब करेगी।


दो पिस्टल व कारतूस मिले
पुलिस के मुताबिक गांव भोजरासर निवासी राजकुमार ने 29 नवम्बर को 45 लाख की लूट का मामला दर्ज करवाया था। जांच के लिए एसपी राहुल बारहट ने एएसपी केशरसिंह शेखावत, थानाधिकारी ओमप्र्रकाश गोदारा व एसआई बलवंतसिंह के नेतृत्व में टीम गठित की। टीम ने नोहर व रावतसर तहसील के गांवों में दबिश देकर नोहर निवासी असरफ पठान,पोहड़का निवासी असगर अली व वजीर खां तथा रावतसर निवासी हरिसिंह को गिरफ्तार कर पूछताछ की। आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने वजीर खां व हरिसिंह के घर से दो पिस्टल व 10 कारतूस बरामद किए। सोमवार को आरोपित ने हत्या का राज उगल दिया।

रावतसर पालिका अध्यक्ष है हरवीर की पत्नी
लूट के आरोपित वजीर खां की ओर से पूछताछ के दौरान 15 साल पुराने हत्या के मामले का खुलासा कर बताया कि निर्दलीय पार्षद हरवीर जाट की पत्नी रावतसर नगर पालिका की अध्यक्ष है।

बाड़मेर.कर्मचारियों ने यज्ञ कर सरकार के लिए मांगी सद्बुद्धि



बाड़मेर.कर्मचारियों ने यज्ञ कर सरकार के लिए मांगी सद्बुद्धि
कर्मचारियों ने यज्ञ कर सरकार के लिए मांगी सद्बुद्धि

अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के प्रांतव्यापी आह्वान पर जिला कलक्टर कार्यालय पर मंगलवार को एक दिवसीय धरना एवं सद्बुद्धि यज्ञ किया गया। कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष बन्नाराम चौधरी ने बताया कि राज्य सरकार बोर्ड, निगम, स्वायतशासी संस्थाओं,

पंचायती राज एवं सहकारी संस्थाओं में कार्यरत कार्मिकों के लिए समान काम समान वेतन की नीति लागू करने की मांग की गई। पूर्व के वेतनमान में उत्पन्न विभिन्न विसंगतियों का निराकरण कर 7 वें केन्द्रीय वेतनमान के समस्त परिलाभ देने,

वेतन एवं भत्ते देने सहित 15 सूत्री मांगपत्र के समर्थन में महासंघ से जुड़े घटक संगठनों के कर्मचारियों ने धरना देकर विरोध जताया। उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया। चौधरी ने बताया कि इस अवसर पर महासंघ के जिला मंत्री कानसिंह भाटी, ग्राम सेवक संघ के जिलाध्यक्ष मूला राम पूनिया, महामंत्री भगवानाराम विश्नोई,

पंचायत प्रसार अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष भैरा राम चौधरी, पटवार संघ के जिलाध्यक्ष भंवरा राम गोदारा, उपाध्यक्ष चम्पालाल जांगिड़, पशुपालन संघ के रतन लाल गौड़, शिक्षक संघ शेखावत के जिलाध्यक्ष भगवानाराम जाखड़,

जिलामंत्री विनोद पूनिया, शारीरिक शिक्षक संघ के जिलामंत्री प्रेमाराम चौधरी, शिक्षक संघ प्रगतिशील के जिलाध्यक्ष देरावर सिंह चौधरी, जिलामंत्री गोरधनराम प्रजापत, पंचायती राज के खेता राम सांई,

महासंघ की जिला प्रवक्ता सुनिता माचरा, ग्रामसेवक संघ की महिला प्रतिनिधि विमला, प्रगतिशील के वीरमा राम चौधरी ने संबोधित किया।

उन्होंने महासंघ के कार्यक्रम की पूर्ण क्रियान्विति व आगामी ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रमों को सफल बनाने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन महासंघ के जिलामंत्री कानसिंह भाटी ने किया।

बाड़मेर.चाचा की मौके पर मौत, भतीजी गंभीर घायल



बाड़मेर.चाचा की मौके पर मौत, भतीजी गंभीर घायल
चाचा की मौके पर मौत, भतीजी गंभीर घायल

निकटवर्ती अभयपुरा सरहद कपूरडी में मंगलवार को एक अनियंत्रित कार पलटने से चाचा की मौके पर ही मौत हो गई तथा भतीजी गंभीर घायल हो गई।

ग्रामीण थानाधिकारी धन्नापुरी गोस्वामी के अनुसार मंगलवार सुबह 9:30 के करीब दानजी की हौदी निवासी

रायचंदराम (45 )पुत्र जुगताराम सुथार निवासी थुम्बली हाल निवासी दानजी की हौदी अपने घर से थुम्बली जा रहे थे।

कपूरड़ी के पास कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे रायचंदराम की मौके पर ही मौत हो गई

तथा उनके साथ जा रही 8 वर्षीय भतीजी सुनिता पुत्री ओमप्रकाश गंभीर घायल हो गई। इसे जोधपुर रेफर किया है।

बाड़मेर.दंपत्ति को झगड़ते देखा तो कलक्टर ने बुलाई पुलिस



बाड़मेर.दंपत्ति को झगड़ते देखा तो कलक्टर ने बुलाई पुलिस
दंपत्ति को झगड़ते देखा तो कलक्टर ने बुलाई पुलिस

कलक्टर आवास के सामने मंगलवार को एक दम्पति आपस में झगडऩे लगे। जिला कलक्टर ने यह तमाशा देखा तो उन्होंने तत्काल पुलिस को बुला ली।




इस पर कोतवाली पुलिस ने यहां पहुंच दोनों से समझाइश कर रवाना किया।

मंगलवार को शहर के रहने वाले एक दंपत्ति की तलाक के मामले में पेशी थी। इसको लेकर वे कलक्टर आवास के पास पहुंचे तो यहां आपस में सड़क पर ही झगडऩे लग गए।




इस दौरान जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा आवास से देख रहे थे। उन्होंने गार्ड को बुला युवक को अंदर बुलाया। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी।




इस पर कोतवाली पुलिस ने वहां पहुंच युवक को बाहर लाई तथा समझाइश कर रवाना किया।

बीकानेर : मुख्यमंत्री ने किया रोजगार मेले का उद्घाटन



बीकानेर : मुख्यमंत्री ने किया रोजगार मेले का उद्घाटन


मुख्यमंत्री सरकार के तीन साल के कामों का बखान करने मंगलवार दोपहर 12 बजे बीकानेर पहुंचने के बाद सबसे पहले रोजगार मेले का उद्घाटन करने पहुंची।







पॉलटेक्निक कॉलेज ग्राउंड में रोजगार मेले का उद़्घाटन करने के दौरान मुख्यमंत्री के साथ पंचायत राज मंत्री राजेन्द्र राठौड़, केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल, संसदीय सचिव डॉ. विश्वनाथ और बीकानेर संभाग के भाजपा विधायक भी थे।







रोजगार मेले में करीब 90 स्टॉल लगाई गई है। पचास कंपनियां रोजगार मेले में पहुंची है जिनमें टू व्हीलर, थ्री व्हीलर, आईटी, इलैक्ट्रॉनिक्स की कंपनिया शामिल है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्टॉलस का निरीक्षण किया और लोगों से ज्ञापन लिया।

बीकानेर आरोग्य मेले में योगासन की क्रियाएं देख अभिभूत हुई सीएम



बीकानेर आरोग्य मेले में योगासन की क्रियाएं देख अभिभूत हुई सीएम
भाजपा सरकार के तीन साल पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री मंगलवार को बीकानेर पहुंची। यहां एसपी मेडिकल कॉलेज ग्राउंड में आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी चिकित्सा का संयुक्त आरोगय मेले का सीएम ने फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया।

यहां करीब 110 से अधिक विभिन्न प्रकार की स्टालें लगाई गई, जिन पर आयुर्वेद, यूनानी व होम्योपैथी की उपचार विधि व दवाओं की प्रदर्शनी लगाई गई। सीएम ने मेले में योगा प्रदर्शनी में विशेष रुचि दिखाई। योगासन कर रहे प्रशिक्षक रविन्द्र ने जब पेट की विभिन्न क्रियाएं करके दिखाई तो मुख्यमंत्री अभिभूत हो गई।

उन्होंने मेले में लगी स्टालों का निरीक्षण करने के दौरान सर्वाधिक समय योगासन कैम्प में बिताया। सीएम ने योगासन क्रिया कर रहे प्रशिक्षक से उनकी उम्र पूछी। जब योग प्रशिक्षक ने अपनी उम्र 42 बताई तो वह अचरज करते हुए बोली 'लग तो 36 के रहे होÓ। इसके बाद उन्होंने पूछा की कब से कर रहे योगासन।


तब प्रशिक्षक ने बताया कि पिछले दस महीने से लगातार योगासन कर रहा हूं। दस महीनों में 16 किलो वजन कम किया है। मुख्यमंत्री के साथ पंचायत राज मंत्री राजेन्द्र राठौड़, चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ सहित अनेक मंत्री व पदाधिकारी थे।

लगेंगे मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर

लगेंगे मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर

लगेंगे मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर
लोगों की आवासीय एवं वाणिज्यिक समस्याओं के समाधान के लिए बीकानेर सहित राज्य में मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर आयोजित किए जाएंगे।


यह घोषणा मंगलवार को मुख्यमंत्री ने बीकानेर में आयोजित विकास प्रदर्शनी के मंच से की। उन्होंने कहा कि जिनके मकान खातेदारी की जमीन पर बने हैं उनको पट्टे दिए जाएंगे।

ऐसी आवासीय भूमि का नियमन किया जाएगा। छोटे भूखण्डों के पट्टे नि:शुल्क दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके लिए अधिकार प्राप्त कमेटी (इम्पावर्ड कमेटी) गठित की जाएगी।

सिवाय चक भूमि में जन आवास योजना में नगर विकास न्यास आबादी विस्तार का कार्य करेगी। विवेकानंद मॉडल स्कूल में डिजिटल इंडिया के तहत छात्रों को आने वाली दिक्कतों के समाधान के लिए 'क्लिकÓ योजना में कम्प्यूटर की शिक्षा दी जाएगी।







राजस्तान राज्य परिवहन निगम के बेड़े में 500 सौ ब्ल्यू स्टार बसें शामिल करने के लिए 90 करोड़ की सहायता दी जाएगी।

बाड़मेर, रोजगार उद्यमिता शिविर 15 को



बाड़मेर, रोजगार उद्यमिता शिविर 15 को
बाड़मेर, 13 दिसम्बर। जिला रोजगार कार्यालय बाडमेर की ओर से गुरूवार 15 दिसम्बर को प्रातः 10.30 बजे आदर्श स्टेडियम बाडमेर में मेगा कौशल रोजगार उद्यमिता शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में रोजगार कार्यालय द्वारा अक्षत कौशल योजना, प्लेसमेन्ट एजेन्सी, व्यवसायिक मार्गदर्शन एवं विभिन्न स्वनियोजित योजनाओं की जानकारी आवेदन पत्र भरवाए जाएगें।

जिला रोजगार अधिकारी भूराराम गोदारा ने बताया कि शिविर में निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कम्पनियों द्वारा साक्षात्कार एवं भर्ती की जाएगी। इसके अलावा भूतपूर्व सैनिक भी इस शिविर का लाभ उठा सकते है। शिविर में आरएसएलडीसी द्वारा स्टॉल लगाई जाकर युवाओं को हूनर सीखने के लिए चयनित किया जाएगा। शिविर में विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा स्वरोजगार एवं ऋण संबंधी जानकारी दी जाएगी। इच्छुक आशार्थी अपने मूल प्रमाण पत्रों एवं उनकी फोटो कॉपी एवं पासपोर्ट साइज के फोटो लेकर शिविर में उपस्थित हो सकते है।

अजमेर 3 साल, अच्छा काम, ठोस परिणाम सुराज एक्सप्रेस को किया हरी झण्डी दिखाकर रवाना



अजमेर 3 साल, अच्छा काम, ठोस परिणाम

सुराज एक्सप्रेस को किया हरी झण्डी दिखाकर रवाना

प्रतिदिन चार ग्राम पंचायतों में होंगे कार्यक्रम


अजमेर, 13 दिसम्बर। वर्तमान राज्य सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में सरकार की उपलब्धियों के प्रचार-प्रसार की मोबाईल वैन सुराज एक्सप्रेस को कलेक्ट्रेट से मंगलवार को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। मोबाईल वैन को हरी झण्डी दिखाने के अवसर पर जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया, अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री शिव शंकर हेड़ा, अजमेर नगर निगम के महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत, संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना, जिला परिषद के मुख्यकार्यकारी अधिकारी श्री निकिया गोहाएन, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अबु सूफियान चैहान, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री संजय माथुर, उपखण्ड अधिकारी श्री जय नारायण उपस्थित थे।

अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अबु सूफियान चैहान ने बताया कि सुराज एक्सप्रेस की दो मोबाईल वैन प्रतिदिन दो पंचायत समितियों की दो-दो ग्राम पंचायतों में कला जत्था के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाएगा। प्रत्येक दल द्वारा लगभग 2.30 घण्टे की प्रर्फोमेंस दी जाएगी। मोबाईल वैन तथा उसके कार्यक्रमों की माॅनिटरिंग सबंधित विकास अधिकारी द्वारा की जाएगी। दल की प्रर्मोमेंस के बारे में रिपोर्ट सरपंच, पटवारी एवं ग्राम पंचायत सचिव द्वारा तैयार की जाएगी।

उन्होंने बताया कि सुराज एक्सप्रेस मोबाईल वैन 13 दिसम्बर से किशनगढ़ और पीसांगन पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में प्रचार-प्रसार करेगी पहले दिन किशनगढ़ की सिलोरा तथा काढ़ा और पीसांगन मुख्यालय और पगारा ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। इसी प्रकार बुधवार 14 दिसम्बर को किशनगढ़ की बरना, टिकावड़ा, पीसागन की करनौस, भटसूरी, गुरूवार 15 दिसम्बर को किशनगढ़ की मालियों की बाड़ी, सरगांव, पीसांगन की नागेलाव, गोला, शुक्रवार 16 दिसम्बर को किशनगढ़ की डिडवाड़ा, पाटन, पींसानगन की जेठाना, कालेसरा, शनिवार 17 दिसम्बर को किशनगढ़ की बांदरसिंदरी, नलू, पींसागन की रामपुरा डाबला, भगवानपुरा, रविवार 18 दिसम्बर को किशनगढ़ की बुहारू, तिलोनिया, पीसांगन की गोविंदगढ़ एवं नांद में मोबाईल वैन उपलब्धियां प्रदर्शित करेगी। किशनगढ़ पंचायत समिति की हरमाड़ा और त्योद में 19 दिसम्बर, सुरसुरा और रूपनगढ़ में 20 दिसम्बर, भदून और सिनोदिया में 21 दिसम्बर, कोटड़ी और नोसल में 22 दिसम्बर, जाजोता और पनैर में 23 दिसम्बर, नवां और थल में 24 दिसम्बर, सलेमाबाद और करकेड़ी में 25 दिसम्बर, अमरपुरा और कुचील में 26 दिसम्बर, पींगलोद और रलावता में 27 दिसम्बर तथा खातौली में 28 दिसम्बर को वैन उपलब्ध रहेगी। इसी प्रकार पीसांगन पंचायत समिति में 19 दिसम्बर को पिचैलिया एवं गनाहेड़ा, 20 दिसम्बर को तिलोरा एवं कडैल, 21 दिसम्बर को खारी एवं देवनगर, 22 दिसम्बर को भांवता एवं बुधवाड़ा, 23 दिसम्बर डूमाड़ा एवं दौराई, 24 दिसम्बर को हटूण्डी एवं न्यारा, 25 दिसम्बर, बाघसूरी एवं बिठूर, 26 दिसम्बर को नांदला एवं भवानीखेड़ा, 27 दिसम्बर को राजगढ़ एवं ब्रिक्चियावास, 28 दिसम्बर को लिडी एवं लामाना, 29 दिसम्बर को मांगलियावास एवं केसरपुरा, 30 दिसम्बर को तबीजी एवं मायापुर, 31 दिसम्बर को मकरेड़ा, एक जनवरी 2017 को सराधना एवं सोमलपुर तथा 2 जनवरी को डोडियाना एवं दांतड़ा में कला जत्था प्रदर्शन करेगा।

उन्होंने बताया कि सुराज एक्सप्रेस मोबाईल वैन श्रीनगर पंचायत समिति में 29 दिसम्बर से 17 जनवरी 2017 तक, अरांई पंचायत समिति में 17 जनवरी से 26 जनवरी तक, केकड़ी पंचायत समिति में 26 जनवरी से 10 फरवरी तक, सरवाड़ में 11 फरवरी से 18 फरवरी तक, मसूदा में 3 जनवरी से 19 जनवरी तक, भिनाय में 19 जनवरी से एक फरवरी तक तथा जवाजा में एक फरवरी से 16 फरवरी तक वर्तमान सरकार की उपलब्धियों का प्रचार -प्रसार करेगी।




जिला आयोजना समिति की बैठक 15 को

अजमेर, 13 दिसम्बर। जिला आयोजना समिति की बैठक आगामी 15 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में आयोजित की जाएगी। मुख्य आयोजना अधिकारी ने बताया कि बैठक में जिला वार्षिक योजना वर्ष 2016-17 के निर्माण पर चर्चा एवं अनुमोदन किया जाएगा। साथ ही चालू वित्तीय वर्ष में वार्षिक योजना की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की समीक्षा की जाएगी।

जैसलमेर जिले में पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति सुचारू बनाएं रखें-जिला कलक्टर



जैसलमेर जिले में पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति सुचारू बनाएं रखें-जिला कलक्टर

नगर में सफाई व्यवस्था पर विषेष ध्यान देने के दिए निर्देष

जैसलमेर, 13 दिसम्बर। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने जलदाय एवं विद्युत विभाग के अधिकारियो को निर्देष दिए कि वे जिले में पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति को सुचारू बनाएं रखने के निर्देष दिए ताकि लोगो को समय पर पीने का पानी उपलब्ध हो। उन्हांेनंे जैसलमेर शहरी क्षेत्र में नियमित रूप से जलापूर्ति हो इसके लिए प्रभावी माॅनिटरिंग करने, निर्धारित मात्रा में ब्लीचिंग पाउडर डालने के निर्देष दिए।

जिला कलक्टर शर्मा ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित पानी, बिजली एवं समसामयिक गतिविधियांे की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में यह निर्देष दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक गौरव यादव के साथ ही अन्य विभागी अधिकारी उपस्थित थे। जिला कलक्टर ने नगरीय निकाय के अभियंता को निर्देष दिए कि वे गजरूप सागर पर मोटर खराब होते ही तत्काल मरम्मत की व्यवस्था करावें। उन्हांेनंे शहर के अन्दर सफाई व्यवस्था अच्छी कराने के साथ ही दुर्ग की लाईटें चालू करने, आवारा पशुओं को पकडकर गौषाला में भिजवाने की व्यवस्था करने के निर्देष दिए। उन्होंनंे राज्य सरकार के 3 वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष में 15 दिसंबर को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह के दौरान सभी व्यवस्थाएं चाक-चैबंद करने के निर्देष दिए।

उन्हांेनें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को मलेरिया एवं मौसमी बीमारियांे के उपचार की समुचित व्यवस्था करने के निर्देष दिए। उन्होंनंे प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को श्रीजवाहिर चिकित्सालय को साफ-सुथरा रखने के निर्देष दिए। उन्हांेनंे पशुपालन विभाग के अधिकारी को निर्देष दिए कि वे भैडो एवं बकरियों मे फैली बीमारी के संबंध में टीकाकरण की समुचित व्यवस्था करावें।

----000----

जिले मंे विभागीय लापरवाही से कानून एवं शान्ति व्यवस्था खराब न हो इसके लिए विभगाीय अधिकारी पूर्ण चैकस रहें-जिला कलक्टर
जैसलमेर, 13 दिसम्बर। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने जिले की कानून एवं शान्ति व्यवस्था के संबंध में जिला अधिकारियांे के साथ बैठक ली एवं निर्देष दिए कि विभागीय लापरवाही के कारण कानून एवं शान्ति व्यवस्था किसी भी रूप में बाधित न हों इसके लिए विभागीय अधिकारी पूर्ण चैकस रहें।

उन्होंनंे नगरीय निकाय के अधिकारी को शहर की गफूर भट्टा, बबर मगरा आदि काॅलोनियों में अतिक्रमण किसी प्रकार का माहौल खराब न हों इसके लिए वे अतिक्रमण को चिन्ह्ति कर उसे हटाने की कार्यवाही करें एवं जरूरत के अनुसार पुलिस जाब्ता ले लें। उन्हांेनंे अधीक्षक अभियंता विद्युत को विद्युत चोरी रोकथाम के निरीक्षण के लिए भी पूरी सतर्कता बरतनें के साथ ही इसमें भी पुलिस का सहयोग लेने की आवष्यकता जताई।

उन्हांेनंे जिला परिवहन अधिकारी को भणियाणा में अवैध बस संचालन की रोकथाम करने एवं नियमानुसार एक रूट पर बसांे के संचालन की उचित व्यवस्था करानें के साथ ही इसके बारे में कार्य योजना बनाकर पेष करने, अवैध एवं ओवरलोड वाहनों की धरपकड के लिए अभियान चलानें के निर्देष दिए। उन्हांेनें नहर परियोजना के अधिकारी को निर्देष दिए कि वे यह ध्यान रखें की पानी चोरी के मामले में भी शान्ति व्यवस्था बाधित न हों इसके लिए भी वे सघन अभियान चलाकर निरीक्षण करने के निर्देष दिए। उन्होंनंे उपनिवेषन विभाग के अधिकारी को अवैध काष्त की मौके पर हटाने की कार्यवाही करने एवं राजकीय भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के निर्देष दिए।

----000----

राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर जैसलमेर में होंगे कई कार्यक्रम
चल रही है जोरों-षोरों से तैयारियां,जिला स्तरीय समारोह के कार्यक्रम को दिया अन्तिम रूप

जैसलमेर, 13 दिसम्बर। राज्य सरकार के कार्यकाल के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जैसलमेर जिले में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन के लिए जिला प्रषासन द्वारा जोरो-षोरो से तैयारियां की जा रही है। जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय समारोह का आयोजन शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में 15 दिसंबर को प्रातः होगा। जिला स्तरीय समारोह के कार्यक्रमांे को अन्तिम रूप प्रदान कर दिया है। इसके साथ ही पूनमसिंह स्टेडियम में ‘‘अच्छा काम, ठोस परिणाम‘ विषयक जिला विकास प्रदर्षनी का आयोजन होगा। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने बताया कि संबंधित अधिकारियों द्वारा राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर होने वाले कार्यक्रमों की समुचित तैयारियां कर ली है एवं अन्तिम रूप प्रदान कर दिया है।

जिला कलक्टर शर्मा ने जिला स्तरीय समारोह के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं एवं तैयारियों के संबंध में मंगलवार को भी अधिकारियों की बैठक लेकर की गई व्यवस्थाओं की विस्तार से जानकारी ली एवं सभी व्यवस्थाएं उच्च स्तरीय करने के निर्देष दिए। बैठक में मुख्य कार्यकारी नारायणसिंह चारण के साथ ही अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

कलक्टर शर्मा ने बताया कि जिला मुख्यालय पर 15 दिसबंर से ‘‘अच्छा काम, ठोस परिणाम‘‘ जिला स्तरीय प्रदर्षनी लगाई जाएगी। इसमें कई विभागों द्वारा स्टाॅले लगाई जाकर तीन वर्ष के दौरान सम्पन्न हुए कार्यो को एलईडी, बेनर एवं अन्य प्रचार सामग्री के माध्यम से प्रदर्षित किया जाएगा। उन्हांेनें बताया कि जिले के विभिन्न क्षेत्रांे की प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा।

इस अवसर पर सहकार मेला और खादी मेला तथा रोजगार मेला भी आयोजित किया जाएगा। वहीं चिकित्सा विभाग की ओर से समारोह स्थल पर महिलाओं के लिए कैंसर जागरूकता अभियान एवं चिकित्सा षिविर भी लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के तहत जिले के अटल सेवा केन्द्रों पर राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ जिले में मोबाइल वेन के माध्यम से कला जत्था द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा ग्राम पंचायत मुख्यालय से लेकर जिला मुख्यालय पर होड्रिग, बैनर एवं पोस्टर आदि भी लगाए जा रहे है।

उन्होंनें बताया कि इसी तरह खेल प्रतियोगितायें एवं राज्य सरकार की विभिन्न फ्लैगषिप योजनाओं पर विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की निबंध लेखन, चित्रकला, भाषण एवं प्रष्नोत्तरी आदि प्रतियोगिताएं भी आयोजित करने के जिला षिक्षा अधिकारियों को निर्देष दिए गए है। सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय जैसलमेर द्वारा राज्यसरकार से प्राप्त विभिन्न योजनाओं, कार्यक्रमों एवं तीन साल की उपलब्धियों पर आधारित तैयार प्रचार सामग्री का वितरण ग्राम पंचायत स्तर तक विकास अधिकारियों के माध्यम से करवाया जा रहा है।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी चारण ने बताया कि सूचना एवं जन सम्पर्क निदेषालय से आने वाली प्रचार, मोबाईल वैन द्वारा भी राज्य सरकार की उपलब्यिांे का ग्राम पंचायत स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाएगा। उन्हांेनंे बताया कि मोबाईल वेन के लिए 15 दिसंबर से ग्राम पंचायतवार कार्यक्रम जारी कर दिया है। इस दौरान ग्राम पंचायत क्षेत्र के पटवारी एवं ग्रामसेवक मोबाईल वेन के प्रचार में पूरा सहयोग प्रदान करेगें।

----000----

बाड़मेर पोष मषीन से राषन वितरण की समीक्षा उचित मूल्य दुकानदार खेड़ का प्राधिकार पत्र निलम्बित

 बाड़मेर पोष मषीन से राषन वितरण की समीक्षा 
 उचित मूल्य दुकानदार खेड़  का प्राधिकार पत्र निलम्बित


बाड़मेर जिला रसद अधिकारी कंवरराम द्वारा  पोष मषीन से हो रहे राषन वितरण की समीक्षा प्रवर्तन निरीक्षकों के समक्ष की गयी। समीक्षा के दौरान श्री चम्पालाल पुत्र श्री केषाराम उचित मूल्य दुकानदार खेड़ द्वारा दिनांक 01.12.2016 से आदिनांक  13.12.2016 तक पोष मषीन के माध्यम से रसद सामग्री का एक भी ट्रान्जेक्षन नही किया जाना पाया।
उक्त अनियमितता के मद्देनजर श्री चम्पालाल पुत्र श्री केषाराम उचित मूल्य दुकानदार खेड़ का प्राधिकार पत्र तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है तथा प्रवर्तन निरीक्षकों को निर्देषित किया गया कि उपभोक्ता पखवाड़े के दौरान उचित मूल्य दुकानों का सघन निरीक्षण करें तथा जिन उचित मूल्य दुकानदारों द्वारा पोष मषीन से वितरण कार्य प्रारम्भ नही किया जा रहा है, उनके विरूद्ध तुरंत कार्रवाई प्रस्तुत करें, साथ ही अन्नपूर्णा भण्डारों एवं उचित मूल्य दुकान एक ही स्थान संचालित होने तथा अन्नपूर्णा भण्डारों पर मूल्य सूची का स्पष्ट प्रदर्षन की जाॅच भी की जावे, जिसकी रिपोर्ट दिनांक 24.12.2016 तक इस कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देष दिये।

सुमेरपुर में पकड़ा नकली घी का कारखाना, चार गिरफ्तार


सुमेरपुर में पकड़ा नकली घी का कारखाना, चार गिरफ्तार
सुमेरपुर में पकड़ा नकली घी का कारखाना, चार गिरफ्तार
पाली. नकली घी बनाने को लेकर बदनाम सुमेरपुर में पुलिस ने सोमवार देर रात को नकली घी बनाने का फिर से एक कारखाना पकड़ा है। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस को नकली घी बनाने की भनक लगी तो मौके पर पहुंची, जहां कारखाना में नकली घी बनाने का कार्य किया जा रहा था। इस पर पुलिस ने मामले में कवला निवासी महेन्द्र मीणा, जाखोड़ा निवासी मदनसिंह, भंवरसिंह, आदू गेमती को गिरफ्तार किया। साथ ही रूपसिंह और ईश्वरसिंह फरार हो गए। साथ ही घी बनाने की सामग्री और दो वाहन भी जब्त किए। ज्ञात रहे कि सुमेरपुर कस्बा पूर्व में ही नकली घी बनाने के लिए कुख्यात है। यहां कई बार बड़ी कार्रवाई में भारी मात्रा में नकली घी किया जा चुका है। यहां विभिन्न प्रकार के नामी ब्रांड्स से घी तैयार कर ग्रामीण क्षेत्रों में सप्लाई किया जाता है