गुरुवार, 2 जून 2016

बाड़मेर, स्वच्छ भारत मिशन संबंधित कार्यशाला कल गडरारोड़ एवं रामसर में



बाड़मेर, स्वच्छ भारत मिशन संबंधित कार्यशाला कल गडरारोड़ एवं रामसर में
बाड़मेर, 02 जून। स्वच्छ भारत मिशन की प्रगति के संबंध में पंचायत समिति रामसर एवं गडरारोड़ में एक दिवसीय कार्यशाला 3 जून को जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता में रखी गई है।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि गडरारोड़ पंचायत समिति सभागार में दोपहर 12.30 बजे एवं रामसर पंचायत समिति के सभागार में दोपहर 2.30 बजे एक दिवसीय कार्यशाला रखी गई है। इसमें संबंधित पंचायत समिति के प्रधान, विकास अधिकारी, सरपंचां एवं ग्रामसेवक शामिल होंगे।

बाड़मेर, आज होगा कई स्थानां पर राजस्व लोक अदालत का आयोजन



बाड़मेर, आज होगा कई स्थानां पर राजस्व लोक अदालत का आयोजन
बाड़मेर, 02 जून। बाड़मेर जिले में न्याय आपके द्वार अभियान के तहत 3 जून शुक्रवार को विभिन्न स्थानां पर राजस्व लोक अदालतां का आयोजन होगा। इस दौरान लंबित राजस्व प्रकरणां का निस्तारण किया जाएगा।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि 3 जून शुक्रवार को बाड़मेर उपखंड में अटल सेवा केन्द्र दूदाबेरी, शिव में गिराब एवं चेतरोड़ी के लिए अटल सेवा केन्द्र गिराब, बायतू में अटल सेवा केन्द्र चोखला,रामसर में अटल सेवा केन्द्र हाथमा, गुड़ामालानी में बेरीगांव ग्राम पंचायत, बालोतरा में थोब एवं नेवरी के लिए अटल सेवा केन्द्र थोब, धोरीमन्ना में रोहिला ग्राम पंचायत में रामावि रोहिला पूर्व, सिवाना में ग्राम पंचायत खंडप एवं सरवड़ी चारणान में ग्राम पंचायत मुख्यालय खंडप, चौहटन उपखंड में ग्राम पंचायत तारातरा मठ, तारातरा, ईसरोल के लिए ग्राम पंचायत तारातरा मठ अटल सेवा केन्द्र में राजस्व लोक अदालत आयोजित की जाएगी। उन्हांने बताया कि 4 जून को सिणधरी उपखंड में दांखा एवं धनवा ग्राम पंचायत के लिए दांखा अटल सेवा केन्द्र में राजस्व लोक अदालत शिविर आयोजित होगा। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने अधिकाधिक लोगां से राजस्व लोक अदालतां में शामिल होकर लंबित प्रकरणां का निस्तारण करवाने की अपील की है।

बाड़मेर, योग दिवस समारोह में अधिकाधिक लोगां की भागीदारी सुनिश्चित करेंः शर्मा



बाड़मेर, योग दिवस समारोह में अधिकाधिक लोगां की भागीदारी सुनिश्चित करेंः शर्मा
बाड़मेर, 02 जून। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह में अघिकाधिक लोगां की शामिल करने के प्रयास करें। इसके लिए जिला स्तर के साथ पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत मुख्यालय पर योग दिवस आयोजित करने के लिए पूर्व समुचित तैयारी की जाए। जिला स्तर पर आदर्श स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह के लिए माकूल इंतजाम किए जाए। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल में योग दिवस समारोह की तैयारियां के संबंध में आयोजित बैठक के दौरान यह बात कही।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि सभी विभाग योग दिवस को अपनी सहभागिता दर्ज कराए। उन्हांने पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत पर किये जाने वाले योग दिवस कार्यक्रम के स्थल पर चयन करने के साथ योग दिवस समारोह आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्हांने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो कार्य एवं दायित्व योग दिवस के संबंध में उनको सौंपे गये है उनको समय पर पूर्ण जिम्मेदारी के साथ निभाएं। जिला कलक्टर शर्मा ने जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लेने के निर्देश दिए। उन्हांने बताया कि जिला स्तरीय योग दिवस समारोह आदर्श स्टेडियम में 21 जून को प्रातः 7 से 8 बजे के मध्य आयोजित होगा।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने नगर परिषद के आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई को आदर्श स्टेडियम में स्टेज,माइक, बेरेकेटिंग, पेयजल एवं विद्युत की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने योग दिवस के संबंध में प्रचार सामग्री प्रकाशित करवाने के साथ अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करवाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि वे शिक्षा विभाग से योगाभ्यास कराने के लिए जो शारीरिक शिक्षक लगाने है उनके आदेश जारी कराए। साथ ही पतजंलि योग पीठ को योग शिक्षकां के नाम प्रस्तुत कर उनको प्रशिक्षण दिलवाएं। बैठक के दौरान कर्नल ए.के.तोमर, कर्नल जे.एस.हाडा, पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक कैलाशचंद तिवाड़ी, केयर्न इंडिया के डा.यू.वी.द्विवेदी, धारा संस्थान के महेश पनपालिया समेत कई विभागीय अधिकारी एवं विभिन्न संगठनां के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने कहा कि जिला स्तर पर योग प्रदर्शनी, कार्यशाला का आयोजन किया जाए। उन्हांने कहा कि समस्त विभाग उनको सौंपे गए उत्तरदायित्वां को निभाए। उन्हांने लोगां को योग दिवस समारोह में आमंत्रित करने के लिए पीले चावल भी बांटने के निर्देश दिए। उन्हांने कहा कि शहर में अधिकाधिक स्थानां पर होर्डिग्स एवं बैनर लगाए जाए। पार्षदां एवं मौजीज लोगां की बैठक आयोजित करते हुए उनको योग दिवस समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जाए। उन्हांने कहा कि आदर्श स्टेडियम में भी योग से संबंधित अधिकाधिक होर्डिग्स एवं बैनर लगाए जाए। इस दौरान पंतजलि योग पीठ के प्रतिनिधि ने प्रत्येक वार्ड में दो दिवसीय योग संबंधित कार्यक्रम शुरू कराने की मंशा जताते हुए इसके लिए अपेक्षित सहयोग करवाने का निवेदन किया। बैठक के दौरान जिला आयुर्वेद अधिकारी डा.प्रदीप धनदे ने योग दिवस समारोह के दौरान आयोजित होने वाली गतिविधियां के बारे में जानकारी दी। उन्हांने बताया कि 19 जून को योग दिवस के उपलक्ष्य में साइकिल रैली भी निकाली जाएगी। बैठक के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग,चिकित्सा विभाग, स्काउट एवं गाइड, एनएसएस के साथ विभिन्न स्वयंसेवी संगठनां के प्रतिनिधियां की भी अधिकाधिक भागीदारी योग दिवस समारोह में सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

चौहटन(बाड़मेर) सरपंच चुनाव लड़ने के लिए फर्जी टी.सी देने वाला आरोपी गिरफ्तार



चौहटन(बाड़मेर) सरपंच चुनाव लड़ने के लिए फर्जी टी.सी देने वाला आरोपी गिरफ्तार
सरपंच चुनाव लड़ने के लिए फर्जी टी.सी देने वाला आरोपी गिरफ्तार

आरोपी चेनाराम ने कोटा के एक स्कुल से लाया था टी.सी

जांच के दौरान हरब्रिज चिल्ड्रन नाम का स्कुल ही पाया नही गया

परिवादी केकुदेवी ने जसोदा को फर्जी टी.सी लाकर देने का करवाया था परिवाद

पुलिस ने आरोपी चेनाराम कोली नवापुरा को किया गिरफ्तार

बाखासर थाना के नवापुरा पंचायत का है मामला

बाडमेर पुलिसकर्मी की पत्नी ने पुलिस लाइन में की आत्महत्या

 बाडमेर  पुलिसकर्मी की पत्नी ने पुलिस लाइन में की आत्महत्या                                


 -बाड़मेर पुलिस लाइन में स्थित पुलिस क्वार्टर में एक पुलिस कांस्टेबल की पत्नि ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लिया। जानकारी के मुताबिक पुलिस लाइन में ड्राइवर के पद पर कार्यरत कांस्टेबल बाबूलाल मेघवाल की पत्नि चम्पा ने क्वार्टर में फांसी का फंदा लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर दी।  फ़िलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। वही पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया साथ ही पुलिस पुरे मामले की जांच में जुट गई है।

चौहटन(बाड़मेर) अवैध शराब का कारोबार करते एक युवक गिरफ्तार

चौहटन(बाड़मेर) अवैध शराब का कारोबार करते एक युवक गिरफ्तार

चौहटन(बाड़मेर  अवैध शराब का कारोबार करते एक युवक गिरफ्तार

मुखबिर की सुचना पर पुलिस ने इसरोल गांव में दी दबिश

सार्वजनिक सभा भवन के आगे खुलेआम बेची जा रही थी अवैध शराब

आरोपी बाबूराम के कब्जे से 4 कार्टून बीयर व 148 पव्वे शराब के बरामद

पुलिस ने शराब बरामद कर आरोपी बाबूराम को किया गिरफ्तार

चौहटन थाना क्षेत्र के इसरोल गांव का मामला

जोधपुर ।सेना के ट्रक और केम्पर मे भीषण भीङत , एक मासूम की मौत


जोधपुर ।सेना के ट्रक और केम्पर मे भीषण भीङत , एक मासूम की मौत


फलोदी/जोधपुर ।

जिले के फलोदी नेशनल हाइवे 15 पर खारा गांव के निकट गुरुवार सुबह सेना के काफिले के ट्रक और बोलेरो केम्पर में भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में करीब 6 लाग घायल हो गए, जिनमें सेना के दो जवान भी शामिल हैं। दुर्घटना में एक बच्चे की मौत हो गई। घायलों को फलोदी के राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया, जहां से 3 गंभीर घायलों को जोधपुर रैफर कर दया गया।


पुलिस ने बताया कि नेशनल हाईवे पर सुबह सेना का काफिला जा रहा था। तभी सामने से आ रही बोलेरो केम्पर की काफिले के एक ट्रक से भीड़ंत हो गई। ये भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि बोलेरो केम्पर के परखच्चे उड़ गए। वहीं सेना का ट्रक भी इस टक्कर से पलट गया। इस दुर्घटना में केम्पर में सवार 4 लोग घायल हो गए और ट्रक के दो जवान भी बुरी तरह जख्मी हो गए।




क्षेत्रवासियों ने मिलकर घायलों को गाडि़यों से बाहर निकाला। सेना के वाहनों में सभी घायलों को फलोदी राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया। यहां केम्पर सवार को मृत घोषित कर दिया गया और दो बच्चों सहित तीन गंभीर घायलों को जोधपुर रैफर किया गया। वहीं दो अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

बाड़मेर मीठड़ा पटवारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

बाड़मेर मीठड़ा पटवारी रिश्वत लेते गिरफ्तार 


बाड़मेर भरष्टाचार निरोधक ब्यूरो बाड़मेर ने एक पटवारी को रंगे हाथो गिरफ्तार किया ,ब्यूरो के प्रभारी जितेन्द्र सिंह मेड़तिया के अनुसार मीठड़ा गांव के पटवारी अचलाराम द्वारा गांव के  के म्यूटेशन  भरने की एवज में सात हजार रुपये मांगे थे ,परिवादी ने ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई जिसके सत्यापन के बाद परिवादी को सात हज़ार रुपये पटवारी को देने को कहा  ,इस दौरान पटवारी को रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया 

बाड़मेर.कैदी से मिलने आए दोस्त ने काटी हाथ की नसें!



बाड़मेर.कैदी से मिलने आए दोस्त ने काटी हाथ की नसें!
तीन दिन पहले जमानत पर जेल से रिहा हुए चोरी के आरोपित ने गुरुवार को जेल के मुख्य द्वार के बाहर ब्लेड से नसें काटकर सनसनी फैला दी। वह जेल में निरुद्ध अपने एक साथी से मिलने आया था।

दिनेश कुमार गुरुवार दोपहर करीब एक बजे बाड़मेर जेल पहुंचा। यहां पर उसने जेल में निरुद्ध कालूराम से मुलाकात करवाने को कहा। इस पर उसे कालूराम से मुलाकात करवाई गई। इसके बाद दिनेश यहां से निकलकर पैदल ही पुलिस लाइन की तरफ चला गया। फिर करीब 2:30 बजे वह वापस जेल के मुख्य द्वार पर आया और ब्लेड से अपने हाथों की नसें काट दी।

उसके नसें काटने का घटनाक्रम होते ही सनसनी फैल गई। तुरंत ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया। वहां भर्ती कर उसका उपचार शुरू किया गया।

सिरमौर 9वीं कक्षा की छात्रा ने जन्मा बच्चा, रेप करने वाले शिक्षक से मिला डीएनए



सिरमौर 9वीं कक्षा की छात्रा ने जन्मा बच्चा, रेप करने वाले शिक्षक से मिला डीएनए9वीं कक्षा की छात्रा ने जन्मा बच्चा, रेप करने वाले शिक्षक से मिला डीएनए
हिमाचल के सिरमौर में गिरिपार क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली नौवीं कक्षा की छात्रा के साथ दुराचार मामले में आरोपी शिक्षक का डीएनए नवजात शिशु के साथ मैच हो गया है। सिरमौर में गिरिपार क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में पढऩे वाली नौवीं कक्षा की छात्रा के साथ शिक्षक ने दुराचार किया था।

पुलिस ने नवजात शिशु का डीएनए पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि की है। डीएनए टेस्ट की रिपोर्ट से स्पष्ट हो गया है कि आरोपी शिक्षक ने ही पीडि़ता के साथ दुराचार किया था। बीती 9 मई को दुराचार की शिकार हुई नाबालिग स्कूली छात्रा ने एक नवजात शिशु को जन्म दिया था।

अगले ही दिन पुलिस ने डीएनए जांच के लिए जुन्गा स्थित विशेष प्रयोगशाला में भेज दिया था। इसमें डीएनए रिपोर्ट को पॉजिटिव बताया गया हैं। आरोपी शिक्षक अभी न्यायिक हिरासत में है। पीडि़त नाबालिग और नवजात बच्चा दोनों सुरक्षित हैं।

आधी रात को जारी किया पीटीईटी का परिणाम

आधी रात को जारी किया पीटीईटी का परिणाम


कोटा. प्री टीचर्स एज्युकेशन एंट्रेंस टेस्ट (पीटीईटी) और इंटीग्रेटेड बीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम कोटा विश्वविद्यालय ने देर रात जारी कर दिया।

आधी रात को जारी किया पीटीईटी का परिणाम


हालांकि विवि प्रशासन ने देर रात तक वेबसाइट पर टॉपर्स की सूची नहीं जारी की थी। वहीं किन-किन महाविद्यालयों में कितनी सीटें उपलब्ध हैं इसकी जानकारी भी अभी विश्वविद्यालय प्रशासन नहीं दे पा रहा है।

15 मई को प्रदेश भर में आयोजित की गई पीटीईटी परीक्षा का परिणाम बुधवार रात को जारी कर दिया गया। कोटा विश्वविद्यालय को पहली बार इस परीक्षा की जिम्मेदारी दी गई थी।




छात्र परीक्षा परिणाम पीटीईटी के पोर्टल http://www.ptetraj2016.com/ पर देख सकते हैं। इसी रिजल्ट के आधार पर बीएड और इंटीग्रेटेड बीएड में प्रवेश के लिए काउंसलिंग होगी।

बुधवार, 1 जून 2016

जैसलमेर ,देवा,भणियाणा तथा देवड़ा मे आयोजित ’’ न्याय आपके द्वार ’’ षिविर में 106 नामांतकरण खोले गये



जैसलमेर ,देवा,भणियाणा तथा देवड़ा मे आयोजित ’’ न्याय आपके द्वार ’’

षिविर में 106 नामांतकरण खोले गये




जैसलमेर , 01 जून/जैसलमेर उपखण्ड क्षेत्र के ग्रामपंचायत देवा ,पोकरण उपखण्ड क्षेत्र के भणियांणा और फतेहगढ़ उपखण्ड क्षेत्र के देवड़ा ग्र्राम पंचायत मुख्यालय पर बुधवार को आयोजित राजस्व लोक अदालत न्याय आपके द्वार षिविर ग्रामीणों के लिए अत्यंत लाभदायी रहा है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने बताया कि देवा षिविर में 27 नामान्तकरण खोले गये। वहीं 6 खाता विभाजन के, सीमाज्ञान का 1, गैर खातेदारी से खातेदारी के 4 मामले निस्तारित किये गये तथा 43 राजस्व नकलें प्रदान की गई। षिविर में उपखंड अधिकारी संजय कुमार द्वारा अन्य प्रकार 120 मामले निस्तारित किया गया। देवा षिविर के अवसर पर कुल 201 प्रकरणों का निस्तारण हुआ।

इसी प्रकार भणियांणा षिविर के दौरान 62 नामान्तकरण खोले गये। वहीं 4 खाता विभाजन के, निस्तारित किये गये तथा 37 राजस्व नकलें प्रदान की गई। षिविर में उपखंड अधिकारी द्वारा अन्य प्रकार 03 मामले निस्तारित किए गए। इस प्रकार भणियाणा में कुल 106 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।

उल्लेखनीय हैं कि देवड़ा षिविर में 17 नामान्तकरण खोले गये। वही 4 खाता दुरस्ती के ओर 4 खाता विभाजन के, मामले निस्तारित किये गये तथा 32 राजस्व नकलें प्रदान की गई। षिविर में उपखंड अधिकारी जयसिंह द्वारा अन्य प्रकार 31 मामले निस्तारित किया गए। इस षिविर के मौके पर कुल 88 मामलों का निस्तारण किया जाकर जरुरतमंदों को राहत प्रदान की गई।

जैसलमेर राजस्व लोक अदालत ’’ न्याय आपके द्वार- 2016 ’’ के तहत छतीस साल बाद मिला खातेदारी का अधिकार



जैसलमेर राजस्व लोक अदालत ’’ न्याय आपके द्वार- 2016 ’’ के तहत

छतीस साल बाद मिला खातेदारी का अधिकार




राज्य सरकार के निर्देषानुसार राजस्व लोक अदालत ’’ न्याय आपके द्वार -2016 ’’ के अन्तर्गत आयोजित किए जा रहे राजस्व षिविरों की कड़ी में मरुस्थलीय जैसलमेर जिले के ग्रामपंचायत देवड़ा में हाल ही में आयोजित हुए षिविर में राणाराम वल्द लालाराम के वारिषान सदा ,रेती ,अन्तरी ,मूली और जमणी पुत्रीयान राणाराम के नाम तो वरदान साबित हुआ।

विगत वर्ष 1980 में राणाराम के स्वर्गवास हो जाने के बाद उसके गोद पुत्र रायधनराम के नाम ग्राम देवड़ा में स्थित खातेदारी भूमि 409. 18 बीघा दर्ज हो गई परन्तु राणाराम की पांचों पुत्रियां खातेदारी से वंचित रह गयी। षिविर की जनकारी होने पर सदा पुत्री राणाराम जाति मेघवाल द्वार अपील न्यायालय उपखण्ड अधिकारी कार्यालय फतेहगढ़ में अन्तर्गत धारा 175 रा.भू.रा.. अधिनियम के तहत 5/2014 पेष की गई। इस दरमियान राणाराम का गोद पुत्र रायधनराम फोत हो गया और उसके वारिषान का नाम राजस्व रिकार्ड तें दर्ज हो गया।



गौरतलब हैं कि राणाराम की पुत्री रेती का भी अंतकाल हो गया लेकिन उनका नाम खातेदारी में दर्ज नहीं हो पाया। आज बुधवार को आयोजित षिविर के दौरान यह प्रकरण पेष होने पर उपखण्ड अधिकारी फतेहगढ द्वारा ग्रामपंचायत के उत्तराधिकार प्रमाण-पत्र मजमे-आम में जानकारी बाद व तहसीलदार फतेहगढ़ की रिपोर्ट के आधार पर अपील स्वीकार कर स्व.राणाराम के गोद पुत्र साथ-उसकी जाईन्दा पांचों पुत्रियों के नाम खातेदारी में जोड़ने के आदेष पारित किए गए। इस एतिहासिक निर्णय से राणाराम की पांचों पुत्रियों को असली खातेदारी अधिकार प्राप्त हुए एवं षिविर में मौजूद ग्रामीणजनों ने इस नीतिगत निर्णय मुक्तकंठों से भूरी-भूरी सराहना की। इस प्रकार न्याय आपके द्वार लोक अदालत षिविर इनके लिए काफी लाभदायी रहा।

बाड़मेर में छह विकास अधिकारियां का पदस्थापन



बाड़मेर में छह विकास अधिकारियां का पदस्थापन
बाड़मेर, 01 जून। राजस्थान ग्रामीण विकास राज्य सेवा बैच 2012 के अधिकारियां को विकास अधिकारियां के रूप में नियुक्त दी गई है। बाड़मेर जिले में छह विकास अधिकारियां का पदस्थापन किया गया है।

ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार नरेन्द्र सोऊ विकास अधिकारी धोरीमन्ना पंचायत समिति,नारायणसिंह पुरोहित विकास अधिकारी गुड़ामालानी, गौरव विश्नोई विकास अधिकारी कल्याणपुर,अतुल सोलंकी विकास अधिकारी समदड़ी, हनुवरसिंह पंचायत समिति रामसर, सांवलाराम विकास अधिकारी बालोतरा के रूप में लगाया गया है। इनको तत्काल प्रभाव से पदभार संभालने के निर्देश दिए गए है।

बाड़मेर, बिजली कंपनियां में नवंबर माह तक हड़ताल पर प्रतिबंध



बाड़मेर, बिजली कंपनियां में नवंबर माह तक हड़ताल पर प्रतिबंध
बाड़मेर, 01 जून। राजस्थान अत्यावश्यक सेवा अनुरक्षण अधिनियम 1970 (1970 का राजस्थान अधिनियम संख्या 22) की धारा 3 उपधारा (1) व धारा 3 उपधारा (3) के द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राज्य सरकार ने ऊर्जा विभाग व उसके नियन्त्रण वाली राज्य की पांचों बिजली कम्पनियों में 30 नवंबर, 2016 तक हड़ताल किए जाने को प्रतिषेद किया है।

राजस्थान सरकार गृह (ग्रुप-9) की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार ऊर्जा विभाग व उसके नियन्त्रण वाली राज्य की पांचों बिजली कम्पनियों (राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम, राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम, जयपुर विद्युत वितरण निगम लि0, अजमेर विद्युत वितरण निगम लि0 व जोधपुर विद्युत वितरण निगम लि0) एवं इन सभी से सम्बन्धित सब-स्टेशन, ग्रिड सब-स्टेशन, जनरेटिंग स्टेशन, राजस्थान स्टेट डिस्पेच लोड सेन्टर, प्रसारण स्टेशन व उनके समस्त कार्यालय एवं उसके कार्यकलापों से सम्बन्धित आवश्यक सेवाओं में हड़ताल किये जाने को 2 दिसम्बर, 2015 को जारी अधिसूचना के द्वारा 31 मई, 2016 तक किए गए प्रतिषेध को अधिनियम की धारा 3 उपधारा (3) के द्वारा 30 नवम्बर, 2016 तक प्रतिषेद कर दिया गया है। इस सम्बन्ध में राज्य के गृह (ग्रुप-9) विभाग के शासन संयुक्त सचिव द्वारा 30 मई, 2016 को जारी एक अधिसूचना के द्वारा बिजली को आवश्यक सेवा घोषित किया गया है। जिसके कारण हड़ताल को प्रतिषेध किया गया है। यह आदेश राज्य सरकार ने लोकहित में जारी किया है।