जैसलमेर ,देवा,भणियाणा तथा देवड़ा मे आयोजित ’’ न्याय आपके द्वार ’’
षिविर में 106 नामांतकरण खोले गये
जैसलमेर , 01 जून/जैसलमेर उपखण्ड क्षेत्र के ग्रामपंचायत देवा ,पोकरण उपखण्ड क्षेत्र के भणियांणा और फतेहगढ़ उपखण्ड क्षेत्र के देवड़ा ग्र्राम पंचायत मुख्यालय पर बुधवार को आयोजित राजस्व लोक अदालत न्याय आपके द्वार षिविर ग्रामीणों के लिए अत्यंत लाभदायी रहा है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने बताया कि देवा षिविर में 27 नामान्तकरण खोले गये। वहीं 6 खाता विभाजन के, सीमाज्ञान का 1, गैर खातेदारी से खातेदारी के 4 मामले निस्तारित किये गये तथा 43 राजस्व नकलें प्रदान की गई। षिविर में उपखंड अधिकारी संजय कुमार द्वारा अन्य प्रकार 120 मामले निस्तारित किया गया। देवा षिविर के अवसर पर कुल 201 प्रकरणों का निस्तारण हुआ।
इसी प्रकार भणियांणा षिविर के दौरान 62 नामान्तकरण खोले गये। वहीं 4 खाता विभाजन के, निस्तारित किये गये तथा 37 राजस्व नकलें प्रदान की गई। षिविर में उपखंड अधिकारी द्वारा अन्य प्रकार 03 मामले निस्तारित किए गए। इस प्रकार भणियाणा में कुल 106 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
उल्लेखनीय हैं कि देवड़ा षिविर में 17 नामान्तकरण खोले गये। वही 4 खाता दुरस्ती के ओर 4 खाता विभाजन के, मामले निस्तारित किये गये तथा 32 राजस्व नकलें प्रदान की गई। षिविर में उपखंड अधिकारी जयसिंह द्वारा अन्य प्रकार 31 मामले निस्तारित किया गए। इस षिविर के मौके पर कुल 88 मामलों का निस्तारण किया जाकर जरुरतमंदों को राहत प्रदान की गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें