गुरुवार, 12 मई 2016

जैसलमेर,जिला स्तरीय जन सुनवाई में जिला कलक्टर ने सुने परिवादियों के अभाव-अभियोग



जैसलमेर,जिला स्तरीय जन सुनवाई में जिला कलक्टर ने सुने परिवादियों के भाव-अभियोग

संबंधित विभागीय अधिकारियों को निस्तारण के दिए निर्देष



जैसलमेर, 13 मई/ जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला स्तरीय जन सुनवाई आयोजित हुई जिसमें उन्होंने परिवादियों की समस्याओं से संबंधित प्रार्थना-पत्र प्राप्त किए एवं सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को प्रेषित कर उन्हें निस्तारण करने के निर्देष दिए। जन सुनवाई के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. राजीव पचार ,अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ,उपखण्ड अधिकारी जयसिंह के साथ ही संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

जिला कलक्टर शर्मा ने विभागीय अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे राज. सम्पर्क पोर्टल में 60 दिवस से जितने भी पुराने प्रकरण हैं उनका निस्तारण तत्काल ही करें। उन्होंने मुख्यमंत्री प्रकौष्ठ से प्रेषित प्रकरणों को सर्वोच्च प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देष दिए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को यह भी निर्देष दिए कि वे अपने स्तर पर उनके वहां समस्याएं पेष करने वाले प्रार्थना-पत्रों पर राज. संपर्क पोर्टल में अवष्य ही दर्ज करें एवं संबंधित व्यक्ति को पावती रसीद प्रदान करें। उन्होंने विभागवार बकाया प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की एवं त्वरित गति से प्रकरणों का निस्तारण करने के निर्देष दिये।

जनसुनवाई के दौरान जिला कलक्टर के समक्ष जैसलमेर नगरपरिषद के वार्ड संख्या 22 व वार्ड संख्या 33 के वाषिन्दों ने पानी की सप्लाई नहीं होने के संबंध में प्रार्थना पत्र पेष किया। इस सम्बन्ध में उन्होंने सहायक अभियंता को निर्देष दिए कि पानी की आपूर्ति सुचारु करावें। इसी प्रकार बड़ाबाग के रमणलाल ने ग्रामपंचायत द्वारा खुदवाए गये नलकूप को चालू कराने के संबंध में प्रार्थना-पत्र दिया इस संबंध में जिला कलक्टर ने अधीक्षण अभियंता जलदाय को नलकूप को विद्युत कनेक्षन करवा कर चालू करने के निर्देष दिये।

जनसुनवाई के दौरान भोमसिंह भाटी ने पुलिस लाईन कच्ची बस्ती पर किए गए अतिक्रमण हटाने , इकबालखां ने आवासीय पट्टा दिलाने , ग्रामपंचायत तेजरावा के वाषिंदों ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय को उच्च प्राथमिक विद्यालय में क्रमोन्नत करने ,पेयजल की पाईप लाईन को दुरुस्थ कर जलापूर्ति सुचारु करवाने ,श्रीमती अनीता भाटिया ने गोपा चैक में दुकान के आगे किए गए अतिक्रमण को हटाने ,आलाराम कनोई ने आर्दष तालाब सोहनगई के कैचमेंट एरिए में हुए अतिक्रमण को हटाने के संबंध में प्रार्थना-पत्र पेष किए।

जिला कलक्टर ने तहसीलदार पोकरण को निर्देष दिये कि वे सांकड़ा में जो अतिक्रमण हैं उनको पूर्ण निष्पक्षता के साथ हटाने के निर्देष दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे जनप्रतिनिधियों द्वारा पेष की जाने वाली समस्याओं का निस्तारण समय पर करें वहीं उनके मोबाईल नम्बर को अटेन्ड कर संतौषजनक जवाब दें।

--000--

जिला जन अभाव-अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों को प्राथमिकता से निपटाएं

-जिला कलक्टर षर्मा




जैसलमेर, 13 मई/ जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे जिला जन अभाव-अभियोग एवं सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों को प्राथमिकता से लेते हुए समय पर निस्तारण कर परिवादी को राहत पहुंचावें। उन्होंने कहा कि इस उच्च स्तरीय फोर्म की उपादेयता तभी सिद्ध होती हैं जब परिवादी को समय पर राहत मिले। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. राजीव पचार ,अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ,उपखण्ड अधिकारी जयसिंह के साथ ही संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। समिति में दर्ज 14 प्रकरणों पर विस्तार से समीक्षा की जाकर विभागीय अधिकारियों द्वारा आवष्यक कार्यवाही किए जाने के बाद 2 प्रकरणों का निस्तारण समिति स्तर से कर दिया गया।

जिला कलक्टर शर्मा ने एक-एक प्रकरण की चर्चा करते हुए परिवादी रामेष्वरी देवी के मामले में नहर परियोजना के अधिकारी को निर्देष दिये कि वे सात दिवस में परिवादी के पेंषन स्वीकृति की कार्यवाही करावें। उन्होंने नगरपालिका के अभियंता को परिवादी अकलोदेवी , रमणसिंह ,श्रीमती संतौष के मामले में अगली बैठक से पूर्व आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिए। उन्होनंें परिवादी नरपतसिंह के मामले में तहसीलदार जैसलमेर को सिवाय चक भूमि पर खसरा नम्बर 19 पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही करने के निर्देष दिये। उन्होंने परिवादी डाॅ. राजकुमार मेहता के यात्रा भत्ता का भ्ुागतान सात दिवस में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को कराने के निर्देष दिये।

समिति में परिवादी व्यास दवे के बकाया भुगतान के मामले में जिला आयुर्वेद अधिकारी ने बताया कि दवे को बकाया भुगतान कर दिया है। यह प्रकरण समिति स्तर से निस्तारित कर दिया गया है। इसी प्रकार निहालाराम भील के मामले में आगौर में किसी प्रकार का पानी रोके जाने की वस्तुस्थिति होने पर समिति स्तर से यह मामला भी निस्तारित कर दिया गया है।


जिला कलक्टर ने कहा कि सतर्कता समिति में जो भी प्रकरण दर्ज होते है उनको एक सप्ताह के अंतर्गत संबंधित विभागों को सूचित कर दें ताकि वे प्रकरण के संबंध में पालना रिपोर्ट समय पर बैठक में पेष कर सकें। जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था की स्थिति नियंत्रण में है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर शर्मा ने बैठक में एक-एक प्रकरण का पठन किया एवं विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत की गयी पालना रिपोर्ट के संबंध में अवगत कराया।

--000--

जिले के प्रभारी मंत्री श्री अमराराम चैधरी शुक्रवार को जैसलमेर दौरे पर
प्रभारी मंत्री राजस्व लोक अदालत अभियान सोनू एवं डिडाणिया में षिविर का करेगें अवलोकन

जैसलमेर, 13 मई/जिले के प्रभारी मंत्री एवं राजस्व ,उपनिवेषन ,पुर्नवास एवं देवस्थान श्री अमराराम चैधरी एक दिवसीय यात्रा पर जैसलमेर जिले के दौरे पर शुक्रवार ,13 मई को आ रहे हैं।

अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने बताया कि प्रभारी मंत्री श्री चैधरी शुक्रवार को दोपहर 12 बजे ग्रामपंचायत सोनू में आयोजित राजस्व लोक अदालत अभियान -न्याय आपके द्वार -2016 कार्यक्रम के अन्तर्गत आयोजित कैम्प का निरीक्षण करेगें। प्रभारी मंत्री यहां से प्रस्थान कर पोकरण उपखण्ड क्षेत्र में ग्रामपंचायत डिडाणिया में आयोजित लोक अदालत षिविर का अपरान्ह 4 बजे निरीक्षण करेगें। वे वहां से राजकीय वाहन द्वारा बालोतरा के लिए प्रस्थान करेगें।

बाड़मेर गडरारोड़ मंे संग्रहित होगा 304 लाख लीटर बारिश का पानी



बाड़मेर गडरारोड़ मंे संग्रहित होगा 304 लाख लीटर बारिश का पानी
बाड़मेर, 12 मई। गडरारोड़ क्षेत्र मंे मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत बनाए जा रहे टाकों एवं नाडियांे मंे 304 लाख लीटर बारिश का पानी संग्रहित हो सकेगा।

मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत मौजूदा समय मंे गडरारोड़ पंचायत समिति क्षेत्र की 9 ग्राम पंचायतांे के 19 गांवांे मंे 371 कार्य प्रस्तावित किए गए है। मुख्यमंत्री जल स्वावंलबन अभियान के तहत 308 वर्षा जल संग्रहण टांकांे, 49 खड़ीन, 10 खेत तलाई, 3 नाडी जीर्णाेद्वार कार्य एवं एक चारागाह विकास कार्य प्रस्तावित है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा के मुताबिक मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत प्रस्तावित कार्याें का निर्माण प्रगति पर है। इनके पूर्ण होने पर इनमंे 304 लाख लीटर बारिश का पानी संग्रहित किया जा सकेगा। जो ग्रामीणांे एवं मवेशियांे के पेयजल के रूप मंे काम आएगा। उन्हांेने बताया कि गडरारोड़ क्षेत्र मंे 49 खड़ीनांे का निर्माण किया जा रहा है। इससे करीब 75 हैक्टेयर मंे बारिश के पानी से भूमि मंे नमी का संरक्षण होगा। इससे फसलांे की पैदावार मंे बढोतरी होगी।

बाड़मेर,गौशाला के लिए राहत सहायता की स्वीकृति



बाड़मेर,गौशाला के लिए राहत सहायता की स्वीकृति
बाड़मेर, 12 मई। अभाव संवत 2072 मंे खरीफ फसल खराबा रिपोर्ट के आधार पर तिलवाड़ा की श्री मल्लीनाथ गौशाला समिति मायाजाल मंे 403 पशुआंे के लिए राहत सहायता की स्वीकृति प्रदान की गई है।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि तिलवाड़ा मंे श्री मल्लीनाथ गौशाला समिति मायाजाल मंे 266 बड़े एवं 137 छोटे पशुआंे के संरक्षण के लिए राहत सहायता की स्वीकृति जारी की गई है। इसके तहत बड़े पशु के लिए 70 रूपए एवं छोटे पशु के लिए 35 रूपए प्रति दिन की दर से राहत सहायता देय होगी।

बाड़मेर,सीपीसीएसईए सदस्य गांधी आज विभिन्न कार्यक्रमांे मंे शामिल होंगे



बाड़मेर,सीपीसीएसईए सदस्य गांधी आज विभिन्न कार्यक्रमांे मंे शामिल होंगे
बाड़मेर,12 मई। सीपीसीएसईए वन एवं पर्यावरण मंत्रालय भारत सरकार के सदस्य तथा राष्ट्रीय अल्पसंख्यक जैन समुदाय के अध्यक्ष ललित गांधी बालोतरा प्रवास के दौरान शुक्रवार को विभिन्न कार्यक्रमांे मंे शामिल होंगे।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सीपीसीएसईए वन एवं पर्यावरण मंत्रालय भारत सरकार के सदस्य तथा राष्ट्रीय अल्पसंख्यक जैन समुदाय के अध्यक्ष ललित गांधी शुक्रवार को प्रातः 9 से 10 बजे तक नाकोड़ा मंदिर का भ्रमण करेंगे। इस दौरान वे प्रातः 10 से 12.30 बजे के मध्य आम सभा मंे शामिल होंगे। इसके उपरांत उनका दोपहर 2.30 बजे बालोतरा एवं शाम 5.30 बजे समदड़ी मंे आम सभा लेने का कार्यक्रम है।

बाड़मेर,संसदीय सचिव गोठवाल 16 को बाड़मेर आएंगे



बाड़मेर,संसदीय सचिव गोठवाल 16 को बाड़मेर आएंगे
बाड़मेर, 12 मई। संसदीय सचिव जितेन्द्र कुमार गोठवाल 16 मई सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर बाड़मेर आएंगे। इस दौरान वे कलेक्ट्रेट मंे जन अभाव अभियोग निराकरण विभाग की बैठक लेंगे।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संसदीय सचिव जितेन्द्र कुमार गोठवाल 16 मई को दोपहर 12 बजे से प्रस्थान कर 2 बजे बाड़मेर पहुंचेंगे। बाड़मेर मंे दोपहर 3 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे जन अभाव अभियोग निराकरण विभाग की बैठक लेने के बाद प्रेस कांफ्रेस लेंगे। इसके उपरांत वे शाम 5 बजे जोधपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

बाड़मेर,आज होगा कई स्थानांे पर राजस्व लोक अदालतांे का आयोजन



बाड़मेर,आज होगा कई स्थानांे पर राजस्व लोक अदालतांे का आयोजन
बाड़मेर, 12 मई। जिले मंे राजस्व लोक अदालत ‘‘ न्याय आपके द्वार अभियान‘‘ के तहत शुक्रवार को कई ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर शिविरांे का आयोजन होगा। इस दौरान लंबित राजस्व प्रकरणांे का निस्तारण किया जाएगा।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि 13 मई को बाड़मेर उपखंड क्षेत्र मंे अटल सेवा केन्द्र ग्राम पंचायत बेरीवाला तला, शिव मंे अटल सेवा केन्द्र नींबला ग्राम पंचायत, बायतू मंे रतेउ, गुड़ामालानी मंे धोलानाडा,बालोतरा मंे मंडली एवं देवरिया ग्राम पंचायत के लिए मंडली, सिवाना मंे धारणा एवं सिलेर के लिए धारणा ग्राम पंचायत मुख्यालय, चैहटन उपखंड क्षेत्र मंे बावड़ी कला, गुमाने का तला, मिठड़ाउ, नवातला जेतमाल के लिए अटल सेवा केन्द्र बावड़ीकला मंे शिविर आयोजित होंगे। इसी तरह 14 मई को बायतू उपखंड क्षेत्र मंे छीतर का पार, रामसर मंे सुराली, पांधी का पार, गरड़िया एवं अभे का पार ग्राम पंचायत के लिए राउप्रावि परिसर सुराली,सिणधरी की निंबलकोट ग्राम पंचायत मंेे लोक अदालत आयोजित होगी। इसी तरह 16 मई को बाड़मेर उपखंड मंे अटल सेवा केन्द्र सांजटा, शिव मंे बालेबा एवं रेडाणा ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र बालेवा, बायतू मंे माडपुरा बरवाला, गुड़ामालानी मंे खुडाला,बालोतरा मंे सराणा एवं मूंगड़ा ग्राम पंचायत के लिए मूंगड़ा, धोरीमन्ना मंे उड़ासर, सिवाना मंे गुड़ा एवं नाल ग्राम पंचायत के लिए गुड़ा ग्राम पंचायत मुख्यालय, चैहटन मंे बाखासर, साता एवं भलगांव ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र बाखासर मंे न्याय आपके द्वार अभियान के तहत शिविर आयोजित होंगे। जिला कलक्टर शर्मा ने इन शिविरांे मंे अधिकाधिक लोगांे से शामिल होकर लंबित राजस्व प्रकरणांे का निस्तारण करवाने की अपील की है।

बाड़मेर 40 वां जोधपुर रेंज पुलिस गेम्स एवं डयूटी मीट आज से



बाड़मेर 40 वां जोधपुर रेंज पुलिस गेम्स एवं डयूटी मीट आज से
बाड़मेर, 12 मई। चालीसवां जोधपुर रेंज पुलिस गेम्स एवं डयूटी मीट बाड़मेर मंे शुक्रवार से पुलिस लाइन मैदान मंे प्रातः 8.30 बजे से प्रारंभ होगा। उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि जोधपुर पुलिस रेंज के महानिरीक्षक गिरधारीलाल शर्मा होंगे।

पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने बताया कि 16 मई तक चलने वाले पुलिस गेम्स एवं डयूटी मीट के दौरान विभिन्न प्रतिस्पर्धाआंे का आयोजन होगा। पुलिस आयुक्त अशोक राठौड़ के मुख्य आतिथ्य मंे 16 मई को सांय 6 बजे इसका विधिवत समापन होगा।

बाड़मेर, अंत्योदय परिवारांे को 35 किलो गेहूं देने के निर्देश

बाड़मेर, अंत्योदय परिवारांे को 35 किलो गेहूं देने के निर्देश

बाड़मेर, 12 मई। अंत्योदय परिवारांे को प्रति माह 35 किलोग्राम गेहूं देने के निर्देश दिए गए है।
कार्यवाहक जिला रसद अधिकारी कंवराराम ने बताया कि राशन डीलरांे को निर्देशित किया गया है कि अगर कोई पास मशीन अंत्योदय परिवार को 25 किलोग्राम देने की जानकारी प्रदर्शित कर रही है तो भी उस परिवार को 35 किलोग्राम गेहूं देते हुए उसका नाम अलग रजिस्टर मंे इन्द्राज करें। इस संबंध मंे जिला रसद अधिकारी को सूचना भिजवाएं ताकि उसका आन लाइन अपडेशन किया जा सके।

बाड़मेर, जिला स्तरीय जन सुनवाई मंे हुआ कई प्रकरणांे का निस्तारण

बाड़मेर, जिला स्तरीय जन सुनवाई मंे हुआ कई प्रकरणांे का निस्तारण


-जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने आमजन की कई परिवेदनाआंे का मौके पर निस्तारण किया। इस दौरान नेहरू नगर मंे मोबाइल टावर हटाने संबंधित प्रकरण को जिला सतर्कता समिति मंे दर्ज करने के आदेश दिए गए।
बाड़मेर, 12 मई। जिला मुख्यालय पर अटल सेवा केन्द्र मंे गुरूवार को आयोजित जिला स्तरीय जन सुनवाई मंे जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने कई परिवेदनाआंे का मौके पर निस्तारण करते हुए आमजन को राहत दिलाई। वहीं अन्य प्रकरणांे मंे संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक कार्रवाई करते हुए फरियादियांे को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। जिला स्तरीय जन सुनवाई मंे जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल भी उपस्थित रही।
जिला स्तरीय जन सुनवाई मंे जिला कलक्टर सुधीर शर्मा के समक्ष फरियादियांे नेे प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना से वंचित रहने, खाद्य सुरक्षा योजना मंे खाद्य सामग्री नहीं मिलने, बीपीएल सूची मंे नाम जोड़ने,चिकित्सा विभाग मंे नियुक्ति दिलवाने, गांधी नगर मंे बंद नाले को खुलवाने, खोखसर पश्चिम ग्राम पंचायत मंे गोचर भूमि से अतिक्रमण हटवाने, राशन डीलर के खिलाफ कार्रवाई करने, बायतू मंे ओएनजीसीएल से मुआवजे की बकाया राशि दिलवाने, खेत की जमीन की पैमाइश करवाने, आंगनबाड़ी केन्द्र को यथावत रखने, चिकित्सालय का भवन बनवाने, बालेरा गांव मंे पेयजल संकट, महात्मा गांधी नरेगा योजना मंे अनियमितता, अवैध कनेक्शन हटवाने, चोखला की पूर्व सरंपच ने मनरेगा का बकाया भुगतान दिलवाने, ग्राम पंचायत अणखिया मंे आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने एवं जलापूर्ति सुनिश्चित करवाने संबंधित कई प्रकरण आए। जिला कलक्टर ने इन मामलांे मंे संबंधित अधिकारियांे को प्रभावी कार्रवाई करते हुए आमजन को राहत दिलवाने के निर्देश दिए। जन सुनवाई के दौरान जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन, कोषाधिकारी जसराज चैहान समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
सतर्कता समिति मंे मामला दर्ज करने के निर्देशः नेहरू नगर निवासी भगवानाराम पुत्र रूगाराम ने जिला कलक्टर सुधीर शर्मा के समक्ष फरियाद रखी कि उसके घर के पास लगे मोबाइल टावर से तेज आवाज आती है। इसकी वजह से उसके परिवार को खासी दिक्कत हो रही है। इसको लेकर वह नगर परिषद मंे कई बार कार्रवाई के लिए निवेदन कर चुका है। इस पर जिला कलक्टर ने इस प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए सतर्कता समिति मंे मामला दर्ज कर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
राशन डीलर का लाइसेंस निरस्तः जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान जैसार निवासी तिलोकाराम पुत्र राजूराम हूडा ने डीलर पर राशन सामग्री गबन का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। इस संबंध मंे रसद विभाग के कंवराराम ने अवगत कराया कि राशन डीलर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसका लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है। इस संबंध मंे पुलिस थाने मंे दर्ज प्रकरण मंे भी कार्रवाई चल रही है।
पुलिस जाब्ते के साथ कार्रवाई के निर्देशः जन सुनवाई मंे फरियादी हरिसिंह ने बताया कि उसके खेत मंे दो बार पत्थरगढ़ी को कुछ लोग उखाड़कर ले गए। उसकी करीब 12 बीघा भूमि पर कब्जा किया जा रहा है। इस पर तहसीलदार को पुलिस जाब्ते के साथ पत्थरगढ़ी करवाने एवं संबंधित लोगों को पाबंद करने के निर्देश दिए गए।
सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करेंः महावीर नगर निवासी रतनाराम चैधरी ने जिला कलक्टर से सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करवाने की मांग की। उन्हांेने क्षतिग्रस्त सड़कांे की मरम्मत एवं बंद पड़ी रोड़ लाइटांे को शुरू करवाने संबंधित फरियाद सौंपी। इस पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने नगर परिषद के अधिकारियांे को समस्या समाधान के निर्देश दिए।
35 किलोग्राम गेहूं दिलाने के निर्देशः जन सुनवाई के दौरान अत्योदय सूची मंे शामिल एक व्यक्ति ने 25 किलोग्राम गेहूं देने का जिक्र करते हुए कहा कि उसको प्रति माह दस किलो गेहूं कम दिया जा रहा है। इस पर राशन डीलर को पाबंद करते हुए नियमानुसार 35 किलोग्राम गेहूं दिलाने के निर्देश दिए गए।

बुधवार, 11 मई 2016

बालेसर/जोधपुर दुल्हन ने किया शादी से इनकार, बारात बैरंग लौटी



बालेसर/जोधपुर दुल्हन ने किया शादी से इनकार, बारात बैरंग लौटी
दुल्हन ने किया शादी से इनकार, बारात बैरंग लौटी
बालेसर थाना क्षेत्र में तोलेसर चारणा गांव में लड़की के शादी से मना करने पर बारात बैरंग लौटना पड़ा।

थाना प्रभारी जुल्फिाकार ने बताया कि तोलेसर चारणा निवासी लीला पुत्री चैलाराम राव भाट ने बताया कि उसके माता पिता उसकी मर्जी के बिना हरियाणा में चोढ़ीला निवासी जोधाराम पुत्र भंवराराम से उसकी सगाई की थी।

इस पर उसने अपने माता पिता को कई बार कहा कि वह हरियाणा में शादी नहीं करेगी। इस पर उसके माता पिता ने हरियाणा निवासी जोधाराम व उनके माता पिता को शादी से मना कर दिया था तथा बारात भी नहीं लाने को कहा।

इसके बावजूद 9 मई को जोधाराम बारात लेकर गांव तोलेसर आ गया और वहां डेरा डालकर शादी का दबाव बनाया तथा जबरन ले जाने की धमकी दी। इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बारातियों से समझाइश की। नहीं मानने पर पुलिस ने चेताया कि यदि कुछ भी जबरन करने की कोशिश की तो कानूनी कार्रवाई होगी। तब जाकर दूल्हा सहित बाराती बिना शादी किए लौटे।

मना करने के बावजूद बारात लाए

उसकी शादी बचपन में माता पिता ने तय की थी। जो उसे स्वीकार नहीं थी। उसके मना करने के बावजूद भी बारात लेकर आ गए। दूल्हे पक्ष के लोग घर से उठाने की धमकी दे रहे है। इस पर पुलिस की मदद ली। -लीला पुत्री चैलाराम तोलेसर

वर पक्ष से समझाइश

लीला ने शादी से इन्कार करने की थाने में सूचना दी। जांच की तो पता चला कि बारात इन्होंने ही बुलाई थी। लेकिन शादी नहीं होने का कोई अलग मामला है। लड़की ने शादी से मना क्यों किया इसका पता नहीं है। लड़की की रिपोर्ट पर हमने वर पक्ष को समझा कर वापस जाने को कहा तथा जबरन शादी नहीं करने की चेतावनी दी। तब दूल्हा सहित बाराती रवाना हो गए। -जुल्फिाकार थाना प्रभारी बालेसर

सुसाइड करने वाली छात्रा ने लिखा- बंद कर देनी चाहिए कोचिंग

सुसाइड करने वाली छात्रा ने लिखा- बंद कर देनी चाहिए कोचिंग

सुसाइड करने वाली छात्रा ने लिखा- बंद कर देनी चाहिए कोचिंग
कोटा. पिछले महीने पांचवी मंजिल से कूद कर सुसाइड करने वाली कोचिंग छात्रा कीर्ति त्रिपाठी के सुसाइड नोट की कुछ और बातें सामने आई हैं। सूत्रों के मुताबिक इसमें उसने लिखा है कि मैं जेईई-मेंस में कम नंबर होने के कारण जान नहीं दे रही हूं, मुझे तो इससे भी खराब रिजल्ट की आशंका थी। बल्कि मैं तो खुद से ही ऊब गई हूं इसलिए जान दे रही हूं।

'इंजीनियर बनाना मेरे डेस्टिनी में ही नहीं', यह लिखकर 5 वी मंजिल से कूद गई वो

गौरतलब है कि कीर्ति के जेईई-मेंस में 144 अंक आए थे, जो जनरल के कट ऑफ से 44 अंक अधिक थे। उसने 28 अप्रैल को पांच मंजिला इमारत से कूदकर जान दे दी थी। परिवार और मित्रों को संबोधित सुसाइड नोट में उसने अपने तनाव और दिक्कतों के बारे में लिखा है। इस नोट के मुताबिक वह अपने आस-पास के माहौल से तनाव में थी। इस नोट से यह भी पता चला कि वह 22 अप्रैल को भी जान देने की कोशिश कर चुकी थी, लेकिन तब उसकी सहेली ने उसे बचा लिया था।

कोचिंग पर गुस्सा

इस सुसाइड नोट के चौथे पर पेज पर कीर्ति ने लिखा है कि भारत सरकार और मानव संसाधन विकास मंत्रालय को जल्द से जल्द कोचिंग संस्थानों को बंद कर देना चाहिए, क्‍योंकि यहां बच्‍चों को तनाव मिल रहा है। उसने लिखा है कि मैंने कई लोगों को तनाव से बाहर आने में मदद की, लेकिन कितना हास्यास्पद है कि मैं खुद को इससे नहीं बचा पाई।

कीर्ति ने सुसाइड नोट में मां को संबोधित करते हुए लिखा है कि मैं साइंस नहीं पढऩा चाहती थी। मेरा इंट्रेस्ट तो एस्ट्रो फिजिक्स और क्वांटम फिजिक्स में था। मैं बीएससी करना चाहती थी। मैं आज भी इंगलिश और हिस्ट्री पढऩा-लिखना पसंद करती हूं। नोट में उसने अपनी छोटी बहन को उसकी पसंद का कैरियर चुनने की आजादी देने की नसीहत भी दी है।

जयपुर।राजस्थान सरकार ने 29 आरएएस अफसरों का किया ट्रांसफर, देखिए पूरी लिस्ट



जयपुर।राजस्थान सरकार ने 29 आरएएस अफसरों का किया ट्रांसफर, देखिए पूरी लिस्ट

राजस्थान सरकार ने 29 आरएएस अफसरों का किया ट्रांसफर, देखिए पूरी लिस्ट
राज्य सरकार ने मंगलवार देर रात 29 आरएएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं। नए आदेश के मुताबिक नरेंद्र पाल सिंह का तबादला आयुक्त, नगर परिषद ब्यावर (अजमेर) से उपनिदेशक, इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान जयपुर के पद पर किया गया है। इसके अलावा कीर्ति राठौर को उदयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी बनाया गया है।

बता दें कि हाल ही में राजस्थान सरकार ने 122 आरएएस की तबादला किया था। कार्मिक विभाग ने बीते शुक्रवार को तबादला सूची जारी की थी।

पढ़ें- पूरी लिस्ट----























मंगलवार, 10 मई 2016

बाड़मेर.बाड़मेर-जैसलमेर सहित 11 महिला कांग्रेस जिलाध्यक्षों को नोटिस



बाड़मेर.बाड़मेर-जैसलमेर सहित 11 महिला कांग्रेस जिलाध्यक्षों को नोटिसबाड़मेर-जैसलमेर सहित 11 महिला कांग्रेस जिलाध्यक्षों को नोटिस


महिला कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष ने बाड़मेर-जैसलमेर सहित प्रदेश की 11 जिलाध्यक्ष को निष्क्रियता के चलते नोटिस जारी किए हैं। उन्होंने इनसे जवाब लेने के बाद संतुष्टि नहीं होने पर हटाने की भी चेतावनी दी है।

प्रदेशाध्यक्ष शकुंतला रावत ने बताया कि बाड़मेर, जैसलमेर, सिरोही, भरतपुर, जालोर, उदयपुर ग्रामीण व शहर, भरतपुर ग्रामीण व शहर, टोंक व झालावाड़ की जिलाध्यक्ष को निष्क्रियता के लिए नोटिस जारी किए गए हैं। ये महिला अध्यक्ष जयपुर और दिल्ली में हुई बैठकों में नहीं पहुंची।

लगातार तीन बैठकों में अनुपस्थिति पर इन्हें नोटिस जारी किए गए हैं। बाड़मेर जिलाध्यक्ष मृदुरेखा चौधरी को भी नोटिस भेजा गया है।

जैसलमेर.ननिहाल साथ नहीं ले गई मां तो बेटी ने लगा दिया फंदा



जैसलमेर.ननिहाल साथ नहीं ले गई मां तो बेटी ने लगा दिया फंदा
ननिहाल साथ नहीं ले गई मां तो बेटी ने लगा दिया फंदा

जिले के बईया गांव निवासी एक बेटी ने अपनी मां से नाराज होकर फंासी का फंदा लगा आत्महत्या कर दी। जानकारी के अनुसार बईया गावं में मां अपने पीहर के लिए रवान हुई थी,

जब बेटी उसके साथ ननिहाल चलने का जिद किया। लेकिन मां अपनी 14 वर्षिय बेटी को घर पर ही छोड़ गई।




जिससे बेटी ने मां से नाराज होकर घर में फंसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर दी। इस मामले को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी।

बाड़मेर.लूट के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार, कार बरामद



बाड़मेर.लूट के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार, कार बरामद


बाड़मेर जिले के डोली गांव की सरहद में गत दिनों लूट की वारदात के मामले में पुलिस ने मंगलवार को एक आरोपित को गिरफ्तार कर कार बरामद की। गौररतलब है कि निजी संचार कंपनी के एरिया मैनेजर प्रदीप शर्मा ने पुलिस चौकी धवा में 4 मई की रात को कार लूट की वारदात का मामला दर्ज करवाया था।




इस पर पुलिस ने कुछ दिन पहले वारदात में प्रयुक्त मोटर साइकिल को दस्तयाब कर डोली कलां निवासी दिनेश पुत्र श्रीराम बिश्नोई को नामजद किया। इसके बाद पुलिस ने आरोपित के निवास स्थान सहित डोली, धवा, जोलियाली, बालोतरा, पचपदरा, सांचौर, सामखियारी, राजकोट, मोरीबी आदि स्थानों पर तलाश शुरू की।




मंगलवार सुबह मोरबी (गुजरात) से आरोपित दिनेश को थानाधिकारी अमरसिंह भायल मय टीम ने दस्तयाब किया। थाने लाकर आरोपित से पूछताछ की गई। इसकी निशानदेही पर बिश्नोईयों की ढाणी (मंडली) में लूटी गई कार को बरामद किया। बुधवार को आरोपित को न्यायालय में पेश किया जाएगा। वहीं पुलिस वारदात के अन्य आरोपित श्रवणराम व कालूराम की तलाश में जुटी हुई है।