शनिवार, 19 मार्च 2016

अभी अभी। जोधपुर बोलेरो और ट्रक की भीषण टक्कर , तीन की मौत

अभी अभी। जोधपुर बोलेरो और ट्रक की भीषण टक्कर , तीन की मौत 
/

जोधपुर जोधपुर जिले के चौवन मील गांव के पास एक बोलेरो और ट्रक  भीषण टक्कर हो गयी ,जिसमे तीन लोगो  पर मौत हो गयी वि दो जने गंभीर घायल हो गए ,जिन्हे जोधपुर के अस्पताल में उपचार के लिए रेफर किया , अनुसार घटना की सूचना मिलने पर  पर पहुंची ,दुर्घटनाग्रस्त वाहनो को सड़क के बीच सेहटा , विस्तृत रिपोर्ट आना शेष 

अभी अभी ,बालोतरा माजीसा कॉलोनी में युवक की हत्या

अभी अभी ,बालोतरा माजीसा कॉलोनी में युवक की हत्या 


बाड़मेर जिले के बालोतरा कसबे में आज सुबह एक युवक की आपसी विवाद के चलते हत्या हो गयी ,सुचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची 

बालोतरा में माजीसा कॉलोनी में दो पक्षों के विवाद में एक युवक की हत्या हो गयी ,हत्या की खबर पुलिस को मिलने पर पुलिस घटनास्थल पहुँच गयी ,

जोधपुर एक व्यक्ति ने चाकू से गोदकर पत्नी की हत्या कर दी



जोधपुर एक व्यक्ति ने चाकू से गोदकर पत्नी की हत्या कर दी
लूनी थानान्तर्गत रोहिचा खुर्द गांव के खेत में बने झोंपड़े में शुक्रवार देर शाम एक व्यक्ति ने चाकू से गोदकर पत्नी की हत्या कर दी। वारदात से गांव में सनसनी फैल गई। रात को मौके पर पहुंची पुलिस ने पति को हिरासत में लिया है।

सहायक पुलिस आयुक्त (बोरानाडा) अर्जुन सिंह राजपुरोहित के अनुसार रोहिचा खुर्द निवासी सोमाराम पटेल (55) का अपनी पत्नी हस्थूदेवी (50) से पिछले लम्बे समय से पारिवारिक विवाद चल रहा था। शुक्रवार देर शाम दोनों घर से दूर खेत पर बनी ढाणी की झोंपड़ी में थे।

इस दौरान उनमें फिर विवाद हुआ। जो कुछ ही देर में झगड़े में बदल गया। वो पत्नी से मारपीट पर उतारू हो गया। आवेश में आकर उसने झोंपड़ी में से चाकू उठाया और पत्नी पर ताबड़तोड़ वार कर डाले। पेट, गले व सीने को चाकू से गोद डाला।

एग्जाम हॉल में छात्र ने ली आखिरी सांस

झोंपड़ी में खून ही खून हो गया और कुछ देर तक तड़पने के बाद हस्थूदेवी की मौके पर ही मृत्यु हो गई। वारदात के बाद आरोपी मौके से गायब हो गया।

रात को माता-पिता के घर न लौटने बच्चे ढाणी पहुंचे तो खून से लथपथ मां का शव नजर आया। रात नौ बजे पुलिस को सूचना मिली। एसीपी राजपुरोहित व थानाधिकारी लेखराज सियाग मौके पर पहुंचे। कार्यवाही कर देर रात शव मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया गया।

मां मैंने क्या बिगाड़ा था, जो जन्म के दो घंटे बाद ही छोड़ चली?

थानाधिकारी लेखराज ने बताया कि आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। आशंका है कि पति-पत्नी में एक-दूसरे को लेकर अविश्वास था। इसी के चलते उनमें झगड़े होते थे।

रांची झारखंड में भैंसों को ले जा रहे दो युवकों को पेड़ से लटकाया



रांची झारखंड में भैंसों को ले जा रहे दो युवकों को पेड़ से लटकाया


रांची से लगभग 100 किमी दूर लातेहार जिले के बालूमाथ के जंगलों में भैंसों को बाजार ले जा रहे दो व्यवसायियों को संदिग्ध पशु संरक्षण सर्तकता समिति से जुड़े लोगों ने न केवल पीटा बल्कि दोनों को पेड़ से भी लटका दिया जिससे उनकी मौत हो गई।

मृतकों की पहचान हेरगंज थाना क्षेत्र नवादा गांव निवासी मजलूम अंसारी (35) और आजाद खान उर्फ इब्राहिम (15) के रूप में हुई है। दोनों के हाथ पीछे से बांध दिए गए थे और मुंह पर कपड़ा ठूंस दिया गया था।

झारखंड़ विकास मोर्चा (प्रजातांत्रिक) के स्थानीय विधायक प्रकाश राम का दावा है कि इन हत्याओं के पीछे हिन्दू कट्टरवादी ताकतों का हाथ है। लातेहार के पुलिस अधीक्षक अनूप बर्थरे का कहना है कि इन लोगों की बहुत ही नृशंस तरीके से हत्या की गई है।

जानकारी के अनुसार ग्रामीणों को जब घटना की जानकारी हुई तो उन्हें बवाल कर दिया और हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर बालूमाथ में शवों के साथ रांची-चतरा मार्ग को जाम कर दिया। सूत्रों के अनुसार भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज और फायरिंग भी की। ग्रामीणों की पत्थरबाजी से अधिकारियों के भी घायल होने की खबर है।

मास्को रूस में विमान हादसा, सभी 61 यात्रियों की मौत



मास्को रूस में विमान हादसा, सभी 61 यात्रियों की मौत
दुबई से उड़ान भरने वाले एक विमान में सवार सभी 61 लोगों की मौत हो गई है। इस विमान ने दुबई से उड़ान भरकर दक्षिण रूस के रुस्तोव-ऑन-डॉन पर लैंड कर रहा था।

लैंड करते समय ही बोइंग 737 क्रैश हो गया। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि विमान में सवार सभी 61 लोगों की मौत हो गई। विमान में 55 यात्री और 6 क्रू के सदस्य सवार थे।

मंत्रालय की ओर से जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक दुर्घटना अंतरराष्ट्रीय समयानुसार देर रात 12 बजकर 50 मिनट पर हुई। बयान में कहा गया है, दुबई से रोस्तोव ऑन डॉन आ रहे बोइंग 737 विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद उसमें आग लग गई।

आग पर अंतरराष्ट्रीय समयानुसार देर रात दो बजे काबू पाया गया. यह विमान दुबई आधारित एक विमान कंपनी का था। विमान हादसे का कारण कम विजिबिलिटी को माना जा रहा है।

नागौर.महिला थाने में दर्ज हुआ गुजरात की युवती से गैंग रेप का मामला



नागौर.महिला थाने में दर्ज हुआ गुजरात की युवती से गैंग रेप का मामला


गुजरात की युवती के साथ गुरुवार रात मूण्डवा में चार युवकों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। युवती की मौसी ने महिला थाने में सामूहिक दुष्कर्म की रिपोर्ट देकर मुकदमा दर्ज कराया है।

पुलिस के अनुसार गुजरात के सोनापुर से पीटा एक्ट के मामले में पेशी पर नागौर आई महिला ने रिपोर्ट दी कि वह अपनी बहन की लड़की के साथ गुरुवार रात साढ़े 11 बजे मूण्डवा उतरी थी। मूण्डवा चौराहे पर आईं तो वहां एक बोलेरो गाड़ी खड़ी थी, जिसमें चार लोग बैठे थे।

अकेला पाकर चारों ने उन्हें जबरन गाड़ी में बैठा लिया तथा अपहरण कर ले जाने लगे। विरोध करने पर थोड़ी दूर ले जाकर आरोपियों ने परिवादियों को नीचे उतार दिया। इसके बाद आरोपी उसकी भानजी को ले गए और सूनसान जगह पर बारी-बारी दुष्कर्म किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की है।

जयपुर महिला की नृशंस हत्या, शरीर के किए टुकडे़



जयपुर महिला की नृशंस हत्या, शरीर के किए टुकडे़



राजधानी में एक बार फिर दिल दहला देने वाली वारदात हुई है। इस बार ओटीएस चौराहे के पास नाले में एक महिला का चार-पांच दिन पुराना आधा पेट कटा नीचे का हिस्सा मिला है। इससे क्षेत्र में दहशत फैल गई। सूचना पर पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।

पुलिस ने नाले व आसपास के क्षेत्र में महिला के सिर सहित पेट के आधे हिस्से की तलाश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। एफएसएल टीम से मौका मुआयना कराने के बाद पुलिस ने आशंका जाहिर की है कि महिला की हत्या कहीं दूसरी जगह की है और शरीर के टुकड़े कर ठिकाने लगाने के लिए एक हिस्सा यहां फेंक दिया गया।



शुक्रवार शाम करीब छह बजे ओटीएस चौराहे के पास ऑफिसर्स कस्टम कॉलोनी में हवा के साथ नाले की तरफ से तेज दुर्गंध आने लगी। लोगों ने चौकीदार को नाले की तरफ किसी मृत जानवर की आशंका पर देखने भेजा। चौकीदार देखकर दौड़ते हुए आया और शव की जानकारी दी।

पहले रैकी, फिर वारदात को अंजाम

महिला का कटा शरीर ओटीएस चौराहे से करीब पचास साठ मीटर अंदर नाले में और ऑफिसर्स कस्टम कॉलोनी की दीवार के पास झाडि़यों में पड़ा मिला। पुलिस का कहना है महिला के शरीर का टुकड़ा पटकने से पहले इस क्षेत्र की अच्छी तरह से रैकी की गई। कटे हुए शरीर पर कपड़े भी नहीं थे। पुलिस ने आशंका जताई कि हत्यारे ने महिला की पहचान छिपाने के लिए पेट से ऊपर के हिस्से को जला दिया या फिर कहीं दूसरे स्थान पर ले जाकर फेंक दिया।

प्रथम दृष्टया हत्या का मामला नजर आ रहा है। उसकी पहचान की जा रही है। हत्या दूसरी जगह कर शरीर का टुकड़ा यहां फेंका है।

कुंवर राष्ट्रदीप, डीसीपी ईस्ट

तारानगर।चाची और भतीजे ने खाया जहर



तारानगर।चाची और भतीजे ने खाया जहर


गांव गोगटिया की रोही में शुक्रवार शाम रिश्ते में चाची-भतीजे ने जहरीला पदार्थ खा लिया। दोनों को पहले तारानगर तथा बाद में चूरू भर्ती करवाया गया है। जहर खाने के कारणों का अभी पता नहीं चला है।

एएसआई राम निवास के मुताबिक चूरू तहसील के गांव जोड़ी पट्टा चारणान निवासी राजू (25) व उसकी चाची शीला (30) गोगटिया की रोही में बेहोशी की हालत में थे। आस-पास के लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया।

हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर दोनों को चूरू रैफर कर दिया। जहरीले पदार्थ का सेवन करने के कारणों का अब तक पता नहीं चला है।

दोनों शादीशुदा

दोनों के पास एक खाली बोतल व जहरीले पाउडर की थैली पड़ी मिली। थैली में आधा पाउडर पड़ा था। पुलिस ने बताया, शीला का पति विदेश रहता है। उसके दो बेटियां हैं। शीला का भतीजा राजू भी विदेश रहता है तथा शादीशुदा है। वह अभी यहां आया हुआ है। दोनों बयान देने की स्थिति में नहीं होने से समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हुआ था।

श्रीगंगानगर।जिला कलक्टर ने जोड़े हाथ, लिखा 'मैं शर्मिंदा हूं'



श्रीगंगानगर।जिला कलक्टर ने जोड़े हाथ, लिखा 'मैं शर्मिंदा हूं'


जिला कलक्टर पीसी किशन के बड़बोलेपन के खिलाफ शुक्रवार को जिला मुख्यालय का बाजार पूरी तरह बंद रहा। मुख्य बाजार में किसान, व्यापारी और मजदूर नेताओं ने सभा कर जिला कलक्टर को कोसा।

इसके बाद जुलूस के रूप में कलक्ट्रेट पहुंचे और जिला कलक्टर पीसी किशन पर खूब शब्दबाण चलाए। कलक्टर ने कभी हाथ मिलाकर कभी खड़े होकर तो कभी हाथ जोड़कर इनका सामना किया। हालांकि आक्रोश से सामना करने की कलक्टर पहले से तैयारी किए हुए थे।

उन्होंने एक कागज पर 'मैं शर्मिंदा हूं' लिखकर रखा हुआ था। प्रतिनिधि मंडल से अपने उटपटांग बयानों के लिए माफी मांगते हुए इस बार कलक्टर ने यह कागज सामने कर हाथ जोड़ दिए। कलक्टर बीते चार दिन में तीन बार सार्वजनिक रूप से माफी मांग चुके हैं।

जिला कलक्टर के किसानों को जेल में डालने की धमकी देने, परिवादी को दांत तोडऩे और 'मैं सबसे बड़ा गुण्डा हूं' कहने से लोगों में आक्रोश पैदा हुआ। इसी बीच मीडिया से मुखातिब होकर कलक्टर ने माफी मांगी और एक और विवादित बयान देते हुए कह दिया कि 'मेरा काम भौंकना है काटने का काम एसपी का है'। इससे ठण्डा पड़ रहा आक्रोश और ज्यादा भड़क गया।

इसे लेकर किसान, व्यापारी और मजदूरों ने जिला मुख्यालय पर बैठक कर स्वाभिमान मंच का गठन कर बाजार बंद की अपील की। दुकानदारों और मजदूरों ने समर्थन करते हुए जिला मुख्यालय के गोलबाजार, रवीन्द्र पथ, गोशाला मार्ग, रेलवे स्टेशन मार्ग सहित पूरा बाजार बंद रखा।

शुक्रवार, 18 मार्च 2016

बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपुल्स रविवार को इंदिरा सर्किल पर श्रमदान करेगा ,



बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपुल्स रविवार को इंदिरा सर्किल पर श्रमदान करेगा ,



बाड़मेर सामाजिक सरोकार से जुड़े ग्रुप फॉर पीपुल के कार्यकर्त्ता रविवार को सर्किट हाउस के पास स्थित इंदिरा सर्किल पर श्रमदान करेगा ,ग्रुप के संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की ग्रुप के कोर कमिटी की शुक्रवार को आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया की इस रविवार को शरर के चौराहो के कायाकल्प की कड़ी में इस बार इंदिरा गांधी सर्किल की साफ़ सफाई और रंग रोगन किया जायेगा ,उन्होंने बताया की बैठक में इंद्र प्रकाश पुरोहित ,बाबू भाई शेख ,अक्षयदान बारहट ,अनिल सुखानी ,रमेश सिंह इन्दा ,दिलीप सिंह गोगादेव ,नरेश देव सारण ,रमेश कड़वासरा ,स्वरुप सिंह भाटी ,छोटू सिंह पंवार ,हितेश मूंदड़ा ,ललित छाजेड़ ,जय माली ,सहित कई कार्यकर्ताओ ने शिरकत की ,बैठक में रविवार प्रातः आठ बजे श्रमदान आरम्भ करने का निर्णय लिया गया ,उन्होंने शहर के युवाओ और आम नागरिको से श्रमदान में हिस्सा लेने की अपील की ,

foto राष्ट्रपति, प्रधानमंत्राी, राज्यपाल व मुख्यमंत्राी बने आयरन फिस्ट-2016 के साक्षी भारतीय वायु सेना के जांबाजों का युद्धाभ्यास में हैरतंगेज प्रदर्शन
















राष्ट्रपति, प्रधानमंत्राी, राज्यपाल व मुख्यमंत्राी बने आयरन फिस्ट-2016 के साक्षी

भारतीय वायु सेना के जांबाजों का युद्धाभ्यास में हैरतंगेज प्रदर्शन

पोकरन/जैसलमेर, 18 मार्च। पोकरन फायरिंग रेंज में देेश के सबसे बड़े दिन व रात के युद्धाभ्यास “आयरन फिस्ट-2016” में भारतीय वायु सेना के जांबाजों ने हैरतंगेज साहसिक करतबों से रोमांचित कर दिया। राष्ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी, प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी, राज्यपाल श्री कल्याण सिंह, मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे और रक्षामंत्राी श्री मनोहर पर्रिकर की साक्षी में शुक्रवार को युद्ध कौशल व आग्नेय शक्ति का प्रदर्शन किया गया।

जांबाजों ने वायु सेना के गुजरे हुए कल और सुनहरे भविष्य को वायु सामरिकी के मूल छः सोपानों में प्रदर्शित किया। इनमें युद्धक एवं परिवहन विमानों तथा हैलीकाॅप्टरों सहित 180 से अधिक हवाई जहाजों ने मारक युद्ध कौशल का प्रदर्शन करते हुए सभी को रोमांचित और गौरवान्वित कर दिया। आयरन फिस्ट-2016 के इस अद्भुत प्रदर्शन में फ्लाई पास्ट सोपान के साथ पुराने विमानों से लेकर हाल ही में भारतीय वायु सेना में शामिल आधुनिक विमानों ने एक साथ उड़ान भरते हुए वायु सेना की आठ दशकों की ऐतिहासिक यात्रा का प्रदर्शन किया।

वायु सेना के इस युद्धाभ्यास में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्राी तथा रक्षामंत्राी ने इस उत्कृष्ट आग्नेय शक्ति प्रदर्शन के आयोजन के लिए वायु सेना अध्यक्ष अरुप राहा तथा दक्षिण-पश्चिम कमान के वायु अफसर कमांडिंग इन चीफ एयर मार्शल आर. के. धीर को बधाई दी।

फ्लाई पास्ट का आरम्भ मिग-27 विमान द्वारा अभ्यास आयरन फिस्ट-2016 के बैनर को लहराते हुए उड़ान के साथ किया। फ्लाई पास्ट के सुपर सोनिक मिग-29 ने ध्वनि की गति से तेज उड़ान से लोगों की धड़कनों को बढा दिया। भारतीय वायु सेना के वास्तविक समय मे टोही क्षमता का प्रदर्शन जगुआर विमान से किया। विन्टेज विमान टाइगर मोर्थ की उड़ान में भारत के सैन्य उड़ान की स्मृतियों को जीवन्त कर दिया। भारतीय वायु सेना के अत्याधुनिक प्रशिक्षण विमान पिलाट्स ने उड़ान भर नया रोमांच भर दिया। मिश्रित फाॅर्मेशन में उड़ान भरते हुए मिग-21 बाइसन, मिग-27 अपग्रेड, मिग-29 तथा शक्तिशाली सुखोई-30 ने पिछले दशकों की भारतीय वायु सेना के रूपान्तरण को एक साथ प्रदर्शित किया।

करीब चार घंटे चले दिन रात के इस युद्धाभ्यास में प्लेटफाॅर्मों तथा हथियार प्रणालियों के प्रदर्शन ने सभी को मंत्रामुग्ध कर दिया। अग्रिम पंक्ति विमान सुखोई-30, मिराज-2000, जगुआर, मिग-29, विभिन्न हैलीकाॅप्टर, रिमोटली पायलेटेड विमान तथा उच्च तकनीक से युक्त अवैक्स विमानों ने अपने सामथ्र्य तथा शक्ति का प्रदर्शन किया। स्वदेशी हल्के युद्धक विमान तेजस भी इस अभ्यास का हिस्सा बनकर अपनी गौरवमयी उपस्थिति दर्ज की। तेजस ने अपनी स्प्रिंगरोल आक्रमण भूूमिका में लेजर निर्देशित बम तथा हवा से हवा में वार करने वाली मिसाइल से लक्ष्यों की अचूक प्रहार क्षमता का प्रदर्शन किया। इस दौरान एक तरफ ए.एन.-32, एम्ब्रेयर, आईएल-76, आईएल-78 तथा सी-130जे ने अपनी सर्वोच्च क्षमता से अभ्यास प्रदर्शन को ऊंचाइयों तक पहंुचा दिया। आयरन फिस्ट-2016 के इस विशाल कैनवस पर आक्रमण हैलीकाॅप्टरों मी-25 और मी-35 ने अपने रोटरी मोटर विंग की क्षमताओं का जबरदस्त प्रदर्शन किया।

इस सैन्य अभ्यास में भारतीय वायु सेना के बहु स्तरीय वायु रक्षा आॅपरेशन का जब प्रदर्शन किया जा रहा था तब अतिथियों की नजरें आसमान पर ही टिकी रही। इसके अन्तर्गत उड़ान के दौरान ईंधन भरने वाले विमान आईएल-78-एफआरए द्वारा दो सू-30 विमानों को उड़ान के दौरान ही ईंधन भरने का कौशल दिखाया।

सामरिक सहायता आॅपरेशन में भारतीय वायु सेना द्वारा भू-सैन्य बलों को दी जाने वाली सहायता की महत्वपूर्ण भूमिका प्रदर्शित की गई। परिकल्पित दुश्मनों को विमानों द्वारा जमीन पर प्रतीक रूप से सामरिक सम्पति नष्ट करने की कार्यवाही भी दिखाई गई। इस दौरान बहुमुखी क्षमता वाले विमान सी-130जे की प्रहार की लैंडिंग का तथा मी-17वी-5 हैलीकाॅप्टर की अग्निशमन क्षमता का प्रदर्शन भी अत्यंत कुशलता से किया गया। रेगिस्तानी आकाश में गहराते हुए रात के अंधेरे में भारतीय वायु सेना की रात्रिकालीन मारक क्षमता का बेजोड़ कौशल प्रदर्शन किया गया। लड़ाकू एवं परिवहन विमानों तथा हैलीकाॅप्टरों ने राॅकेट तथा बमों का इस्तेमाल करते हुए कई लक्ष्य पलो में ही ध्वस्त कर दिए। इस अभ्यास के दौरान ही आग्नेय शक्ति प्रदर्शन के इतिहास में पहली बार आकाश मिसाइल दागी गई।

आयरन फिस्ट-2016 के दौरान ही हैलीकाॅप्टर से दो मंजिला इमारत पर उतर कर कमांडो दल ने आतंवादियों के ठिकाने के क्षणों में ही ध्वस्त कर दिखाया। अतिथियों का ध्यान आसमान में उस समय बरबस ही केन्द्रित हो गया जब चमकते सितारों की तरह वायु सेना के जांबाजों ने पैराशूट खुलने से पूर्व विमान से जमीन पर गिरने का काॅम्बैट फ्री फाॅल प्रदर्शन किया। युद्धाभ्यास प्रदर्शन के दौरान वायुसेना की एयर वाॅरियर ड्रिल का प्रदर्शन किया गया। वहीं वायु सेना बैण्ड ने देश भक्ति की सुमधुर धुनें प्रस्तुत की। आयरन फिस्ट-2016 के आरम्भ में वायु सेना अध्यक्ष एयर चीफ मार्शल अरुप राहा ने स्वागत किया तथा भारतीय वायु सेना के आधुनिकीरण के बारे में जानकारी प्रदान की। युद्धाभ्यास में रक्षा राज्य मंत्राी राव इंद्रजीत, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्राी श्री अरुण चतुर्वेदी, राजस्व एवं उपनिवेशन मंत्राी श्री अमराराम चैधरी, सांसद, विधायकगण, मुख्य सचिव श्री सी. एस. राजन सहित वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

मुंबई।डांस बार पर गलत रिपोर्ट देने वाले 4 पुलिसकर्मी निलंबित



मुंबई।डांस बार पर गलत रिपोर्ट देने वाले 4 पुलिसकर्मी निलंबित


मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने शुक्रवार को उन चार पुलिसकर्मियों को निलंबित करने का आदेश दिया, जिन्होंने डांस बार को खोलने के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी शर्तों के अनुपालन के संबंध में झूठी रिपोर्ट दाखिल की। अधिकारियों ने यहां यह जानकारी दी।

तीन निरीक्षकों सहित चार पुलिसकर्मियों पर कर्तव्य की उपेक्षा और डांस बारों को लाइसेंस प्रदान करने के लिए राज्य सरकार तथा सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जारी शर्तों के अनुपालन के संबंध में गलत रिपोर्टिंग का आरोप लगाया गया है। फड़णवीस ने इस संबंध में चारों पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच का भी आदेश दिया है।

सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद मुंबई पुलिस ने मंगलवार (15 मार्च) को चार डांस बारों को लाइसेंस जारी किया। बीते 11 वर्षों से मुंबई में डांस बार बंद हैं। एक तरफ जहां कई डांस बारों ने फिर खोलने के लिए पुलिस से मंजूरी मांगी है, वहीं महाराष्ट्र सरकार ने घोषणा की है कि वह इस पर प्रतिबंध लगाने के लिए नए कानून लाएगी।

फड़णवीस ने श्रृंखलागत ट्वीट में कहा है कि मुंबई पुलिस आयुक्त डी.डी.पदसालगिकर ने डांस बारों को फिर से खोलने के लिए सर्वोच्च न्यायालय की मंजूरी के साथ राज्य सरकार द्वारा जारी शर्तों के अनुपालन के संबंध में इन अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी थी। उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र सरकार ने डांस बारों को फिर खोलने के लिए कुछ शर्तें रखी थीं, जिसे पूरा करने के बाद ही डांस बारों को लाइसेंस मिलना तय किया गया था।

भरतपुर. अघापुर.संदिग्ध हालत में फंदे पर झूलता मिला विवाहिता का शव



भरतपुर. अघापुर.संदिग्ध हालत में फंदे पर झूलता मिला विवाहिता का शव


शहर के निकटवर्ती चिकसाना थाना इलाके के गांव चिचाना में शुक्रवार को एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थित में मौत हो गई। मृतका का शव फंदे से झूलता मिला।

मृतका के पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुएरिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे पीहर पक्ष को सौंप दिया।

पुलिस के अनुसार चिकसाना थाना क्षेत्र के गांव चिचाना में एक विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत की सूचन मिली थी। मौके पर पुलिस पहुंची तो मृतका की मां भगवानदेई ने बताया कि उसकी पुत्री आशा देवी की शादी वर्ष 2000 में चिचाना निवासी पप्पू लोधा के साथ हुई थी।

मृतका का ग्यारह साल का पुत्र अंकित व पांच साल की पुत्री नंदनी है। मृतका का भाई अपने जीजा पप्पू के साथ यहां कई वर्षों से गांव चिचाना में खेतीबाड़ी करता था। मृतका का भाई हरीकिशन 16 मार्च को आगरा से चिचाना सरसों की कटाई के लिए आया था।

किसी बात को लेकर उसका जीजा पप्पू से झगड़ा हो गया। झगड़े के बाद पप्पू ने साले को मारपीट कर भगा दिया। 17 मार्च की रात करीब 12 बजे किसी ग्रामीण ने फोन पर आशा की मौत की सूचना भाई व पिता को दी। घटना के बाद से ही आरोपी पप्पू के घरवाले लापता हैं।

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव मृतका के पिता को सौंप दिया। चिकसाना थाना प्रभारी दीपक ओझा का कहना है कि मृतका के भाई हरिकिशन ने अपनी बहन की मारपीट की हत्या करने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इधर, मामले के जांच अधिकारी सहायक पुलिस उप निरीक्षक पदम सिंह ने बताया कि मृतका के गले में रस्से से फंदा लगाने के निशान मिले हैं।

ऐसे में यह कहना अभी जल्दबाजी होगी कि उसने स्वयं फांसी लगाई अथवा किसी अन्य ने उसकी हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।इसके बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।

नई दिल्ली।12वीं की छात्रा का बनाया एमएमएस, इंटरनेट पर किया अपलोड



नई दिल्ली।12वीं की छात्रा का बनाया एमएमएस, इंटरनेट पर किया अपलोड


दिल्ली में दो युवकों ने 12वीं की छात्रा को फिल्मों का काम दिलाने का झांसा देकर अश्लील एमएमएस बना लिया। आरोपियों ने एमएमएस बनाने के बाद उसे ब्लैकमेल किया और पैसे नहीं दिए तो अश्लील वीडियो इंटरनेट पर डाला दिया। परिजनों की शिकायत पर ज्योतिनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी सावन और संजय को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने बताया कि छात्रा को फिल्मों को काम करने का शौक है। करीब तीन महीने पहले उसने अखबार में एक विज्ञापन देखा। इसके बाद वह दिलशाद गार्डन स्थित एक संस्था के कार्यालय में गई, जहां सावन कुमार के शख्स से उसकी मुलाकात हुई। इसके बाद आरोपित ने टेस्ट के बहाने दिल्ली के कई स्थानों पर शूटिंग की। 2 फरवरी को छात्रा को शूटिंग के बहाने एक मकान में ले गए। वहां पर सावन के साथ एक फिल्म की शूटिंग की गई।

पीडि़ता के मुताबिक शूटिंग से पहले उसे चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया जिससे वह बेहोश हो गई। फिर उसका एमएमएस बना लिया गया और उसे दिखाकर ब्लैकमेल करने लगे। आरोपियों ने पैसे नहीं देने पर वीडियो को इंटरनेट पर डालने की धमकी थी। इस पर छात्रा ने पैसे देने में असर्थता दिखाई तो आरोपियों ने उसका अश्लील वीडियो इंटरनेट पर डाल दिया।

हमीरगढ।ढ़ाई साल के बच्चे के ऊपर से गुजर गई पूरी ट्रेन, बच्चा सुरक्षित



हमीरगढ।ढ़ाई साल के बच्चे के ऊपर से गुजर गई पूरी ट्रेन, बच्चा सुरक्षित


जाको राखे साइयां मार सके ना कोय... यह कहावत शुक्रवार को उस समय चरितार्थ हुई जब हमीरगढ़ बनास नदी की पुलिया के पास रेल पटरियों पर खेल रहे ढाई साल के बच्चे के ऊपर से ट्रेन गुजर गई और बच्चा सुरक्षित बच गया। बच्चे के हाथ में मामूली चोटें आई है।

दोपहर 12 बजे अजमेर से उदयपुर जाने वाली यात्री गाड़ी हमीरगढ के निकट बनास नदी पुलिया के पार ढाई वर्षीय विशाल उर्फ सांवरिया कीर पटरी के पास ही स्थित खेत की मेड़ पर खेलते - खेलते पटरियों पर पहुंच गया। जबकि उसकी मां उगमी देवी कीर खेत पर काम में व्यस्त थी। जैसे ही उसने बेटे को पटरियों के बीच देखा और सामने ट्रेन को देखा तो वह बेहोस होकर गिर पड़ी।

घटना की जानकारी मिलते ही कीरों की झोपडि़यां व आस-पास के सैकड़ों ग्रामीण मौके पर जमा हो गए तथा दोनों मां-बेटे को अचेतन अवस्था में भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया। इस दौरान गाड़ी करीब बीस मिनट तक वहां रूकी रही। मां-बेटे दोनों की हालत खतरे के बाहर है। वहीं विशाल के हाथ में हल्का फे्रक्चर है।