शनिवार, 19 मार्च 2016

तारानगर।चाची और भतीजे ने खाया जहर



तारानगर।चाची और भतीजे ने खाया जहर


गांव गोगटिया की रोही में शुक्रवार शाम रिश्ते में चाची-भतीजे ने जहरीला पदार्थ खा लिया। दोनों को पहले तारानगर तथा बाद में चूरू भर्ती करवाया गया है। जहर खाने के कारणों का अभी पता नहीं चला है।

एएसआई राम निवास के मुताबिक चूरू तहसील के गांव जोड़ी पट्टा चारणान निवासी राजू (25) व उसकी चाची शीला (30) गोगटिया की रोही में बेहोशी की हालत में थे। आस-पास के लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया।

हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर दोनों को चूरू रैफर कर दिया। जहरीले पदार्थ का सेवन करने के कारणों का अब तक पता नहीं चला है।

दोनों शादीशुदा

दोनों के पास एक खाली बोतल व जहरीले पाउडर की थैली पड़ी मिली। थैली में आधा पाउडर पड़ा था। पुलिस ने बताया, शीला का पति विदेश रहता है। उसके दो बेटियां हैं। शीला का भतीजा राजू भी विदेश रहता है तथा शादीशुदा है। वह अभी यहां आया हुआ है। दोनों बयान देने की स्थिति में नहीं होने से समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हुआ था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें