हमीरगढ।ढ़ाई साल के बच्चे के ऊपर से गुजर गई पूरी ट्रेन, बच्चा सुरक्षित
जाको राखे साइयां मार सके ना कोय... यह कहावत शुक्रवार को उस समय चरितार्थ हुई जब हमीरगढ़ बनास नदी की पुलिया के पास रेल पटरियों पर खेल रहे ढाई साल के बच्चे के ऊपर से ट्रेन गुजर गई और बच्चा सुरक्षित बच गया। बच्चे के हाथ में मामूली चोटें आई है।
दोपहर 12 बजे अजमेर से उदयपुर जाने वाली यात्री गाड़ी हमीरगढ के निकट बनास नदी पुलिया के पार ढाई वर्षीय विशाल उर्फ सांवरिया कीर पटरी के पास ही स्थित खेत की मेड़ पर खेलते - खेलते पटरियों पर पहुंच गया। जबकि उसकी मां उगमी देवी कीर खेत पर काम में व्यस्त थी। जैसे ही उसने बेटे को पटरियों के बीच देखा और सामने ट्रेन को देखा तो वह बेहोस होकर गिर पड़ी।
घटना की जानकारी मिलते ही कीरों की झोपडि़यां व आस-पास के सैकड़ों ग्रामीण मौके पर जमा हो गए तथा दोनों मां-बेटे को अचेतन अवस्था में भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया। इस दौरान गाड़ी करीब बीस मिनट तक वहां रूकी रही। मां-बेटे दोनों की हालत खतरे के बाहर है। वहीं विशाल के हाथ में हल्का फे्रक्चर है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें