रविवार, 4 अक्टूबर 2015

दादरी हत्याकांड: अखलाक के परिजनों से मिले सीएम अखिलेश यादव, 45 लाख रुपये मुआवजा देने का किया ऐलान



 दादरी हत्याकांड: अखलाक के परिजनों से मिले सीएम अखिलेश यादव, 45 लाख रुपये मुआवजा देने का किया ऐलानदादरी हत्याकांड: अखलाक के परिजनों से मिले सीएम अखिलेश यादव, 45 लाख रुपये मुआवजा देने का किया ऐलान

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने देश में राजनीतिक हलचल पैदा करने वाले बिसाहड़ा कांड के पीड़ित परिवार से आज मुलाकात करके हर सम्भव मदद और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिलाया। सीएम ने कहा कि इस मामले में राजनीति हो रही है। उन्होंने कहा कि समाजवादी लोग ऐसे मामलों में सियासत नहीं करते हैं। देश की ताकत आपसी भाईचारा है, यह खत्म नहीं होना चाहिए। सरकार पीड़ित परिवार को पूरी मदद करेगी, जरूरत पड़ी तो सरकारी नौकरी भी दी जाएगी। उन्होंने पीड़ित परिवार को 30 लाख रुपए देने का ऐलान किया। साथ उसके तीनों भाइयों को 5-5 लाख देने का ऐलान किया।


 सीएम अखिलेश बोले-अखलाक के परिवार को मिलेगा न्याय

 मुख्यमंत्री ने अपने आवास पर हाल में गौतमबुद्धनगर के बिसाहड़ा गांव में गत सोमवार को भीड़ के हमले के मामले में पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा, इस दुख की घड़ी में हम दुख बांट सकते हैं। हमने पूरे परिवार के सदस्यों को भरोसा दिलाया कि न्याय होगा और दोषी लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी।

उन्होंने कहा, परिवार दुखी है। जिस गांव में वे ना जाने कब से रहते थे, एक दूसरे से व्यवहार भी अच्छा था लेकिन पता नहीं यह जहर किसने घोल दिया। वे सोच भी नहीं सकते थे कि ऐसा हो जाएगा। मैं उन्हें और देश को फिर भरोसा दिलाता हूं कि परिवार की मदद होगी। अखिलेश ने कहा कि उनकी सरकार भीड़ के हमले में घायल हुए अखलाक के बेटे का इलाज कराएगी। परिवार जहां बेहतर इलाज समझे, सरकार वहां उसका इलाज कराएगी। सरकार परिवार के रहने का इंतजाम कराएगी और अगर नौकरी देनी होगी तो वह भी देगी। हालांकि उन्होंने इस मामले की जांच के बारे में कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।




गौरतलब है कि दादरी के बिसाहड़ा गांव में गत 28 सितम्बर की रात अफवाहें फैली थीं कि 50 वर्षीय मुहम्मद अखलाक के घर में गौमांस रखा है। इसे लेकर उग्र हुई भीड़ ने अखलाक के घर पर धावा बोलकर उसकी तथा उसके परिजन की बेइंतहा पिटाई की थी, जिससे अखलाक की मौत हो गयी थी तथा उसका 22 साल का बेटा गम्भीर रूप से घायल हो गया था।




उन्होंने कहा, मैं बिसहड़ा गांव नहीं पहुंच पाया। मैंने ठीक समझा कि उन्हें (पीड़ित परिवार) यहां बुला लूं और बैठकर उनसे बात कर लूं। हम दुख ही बांट सकते हैं, लेकिन जो दृश्य उन्होंने देखा है वह उनके दिमाग से नहीं निकल सकता। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे देश में तमाम जाति के लोग मिलकर रहते हैं। यही हमारी संस्कृति और ताकत भी है। हमारा सामाजिक और धर्मनिरपेक्षतापूर्ण तानाबाना खत्म ना हो, यह और मजबूत हो, इस बारे में हमारे युवाओं को भी सोचना होगा।




बिसाहड़ा कांड में मारे गये अखलाक के बड़े भाई अख्तियार अहमद ने इस दुख की घड़ी में साथ देने के लिये मीडिया और मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया और कहा, हम अपनी सरकार से न्याय की आशा करते हैं, इसीलिये मुख्यमंत्री जी से मिले हैं। मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान ही पुलिस महानिदेशक जगमोहन यादव को बुलाया। इस मौके पर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मुहम्मद आजम खां, लोकनिर्माण मंत्री शिवपाल यादव तथा विधान परिषद सदस्य आशु मलिक भी मौजूद थे।




जैसलमेर,सम सैण्डयन््स पर चारों तरफ शीघ्र तारबंदी किए जाने के दिए निर्देष


जैसलमेर,जिला कलक्टर शर्मा ने आगामी पर्यटन सीजन को दृष्टिगत रखते हुए

पर्यटकों की सुरक्षा और साफ-सफाई व्यवस्था रख-रखाव को

लेकर सम सैण्डयन््स पर चारों तरफ शीघ्र तारबंदी किए जाने के दिए निर्देष



जैसलमेर, 04 अक्टूबर/ जिला कलक्टर जैसलमेर विष्वमोहन शर्मा की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय से 40 कि.मी. की दूरी पर स्थित सुविख्यात सम में सम के लहरदार रेतीलों टीलों में शनिवार को पर्यटकों की सुरक्षा एवं सुविधाओं तथा संपूर्ण स्वच्छता कार्यक्रम के तहत साफ-सफाई को दृष्टिगत रखते हुए सम सैण्ड्यून्स पर तारबंदी, साफ-सफाई तथा रख-रखाव के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन रखा गया। बैठक में जिला कलक्टर ने आगामी पर्यटन सीजन को देखते हुए सम सैण्ड्यून्स की बेहतरीन ढंग साफ-सफाई किए जाने, कैमल सफारी और लपकागिरी गतिविधियों पर पूर्णतया अंकुष करने एवं रेतीले टीलों की चारों ओर से तारबंदी करने के विविध पहलुओं पर बिन्दुवार विस्तार से चर्चा की गई।

इस बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा , जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. राजीव पचार , उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर जयसिंह, तहसीलदार जैसलमेर धरमराज , उप अधीक्षक पुलिस नरेन्द्र कुमार दवे ,अतिरिक्त पुलिस प्रभूदयाल धानिया , सम रिसोर्ट वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष उपेन्द्र सिंह राठौड़ के साथ ही सम विकास समिति के पदाधिकारीगण मौजूद थे।

इस अवसर पर जिला कलक्टर शर्मा ने विष्व पर्यटन मानचित्र तेजी से उभर रहे स्वर्ण नगरी जैसलमेर मे आने वाले देषी-विदेषी सैलानियों की सुरक्षा व सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए सम सैण्ड्यून्स के चारों तरफ वाॅयर बाउंड्री मय दस गेट के शीघ्र करवाने के उपस्थित संबंधित अधिकारीगण को निर्देष प्रदान किऐ। उन्होंने सम के रेतीली धौरों पर एकत्र पड़े कूड़े-कचरे वहां से तत्काल हटवा कर समुचित ढंग से साफ-सफाई करवाने केे भी निर्देष दिए। जिला कलक्टटर ने यहां पर गंदगी फैलाने वाले लोगों के विरुद्ध आवष्यक कार्यवाही करने के भी निर्देष दिए।

बैठक में जिला कलक्टर ने कैमल सफारी व लपकागिरी करने वाले लोगों पर पूर्ण निगरानी के साथ ही सम में चैकपोस्टों पर सी.सी कैमरे स्थापित करने तथा पार्किंग व्यवस्था बेहतर ढंग से बनाने पर विषेष जोर दिया। उन्होंने सम में कार्यरत कैमल सफारी करने वाले ऊंटसवारों के लिए निर्धारित ड्रेस जैकेट्स तथा टौकन बनाए के साथ ही सम ऊटों का रजिस्टेªषन कराने और ऊंटधारकों के परिचय-पत्र जारी करवाने को कहा।

बैठक में सम सरपंच सलीमखां की ओर से उनके प्रतिनिधि गुलामखां रोजानी , पूर्व सरपंच सतारखां तथा सम सैण्ड्यून्स विकास समिति के पदाधिकारीगण भी उपस्थित थे। बैठक के दौरान सभी पदाधिकारीगण ने सम सैण्ड्यू के विकास एवं सौंन्दर्यकरण के महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर अपने-अपने सार्थक सुझाव पेष किय।

बाड़मेर,निःषक्तजनांे का धरना समाप्त जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने ज्यूस पिलाकर धरना समाप्त कराया।


बाड़मेर,निःषक्तजनांे का धरना समाप्त जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा  ने ज्यूस पिलाकर धरना समाप्त कराया।

बाड़मेर, 04 अक्टूबर। विकलांग षिक्षा एवं कल्याण संस्थान के बैनर तले विभिन्न मांगांे को लेकर चल रहा निःषक्तजनांे का धरना रविवार को जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा एवं भाजपा प्रदेष प्रवक्ता डा.प्रियंका चौधरी की मौजूदगी मंे समाप्त हो गया। इस दौरान निःषक्तजनांे की मांगांे पर सहमति बनने के बाद धरनार्थियांे को ज्यूस पिलाकर धरना समाप्त करवाया गया।

निःषक्तजनांे के धरने को लेकर जिला कलक्टर एवं भाजपा प्रदेष प्रवक्ता ने पहल करते हुए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं विकलांग षिक्षा एवं कल्याण संस्थान के प्रतिनिधियांे के मध्य विभिन्न मुददांे को लेकर वार्ता करवाई। इस दौरान वर्ष 2014-15 के बजट मंे 25 हजार रूपए की राषि समय पर उपयोग नहीं करने के कारण लैप्स होने के मामले मंे विभिन्न स्वयंसेवी संगठनांे के सहयोग से जुटाकर खेलकूद गतिविधियां आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इस दौरान तय किया गया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की विभिन्न योजनाआंे को लेकर आवंटित राषि का सदुपयोग सुनिष्चित किया जाए। यदि कोई पैसा लैप्स हुआ तो इसके लिए इस पद पर आसीन अधिकारी व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होगा और उसके विरूद्व मामले मंे अनुषासनात्मक कार्रवाई तत्काल प्रारंभ की जाएगी। पालनहार योजना मंे भुगतान माह फरवरी 2015 तक होने की जानकारी देते हुए बताया कि आनलाइन फीडिग किए जाने के आधार पर भुगतान रोका गया है। आनलाइन फीडिंग मंे देरी होने की आषंका के कारण यह निर्णय लिया गया कि आन लाइन फीडिंग से पहले तक का भुगतान पूर्व प्रक्रिया के अनुसार ही 31 अक्टूबर 2015 तक कर लिया जाए।

वार्ता के दौरान संस्थान के पदाधिकारियांे की ओर से सहायक निदेषक के व्यवहार को लेकर आपति जताई गई। इस पर उनको चेतावनी दी गई कि भविष्य मंे इस तरह की षिकायत नहीं मिलनी चाहिए। जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने सहायक निदेषक को निर्देष दिए कि वे राजकीय सेवक के नाते मर्यादित व्यवहार अति आवष्यक है जिसकी पालना नहीं होने पर अनुषासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। वार्ता के दौरान सहमति बनी कि लगभग 12 लाख रूपए की राषि से संबंधित कंपनी से उपकरण प्राप्त कर माह नवंबर तक वितरित करने की व्यवस्था सहायक निदेषक स्तर पर सुनिष्चित की जाएगी। इसी तरह मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजनान्तर्गत ऋण एवं अनुदान के लिए पात्र लंबित आवेदन पत्रांे को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने की कार्रवाई आगामी 15 दिवस मंे सहायक निदेषक के स्तर पर सुनिष्चित की जाएगी। दोनों पक्षांे मंे हुई वार्ता एवं सहमति बनने के बाद धरना समाप्त करने का निर्णय लिया गया। धरना समाप्त करवाते समय बाड़मेर उपखंड अधिकारी एच.आर.मेहरा, पूर्व सरपंच नाथूसिंह, पंचायत समिति सदस्य कल्याणसिंह विदावत, भैरूसिंह फुलवारिया, नरसिंगाराम जीनगर समेत कई लोग उपस्थित थे।

जालोर सर्वे कार्य में अनियमितता बरतने पर जाखडी पटवारी व ग्राम सेवक निलम्बित



जालोर सर्वे कार्य में अनियमितता बरतने पर जाखडी पटवारी व ग्राम सेवक निलम्बित



जालोर 4 अक्टूम्बर - रानीवाडा क्षेत्रा की जाखडी ग्राम पंचायत में अतिवृष्टि के पश्चात् किये गये नुकसान के सर्वे कार्य में अनियमितता बरतने पर जाखडी पटवारी सांवलाराम व ग्राम सेवक रामाराम को निलम्बित किया गया हैं तथा अन्य के विरूद्ध कार्यवाही के लिए उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया गया हैं।

जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि रानीवाडा उपखण्ड क्षेत्रा की जाखडी ग्राम पंचायत में जुलाई में हुई अतिवृष्टि के पश्चात् कच्चे-पक्के मकानों में नुकसान का सर्वे करने के लिए ग्राम स्तरीय कमेटी द्वारा सर्वे किया गया तथा सर्वे सूचियों के आधार पर वित्तीय स्वीकृति जारी की गई किन्तु इन सर्वे सुदा सूचियों में अपात्रा व्यक्तियों को सर्वे में शामिल करने एवं पात्रा व्यक्तियों को सर्वे से वंचित रखने की शिकायते प्राप्त होने पर रानीवाडा उपखण्ड अधिकारी निसार खां, रानीवाडा विकास अधिकारी कुन्दनमल दवे, रानीवाडा नायब तहसीलदार व रानीवाडा पंचायत समिति के सहायक अभियन्ता को दल प्रभारी बनाते हुए प्रत्येक दल में दो-दो आई एल आर को सदस्य में रूप सम्मिलित कर सत्यापन कार्य किया गया। सत्यापन के दौरान विकास अधिकारी कुन्दनमल दवे द्वारा प्राप्त शिकायतों के आधार पर जाखडी ग्राम में क्षतिग्रस्त मकानों का सत्यापन किया गया जिसके दौरान प्रथम दृष्टया सर्वे दल द्वारा गंभीर अनियमितता किया जाना पाया गया तथा जाखडी ग्राम पंचायत की सर्वे सूची पर ग्राम स्तरीय सर्वे दल के सदस्यों पटवारी सांवलाराम, ग्राम सेवक रामाराम, वरिष्ठ अध्यापक (का.प्र.) हिन्दूराम, जाखडी सरपंच श्रीमती मनीषा कंवर व जाखडी निरीक्षक बगदाराम के हस्ताक्षर पाये गये।

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान प्रथम दृष्टया अनियमितता पाये जाने पर रानीवाडा उपखण्ड अधिकारी निसार खां द्वारा पटवारी सांवलाराम को तथा रानीवाडा विकास अधिकारी कुन्दनमल दवे द्वारा ग्रामसेवक रामाराम को तुरन्त प्रभाव से निलम्बित किया गया हैं तथा सरपंच श्रीमती मनीषा कंवर, निरीक्षक बगदाराम, वरिष्ठ अध्यापक (कार्यवाहक प्रधानाचार्य) के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के लिए उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया गया हैं वही सर्वे में साजिश कर राजकीय राशि को प्राप्त करने वाले व्यक्तियों व परिवारों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही हैं।

शनिवार, 3 अक्टूबर 2015

बाड़मेर। मोहनपूरी जी महाराज को कल दी जायेगी श्रद्धांजलि


बाड़मेर। मोहनपूरी जी महाराज को कल दी जायेगी श्रद्धांजलि



बाड़मेर । मालाणी के महान संत तारातरा मठ के महंत श्री श्री 1008 श्री मोहनपुरी जी महाराज के देवलोक गमन होने पर हमीरपुरा मंठ प्रांगण में 04 अक्टुम्बर रविवार को शाम 6 बजे कैलाशवासी श्री मोहनपूरी जी महाराज को श्रद्धांजलि देने का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। सभी भक्तो से निवेदन है की समय का ध्यान रखे ।  


 


बाड़मेर। निःषक्तजनों के स्वाभीमान को कायम रखेगें - डाॅ. चौधरी

बाड़मेर। निःषक्तजनों के स्वाभीमान को कायम रखेगें - डाॅ. चौधरी 
बाड़मेर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेषक की अकर्मण्यता तथा विषेष योग्यजनों को अपमानित व प्रताडि़त करने के विरोध में  विषेषयोग्यजनों द्वारा धरना छठे दिन भी जारी रहा। विकलांग षिक्षा एवं कल्याण संस्थान बाड़मेर के सचिव कलाराम चौधरी  ने बताया कि धरनास्थल पर भाजपा प्रदेष प्रवक्ता डाॅ.प्रियंका चौधरी ने षिरकत कर निःषक्तजन धरणार्थीयों की सुध एवं उनकी मांगों की जानकारी लेकर जल्द समाधान करवाने का आष्वासन दिया। उन्होनें अपने सम्बोधन में कहा कि राज्य में सुषासन चल रहा है। निषक्तजनो के स्वाभीमान को कायम रखेगें, जो ठेस पहुंचायेगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।


संस्थान अध्यक्ष मिश्रसिंह भाटी ने 
चौधरी  को बताया कि सहायक निदेषक संजय सावलानी निषक्जनों की वाजिब समस्याओं की समय पर सुनवाई नहीं करता है कार्यालय में उपस्थित नहीं रहते है कभी मिलने पर विषेषयोग्यजनों को भ्रष्टाचारी, घाटालेबाज व अन्य अपमानजनक शब्दावली से प्रताडि़त करके अपना महिमा मण्उल करता है। दो वर्ष में सामाजिक न्याय व आधिकारिता विभाग की विभिन्न योजनाओं की क्रियान्विती करने में कोताई बरती जा रही है। धरना स्थल पर दलित अधिकार अभियान कमेटी संयोजक भैरूसिंह फुलवारिया ने कहा कि सहायक निदेषक अपनी ऊॅंची प्रषासनिक पहुंच के कारण जिला प्रषासन व जनप्रतिनिधियांे को झूठ बोलकर निषक्तजन धरणार्थीयों को भ्रष्टाचारी व घोटालेबाज बताकर गुमराह कर रहा है यदि किसी ने घोटाला किया है तो इसके प्रमाण देवे अन्यथा निषक्तजनो के स्वाभिमान को ठेस पहुंचाने के लिए सार्वजनिक माफी याचना करे। धरणार्थीयों को पूर्व सरपंच नाथूसिंह आगौर, भाजपा नेता बलवन्तसिंह भार्टी, पार्षद अमरसिंह भाटी, भाजपा युवा नेता रमेषसिंह ईन्दा, कल्याणसिंह विदावत ने सम्बोधित करते हुए निःषक्तजनों की वाजिब मांगों का समर्थन करते हुए दोषी अधिकारी को हटाने की पुरजोर मांग की।

धरने को राजस्थान सहायक कर्मचारी संघ षिक्षा विभाग, बाड़मेर व राष्ट्रीय दलित अधिकार सोसायटी बाड़मेर गाडि़़या लुहार विकास संस्थान, बाड़मेर , दलित अधिकार अभियान कमेटी, बाड़मेर ने लिखित में समर्थन दिया। धरने पर कोषाध्यक्ष खेताराम माली, पपूकंवर, किरण जीनगर, मंजू कंवर, मीरा जीनगर, शांति सारण, जमना मेघवाल, अनाराम चैधरी, भेराराम चैखला, रामसिंह राजपुरोहित कल्याणपुर, चंदणाराम मेघवाल धोरीमन्ना, जगमालसिंह फोगेरा, हेमदास, बालाराम पदमसिंह चैहटन, केषाराम डूडी, बंजरंग, पूनमाराम जालीपा, अचलाराम बोथिया जागीर, मनोहरसिंह भमरलाई, अणदाराम धणाऊ, अमीन खां, ओमप्रकाष सहित कई निःषक्तजन धरने पर उपस्थित रहे।

बाड़मेर। भारतीय विधार्थी मोर्चा की बैठक कल

बाड़मेर। भारतीय विधार्थी मोर्चा की बैठक कल 


बाड़मेर। भारतीय विधार्थी मोर्चा की बैठक रविवार दोपहर 12 बजे महावीर पार्क में बामसेफ के प्रदेश कोषाध्यक्ष नरसाराम पंवार की अध्यक्षता में आयोजित होगी।जिला संयोजक जोगाराम मंगल ने बताया कि बैठक में कालेज इकाई और ब्लाक इकाईयों का गठन किया जायेगा। और आगामी 11 अक्टूबर को बीवीएम के अजमेर में होने वाले प्रथम राज्य अधिवेशन को लेकर चर्चा की जायेगी। उपाध्यक्ष थानाराम लोहिया ने बैठक में सभी कार्यकर्ताओं से अनिवार्य रुप से भाग लेने की अपील की।

news के लिए चित्र परिणाम

नई दिल्ली।सोने की कीमतों में 18 साल की सबसे बड़ी गिरावट

नई दिल्ली।सोने की कीमतों में 18 साल की सबसे बड़ी गिरावट

सोने के सिक्के या ज्वैलरी खरीदने की सोच रहे हैं, तो दिवाली तक इंतजार कर सकते हैं। दिवाली तक सोने के भाव 25,500 रुपए प्रति दस ग्राम तक आ सकते हैं। इसकी वजह यह है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में 18 साल की सबसे बड़ी गिरावट आई है, जिससे घरेलू बाजार में भी दाम लुढ़क रहे हैं।
लगातार नरमी
बीते चार दिन में घरेलू सर्राफा बाजार में सोना 750 रुपए सस्ता हो चुका है। दरअसल, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लगातार पांचवे सप्ताह सस्ता हुआ है। यह 1997 के बाद की सबसे बड़ी गिरावट है। जानकार सूत्रों के मुताबिक इस साल कीमतों में बड़ी रिकवरी की उम्मीद नहीं है। इस दिवाली तक सोने की कीमतें 25,500 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ सकती हैं।पिछले साल दिवाली पर सोने के दाम 27,000 रुपए प्रति दस ग्राम के पास थे। लग्न की तिथियां कम होने से मांग में कमी रहेगी। गोल्डमैन सॉक्स के अनुसार अमरीका में ब्याज दरें बढ़ती है, तो वैश्विक बाजार में सोना 1000 डॉलर प्रति औंस के नीचे फिसल सकता है।

अजमेर।हो जाएं पीटीआई बनने को तैयार..रिजल्ट अगले सप्ताह



अजमेर।हो जाएं पीटीआई बनने को तैयार..रिजल्ट अगले सप्ताह


राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर तृतीय और द्वितीय श्रेणी शारीरिक शिक्षक अनुदेशक (पीटीआई) भर्ती का परिणाम अगले सप्ताह जारी किया जाएगा। पीटीआई भर्ती में राजस्थान उच्च न्यायालय के आदेश से शामिल ओवरएज अभ्यर्थियों को परिणाम में शामिल किया जाएगा। लेकिन उनकी पात्रता की जांच परिणाम के बाद की जाएगी।

शारीरिक शिक्षक अनुदेशक द्वितीय और तृतीय श्रेणी भर्ती परीक्षा 2013 का 21 फरवरी 2014 को सभी जिला मुख्यालयों पर आयोजित की गई थी। इसमें 7 हजार 847 अभ्यर्थियों को अस्थायी रूप से सफल घोषित किया जा चुका है। इसमें 2 हजार 172 द्वितीय श्रेणी और 5 हजार 675 तृतीय श्रेणी अभ्यर्थी हैं।

धौलपुर रिश्वत के आरोप में पकड़े लिपिक की मौत



धौलपुर रिश्वत के आरोप में पकड़े लिपिक की मौत


बसेड़ी में रिश्वत लेने के आरोप में पकड़े गए कनिष्ठ लिपिक की गुरुवार रात्रि को मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने जेल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

जानकारी के अनुसार 17 सितम्बर को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने बसेड़ी पंचायत समिति कार्यालय के कनिष्ठ लिपिक उमेश पचौरी को गिरफ्तार किया था।

एसीबी कोर्ट ने लिपिक को भरतपुर स्थित सेवर जेल भेज दिया था। 25 सितम्बर को पैर में इन्फेक्शन होने पर लिपिक को आरबीएम अस्पताल भरतपुर में भर्ती कराया गया। यहां से 26 सितम्बर को उन्हें एसएमएस जयपुर रैफर कर दिया गया।

यहां से छुट्टी मिलने के बाद लिपिक वापस 28 सितम्बर को सेवर जेल आ गया। तबियत खराब होने पर उसे 30 सितंबर को भरतपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। लिपिक को 30 सितम्बर को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई, लेकिन जेल प्रशासन के पास आदेश एक अक्टूबर को दोपहर बाद मिले।

ऐसे में लिपिक को जेल प्रशासन ने गुरुवार शाम करीब 7.30 बजे रिहा किया। परिजनों ने बताया कि उमेश को बेहोशी की हालत में गाड़ी में लिटाकर लाया गया। यहां रात्रि उनकी तबियत फिर से खराब हो गई। अस्पताल में चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने जेल प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।

पोस्टमार्टम में मौत का कारण हृदय गति रुकना बताया जा रहा है। पुलिस ने इस मामले में मर्ग दर्ज कर ली है।

परशुराम शर्मा, थाना प्रभारी निहालगंज

जोधपुर कोटा न होने पर भी दे सकते हैं परीक्षा



जोधपुर कोटा न होने पर भी दे सकते हैं परीक्षा


राजस्थान हाईकोर्ट ने अनुसूचित जनजाति वर्ग के एक कांस्टेबल को हैड पदोन्नति परीक्षा में अनुसूचित जनजाति वर्ग की सीटें नहीं होने के कारण वंचित किए जाने को अनुचित मानते हुए परीक्षा में शामिल करने के आदेश दिए हैं।

डूंगरपुर जिले के निवासी लालशंकर की याचिका पर प्रारम्भिक सुनवाई के बाद न्यायाधीश संदीप मेहता ने यह आदेश पारित किया। हैड कांस्टेबल के पद पर पदोन्नति के लिए चार अक्टूबर को परीक्षा होनी है।

याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता अंकुर आनन्द शर्मा ने कोर्ट में कहा कि अनुसूचित जनजाति वर्ग की सीटें नहीं होने कारण वह सामान्य वर्ग की सीटों के लिए दावेदारी करने का पात्र है। उसका आवेदन खारिज करना गलत है।

प्रारम्भिक सुनवाई के बाद न्यायाधीश मेहता ने याचिकाकर्ता को सामान्य वर्ग की सीटों के लिए परीक्षा में शामिल करने के आदेश देते हुए राज्य सरकार के गृह विभाग के सचिव, पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक और डूंगरपुर जिला पुलिस अधीक्षक को नोटिस जारी कर जवाब पेश करने के निर्देश दिए।

उदयपुर ब्लू-टूथ से नकल कराने वाले चार और गिरफ्तार



उदयपुर ब्लू-टूथ से नकल कराने वाले चार और गिरफ्तार


उदयपुर पुलिस ने राजस्थान लोकसेवा आयोग की ओर से आयोजित कनिष्ठ लेखाकर भर्ती परीक्षा में ब्लू-टूथ से नकल कराने वाले गिरोह के चार और आरोापित गिरफ्तार कर लिए।

न्यायालय ने आरोपित पूछताछ के लिए 5 अक्टूबर तक रिमाण्ड पर पुलिस को सौंपे हैं। इधर, इस मामले में एसओजी अभी नकल गिरोह के जोधपुर मॉड्यूल के सरगना सहित 10 से अधिक आरोपित गिरफ्तार कर चुकी है।

गौरतलब है कि 2 अगस्त को राजस्थान लोकसेवा आयोग की कनिष्ठ लेखाकार व तहसील राजस्व लेखाकार प्रतियोगी परीक्षा में उदयपुर पुलिस ने हाईटेक नकल का भण्डाफोड़ कर मुन्नाभाई व एक सहयोगी को पकड़ा था। परीक्षा के दौरान ही राजसमंद, पाली, जालोर, बाड़मेर, जयपर में सात आरोपितों को गिरफ्तार किया था।

पुलिस के अनुसार गायरियावास स्थित अभिनव स्कूल के प्राचार्य उपेन्द्र रावल की ओर से दर्ज कराए गए हाईटेक नकल के मामले में हिरणमगरी थाना पुलिस ने राजला लोहावट (जोधपुर) निवासी सुभाषचंद्र पुत्र सिद्धाराम विश्नोई, तेतरवालों की ढाणी सांचौर (जालौर) निवासी सोहनलाल पुत्र हरचंद विश्नोई, भादू जाप जालौर निवासी संजय कुमार पुत्र मांगीलाल विश्नोई एवं बीठाणी सांचौर (जालौर) निवासी महेश कुमार पुत्र नाथूराम विश्नोई को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने शुक्रवार को

अदालत में पेश किया, जहां से इन्हें जयपुर में मौका तस्दीक करने के लिए 5 अक्टूबर तक रिमाण्ड पर सौंपा है।

जयपुर मैं जिन्दा हूं! इस प्रमाण-पत्र के लिए अब नहीं भटकेंगे बुजुर्ग



जयपुर मैं जिन्दा हूं! इस प्रमाण-पत्र के लिए अब नहीं भटकेंगे बुजुर्ग


हर साल नवम्बर में खुद के जीवित होने का प्रमाण देने के लिए बैंकों के चक्कर लगाने वाले चार लाख से अधिक सरकारी पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर है। इस काम के लिए अब उन्हें बैंक में परेशानी नहीं झेलनी होगी।

सिर्फ नजदीक के ई-मित्र कियोस्क पर जाकर बायोमीट्रिक मशीन पर उपस्थिति दर्ज करानी होगी, इसके तत्काल बाद उन्हें प्रमाण पत्र जारी कर दिया जाएगा। सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने सामान्य पेंशनर्स के बायोमीट्रिक मशीन से सत्यापन की सफलता के बाद अब सरकारी पेंशनर्स को जीवन प्रमाण पत्र जारी करने की तैयारी कर ली है।

अभी यह देना होता है प्रमाण

अभी पेंशनर्स को हर साल नवम्बर में बैंक में जाकर खुद के जीवित होने का प्रमाण देना होता है। कई वर्ष से चली आ रही इस प्रक्रिया में उन्हें लिखकर देना होता है कि 'मैं जिंदा हूंÓ।

पेंशनर के जीवित होने का प्रमाण तभी माना जाता है, जब बैंक अधिकारी यह सत्यापित कर दे कि सम्बन्धित व्यक्ति मेरे समक्ष उपस्थित हुआ है। हर साल एक साथ शुरू होने वाली इस प्रक्रिया के चलते बुजुर्गों को बैंकों में चक्कर लगाने को मजबूर होना पड़ता है।

एक तिहाई कियोस्क पर लगी है

सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के रिकॉर्ड के मुताबिक अभी 33 हजार कियोस्क में से 9900 पर बायोमीट्रिक मशीन लग चुकी हैं। शेष सभी कियोस्कों को एक सप्ताह का समय दिया गया है, जिसके बाद ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं होने से वे खुद काम नहीं कर पाएंगे।

साथ ही विभाग जल्द ही 20 हजार माइक्रो-एटीएम मशीनें भी फील्ड में लगाने वाला है। अभी 13 हजार से अधिक कियोस्क पर ये मशीन लग चुकी हैं, जहां लोगों को एटीएम जैसी सुविधाएं मिल रही हैं।

बायोमीट्रिक एक, फायदे अनेक

सरकारी पेंशनर्स को जीवन प्रमाण पत्र :- अगले माह से शुरू हो रही इस प्रक्रिया में सरकारी पेंशनर्स को पीपीओ व आधार कार्ड का नम्बर ई-मित्र कियोस्क पर देना होगा। इसके बाद बायोमीट्रिक मशीन पर अंगूठे का निशान लिया जाएगा। इस डाटा की ऑनलाइन पुष्टि होते ही जीवन प्रमाण पत्र जारी कर दिया जाएगा।

कियोस्क संचालक की उपस्थिति सुनिश्चित :- विभाग ने ई-मित्र कियोस्क पर मॉनिटरिंग के लिए भी बायोमीट्रिक मशीन की अनिवार्यता लागू कर दी है। 5 अक्टूबर के बाद कोई भी कियोस्क संचालक ई-मित्र के पोर्टल पर तभी काम कर सकेगा, जब वह बायोमीट्रिक पर उपस्थिति व आधार कार्ड का नम्बर दर्ज करेगा। इससे ई-मित्र कियोस्क को किराए पर देने की प्रवृत्ति पर रोक

लग सकेगी।

भामाशाह में प्रत्यक्ष धन स्थानान्तरण :- बायोमीट्रिक मशीन के जरिए भामाशाह योजना के लाभार्थियों को नकद भुगतान किया जा रहा है।

सामान्य पेंशनर्स का सत्यापन :-सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के वृद्ध, विधवा व निशक्तजन पेंशनर्स के सत्यापन का काम पहले से ही ई-मित्र कियोस्क पर बायो मीट्रिक मशीनों से किया जा रहा है।

5 अक्टूबर तक समय

सरकारी पेंशनर्स को जीवन प्रमाण पत्र ई-मित्र के जरिए जारी करने की पूरी तैयारी कर ली है। सभी कियोस्क पर 5 अक्टूबर तक बायोमीट्रिक मशीन लगानी होगी। संचालकों के लिए भी बायोमीट्रिक मशीन पर उपस्थिति अनिवार्य की जा रही है।

आर.के.शर्मा, संयुक्त निदेशक (ई-मित्र प्रोजेक्ट), सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग

फैक्ट फाइल

33 हजार से ज्यादा ई-मित्र कियोस्क प्रदेश में

3 लाख से अधिक लोगों को रोजाना मिल रहा लाभ

11 करोड़ रुपए से अधिक का रोजाना कैश ट्रांजेक्शन

अहमदाबाद।गरबा महोत्सव: मुस्लिमों पर पाबंदी तो हिंदुओं को गोमूत्र छिड़कने पर ही मिलेगा प्रवेश



अहमदाबाद।गरबा महोत्सव: मुस्लिमों पर पाबंदी तो हिंदुओं को गोमूत्र छिड़कने पर ही मिलेगा प्रवेश


देश में सामाजिक एकता की मिसाल गुजरात में नवरात्र पर होने वाले गरबा महोत्सव शायद इस बार राजनीति के भेंट चढ़ते दिख रहे हैं। कच्छ के मांडवी ताल्लुका में इस बार मुस्लिमों के गरबा महोत्सवों में घुसने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है। इसके अलावा हिंदुओं को भी गोमूत्र छिड़कने व माथे पर तिलक लगाने के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा।

ये फरमान एक हिंदूवादी संगठन, हिंदू संगठन युवा मोर्चा और गरबा आयोजकों की ओर से जारी किए गए हैं। संगठन के अध्यक्ष रघुवीर सिंह जडेजा ने इन प्रतिबंधों के बारे में जानकारी देते हुए बताया, हमने पिछले साल भी गैर हिंदू लोगों को गरबा महोत्सव में घुसने पर पाबंदी लगाई थी।

इस बार इन प्रतिबंधों को और कड़ा किया जा रहा है। इन प्रतिबंधों को न्यायसंगत बताते हुए जडेजा ने कहा, नवरात्र एक धार्मिक त्योहार है।

लोग नौ दिनों तक देवी मां की पूजा करते हैं। हम लव जिहाद के बढ़ते मामलों को लेकर काफी चिंतित हैं। इस कारण इस प्रतिबंध और कड़े किए गए हैं।

काफी संख्या में है मुस्लिम

जानकारी के मुताबिक मांडवी ताल्लुका तटीय इलाका है और यहां काफी बड़ी संख्या में मुस्लिम हैं, जो परंपरागत रूप से नाव बनाने का व्यवसाय करते हैं।

इसके अलावा गौर करने वाली बात यह है कि यहां आज तक कभी भी सांप्रदायिक हिंसा नहीं हुई। ऐसे में हिंदूवादी संगठनों की ओर से जारी किए प्रतिबंध समझ से परे हैं। गौरतलब है कि मांडवी क्षेत्र में छह बड़े गरबा महोत्सव होते हैं।

हर व्यक्ति की लेंगे तलाशी

जडेजा ने कहा उनके संगठन के कार्यकर्ता हर गरबा महोत्सव स्थल पर जाकर वहां उपस्थित लोगों की तलाशी लेंगे और इस बात की पुख्ता व्यवस्था करेंगे कि गरबा स्थल के अंदर कोई भी मुस्लिम न हो।

सूत्रों ने बताया जडेजा का फाइनेंस से जुड़ा व्यवसाय है। उन्होंने इस संगठन का निर्माण एक साल पहले ही किया है और यह संगठन विश्व हिंदू परिषद से जुड़ा हुआ है।

भाजपा नेता सहित स्थानीय लोग नाखुश

हिंदूवादी संगठन के इस फरमान से स्थानीय भाजपा नेताओं सहित स्थानीय लोग नाखुश बताए जा रहे हैं। लोगों का कहना है कि कुछ लोग जानबूझकर क्षेत्र की शांति को नष्ट करना चाहते हैं।

लोगों का कहना है कि क्षेत्र में लोग आपसी भाईचारे से रहते हैं व यहां कभी भी धार्मिक हिंसा को स्थान नहीं दिया गया है।लोगों का कहना है कि यहां कई ऐसे हिंदू परिवार हैं जो रमजान के पवित्र माह में रोजा रखते हैं और मुस्लिम भी गणेश चतुर्थी के त्योहार में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं।

कटिहार।पीएम मोदी सहित 14 नेताओं की चुनावी सभाओं पर हमले का खतरा!



कटिहार।पीएम मोदी सहित 14 नेताओं की चुनावी सभाओं पर हमले का खतरा!


खुफिया एजेंसियोंं ने बिहार विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित 14 नेताओं की चुनावी सभाओं पर आतंकी और नक्सली हमले की आशंका जताई है। खुफिया एजेंसियोंं के एलर्ट के बाद सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं।

सुरक्षा एजेंसियोंं ने आशंका जताई है कि विधानसभा चुनाव के दौरान भारत नेपाल की खुली सीमा का लाभ आतंकी और उग्रवादी उठा सकते हैं। वहीं नेपाल में मधेशी आंदोलन को देखते हुए बॉर्डर गार्डिंग फोर्स को सर्तकता बतरने के निर्देश दिए गए हैं।

खुफिया एजेंसियोंं के अलर्ट के बाद प्रशासन ने सीमांचल के कटिहार, किशनगंज, अररिया एवं पूर्णिमा जिले में होने वाली इन नेताओं की सभा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।इसके अलावा सीमांचल के नक्सल प्रभावित इलाकों में भी पुलिस गश्ती बढ़ाने एवं सभा स्थल पर एक दिन पूर्व से ही नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।