शनिवार, 3 अक्टूबर 2015

अजमेर।हो जाएं पीटीआई बनने को तैयार..रिजल्ट अगले सप्ताह



अजमेर।हो जाएं पीटीआई बनने को तैयार..रिजल्ट अगले सप्ताह


राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर तृतीय और द्वितीय श्रेणी शारीरिक शिक्षक अनुदेशक (पीटीआई) भर्ती का परिणाम अगले सप्ताह जारी किया जाएगा। पीटीआई भर्ती में राजस्थान उच्च न्यायालय के आदेश से शामिल ओवरएज अभ्यर्थियों को परिणाम में शामिल किया जाएगा। लेकिन उनकी पात्रता की जांच परिणाम के बाद की जाएगी।

शारीरिक शिक्षक अनुदेशक द्वितीय और तृतीय श्रेणी भर्ती परीक्षा 2013 का 21 फरवरी 2014 को सभी जिला मुख्यालयों पर आयोजित की गई थी। इसमें 7 हजार 847 अभ्यर्थियों को अस्थायी रूप से सफल घोषित किया जा चुका है। इसमें 2 हजार 172 द्वितीय श्रेणी और 5 हजार 675 तृतीय श्रेणी अभ्यर्थी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें