जैसलमेर अधिकारी ग्रामीणों की समस्या का निस्तारण त्वरित गति से करें- उषा सुरेन्द्रसिंह
पंचायत समिति सम सभागार में आयोजित साधारण सभा की बैठक प्रधान श्रीमती उषा सुरेन्द्रसिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में विकास अधिकारी लादूराम विष्नोई द्वारा गत बैठक की कार्यवाही का पठन कर उपस्थित जनप्रतिनियों से अनुमोदन चाहा गया जिसे सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया। प्रधान उषा सुरेन्द्रसिंह ने उपस्थित विभागों के अधिकारियों केा ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों से प्राप्त होने वाली समस्याओं का निस्तारण त्वरित गति से करने एवं जहाॅ तक संभव हो यथा समय निस्तारण करने के निर्देष दिये। श्रीमती उषा सुरेन्द्रसिंह ने चिकित्सा विभाग द्वारा एएनएम की प्रतिनियुक्ति पर नाराजगी जताई एवं सम ब्लाॅक में की गई एएनएम की प्रतिनियुक्तियां तत्काल निरस्त कर मूल पदस्थापन स्थान पर उपस्थिति देने , एएनएम के पद रिक्त होने पर वैकल्पिक व्यवस्था एवं जहाॅ पर निःषुल्क दवाईयां उपलब्ध नहीं है, शीघ्र भिजवाने हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी केा निर्देष दिये। साधारण सभा में पंचायत समिति सदस्य रामचन्द्रसिंह ने जन स्वास्थ्य अभियंात्रिकी विभाग के अधिकारियों को स्वीकृत नलकूपों को शीघ्र पूर्ण करनें एवं पेयजल आपूर्ति सुचारू करनें का कहा गया। बैठक में पंचायत समिति सदस्य निहालखां, मालमसिंह, धनष्याम, नेमाराम, हलकी, श्रीमती किषनकंवर, श्रीमती सुआदेवी, भवानीषंकर के अतिरिक्त सरपंच आईदानराम नरसिंगों की ढाणी, खीमाराम तेजमालता, गोविन्द भार्गव रामगढ, चतुर्भुज कनोई, मोहनदान रामा, गोरधनसिंह कुण्डा, बलवंतसिंह मूलाना, भैरूलाल देवडा, रेवंतसिंह म्याजलार, श्रीमती राजबाला पूनमनगर ने पानी, बिजली, चिकित्सा, सडक एवं अन्य समस्याओं के बारे में जानकारी सदन को करवाई एवं उनके निस्तारण की मांग रखी। जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल एवं प्रधान श्रीमती उषा सुरेन्द्रसिंह ने पेयजल की समस्या का स्थाई निवारण करने हेतु जलदाय विभाग केा प्रस्ताव तेैयार कर राज्य सरकार को भिजवाने हेतु कहा गया।
श्रीमती उषा सुरेन्द्रसिंह ने जलदाय विभाग केा विद्यालय में निर्मित पानी के टांकों में पेयजल उपलब्ध करवाने एवं जो टांके पाईप लाइन से नहीं जुडंे है उन्हें जल्द जोडने की कार्यवाही कर स्थायी निवारण करने का कहा गया। बैठक में अनुपस्थित रहे विभाग के अधिकारी यथा भू-जल, उपनिवेषन, परिवहन, उद्योग, रसद इत्यादि पर नाराजगी जताई एवं जिला कलेक्टर के माध्यम से राज्य सरकार केा लिखे जाने का कहा गया।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेवसिंह उज्ज्वल ने विभिन्न योजनाओं केा महानरेगा से कन्वर्जेन्स की जानकारी एवं दिनांक 23.08.2015 को जिला मुख्यालय पर आयोजित निःषक्तजन हेतु षिविर में उपस्थिति जनप्रतिनिधियों से ग्रामीण क्षेत्र से निःषक्तजनों केा सरकारी योजनाओं लाभ लेने हेतु आवष्यक सहयोग करने एवं उक्त षिविर की जानकारी ग्रामीण क्षेत्र में करने हेतु अनुरोध किया गया। उनके द्वारा जलग्रहण परियोजनाओं की अवषेष रही उपसमितियों के गठन की जानकारी ग्रामीण क्षेत्र में व्यापक स्तर पर करवाकर ग्राम सभा का आयोजन करने के निर्देष विकास अधिकारी एवं अधि0 अभि0 आईडब्ल्यूएमपी केा दिये। साधारण सभा में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ-साथ पंचायत समिति सम क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।