बुधवार, 15 जुलाई 2015

जैसलमेर डायरी कचहरी परिसर से आज के सरकारी समाचार

जैसलमेर डायरी कचहरी परिसर से आज के सरकारी समाचार 

हाई रिस्क प्रेगनेंसी पर कुशल मंगल कार्यक्रम के जरिए माॅनीटरिंग

जैसलमेर, 15 जुलाई। राज्य सरकार की ओर से शुरू किए गए कुशल मंगल कार्यक्रम के जरिए संभावित हाई रिस्क प्रेग्नेंसी वाली प्रसूताओ के स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखते हुए समुचित उपचार किया जाएगा।

सीएचएचओ डाॅ एनआर नायक ने बताया कि मातृ मृत्यु दर को कम करने व सुरक्षित मातृत्व की परिकल्पना को साकार करने के उद्देश्य से कुशल मंगल कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया है। कार्यक्रम के अन्तर्गत गर्भवती महिलाओं में होने वाली जटिलता का समय पर चिन्हीकरण, समय पर रैफरल, टेªकिंग एवं फाॅलोअप कर उपयुक्त चिन्हित चिकित्सा संस्थान पर संस्थागत प्रसव करवाया जाना सुनिश्चित किया जाएगा। इससे उनकी गर्भावस्था व प्रसव काल को सुरक्षित बनाया जा सकेगा। स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा उप स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर हाई रिस्क प्रेगनेन्सी (एचआरपी) के चिन्हीकरण, उपचार एवं फाॅलोअप के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही की जावेगी। एएनएम द्वारा सभी गर्भवती महिलाओं का पंजीयन 12 सप्ताह के भीतर किये जाने के प्रयास किए जाएंगे। एएनएम अपने क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं का समय पर पंजीयन कर प्रसव पूर्व जांच कर प्रसव की जटिलताओं की जांच करेगी। प्रसव पूर्व जांच के दौरान जटिलता पाए जाने के समय से लेकर प्रसव के 42 घंटे पश्चात् तक चिन्हित गर्भवती महिला के रिकाॅर्ड का संधारण हाॅईरिस्क प्रेगनेन्सी रजिस्टर में इन्द्राज कर लाईन लिस्टिंग की जाएगी।

डाॅ नायक ने बताया कि कुशल मंगल कार्यक्रम के सफल एवं सुचारू संचालन के लिए जिला स्तर पर नोडल अधिकारी जिला प्रजनन एवं षिषु स्वास्थ्य अधिकारी को एवं ब्लाॅक स्तर पर खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। डाॅ नायक ने बताया कि चिन्हित हाई रिस्क गर्भवती महिला की सभी आवश्यक प्रसव पूर्व जांचें, उपचार तथा नियमित फाॅलोअप किया जायेगा। चिन्हित हाॅई रिस्क गर्भवती महिला को प्रसव होने तक एवं प्रसव पश्चात् चिकित्सक द्वारा दी गई सलाह अनुसार जांच, उपचार करवाने एवं माह में एक बार आयोजित होने वाले सुरक्षित मातृत्व दिवस पर स्त्री रोग विशेषज्ञ से विशेष जांचें एवं उपचार प्राप्त करने के लिए एएनएम द्वारा प्रेरित करते हुए फाॅलोअप किया जाऐगा। चिन्हित हाॅई रिस्क गर्भवती महिला का चिकित्सा संस्थान में संस्थागत प्रसव करवाने के लिए संबंधित क्षेत्र की 104 जननी एक्सप्रेस अथवा 108 एम्बुलेस उपलब्ध करवाई जाएगी। चिन्हित हाॅई रिस्क गर्भवती महिला के प्रसव उपरान्त प्रसूता एवं नवजात शिषु को आशा द्वारा एचबीपीएनसी सेवाओं के साथ एएनएम द्वारा भी 7, 28 एवं 42 दिवस पर विशेष फाॅलोअप किया जायेगा जिसकी माॅनिटरिंग संबंधित चिकित्सा संस्थान के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी द्वारा व्यक्तिशः की जावेगी। फाॅलोअप के दौरान किसी भी तरह के खतरे व लक्षण मिलने पर उपयुक्त चिकित्सा संस्थान पर उपचार एवं प्रबन्धन के लिए तुरन्त रैफर किया जाएगा।

---

बैठक 20 जुलाई को
जैसलमेर, 15 जुलाई। सडकों पर बिजली, पानी, टेलीफोन की लाईनों को लगाने एवं हटाने की स्वीकृति के लिए गठित समिति की बैठक 20 जुलाई को सवेरे 11 बजे होगी। एडीएम भागीरथ शर्मा ने बताया कि कलक्टर विश्वमोहन शर्मा की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में भाग लेने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

---

जन्म-मृत्यु पंजीकरण संबंधी बैठक 20 को

जैसलमेर, 15 जुलाई। जन्म-मृत्यु पंजीकरण संबंधी कार्यों के समन्वय के लिए गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक 20 जुलाई को शाम पांच बजे जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित होगी। जिला रजिस्ट्रार डाॅ बृजलाल मीना ने बताया कि बैठक में पंजीकरण गतिविधियों की समीक्षा सहित विभिन्न मसलों पर चर्चा की जाएगी।

--

सीईओ रहेंगे नोडल अधिकारी
जैसलमेर, 15 जुलाई। जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने जिले में 23 अगस्त को होने वाली बुनियादी साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।

--

जैसलमेर जिला कलक्टर व जिला प्रमुख ने दिखाई रन फाॅर स्किल को हरी झंडी


जैसलमेर जिला कलक्टर व जिला प्रमुख ने दिखाई रन फाॅर स्किल को हरी झंडी

जिले में समारोहपूर्वक मनाया गया विश्व युवा कौशल दिवस, हुए अनेक आयोजन

जैसलमेर, 15 जुलाई। विश्व युवा कौशल दिवस जिले में समारोहपूर्वक मनाया गया। इस सिलसिले में जिला प्रशासन, आरएसएलडीसी, नेहरू युवा केन्द्र, आईटीआई, श्रम एवं रोजगार व जिला उद्योग केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में अनेक आयोजन किए गए।

बुधवार सवेरे आयोजित रन फाॅर स्किल को जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा एवं जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने आईटीआई से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि आज केंद्र व राज्य सरकार की ओर से स्किल डवलपमेंट कार्यक्रम को अत्यंत गंभीरता से लिया जा रहा है और इसके लिए अभूतपूर्व कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि तेजी से बदलते समय में स्किल्ड युवा स्वयं के लिए तथा अपने देश व समाज के निर्माण के लिए बेहतर काम कर सकेंगे, इस बात में कोई संशय नहीं है। ऐसे में जरूरत इस बात की है कि हम भी स्किल डवलपमेंट की तरफ ध्यान दें और युवाओं को इस कार्यक्रम से जोड़ें। इस मौके पर तहसीलदार पीतांबरदास राठी, आईटीआई के प्रिंसिपल आई आर गेंवा, जिला रोजगार अधिकारी भवानी प्रताप चारण, आरएसएलडीसी के जिला प्रबंधक ऋषिदत्त थानवी, नेहरू युवा केंद्र के हरिवल्लभ गोपा, लीलाराम गेंवा सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे। रन फाॅर स्किल में आईटीआई तथा आरएसएलडीसी के प्रशिक्षुओं ने भाग लिया। रन फाॅर स्किल आईटीआई से रवाना होकर गड़ीसर चैराहे तक पहुंची। इस दौरान अधिकारियों को रैली में भाग लेने वाले युवाओं को विश्व कौशल दिवस के बारे में जानकारी दी।

इसके बाद आईटीआई में चार्ट, माॅडल अर अन्य उपकरणों की प्रदर्शनी व प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। शहर के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने प्रदर्शनी का लाभ उठाया। इस दौरान आईटीआई की ओर से मुल्तानाराम को स्किल आईकन अवार्ड दिया। आईटीआई प्रिंसिपल ने बताया कि मुल्तानाराम ने जैसलमेर आईटीआई से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद ओएनजीसी में अच्छा पैकेज मिल रहा है। उद्योग महाप्रबंधक सीएम गुप्ता, त्रिलोकचंद्र खत्री, मनोरमा वैष्णव ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर युवाओं का हौसला बढाया व उन्हें संबोधित किया। शाम को जिला प्रमुख अंजना मेघवाल सहित विभिन्न अधिकारियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया व युवाओं के प्रयासों की सराहना की।

शाम को आयोजित समापन समारोह में दिल्ली के विज्ञान भवन में इसी संबंध में आयोजित कार्यक्रम स्किल इंडिया योजना के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को लाइव दिखाया गया। समारोह की मुख्य अतिथि जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने क्विज के विजेताओं को पुरस्कृत किया तथा प्रदर्शनी में प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाले युवाओं को भी पुरस्कार दिए। जिला प्रमुख ने कहा कि वर्तमान समय में सरकारी नौकरियां सीमित हैं तथा रोजगार के लिए युवाओं को अन्य क्षेत्रों में भी संभावनाएं तलाशनी चाहिए। इस दिशा में कौशल विकास एक महत्वपूर्ण तथा जरूरी कार्यक्रम है। युवाओं को अपनी रूचि के अनुसार किसी न किसी कौशल में प्रवीण होना चाहिए। जिला प्रमुख मेघवाल ने कार्यक्रमें आरएसएलडीसी द्वारा संचालित आरवीएस एज्युकेशनल ट्रस्ट द्वारा चलाए जा रहे दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के स्किल डवलपमेंट पोस्टर का विमोचन किया।

जिला प्रबंधक ऋषिदत्त थानवी ने बताया कि आरएसएलडीसी, जैसलमेर से प्रशिक्षण प्राप्त भवरूराम को ताज ग्रुप आॅफ होटल्स में जाॅब मिला है। इस दौरान जिला सतर्कता समिति सदस्या मनोरमा वैष्णव, आईटीआई के सतीश पुरोहित, आरएसएलडीसी के जिला समन्वयक मनु विजय, राजीव पुरोहित, सुमित जोशी सहित बड़ी संख्या में संबंधित अधिकारी व युवा मौजूद थे।

---

खुले में शौच मुक्त होगी ग्राम पंचायत काठोड़ी

जैसलमेर, 15 जुलाई। जिले को खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) बनाने की दिशा में जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा के प्रयास रंग लाने लगे हैं। इस सिलसिले में लोगों में जागरुकता दिखने लगी है।

इसी सिलसिले में बुधवार को जैसलमेर स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम पंचायत काठोड़ी को खुले में शौच मुक्त ग्राम पंचायत करने पर सरपंच की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला समन्वयक किशोर बिस्सा ने बताया कि खुले में शौच जाना स्वास्थ्य के लिए अति हानिकारक है। विभिन्न प्रकार की बीमारियां भी गंदगी तथा अस्वच्छता के कारण ही होती है। एसडब्ल्यूएसएचई जिला समन्वयक गणपत जोशी ने बताया कि महिलाओं की निजता तथा सामाजिक सुरक्षा के लिए शौचालय अनिवार्य है। सभी स्कूलों तथा आंगनवाडी केंद्रों पर शौचालय होना अनिवार्य है। सरपंच किसनाराम ने बताया कि ग्राम पंचायत को खुले में शौच मुक्त करने पर पूरा प्रयास किया जाएगा। बैठक के दौरान निगरानी समिति का गठन किया गया जिसमें 15 सदस्यों का चयन किया गया। समिति के सदस्यो को गांव मे लोगों को खुले में शौच जाते हुए पाए जाने पर समझाइश करने तथा लोगों को शौचालय का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करने किया जाएगा। सभी ग्रामवासियों ने खुले में शौच नहीं जाने की शपथ ली। बैठक में ग्राम सेवक प्रेमाराम, रोजगार सहायक मनोहरसिंह, एएनएम संगीता तथा कई ग्रामवासियों ने भाग लिया।

---

नई दिल्ली।पाक का दावा, भारतीय स्पाई ड्रोन को मार गिराया



नई दिल्ली।पाक का दावा, भारतीय स्पाई ड्रोन को मार गिराया
Indian spy drone

पाकिस्तानी सेना ने बुधवार को भारतीय स्पाई ड्रोन मार गिराने का दावा किया है।

यह स्पाई ड्रोन लाइन ऑफ कंट्रोल(एलओसी) पाक अधिकृत कश्मीर के पास मार गिराया गया है।

डॉन अखबार के मुताबिक भारतीय स्पाई ड्रोन पाकिस्तानी वायु क्षेत्र में घुस गया था इसलिए पाकिस्तानी सेना ने इसे मार गिराया। पाकिस्तान एजेंसी आईएसपीआर ने कहा है कि यह ड्रोन सीमा पर एरियल फोटोग्राफी कर रहा था। पाकिस्तानी सेना का भारतीय स्पाई ड्रोन को मार गिराने का यह दावा उस घटना के बाद सामने आया है जिसमें पाक रेंजर्स की गोलीबारी में जम्मू जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक महिला की मौत हो गई।

ट्रॉवेल्स बस खड़े ट्रोले से भिड़ी, 4 की मौत



भीलवाड़ा थाना क्षेत्र के केसरगंज चौराहे के पास बुधवार सुबह एक ट्रॉवेल्स बस खड़े ट्रोले में जा घुसी जिससे चार जनों की मौत हो गई तथा 40 यात्री घायल हो गए, जिन्हें बिजौलिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं 10 गंभीर घायलों को जिन्हें कोटा व भीलवाड़ा रैफर किया गया।

सूरत से मध्यप्रदेश के भिण्ड मुरैना जा रही ट्रॉवेल्स बस केसरगंज चौराहे पर खड़े ट्रोले में जा घुसी। जिसमें मध्यप्रदेश के सीकरी जिले के मौजपुर निवासी प्रांत सिंह (30) पुत्र बच्चन सिंह, मध्यप्रदेश के भिंड जिले के दीनपुरा निवासी अरविंद (25) पुत्र गणपत शाह, उत्तरप्रदेश के जालोन जिले के उद निवासी पुष्पेंद्र सिंह (20) पुत्र हरि सिंह व एक अन्य की मौके पर ही मौत हो गई तथा 40 यात्री घायल हो गए।

टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रोला 15 मीटर तक आगे खिसक गया। दुर्घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। ग्रामीण यात्रियों की मदद के लिए दौड़े। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बस में फंसे घायलों को निकाला तथा बिजौलियां अस्पताल पहुंचाया। 10 गंभीर घायलों को भीलवाड़ा व कोटा रैफर किया गया है।

ब्यावर।देह व्यापार के कारोबार में लिप्त चार महिलाओं सहित दो युवकों को गिरफ्तार किया



ब्यावर।देह व्यापार के कारोबार में लिप्त चार महिलाओं सहित दो युवकों को गिरफ्तार किया

सिटी थाना पुलिस ने  दोपहर जमालपुरा क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए देह व्यापार के कारोबार में लिप्त चार महिलाओं सहित दो युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने देह व्यापार की फड़ से अनैतिक सामान भी जब्त किया।

सहायक पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि जमालपुरा विकास नगर गली नम्बर दो स्थित एक मकान में देह व्यापार की फड़ चल रही है। मकान के अंदर से पुलिस ने देह व्यापार में लगे जमालपुरा निवासी लक्ष्मी (45), जमालपुरा निवासी सरस्वती (40), गोहाना निवासी संगीता (45), फतेहपुरिया निवासी सुमन (19), जमालपुरा निवासी अमरचंद (40) व फतेहपुर निवासी हरिकिशन (35) को पिव्टा एक्ट में गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना के बाद सिटी थानाधिकारी सतेन्द्रसिंह नेगी ने बोगस ग्राहक तैयार किया। बोगस ग्राहक ने जमालपुरा क्षेत्र में चल रहे देह व्यापार की फड़ पर लेनदेन की बात तय की। मकान में अंदर जाते ही बोगस ग्राहक ने बाहर सादी वर्दी में खड़े पुलिस वालों को इशारा कर दिया।

इशारा मिलते ही थानाधिकारी सतेन्द्रसिंह नेगी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक विद्या मीणा व रामप्यारी ने मकान में दबिश दी। दबिश के दौरान मकान के अंदर बने कमरों में देह व्यापार का कारोबार चल रहा था। इसे देखकर पुलिसकर्मी देखकर शर्मसार हो गए। पुलिस देह व्यापार की फड़ से पकड़े गए लोगों से पूछताछ में जुटी है।

बीजापुर: अगवा किए गए 4 पुलिसवालों का कत्ल! .


 बीजापुर: अगवा किए गए 4 पुलिसवालों का कत्ल! .

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में माओवादियों ने सोमवार को जिन 4 पुलिसवालों को अगवा किया था, उनके शव मंगलवार को मिले। बताया जाता है कि जिस जगह से माओवादियों ने उनको अगवा किया था, उससे महज पांच किलोमीटर की दूरी पर उनके शव मिले हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, बीजापुर जिले के बेदरे थाना में तैनात वे चारों आरक्षक सोमवार दोपहर कुटरू से बेदरे के लिए रवाना हुए थे। इसकी सूचना मिलने पर माओवादियों ने उनको बीच रास्ते से अगवा कर लिया।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, उन चारों आरक्षकों की धारदार हथियार से हत्या की गई है। उनके शवों को जंगल क्षेत्र में सड़क किनारे फेंका गया था।

अब प्रसूताओं को भी ऑन लाइन भुगतान

अब प्रसूताओं को भी ऑन लाइन भुगतान



राज्य सरकार की ओर से प्रसूताओं को जननी सुरक्षा योजना दिए जाने वाले क्रास चैक के स्थान पर अब एक अगस्त 2015 से ऑन लाइन उनके बैंक खाते में भुगतान होगा।
यह भुगतान पीबीएम, जिला अस्पताल एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्रसव करवाने वाली महिलाओं को होगा।
इसके आलावा लड़की होने पर शुभ लक्ष्मी योजना में 21 सौ रुपए की राशि भी सीधे खाते में ऑन लाइन जमा करवाई जाएगी। यह राशि प्रसव होने के बाद प्रसूताओं के खाते में तत्काल जमा करवा दी जाएगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से इस आशय के आदेश जारी किए गए हैं। इसमें शहरी प्रसूताओं को एक हजार रुपए तथा ग्रामीण प्रसूताओं को 14 सौ रुपए देय हैं।
1 अगस्त से ऑन लाइन भुगतान के लिए एएनएम एवं आशा सहयोगियों की ओर से प्रसव पूव जांच करवाने के लिए आने वाली प्रसूताओं को बैंक खाते खोलने की जानकारी दी जा रही है।
इसके लिए राज्य सरकार ने बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ प्रसूताओं का खाता बिना किसी औपचारिकता खोलने का अनुबंध किया है।
अगर आस-पास बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा नहीं हो तो भी अन्य बैंक भी प्रसूताओं के खाते प्राथमिकता से खोलेगी।

नई दिल्ली।लेफ्टिनेंट जनरल प्रवीण बक्शी होंगे देश के अगले ऑर्मी चीफ!


नई दिल्ली।लेफ्टिनेंट जनरल प्रवीण बक्शी होंगे देश के अगले ऑर्मी चीफ!

भारतीय सेना के टॉप पोजिशन में बड़ा फेरबदल किया गया है। इंडियन आर्मी के लेफ्टिनेंट जनरल प्रवीण बक्शी सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग के बाद अगले सेना प्रमुख हो सकते हैं। फिलहाल लेफ्टिनेंट जनरल बक्शी सेना की पूर्व कमान के नए कमांडर होंगे। वह अगले महीने लेफ्टिनेंट जनरल एमएमएस राय की जगह लेंगे।

एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक आर्मी चीफ जनरल दलबीर सिंह सुहाग के रिटायर होने के बाद लेफ्टिनेंट जनरल प्रवीण बक्शी को अगला सेना प्रमुख बनाया जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक अगर कुछ अप्रत्याशित नहीं हुआ या सरकार की नीतियों में फेरबदल नहीं हुआ तो बक्शी ही जनवरी 2017 में आर्मी के नए प्रमुख होंगे।

लेफ्टिनेंट जनरल राय बनेंगे वाइस चीफ
सेना की पूर्वी कमान संभाल रहे लेफ्टिनेंट जनरल एमएमएस राय नए वाइस चीफ होंगे। राय लेफ्टिनेंट जनरल फिलिप कंपोज की जगह लेंगे, जो इस महीने के आखिर में रिटायर हो रहे हैं।

मुंबई धमाका: याकूब मेमन को 30 जुलाई को फांसी!



मुंबई।मुंबई धमाका: याकूब मेमन को 30 जुलाई को फांसी!

1993 के सीरियल बम ब्लास्ट में दोषी ठहराए गए याकूब मेमन को 30 जुलाई की सुबह फांसी हो सकती है। मुंबई की टाडा कोर्ट फांसी का वारंट जारी कर चुका है। जेल प्रशासन ने भी फांसी की तैयारी शुरु कर दी है।

वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने कहा कि सरकार सुप्रीम कोर्ट द्वारा याकूब मेनन की फांसी को लेकर दिए गए निर्देशों का पालन करेगी।



मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक याकूब मेमन बम धमाकों की साजिश में शामिल था, जिसमें 260 लोग मारे गए थे और 700 से ज्यादा घायल हुए थे।



जुलाई 2007 में याकूब को दोषी ठहराते हुए फांसी की सजा दी गई थी। उसने मुंबई हाईकोर्ट के साथ ही सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई, जो खारिज हो गई।



इसके बाद राष्ट्रपति के समक्ष दया याचिका पेश की, जिसे अमान्य कर दिया गया। अब महाराष्ट्र सरकार ने भी फांसी की अनुमति दे दी है। बताया जा रहा है कि इस बारे में याकूब के परिवार को भी बता दिया गया है।



अब ये बचा है रास्ता

याकूब के पास क्यूरेटिव याचिका एक मात्र रास्ता है। अगर समय रहते यह याचिका दायर होती है तो फांसी पर रोक लग सकती है। हालांकि इसकी भी संभावना कम नजर आती है।



इससे पहले अप्रैल 2015 को याकूब की पुनर्विचार याचिका खारिज हो गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने मेनन की याचिका खारिज करते हुए उसकी फांसी की सजा बरकरार रखी थी। उसने अपनी याचिका में फांसी की सजा को उम्रकैद में तब्दील करने की अपील की थी।

कोटा दिनदहाड़े मां-बेटे को चाकू से गोदा

कोटा दिनदहाड़े मां-बेटे को चाकू  से गोदा

कोटा नयापुरा थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक व्यक्ति ने मां-बेटे पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर उन्हें गम्भीर घायल कर दिया। वारदात के बाद वह मौके से भाग छूटा, लेकिन लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

थानाधिकारी कालूराम वर्मा ने बताया कि अहमदाबाद निवासी फिरोज खान कोटा में किराए के मकान में रहता है। वह मैग्जीन स्कूल के पास लाडपुरा निवासी शमा (36) का रिश्तेदार है। शमा ने उसे गैस चूल्हा व सिलेंडर दे रखा है।

शमा मंगलवार को दिन में अपने पुत्र शोएब (17) के साथ चम्बल टूरिस्ट के पास फुटपाथ पर कपड़े की दुकान लगाने वाले फिरोज के पास गई। उसने फिरोज से चूल्हा व सिलेंडर देने को कहा तो उनके बीच इसी बात को लेकर कहासुनी हो गई।

इस पर फिरोज ने चाकू से शमा के पेट में वार किए। शोएब उसे बचाने आया तो उस पर भी चाकू से ताबड़तोड वार किए। इससे उसके मुंह, हाथ व शरीर पर जगह पर गहरे घाव हो गए। इसी बीच वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई।

मौका देख फिरोज वहां से भाग गया, लेकिन लोगों ने पीछा कर उसे पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। वहीं कुछ लोग दोनों घायलों को लेकर एमबीएस अस्पताल पहुंचे। सीआई ने बताया कि फिरोज के खिलाफ जानलेवा हमले का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

जोधपुर सड़क दुर्घटना में शिक्षिका की मौत, एक घायल



जोधपुर  सड़क दुर्घटना में शिक्षिका की मौत, एक घायल


फिटकासनी क्षेत्र में बुधवार सुबह एक डंपर ने मोटरसाइकिल को चपेट में ले लिया। मोटरसाइकिल की चपेट में आने से उस पर बैठी महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर जबरदस्त हंगामा मच गया। आक्रोशित गांव वालों और शिक्षकों ने रास्ता जाम कर दिया। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस के आलाधिकारी पहुंचे। उनकी समझाइश के बाद लोग किसी तरह शांत हुए और करीब चार घंटे बाद रास्ता खोला जा सका।एयरफोर्स क्षेत्र निवासी सुनीता भारद्वाज (50) सनावाड़ा स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में बतौर अध्यापिका कार्यरत थीं। बुधवार सुबह सुनीता काकेलाव स्थित एक स्कूल में बतौर लिपिक कार्यरत संजय सिंह के साथ मोटरसाइकिल से सनावड़ा स्थित स्कूल जा रही थी।
फिटकासनी क्षेत्र में रसीदा गांव के पास सामने से तेज गति से आ रहे डंपर ने मोटरसाइकिल को चपेट में ले लिया। इससे पीछे बैठी सुनीता नीचे गिर गईं और डंपर उन्हें घसीटता हुआ कुछ आगे तक लेकर चला गया। सिर में गंभीर चोट आने की वजह से मौके पर सुनीता की मौत हो गई। वहीं मोटरसाइकिल चला रहा संजय भी सड़क पर गिर गया और उसे कई जगह चोटें आई। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया।
दुर्घटना से आक्रोशित गांव के लोग और कर्मचारी संघ के शिक्षकों ने रास्ता जाम कर दिया। रास्ता जाम होने से जोधपुर-गुड़ाविश्नोइया के बीच यातायात प्रभावित हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर एसडीएम, तहसीलदार सहित कुड़ी भगतासनी और डांगियावास थाना पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे।
टूटी सड़कें और उस पर बजरी से भरे वाहनों के लापरवाही से चलने के कारण आए दिन यहां होने वाली दुर्घटनाओं पर आक्रोशित लोगों ने रास्ता खोलने से मना कर दिया। घंटों समझाइश के बाद करीब चार घंटे बाद रास्ता खोला जा सका।
मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लाया गया। गुड़ाविश्नोइया पुलिस थाने में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

मंगलवार, 14 जुलाई 2015

जोधपुर हथियारों के साथ गैंग पकड़ी, दो पिस्टल, 11 कारतूस, तलवार व कार बरामद



जोधपुर  हथियारों के साथ गैंग पकड़ी, दो पिस्टल, 11 कारतूस, तलवार व कार बरामद

अपर चौपासनी रोड के पास पंचोलिया नाडी क्षेत्र में फायरिंग करने के मामले की जांच में जुटी प्रताप नगर थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस मामले में हथियारों से लैस छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके कब्जे से दो पिस्टल, 11 कारतूस, एक तलवार, हॉकी स्टिक व कार बरामद की है। गिरोह से पूछताछ जारी है।



पुलिस कमिश्नर अशोक कुमार राठौड़ ने बताया कि पंचोलिया नाडी निवासी अजय धारू पर गत दिनों उदय मंदिर आसन निवासी मोंटू कंडारा पुत्र सुभाष वाल्मीकि, अभिमन्यू उर्फ डबिया पुत्र चंद्र शेखर वाल्मीकि, सुभाष उर्फ गलिया पुत्र अमरचंद सहित अन्य ने जानलेवा हमला किया था। बाद में उस पर फायरिंग भी की थी।







इस मामले में पुलिस ने विशेष दल गठित कर जांच शुरू की। मामले में पूर्व में पुलिस ने राहुल गिरी को गिरफ्तार किया था। पूछताछ के बाद पुलिस ने मोंटू, अभिमन्यू, सुभाष, भारत कॉलोनी निवासी सिद्धार्थ उर्फ रविंद्र पुत्र राजेन्द्र, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड निवासी रोहित उर्फ शानू पुत्र उदय शंकर व नागौरी बेरा मण्डोर निवासी सूरज पुत्र पदम सिंह को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने ही अजय धारू पर फायरिंग व हमला किया था।



अवैध वसूली का काम

एसीपी दुर्गसिंह ने बताया कि गिरोह शहर में फायनेंस वसूली, अवैध चौथ वसूली करने का काम करता है। आए दिन वह लोगों को धमकाते हैं। इस डर से कोई शिकायत नहीं करता है। गिरोह से अवैध फायनेंस के धंधे के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।







कहां से आए हथियार

पुलिस यह पता लगा रही है कि आरोपियों ने पिस्टल, कारतूस व अन्य हथियार कहां से खरीदे। इस बारे में पूछताछ जारी है। गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस दल को इनाम

पुलिस की इस सफलता पर पुलिस दल में शामिल प्रताप नगर थानाधिकारी अमित सिहाग, उप निरीक्षक सोमकरण, एएसआई सुखराम, कांस्टेबल जमशेद, नरसिंग, स्वरूप, शकील, मनोज, महेन्द्र, अनिल, रावतसिंह, हुकमाराम व राकेश को विभाग की ओर से पुरुस्कृत किया जाएगा।

नई दिल्ली।फिर रुलाएगा प्याज, बढ़ सकते हैं दाम



नई दिल्ली।फिर रुलाएगा प्याज, बढ़ सकते हैं दाम

खुदरा महंगाई में गिरावट जारी रहने की उम्मीदों के विपरीत जून में इसके बढ़कर 5.40 प्रतिशत पर पहुंचने और असमय बारिश से फसलों को हुए नुकसान के कारण बरसात के मौसम में प्याज की कीमत 10 से 15 प्रतिशत बढऩे की आशंका है, जो आम आदमी का बजट बिगाड़ सकता है।

वाणिज्य एवं उद्योग संगठन एसोचैम की रिपोर्ट में कहा गया है कि इसके अलावा प्याज की थोक और खुदरा कीमत के अंतर को हर हाल में कम किया जाना चाहिए।

विभिन्न थोक मंडियों में प्याज 1800 से 2500 रुपए प्रति क्विंटल की दर से बिक रहा है जबकि खुदरा विक्रेता इसे 30 से 35 रुपए प्रति किलोग्राम बेच रहे हैं।






एसोचैम ने कहा कि प्याज की कीमत में इस स्तर से और बढ़ोतरी उपभोक्त मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित खुदरा महंगाई में और तेजी ला सकता है।







प्याज प्रत्येक परिवार के लिए आवश्यक वस्तु है और इसके दाम में बढ़ोतरी होना आम लोगों के साथ ही राजनीतिक पार्टियों के लिए मुसीबत की तरह रहा है।







रिपोर्ट के मुताबिक, पैदावार घटने से भंडार में भी कमी आ सकती है। इसलिए, उपभोक्तओं तक पहुंचने से पहले प्याज के बेहतर भंडारण की जरूरत है।










देश में प्याज की कुल पैदावार में महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, कर्नाटक और गुजरात का दो-तिहाई से अधिक योगदान है। इसमें अकेले महाराष्ट्र की हिस्सा करीब 30 प्रतिशत है।



रिपोर्ट में कहा गया है कि मौसम और कीमत के आधार पर देश में प्याज की खपत 80 लाख टन से 1.2 करोड़ टन के बीच है। इससे प्रति माह खपत 10 लाख टन और सालाना खपत का औसत एक करोड़ 20 लाख टन बैठता है।



इस प्रकार भंडारण की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने और सडऩे-गलने की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए देश में हर साल करीब 1.4 रोड़ टन प्याज की जरूरत है।

चौथ का बरवाड़ा रिश्वत लेते तहसीलदार समेत चार गिरफ्तार



चौथ का बरवाड़ा रिश्वत लेते तहसीलदार समेत चार गिरफ्तार


भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) सवाईमाधोपुर की टीम ने अतिरिक्त पुलिस अधाीक्षक जेताराम विश्नोई के नेतृत्व में तहसील कार्यालय में छापामार कर पांच हजार की रिश्वत लेते चौथ का बरवाड़ा तहसीलदार समेत चार कार्मिकों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपितों में तहसीलदार मोहनलाल गुर्जर, पंजीयन विभाग का लिपिक रमेश चंद वर्मा, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अमीनुद्दीन तथा डीड राइटर घांसीलाल माली है।

गिरफ्तारी के बाद इनको भरतपुर ले जाया गया, जहां बुधवार को विशेष न्यायालय में पेश किया जाएगा। रिश्वत की यह राशि कस्बा निवासी रुखसार पत्नी नजरूद्दीन से एक भूखण्ड का पंजीयन कराने की ऐवज में ली गई।

ऐसे हुई कार्रवाई

ब्यूरो के एडिशनल एसपी विश्नोई ने बताया कि कस्बे के नजरूद्दीन ने 24 जून को अपनी पत्नी रुखसाना के नाम से एक भूखण्ड के पंजीयन के लिए आवेदन किया। विक्रय-पत्र डीड राइटर घांसीलाल से तैयार कराया।

विक्रय-पत्र का पंजीयन करने की ऐवज में डीड राइटर ने भूखण्ड की डीएलसी दर का दो प्रतिशत कमीशन मांगा। इसमें तहसीलदार और दूसरे कर्मचारियों के शामिल होने की बात बताई। परिवादी ने कमीशन को कम करने के लिए तहसीलदार और संबंधित लिपिक से मिन्नतें की, जिस पर सौदा पांच हजार रुपए में तय हुआ।

परिवादी ने इसकी शिकायत ब्यूरो में की। ब्यूरो के दल ने शिकायत की पुष्टि के बाद तहसीलदार समेत उनके लिपिक और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को रंगे हाथ पकडऩे के लिए मंगलवार को जाल फैलाया। परिवादी ने डीडइ राइटर घांसीलाल को पांच हजार रुपए बतौर रिश्वत सौंपे और संकेत मिलते ही ब्यूरो के दल ने उसे दबोच लिया।

साथ ही तहसीलदार मोहनलाल गुर्जर, लिपिक रमेशचंद वर्मा और अमीनुद्दीन को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने रंग लगे नोट डीड राइटर से बरामद किए, जिसकी आरोपित के हाथ धुलाने से पुष्टि हो गई।

जैसलमेर, गडीसर गेट में बम की अफवाह, अकस्मात पहुंची पुलिस टीम,

गडीसर गेट में बम की अफवाह, अकस्मात पहुंची पुलिस टीम,वास्तव में बम नहीं बल्कि आंतरिक सुरक्षा का मौक ड्रिल आॅपरेशन,
जिला कलक्टर, एसपी रहे मौजूद


जैसलमेर, 14 जुलाई/ गडीसर गेट में फैली बम की अफवाह, चारो तरफ फैला सन्नाटा। वास्तव में गडीसर गेट परिसर क्षेत्र पर बम नहीं था बल्कि आंतरिक सुरक्षा की मौक ड्रिल का आॅपरेशन था। जैसे ही पुलिस विभाग एवं प्रशासन को गडीसर क्षेत्र में बम रखने की सूचना मिली तो तत्काल ही पूरा जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन एकदम सजग हो गया एवं पूरे तामजाम एवं सुरक्षा बंदोबश्त के साथ पहुंचा। बम की सूचना मिलते ही जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा, जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. राजीव पचार, अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक प्रभुदयाल धानिया, पुलिस उपअधीक्षक नरेन्द्र दवे गडीसर सरोवर पर तैनात रहें।


एकबारगी इस मौक ड्रिल आॅपरेशन को गडीसर गेट की तरफ रहने वाले लोग एवं दुकानदार इसको भाप नही पाए एवं वे भी भयभीत हो गए कि वास्तव में गडीसर क्षेत्र में बम रखा गया है। जब आॅपरेशन मौक ड्रिल की उनको पता लगी तो उनकी धडकने कम हुई एवं मन में शांति की सांस ली। इस आॅपरेशन ड्रिल में सीआईडी की बम डिस्पोजल टीम भी बम को डिस्फ्यूज करने के लिए पहुंच गई एवं उन्होंने पहले गडीसर गेट में यंत्र के माध्यम से बम के बारे में सर्च किया तो वहां रखा बम पाया गया। फिर इस टीम ने बम को अधिकारियों के समक्ष डिस्फ्यूज किया।


आंतरिक सुरक्षा के आॅपरेशन में पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों ने वास्तव में मुस्तैदी दिखाई एवं बम की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर कार्यवाहीं की एवं इस आॅपरेशन को सफल बनाया। इसके साथ ही पुलिस बल भी तैनात रहा एवं साथ ही एम्बुलेंस एवं फायरब्रिगेड भी थी। वास्तव में यह आंतरिक रिहर्सल पहले तो लोगों को भयभीत करने वाला था लेकिन जब उनको वास्तविकता पता लगी तो वे चैन की सांस से रहें।