सोमवार, 6 जुलाई 2015

लखा में हुआ राजस्व समस्याओं का समाधान



लखा में हुआ राजस्व समस्याओं का समाधान
जैसलमेर, 06 जुलाई। जिले की लखा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सोमवार को आयोजित राजस्व लोक अदालत: न्याय आपके द्वार शिविर में अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों की राजस्व समस्याओं का समाधान किया गया।

जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि शिविर के दौरान बडी संख्या में ग्रामीण लाभान्वित हुए। शिविर में धारा 135 में नामांतरकरण के 21, खाता दुरुस्ती (फर्द) के 2, धारा 53 में खाता विभाजन के 11, राजस्व नकलों के 52 प्रकरणों सहित कुल 93 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।

आंधियों के कारण जिन सडक मार्गों पर रेत आई है उनको तत्काल हटाने की कार्यवाहीं करें - जिला कलक्टर

पेयजल आपूर्ति सुचारू बनाए रखें, क्षतिग्रस्त विधुत पोल एवं नीचे झुके हुए तारों को सही करावें

जैसलमेर, 06 जुलाई/ जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अभियंताओं को निर्देश दिए कि आंधियों के कारण जिन सडक मार्गों पर मिट्टी आई है उनको तत्काल ही टीम एवं मशीनरी लगाकर हटाने की कार्यवाहीं करें ताकि किसी प्रकार का यातायात अवरूद्व न हो। उन्होंने धनाना से दबडी मार्ग पर आई मिट्टी को हटाने के निर्देश दिए वहीं म्याजलार से गुंजनगढ सडक मार्ग से भी मिट्टी हटाने के निर्देश दिए।

अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी सी.एस. कल्ला ने बताया कि जैसलमेर- झिनझिनयाली, सम-सियाम्बर, म्याजलार- पोछीना सडक मार्ग पर आई मिट्टी को जेसीबी एवं ट्रैक्टरों के माध्यम से हटा दिया गया है वहीं धनाना से दबडी सडक मार्ग पर आई मिट्टी को हटाने का कार्य चल रहा है वहीं सुथारवाला मंडी एवं टावरीवाला सडक मार्ग पर आई मिट्टी को भी हटाने का कार्य चल रहा है। जिला कलक्टर ने अभियंताओं को निर्देश दिए कि वे इस संबंध में विशेष चैकसी बरते एवं जहां से भी सडक मार्ग पर आई मिट्टी के संबंध में सूचना मिले वहां तत्काल ही मिट्टी हटाने की कार्यवाहीं करें।

क्षतिग्रस्त विधुत पोल सही करावें

जिला कलक्टर शर्मा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित पेयजल, विधुत एवं सम सामयिक गतिविधियों की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा के साथ ही विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे। जिला कलक्टर ने अधीक्षण अभियंता विधुत को निर्देश दिए कि आंधियों के कारण जहां भी विधुत पोल क्षतिग्रस्त हुए है या तार नीचे की तरफ झुके है व ढीले हुए है उनको भी सही कराने के लिए डेडिकेट टीम लगावें एवं इनको भी प्राथमिकता से सही करावें। उन्होंने विधुत आपूर्ति व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए एवं कहा कि जहां भी विधुत बाधित की सूचना मिले वहां तत्काल पुनः विधुत सप्लाई प्रारंभ करावें।

पेयजल आपूर्ति सुचारू बनाए रखें

जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में पेयजल आपूर्ति को सुचारू बनाए रखे एवं जहां से भी पानी की समस्या की सूचना मिलें वहां पर समय पर लोगों को पीने का पानी उपलब्ध करावें। उन्होंने अवैध कनेक्शन के मामले में भी कठोरता से कार्यवाहीं करने के निर्देश दिए। उन्होंने शहरी क्षेत्र में पानी आपूर्ति की प्रभावी माॅनिटरिंग करने के निर्देश दिए।

संपर्क पोर्टल में दर्ज प्रकरणों को प्राथमिकता से निस्तारित करें

जिला कलक्टर शर्मा ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे राजस्थान संपर्क पोर्टल में जो प्रकरण बकाया है उनको 10 दिवस में गंभीरता के साथ निस्तारण करने के निर्देश दिए वहीं सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों को भी प्राथमिकता से निपटाने के निर्देश दिए।

शहर में सफाई व्यवस्था को सुधारें

जिला कलक्टर ने नगरीय निकाय के अधिकारी को निर्देश दिए कि वे शहर में सफाई व्यवस्था को सुधारें। उन्होंने आयुक्त नगरपरिषद को निर्देश दिए कि शहर में बिना लाइसेंस एवं बिना भू परिवर्तन के जो भी अवैध रूप से होटलें संचालित है उसका सर्वे कराएं एवं उनके खिलाफ भी कार्यवाहीं अमल में लावें। उन्होंने दुर्ग के 100 मीटर की परिधि में जो भी अनाधिकृत भवन एवं होटले बनी है उनका भी सर्वे कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पूर्व में जिन होटल व्यावसायियों ने वाटिकाएं विकसित करने के लिए गोद ली है उनकी इसी सप्ताह में बैठक बुलाकर उन वाटिकाओं को विकसित करावें। उन्होंने मुख्य चैराहों पर पुनः फव्वारा चालू करने के निर्देश दिए।

मुख्य सडक का कार्य कराएं

जिला कलक्टर ने आरयूआईडीपी के अधिशाषी अभियंता को निर्देश दिए कि एयरफोर्स चैराहे तक सीवरेज लाईन का कार्य पूरा हुआ है उस सडक का निर्माण 1 सप्ताह में करने के निर्देश दिए। उन्होंने दुर्ग में चैथे जोन में जो सीवरेज का कार्य बाकी रहा है उसको तीव्र गति से कराने के निर्देश दिए। उन्होंने गांधी काॅलोनी एवं गफूर भट्टा में घरों से सीवरेज कनेक्शन को सीवरेज लाईन से जोडने की कार्यवाहीं कराने के भी निर्देश दिए।

ये थे उपस्थित

बैठक में अधीक्षण अभियंता जलदाय ओ.पी. व्यास, विधुत एस.एल. सुखाडिया, पीडब्ल्यूडी सी.एस. कल्ला, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.आर. नायक, अधिशाषी अभियंता जलदाय ए.के. पाण्डे, कुमुद माथुर, आरयूआईडीपी महेन्द्रसिंह पंवार, पीडब्ल्यूडी हरीश माथुर, हरिसिंह राठौड, भू जल वैज्ञानिक एन.डी. इणखियां के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे एवं विभागीय गतिविधियों की जानकारी दी।

मंगलवार को कनोई व बुधवार को रासला में शिविर
जैसलमेर, 06 जुलाई/ जिले में चल रहे राजस्व लोक अदालत अभियान शिविरों की कडी में मंगलवार, 07 जुलाई को जैसलमेर उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत कनोई में राजस्व लोक अदालत अभियान एवं न्याय आपके द्वार शिविर का आयोजन रखा गया है। इसमें ग्राम पंचायत कनोई, दामोदरा व डेढा के राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने बताया कि इसी प्रकार बुधवार, 08 जुलाई को फतेहगढ उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत रासला में लोक अदालत शिविर का आयोजन होगा। उन्होंने इन क्षेत्रों के ग्रामीणों से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में शिविर में पहुंचकर अपने राजस्व प्रकरणों का निस्तारण करके राहत प्राप्त करें।

---000---जैसलमेर चारण समाज की बैठक आयोजित

जैसलमेर, 06 जुलाई/ स्थानीय करणी मां मन्दिर परिसर में चारण समाज की बैठक रखी गई जिसमें जैसलमेर क्षेत्र के प्रबुद्व चारण सज्जनों ने भाग लिया। बैठक में सर्वसहमति से वर्तमान व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए अस्थाई कमेटी का गठन किया गया जिसमे उगमदान बारहठ सांगड, जुगतीदान रतनू भू, तगदान रतनू रामा, इन्द्रसिंह उज्जवल एवं जयदेव उज्जवल के नामो पर सहमति बनी। पूर्व कार्यकारिणी में संशोधन करते हुए इन्द्रसिंह व शक्तिदान रतनू उपाध्यक्ष एवं मूलकरण रतनू को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया।
बैठक में छात्रावास व्यवस्थाओं, मन्दिर विकास निर्माण कार्यों की समीक्षा के साथ मासिक चन्दा वसूली एवं छात्रावास में आवास तथा मैस व्यवस्थाओं पर चर्चा की।

बैठक में स्वर्गीय श्री रामचन्द्रदान जी की मूर्ति एवं बैठक हाॅल के नामकरण उनके नाम से करने का प्रस्ताव पारित किया गया। साथ ही मंदिर तक सडक निर्माण एवं पेयजल तथा चारण समाज शमशान भूमि के लिए आवश्यक कार्यवाहीं किए जाने के प्रस्तावों पर चर्चा की गई।

बैठक में विभिन्न गांवों से पधारे 80 से 100 चारण बंधुओं ने भाग लिया, विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा के लिए भैरूदान जी सांगड, आवडदान जी उजलां, प्रभुदान जी, शंभूदान जी भैलाणी, हिम्मतसिंह कविया, तगदानजी रतनू, इन्द्रसिंह उज्जवल, हाकमदान जैसलमेर, जुगतीदान भू, मेधूदान जी रतनू, अखदानजी रतनू, सांवलदान रामा, चुतरदानजी भाखरानी, प्रतापदान जी सोढा, मोहनदान जी सांगड, काछबदान जी सांगड, भंवरदानजी सांगड द्वारा भाग लिया गया एवं प्रस्तावों पर चर्चा कर सहमति व्यक्त की।

छात्रावास की पूर्ण कार्यकारिणी एवं अन्य मुद्दों के संबंध में 9 अगस्त को पुनः बैठक रखी गई है जिसमे सभी महानुभावों को पधारने के लिए वर्तमान कमेटी द्वारा निवेदन किया गया है।


बीडीओ की अध्यक्षता में समिति गठित

जैसलमेर, 06 जुलाई। जल क्रांति अभियान के सुचारू क्रियान्वयन के लिए सांकडा पंचायत समिति के विकास अधिकारी की अध्यक्षता में पंचायत समिति स्तरीय समिति गठित की गई है। समिति में पीएचईडी के अनिल माथुर, रामदेवरा ग्राम स्वच्छता समिति के आंबाराम, पंचायत प्रसार अधिकारी उदाराम, गोमट सरपंच मंजूरदीन को बतौर सदस्य शामिल किया गया है। आईडब्ल्यूएमपी के सहायक अभियंता फरसाराम गौड समिति के सदस्य सचिव रहेंगे।

---

अवाय में पूर्व सैनिको के लिए शिविर

जैसलमेर, 06 जुलाई। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी भोजराजसिंह राठौड 9 जुलाई को ग्राम पंचायत अवाय में भ्रमण पर रहेंगे। उन्होंने बताया कि अवाय में 9 जुलाई को सवेरे 9 बजे पूर्व सैनिको, सैनिक विधवाओं व आश्रितों के आधार कार्ड व जीवन प्रमाण पत्र बनाने सहित विभिन्न योजनाओं के लिए शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर में पूर्व सैनिको, विधवाओं व आश्रितों से पूर्व सैनिक पहचान पत्र की छायाप्रति, डिस्चार्ज बुक व पीपीओ की छायाप्रति, बैंक डायरी की छायाप्रति, वोटर आईडी की छायाप्रति साथ लाने के लिए कहा गया है। शिविर में क्षेत्र के पूर्व सैनिकों व सैनिक परिवारों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

---

साक्षात्कार मंगलवार को

जैसलमेर, 06 जुलाई। हीरो मोटो कोप्र्स लिमिटेड नीमराना राजस्थान की ओर से जिला मुख्यालय पर जेठवाई रोड स्थित औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थान में मंगलवार को साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे।

आईटीआई प्राचार्य ने बताया कि इस दौरान फीटर, मषीनिष्ट, टर्नर, मैकेनिक मोटर व्हीकल, आॅटोमोबाईल, डीजल मैकेनिक, वेल्डर, इन्स्ट्रूमेंट मैकेनिक, इलेक्ट्रिषियन, वारयरमैन, इलेक्ट्रोनिक्स, टेªक्टर मैकेनिक, ड्राफ्टमैन मैकेनिक एवं पेन्टर व्यवसायों में उत्तीर्ण छात्रों को मैकेनिक के रूप में भर्ती किए जाने के लिए साक्षात्कार लिए जायेंगे।

बाड़मेर भारत-पाक सीमा के गांव भभूतें की ढाणी बना तस्करी का केन्द्र



बाड़मेर भारत-पाक सीमा के गांव भभूतें की ढाणी बना तस्करी का केन्द्र
सीमाजन कल्याण समिति राजस्थान के प्रदेष कार्यकारिणी सदस्य शंकरलाल गोली ने बताया कि पाकिस्तान की सीमा से एक किलोमीटर की दूरी आया संवेदनषील भूभूते की ढाणी पिछले 25 वर्षो से तस्करी का केन्द्र बना हुआ है।

गोली ने बताया कि सन् 2009 में आरडीएक्स एवं हथियारों की खेप इसी सीमा क्षेत्र से आयी थी, जो बाड़मेर के निकट मारूड़ी गांव के पास पकड़ी गयी जो पंजाब के आतंकवादी गुट तक पहुचानी थी।

गोली ने बताया कि हाल ही में आये अवैध रूप से पाक तस्कर को पकड़ा गया। यह घुसपैठ की वारदात भी इसी गांव भूभते की ढाणी के पास से हुई है। तस्करी के केन्द्र गांव भभूते की ढाणी में तस्करों की दावते होती रहती है। भंयकर आंधी का लाभ उठाकर तस्कर घुसपैठ का प्रयास कर रहे है। गोली ने बताया कि इस क्षेत्र तारबंदी भी आधी के कारण रेतीले धोरो से दबी जा रही है। गोली ने बताया कि ऐसे संवेदनषील क्षेत्र में पूरी निगरानी की आवष्यकता है। उन्होने बताया कि क्षेत्र के वांटेड तस्कर खुले में घूम रहे है।

गोली ने आंषका जताया है कि इस क्षेत्र में विदेषी हथियार हेरोईन की खेप रेतीलें धोरो में छिपाई हुई है। गोली ने शांत कही जाने वाली पष्चिमी राजस्थान की भारत-पाक सीमा पर चैकसी बढ़ाने की मांग की।

जैसलमेर इन्दिरा गांधी नहर परियोजना के अति. मुख्य अंभियन्ता देषराज मीणा का घेराव

जैसलमेर इन्दिरा गांधी नहर परियोजना के अति. मुख्य अंभियन्ता देषराज मीणा का घेराव
जैसलमेर। जिले के किसानों ने सोमवार ने जिला प्रमुख अंजना मेघवाल और पूर्व प्रधान मूलाराम चैधरी के नेतृत्व में इन्दिरा गांधी नहर परियोजना के अति. मुख्य अंभियन्ता देषराज मीणा का घेराव कर नहर के पानी की आवक नहीं होने के कारण अपना रोष प्रकट किया।

परेषान किसानों का नेतृत्व करते हुए किसान नेता पूर्व प्रधान मूलाराम चैधरी ने नहर विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि नहर विभाग ने मई महिने के अन्त में नहरी पानी के वितरण हेतु चार्ट घोषित कर दिया था। जिसके अनुसार किसानों ने अपने मुरबों में बींजाई कर दी है, अब पानी के अभाव में किसानों की फसले बर्बादी के कगार पर पहुंच गई है।

चैधरी ने बताया कि जून महिने की 10-11 तारीख के बाद से नहर में पानी की एकदम कमी हो गई है। नहर क्षैत्रों में पेयजल की भंयकर समस्या उत्पन हो गई है। किसानों के आक्रोष को शान्त कराने का प्रयास करते हुए अति. मुख्य अभियन्ता ने कहा कि नहर में केली घास ज्यादा मात्रा में आ जाने से पानी की आवक अवरूध हो गयी है। अब नहर में पंजाब से पानी छोड़ दिया है आगामी तीन-चार दिनों में जिले में नहर के पानी की समस्या समाप्त हो जायेगी।

इस अवसर पर जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने जोर देकर कहा कि नहर में पंजाब से छोड़े जाने वाले पानी की कमी की स्थिति में प्रदेष के सभी जिलों में पानी की आनुपातिक कमी की जावे न कि केवल जैसलमेर के हिस्से के पानी की कटौति की जावे।

इस अवसर पर बलवीर सिंह पूनिया, विजय सिंह, विजय बिस्सा, चेतनराम, ठाकराराम, जगदीष जांदू, रामेष्वर विष्नोई इत्यादि सहित बड़ी संख्या में किसान नेता और कृषक उपस्थित थे।

अति. मुख्य अभियन्ता के आष्वासनों के बावजूद किसानों को इस बात की आषंका है कि उनके खेतों को तय समय चक्र के अनुसार सिंचाई हेतु पूरा पानी मिलेगा या नहीं। इसी असमंजस की स्थिति में किसान अपने मुरबों में बीजाई करने या नहीं करने की अधरझूल स्थिति के षिकार बने हुुए हैं।

बालोतरा मजनू की पब्लिक ने की धुनाई

बालोतरा मजनू की पब्लिक ने की धुनाई 

बालोतरा कस्बे में पुलिस की लचर व्यवस्था के चलते राह चलती युवतियों,लड़कियो व् छात्राओ से छेड़छाड़ की वारदाते बढ़ रही है। सोमवार को शहर के गांधीपुरा इलाके में लड़कियो से छेड़छाड़ कर रहा एक मनचला लोगो की भीड़ के हत्थे चढ़ गया। लोगो ने मनचले की जमकर धुनाई कर दी। काफी देर तक मनचले पाए आक्रोशित लोगो ने हाथ साफ किये। बाद में पुलिस को बुलाकर लोगो ने मनचले को पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी युवक पाली का रहने वाला बताया जा रहा है।

जयपुर।परनामी-बोहरा समेत मंत्री-विधायकों की बढ़ सकती हैं मुश्किलें!



जयपुर।परनामी-बोहरा समेत मंत्री-विधायकों की बढ़ सकती हैं मुश्किलें!


जयपुर में विकास के नाम पर धार्मिक स्थलों को हटाये जाने पर ऐतराज जताने वाले भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। संभावित दिक्कतों में आने वाले नेताओं में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी भी शामिल हैं।

दरअसल, प्रदेश में आम आदमी पार्टी के नेता मुल्कराज ने मंगलवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी सहित करीब आधा दर्जन वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ अदालत की अवमानना की याचिका दायर करने का मन बनाया है।

मुल्कराज नेइस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि परनामी समेत भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने धार्मिक स्थलों को हटाये जाने पर अपनी आपत्ति जताकर अदालत की अवमानना की है।

अवमानना याचिका दायर करने के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता अजय जैन की सेवाएं ली जा रही हैं। मंगलवार को राजस्थान हाईकोर्ट में इन सभी नेताओं के विरुद्ध अदालत की अवमानना की याचिका लगाई जाएगी।

आप पार्टी नेता के अनुसार याचिका में परनामी के अलावा जयपुर सांसद रामचरण बोहरा सहित कुछ मंत्रियों और विधायकों को भी पक्षकार बनाया गया है। मुल्कराज को पूरी उम्मीद है की अदालत इस याचिका को स्वीकार करेगी जिससे इन सभी नेताओं को मुश्किलों से गुज़रना पद सकता है।

मुल्कराज की दलील है कि इन सभी नेताओं ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर रास्ते में बाधा बने धार्मिक स्थलों को हटाये जाने का विरोध जताया है जो अवमानना की श्रेणी में आता है।

आप पार्टी नेता का कहना है कि संसद के दोनों सदनों में भाजपा को बहुमत हासिल है, लिहाज़ा यदि भाजपा नेता धार्मिक स्थलों पर कार्यवाई नहीं चाहते तो उनको संसद में इस सम्बन्ध में कानून पास करवाना चाहिए।

नहीं हुआ प्रेम विवाह तो युवती ने उठाया एेसा कदम, सुनकर हो गए सब हैरान

नहीं हुआ प्रेम विवाह तो युवती ने उठाया एेसा कदम, सुनकर हो गए सब हैरान

अजमेर प्रेम विवाह में नाकाम एक विवाहिता ने रविवार रात विषाक्त सेवन कर लिया। उसको सोमवार तड़के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल पहुंचाया। जहां उसने दम तोड़ दिया। अलवर गेट थाना पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच उपखंड अधिकारी कर रहे हैं।

पुलिस के अनुसार कुन्दन नगर कालू की ढाणी निवासी पूजा पत्नी शिवराज ने रविवार रात को घरेलू कलेश में विषाक्त सेवन कर लिया। तबीयत बिगडऩे पर उसे सोमवार सुबह 4 बजे जेएलएन अस्पताल पहुंचाया। यहां उपचार के दौरान पूजा ने दम तोड़ दिया।

पुलिस ने शव को चीरघर में रखवाया है। पुलिस पड़ताल में सामने आया कि पूजा ने 2-3 साल पहले शिवराज से प्रेम विवाह किया था। पुलिस ने पूजा के पीहर कीर्ति नगर परिजन को सूचना दे दी। पुलिस विवाहिता का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाएगी।

जयपुर।भारी मात्रा में अवैध विस्फोटक पदार्थ सहित दो आरोपी गिरफ्तार



जयपुर।भारी मात्रा में अवैध विस्फोटक पदार्थ सहित दो आरोपी गिरफ्तार


जयपुर पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्त में लिया है। यह भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री चंदवाजी थाना क्षेत्र के लखेर गाँव के पास खेत में बने एक खंडहरनुमा कोठरी से मिली है।

दरअसल, जयपुर ग्रामीण पुलिस को मुखबीर के हवाले से खबर मिली थी कि जमवारामगढ़ वृत्त के चंदवाजी थाना इलाके में एक व्यक्ति भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री के साथ पहुंचा हुआ है।

इसपर पुलिस की एक विशेष टीम गठित कर मौके पर भेजा गया। यहां पुलिस को आता देख एक शख्स भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस जब इस संदिग्ध नज़र आ रहे शख्स के पास गई तब वो भागने की कोशिश करने लगा।

जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक नितिन दीप ब्लग्गन के अनुसार मौके पर अवैध विस्फोटक पदार्थ के जखीरा छोडकर भागने की फिराक में एक शख्स से कड़ाई से पूछताछ करने पर मामले का खुलासा हुआ। मदन लाल उर्फ राजकुमार उर्फ राजू नाम का आरोपी शख्स झुंझुनू के माधोगढ का रहने वाला है।

ये बरामद हुई विस्फोटक सामग्री

पुलिस के अनुसार मौके पर मिले विस्फोटक पदार्थ में अमोनियम नाईट्रेट कुल वजन 550 किलोग्राम (11 कट्टे), जिलेटिल एक्सप्लोजिव क्लास-2 की 800 जिलेटिन (चार कार्टून) और सेफ्टी फ्यूज कुल लम्बाई 2 हज़ार 891 मीटर (साढे पन्द्रह बण्डल सेफ्टी फ्यूज के प्रत्येक बण्डल में 183-183मीटर), डेटोनेटर फ्यूज 625मीटर और डेटोनेटर कुल 900 डेटोनेटर राड (9 पैकेट) मिले है।

प्रारम्भिक पूछताछ में आरोपी मदन लाल ने काफी समय से अवैध विस्फोटक पदार्थ का धन्धा करना कबूल किया। बयानों के आधार पर पुलिस ने अलग-अलग टीमें गठित कर बालाजी स्टोन क्रेशर पर दबिश दी। यहां पर भी अवैध विस्फोटक पदार्थ का जखीरा मिला।

बालाजी स्टोन क्रेशर पर अमोनियम नाईट्रेट कुल वजन 150 किलोग्राम (तीन कट्टे), सेफ्टी फ्यूज कुल लम्बाई 457मीटर (बडे-बडे साढे पाँच कार्टून प्रत्येक कार्टून में तीन-तीन बण्डल), जिलेटिन जैल 90 एक्सप्लोजिव क्लास-2 की कुल 700 जिलेटिन राड (साढे तीन कार्टून प्रत्येक कार्टून में 200-200 जिलेटिन) और कुल 11 डेटोनेटर (एक पैकेट) मिले।

इसी तरह से पुलिस की एक अन्य टीम ने लखेर स्थित आशीष स्टोन क्रेशर में पहाडी के पास से अरनिया निवासी कैलाष चन्द को गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार इलाके में अवैध विस्फोटक रखने वालों के खिलाफ धरपकड अभियान जारी है। इन प्रकरणों का अनुसंधान तीन विशेष पुलिस दलों द्वारा गहनता से जारी है।

बाड़मेर पश्चिमी राजस्थान की सरहद पर घुसपैठ ,पाक नागरिक पकड़ा गए तीन वापस भागे

बाड़मेर पश्चिमी राजस्थान की सरहद पर घुसपैठ ,पाक नागरिक पकड़ा गए तीन वापस भागे 

बाड़मेर

बीएसएफ के हत्थे चढ़ा एक पाक नागरिक

बॉर्डर पार करते समय चढ़ा बीएसएफ के हत्थे

चार लोग बॉर्डर पार करने की थे फिराक में

बीएसएफ के ललकारने पर 3लोग भागे पाक की सीमा में

वहीं एक व्यक्ति चढ़ा बीएसएफ के हत्थे

गिरफ्तार व्यक्ति सिकंदर निवासी सोनरानी पाकिस्तान

बीएसएफ ने बीजरार थाना पुलिस के किया हवाले

चौहटन इलाके बीकेडी से पाक नागरिक को किया गिरफ्तार

बीएसएफ और अन्य एजेंसियां कर रही पाक नागरिक से पूछताछ

नई दिल्ली।खाली हुआ कांग्रेस का खजाना, कार्यकर्ताओं से मांगी मदद

नई दिल्ली।खाली हुआ कांग्रेस का खजाना, कार्यकर्ताओं से मांगी मदद

केंद्र और कई राज्योंं में सत्ता से बाहर हो चुकी कांग्रेस अब धन की कमी से जूझ रही है। पार्टी का खजाना खाली होते देख अब आलाकमान ने कार्यकर्ताओं से मदद की गुहार लगाई है। इसके तहत सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को 250 रुपए पार्टी फंड में देने होंगे।
पार्टी कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा का कहना है कि पार्टी फंड के मामले मेें खुद को आत्मनिर्भर बनाना चाहती है, इसलिए उसने सभी कार्यकर्ताओं से हर साल 250 रुपए का योगदान देने को कहा गया है। पार्टी नेता कहना है कि 75 फीसदी राशि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी और 25 फीसदी राशि का इंतजाम प्रदेश ईकाईयों के माध्यम से एकत्र किया जाएग्रा।
बताया जा रहा है कि फंड जुटाने का अभियान पार्टी के सदस्यता अभियान के समाप्त होने के बाद शुरू किया जाएगा।
इसके अलावा बीते माह होने वाले संगठन चनावों को भी अगले आदेश तक टाल दिया गया है। इसके अलावा पार्टी के सभी सांसदों और विधायकों से एक माह का वेतन पार्टी कोष में जमा कराने को कहा गया है। इसके अलावा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्यों से 600 रुपए और प्रदेश कांग्रेस के नेताओं से 300 रुपए सालाना जमा कराने को कहा गया है।

अजमेर बोर्ड की पूरक परीक्षाएं 20 अगस्त से



अजमेर  बोर्ड की पूरक परीक्षाएं 20 अगस्त से

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सैकंडरी और सीनियर सैकंडरी की पूरक परीक्षाएं (सैद्धांतिक) 20 से 22 अगस्त तक चलेगी जबकि प्रायोगिक परीक्षा 10 अगस्त से ली जाएगी।



सचिव मेघना चौधरी के अनुसार पूरक परीक्षा-2015 के तहत 20 जुलाई तक विद्यालय/केंद्र पर सामान्य परीक्षा शुल्क से आवेदन किया जा सकेगा। बैंक में शुल्क 7 से 21 जुलाई तक जमा कराया जा सकेगा। इसी तरह 27 जुलाई तक एक अतिरिक्त परीक्षा शुल्क के साथ विद्यालय/केंद्र और बैंक में 28 जुलाई तक शुल्क जमा होगा।



एक हजार रुपए असाधारण परीक्षा शुल्क सहित 20 अगस्त तक विद्यालय/केंद्र में आवेदन शुल्क और 21 अगस्त तक बैंक में जमा कराना होगा। नियमित विद्यार्थियों के लिए 450 और स्वयंपाठी विद्यार्थियों के 500 रुपए परीक्षा शुल्क हेागा। नियमित विद्यार्थी स्कूल और स्वयंपाठी विद्यार्थी मुख्य परीक्षा केंद्र पर शुल्क जमा करा सकेंगे।



पूरक परीक्षा के लिए पृथक से कोई आवदेन-पत्र नहीं भरना होगा। पूरक परीक्षा के निर्देश, तिथियां और चालान फार्म बोर्ड की वेबसाइट rajeduboard.nic.in पर उपलब्ध हैं। विद्यार्थियों को पूरक परीक्षा शुल्क आईसीआईसीआई बैंक की राज्य में स्थित किसी भी शाखा में चालान से जमा कराना होगा।

दिल्लीखुद को बताया डॉक्टर और शादी के नाम पर ठग लिए 48 लाख रुपए



दिल्लीखुद को बताया डॉक्टर और शादी के नाम पर ठग लिए 48 लाख रुपए


मोहब्बत में ठग जाना, किसी को ठग लेना कोई आश्चर्य करने वाली बात नहीं है, लेकिन जब मामला उच्च शिक्षित लोगों से जुड़ा हो तो माथे पर बल पर ही पड़ जाते हैं। ठगी के एक मामले में ऐसा ही हुआ।

यूनाइटेड किंगडम का चिकित्सक बताते हुए एक युवक ने एक महिला चिकित्सक को झांसे में लिया और 48 लाख की रकम ठग ली। महिला चिकित्सक और उस ठग की मुलाकात इंटरनेट के जरिए एक मैट्रीमोनियल साइट पर हुई थी।

हैदराबाद निवासी चिकित्सक महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि अप्रैल में वह अभिषेक मोहन से वेबसाइट के जरिए मिली थी। साइट के पर्सनल मैसेज सिस्टम के जरिए दोनों के बीच काफी निजी बातचीत शुरू हो गई। दोनों ने तय कर लिया कि वे शादी करेंगे।

महिला चिकित्सक के मुताबिक कुछ महीनों बाद उसने शादी का प्रस्ताव रख दिया। अभिषेक ने बताया था कि वह भारतीय मूल का है और ब्रिटिश सेना में चिकित्सक है जो इन दिनों इराक में संयुक्त राष्ट्र के मिशन में आया हुआ है।

महिला चिकित्सक के अनुसार अभिषेक मोहन ने वादा किया कि जल्द ही वह परिवार से मिलकर दोनों के रिश्ते की बात करेगा, लेकिन इस बीच अभिषेक ने महंगे मेडिकल उपकरण के नाम पर उससे 48 लाख रुपए ठग लिए।

महिला चिकित्सक ने इतनी बड़ी रकम का इंतजाम करने के लिए अपने मित्रों से कर्ज भी लिया। पुलिस ने गुड़गांव में एक महिला समेत 3 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि अभिषेक ने इस साइट पर लगभग 196 लड़कियों से बात करने की मंशा जताई थी।

डीएसपी की बेटी ने कार से दो लोगों को कुचला

डीएसपी की बेटी ने कार से दो लोगों को कुचला


मेरठ उत्तर प्रदेश में मेरठ के कंकर खेड़ा क्षेत्र में एक पुलिस उपाधीक्षक की बेटी ने कार से दो जनों को कुचल दिया। दोनों मृतकों में एक अधिवक्ता भी शामिल है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शनिवार रात संभल जिले में तैनात पुलिस उपाधीक्षक जगदीश सिंह की बेटी सोनाली सिंह की कार ने कंकरखेड़ा इलाके में दिल्ली-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर गयासपुर गांव के पास स्कूटर सवार दो लोगों को कुचल दिया। इससे उनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।

मृतकों में बागपत के सरकारी वकील राजेश कुमार भी शामिल हैं। पुलिस ने सोनाली को गिरफ्तार कर लिया। रविवार को उसे अदालत में पेश किया गया जिसे जमानत पर छोड़ दिया गया।

सोनाली सिंह गुडग़ांव स्थित एक कंपनी में काम करती है। शनिवार रात अवकाश होने कारण सोनाली मेरठ के कंकरखेड़ा स्थित घर के लिए अपनी कार लेकर निकली थी और कंकरखेड़ा इलाके में यह हादसा हो गया।

रविवार, 5 जुलाई 2015

जैसलमेर होटल व शहर की रहवासी काॅलोनियो व मन्दिरो मे चोरी करने वाला चोर गिरफतार:-


जैसलमेर होटल व शहर की रहवासी काॅलोनियो व मन्दिरो मे चोरी करने वाला चोर गिरफतार:-

जैसलमेर शहर मे स्थित होटल अपोलो के मालिक  असगरखाॅ ने पुलिस थाना कोतवाली मे एक लिखित रिर्पोट दर्ज करवायी गयी की मेरी होटल में से दिनांक 01.07.2015 को रात्रि मे कोई अझात चोर 2 रंगीन टेलिविजन व मोबाईल फोन चुराकर ले गया जिस पर श्री जेठाराम निपु थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन श्री राणाराम सउनि0 के नेतृत्व मे कानि0 तुलछाराम,कानि0 जुगताराम का किया जाकर तफतिश शुरु कि गयी तो जरिये मुखबिर के विशेष ईत्तला मिलने पर टीम द्वारा मुलजिम छोटुसिंह उर्फ रतनसिंह पुत्र सुमेरसिंह जाति राजपुत निवासी सरदारपुरा मोहनगढ को गिरफतार किया गया जाकर पुछताछ की गयी तो मुलज्मि के कब्जा से होटल अपोलो से चुराये गये 2 टी.वी व मोबाईल सेट बरामद किये गये मुलजिम आर्ले दर्ज का चोर व नकबजन है।तथा सख्ति से पुछताछ करने पर मुल्जिम द्वारा शहर के कालिका माता मन्दिर व शहर कि कई काॅलोनियो के रहवासी घरो से चोरियाॅ करना स्वीकारा । जिसे आज  न्यायालय मे पेश करने पर श्रीमान न्यायाधीश महोदय द्वारा कारागृह अभिरक्षा में भिजवाया गया।

मंदिर हटाने के विरोध में संघ परिवार चक्का जाम के फैसले पर अडिग

मंदिर हटाने के विरोध में संघ परिवार चक्का जाम के फैसले पर अडिग


जयपुर में मंदिरो तोडे जाने के विरोध में संघ परिवार से जुडे संगठन 9 जुलाई को चक्काजाम के निर्णय पर अडिग है। सूबे की भाजपा सरकार की मंदिर हटाने की नीति से नाराज संघ परिवार के सहयोगी संगठन हिन्दू जागरण मंच आैर मंदिर बचाआे संघर्ष समिति के बैनर तले 9 जुलाई को जयपुर में सुबह नौ बजे से 11 बजे तक चक्काजाम कर सरकार की नीति के खिलाफ नाराजगी जतायेगें।

गौरतलब है संघ ने शनिवार को शहर के भाजपा विधायकों को भारती भवन में तलब कर इस मामले पर जोरदार खिंचाई की थी। इस मसले पर संघ के सख्त रवैये और चक्काजाम को मिल रहे जनसमर्थन के कारण सरकार भी पशोपेश में हैं। बताया जा रहा है संघ पदाधिकारियो ने मंदिर हटाये जाने के मामले में काफी तल्ख शब्दो में नाराजगी जतार्इ थी।

संघ कार्यालय जाने वालो में शहर के तीनो केबिनेट मंत्री अरूण चतुर्वेदी,राजपाल सिंह शेखावत,कालीचरण सराफ,प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी,सांसद रामचरण बोहरा आदि शामिल थे। उधर बैठक के दौरान विधायक घनश्याम तिवाड़ी ने कहा कि वे तो विधानसभा में भी मंदिर हटाये जाने का विरोध कर चुके है। इसके बाद मंत्रियों आैर विधायकों ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मुलाकात कर उन्हे वस्तु स्थिति से अवगत कराया।

सरकार की टकराव टालने की कवायद,संघ परिवार चक्का जाम पर अडिग

इस बीच राज्य सरकार के स्तर पर इस मसले पर सीधे टकराव के बजाय बीच का रास्ता निकालने की कवायद तेज हो गर्इ है। उधर हिन्दू जागरण मंच के बैनर तले संघ परिवार से जुडे संगठन 9 जुलार्इ के प्रदर्शन को लेकर अडिग नजर अा रहे है। प्रस्तावित चक्का जाम को सफल बनाने के लिये संघ परिवार से जुडे संगठनो के कार्यकर्ताआें की बैठको का दौर रविवार को भी जारी रहा।

त्रिवेणी धाम के संत नारायण दास जी ने भी दिया समर्थन

उधर जयपुर शहर के मंदिरो को बचाने के लिये संघर्ष कर रही मंदिर बचाआे संघर्ष समिति आैर हिन्दू जागरण मंच के इस आंदोलन को संतो का समर्थन भी मिलना शुरू हो गया है। समिति के संयोजक बद्री नारायण चौधरी ने बताया कि त्रिवेणी धाम के संत नारायण दास महाराज ने समिति में संरक्षक के रूप में शामिल होने की स्वीकृति देते हुए जरूरत पडने पर धरना प्रदर्शन में शामिल हाेने की भी बात कही है। वहीं विश्व हिन्दू संगठन के प्रांत अध्यक्ष आैर क्षेत्रीय मंत्री नरपत सिंह शेखावत ने बताया कि जेडीए आैर मेट्रो प्रशासन के मंदिरो को हटाये जाने की नीति के विरोध में प्रस्तावित चक्का जाम में सभी विहिप के साथ सभी हिन्दू संगठन शामिल होगें। शेखावत ने बताया कि प्रस्तावित चक्का जाम को सम्पूर्ण समाज का भी समर्थन मिल रहा है।

जयपुर डिजिटल राजस्थान के सपने को साकार करने वाले होंगे पुरस्कृत



जयपुर डिजिटल राजस्थान के सपने को साकार करने वाले होंगे पुरस्कृत


मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने ई-गवर्नेंस को बढ़ावा देने आैर डिजिटल राजस्थान के सपने को साकार करने के लिए आईटी क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को पुरस्कार देने की घोषणा की है। तीन श्रेणी में दिए जाने वाले ये पुरस्कार सूचना प्रौद्योगिकी दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री द्वारा प्रदान किये जायेंगे।

ये होगें पुरस्कृत

प्रथम श्रेणी में 4 पुरस्कार जिला कलेक्टर आैर वरिष्ठ विभागीय अधिकारी को प्रदान किये जायेंगे। यह पुरस्कार हनुमानगढ़ के पूर्व जिला कलक्टर पीसी किशन, जालोर जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी,कॉलेज शिक्षा विभाग के पूर्व निदेशक नवीन जैन आैर अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के मुख्य अभियन्ता (आईटी) डीके शर्मा को प्रदान किया जायेगा। पुरस्कार स्वरूप आईपेड दिया जायेगा।

द्वितीय श्रेणी के तहत ई-गवर्नेंस परियोजना में कार्यरत विभागीय अधिकारी-कर्मचारी आैर जिले के प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जायेगा। इस श्रेणी में 15 पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे। पुरस्कार स्वरूप स्मार्ट फोन दिया जायेगा।

तीसरी श्रेणी में ग्रामीण आैर शहरी क्षेत्र के 66 ई-मित्र कियोस्क धारकों को पुरस्कृत किया जायेगा। प्रत्येक को 10 हजार रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया जायेगा।

गौरतलब है कि राज्य में आम नागरिकों को बेहतर आैर पारदर्शी सेवाएं देने के उद्देश्य से राज्य की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं ई-मित्र, भामाशाह, राजस्थान सम्पर्क आैर वित्तीय समावेशन आदि को ई-गवर्नेंस से जोड़ा गया है।