गुरुवार, 2 जुलाई 2015

दौसा| दर्दनाक हादसा. स्कूल जाते समय...ट्रेन के सामने आया वो

दौसा| दर्दनाक हादसा. स्कूल जाते समय...ट्रेन के सामने आया वो


दौसा| दौसा में एक छात्र स्कुल जाने के दौरान ट्रेन की चपेट में आ जाने से मौत हो गई| घटना के बाद मौके पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पतालज भिजवाया|



जानकारी के मुताबिक शहर के सैंथल मोड का रहने वाला जितेन्द्र शर्मा आज सुबह स्कुल में जा रहा था, तभी रेल लाईन पार करते समय वह ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई| घटना उस समय हुई जब डबल डेकर ट्रेन जयपुर से दिल्ली की ओर जा रही थी|इधर घटना की सूचना पर दौसा कोतवाली, जीआरपी और आरपीएफ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया।

अलवर। 2 ट्रोलों में भीषण टक्कर, 3 लोग जिंदा जले

अलवर। 2 ट्रोलों में भीषण टक्कर, 3 लोग जिंदा जले



अलवर| अलवर जिले के राजगढ़ थाना अंतर्गत राजगढ़ से 6 किलोमीटर दूर अलवर-सिकंदरा मेगा हाइवे पर गोठ गांव के पास पाइपो से भरा ट्रोला और कतला पट्टी से भर ट्रोला में भीषण भिड़ंत हो गई, जिससे दोनों ट्रोलों में आग लग गई|

3-people-burned-alive-in-road-accident-at-alwar-sikandra-mega-highway-56654

आग ने इतना भयानक रूप ले लिया कि उसमे मौजूद चालक और खलासी भी निकलने में कामयाब नहीं हो सके। जिससे दोनों ट्रोलों में मौजूद 3 लोग जिन्दा जल गए|

सुचना के बाद राजगढ़ से नगर पालिका की छोटी फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन उससे आग पर काबू नहीं पाया जा सका। इसके बाद राजगढ़ कसबे में जलदाय विभाग की और पेयजल सप्लाई करने वाले एक दर्जन टैंकरों को आग बुझाने में लगाया गया, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका।



इसके बाद दौसा जिले के बांदीकुई से फायर ब्रिगेड की गाड़ी आई और आग पर काबू पाया गया। हादसे के बाद दोनों और रोड पर करीब 4 किलोमीटर लंबा जाम लग गया।

जयपुर| बड़ी बहन की तबियत ख़राब है, घर चलिए और फिर महिला के साथ किया वो गलत काम

जयपुर| बड़ी बहन की तबियत ख़राब है, घर चलिए और फिर महिला के साथ किया वो गलत काम


जयपुर| राजधानी जयपुर के गलता गेट थाना इलाके में 25 वर्षीय महिला के साथ एक साल तक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है| एक परिचित युवक ने महिला को बड़ी बहन की तबीयत खराब होने की कहकर उससे मिलाने का झांसा देकर उसके अपने साथ ले गया और उससे जबरदस्ती दुष्कर्म किया|

a-moronic-man-sexually-harassed-a-25-year-old-lady-for-one-year-21651

इस संबंध में महिला ने अपने एक परिचत के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करवाया है| पुलिस के अनुसार गलता गेट इलाके में किराए से रहने वाली 25 वर्षीय महिला ने मामला दर्ज करवाया है कि करीब एक साल पहले उसकी बहन का देवर हनुमान मीना उसके घर आया और उसकी बहन की तबीयत ख्रराब होने की बात कहीं| महिला को उसकी बहन से मिलवाने का झांसा देकर अपने साथ उसके घर ले गया|



आरोपी पीड़िता को जब घर लेकर पहुंचा तो घर पर कोई नहीं था| इसी दौरान आरोपी हनुमान मीना ने दरवाजा बंद कर जबरदस्ती महिला ने दुष्कर्म किया और इस बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दे डाली| इसके बाद आरोपी एक साल तक महिला का देहशोषण करता रहा| अन्त में परेशान होकर महिला ने आपबीती अपने पति को बताई, जिस पर उसका पति उसे लेकर थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया| फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है|

बाड़मेर। नेहा हत्याकांड मामले में दशरथ को गिरफ्तार करने की मांग

बाड़मेर। नेहा हत्याकांड मामले में दशरथ को गिरफ्तार करने की मांग



बाड़मेर। नेहा हत्याकांड मामले में नेहा के परिजनों ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर गडरारोड के भाजपा नेता दशरथ को भी आरोपी बताते हुए गिरफ्तार करने की मांग की है।

ज्ञापन में नेहा के पिता भीमा राम पुत्र बस्ता राम मेघवाल निवासी बिंजासर ने बताया कि नेहा हत्याकांड में आरएएस अफसर प्रदीप बालाच, उसके भाई हितेष मीना देवी को गिरफ्तार किया गया, लेकिन राजनैतिक पहुंच के कारण आरोपी भाजपा नेता दशरथ को पुलिस ने अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है। नेहा के पिता का दावा है कि दशरथ भी षड़यंत्र में शामिल था। परिजनों ने दशरथ को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।

ब्रेकिंग न्यूज़ :- बाड़मेर। 4 विदेशी पिस्टल सहित एक गिरफ्तार

ब्रेकिंग न्यूज़ :- बाड़मेर। 4 विदेशी पिस्टल सहित एक गिरफ्तार 


बाड़मेर। बाड़मेर पुलिस की बड़ी कामयाबी पाकिस्तान से लाये गए हथियार बरामद 4 विदेशी पिस्टल 65 कारतूस बरामद पाकिस्तान से लाई खेप का हिस्सा थे ये हथियार नबिया नामक तस्कर लाया था पाकिस्तान से हथियार हार्ड कोर आरोपी दिनेश उर्फ़ दिनीया गिरफ्तार। 

बुधवार, 1 जुलाई 2015

अजमेर। शिक्षा राज्य मंत्री के मौखिक आदेश पर बंद हुआ इंग्लिश मीडियम स्कूल

अजमेर। शिक्षा राज्य मंत्री के मौखिक आदेश पर बंद हुआ इंग्लिश मीडियम स्कूल


अजमेर। अजमेर में सावित्री माध्यमिक स्कूल को अंग्रेजी माध्यम से हिंदी माध्यम में मर्ज किये जाने का विवाद थम नही रहा है। शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी के मौखिक आदेश के बाद स्कूल प्रशासन स्वेच्छा से छात्राओं को हिंदी मीडियम में दाखिला दे रहा है। वही जो छात्राएं अंग्रेजी माध्यम में पढ़ना चाहती है उन छात्राओ को टीसी थमाई जा रही। सत्र शुरू होते ही अंग्रेजी मीडियम की शिक्षा को बंद कर देने से छात्राएं और अभिभावक परेशान है। वही यह मामला अब तूल पकड़ने भी लगा है।

education-minister-s-verbal-orders-to-close-girls-english-medium-school-01064

क्या है मामला
एक और पीएम नरेंद्र मोदी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देकर बेटियो को शिक्षा से जोड़कर उन्हें स्वावलंबी बनाने की बात कर रहे है। वही राज्य सरकार भी बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने पर जोर दे रही है। वही राज्य के शिक्षा राज्य मन्त्री वासुदेव देवनानी की खुद की विधानसभा में स्थित सावित्री गर्ल्स माध्यमिक विद्यालय में छात्राओ को शिक्षा से रोका जा रहा है। दरअसल 2009 में सावित्री गर्ल्स माध्यमिक स्कूल में हिंदी के साथ अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा देने की व्यवस्था लागू की गई थी। तब से दोनों ही अलग अलग माध्यम में छात्राएं अध्यन करती आ रही थी। मगर इस बार सत्र शुरू होने के साथ ही स्कूल में अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा बंद कर दी गई। स्कूल में पहले से ही दाखिला प्राप्त छात्राओ को स्कूल में ही हिंदी माध्यम में दाखिला दिया जा रहा है। जबकि छात्राएं और उनके अभिभावक अपनी बेटियों को अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा दिलाने की मांग कर रहे है। जिला कलक्टर , जिला शिक्षा अधिकारी तक अभिभावक बेटियो के खातिर चक्कर लगा चुके है। मगर यह नन्ही बेटियां फिर से अंग्रेजी माध्यम में पढ़ पाए। इसके लिए कही से कोई सकारात्मक जवाब छात्राओं और अभिभावकों को नही मिला है।



क्यों किया जा रहा है बंद
स्कूल में अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा बंद करने के बाद ज्यादात्तर छात्राएं अंग्रेजी माध्यम में ही अपनी शिक्षा को आगे बढ़ाना चाहती है। स्कूल प्रशासन की ओर से दिया गया हिंदी माध्यम का विकल्प चुनने में छात्राएं और अभिभावक दोनों पशो पेश में है। आज स्कूल खुलने पर कई अभिभावक अपनी बेटियो को अंग्रेजी माध्यम की पढ़ाई के लिए स्कूल लेकर पहुंचे। मगर स्कूल में पढ़ाई की जगह छात्राओं को टीसी कटवाकर अंग्रेजी माध्यम की स्कूल दूसरी स्कूल में दाखिला देने की बात की जा रही है। लोगों के रोष को देखते हुए महिला कांग्रेस ने विवाद को मुद्दा बना लिया है और राज्य सरकार और शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी से बेटियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए स्कूल में अंग्रेजी माध्यम को फिर से शुरू करने की मांग की है।



गौरतलब है कि सावित्री प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय शहर के सबसे पुराने स्कूलों में शुमार है। राज्य सरकार ने स्कूल को अग्रहित कर चुकी है। मगर स्टाफ की कमी को राज्य सरकार ने पूरा नही किया। यही वजह है कि स्टाफ की कमी की गाज 203 बच्चियो पर गिर रही है। वही शिक्षा राज्य मंत्री के मौखिक आदेशो ने तो छात्राओ की सारी उम्मीदों पर ही पानी फेर दिया है। जब सरकार खुद नही चाहती कि स्कूल में छात्राओं को अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा मिले तो स्कूल की शिक्षिकों के पास भी आदेशो की पालना करने के अलावा कोई चारा नही है।

जयपुर एयरपोर्ट पर ई-वीज़ा सुविधा होगी शुरू

जयपुर एयरपोर्ट पर ई-वीज़ा सुविधा होगी शुरू


जयपुर। प्रदेश के एकमात्र अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे जयपुर एयरपोर्ट पर अब ई-वीज़ा सुविधा शुरू होगी। वहीं सात अन्य हवाई अड्डों पर भी ई-वीज़ा का प्रवेश द्वार बनाने की तैयारी है। फिलहाल अभी नौ हवाई अड्डों पर यह सुविधा उपलब्ध है। केंद्र सरकार को उम्मीद है कि ई-पर्यटक वीजा सुविधा चीन को देने के बाद पर्यटकों की संख्या में तेजी से इजाफा होगा।

jaipur-airport-will-feature-by-introducing-e-visa-10701

गृह मंत्रालय ब्रिटेन, स्पेन, नीदरलैंड, पुर्तगाल, मलेशिया, तंजानिया सहित कई अन्य देशों को भी ई-पर्यटक वीजा देने की तैयारी कर रहा है। गौरतलब है कि ई-वीज़ा को इलेक्ट्रनिक वीजा कहते है। ई-वीज़ा की मदद से पर्यटकों को उस देश के दूतावास का चक्कर नहीं लगाना पड़ता है। उस देश के जरूरी कागजात मेल से भेजने के बाद मेल पर ही वीजा जारी कर दिया जाता है।



अंगोला, अंटीगुआ, ऑस्ट्रेलिया, बारबडोस, ब्राजील, कंबोडिया, बेलजाई, कनाटा, फिजी, फिनलैंड, फ्रांस, जर्मनी, हैती, गुआना, जर्जिया, इंडोनेशिया, इजरायल, जार्डन, केनिया, लातबिया, लोआस, लिथुनिया, लक्समवर्ग, मैक्सिको, मॉरीशस, न्यूजीलैंड, निकारागुआ, रूस, सिंगापुर, थाईलैंड, श्रीलंका, यूएई, यूएसए, वेटिकन सिटी सहित 31 देशों के नागरिकों को अभी दिया जा रहा है।

अलवर| फिल्मी अंदाज में बैंक में चोरी

अलवर| फिल्मी अंदाज में बैंक में चोरी

अलवर| अलवर के दी अलवर सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड की शाखा लक्ष्मणगढ़ के अंदर परिसर में फिल्मी अंदाज में नोटों से भरा बैग पार हो गया| सेहरा सहकारी समिति का व्यवस्थापक पैसो से भरा बैग रख कर मेनेजर की कैबिन में गया और बाहर आकर देखा तो बैग गायब मिला| शाखा प्रबंधक के केबिन के पास 5.89 लाख रुपए से भरा बैग अज्ञात चोर उठाकर ले गया| सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है|

bank-robbery-in-film-style-at-the-alwar-central-cooperative-bank-51165

घटना के बाद पीड़ित व्यवस्थापक नन्द किशोर शर्मा ने हल्ला मचा दिया। इसके बाद घटना की जानकारी शाखा प्रबंधक कमल जैन को दी गई। घटना से बैंक में हड़कम्प मच गया। हरकत में आए बैंक कर्मियों व शाखा प्रबंधक कमल जैन ने इसकी सूचना लक्षणगढ़ थाना पुलिस को दी गई और बैंक परिसर का मुख्य गेट बंद कर करवा दिया। बाद में बैंक में उपस्थित ग्राहकों की जांच की गई, लेकिन चोरी हुआ बैग किसी के पास नहीं मिला।



सूचना के बाद पुलिस थाना प्रभारी कर्ण सिंह शाखा बैंक पहुंचे और बैंक में उपस्थित ग्राहकों व आस-पास के दुकानदारों से पूछताछ की गई, लेकिन बैग नहीं मिला| पीड़ित ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवा दी है|

जयपुर। विदेशी युवती से शादी करने के बाद पैसे हड़पे,युवक फरार

जयपुर। विदेशी युवती से शादी करने के बाद पैसे हड़पे,युवक फरार


जयपुर। राजधानी जयपुर में फेसबुक से हुई दोस्ती के बाद विदेशी युवती से शादी रचाकर रूपए और ज्वैलरी हड़पने का मामला सामने सामने आया है। इस संबंध में इंडोनेशियाई युवती अनिता पुरविता ने चांदपोल निवासी आकाश शर्मा के खिलाफ महिला थाना उत्तर में मामला दर्ज कराया है।

indonesian woman claims that she was robbed by his indian husband first india news jaipur

फेसबुक के ज़रिए हुई थी दोस्ती
पीड़िता ने बताया​ कि उसकी और आरोपी युवक आकाश शर्मा की फेसबुक पर दोस्ती हुई, इसके बाद आकाश उससे मिलने जकार्ता आ गया, कुछ दिनों तक यहां रहने के बाद दोनों ने शादी कर ​ली, शादी के दो महीने बाद ही आरोपी अपने पिता की बीमारी का बहाना बनाकर उससे करीब दो लाख रूपए और ज्वैलरी लेकर वापस जयपुर आ गया, कई दिन गुजर जाने के बाद भी अनिता का उससे संपर्क नही हुआ तो आरोपी आकाश को तलाशते हुए इंडोनेशियाई युवती अनिता पुरविता जयपुर आ गर्इ,अनिता जब जयपुर आई तो ना तो आकाश मिला और ना ही उसका परिवार,बस मकान पर ताले जड़े मिले।
jaipur-based-man-did-fraud-with-foreigner-woman-after-doing-marriage-30066

अनिता को इस बात की भी भनक लग गई की आकाश उसे धोखे में रख कर यहाँ शादी करना चाहता है, लिहाजा परेशान होकर पीड़िता अनिता पुरविता ने महिला थाना उत्तर में युवक आकाश शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। धोखा होने के बाद इंडोनेशिया से भारत आई अनिता को कुछ नहीं चाहिए, बस चाहिए तो पुलिस से न्याय। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू की है और आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।

भीलवाड़ा| 10 साल की बच्ची के साथ दर्दनाक हादसा, जानने के बाद पैरों तले जमीन खिसक जाएगी

भीलवाड़ा| 10 साल की बच्ची के साथ दर्दनाक हादसा, जानने के बाद पैरों तले जमीन खिसक जाएगी


भीलवाड़ा| भीलवाड़ा के आर.सी.व्यास कॉलोनी में 10 साल की बच्ची के साथ पास ही रहने वाले एक युवक ने बन्धक बनाकर दुष्कर्म किया। उसके बाद वह उसे घर के पास ही छोडकर फरार हो गया। जब परिजन पुलिस में जाने लगे तो समाज के लोगों ने उन्हे यह कहकर धमकाया कि अगर पुलिस में गये तो तुम्हें डेरे से बाहर निकालकर झोपडी में आग लगा दी जायेगी।

10-year-old-girl-raped-in-bhilwara-rajasthan-54897

बाद में परिजनो ने हॉस्पिटल जाने का बहाना करके सुभाष नगर थाने में मामला दर्ज करवाया। पीड़िता की माँ से मिली जानकारी के अनुसार रविवार रात्री को उसकी 10 वर्षिय पुत्री को दुकान पर सामान लेना भेजा था। जब वह दुकान जा रही थी तभी पास ही में रहने वाला भोला उसका मुंह दबाकर उसे पास ही खाली पड़ी दुकान में ले गया। जहां उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया और बाद में उसे दुकान के बाहर ही छोड़ कर भाग गया। जब वह घर नहीं लौटी तो परिवार वालों ने बच्ची की तलाश की तो वह दुकान के बाहर बेहोश पड़ी मिली|



सोमवार सुबह बच्ची को बुखार आया हुआ था लेकिन वह कुछ बोल नहीं पा रही थी। सोमवार दोपहर 4 बजे उसे होश आया तो उसने अपनी व्यथा सुनायी। इसके बाद जब पपरिवार वाले भोला के घर पहुंचे तो समाज के लोगों ने उन्हें धमकाया कि अगर मामला पुलिस में जायेगा तो उनकी झोपड़ियों को आग लगा दी जायेगी।

जोधपुर। EXCLUSIVE-कोर्ट परिसर से सरेआम लड़की को अगवा करने की कोशिश

जोधपुर। EXCLUSIVE-कोर्ट परिसर से सरेआम लड़की को अगवा करने की कोशिश


जोधपुर। जोधपुर हाईकोर्ट भवन के मुख्य गेट के सामने से सरला नाम की लड़की को कुछ असामाजिक तत्वों ने उठाने की कोशिश की वो लोग उसे घसीट कर ले जा रहे थे।लड़की मदद के लिए चिल्लार ही थी परन्तू एक घंटे तक चले इस घटनाक्रम के बावजूद मौके पर पुलिस नहीं पहुंची यह देखते हुए कुछ महिला अधिवक्ताओं ने उस लड़की को उनके चंगुल से छुड़ाया फिर एक घंटे बाद पहुंची पुलिस पहुंची।


प्रेम प्रसंग का है मामला
ये सारा मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है जहां एक लड़का और एक लड़की कोर्ट मैरिज करने आए थे, जब इसकी भनक लड़की के घरवालों को लगी तो उन्होंने कुछ गुंडों को इनको उठाने की सुपारी दे डाली। बुधवार को कोर्ट परिसर में आ धमके गुंडों के हौंसले इतने बुलंद थे कि वो खुले आम उस लड़की को मारते पीटते ले जा रहे थे वहीं कुछ लोग मदद के लिए आगे आये भी परन्तु उनके पास हथियार होने के अंदेशे से लोगो की बीच में आने की हिम्मत नही हुई।

गौरतलब है कि ये सारा घटना क्रम अपने पीछे कई प्रश्न छोड़ गया कि क्या आज नारी सुरक्षित नही है न्याय के मंदिर के बाहर से खुले आम एक लड़की के अगवा करने कोशिश होती है और आम जन को सुरक्षा मुहैया करवाने के दावे करने वाली पुलिस एक एक घंटे बाद पहुंचती है जबकि ये कोई आम जगह या सुनसान इलाका नही, हाई कोर्ट का परिसर है जहां हर वक्त सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के पुलिस दावे करती है।