बाड़मेर। नेहा हत्याकांड मामले में दशरथ को गिरफ्तार करने की मांग

बाड़मेर। नेहा हत्याकांड मामले में दशरथ को गिरफ्तार करने की मांग



बाड़मेर। नेहा हत्याकांड मामले में नेहा के परिजनों ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर गडरारोड के भाजपा नेता दशरथ को भी आरोपी बताते हुए गिरफ्तार करने की मांग की है।

ज्ञापन में नेहा के पिता भीमा राम पुत्र बस्ता राम मेघवाल निवासी बिंजासर ने बताया कि नेहा हत्याकांड में आरएएस अफसर प्रदीप बालाच, उसके भाई हितेष मीना देवी को गिरफ्तार किया गया, लेकिन राजनैतिक पहुंच के कारण आरोपी भाजपा नेता दशरथ को पुलिस ने अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है। नेहा के पिता का दावा है कि दशरथ भी षड़यंत्र में शामिल था। परिजनों ने दशरथ को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।

टिप्पणियाँ