शनिवार, 11 अप्रैल 2015

जयपुर हुआ C-40 सिटीज़ में शुमार

जयपुर हुआ C-40 सिटीज़ में शुमार


जयपुर। दुनियाभर में पर्यावरण सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट और दूसरे कई मुद्दो पर प्रमुखता से काम करने वाली C-40 सीटीज़ संस्था में जयपुर भी शुमार हो गया है। मुंबई और दिल्ली के बाद भारत में जयपुर तीसरा ऐसा शहर है, जो इसमें शामिल हुआ है। इस संस्था का कहना है कि जयपुर के इसमें शामिल होने से कई और देशों के विकास के काम का अनुभव जयपुर को मिलेगा।

this photo is jaipur nagar nigam

सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट क्लाइमेट चेंज और प्रमुख समस्याओं को दूर करने के लिए ये संस्था जयपुर की हर संभव मदद करेगी C-40 सीटीज़ के दक्षिण और पश्चिम एशिया के रिजनल डॉयरेक्टर संजय श्रीधर का कहना है कि जयपुर का इस संस्था में शामिल होना उनके लिए भी गर्व की बात है और वे जयपुर के विकास के मोर्चे पर हमेशा शहर के साथ खड़े रहेंगे। इसके अलावा महापौर निर्मल नाहटा ने कहा कि दुनिया भर के बेहतरीन शहरों के विकास का अनुभव इसके ज़रिए जयपुर को मिलेगा।

किसानों के लिए गुड़ न्यूज़- मुहाना मंडी परिसर में जल्द बनेगी प्रदेश की पहली पुष्प मंडी

किसानों के लिए गुड़ न्यूज़- मुहाना मंडी परिसर में जल्द बनेगी प्रदेश की पहली पुष्प मंडी

जयपुर। फूलों की खेती करने वाले किसानों को राज्य सरकार ने एक अच्छी सौगात दी है। मुहाना मंडी परिसर में जल्द ही प्रदेश की पहली पुष्प मंडी बनने जा रही है। शनिवार को कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रभुलाल सैनी ने मंडी निर्माण के लिए नींव रखी है। 3 करोड़ की लागत से यह मंडी अगले एक साल में बनकर तैयार हो जाएगी।


the-first-flower-mandi-become-in-muhana-mandi-campus-of-jaipur-23443


इसे बनने के बाद प्रदेशभर के किसान एक ही छत के नीचे गुलाब, मोगरा और चमेली जैसे विभिन्न वैरायटी के फूलों का कारोबार कर सकेंगे। कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी ने बताया कि मंडी के लिए 1 करोड़ 29 लाख रुपए मिल चुके हैं और 144 भूखण्ड आवंटित भी कर दिए गए हैं।यह मंडी बनने के बाद किसानों को अब अपने स्तर पर फूल बेचने के लिए अन्य राज्यों में भटकना नहीं पड़ेगा। कृषि मंत्री ने दावा किया है कि नीदरलैंड की तर्ज पर राज्य में फूलों की पैदावार और उसके कारोबार को बढ़ावा दिया जाएगा।

किसानों के लिए राहत की खबर, बारिश से खराब गेहूं की भी होगी सरकारी खरीद

किसानों के लिए राहत की खबर, बारिश से खराब गेहूं की भी होगी सरकारी खरीद


— सरकार ने दी गेहूं की क्वालिटी के मापदंडों में छूट
— गेहूं की चमक 50 फीसदी कम हो गई है तो भी खरीदेगी सरकार
— गेहूं के टूटे और सिकुड़े दानों की छूट भी बढाकर 9 फीसदी की
— 50 फीसदी चमक कम होने पर 25.37 रुपए प्रति क्विंटल की होगी कटौती
— खाद्य विभाग ने जारी किए आदेश



जयपुर। बारिश और ओलावृष्टि से खराब हुए गेहूं की भी सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद करेगी। एमएसपी पर गेहूं की सरकारी खरीद में बारिया से खराब हुए गेहूं की क्वालिटी के मापदंडों में केंद्र सरकार ने छूट दे दी है। खाद्य विभाग ने गेहूं की क्वालिटी के मापदंडो में छूट देने के आदेश जारी कर दिए हैं।

government-of-rajasthan-buy-wheta-from-farmers-85014

गेहूं के सिकुड़े हुए और टूटे हुए दानों की छूट 6 फीसदी से बढाकर 9 फीसदी कर दी है। इसके साथ ही गेहूं की चमक में अगर 50 फीसदी भी कमी आ गई है तो भी वह गेहूं सरकारी खरीद केंद्रों पर खरीदा जाएगा। हालांकि खराब हुए गेहूं पर प्रति क्विंटल 25.37 रुपए कम मिलेंगे। गेहूं का न्यूतम समर्थन मूल्य 1450 रुपए प्रति किव्ंटल तय है। खाद्य विभाग ने मापदंडों में छूट के सभी खरीद एजेंसियों और कलेक्टरों को आदेश भेज दिए हैं। ​

न्यूयॉर्क कुंवारी बताकर 10 लोगों से की शादियां, पता चलने पर केस दर्ज -



न्यूयॉर्क। आपने शादियों के मामले में होने वाले एक से बढ़कर एक फ्रॉड के बारे में सुना होगा, लेकिन ऎसा नहीं। क्योंकि एक अमरीकी महिला ने अपने आपको कुंवारी बताकर 10 अलग-अलग लोगों से शादी रचा डाली। क्रिस्टिना ब्रिएंटॉस नाम की इस महिला के सभी पति अलग-अलग जगह से थे इससे उन्हें इसकी करतूत का पता कई सालों तक नहीं चल पाया। इतना ही नहीं बल्कि क्रिस्टिना कई लोगों शादी करती तो कईयों से तलाक भी लेती रही। इसके अलावा कईयों को तलाक देने के बाद उनसे फिर से शादियां करती रही।
A Woman Married Many Men: Fraud Case registered


इस तरह रचाई की शादियां-

क्रिस्टिना ने अपनी पहली शादी लॉन्ग आइसलैंड पर वेलेनटाइन्स डे पर की। इसके ठीक 15 दिन बाद रॉकलैंड काउंटी में अन्य व्यक्ति से शादी कर ली। इन दोनों के बाद क्रिस्टिनो ने लॉन्ग आइसलैंड पर ही फिर से एक और व्यक्ति से शादी रचा ली। इसके बाद इस महिला ने अपने 3 साल पुराने पति को तलाक दे दिया, जिसके कुछ दिन बाद ही फिर न्यूयॉर्क स्टेट के अन्य व्यक्ति से भी शादी कर ली। इस तरह अलग-अलग जगह के लोगों को झांसे में फंसाकर यह महिला 1999 तक 10 अलग-अलग लोगों से शादियां कर चुकी थी।




कईयों को तलाक देकर फिर से शादियां की-

10 लोगों से शादियां करने के बावजूद क्रिस्टिना ने इन्हीं में से कईयों को तलाक दे दिया था, लेकिन उन्हीं में से कईयों से फिर से शादियां कर ली। इस महिला ने अपने पति नं. 1, 2 , 5 और 7 से करीब चार बार शादियां की और तलाक दिया। क्रिस्टिना ने पति नं. 3 और 9 के साथ सबसे ज्यादा समय गुजारा, लेकिन इन्हें भी तलाक दे दिया और फिर से पति नं. 5 की बिवी बन कर रहने लगी।




नाम बदलकर करती थी शादियां-

क्रिस्टिना अपने इन सभी लोगों से अलग-अलग नाम से शादियां की थी। शादी के समय भरे जाने वाले फॉर्म में भी वो अपने आपको कुंवारी ही बताती थी, लेनिक जब वो अन्य और अन्य व्यक्ति से शादी करने जा रही थी तभी पति नं. 5 वहां पहुंच गया और इस शादी के बारे में पूछा तो मामले का खुलासा हुआ। पता चलने पर क्रिस्टिना के कई पतियों ने इसकी शिकायत पुलिस में कर दी और उस पर धोखाधड़ी कर शादियां करने का केर्स दर्ज कर लिया गया। 

जोधपुर थार में फिर गूंजी शौर्य की गाथा, जांबाजों ने ध्वस्त किए दुश्मन के ठिकाने



जोधपुर

सदर्न स्टार इन्फॉर्मेशन कैम्पेन से जुड़ी कोणार्क कोर के अंतर्गत ब्लैक मेस ब्रिगेड ने शुक्रवार को पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में युद्धाभ्यास और फौजी साजो-सामान का प्रदर्शन किया।
Thar again saga of courage echoed throughout the world, the destruction of the enemy's whereabouts bravehearts


दिन व रात में एकीकृत फायरिंग प्रदर्शन के दौरान सेना ने अपनी तैयारियों का प्रदर्शन किया। पश्चिमी सरहद पर तपते थार की पोकरण फायरिंग रेंज में टी-90 टैंक , बीएमपी-2 और अन्य अत्याधुनिक हथियारों से लैस ब्लैक मेस ब्रिगेड नेे दुश्मन टुकड़ी पर धावा बोल दिया।




ब्रिगेड ने टी-90 टैंक से 5 किमी दूर दुश्मन के ठिकानों पर मिसाइल से सटीक निशाने साध उन्हें नष्ट कर दिया।




रक्षा प्रवक्ता ले. कर्नल मनीष ओझा ने बताया कि यह यूनिट प्रथम विश्वयुद्ध का शताब्दी समारोह मना रही है।

सिरोही अस्पताल से नवजात बच्ची चुराने वाली पकड़ी



सिरोही

मां के आंचल से शनिवार को चुराई तीन दिन की नवजात मासूम आखिर बीस किलोमीटर दूर पकड़ में आ गई।
The newborn baby girl caught stealing from hospital


आरोपित महिला इसे टैक्सी से ले जा रही थी। जनाना अस्पताल में मां के पास सो रही बच्ची को टीका लगाने के नाम पर इस महिला ने उठाया था। उसकी मां को बच्ची सुपुर्द कर दी गई।




पुलिस ने आरोपित महिला को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि अभी तक उसने कुछ भी जानकारी नहीं दी है। जानकारी के मुताबिक अस्पताल में ईसरा निवासी रमेश गरासिया की पत्नी भूरी ने तीन दिन पहले बच्ची को जन्म दिया था।




शनिवार दोपहर महिला आई और टीका लगाने की बात कहते हुए बच्ची उठा ले गई। नर्स को पता चलने पर उसने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने इधर-उधर पूछताछ की तो पता चला कि एक महिला बच्ची को लेकर टैक्सी में घूम रही है।




बाद में बागसीन टोल नाके के पास आरोपित महिला को पकड़ लिया। पुलिस की पूछताछ में अभी तक उसने कुछ नहीं बताया है।




यहां मिला शिशु

निवाई/टोंक। रेलवे स्टेशन रोड पर शनिवार सुबह पांच दिन का नवजात मिला। एक जने ने सुबह पुलिस को सूचना दी कि मोबाइल टावर के समीप जीवित नवजात शिशु पड़ा हुआ है।




मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे राजकीय सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने जयपुर के जे. के. लोन अस्पताल के लिए रैफर कर दिया। नवजात की स्थिति गंभीर बताई है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शुक्रवार, 10 अप्रैल 2015

'बोस की जासूसी' पर गरम सोशल मीडिया



सोशल मीडिया पर शुक्रवार का दिन रहा भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और सुभाषचंद्र बोस के नाम.
जवाहरलाल नेहरू
सोशल मीडिया इस्तेमाल करने वालों के दो गुट बन गए.

एक बोस के समर्थन में रहा तो दूसरा नेहरू का बचाव और समर्थन करते दिखा.

जिस ख़बर ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचाया वो थी बोस की कथित जासूसी जो नेहरू सरकार ने दो दशकों तक कराई.

ये ख़बर इंडिया टुडे में छपी जिसमें सुभाषचंद्र बोस से जुड़ी ख़ुफ़िया फ़ाइलों का हवाला दिया गया था. उसके बाद सोशल मीडिया पर #NehruSnooped चलने लगा.

कई ट्विटर यूज़र्स ने ख़बर के बाद जवाहरलाल नेहरू की आलोचना करनी शुरू कर दी तो वहीं कई लोगों ने लिखा कि इस बात को बेवजह का तूल देने की कोई ज़रूरत नहीं है.
नेहरू की आलोचना

शेखर मित्तल नाम के एक ट्विटर यूज़र ने लिखा, "नेहरू, अंग्रेज़ों के बेहद क़रीबी थे. और उनसे यही उम्मीद की जा सकती है."

श्वेता पटेल लिखती हैं, "नेहरू से जुड़ी ऐसी और बातें सामने आनी चाहिए."

कुछ पाठकों ने लिखा कि गांधी का पटेल के बजाय नेहरू को प्रधानमंत्री बनाना एक ऐतिहासिक भूल थी.
समर्थन

वहीं कुछ पाठकों ने इस मामले में नेहरू का पक्ष लिया.

जस्ट रोज़ी ने लिखा, "सुभाषचंद्र बोस हिटलर के क़रीबी थे. ऐसे में उनकी जासूसी कराने में कोई ग़लती नहीं है."

मिथुन मेमन नाम के ट्विटर यूज़र ने लिखा, "नरेंद्र मोदी की सरकार भारत की मौजूदा समस्याओं को सुलझा नहीं पा रही है तो इतिहास के तथ्य तोड़-मरोड़ के लीक करा रही है."

वहीं विनोद कुमार ने लिखा, "सब शांत रहो. यहां कोई संत नहीं है."

महात्मा गांधी के पड़पोते तुषार गांधी ने ट्वीट किया, "नेहरू ने अगर सुभाषचंद्र बोस के परिवार की निगरानी की तो इसमें ग़लत क्या है."
कांग्रेस बनाम भाजपा

कांग्रेस ने इस पर नेहरू का बचाव किया.

वरिष्ठ कांग्रेस नेता पीसी चाको ने कहा, "ये इतिहास का सही प्रस्तुतीकरण नहीं है. पंडित नेहरू और सुभाषचंद्र बोस के बीच कुछ मतभेद ज़रूर थे लेकिन दोनों एक दूसरे की बड़ी इज़्ज़त करते थे."

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, "भाजपा की सरकार सत्ता में है तो ऐसी ख़बरें आएंगी ही. सब जानते हैं कि नेहरू संघ परिवार की हिंदू-मुसलमानों को बांटने की नीति के ख़िलाफ़ थे. इसलिए भाजपा नेहरू के बारे में ऐसी बातें फैला रही है."

भारतीय जनता पार्टी के नेता मुख्तार अब्बास नक़वी ने कहा, "कांग्रेस का इतिहास ही ऐसी नकारात्मक बातों से भरा है."