किसानों के लिए गुड़ न्यूज़- मुहाना मंडी परिसर में जल्द बनेगी प्रदेश की पहली पुष्प मंडी
जयपुर। फूलों की खेती करने वाले किसानों को राज्य सरकार ने एक अच्छी सौगात दी है। मुहाना मंडी परिसर में जल्द ही प्रदेश की पहली पुष्प मंडी बनने जा रही है। शनिवार को कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रभुलाल सैनी ने मंडी निर्माण के लिए नींव रखी है। 3 करोड़ की लागत से यह मंडी अगले एक साल में बनकर तैयार हो जाएगी।
इसे बनने के बाद प्रदेशभर के किसान एक ही छत के नीचे गुलाब, मोगरा और चमेली जैसे विभिन्न वैरायटी के फूलों का कारोबार कर सकेंगे। कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी ने बताया कि मंडी के लिए 1 करोड़ 29 लाख रुपए मिल चुके हैं और 144 भूखण्ड आवंटित भी कर दिए गए हैं।यह मंडी बनने के बाद किसानों को अब अपने स्तर पर फूल बेचने के लिए अन्य राज्यों में भटकना नहीं पड़ेगा। कृषि मंत्री ने दावा किया है कि नीदरलैंड की तर्ज पर राज्य में फूलों की पैदावार और उसके कारोबार को बढ़ावा दिया जाएगा।
जयपुर। फूलों की खेती करने वाले किसानों को राज्य सरकार ने एक अच्छी सौगात दी है। मुहाना मंडी परिसर में जल्द ही प्रदेश की पहली पुष्प मंडी बनने जा रही है। शनिवार को कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रभुलाल सैनी ने मंडी निर्माण के लिए नींव रखी है। 3 करोड़ की लागत से यह मंडी अगले एक साल में बनकर तैयार हो जाएगी।
इसे बनने के बाद प्रदेशभर के किसान एक ही छत के नीचे गुलाब, मोगरा और चमेली जैसे विभिन्न वैरायटी के फूलों का कारोबार कर सकेंगे। कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी ने बताया कि मंडी के लिए 1 करोड़ 29 लाख रुपए मिल चुके हैं और 144 भूखण्ड आवंटित भी कर दिए गए हैं।यह मंडी बनने के बाद किसानों को अब अपने स्तर पर फूल बेचने के लिए अन्य राज्यों में भटकना नहीं पड़ेगा। कृषि मंत्री ने दावा किया है कि नीदरलैंड की तर्ज पर राज्य में फूलों की पैदावार और उसके कारोबार को बढ़ावा दिया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें