विद्या के मंदिर में चल रही अश्लीलता की क्लास, छात्रा ने किया विरोधसिरोही। जिले के खाखरवाड़ा स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में बुधवार को एक नाबालिग छात्रा ने अपने प्रधानाध्यापक पर अश्लील हरकत करने व छेड़खानी का आरोप लगाया है। बच्ची ने इस बात की सूचना अपने परिजनों को दी तो परिवारजनों ने विद्यालय जाकर विरोध किया है।
बच्ची के परिजनों ने मामला संबंधित थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस से आरोपी प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। घटना की जानकारी ब्लॉक शिक्षाधिकारी को दी। यहां के शिक्षाधिकारी मौके पर पहुंचे और आरोपी हैडमास्टर को एपीओ कर दिया है।
फिलहाल पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं। इस मामले को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश भरा हुआ है। ग्रामीण मामले को लेकर हंगामा कर सकते हैं। ग्रामीण इस बात को लेकर थाने का भी घेराव कर सकते हैं गांव वोलों ने इसकी चेतावनी पुलिस को दी है।
सर पर मंडरा रहा है खतरा, पानी की टंकी में आई जगह-जगह दरारें
नागौर| डीडवाना पंचायत समिति के ग्राम केराप में स्थित पानी की टंकी जलदाय विभाग की लापरवाही से जर्जर होने लगी है। टंकी में जगह-जगह दरारें आ गई हैं| वहीं बालकनी व सीढियां भी टूटने लगी है। टंकी से लटकते सरियों और पत्थरों के हारण हर समय हादसे की आशंका बनी हुई है।
गौरतलब है कि गांव की नाडी के पास वर्ष 1972 में 50 हजार गैलन क्षमता की इस टंकी का निर्माण हुआ था। लम्बा समय बीतने के बाद जलदाय विभाग ने इस टंकी की देखरेख और मरम्मत की ओर उचित ध्यान नहीं दिया, जिससे अब इस टंकी की हालत जर्जर हो चली है। टंकी के खम्भों सहित निचले हिस्से में अनेक पर दरारें आ चुकी है।
टंकी की आधी से ज्यादा छत टूट चुकी है। वहीं टंकी की बालकनी व सीढियां भी टूट चुकी है। बालकनी टूटने से टंकी के लोहे के सरिये व पत्थर हवा में झूल रहे हैं। इससे यहां से गुजरने वालों पर हर समय खतरा मंडराता रहता है। इसके अलावा लम्बे समय से टंकी की सफाई भी नहीं हो सकी है।
दुनिया का सबसे बड़ा 120 किलो चांदी का छत्रकोटा| कोटा में महावीर जयंती पर 120 किलो वजनी चांदी के छत्र की शोभायात्रा निकाली गई। छत्र को बनाने वाले ट्राफी मेकर का दावा है कि जैन समाज के मंदिर में लगे छत्रों में से यह दुनिया का सबसे बड़ा छत्र है। चांदी के इस छत्र को कोटा के दादाबाड़ी नसियां जी मंदिर में चढ़ाया जायेगा। छत्र बनाने वाले का दावा है कि अब तक चांदी का सबसे बड़ा कलश जयपुर के सिटी पैलेस में रखा है, जो 5 फीट 3 इंच का है। इस भव्य कलश को 20 कारीगरों द्वारा ढ़ाई महीने में बनाया गया है।छत्र की भव्यता और कलाकारी के चलते लिम्का बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स में दर्ज करवाने की भी तयारी की गई है, जिसके लिए अगले महीने लिम्का बुक आफ रिकार्ड्स की टीम कोटा आएगी।
नए भाजपाई बनाने में घनश्याम तिवाड़ी ने सबको पछाड़ा
सियासी बिसात मेें हाशिए पर चल रहे घनश्याम तिवाड़ी सब पर भारी
— भाजपा से लोगो को जो़ड़ने मे सबको पछाड़ा
— राजपाल,कालीचरण व अरुण चतुर्वेदी को पीछे छोड़ा
— प्रदेशाध्यक्ष परनामी को पछाडते हुए नंबर वन बने तिवाड़ी
— सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 96746 सदस्य बनेजयपुर। प्रदेश में भाजपा का सद्स्यता अभियान भले ही पिछड रहा हो लेकिन जयपुर में अभियान जोरो पर है। राजधानी में भाजपा से लोगों को जोड़ने में सीएम के धुर विरोधी माने जाने वाले घनश्याम तिवाड़ी सब पर भारी पड़े हैं। भाजपा सदस्य बनाने में घनश्याम तिवाड़ी ने मंत्री राजपाल सिंह,कालीचरण सराफ व अरुण चतुर्वेदी और प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी सहित सभी को पछाड़ते हुए नंबर वन हो गए हैं।भाजपा की प्रदेश इकाई ने दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनाने के लक्ष्य में 85 लाख सदस्य बनाने का दावा किया है। हालांकि अभी तक महज 62 लाख ही सदस्य बन पाए है। पार्टी ने लक्ष्य को पूरा करने के लिए केंद्र से एक माह का समय और लिया है। 31 मार्च तक शहर भाजपा ने पांच लाख तीस हजार सदस्य बना दिए हैं। जयपुर में दिग्गजों की जंग के चलसे सदस्यता अभियान पांच लाख के पार पहुंच चुका है।सदस्यता को लेकर विधायकों की जंग प्रतिष्ठा में तब्दील हो गई।पार्टी की अदरुनी राजनीति में पिछड रहे घनश्याम तिवाड़ी ने प्रतिस्पर्धा में तीनो मंत्री राजपाल सिंह, कालीचरण सराफ,अरुण चतुर्वेदी को पछाड़ा है ही वहीं प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी,नरपत सिंह राजवी को भी पीछे छोड़ दिया है। तिवाड़ी के लक्ष्य को पार पाना किसी चुनोती से कम नहीं है। मगर संगठन को प्रदेश भाजपा की अंदरुनी राजनीति से निपटते हुए विपक्ष के हमलों का सामना करने बड़ी चुनौती बन रहा है।सियासत के दिग्गजों की आपसी प्रतिस्पर्धा के चलते शहर भाजपा का सदस्यता अभियान भले ही उछाल पर हो मगर कई विधायकों व जिलों की उदासीनता साफ इशारा कर रही है पार्टी के अंदरुनी राजनीति उछाल पर है। यहां वजह पार्टी अपने निर्धारित लक्ष्य को समय सीमा में पूरा नहीं कर पाई।इसके लिए केंद्र से एक माह का अतिरिक्त समय मांगा है। अब विधायकों को अपने क्षेत्रों में रहकर सदस्यता अभियान के विशेष शिविर लगाने के निर्देश जारी किए हैं।आठ करोड़ 82 लाख सदस्यता का दावा कर भाजपा भले ही दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी होने का दावा कर रही है। प्रदेश भाजपा वाह वाही लूट रही हो मगर कांग्रेस इसके जनता के साथ छल बता रही है। पीसीसी चीफ पायलट का कहना है बड़ी पार्टी बनने के चक्कर में भाजपा ने सभी नियम कानूनों को ताक में रख दिया। पायलट तो कह रहे भाजपा लोगो को जबरन सदस्य बना रही है। भाजपा से नए लोगों को जोड़ने में नेताओं का रिपोर्ट कार्ड : मंत्री-विधायक-------- क्षेत्र -----------------------सदस्यता1-घनश्याम तिवाडी---------सांगानेर-----------------------967462-नरपत सिंह राजवी--------विधाधर नगर------------------839993-राजपाल सिंह शेखावत(मंत्री)-----झोटवाड़ा--------------- 713044-कालीचरण सराफ(मंत्री)------- मालवीय नगर------------ 584785-कैलाश वर्मा---------------बगरु-----------------------530976-सुरेंद्र पारीक-------------हवामहल----------------------526107-अशोक परनामी(प्रदेशाध्यक्ष)---------आदर्श नगर-------- 444898-अरुण चतुर्वेदी(मंत्री)---------सिविल लाइंस----------------390119-मोहनलाल गुप्ता------किशनपोल------------------------ 28393
भोपाल
मध्य प्रदेश के जबलपुर से दिल्ली जा रही श्रीधाम एक्सप्रेस में छेड़छाड़ के आरोपित शख्स को मोबाइल एप की मदद से तुरंत पकड़ लिया गया।
दरअसल एक 17 वर्षीय लड़की इस ट्रेन से भोपाल से बीना जा रही थी कि उससे एक शख्स ने छेड़छाड़ की। इस दृश्य को एक युवा यात्री ने फोन से क्लिक कर जीआरपी हेल्पलाइन एप पर भेज दिया।
ट्रेन में मौजूद जीआरपी एस्कॉर्ट ने आरोपी को गिरफ्तार कर बीना स्टेशन पर उतार लिया। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक वेटिंग कंफर्म नहीं होने के कारण लड़की एस-1 कोच की 7 नंबर सीट पर बैठ गई। ट्रेन में गंजबासौदा से धनश्याम (40) सवार हुआ। उसके पास टिकट नहीं था तो वह गेट के पास खड़ा हो गया। रात करीब 2 बजे ट्रेन के बीना पहुंचने से पहले उसने लड़की से छेड़छाड़ की।
पुलिस को देखकर सकपकाया
पूरे घटनाक्रम को कोच में ही सवार एक युवक देख रहा था। उसने दृश्य सहित इसकी शिकायत जीआरपी हेल्पलाइन को कर दी। 5 मिनट बाद जीआरपी एस्कॉर्ट वहां पहुंच गया। घनश्याम पुलिस को देख सकपका गया। लड़की द्वारा छेड़खानी की बात बताने पर घनश्याम को पकड़ लिया।
बेंगलूरु भाजपा के नवगठित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज से यहां होने वाली दो दिवसीय बैठक से पहले गुरुवार को राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक होगी। बैठक में दक्षिण और पश्चिम में पार्टी के जनाधार को बढ़ाने की रणनीति पर दिग्गज नेता चर्चा करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठक में हिस्सा लेने के लिए गुरुवार दोपहर बेंगलूरु पहुंचेंगे जबकि पार्टी के बाकी बड़े नेताओं का बेंगलूरु पहुंचने का सिलसिला बुधवार से ही शुरू हो गया। एक पांच सितारा होटल में होने वाली बैठक की तैयारियां पूरी हो चुकी है।
देवनहल्ली और एचएएल हवाई अड्डे से लेकर रेसकोर्स रोड स्थित बैठक स्थल(पांच सितारा होटल) तक आने वाले विभिन्न मार्गों को भाजपा नेताओं से पोस्टरों, बैनरों व तथा पार्टी के झंडोंं से पाट दिया गया है।
सुरक्षा के पुख्ता इंंतजाम
प्रधानमंत्री और कई राज्यों की मुख्यमंत्रियों के बैठक में आने के कारण बेंगलूरु पुलिस ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। नगर पुलिस आयुक्त एम एन रेड्डी ने बुधवार को बैठक स्थल का दौरा कर सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया और वरिष्ठ नेताओं से तैयारियोंं के बारे में जानकारी भी ली।
प्रदेश अध्यक्ष प्रह्लाद जोशी और प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव नेबताया कि बैठक में मोदी के अलावा पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता और पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री हिस्सा लेंगे। बैठक में 330 नेता शामिल होंगे जिसमें 33 वरिष्ठ नेता भी हैं। 5 अप्रेल को मोदी शहर के बसवनगुड़ी में जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
विस्तार पर होगा मंथन
जोशी ने कहा कि कार्यकारिणी की बैठक में दक्षिण व पूर्वी क्षेत्र के असम, पश्चिम बंगाल,ओडि़शा, तमिलनाडु, केरल, तेलंगाना व आंध्र प्रदेश में पार्टी के जनाधार को बढ़ाने के कार्यक्रम की रूपरेखा तय की जाएगी और अगले विधानसभा चुनाव में कर्नाटक में सत्ता में वापसी के लिए रणनीति को अंतिम रूप दिया जाएगा।
राव ने कहा कि केन्द्र में पार्टी के सत्ता में वापसी करने के बाद इस बैठक में पार्टी के संगठन को मजबूत बनाने के तौर तरीकों पर विचार होगा। भाजपा ने देश भर में 8 .8 करोड़ सदस्यों को पंजीकृत किया है और हमें उम्मीद है कि सदस्यता के मामले में हम कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना को पीछे छोड़ देंगे। बैठक में मोदी सरकार के दस माह के कार्यकाल के दौरान जनहितकारी व किसानों के हितकारी कार्यक्रमों की उपलब्धियों के बारे में जनता तक जानकारी पहुंचाने की कार्ययोजना तैयार की जाएगी।
प्रदेश में अभी 80 लाख सदस्य पंजीकृत
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भाजपा ने कर्नाटक में अब तक 80 लाख सदस्यों का पंजीकरण किया है और सदस्यता पंजीकरण की अवधि को एक माह के लिए और बढ़ाया गया है। कर्नाटक भाजपा ने 15 अप्रेल तक कुल एक करोड़ सदस्यों को पंजीकृत करने का लक्ष्य तय किया है। तमिलनाडु में अब तक 35 लाख व केरल में 20 लाख सदस्यों को पंजीकृत किया गया है।
दिल्ली में भाजपा की हार के बावजूद दक्षिण में पार्टी को मजबूत बनाने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि एक राज्य की तुलना दूसरे राज्य से नहीं की जा सकती। चुनावों में हार जीत होती रहती है। दिल्ली चुनाव के बाद राजस्थान, मध्यप्रदेश, पंजाब में हुए स्थानीय निकायों के चुनावों में भाजपा की जीत हुई है।
नई दिल्ली
हिंदी के वयोवृद्ध साहित्यकार डॉ. कैलाश वाजपेयी का बुधवार तड़के निजी अस्पताल में हृदयाघात से निधन हो गया।
वह 79 वर्ष के थे। उनके परिवार में पत्नी डॉ. रूपा वाजपेयी और पुत्री अनन्या हैं। डॉ. वाजपेयी को तड़के तीन बजे दिल का दौरा पडऩे पर निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उनका निधन हो गया।
बुधवार शाम पांच बजे लोधी कॉलोनी स्थित श्मशान गृह में उनका अंतिम संस्कार किया गया। यहां पूर्व केंद्रीय मंत्री मणि शंकर अय्यर, नृत्यांगना कपिला वात्स्यायन, आलोचक आशीष नंदी, वरिष्ठ साहित्यकार लीलाधर मंडलोई और विष्णु नागर सहित अनेक राजनेता और बुद्धिजीवी मौजूद थे।
इस मौके पर साहित्य अकादमी के अध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद तिवारी ने कहा कि हिंदी के प्रतिष्ठित कवि कैलाश वाजपेयी के निधन से हिंदी कविता को गंभीर क्षति हुई है। वाजपेयी दार्शनिक मिजाज के कवि थे। उन्होंने कविता के शिल्प में भी परिवर्तन किया था। उनकी कविताओं के अनुवाद कई भाषाओं में हुए हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी कविताएं प्रस्तुत की थीं।