मंगलवार, 17 मार्च 2015

बाड़मेर। बी.एल.ओ. की बैठक कल

बाड़मेर।  बी.एल.ओ. की बैठक कल 
बाडमेर, 17 मार्च। बाडमेर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के समस्त बी.एल.ओ. की बैठक 18 मार्च को पंचायत समिति बाडमेर के सभागार में आयोजित की जाएगी।

news के लिए चित्र परिणाम

निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एस.डी.एम.) बाडमेर मुकेश चौधरी  ने बताया कि 18 मार्च को बाडमेर विधानसभा निर्वाचन क्षेंत्र के भाग संख्या 1 से 150 तक के बीएलओ की बैठक दोपहर 3.00 बजे से 4.00 बजे तथा भाग संख्या 151 से 265 तक के बीएलओ की बैठक सायं 4.00 से 5.00 बजे तक पंचायत समिति बाडमेर के सभागार में आयोजित की जाएगी।

बाड़मेर। राजस्व राज्यमंत्री चौधरी कल जिले के ओलावृष्टि क्षेत्रों का भ्रमण करेंगे

बाड़मेर। राजस्व राज्यमंत्री चौधरी कल  जिले के ओलावृष्टि क्षेत्रों का भ्रमण करेंगे
बाडमेर, 17 मार्च। राजस्व, उपनिवेशन, पुनर्वास एवं देवस्थान विभाग राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) अमराराम चौधरी  बुधवार 18 मार्च को बाडमेर जिले के ओलावृष्टि क्षेत्रों का भ्रमण करेंगे।
    अमराराम चौधरी के लिए चित्र परिणाम

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्व राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) चैधरी 18 मार्च को जिले के ओलावृष्टि क्षेत्रों का भ्रमण करने के बाद बालोतरा से सायं 7.00 बजे मालानी एक्सप्रेस रेल द्वारा जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगें।

बाड़मेर। पर्यावरण समिति की बैठक 19 को

बाड़मेर। पर्यावरण समिति की बैठक 19 को

बाडमेर, 17 मार्च। जिले में पर्यावरण संबंधी समस्याओं के निराकरण एवं प्रदूषण नियन्त्रण संबंधी आवश्यक उद्धेश्यों की क्रियान्विति हेतु गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा की अध्यक्षता में 19 मार्च को सायं 4.00 बजे जिला कलक्टर कार्यालय में आयोजित की जाएगी।

news के लिए चित्र परिणाम

उप वन संरक्षक लक्ष्मण लाल ने बताया कि उक्त बैठक में गत बैठक में लिये गये निर्णयों की क्रियान्विति एवं प्रगति समीक्षा, नगर परिषद बाडमेर, बालोतरा में ठोस कचरा निस्तारण, अस्पतालों में कचरा निस्तारण, बालोतरा में औद्योगिक इकाईयों द्वारा परिसंकट मय अपशिष्टों का निस्तारण एवं लूनी नदी में प्रदूषण, पाॅलीथीन बैग के उपयोग की रोकथाम, अवैध खनन की रोकथाम सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी।

बाड़मेर। अनुसूचित जाति/जन जाति के व्यक्तियों पर अत्याचार निवारण संबंधी बैठक 23 को

बाड़मेर। अनुसूचित जाति/जन जाति के व्यक्तियों पर अत्याचार निवारण संबंधी बैठक 23 को

बाडमेर, 17 मार्च। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति के व्यक्तियों पर अत्याचार निवारण संबंधी बैठक जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा की अध्यक्षता में 23 मार्च को दोपहर 3.00 बजे जिला कलक्टर कार्यालय में आयोजित की जाएगी।news के लिए चित्र परिणाम
अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि उक्त बैठक के पश्चात् महिलाओं पर अत्याचार निवारण संबंधी बैठक, पुलिस व अभियोजन के मध्य समन्वय स्थापित बाबत तथा जिला पैरोल सलाहकार समिति की बैठक भी आयोजित कीे जाएगी। संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

बाड़मेर। राजस्थान के लिए दौड़ा बाड़मेर ,कल निकलेगा मशाल जुलूस

बाड़मेर।  राजस्थान के लिए दौड़ा बाड़मेर ,कल निकलेगा मशाल जुलूस


बाडमेर, 17 मार्च। राजस्थान दिवस समारोह की कडी में मंगलवार को रन फाॅर राजस्थान दौड का आयोजन किया गया।प्रातः आठ बजे शहर के गांधी चैक से यह दौड रवाना हुई जो स्टेशन रोड होते हुए अहिंसा सर्किल तथा विवेकानन्द सर्किल से गुजरने के बाद भगवान महावीर टाउन हाॅल पहुंची। इस दौड में बडी संख्या में महिला व पुरूषों ने भाग लिया। गांधी चैक से दौड को अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। 

photo 17-03-2015.jpg दिखाया जा रहा है

इस मौके पर उपखण्ड अधिकारी मुकेश चौधरी ,भूमि अवाप्ति अधिकारी नखतदान बारहठ समेत कई जिला स्तरीय अधिकारी व कार्मिक मौजूद थे। दौड का जगह जगह करतल ध्वनि व तालियों के बीच जय-जय राजस्थान के घोष के साथ स्वागत किया गया। टाउन हाॅल पहुंचने पर अपर कलक्टर ने सभी को राजस्थान की गौरवशाली परम्परा से अवगत कराया तथा राजस्थान की ऐतिहासिक परम्परा को अक्षुण्ण बनाए रखने का आहवान किया।

कल निकलेगा मशाल जुलूस
राजस्थान दिवस समारोह के अन्तर्गत बुधवार को मशाल जुलूस निकाला जाएगा। यह कलक्ट्रेट से रवाना होकर शहर के विभिन्न स्थानों से गुजरते हुए करीब तीन किलोमीटर की यात्रा के पश्चात् विवेकानन्द सर्किल होते हुए टाउन हाॅल पहुंच कर विसर्जित होगा। कलक्ट्रेट से रवाना होकर विश्वकर्मा सर्किल, पंाच बती चैराहा, तनसिंह सर्किल, पनघट रोड, गौपूजन धाम, पुरानी सब्जी मण्डी, जवाहर चैक, पीपली चैक, प्रतापजी की प्रोल, हमीरपुरा, आॅरियन्टल बैंक, सुभाष चैक तथा अंहिसा सर्किल से गुजरने के दौरान इसका पुष्प वर्षा से स्वागत किया जाएगा।

बाड़मेर। एडमिट सरकारी अस्पताल में और इलाज प्राइवेट अस्पताल

बाड़मेर। एडमिट सरकारी अस्पताल में और इलाज प्राइवेट अस्पताल


चिकित्सकों और स्टाफ में मिली भगती के चलते गरीब मरीजों से मोटे दामो में खर्च करवाये जा रहे है पैसे ,


बाड़मेर। राजकीय चिकित्सालय में स्टाफ और चिकित्सकों की मिली भगती के कारण मरीजो को मोटे दामो में पैसा खर्च करवाया जा रहा हैं। जिले के राजकीय अस्पताल में हड्डी रोग के मरीजो को सागर और डीएचटी हॉस्पिटल में राजकीय अस्पताल ले जाया जाता हैं। एडमिट सरकारी अस्पताल में और इलाज प्राइवेट अस्पताल में। अगर कोई मरीज के शरीर का कोई भी पार्ट फेक्चर हो जाता हैं तो उसे परिजन राजकीय अस्पताल लाते हैं, मगर यहा पर उनका प्राथमिक उपचार किया जाता हैं और स्टाफ के कुछ लोग और डॉक्टर की मिली भगत होने के कारण सागर या डीएचटी अस्पताल ले जाया जाता हैं वहा पर ऊँचे दामो में ओपरेशन कर मरीजो से खुल्ली लूट करते हैं। इस सम्बन्ध में जब स्टाफ से पुछा तो उन्होंने पहले ना नुकर की पर जब उन्हें कहा की खबर नहीं ऐसे ही पूछ रहे हैं तो सब बात बताई की इसमें जो व्यक्ति डॉ के पास मरीज को ले जाता हैं उसे 2 से ढाई हजार रुपये दिए जाते हैं। ऐसे में इन सरकारी डॉक्टरो के होंसले बुलंद हैं और मरीजो को लूटते हैं। यह बात पीएमओ हेमंत सिंघल को भी पता हैं पर इस पर कोई कार्रवाई नहीं करते हैं। कई बार पीएमओ सिंघल को अवगत करवाया पर वो बात ताल देते हैं। ऐसे में गरीब तबके के लोगो का क्या होगा... क्या प्रशाशन इस पर कोई कार्रवाई करेगा। कई मामले सामने आ सकते हैं अगर जिला कलक्टर महोदय इस को लेकर कोई उचित कदम उठाए तो। आज भी एक मरीज वार्ड में भर्ती हैं जिसका ओरपेशन राजकीय अस्पताल में नहीं बल्कि सागर होस्पिटल में हुआ हैं।

बाड़मेर । नवजात बालक का मिला शव फैली सनसनी

बाड़मेर । नवजात बालक का मिला शव फैली सनसनी


रिपोर्ट :- ठाकराराम 


बाड़मेर शहर के शास्त्री नगर में एक नवजात बालक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। प्राप्त जानकारी अनुसार के मंगलवार को शास्त्री नगर वार्ड नंबर 17 के कचरे के ढेर के पास खाली भूखण्ड पर एक नवजात बालक का शव पलास्टिक की थेली में मिला। इस घटना को सुनकर आस पास से मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई । नवजात बालक का शव मिलने की पुलिस को दी गई मगर मोके नही पहुंची पुलिस। बताया जहा रहा है की नवजात बालक का शव को कुतो द्वारा घसीटते हुए कचरे के ढेर तक ला ये। 

बाड़मेर। आरटीई के तहत निःशुल्क आवेदन पत्र वितरण 20 अप्रैल को

बाड़मेर। आरटीई के तहत निःशुल्क आवेदन पत्र वितरण  20 अप्रैल को 


बाड़मेर। श्री किसान केसरी सी.सै. स्कूल, बाड़मेर के प्रधानाचार्य जी.आर. मंगल ने बताया कि आरटीई के तहत कक्षा प्रथम में निःशुल्क आॅफलाइन आवेदन पत्र 20 अप्रैल 2015 तक विद्यालय समय में प्राप्त कर सकते है। आवेदन पत्र जमा कराने की अन्तिम तिथि 21 अप्रैल 2015 हैं। 



अभिभावक वेबसाइट ूूूण्तजमण्तंरण्दपबण्पद पर 27 अप्रैल 2015 तक आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विद्यार्थी केशमेंट एरिया के अन्दर आने वाले ही आवेदन करे। आवेदन पत्र के साथ आवश्यक दस्तावेज संलग्न करें। आॅनलाइन लाॅटरी 29 अप्रैल 2015 को निकाली जाएगी।

बालोतरा। फर्जी दस्तावेज से सरंपच बनने का आरोप, मामला दर्ज

 बालोतरा। फर्जी दस्तावेज से सरंपच बनने का आरोप, मामला दर्ज

रिपोर्ट :- ओमप्रकाश सोनी / बालोतरा 

बालोतरा। कल्याणपुर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत छाछरलाईकलां के सरपचं कन्हैयालाल मेगवाल के खिलाफ कल्याणपुर थाने में कूटरचित शेक्षिक दस्तावेजो से चुनाव लडने का मामला दर्ज हुआ है। चुनाव में सरपंच पद के प्रत्याषी रहे तेजाराम ने कोर्ट के जरिये इस्तगाषा करवाया है कि सरपंच कन्हेयालाल ने बालोतरा की महावीर पब्लिक स्कुल के प्रधानाध्यापक व कार्मिको से मिलकर फर्जी तरीके से खुद को आठवी कक्षा का नियमित विद्यार्थी बताया ओर मात्र पांच माह में ही आठवी पास करना बता दिया। 


तेजाराम ने रिपोर्ट में आरोप लगाया कि अंकतालिका में भी कांट छांट की गई है। रिपोर्ट में यह भी आरोप है कि आरोपी ने एक मृत स्टाम्प वेंडर के नकली हस्ताक्षर कर फर्जी स्टाम्प भी तैयार किया । कोर्ट से मिले इस्तगासे के बाद कल्याणपुर पुलिस ने मुकदमा नंबर 18, धारा 420,467,468 व 471 में दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है। तेजाराम ने रिपोर्ट मे फर्जी अंकतालिकादेने वाले स्कूल संचालक के खिलाफ भी कानुनी कार्रवाई करने की मांग की है।

बालोतरा। भारतीय किसान संघ की बेठक हुई आयोजित ,जिला कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

बालोतरा। भारतीय किसान संघ की बेठक हुई आयोजित ,जिला कलेक्टर को सौपा ज्ञापन 



रिपोर्ट :- ओमप्रकाश सोनी / बालोतरा 

भारतीय किसान संघ बालोतरा की बेठक डाक बंग्ले में आयोजित हुइ। बेठक मे समुचे उपखण्ड के काष्तकारो ने भाग लिया। बेठक के दोरान बेमोसम बारिष से हुये खराबे पर चिंता व्यक्त करते हुये किसानो ने सरकार से फसलो में हुये खराबे का समुचित मुआवजा दिलाने की मांग रखी। बेठक के बाद में किसानो ने भारतीय किसान संघ के बेनर तले जिला कलेक्टर मधुसुधन शर्मा को डाक बंग्ले में ज्ञापन दिया। 

1.jpg दिखाया जा रहा है

ज्ञापन मे किसानो ने बेमोसम हुई बारिष से हुये खराबे का किसानो को सरकार से उचित मुआवजा दिलवाने की मांग की गई। किसानो ने जिला कलेक्टर को अगवत करवाया कि नुकसान का सर्वे करने वाले कार्मिक कार्यालयो में बेठे बेठे ही मनमर्जी से सर्वे करते है जिससे वास्तविक नुकसान का आंकलन नही होता है ओर किसानो को राहत नही मिलती है। किसान संघ ने फसलो में हुये नुकसान का वास्तविक सर्वे करने के लिये कार्मिको को पाबंद करने की मांग की है।


दो किलो अफीम बरामद, एक युवक गिरफ्तार

दो किलो अफीम बरामद, एक युवक गिरफ्तार

जोधपुर। सूरसागर थाना पुलिस ने एक अफीम तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्कर से दो किलो सौ ग्राम अफीम बरामद कर उसे अपनी गिरफ्त में ले लिया है। पुलिस के अनुसार तस्कर प्रेम विष्नोई मूलतयः जोलयानी हाल सूरसागर के भोजावतों का बास का निवासी है।


police-nabs-2-kg-weed-arrests-one-smuggler-48304


पुलिस ने तस्कर से 10-10 ग्राम की दो सौ दस अफीम की पुड़िया बरामद की जिसे वह स्थानीय स्तर पर सप्लाई करता था। पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि यह अफीम मध्यप्रदेष के मंदसौर से खरीद कर लाया हैं।पुलिस के अनुसार आरोपी का पिता हुकमाराम विष्नोई को पांच वर्ष पूर्व पंजाब पुलिस ने पन्द्रह किलो अफीम के दूध के साथ पकड़ा था। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और तस्कर से संबंधित आगे जांच शुरु कर दी है।

जयपुर में फर्जी बैंक को जानकारी देने के बाद एटीएम से निकले हजारों रूपये

जयपुर में फर्जी बैंक को जानकारी देने के बाद एटीएम से निकले हजारों रूपये

जयपुर| राजधानी जयपुर के आदर्श नगर थाने में एटीएम से हजारों रूपए निकलने का मामला सामने आया है| गोवर्धनपुरी गलता गेट के विमल कुमार ने इस संबंध में मामला दर्ज कराया है| पीड़ित विमल के पास बैंक कर्मी का फ़ोन आया और एटीएम कार्ड की जानकारी मांगी|

adarsh-nagar-jaipur-rajasthan-atm-looted-of-thousands-of-money-98798

पीड़ित ने फर्जी बैंक को एटीएम कार्ड की जानकारी दे दी| थोड़ी ही देर बाद अचानक पीड़ित के मोबाइल पर एक-एक कर दो बार हुए ट्रांजेक्सन होने का मैसेज आया तो पीड़ित के होश उड़ गए|



रुपये पंजाब नेशनल बैक के एटीएम से निकलने का मैसेज आया| पीड़ित तुरंत आदर्श नगर थाने पहुंचा और रिपोर्ट दर्ज करवाई| पुलिस की जानकारी के अनुसार पीड़ित के खाते से किसी अज्ञात शख्स ने ट्राजिंक्शन कर 20 हजार रूपए निकाल लिए| पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कर रही है|

मासूम का दुश्मन बना बाप, बेटे को जलाकर किया राख

मासूम का दुश्मन बना बाप, बेटे को जलाकर किया राख


भीलवाड़ा। निर्दयी पिता की करतूत...सबका दहला दे कलेजा...इस पिता ने 7 साल के बच्चे को जला कर दिया राख। हडिडयों के सिवा नहीं छोड़ा नामों निशान...पोस्टमार्टम के लिए पुलिस भी खोजती रह गई अवशेष..
दरअसल यह दर्दनाक घटना भीलवाड़ा जिले के बोगोर थाने के आदर्श नगर गांव की है। जहां सोमवार को एक घटना ने इलाके के लोगों को अचरज में डाल दिया।

bhilwara-bagor-mentally-challenged-father-burns-son-alive-09438

आपको बता दें कि यह घटना है 7 साल के एक मासूम की है, जिसे पिता ने जला कर मौत की नींद सुला दिया। गांव के निवासी रामदेव बलाई के घर से धुंआ उठता देख आसपास के लोग उसके घर पहुंचे, तो मृतक राहुल की जलती हड्डियां मिली। गांव के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, तो एफएसएल टीम के साथ पुलिस मौके पर पहुंच गई।




वहीं पुलिस ने बताया कि मृतक बच्चे को जहां जलाया गया था वहां केवल लकड़ियां और टायर के तार व अधजला बिस्तर मिला है। पुलिस ने वहां बागौर चिकित्सालय से डाक्टर सी.पी. गोस्वामी को भी बुलाया था। वहीं पुलिस का कहना है कि राख और हड्डियों का ही मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।



मृतक के पड़ोसियों ने बताया कि रविवार को उसके घर के पास भजन-कीर्तन हो रहा था, जिससे नींद आने पर राहुल करीब 11 बजे अपने घर चल गया और वह दादी के पास सो गया। इसके बाद ही घटना को अंजाम दिया गया है। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि राहुल 6 माह का था, तब ही इसके पिता की आदतों से परेशान होकर इसकी मां संतोष देवी उसे छोडकर चली गई थी। उसके बाद इसके पिता ने दूसरी शादी कर ली, दो साल बाद वह भी छोड़कर चली गई। जिससे रामदेव का मानसिक संतुलन बिगड़ गया। फिलहाल पुलिस ने रामदेव को हिरासत में लेकर घटना के कारणों का पता लगाना शुरु कर दिया है।

दो साल बाद जागा नगर निगम कॉम्पलैक्स किया सीज़

दो साल बाद जागा नगर निगम कॉम्पलैक्स किया सीज़

अजमेर। अजमेर नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कॉम्पलेक्स को सीज कर दिया है। कचहेरी रोड स्थित 12 फिट की सकदी गली में पुलिस का भारी जाब्ता लगाकर निगम अधिकारियों ने कॉम्पलेक्स में 24 दुकानों को सीज कर दिया। कॉम्पलेक्स मालिक पर आवासीय नक़्शे पर चार मंजिला कॉम्पलेक्स खड़ा करने का आरोप था। मगर ख़ास बात यह है कि कॉम्पलेक्स एक रात में तो बना नही। ऐसे में सवाल उठता है कि दो वर्ष से कॉम्पलेक्स बन रहा था , तब नगर निगम क्या कर रहा था। नींद की बात हो तो रावण के भाई कुम्भकरण की चर्चा पहले होती है। माना जाता है कि कुम्भकरण एक वर्ष में एक बार जरूर जागता था। मगर अजमेर का नगर निगम ने तो कुम्भकरण को भी मात दे दी है।

municipal-complex-awakened-aftertwo-years-sieged-complex-69520

नगर निगम से चंद कदमो की दुरी पर आवासीय नक़्शे पर बने व्यावसायिक काम्प्लेक्स को आज सीज कर दिया गया। हैरत कि बात यह है कि दो साल से कॉम्पलेक्स बनकर ना केवल खड़ा हो गया। बल्कि उसमे व्यावसायिक गतिविधिया भी शुरू हो गई और अब जाकर नगर निगम की आखे खुली। इसके बाद निगम ने कहचेरी रोड स्थित 12 फुट की गली में बने सतगुरु कॉम्पलेक्स में बनी 24 दुकानों को सीज कर दिया। काम्प्लेक्स के पहले और दूसरे तल में कॉम्पलेक्स मालिक मिरचु राम कई दुकाने बेच चूका है। वही कई दुकाने किराए पर दी जा चुकी है। निगम की कार्रवाई के बाद सारे दुकानदार अपना सामान लेकर सड़क पर आ गए है। वही निगम के एईएन गोविन्द मोहन का कहना है कि कॉम्पलेक्स मालिक को पांच बार नोटिस भेजने और उसका पक्ष सुनने के बाद कॉम्पलेक्स को सीज करने की कार्रवाई की गई है।



इधर कॉम्पलेक्स मालिक मिरचु राम ने नगर निगम की कार्रवाई को गलत ठहरा रहा है। लेकिन कार्रवाई को गलत ठहराने का उसके पास कोई प्रमाण भी नही है। दरअसल मिरचु राम ने काम्प्लेक्स का काम शुरू करने से पूर्व निगम से आवासीय नक्शा स्वीकृत करवाया था। इसके बाद दो साल में उसने काम्प्लेक्स खड़ा कर लिया। हैरत की बात यह है कि इस दौरान निगम ने उस पर कोई कार्रवाई नही की। जबकि अब कॉम्प्लेक्स में व्यावसायिक गतिविधिया शुरू हुए करीब पांच माह बीत गए। अब निगम ने कॉम्पलेक्स को सीज कर मालिक सहित दुकानदारों को बाहर कर दिया।



किसी भी व्यावसायिक कॉम्पलेक्स के आगे बीस फुट खाली जगह छोड़ने का प्रावधान है। मगर काम्प्लेक्स मालिक ने गली में कोई जगह नही छोड़ी। अजमेर में यह पहला मामला नही है। ऐसे करीब 4 दर्जन से अधिक कॉम्पलेक्स है। जिनके पास व्यवसाहिक नक़्शे नही है और ना ही उनमे पार्किंग के लिए कोई जगह है। उम्मीद कि जा रही है कि 2 वर्ष बाद जागे नगर निगम अब सोने से पहले अन्य कॉम्पलेक्स के खिलाफ भी कार्रवाई करेगा।

जाटों को आरक्षण देने की जरूरत नहीं-सुप्रीम कोर्ट

जाटों को आरक्षण देने की जरूरत नहीं-सुप्रीम कोर्ट

जाटों को एक बार फिर उच्च न्यायालय से तगड़ा झटका लगा जब जाट आरक्षण को सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया । सुप्रीम कोर्ट का मानना है कि जाट आरक्षण की जरूरत नहीं है। 9 राज्यों में जाट आरक्षण लागू था। यूपीए सरकार में ये फैसला लिया गया था जिसे मोदी सरकार ने भी जारी रखा था।

jat-reservation-dishonoured-by-supreme-court-of-india-33074

सुप्रीम कोर्ट ने इसपर सुनवाई में कहा है कि जाटों को आरक्षण की जरूरत नहीं है। यूपीए सरकार ने 2014 में जाठों को ओबीसी लिस्ट में शामिल किया था, जिससे उन्हें 9 राज्यों में ओबीसी कोटे के तहत आरक्षण मिल गया था, लेकिन कुछ ओबीसी संगठनों ने इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी।



उनकी दलील थी कि ओबीसी में जाठों को शामिल करने से ओबीसी लिस्ट पहले से मौजूद जातियों पर असर पड़ेगा। कोर्ट का कहना है कि जबसे एससी रिजर्वेशन शुरू हुआ है तब से इसमे सिर्फ समावेश ही हुआ है , कोई अपवर्जन नहीं हुआ है। कोर्ट ने कहा है की सरकार द्वारा बगैर तथ्यों के लिया गया फैसला था और ये गलत है।