मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने पेश किया बजट ,राजस्थान बजट 2015-16 केमुख्य बिंदु:-
1. कृषकों को 6 घंटे बिजली देने के लिए राज्य
सरकार करेंगी खर्चा वहन।
2. विद्युत वितरण नियमनों के लिए 3 हजार करोड़
रुपए दिए गए हैं।
3. कृषि बिजली कनेक्शन नहीं होगा महंगा।
4. 75 हजार नए कृषि कनेक्शन दिए जाएंगे।
5. कुटीर उद्योग को बढ़ावा देने के लिए लगाए
जाएंगे नए बिजली फीडर।
6. 33 केवी के 400 सब स्टेशनों का होगा निर्माण।
7. नदियों का पानी बांधों में लाने के लिए
भी बनाई जाएगी योजना।
8. जयपुर को एक और मिला मेडिकल कॉलेज।
9. 20 हजार चिकित्सकों सहित फार्मासिस्ट
की जाएंगी भर्ती।
10. 50 हजार परिवारों को दो सीएफल दिए जाएंगे
फ्री।
11.250 से ज्यादा की आबादी वाले
गांवों को सड़कों से जोड़ा जाएगा।
12. 6 हजार किलोमीटर सड़कों का सुदृढ़ीकरण।
13. 546 गांवों को सड़कों से जोड़ने का लक्ष्य।
14. विश्वबैंक की मदद से गावों को जोड़ा जाएगा।
15. आने वाले समय में इसकी कुल 650 करोड़।
16.10,337 गांवों को सड़कों से जोड़ने का कार्य
प्रगति पर ।
17. 31,150 किमी सिंगल लेन सड़कों का कार्य
प्रगति पर ।
18. श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में चिन्हित
सड़कों का सुदृढ़ीकरण।
19. बेणेश्वर धाम जाने वाली विशेष सड़क निर्माण
नीति निर्माण बनाई जाएगी।
20. मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना में
दवाइयों की संख्या में इजाफा ।
21. दवाइयों की संख्या की 400 से बढ़ाकर 600
की ।
22. मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना लागू करने के
बाद ओपीडी में बढ़े 46 फीसदी मरीज।
23. सरकारी अस्पतालों में जांचे फ्री होगी ।
24. 86 अस्पतालों में ईसीजी, सोनोग्राफी, एक्स-रे
की जांच फ्री होगी
25. 1 जुलाई 2014 से सभी पीएससी,
सिटी डिस्पेंसरी में आवश्यकें जांचे फ्री होगी।
26. 15 जिलों में मेडिकल कॉलेज की योजना ।
27. निशुल्क दवा योजना में दो हजार
पदों की स्वीकृति।
28. 200 जननी एक्सप्रेस गाड़ियां और चलाई
जाएंगी।
29. प्रदेश में अंतरजातीय विवाह वाले दंपति को अब
पांच लाख प्रोत्साहन दिएं जाएंगे।
30. खासतौर ऊंची जाति और निचली जातियों के
बीच विवाह।
31. इससे पहले यह प्रोत्साहन राशि पचास हजार रूपए
थी।
32. बीपीएल महिलाओं को साड़ी और
पुरूषों को कंबल बांटे जाने की घोषणा।
33. पिछड़ा वर्ग के छात्रों की स्टडी के लिए 150
करोड़ रूपए उत्तर मैट्रिक
छात्रवृत्ति की घोषणा की है।
34. सिंचाई परियोजना में आगामी वर्ष में 43 हजार
सिंचित क्षेत्र का प्रावधान, वर्तमान में
किया गया 16692 सिंचित क्षेत्र हुआ है
लाभान्वित।
35. निशुल्क दवा योजना में 200 दवाओं
की संख्या बढ़ेगी।
36. अब तक 7 करोड़ 63 लाख मरीज लाभान्वित।
37. हृदय, कैंसर व किडनी का इलाज मुफ्त होगा।
38. चिकित्सकों, नर्सिंग कर्मियों के 20 हजार पद
सृजित होंगे।
39. 108 एंबुलेंस की संख्या बढ़ेगी। 200
जननी एक्सप्रेस भी बढ़ेगी।
40. जयपुर में एक और मेडिकल कॉलेज बनेगा।
41. 1301 चिकित्सा अधिकारी, 258 दंत
चिकित्सक की भर्ती चल रही है।
42. 8 हजार पद स्वीकृत किए गए है।
43. 1 करोड़ का अस्पताल लगाने पर
जहां चिकित्सा सुविधाएं कम है 50 प्रतिशत सरकार
देगी।
44. बीपीएल परिवारों को अब 1 रुपए किलो गेहूं
उपलब्ध करवाए जाएंगे।
45. एपीएल परिवारों को 5रुपए किलो आटा दिए
जाएंगे।
advertisement
46. पेंशन योजना का होगा सरलीकरण।
47. कन्या महाविद्यालय
को मिलेगी प्राथमिकता।
48.जिला मुख्यालयों पर बनेंगे योग व प्राकृतिक
चिकित्सालय
49. अल्पसंख्यक बाहुल क्षेत्रों में 20 छात्रावास
खुलेंगे।
50. वक्फ बोर्ड को 10 करोड़ रुपए
की सहायता मिलेगी।
51. मदरसा आधुनिकीकरण योजना में 25 करोड़ रुपए
का प्रावधान।
52. 1500 मदरसा पैराटीचर व 1500
शिक्षकों की होगी भर्ती।
53. राजस्थान में लागू होगी वृद्धाश्रम योजना।
54. देवनारायण योजना के लिए 300 करोड़ रुपए
का प्रावधान।
55. अस्पतालों के लेबर रूम का होगा कायापलट।
जयपुर में 5 करोड़ मिलेंगे।
56. स्कूल और कॉलेजों में शुरू किए जाएंगे गल्र्स के
लिए सेल्फ डिफेंस कोर्स।
57. जोधपुर में साइंस सिटी की जाएगी स्थापना।
58. राज्य के एक वैज्ञानिक को 5 लाख
का प्रोत्साहन पुरस्कार दिया जाएगा।
59. मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के अंतर्गत छोटे
कामकारों को दिया जाएगा प्रशिक्षण।
60. अजमेर विकास प्राधिकरण का गठन।
61. जोधपुर में 111 करोड़ रुपए की लागत से बनाए
जाएंगे फ्लाइओवर।
63. उदयपुर को नगर परिषद से नगर निगम
बनाया जाएगा।
64. पाली, सीकर और बाड़मेर में नगर विकास न्यास
बनेंगे।
65. कैलाश मानसरोवर यात्रियों को सहायत
राशि 20 हजार से बढ़ाकर 1 लाख किया जाएगा।
66. लाइब्रेरी के लिए अनुदान की घोषणा ।
67. 6-10वीं तक के छात्रों की छात्रवृत्ति में
बढ़ोत्तरी ।
68. राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय में 1 करोड़ 75
लाख की लागत से स्पोर्ट्स ग्राउंड का निर्माण ।
69. सीकर के एक संस्कृत विद्यालय को वुमन
महिला महाविद्यालय बनाए जाने की घोषणा ।
70. संस्कृत स्कूलों और कॉलेजों को क्रमोन्नत क्रम में
पीपीपी मोड पर लिया जाएगा।
71. बीकानेर में तकनीकी विश्वविद्यालय
की स्थापना ।
72. विश्वविद्यालय के लिए 100 करोड़
की घोषणा ।
73. तहसील मुख्यालयों पर निजी सहभागिता से
कॉलेज खोले जाएंगे।
74. 15 सरकारी कॉलेज खोले जाएंगे।
75. 10 स्नातक कॉलेज, स्नात्तकोत्तर में प्रमोट
किएं जाएंगे।
76. 1.5 लाख की आय वाले छात्रों को उच्च
शिक्षा छात्रवृत्ति योजना ।
77. छात्रों को अब 10 लाख तक एजुकेशन लोन ।
78. 5 प्रतिशत ब्याज सरकार की तरफ से
दिया जाएगा।
79. जयपुर-फतेहपुर में स्पोर्ट्स कॉलेज
की होगी स्थापना।
80. झुंझनूं में खेल विश्वविद्यालय की स्थापना ।
81. जयपुर में तीन करोड़ की लागत से स्पोर्ट्स
कॉलेज की होगी स्थापना
82. इसके साथ स्काउट आवासीय विद्यालय
खोला जाएगा।
83. 25 नई आईटीआई और 10 महिला आईटीआई
की होगी स्थापना ।
84. 1 हजार प्राथमिक विद्यालय होंगे क्रमोन्नत।
85. स्कूलों में लिपिक की पोस्टें होगी सृजित ।
86. 20 हजार थर्ड ग्रेड टीचर के नए पद सृजित ।
87. 10 हजार सेकेंड ग्रेड टीचर के पद सृजित होंगे ।
88. 5 हजार शारीरिक शिक्षकों के पद ।
89. 1 हजार नए व्याख्यातों के पद सृजित होंगे।
90.वरिष्ठ नगरिकों के लिए तीर्थ यात्रा के लिए
विशेष योजना घोषणा।
91. रेलवे से अनुबंध कर तीर्थ यात्रा करवाई जाएगी।
92. हर साल 25 हजार लोगों को निशुल्क
यात्रा कराई जाएगी।
93. पूरा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी।
94.इंडिया इंटरनेशनल सेंटर की तर्ज पर राजस्थान
इंटरनेशनल सेंटर की स्थापना।
95. तंबाकू, पान और मसाले पर कर 50 से बढ़ाकर 65
प्रतिशत किया गया है।
96. एससी एसटी लैंड ट्रिब्यूनल के गठन की घोषणा।
97. घुमंतु परिवारों के उत्थान के लिए विशेष
योजना।
98. फल और सब्जी के कर में राहत।
99. राजस्थान के साहित्यकारों के लिए लिटरेचर
फेस्टिवल की घोषणा।
100. किशनगढ़ में हवाई अड्डे के निर्माण की घोषणा