सोमवार, 19 जनवरी 2015

B.Ed. की डिग्रियां बांटने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

B.Ed. की डिग्रियां बांटने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार
जयपुर| राजधानी जयपुर की जालूपुरा पुलिस ने दूसरे राज्यों से फर्जी तरीके से B.Ed. की डिग्रियां बांटने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 4 जनों को गिरफ्तार किया है, जिनके तार जोधपुर नेशनल यूनिवर्सिटी से जुड़े हैं| चारों आरोपी 75 हजार रुपए में फर्जी डिग्रियां उपलब्ध करवाते थे|

fake-b-ed-degrees-distributors-arrested-by-jaipur-police-12167

पुलिस की गिरफ्त में आये आरोपियों में 3 पश्चिमी बंगाल के और एक कुरुक्षेत्र हरियाणा का रहने वाला है| पुलिस ने इनके कब्जे से फर्जी दस्तावेज बरामद किये हैं, जिनमे बुदेंलखण्ड विश्वविद्यालय झांसी, ईलम विश्वविद्यालय सिक्किम, कर्नाटक स्टेट ओपन विश्वविद्यालय की खाली मार्कशीट तथा जोधपुर नेशनल युनिवर्सिटी की B.Ed. परीक्षा के प्रवेश पत्र व अन्य लोगों के शिक्षा सम्बन्धी असल और फोटोकॉपी दस्तावेज हैं|

fake b ed degrees distributors arrested in jaipur

पुलिस की माने तो मुखबिर की सूचना पर होटल सिद्धी विनायक में ठहरे अभियुक्त अब्दुर रहमान सरकार, तनुज दास खां, ईनाउल हक विश्वास सभी (पश्चिम बंगाल) और मोहित सोनी (कुरुक्षेत्र हरियाणा) को गिरफ्तार किया है| अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे लोगों से 75 हजार रुपए लेकर जोधपुर नेशनल युनिवर्सिटी से B.Ed. की डिग्री दिलाने का झांसा देते थे,

fake b ed degrees distributors arrested

जिसके सम्बन्ध में सीआईडी(आईबी), जोन जोधपुर से इत्तला प्राप्त हुई थी| इस गिरोह में शामिल अभियुक्तों के और भी कई कॉलेजों, व विश्वविद्यालयों के अधिकारियों व कर्मचारियों से तार जुड़े हुए हैं और पुलिस इसकी जांच में जुट गई है|

138 शहरी निकायों के परिसीमन की तैयारी, नए परिसीमन से होंगे चुनाव

138 शहरी निकायों के परिसीमन की तैयारी, नए परिसीमन से होंगे चुनाव

— 14 नगर परिषदों बढ सकते हैं 70 से ज्यादा वार्ड
— स्वायत्त शासन विभाग ने दिए परिसीमन के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश
— अगस्त में होने हैं इन शहरी निकायों के चुनाव


जयपुर| राज्य सरकार ने वर्ष 2011 में हुई जनगणना के अनुसार अजमेर नगर निगम सहित प्रदेश के बाकी बचे 138 निकायों के परिसीमन की तैयारी कर ली है। स्वायत्त शासन विभाग ने सम्बंधित संभागीय आयुक्तों और जिला कलेक्टरों को मौजूदा वार्डों की परिसीमन और नए वार्डों के गठन के लिए प्रस्ताव तैयार करने को कहा है।

expansion-of-jaipur-wards-as-preparations-for-august-elections-49877

प्रदेश के 138 शहरी निकायों में अगस्त 2015 के बाद चुनाव होने हैं। जिसके चलते स्वायत्त शासन विभाग इन निकायों के परिसीमन की तैयारी में जुटा है।इसके लिए डीएलबी डायरेक्टर पुरुषोत्तम बियाणी ने सभी संभागीय आयुक्तों और जिला कलेक्टरों के नाम आदेश जारी कर निकायों के वार्ड प्रस्तावों को तैयार करने के निर्देश दिए हैं।साथ ही उन्होने वार्डों के गठन में विधानसभा क्षेत्रों की सीमाओं का खास ध्यान रखने के आदेश दिए हैं।

आदेश के अनुसार सम्बंधित कलेक्टरों को वार्डों का सीमांकन और पुनर्गठन के प्रस्ताव तैयार कराने और उनकी आपत्तियों के निस्तारण के बाद ये प्रस्ताव राज्य सरकार को आगामी एक मार्च तक भेजने होंगे।प्रस्तावों के अनुमोदन और गजट नोटिफिकेशन के बाद आगामी जून माह में जिला स्तर पर वार्डों के आरक्षण की लॉटरी निकाली जाएगा। खास बात यह है कि अजमेर नगर निगम सहित प्रदेश की 14 नगर परिषदों और 29 नगर पालिकायों के वार्डों की संख्या में भी वृद्धि की जाएगी।


प्रदेश की इन निकायों में वार्डों में होगी बढ़ोतरी

नगर निगम वर्तमान वार्ड संख्या प्रस्तावित बढ़ोतरी
अजमेर 55 60
नगर परिषद वर्तमान वार्ड संख्या प्रस्ताविक बढ़ोतरी

भीलवाड़ा 50 55
बारां 40 45
बूंदी 40 45
सुजानगढ़ 40 45
धौलपुर 40 45
दौसा 35 40
झालावाड़ 30 35
करौली 35 40
हिंडौन 40 45
नागौर 40 45
प्रतापगढ़ 25 30
राजसमंद 30 35
सवाईमाधोपुर 40 45
गंगापुर सिटी 40 45

खामियों के साथ शुरू हुआ राजस्थान विश्वविद्यालय में यूथ फेस्टिवल

खामियों के साथ शुरू हुआ राजस्थान विश्वविद्यालय में यूथ फेस्टिवल

जयपुर| राजस्थान विश्वविद्यालय में 2 दिवसीय यूथ फेस्टिवल की शुरुआत सोमवार को हुई| आनन फानन में हुए इस आयोजन में कई खामियां देखने को मिली| कार्यक्रम में ना तो छात्रों की संख्या दिखी और ना ही उत्साह| राजस्थान विश्वविद्यालय में छात्रों के लिए होने वाला इस साल का पहला आयोजन है और पहले दिन ही फ्लॉप दिखा|

rajasthan-university-youth-fest-starts-students-give-it-a-miss-54967

राजस्थान विश्वविद्यालय में इस वर्ष छात्रसंघ चुनाव परिणाम देरी से होने के कारण छात्रों के लिए होने वाले कार्यक्रम भी देरी से हो रहे हैं और ना सिर्फ देरी से हो रहे हैं बल्कि कार्यक्रमों को बिना किसी प्लानिंग ही आयोजित किया जा रहा है| कुलपति ने इस फेस्ट को लेकर कहा कि इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए जिससे स्टूडेंट्स में उत्साह बना रहता है, लेकिन यूथ फेस्ट में किसी तरह का उत्साह ना तो फेकल्टी का दिख रहा है और ना ही स्टूडेंट्स का|

यूथ फेस्ट में इस वर्ष सिर्फ 25 कॉलेज भाग ले रहे हैं जो पिछले साल के मुकाबले काफी कम हैं| वहीं जयपुर के बाहर के कॉलेजों की बात की जाए तो राजस्थान भर से सिर्फ 3 कॉलेज ही फेस्ट में भाग लेने पहुंचे हैं| यहां तक की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व केन्द्रीय वित्त सचिव आदर्श किशोर सक्सेना भी इस कार्यक्रम में नहीं पहुंचे|

rajasthan university youth fest starts students give it a miss jaipur news

भले ही यूनिवर्सिटी प्रशासन इस कार्यक्रम के फ्लॉप होने का कारण चुनाव परिणाम डिले होना बता रहे हों, लेकिन इस पूरे आयोजन में अतिथि का ना पहुंचना और कॉलेजों की यूथ फेस्ट के लिए उदासीनता कहीं ना कहीं कमजोर प्रबंधन और कमजोर प्लानिंग की तरफ इशारा कर रही है|