सोमवार, 19 जनवरी 2015

B.Ed. की डिग्रियां बांटने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

B.Ed. की डिग्रियां बांटने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार
जयपुर| राजधानी जयपुर की जालूपुरा पुलिस ने दूसरे राज्यों से फर्जी तरीके से B.Ed. की डिग्रियां बांटने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 4 जनों को गिरफ्तार किया है, जिनके तार जोधपुर नेशनल यूनिवर्सिटी से जुड़े हैं| चारों आरोपी 75 हजार रुपए में फर्जी डिग्रियां उपलब्ध करवाते थे|

fake-b-ed-degrees-distributors-arrested-by-jaipur-police-12167

पुलिस की गिरफ्त में आये आरोपियों में 3 पश्चिमी बंगाल के और एक कुरुक्षेत्र हरियाणा का रहने वाला है| पुलिस ने इनके कब्जे से फर्जी दस्तावेज बरामद किये हैं, जिनमे बुदेंलखण्ड विश्वविद्यालय झांसी, ईलम विश्वविद्यालय सिक्किम, कर्नाटक स्टेट ओपन विश्वविद्यालय की खाली मार्कशीट तथा जोधपुर नेशनल युनिवर्सिटी की B.Ed. परीक्षा के प्रवेश पत्र व अन्य लोगों के शिक्षा सम्बन्धी असल और फोटोकॉपी दस्तावेज हैं|

fake b ed degrees distributors arrested in jaipur

पुलिस की माने तो मुखबिर की सूचना पर होटल सिद्धी विनायक में ठहरे अभियुक्त अब्दुर रहमान सरकार, तनुज दास खां, ईनाउल हक विश्वास सभी (पश्चिम बंगाल) और मोहित सोनी (कुरुक्षेत्र हरियाणा) को गिरफ्तार किया है| अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे लोगों से 75 हजार रुपए लेकर जोधपुर नेशनल युनिवर्सिटी से B.Ed. की डिग्री दिलाने का झांसा देते थे,

fake b ed degrees distributors arrested

जिसके सम्बन्ध में सीआईडी(आईबी), जोन जोधपुर से इत्तला प्राप्त हुई थी| इस गिरोह में शामिल अभियुक्तों के और भी कई कॉलेजों, व विश्वविद्यालयों के अधिकारियों व कर्मचारियों से तार जुड़े हुए हैं और पुलिस इसकी जांच में जुट गई है|

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें