खामियों के साथ शुरू हुआ राजस्थान विश्वविद्यालय में यूथ फेस्टिवल
जयपुर| राजस्थान विश्वविद्यालय में 2 दिवसीय यूथ फेस्टिवल की शुरुआत सोमवार को हुई| आनन फानन में हुए इस आयोजन में कई खामियां देखने को मिली| कार्यक्रम में ना तो छात्रों की संख्या दिखी और ना ही उत्साह| राजस्थान विश्वविद्यालय में छात्रों के लिए होने वाला इस साल का पहला आयोजन है और पहले दिन ही फ्लॉप दिखा|
राजस्थान विश्वविद्यालय में इस वर्ष छात्रसंघ चुनाव परिणाम देरी से होने के कारण छात्रों के लिए होने वाले कार्यक्रम भी देरी से हो रहे हैं और ना सिर्फ देरी से हो रहे हैं बल्कि कार्यक्रमों को बिना किसी प्लानिंग ही आयोजित किया जा रहा है| कुलपति ने इस फेस्ट को लेकर कहा कि इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए जिससे स्टूडेंट्स में उत्साह बना रहता है, लेकिन यूथ फेस्ट में किसी तरह का उत्साह ना तो फेकल्टी का दिख रहा है और ना ही स्टूडेंट्स का|
यूथ फेस्ट में इस वर्ष सिर्फ 25 कॉलेज भाग ले रहे हैं जो पिछले साल के मुकाबले काफी कम हैं| वहीं जयपुर के बाहर के कॉलेजों की बात की जाए तो राजस्थान भर से सिर्फ 3 कॉलेज ही फेस्ट में भाग लेने पहुंचे हैं| यहां तक की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व केन्द्रीय वित्त सचिव आदर्श किशोर सक्सेना भी इस कार्यक्रम में नहीं पहुंचे|
भले ही यूनिवर्सिटी प्रशासन इस कार्यक्रम के फ्लॉप होने का कारण चुनाव परिणाम डिले होना बता रहे हों, लेकिन इस पूरे आयोजन में अतिथि का ना पहुंचना और कॉलेजों की यूथ फेस्ट के लिए उदासीनता कहीं ना कहीं कमजोर प्रबंधन और कमजोर प्लानिंग की तरफ इशारा कर रही है|
जयपुर| राजस्थान विश्वविद्यालय में 2 दिवसीय यूथ फेस्टिवल की शुरुआत सोमवार को हुई| आनन फानन में हुए इस आयोजन में कई खामियां देखने को मिली| कार्यक्रम में ना तो छात्रों की संख्या दिखी और ना ही उत्साह| राजस्थान विश्वविद्यालय में छात्रों के लिए होने वाला इस साल का पहला आयोजन है और पहले दिन ही फ्लॉप दिखा|
राजस्थान विश्वविद्यालय में इस वर्ष छात्रसंघ चुनाव परिणाम देरी से होने के कारण छात्रों के लिए होने वाले कार्यक्रम भी देरी से हो रहे हैं और ना सिर्फ देरी से हो रहे हैं बल्कि कार्यक्रमों को बिना किसी प्लानिंग ही आयोजित किया जा रहा है| कुलपति ने इस फेस्ट को लेकर कहा कि इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए जिससे स्टूडेंट्स में उत्साह बना रहता है, लेकिन यूथ फेस्ट में किसी तरह का उत्साह ना तो फेकल्टी का दिख रहा है और ना ही स्टूडेंट्स का|
यूथ फेस्ट में इस वर्ष सिर्फ 25 कॉलेज भाग ले रहे हैं जो पिछले साल के मुकाबले काफी कम हैं| वहीं जयपुर के बाहर के कॉलेजों की बात की जाए तो राजस्थान भर से सिर्फ 3 कॉलेज ही फेस्ट में भाग लेने पहुंचे हैं| यहां तक की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व केन्द्रीय वित्त सचिव आदर्श किशोर सक्सेना भी इस कार्यक्रम में नहीं पहुंचे|
भले ही यूनिवर्सिटी प्रशासन इस कार्यक्रम के फ्लॉप होने का कारण चुनाव परिणाम डिले होना बता रहे हों, लेकिन इस पूरे आयोजन में अतिथि का ना पहुंचना और कॉलेजों की यूथ फेस्ट के लिए उदासीनता कहीं ना कहीं कमजोर प्रबंधन और कमजोर प्लानिंग की तरफ इशारा कर रही है|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें