रविवार, 18 जनवरी 2015

दस-दस बच्चे पैदा करें हिंदू : वासुदेवानंद सरस्वती



लखनऊ। हिंदुओ से अधिक बच्चा पैदा करने के विवादित आह्वनों में अब जोशीमठ उत्तराखंड के जगद्गुरु स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती भी शामिल हो गये हैं। इलाहाबाद में माघ मेला में कल संत सम्मेलन में उन्होंने भाजपा सांसद साक्षी महराज के हिंदुओं से चार-चार बच्चे पैदा करने के बयान का समर्थन किया और कहा चार-चार नहीं हिंदू दस-दस बच्चे पैदा करें। इतना ही नहीं उन्होंने फिल्म 'पीके' की विश्व हिंदू परिषद की ओर से की जा रही व्याख्या 'पाकिस्तानी कुत्ता' को भी मंच से दोहराया।

संगम की रेती पर हो रहे संत सम्मेलन में जगद्गुरु स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती ने हिंदूओं से कहा कि सरकार दो बच्चे पैदा करने को कहती है, लेकिन हिंदू समाज के लोग एक ही बच्चा पैदा कर रहे हैं, ऐसे में वह क्या करेगा। अकेला बच्चा न देश सेवा कर सकेगा और न अपने माता-पिता की। ऐसे में हिंदुओ को चाहिए कि वे दस-दस बच्चे पैदा करें। उनमें से एक को आइएएस बनाए, दूसरे को पीसीएस, तीसरे को व्यापारी, कुछ को खेती में लगाएं और जिन्हें न पाल पाएं उन्हें संतों के यहां भेज दें। वे बच्चों की परवरिश कर उन्हें देश सेवा में लगा देंगे। वासुदेवानंद ने अपने विवादित बयान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी लपेटते हुए यहां तक कह दिया कि नरेंद्र मोदी पीएम बने हैं तो हिंदुओं की बड़ी आबादी के कारण। अगर हिंदू घटा तो दूसरे धर्म के लोग प्रधानमंत्री बनेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार या तो दो बच्चे पैदा करने का नियम सब पर लागू करे, नहीं तो सिर्फ ङ्क्षहदू ही उसे मानें यह कहां का न्याय है। उन्होंने दलील पेश की कि जिस तेजी से हिन्दुओं की आबादी कम हो रही है और दूसरे धर्म के लोगों की बढ़ रही है, उससे लगता है कि भारत जैसे देश में भी हिन्दू कुछ बरसों बाद अल्पसंख्यक हो जाएंगे। शंकराचार्य ने घर वापसी कार्यक्रम पर कहा कि जो मर्जी से पुराने धर्म में वापस आना चाहता है तो उसे गंगाजल पिलाकर घर लाया जा सकता है।

चार बच्चे की बात बेतुकी

द्वारका पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती पिछले हफ्ते ही साक्षी महाराज और साध्वी प्राची के चार बच्चे पैदा करने की सलाह को बेतुका करार देते हुए इसे खारिज कर चुके हैं। शंकराचार्य ने साक्षी महाराज और साध्वी प्राची के बयानों को गलत बताया है। शंकराचार्य ने कहा कि देश की जनसंख्या पहले ही काफी ज्यादा है, ऐसे में चार बच्चे पैदा करने की सलाह पूरी तरह बेतुकी है। हाल ही में बीजेपी सांसद साक्षी महाराज और वीएचपी नेता साध्वी प्राची ने हिंदुओं को चार बच्चे पैदा करने की सलाह दी थी। इसके बाद से बीजेपी विरोधियों के निशाने पर हैं।

रींगस में दम घुटने से दो श्रमिकों की मौत



रींगस। कस्बे के रीको क्षेत्र में शनिवार रात कमरे में अलाव तापने के लिए जलाई गई सिगड़ी से बनी जहरीली गैस के कारण दम घुटने से दो श्रमिकों की मौत हो गई। मृतक श्रमिक बिहार के रहने वाले थे।
two workers die in reengus sikar



पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव साथी श्रमिकों को सौंप दिए। पुलिस के अनुसार बिहार के बख्सर जिले के सिंदूर निवासी श्रमिक मुन्ना (22) व राजू (25) रींगस के रीको स्थित डीके इण्डस्ट्रीज फैक्ट्री में काम करते थे।




फैक्ट्री परिसर में बने कमरों में ही रहत थे। शाम छह बजे डयूटी पूरी होने के बाद श्रमिक अपने कमरे पर आ गए। देर रात तक कमरे के बाहर अन्य श्रमिकों के साथ अलाव ताप रहे थे।




खाना खाने के बाद दोनों एक सिगड़ी में अंगारे भरकर कमरे में ले गए। रात को कमरा गर्म रखने के लिए अंगारे जलते हुए छोड़कर सो गए। कमरा बंद होने के कारण उसमें अंगारों से जहरीली गैस बन गई।
जिससे उनका दम घुट गया। सुबह सात बजे तक दोनों श्रमिक उठे नहीं तो साथी श्रमिकों ने इनके मोबाइल पर फोन किया। लेकिन उन्होंने ना दरवाजा खोला और ना ही फोन उठाया।


इस पर किसी अनहोनी की आशंका पर श्रमिकों ने फैक्ट्री मालिक व पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो दोनों श्रमिक अचेत पड़े मिले। इन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। -

बाड़मेर कैलाश इंटरनेशनल होटल मे एक विदेशी नागरिक की संदिग्ध परिस्थित

बाड़मेर कैलाश इंटरनेशनल होटल मे एक विदेशी नागरिक की संदिग्ध परिस्थित


बाड़मेर शहर के कैलाश इंटरनेशनल नामक होटल मे एक विदेशी नागरिक की संदिग्ध परिस्थितियो मे मौत हो गई जिसके बाद क्षेत्र मे सनसन्नी फैल गई और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी है। दर असल कनाडा निवासी सीन जस्टन सोल्स उम्र 40 वर्ष जो तेल खोज कंपनी केयर्न इंडिया की सहयोगी कंपनी स्टींजर मे कार्यरत था जो शनिवार रात्रि को होटल के बार से 11 बजे अपने कमरे मे गया और वापस सुबह नही लौटा तो होटल प्रबंधक ने मास्टर कार्ड से होटल का रूम खुलवाया तो विदेशी नागरिक की बिस्तर पर लाश पड़ी थी। घटना की सुचना कोतवाली पुलिस को दी गई तब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का मौका मुआयना किया और प्रकरण की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अधिकारियो ने मामले की जानकारी दिल्ली स्थित कनाडा दूतावास को दे दी गई है। 

बीकानेर पत्नी का नामांकन खारिज, पति टंकी पर चढ़ा



बीकानेर। हनुमानगढ़ जिले में पंचायत चुनाव में सरपंच पद की महिला प्रत्याशी का नामांकन पत्र खारिज होने से नाराज उसका पति समर्थकों सहित शनिवार को पानी की टंकी पर चढ़ गया।
wife's nomination rejected then anger husband climbed on water tank



सूत्रों ने बताया कि ग्राम बिराण पंचायत समिति चुनाव में सरपंच पद के लिए अंजु ढाका ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। उसने नामांकन पत्र के साथ आठवीं पास का प्रोविजनल लगाया जिसे निर्वाचन अधिकारी ने नामंजूर करते हुए खारिज कर दिया।




इससे नाराज होकर इसका पति राजू अपने समर्थकों सहित शाम को गांव में पानी की टंकी पर चढ़ गया। इत्तिला मिलने पर पुलिस और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। सूत्रों ने बताया कि काफी समझाने के बाद वह रात करीब पौने दस बजे टंकी से उतरा।

 

गुना हवस के भूखे दरिंदों ने महिला को सरेआम करा निर्वस्त्र, पीटा -



गुना। मध्यप्रदेश के गुना जिले के थाना फतेहगढ़ कस्बे में एक महिला को निर्वस्त्र कर गांव में घुमा घुमाकर पीटा गया क्योंकि उसने अपनी भांजी की अस्मत पर हाथ डालने वाले लोगों का विरोध किया था। पुलिस ने इस मामले में एक शिक्षक को गिरफ्तार किया है।
a woman stripped naked and beaten by teacher in madhya pradesh



पुलिस सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार देर शाम एक शिक्षक पीडिता की भांजी के साथ अवैध संबंध बनाना चाहता था। पीडिता द्वारा इसका विरोध किया। जिससे नाराज होकर शिक्षक रामदयाल चंदेल अपने पांच साथियों के साथ आया और महिला को निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया और उसके साथ मारपीट भी की।




पीडिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर शिक्षक को गिरफ्तार कर उसके साथियों की तलाश शुरू कर दी है। गिरफ्तार शिक्षक के मोबाइल से पुलिस ने पीडिता की भंाजी का अश्लील वीडियो भी बरामद किया है। आरोपी इसी क्लीपिंग को सार्वजनिक करने की धमकी देकर अवैध संबंध बनाने का दवाव डालता था। - 

 

पति-पत्नी सहित चार को मिली उम्र कैद



जयपुर। चाकसू के अजमेरीपुरा गांव में वृद्ध की हत्या के मामले में अदालत ने पति-पत्नी सहित चार को उम्र कैद की सजा सुनाई है।

four life imprisonment including Husband and wife

घटना 26 नवम्बर, 11 की है। अजमेरीपुरा निवासी सीताराम, पत्नी व पिता हरिनारायण खेत में काम कर रहे थे। तभी उसी गांव के गोपाल मीणा, पत्नी मनफूली, राधाकिशन तथा कालूराम ने हमला कर दिया। घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां हरिनारायण ने दम तोड़ दिया। सीताराम की रिपोर्ट पर पुलिस ने अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।




मामले की जांच के बाद अदालत में चालान पेश किया गया । एडीजे (क्रम 2) जयपुर जिला अदालत ने मामले की सुनवाई के बाद आरोप साबित मानते हुए चारों अभियुक्तों को उम्रकैद व पांच हजार रूपए जुर्माने की सजा सुनाई है।



शनिवार, 17 जनवरी 2015

लंदन ड्रग्स देकर महिला ने पूरी रात किया पुरूष का शोषण

लंदन। एक साउथ अफ्रीकन महिला पर एक नौजवान युवक को नशीला पदार्थ खिलाकर जबरन दुष्कर्म करने का आरोप लगाया गया है।woman drugs man raped him all night

घटना की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पूरी रात महिला की जोर- जबरदस्ती सहने के बाद सुबह तक वह युवक इतना घायल हो गया कि इलाज के लिए उसे अस्पताल ले जाना पड़ा।


कथित तौर पर पीडित युवक के प्राइवेट पार्ट में सूजन आने की वजह उनमें भयानक पीड़ा हो गई। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि महिला ने युवक का रेप करने से पहले उसको नशीला पदार्थ खिलाया था। जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने इस घटना के बारे में विस्तारपूर्वक बताते हुए कहा कि पिछली मंगलवार की रात को जब यह 22 वर्षिय युवक महिला के घर के सामने से गुजर रहा था तो उसने घर के काम करवाने के बहाने उसे अपने घर में बुला लिया।


ऑफिसर ने आगे बताया कि एक बार घर में बुलाने के बाद महिला ने युवक के कपड़े उतार दिए और फिर रात भर उसके साथ बलात्कार किया। सुबह तक इस युवक के प्राइवेट पार्ट सूज चुके थे। उसे इलाज करवाने के लिए तुरंत ही अस्पताल ले जाना पड़ा। बुरी तरह से घायल हुए इस युवक का अस्पताल में इलाज किया गया और अब वह अपने घर पर स्वास्थय लाभ कर रहा है।

त्रिपुरा हैवानियत, 10 साल की बेटी को बाप ने जिंदा दफनाया!



त्रिपुरा। इस देश में लड़की होना भी लगता है कि अभिशाप बन गया है।
man buries his 10 year daughter alive in his backyard


आपने लड़कियों के पैदा होते ही कत्ल किए जाने के मामले तो काफी सुने होंगे लेकिन हाल ही यहां घटी एक घटना ने तो सारी हदें ही तोड़ दीं।




एनडीटीवी की खबर के मुताबिक यहां एक शख्स को अपनी 10 वर्षिया बेटी को घर के पिछवाड़े में जिंदा दफनाने की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।




इस भयानक घटना को अंजाम देने के पीछे का कारण जानकर आप हैरान रह जाएंगे।




लड़के की चाह रखने वाले इस शख्स ने इस कृत्य को सिर्फ इसलिए अंजाम दिया क्योंकि उसको अपनी लड़की से सख्त नफरत थी।

 

गुरुवार, 15 जनवरी 2015

बिठुजा में रासायनिक प्रदुषण से बंजर हो रहे खेत




बिठुजा में रासायनिक प्रदुषण से बंजर हो रहे खेत

ओम प्रकाश सोनी 
बाड़म्ेार। जिले के बालोतरा उपखंड के बिठुजा इलाके में लंबे समय से धुपाई ओर टेक्सटाईल इकाईयो द्वारा प्रदुषण के मानको को ताक पर रखकर अंधाधून प्रदूषण फेलाया जा रहा है। बिठुजा इलाके में लुणी नदी के किनारे चल रही नामी गिरामी टेक्सटाईल युनिटो द्वारा सीधे ही लुणी नदी में रासायनिेक प्रदुषित पानी बहाया जा रहा है। लुणी नदी में किसी भी प्रकार के उपचारित ओर निस्तारित पानी के डालने पर माननीय हाईकेार्ट ने रोक लगा रखी है। बालोतरा की किसान पर्यावरण समिति ने प्रदुषण नियंत्रण मंडल की चेयरमेन को ज्ञापन भेजकर बिठुजा में प्रदुषध फेला रही धुपाई इकाईयो के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। ज्ञापन में किसानो ने बताया कि धुपाई टेक्सटाईल इकाईयो अपने चारो ओर खुले खेतो मे भी प्रदुषित पानी डाल रही है। बिठुजा में लुणी नदी के किनारे पर धुपाई इकाईयो के चारो ओर प्रदुषित पानी के तालाब बन गये है। धुपाई इकाईयो द्वारा प्रदुषण के मानको को ताक पर रखकर हाईकोर्ट के आदेषो की अवहेलना की जा रही है साथ ही ग्रामीणो के स्वास्थय से भी खिलवाड़ किया जा रहा है। बिठुजा में प्रदुषण की समस्यां से प्रदुषण नियंत्रण मंडल के स्थानिय अधिकारियो को भी अगवत करवाया जा चुका है पर वे कोई कार्रवाई नही कर रहे है।

बाड़मेर नाबार्ड द्वारा वित्तीय साक्षरता अभियान का आगाज

 ...............................................
बाड़मेर नाबार्ड द्वारा वित्तीय साक्षरता अभियान का आगाज


बाड़मेर संस्था सिकोईकोन द्वारा नाबार्ड के सहयोग से बाडमेर जिले में चलाये जा रहे वित्तीय साक्षरता अभियान का शुभारम्भ ग्राम देवपुरा पराडिया  से मुख्य अतिथि श्रीमान श्रवण सिंह राजावत उपखण्ड अधिकारी चैहटन  द्वारा किया गया।  मुख्य अतिथि  ने अपने उदबोधन मे कहा कि आज समय बदल गया है हमे समय के साथ चलकर देश के विकास मे अपना महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए बैंक से जुडकर बचत की आदत डालनी होगी एवं बैक से ऋण लेकर उसका  उपयोग आर्थिक गतिविधियों मंे ले एवं समय पर ऋण की अदायगी करें।  कार्यक्रम मे अतिथि श्रीमान दलपत सिंह उज्वल मुख्य प्रबंधक अग्रणी बैंक एस.बी.बी.जे. बाडमेर ने कहा की  प्रधानमंत्राी जन धन योजना का लाभ लेने हेतू एक परिवार से एक सदस्य का बैंक मे खाता खुलवाये एवं उपरोक्त खाते में मिलने वाली विभिन्न सुविधाओं का लाभ लेने हेतू 45 दिन मे कम से कम एक बार बैंक खाते मे लेन- देन जरुर करे।  
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमान माणकचन्द रेगर जिला विकास प्रबंधक राष्ट्रीय कृषि ओैर ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड ) बाडमेर ने करते हुये कहा कि वित्तीय साक्षरता अभियान का उद्वेश्य अपनी आय का सदुपयोग करते हुये बचत की आदत डालना , गैर जरुरी खर्चो को कम करना तथा अपनी आय का उपयोग बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य , रोजगार कार्य इत्यादि पर खर्च करना चाहिए।  
कार्यक्रम मे स्वरुप खान कला जत्था टीम द्वारा स्थानीय भाषा मे नुक्कड नाटक एवं गानों के माध्यम से बचत के विभिन्न तरीके, किसान के्रडिट कार्ड, सामान्य के्रडिट कार्ड, बीमा, महिला स्वंय सहायता समूह, एवं विभिन्न सरकारी योजना ओं की जानकारी दी तथा सहभागीयों को पम्पलेट वितरित किये गये एवं प्रश्नोतरी कार्यक्रम के माध्यम से सही जवाब देने वाले सहभागीयों को पारितोषिक वितरण किया गया। 
कार्यक्रम में संस्था सिकोईडिकोन के कार्यक्रम समन्वयक किशन लाल जाट, ब्लाक समन्वयक प्रहलाद जाट ने भी अपनी विचार व्यक्त किया 
सिकोईडिकोन शाखा प्रभारी पप्पु सिंह शेखावत  द्वारा सभी सहभागियों एवं अतिथियों का आभार प्रकट करते हुये कार्यक्रम का समापन किया। । 

बाडमेर मतदान के लिए ईपीक नही होने पर वैकल्पिक दस्तावेज होगे मान्य

बाडमेर मतदान के लिए ईपीक नही होने पर वैकल्पिक दस्तावेज होगे मान्य

बाडमेर, 15 जनवरी। जिले में प्रथम चरण के तहत शुक्रवार को होने वाले पंचायत समिति तथा जिला परिषद के सदस्य मतदान के लिए मतदाता फोटो पहचान पत्र नही होने पर फोटोयुक्त वैकल्पिक दस्तावेजों के जरिये भी वोट डाले जा सकेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी मधूसुदन शर्मा ने बताया कि मतदाता पहचान पत्र नही होने पर आधार कार्ड के जरिये भी वोट डाले जा सकेगे। इसी तरह निर्वाचन कार्यक्रम घोषित होने की तिथि से पूर्व सक्षम अधिकारी द्वारा जारी फोटोयुक्त राशन कार्ड, गरीबी रेखा से नीचे के फोटोयुक्त फेमिली कार्ड, फोटो युक्त एन.आर.ई.जी.ए (नरेगा) पारिवारिक नौकरी प्रमाण पत्र कार्ड, फोटोयुक्त स्वास्थ्य बीमा योजना स्मार्ट कार्ड , स्वतन्त्रता सेनानी फोटो युक्त पहचान पत्र , फोटो युक्त पेंशन दस्तावेज जैसे कि भूतपूर्व सैनिक पेंशन बुक/ पेंशन अदायगी आदेश/ भूतपूर्व सैनिक विधवा/आश्रित प्रमाण पत्र/ वृद्धावस्था पेंशन आदेश/ विधवा पेंशन आदेश, सक्षम अधिकारी द्वारा जारी फोटोयुक्त मूल निवास प्रमाण पत्र ,फोटोयुक्त छात्र पहचान पत्र, फोटोयुक्त शारीरिक विकलांगता प्रमाण पत्र , ड्राइविंग लाइसेन्स, फोटोयुक्त सम्पति दस्तावेज जैसे पट्टे, रजिस्टर्ड डीड आदि, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंको/डाकघर द्वारा जारी फोटो युक्त पासबुक और किसान पास बुक , राज्य/ केन्द्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, स्थानीय निकाय या पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा उनके कर्मचारियों को जारी किए जाने वाले फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, आयकर पहचान पत्र (पी.ए.एन),पासपोर्ट, फोटो युक्त शस्त्र लाइसेंस मान्य होगे।
-0-
पंचायत आम चुनाव हेतु
श्रीमाली पर्यवेक्षक नियुक्त 
बाडमेर, 14 जनवरी। पंचायती राज चुनाव 2015 के लिए बाडमेर जिले के लिए राजस्थान प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी छगन लाल श्रीमाली को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।
उप जिला निर्वाचन ओ. पी. बिश्नोई ने बताया कि बाडमेर जिले के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक श्रीमाली पहुंच गये है। पर्यवेक्षक 06 फरवरी तक बाड़मेर जिले में प्रवास करेगे। उनका प्रवास सर्किट हाउस बाडमेर में कमरा संख्या दो तथा बालोतरा में डाक बंगला में होगा। उनसे चुनाव संबंधी किसी भी प्रकार की शिकायत या सुझाव या समस्या हेतु कोई भी प्रत्याशी या राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि व्यक्तिशः अथवा दूरभाष पर सम्पर्क कर सकेंगे। श्रीमाली से दूरभाष संख्या 02982- 220727 तथा मोबाईल नम्बर 9414325397 पर सम्पर्क किया जा सकेगा।


प्रथम चरण में आज जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के निर्वाचन को वोट पड़ेगे



पंचायतीराज चुनाव 2015
प्रथम चरण में आज जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के निर्वाचन को वोट पड़ेगे
बाडमेर, 15 जनवरी। जिले में प्रथम चरण के तहत शुक्रवार को जिला परिषद तथा पंचायत समिति सदस्यों के निर्वाचन के लिए वोट डाले जायेगे। मतदान का समय प्रातः 8 से शांय 5 बजे तक रहेगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी मधूसुदन शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या 7, 8, 10, 14, 15, 16, 18, 22, 23, 24, 25, 26, 28, 29, 30, 31, 32, 33, 34 व 35 के निर्वाचन के लिए मतदान होगा। इसी तरह प्रथम चरण के तहत शुक्रवार को ही जिले की पंचायत समिति सिवाना, बालोतरा, पाटोदी, धोरीमन्ना, गुड़ामालानी तथा गिड़ा पंचायत समिति सदस्यों के निर्वाचन के लिए वोट डाले जायेगे। उन्होंने बताया कि संबंधित क्षेत्रों में सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान दल पहुॅच चुकें है तथा मतदान की सभी तैयारियों पूर्ण हो चुकी है। सिवाना, बालोतरा एवं पाटोदी पंचायत समिति क्षेत्र में होने वाले मतदान के लिए बुधवार को अन्तिम प्रशिक्षण के पश्चात् मतदान दलों को मतपेटियां व मतदान सामग्री के वितरण के पश्चात् गन्तव्य स्थानों के लिए रवाना किया गया। वहीं धोरीमना, गिड़ा तथा गुडामालानी के मतदान दलों को गुरूवार को रवाना किया गया। प्रशिक्षण के दौरान दक्ष प्रशिक्षकों ने चुनाव संबंधी सम्पूर्ण प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी कराई। इसके पश्चात् मतदान दलों को मतपेटियों तथा मतदान में प्रयुक्त होने वाली सामग्री के अलावा मूलभूत वस्तुओं का वितरण किया गया एवं उन्हें गन्तव्य स्थलों के लिए वाहनों का आवंटन किया गया। तत्पश्चात् सभी मतदान दलों के सदस्य तथा उनके साथ नियुक्त सुरक्षा कार्मिक अपने निर्धारित वाहनों से अपने गन्तव्य स्थानों के लिए रवाना हुए।

दौ सौ मीटर में बूथ नही लगेगें

जिला निवार्चन अधिकारी मधुसूदन शर्मा ने बताया कि मतदान दिवस पर प्रत्येक मतदान केन्द्र की 200 मीटर की परिधि का सीमांकन किया गया है। इसके बाहर ही उम्मीदवार अपने निर्वाचन बूथ लगा सकेंगे। यहां पर केवल एक टेबल तथा दो कुर्सिया लगाई जा सकेगी तथा इसके अलावा कनात का उपयोग नहीं किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि मतदान दिवस पर मतदान भवन के मुख्य द्वार पर पटवारी, ग्रामसेवक, पदाभिहित, एएनएम आदि तथा पुलिसकर्मी मौजूद रहेगे वही से मतदाताओं की पहचान सुनिश्चित की जा सकेगी। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखा जायेगा भवन परिसर तथा 200 मीटर की परिधि के भीतर लोग एकत्रित नही रहे।

माकूल होगे सुरक्षा प्रबंध

जिला पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने पंचायती राज चुनाव में लगाये जाने वाले सुरक्षा जाब्ते के बारे में अवगत कराते हुए बताया कि प्रत्येक मतदान केन्द्र पर एक-एक पुलिस तथा होमगार्ड कर्मी तैनात किया गया है। साथ ही ग्राम पंचायत मुख्यालय पर 1-4 का जाब्ता तैनात रहेगा एवं प्रत्येक जोनल मजिस्टेªट के साथ एक मोबाईल पुलिस दल तैनात किया जाएगा। साथ ही सभी पंचायत समिति मुख्यालयों पर राजस्थान पुलिस सेवा के अधिकारियों को तैनात किया गया है।










-2-

बाडमेर सात पंचायत समितियों में पंच तथा सरपंच का निर्वाचन का कार्यक्रम संशोधित



पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव
सात पंचायत समितियों में पंच तथा सरपंच  का निर्वाचन का कार्यक्रम संशोधित
बाडमेर, 15 जनवरी। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पूर्व में घोषित पंच तथा सरपंच चुनाव कार्यक्रम में जिले की सात पंचायत समितियों में पुनः संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया है। अब इनमें पंच तथा सरपंचों के चुनाव नई तिथियों, 20 तथा 28 जनवरी को सम्पन्न होंगे जो कि पूर्व में 24 जनवरी तथा 1 फरवरी को निर्धारित थे।

जिला निर्वाचन अधिकारी मधुसूदन शर्मा ने बताया कि सवैधानिक बाध्यता के चलते पंचायती राज संस्थाओ ंके पुर्नगठन के पश्चात् जिन ग्राम पंचायतों का कार्यकाल उनकी निर्धारित निर्वाचन तिथि से पूर्व समाप्त हो रहा है उनमें निर्धारित समय से पूर्व पंच तथा सरपंचों के निर्वाचन के लिए संशोधित चुनाव कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। जहां अब संशोधित कार्यक्रम के अनुसार चुनाव होंगे।

उन्होने बताया कि संशोधित कार्यक्रम के तहत अब समदडी तथा कल्याणपुर पंचायत समितियों में सभी ग्राम पंचायतों के पंच तथा सरपंचों के चुनाव 20जनवरी को होंगे। जो कि पूर्व में 24 जनवरी को निर्धारित थे। इसके अलावा 20 जनवरी को ही धनाउ पंचायत समिति में कितनोरिया, भूणिया, नवातला राठौडान, बिसारणिया, नेहरों की नाडी, बामणोर अमीरशाह तथा सेडवा पंचायत समिति में शोभाला दर्शान, सोनडी, गंगासरा, गौडा, कारटिया, केकड, बामडला, ओगाला तथा भैरूडी पंचायतों में भी पंच तथा सरपंचों के चुनाव होंगे।

शर्मा ने बताया कि इसी प्रकार रामसर पंचायत समिति में अब पंच तथा सरपंचों के चुनाव 28 जनवरी को होंगे जो पूर्व में 1 फरवरी को निर्धारित थे। इसके अलावा धनाऊ पंचायत समिति में ईशरोल, लीलसर, बाछडाऊ, चैहटन पंचायत समिति में सनाऊ, रतासर, आकोडा, धारासर, तारातरा व तारातरा मठ तथा बायतू पंचायत समिति में नोसर, बोरवा एवं सेवनियाला पंचायतों में पंच तथा सरपंचों के चुनाव भी 28 जनवरी को ही होंगे। इन सभी स्थानों पर पंचायत समिति सदस्यों तथा जिला परिषद सदस्यों के निर्वाचन का कार्यक्रम यथावत रहेगा।

-0-

सलमान की सज़ा पर रोक के आदेश को सुप्रीम कोर्ट का झटका

सलमान की सज़ा पर रोक के आदेश को सुप्रीम कोर्ट का झटका

नई दिल्ली। काला हिरण शिकार मामले में अभिनेता सलमान खान को सुप्रीम कोर्ट से झटका मिला है। कोर्ट ने सलमान की सजा पर रोक के आदेश को रद्द कर दिया है। इस मामले में सलमान को चार साल की सजा हुई थी। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि सलमान फिर से हाईकोर्ट जा सकते हैं। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के एक और आदेश के तहत अब सलमान विदेश नहीं जा सकते हैं। इतना ही नहीं सलमान को विदेश जाने से पहले हर बार अदालत से इजाज़त लेनी होगी। 

supreme-court-challenged-rajasthan-high-courts-decision-on-salman-khan-punishment-case-98822

सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में पिछली सुनवाई के दौरान राजस्थान हाईकोर्ट को गलत ठहराते हुए कहा था कि सज़ा निलंबित करने के लिए मामला अच्छा हो सकता है, लेकिन दोषसिद्धि पर रोक के लिए नहीं, क्योंकि कानून सभी पर समान रूप से लागू होना चाहिए। हालांकि, पिछले साल 27 अगस्त को सलमान खान ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर कहा था कि अदालत ने हमेशा ही उन्हें सामान्य नागरिक ही माना है और उन्हें कभी कोई विशेष सुविधा नहीं दी गई है।

गुजरात: भरूच जिले में सांप्रदायिक हिंसा, तीन की मौत


AnandiBen Patel
गुजरात: भरूच जिले में सांप्रदायिक हिंसा, तीन की मौत  


बीजेपी शासित गुजरात के भरूच जिले में सांप्रदायिक हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गई और कम से कम 10 लोग घायल हो गए. घटना भरूच के हनसोट नगर की है.

भरूच के पुलिस अधीक्षक बिपिन अहिरे ने कहा, 'हालात अब नियंत्रण में है. हमने अतिरिक्त बल बुलाया है. हम कड़ी नजर रखे हुए हैं.' पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और दो अन्य ने सूरत में एक अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. दस लोगों का हनसोट, भरूच और सूरत में इलाज चल रहा है.




इससे पहले 3 नवंबर को भरूच में ही सांप्रदायिक हिंसा हुई थी, जिसके बाद 10 लोगों को हिरासत में लिया गया था.