गुरुवार, 15 जनवरी 2015

गुजरात: भरूच जिले में सांप्रदायिक हिंसा, तीन की मौत


AnandiBen Patel
गुजरात: भरूच जिले में सांप्रदायिक हिंसा, तीन की मौत  


बीजेपी शासित गुजरात के भरूच जिले में सांप्रदायिक हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गई और कम से कम 10 लोग घायल हो गए. घटना भरूच के हनसोट नगर की है.

भरूच के पुलिस अधीक्षक बिपिन अहिरे ने कहा, 'हालात अब नियंत्रण में है. हमने अतिरिक्त बल बुलाया है. हम कड़ी नजर रखे हुए हैं.' पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और दो अन्य ने सूरत में एक अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. दस लोगों का हनसोट, भरूच और सूरत में इलाज चल रहा है.




इससे पहले 3 नवंबर को भरूच में ही सांप्रदायिक हिंसा हुई थी, जिसके बाद 10 लोगों को हिरासत में लिया गया था.











कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें