...............................................
बाड़मेर नाबार्ड द्वारा वित्तीय साक्षरता अभियान का आगाज
बाड़मेर संस्था सिकोईकोन द्वारा नाबार्ड के सहयोग से बाडमेर जिले में चलाये जा रहे वित्तीय साक्षरता अभियान का शुभारम्भ ग्राम देवपुरा पराडिया से मुख्य अतिथि श्रीमान श्रवण सिंह राजावत उपखण्ड अधिकारी चैहटन द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने उदबोधन मे कहा कि आज समय बदल गया है हमे समय के साथ चलकर देश के विकास मे अपना महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए बैंक से जुडकर बचत की आदत डालनी होगी एवं बैक से ऋण लेकर उसका उपयोग आर्थिक गतिविधियों मंे ले एवं समय पर ऋण की अदायगी करें। कार्यक्रम मे अतिथि श्रीमान दलपत सिंह उज्वल मुख्य प्रबंधक अग्रणी बैंक एस.बी.बी.जे. बाडमेर ने कहा की प्रधानमंत्राी जन धन योजना का लाभ लेने हेतू एक परिवार से एक सदस्य का बैंक मे खाता खुलवाये एवं उपरोक्त खाते में मिलने वाली विभिन्न सुविधाओं का लाभ लेने हेतू 45 दिन मे कम से कम एक बार बैंक खाते मे लेन- देन जरुर करे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमान माणकचन्द रेगर जिला विकास प्रबंधक राष्ट्रीय कृषि ओैर ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड ) बाडमेर ने करते हुये कहा कि वित्तीय साक्षरता अभियान का उद्वेश्य अपनी आय का सदुपयोग करते हुये बचत की आदत डालना , गैर जरुरी खर्चो को कम करना तथा अपनी आय का उपयोग बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य , रोजगार कार्य इत्यादि पर खर्च करना चाहिए।
कार्यक्रम मे स्वरुप खान कला जत्था टीम द्वारा स्थानीय भाषा मे नुक्कड नाटक एवं गानों के माध्यम से बचत के विभिन्न तरीके, किसान के्रडिट कार्ड, सामान्य के्रडिट कार्ड, बीमा, महिला स्वंय सहायता समूह, एवं विभिन्न सरकारी योजना ओं की जानकारी दी तथा सहभागीयों को पम्पलेट वितरित किये गये एवं प्रश्नोतरी कार्यक्रम के माध्यम से सही जवाब देने वाले सहभागीयों को पारितोषिक वितरण किया गया।
कार्यक्रम में संस्था सिकोईडिकोन के कार्यक्रम समन्वयक किशन लाल जाट, ब्लाक समन्वयक प्रहलाद जाट ने भी अपनी विचार व्यक्त किया
सिकोईडिकोन शाखा प्रभारी पप्पु सिंह शेखावत द्वारा सभी सहभागियों एवं अतिथियों का आभार प्रकट करते हुये कार्यक्रम का समापन किया। ।
बाड़मेर नाबार्ड द्वारा वित्तीय साक्षरता अभियान का आगाज
बाड़मेर संस्था सिकोईकोन द्वारा नाबार्ड के सहयोग से बाडमेर जिले में चलाये जा रहे वित्तीय साक्षरता अभियान का शुभारम्भ ग्राम देवपुरा पराडिया से मुख्य अतिथि श्रीमान श्रवण सिंह राजावत उपखण्ड अधिकारी चैहटन द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने उदबोधन मे कहा कि आज समय बदल गया है हमे समय के साथ चलकर देश के विकास मे अपना महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए बैंक से जुडकर बचत की आदत डालनी होगी एवं बैक से ऋण लेकर उसका उपयोग आर्थिक गतिविधियों मंे ले एवं समय पर ऋण की अदायगी करें। कार्यक्रम मे अतिथि श्रीमान दलपत सिंह उज्वल मुख्य प्रबंधक अग्रणी बैंक एस.बी.बी.जे. बाडमेर ने कहा की प्रधानमंत्राी जन धन योजना का लाभ लेने हेतू एक परिवार से एक सदस्य का बैंक मे खाता खुलवाये एवं उपरोक्त खाते में मिलने वाली विभिन्न सुविधाओं का लाभ लेने हेतू 45 दिन मे कम से कम एक बार बैंक खाते मे लेन- देन जरुर करे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमान माणकचन्द रेगर जिला विकास प्रबंधक राष्ट्रीय कृषि ओैर ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड ) बाडमेर ने करते हुये कहा कि वित्तीय साक्षरता अभियान का उद्वेश्य अपनी आय का सदुपयोग करते हुये बचत की आदत डालना , गैर जरुरी खर्चो को कम करना तथा अपनी आय का उपयोग बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य , रोजगार कार्य इत्यादि पर खर्च करना चाहिए।
कार्यक्रम मे स्वरुप खान कला जत्था टीम द्वारा स्थानीय भाषा मे नुक्कड नाटक एवं गानों के माध्यम से बचत के विभिन्न तरीके, किसान के्रडिट कार्ड, सामान्य के्रडिट कार्ड, बीमा, महिला स्वंय सहायता समूह, एवं विभिन्न सरकारी योजना ओं की जानकारी दी तथा सहभागीयों को पम्पलेट वितरित किये गये एवं प्रश्नोतरी कार्यक्रम के माध्यम से सही जवाब देने वाले सहभागीयों को पारितोषिक वितरण किया गया।
कार्यक्रम में संस्था सिकोईडिकोन के कार्यक्रम समन्वयक किशन लाल जाट, ब्लाक समन्वयक प्रहलाद जाट ने भी अपनी विचार व्यक्त किया
सिकोईडिकोन शाखा प्रभारी पप्पु सिंह शेखावत द्वारा सभी सहभागियों एवं अतिथियों का आभार प्रकट करते हुये कार्यक्रम का समापन किया। ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें