रविवार, 4 जनवरी 2015

उदयपुर। दम तोड़ती कठपुतली को सरकारी मदद की दरकार, कलाकारों पर रोजी रोटी का संकट

उदयपुर। दम तोड़ती कठपुतली को सरकारी मदद की दरकार, कलाकारों पर रोजी रोटी का संकट


उदयपुर। कठपुतली का खेल आपके कभी न कभी जरूर देखा होगा, लेकिन क्या आने वाली पीढ़ियां कठपुतली के खेल आगे भी देख पाएंगी..शायद नहीं..एक रंगीन और इठलाती कला अपना दम तोड़ रही है| कठपुतली के कलाकारों पर आज रोजी रोटी का संकट है|

puppet-show-runner-going-in-losses

मनोरंजन के सबसे पुराने साधनो में गिनी जाने वाली कठपुतली कला मनोरंजन के साथ-साथ शिक्षा का भी प्रमुख माध्यम रही थी, लेकिन मनोरंजन के साधनों में आए बदलाव के कारण अब कठपुतलियों का उपयोग ड्राईंग रूम को सजाने के लिए ही रह गया है| कठपुतली कलाकारों का कहना है कि पहले के मुकाबले अब कार्यक्रम नहीं मिलने के कारण परिवार का गुजारा तक नहीं हो पाता है, जिसके कारण इस कला को छोड़कर दूसरे काम करने पड़ रहे हैं| इस कला के कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार इस कला का उपयोग विभिन्न योजनाओ के प्रचार प्रसार के लिए भी कर.. एक बार फिर इसको जीवत रखने का काम कर सकती है|



कठपुतली कला को लेकर पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के कार्यक्रम अधिकारी का कहना है कि मनोरंजन के अन्य साधनों के कारण कठपुतली कला में कमी आई है| इसके साथ ही उद्देश्य पूर्ण प्रस्तुतियों में भी कमी आई है और कलाकारो ने भी इसमें रूझान लेना कम कर दिया है|



वैसे तो कठपुतली कला को भी राजा विक्रमादित्य के समय की बताई जाती है, लेकिन राजस्थान में इसका जन्म नागौर से माना जाता है| नागौर की ख्याल, कच्छी घोडी और कई विधाओं के साथ यह कला भी यहां से निकलकर पूरे प्रदेश में फैली, लेकिन समय के साथ कम होते कद्रों के कारण यह कला अब खत्म होती जा रही है|



राज परिवारों से लेकर आम जनता के मनोरंजन का प्रमुख साधन रही कठपुतली कला आज समाप्ति के कगार पर आ गई है| कठपुतली कलाकार भी अब इस कला से मुंह मोड़ने को मजबूर हो रहे हैं| समय रहते इस कला को बचाने के सकारात्म प्रयास भी नहीं किए जा रहे हैं| अब वह दिन दूर नहीं जब आने वाली पीढी को कठपुतली ड्राईंग रूम और म्यूजियम में ही नज़र आएगी|

नागौर। पानी पूरा, फिर भी प्यासी जनता

नागौर। पानी पूरा, फिर भी प्यासी जनता

नागौर| कभी फ्लोराइड युक्त पानी की समस्या से जूझ रहे नागौर शहर में इंदिरागांधी लिफ्ट केनाल से मीठा पानी आने के बावजूद शहरवासी पीने के पानी को तरस रहे हैं। लिफ्ट केनाल के माध्यम से निकटवर्ती गोगेलाव गांव में रिर्जव टैंक में पानी की भरपूर मात्रा है, लेकिन शहर में सप्लाई व्यवस्था सही नहीं होने से अब भी लोगों के घरों में फ्लोराइडयुक्त पानी आ रहा है और लोग फ्लोरोसिस के शिकार बनते जा रहे हैं। जलदाय विभाग के अधिकारी जहां एक दिन छोड़कर एक दिन पानी की सप्लाई की बात कह रहे हैं वही जनता का कहना है कि उन्हें पानी की सप्लाई समय पर नहीं की जा रही है।

due-to-leak-in-storage-dam-people-unable-to-get-water-in-nagaur-villages

नागौर शहर के लिए नोखा-दैय्या से हर रोज 2 करोड़ लीटर पानी छोड़ा जाता है। नागौर शहर की जरूरत प्रतिदिन 1 करोड़ 10 लाख लीटर है। गोगेलाव में बने स्टोरेज डेम से करीब एक करोड़ 20 लाख लीटर से अधिक पानी सप्लाई किया जा रहा है, लेकिन न तो नागौर शहर को पूरा पानी मिल रहा है और न ही आस-पास के गांवों की ही प्यास बुझ रही है। यहां तक की जिस गोगेलाव गांव की सरहद में स्टोरेज डेम बना है उस गांव में भी पानी की सप्लाई नहीं हो रही है।

नागौर शहर में नियमित पेयजल सप्लाई नहीं होने के कारण लोगों को हर दिन मंहगी दर पर टैंकरों से पानी मंगवाना पड़ रहा है। सर्दी के मौसम में भी पानी की किल्लत के चलते लोगों में जलदाय विभाग के प्रति रोष देखने को मिल रहा है।

गोगेलाव डेम के पास लीकेज है और वह भी एमएच व डीआई पाइप जंक्शन पर है। उसे जोड़ने के भी खूब प्रयास किए गए, लेकिन फिर भी लीकेज थम नहीं रहा है। यही वजह है कि एक ओर जहां लाखों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है वहीं डेम में भरपूर पानी होने के बावजूद नागौर शहर वासी पीने के मीठे पानी को तरस रहे हैं।

बाड़मेर। इस गांव में मंदिर से ऊंचा मकान बनाना गुनाह

बाड़मेर। इस गांव में मंदिर से ऊंचा मकान बनाना गुनाह
बाड़मेर| हर आदमी का अपने परिवार के लिए एक प्यारा सा आशियाना बनाने का सपना होता है, लेकिन एक गांव के वाशिंदों को बिल्डिंग बनाने की मनाही हो तो वो क्या करे| बाड़मेर जिले के श्राप से ग्रसित रामसर गांव में जिसने भी अपने मकान की दोहरी मंजिल बनाने की हिमाकत की...वो दुनिया से बेवक्त रूखसत हो गया|

ramsar-badmer-does-not-allow-residencial-buildings-taller-than-the-central-temple


बाड़मेर जिले के 5 हजार आबादी वाले रामसर गांव में एक भी दोहरी मंजिल नहीं है| देवीय श्राप से ग्रसित इस गांव में एक बार एक परिवार ने दोहरी मंजिल बनाने की कोशिश की, लेकिन उस मकान और परिवार को जो हश्र हुआ...उससे गांव के बाशिंदों की सांसे गले में अटक गई| गांव के बीचोंबीच आज भी वो खंडहर बना मकान देवी के श्राप की कहानी बयां करता नज़र आ रहा है| जिस देवी ने इस गांव को श्राप दिया था...उस देवी का बरसों पुराना मंदिर गांव में एक पहाड़ी की टैकरी पर बना हुआ है


रामसर गांव में लंबे चौड़े सरकारी ऑफिस बने हुए हैं, लेकिन आज तक किसी भी सरकारी विभाग ने इस गांव में दोहरी मंजिल नहीं बनाई| इस गांव में एक भी ऐसा भवन नहीं है...जिसके दूसरी मंजिल बनी हो| गांव वाले बताते हैं कि आम आदमी तो क्या सरकारों ने भी इस श्राप के सामने हाथ खड़े कर दिए हैं| गांव में हिंगलाज माता के मंदिर के बराबर ही कोई अपना मकान बना सकता है| अगर किसी ने मंदिर से ऊंचा मकान बनाने की कोशिश की...तो उसका हश्र भयानक होता है।


आज का युग तकनीक और विज्ञान का युग है, लेकिन बाड़मेर के रामसर में ये सभी बातें हवा होती नज़र आ रही है| यहां एक श्राप हर वक्त हर लम्हा लोगों को खौफ की याद दिलाता रहता है।

बिहार में एक पान वाला क्यों बांट रहा है लोगों को मुफ्त में कंडोम

बिहार में एक पान वाला क्यों बांट रहा है लोगों को मुफ्त में कंडोम

नई दिल्ली। कैसा हो यदि आप पान की दुकान पर पान लेने जाए और बदले में आपको पानवाला कंडोम थमा दें। बिहार में पॉप्यूलेशन कंट्रोल अवेयरनेस को लेकर कटिहार जिले के फालका बाजार में पान की दुकान चलाने वाले नंदलाल साह लोगों को फ्री में कंडोम बांटते हैं।

bihar-paan-seller-offers-free-condoms-to-create-awareness

40 वर्षीय नंदलाल लोगों में जनसंख्या को लेकर जागरूकता फैलाने के प्रयास में इस मुहिम को बढ़ावा देनें में लगे हैं। अपनी पान की दुकान में लोगों को कंडोम उपलब्ध कराने के सवाल पर नंदलाल कहते हैं कि कुछ एनजीओ व मेडिकल रिप्रजेंटेटि‍व उन्हें मुफ्त बांटने के लिए कंडोम मुहैया कराते हैं, लेकिन कई बार समय पर उनसे यह नहीं मिलने के कारण उन्हें कंडोम खरीदना भी पड़ता है।

बकौल नंदलाल इस मुहिम के कारण उनके पान की दुकान पर काफी बिक्री भी होनें लगी हैं, वे एक पान के साथ लोगों को एक कंडोम भी साथ में देते हैं। नंदलाल अब तक 300 महिलाओं को नसबंदी के लिए भी प्रेरित कर चुके हैं। गौरतलब है कि इस समय भारत की जनसंख्या में बिहार का स्थान 103,804,637 की जनसंख्या के साथ तीसरे स्थान पर है।

शीतलहर की चपेट में राजस्थान, कई शहर धुंध की चपेट में


शीतलहर की चपेट में राजस्थान, कई शहर धुंध की चपेट में

जयपुर| उत्तर भारत में पिछले दिनों पड़ी कड़ाके की ठंड के बाद बारिश ने मौसम का मिजाज बिगाड़ दिया है। एक ओर जहां तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई तो वहीं बे मौसम बरसात ने फसल पर असर डाला है, जिससे किसान काफी परेशान हैं। जबकि कहीं पर्यटक बर्फबारी के साथ विंटर कार्निवल का मजा ले रहे हैं। कोहरे और ठंड के चलते आज 87 ट्रेनें लेट हैं, जबकि 25 ट्रेनें रद्द कर दी गई है।

chilly-winters-and-fog-in-most-parts-of-rajasthan

राजस्थान में सर्दी के तीखे तेवर लगातार जारी हैं| प्रदेश के ज्यादातर शहर कोहरे के आगोश में डूबे हुए हैं| प्रदेश में माउंट आबू न्यूनतम तापमान 2 डिग्री के साथ ही प्रदेश का सबसे ठंड़ा रहा| वहीं राजधानी जयपुर में 3 दिन बाद सूर्य ने दर्शन दिए, लेकिन शहर के कई ईलाकों में कोहरा छाया रहा| घने कोहरे के कारण ट्रेनें, बसें और फ्लाइट्स लेट हैं| कड़ाके की ठंड से जयपुर में 2 लोगों की मौत की खबर है| जोरावर सिंह गेट और नाहरगढ़ रोड पर 2 लोगों की सर्दी से मौत हुई है|

शहर में धूप खिलने के बाद लोगों ने भी कड़ाके की सर्दी और शीत लहर से राहत मिली है| शहर का सुबह न्यूनतम तापमान 9.0 डिग्री दर्ज किया गया है| वहीं मौसम विभाग का अनुमान है कि प्रदेश में सर्दी के तीखे तेवर जारी रहेंगे| लगातार सर्द हवाओं के चलते ठंड ने तेजी पकड़ी है और लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं|

विसिबिल्टी कम होने की वजह से वाहनों की रफ़्तार कम हो गई है| पिछले कुछ दिनों से भारत के पहाड़ी क्षेत्र में हुई बर्फबारी का असर सर्दी हवाओं के रूप में हो रहा है| बर्फबारी से उत्तर भारत में कड़ाके की ठण्ड से लोगों का बुरा हाल है, जबकि राजस्थान में भी कई जगहों पर हुई बारिश से ठंडी हवाओं का दौर जारी है|

नशीला पदार्थ सुंघा कर दिल्ली की लड़की से दुष्कर्म

नशीला पदार्थ सुंघा कर दिल्ली की लड़की से दुष्कर्म
दौसा| दिल्ली से अपने नानी के राजाहेडा नादोती आई 18 साल की लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है| महिला थाने में मामला दर्ज कराने आई लड़की का कहना है कि 26 दिसम्बर को दिल्ली से दौसा स्टेशन पर आकर उतरी। वहां पर उसकी नानी के पास में रहने बाला सुनील बैरवा उसको घर पर छोड़ने की कहकर गाड़ी में बैठाकर ले गया।
delhi-girl-made-to-smell-poisonous-substance-and-then-raped

रस्ते में सुनील ने पीड़िता को नशीला पदार्थ सुंघा दिया और होश ना रहने पर वह उसे कोई सुनसान जगह पर ले गया। वही सुनील ने उसके साथ बारी बारी से दुस्कर्म किया और अश्लील वीडियो भी बनाई|

अब सुनील उसी अश्लील वीडियो के नाम पर डराता रहता था| पीड़िता ने बताया की सुनील कहता था कि यदि इस मामले के बारे में किसी को बताया तो यह वीडियो को बाजार में फैला देगा। इससे भयभीत होकर पीड़िता ने इसके बारे अपने घरवालों को बताया और घर वालों के साथ मिल्कल महिला थाने में मामला दर्ज करवाया|

सार्वजनिक नहीं होगी आसाराम की मेडिकल रिपोर्ट

सार्वजनिक नहीं होगी आसाराम की मेडिकल रिपोर्ट

नई दिल्ली। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) आसाराम बापू की मेडिकल रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं करेगा।

एम्स का कहना है कि आसाराम के स्वास्थ्य परीक्षण की रिपोर्ट सील बंद लिफाफे में सुप्रीम कोर्ट को दी जाएगी। एम्स में स्वास्थ्य परीक्षण की रिपोर्ट के बाद डॉक्टरों ने कहा-कि आसाराम को एम्स में भर्ती करने की कोई जरूरत नहीं है।
asaram bapu medical test report

सात सदस्यीय पैनल ने की जांच

एम्स के प्रवक्ता डॉ.अमित गुप्ता ने बताया कि आसाराम की स्वास्थ्य जांच सात सदस्यीय डॉक्टरों के पैनल ने की थी। खून व पेशाब के नमूने, एमआरआई और अल्ट्रासांउड कराया था। इस बात की संभावना जताई जा रही थी कि एम्स प्रशासन आसाराम की मेडिकल रिपोर्ट शनिवार को सार्वजनिक कर सकता है।
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर हुई जांच 
सुप्रीम कोर्ट ने पिछले माह आसाराम का एम्स में स्वास्थ्य परीक्षण करने का निर्देश दिया था। आसाराम ने सड़क मार्ग से यात्रा करने से मना कर दिया तो उन्हें विमान से ले जाया गया था।

42 लाख की शराब पकड़ी, पंचायत चुनाव में होना था इस्तेमाल

42 लाख की शराब पकड़ी, पंचायत चुनाव में होना था इस्तेमाल 


भरतपुर। पुलिस ने रविवार को जिले में तीन अलग-अलग स्थानों पर शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई कर लाखों रूपए कीमत की हरियाणी निर्मित अंग्रेजी शराब जप्त की और करीब पचास हजार लीटर वॉश नष्ट कराई।

कुम्हेर थाना क्षेत्र में गांव महरावर के राजीव सेवा केन्द्र में अवैध शराब को रख रखा था। कार्रवाई के दौरान दो आरोपितों को गिरफ्तार कर दो कैन्ट्रा, एक ट्रैक्टर व एक कार को जप्त किया है। पुलिस ने बताया कि अवैध शराब पंचायत चुनाव में उपयोग में ली जानी थी।
Rs 42 lakhs illegal liquor seized in bharatpur

पुलिस अधीक्षक राहुल प्रकाश ने बताया कि कुम्हेर थाने के गांव महरावर स्थित राजीव गांधी सेवा केन्द्र में तड़के अवैध अंग्रेजी शराब की पेटियां रखने की सूचना मिली थी। जिस पर पुलिस की क्यूआरटी टीम व थाना पुलिस ने कार्रवाई की।

यहां सेवा केन्द्र से भारी मात्रा में हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब की पेटियां मिली। कार्रवाई के दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली व कार में शराब रखकर भागने का प्रयास किया, जिस पर पुलिस ने पीछा किया।

जिस पर आरोपित गाडियां छोड़कर भाग निकले। मौके से चालक सहित दो व्यक्तियों को हिरासत में लेकर करीब 18 लाख रूपए की कीमत की अंग्रेजी शराब बरामद की है। इसी तरह डीग थाना पुलिस ने कस्बे में हरियाणा से एक केन्ट्रा में लाई जा रही अवैध अंग्रेजी शराब जप्त की है।

इसकी कीमत करीब 22 लाख रूपए बताई जा रही है। वहीं, भुसावर थाना पुलिस ने क्षेत्र के गांव बौराज में दबिश देकर अवैध हड़कढ़ शराब को नष्ट कराया। पुलिस ने करीब 50 हजार वॉश व कई भटि्टयों को नष्ट कराया है। अचानक हुई कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया। 

विकास के मुद्दे को लेकर बैठक करेंगी सीएम वसुंधरा

विकास के मुद्दे को लेकर बैठक करेंगी सीएम वसुंधरा


जयपुर। राज्य के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में शामिल जिलों व काउण्ट मैग्नेट शहरों में विकास की धीमी रफ्तार से नाराज मुख्यमं त्री वसुंधरा राजे ने नगरीय विकास विभाग के अधिकारियों की बैठक बुलाने के निर्देश दिए हैं।

CM meeting will be  planned with development authority

विभाग इसके लिए प्रस्तुतीकरण तैयार करने में जुट गया है। केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री की अध्यक्षता में गठित एनसीआर प्लानिंग बोर्ड में म ुख्यमंत्री, नगरीय विकास मंत्री व मुख्य सचिव सदस्य हैं।
बोर्ड की वार्षिक रिपोर्ट मंजूरी के लिए मुख्यमंत्री के पास भेजी गई थी, जिसे देखकर उन्होंने विभाग के अधिकारियों को बुलाने के निर्देश  दए। प्रदेश के अलवर व भरतपुर जिले एनसीआर में शामिल हैं। जबकि जयपुर व कोटा शहर काउण्टर मैग्नेट सिटी हैं।

गौरतलब है कि अब तक भरतपुर व जयपुर के विकास से संबंधित कोई प्रस्ताव एनसीआर प्लानिंग बोर्ड को नहीं भेजा गया है। जबकि हरियाणा 14 हजार करोड़ से अधिक लागत की विकास परियोजनाएं स्वीकृत करा चुका है।

एनसीआर बोर्ड की मदद से क्षेत्र में विकास कराने को लेकर इस कदर उदासीनता है कि राज्य के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित स्टियरिंग कमेटी की वर्ष  2009 के बाद कोई बैठक ही नहीं हुई। हालांकि, इस वर्ष कमेटी की बैठकों का दौर शुरू हुआ है।

अश्लील क्लिीपिंग बनाकर बीएड छात्रा का शारीरिक शोषण

अश्लील क्लिीपिंग बनाकर बीएड छात्रा का शारीरिक शोषण
रूपवास। कस्बा निवासी एक बीएड छात्रा की अश्लील क्लिीपिंग बनाकर उसके एक परिचित युवक द्वारा शारीरिक शोषण करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि शुक्रवार को वह छात्रा के घर मे घुस गया और जबरन उसे खींचकर ले जाने लगा।

शोर मचाने पर परिजन व पड़ौसी पहुंच गए और युवक की धुनाई कर दी। घटना में युवक के कुछ चोट आई है, जिस पर उसे रूपवास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे जिला आरबीएम अस्पताल रैफर कर दिया है। 

Physical abuse of a student with a bed porn Kliiping

उधर, पीडिता की मां ने आरोपित के खिलाफ पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने पीडिता व परिजनों के बयान दर्ज कर पीडिता का स्वास्थ्य परीक्षण कराया है। आरोपित शादीशुदा है और उसके दो बच्चे बताए जा रहे हैं।

थाना प्रभारी नरेश कुमार शर्मा ने बताया कि कस्बे के जगन कॉलोनी निवासी एक महिला ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें बताया कि 2 जनवरी को वह अपने बच्चों के साथ घर पर बैठी हुई थी। आरोपह है कि भुसावर थाने के गांव महतापट्टी निवासी कपिल पुत्र उदयराम जाटव घर में घुस आया और उसकी पुत्री (22) का अपहरण करने के इरादे से जबरन खींच कर ले जाने लगा।

आरोपित के कब्जे से बड़ी मुश्किल से पुत्री को छुड़ाया। रिपोर्ट में बताया कि भुसावर विद्यापीठ में वर्ष 2011 में उसकी पुत्री पढ़ती थी। आरोपित भुसावर में ही फुटवियर की दुकान करता था। खरीदारी करते समय उसकी पुत्री की जानकारी हो गई। आरोप है कि उसका फायदा उठाते हुए कपिल ने कई बार नशीला पदार्थ कोल्ड ड्रिंक व अन्य पेय पदार्थो में मिलाकर शारीरिक देह शोषण करता आ रहा था।

इस दौरान बनाई अश्लील क्लिीपिंग को इंटरनेट पर डालने की धमकी देता रहा। जिससे उसकी पुत्री चुप रही। आरोपित पर धमकाकर खाते में भी रूपए जमा करवाने का आरोप है। पुलिस ने भादसं. की धारा 384 व 376 में मामला दर्ज किया है।

जयपुर से भागकर पहुंची रूपवास
थाना प्रभारी ने बताया कि छात्रा जयपुर के एक कॉलेज से बीएड कर रही थी। आरोप है कि युवक यहां भी उसके संपर्क में रहा। युवक ज्यादा परेशान करने लगा तो पीडिता गत नवम्बर में जयपुर भागकर रूपवास चली गई। आरोपित ने यहां भी उसका पीछा जारी रखा। वह कस्बा आकर आए दिन उसे धमकाता रहा।

टीम जयपुर में करेगी जांच
बीएड छात्रा की अश्लील क्लिीपिंग बनाकर शारीरिक शोषण करने का आरोप है। शुक्रवार को घर में घुसकर ले जाने का प्रयास किया, जिस पर उसकी धुनाई कर दी। युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है। पीडिता के बयान दर्ज कर उसका मेडिकल कराया है। रविवार को एक टीम जयपुर जाकर जांच करेगी।

- नरेश कुमार शर्मा, थाना प्रभारी, रूपवासa