सोमवार, 8 दिसंबर 2014

अलवर| 24 घंटे में ही उखड़ गई 51लाख की सड़क

अलवर| 24 घंटे में ही उखड़ गई 51लाख की सड़क

अलवर| अलवर के शाहजहांपुर में आरआरएसएमपी योजना के अंतर्गत शाहजहांपुर-बर्डोद रोड पर फौलादपुर में 51 लाख की लागत से बनी डामर सड़क बनने से पहले ही उखड़ गई। सड़क का निर्माण कम्पनी ने शनिवार रात करवाया था। रविवार को सुबह जब ग्रामीणों ने बनी सड़क को जगह-जगह से उखड़ा देखा तो बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गये|

road-worth-51-lakhs-destroyed-in-24-hours-of-completion

ग्रामीणों में मामले में घटिया निर्माण सामग्री के उपयोग के विरोध में जमकर प्रर्दशन किया। ग्रामीणों ने बताया कि 51 लाख की राशी से 2.5 किलोमीटर बनने वाली इस सड़क को मैर्सस कर्ण कन्टे्रक्शन कम्पनी बना रहा है। गांव में 5 दिसम्बर को शहीद शमशेर सिहं की अंतेष्ठी एवं 6 दिसम्बर को उनके पिता की मौत के चलते ग्रामीण वहां व्यस्त थे।



ऐसे में मौके का फायदा उठाकर निर्माण कम्पनी ने शनिवार की रात सड़क बना दी। घटिया निर्माण सामग्री के चलते ये सड़क रात में बनकर सुबह वाहनो के अवागमन के साथ ही उखड़ने भी लगी। सड़क पर शनिवार रात को डाली गई घटिया निर्माण सामग्री को ठेकेदार कर्णसिहं यादव ने ग्रामीणों के विरोध के बाद उठवाकर इस मार्ग को पुन: अच्छे मैटेरियल के साथ बनवाने का आस्वासन देने पर ही ग्रामीण शांत हुए। इधर मामले में जब ठेकेदार से बात कि तो उसने रात में एक दो डम्फरो में घटिया माल आ जाने की बात कहकर मामले पर पर्दा डालने की कोशिश की।

राजस्थान विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनावों के परिणाम

राजस्थान विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनावों के परिणाम

राजस्थान विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनावों के परिणाम पर लगी रोक हटने के बाद रविवार को विश्वविद्यालय के मानविकी पीठ में मतों की गनती के बाद चुनाव परिणाम आ गए हैं| राजस्थान विश्विद्यालय, कॉमर्स कॉलेज, 5 ईयर लॉ कॉलेज, लॉ कॉलेज ईवनिंग, महाराजा कॉलेज, राजस्थान कॉलेज साथ ही महारानी कॉलेज के भी परिणाम घोषित कर दिए गए हैं|

rajasthan-university-student-union-election-results

राजस्थान विश्विद्यालय में एबीवीपी का सूपड़ा साफ हो गया है| विश्विद्यालय में इस बार पूरा पैनल NSUI का बना है| अनिल चौपड़ा अध्यक्ष पद, विजयदीप सिंह तामड़िया महासचिव, अनिल चौहान उपाध्यक्ष और सुरभी मीणा संयुक्त सचिव बनी हैं| कॉमर्स कॉलेज में पंकज चाहर अध्यक्ष, अक्षय कुमार उपाध्यक्ष, नितिन शर्मा महासचिव और टीकमचंद संयुक्त सचिव पद पर विजयी हुए हैं|

ru student union election results

इसके अलावा लॉ कॉलेज इवनिंग में अध्यक्ष पद पर हेमंत विजय, महासचिव पद पर पीयूष शर्मा, उपाध्यक्ष शिवा नागर और मोहित महावर संयुक्त सचिव बने हैं| 5 ईयर लॉ-कॉलेजमें दिग्विजय सिंह अध्यक्ष, प्रशांत सैनी महासचिव, चंदमोली दूबे संयुक्त सचिव और मनीष भास्कर उपाध्यक्ष बने हैं|

वहीं महाराजा कॉलेज छात्रसंघ चुनाव परिणाम भी घोषित हो चुके हैं, जिसमें संजय सिंह अध्यक्ष, उत्सव पारीक महासचिव, दशरथ चौधरी उपाध्यक्ष और अशोक चौधरी संयुक्त सचिव बने हैं| तो वहीं महारानी कॉलेज अध्यक्ष पद पर कोमल मीणा, महासचिव पद पर हिमानी शर्मा, उपाध्यक्ष भूमिका और संयुक्त सचिव नीलाक्षी विजयी हुए हैं|



वहीं राजस्थान कॉलेज चुनाव परिणाम में विनोद जाखड़ अध्यक्ष, अशोक पूनिया महासचिव, चेतन यादव उपाध्यक्ष और गौरीशंकर मीणा संयुक्त सचिव बने हैं|

वसुंधरा राजे ने बताया कैसे हो सकता है देश का विकास

वसुंधरा राजे ने बताया कैसे हो सकता है देश का विकास

जयपुर। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने आपसी सहयोग एवं समन्वय पर आधारित संघीय ढांचे को देश के विकास का एकमात्र विकल्प बताते हुए रविवार को कहा कि सहकारी संघवाद की भावना को अपनाकर और इसकी संकल्पना को मूर्तरूप देने के साथ ही एकजुटता के साथ काम करके ही राष्ट्र के मूल लक्ष्यों एवं उद्देश्यों को प्राप्त किया जा सकता है।

cooperative federalism is a only one thing for development said vasundhara raje

राजे ने योजना आयोग के स्थान पर बनने वाली नई संस्था के बारे में चर्चा के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बुलाई गई बैठक में कहा कि मोदी और उनकी मंत्रिपरिष्ाद ऎसा माहौल तैयार करने का प्रयास कर रहे हैं जिसमें राज्य स्वतंत्र और निर्भीक होकर बेहतर शासकीय संरचना के मुद्दे पर अपना पक्ष एवं मत रख सकते हैं।

उन्होंने कहा कि तेजी से बदलते समय को देखते हुए योजना आयोग जैसी संस्थाओं में बदलाव एवं उनका पुनर्गठन करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। प्रधानमंत्री का यह कदम सराहनीय एवं स्वागत योग्य है।

उन्होंने कहा कि राज्यों को योजनाओं के निर्धारण, धन के हस्तांतरण एवं प्राथमिकताओं के निर्धारण में अहम भूमिका प्रदान की जानी चाहिए।

राजे ने कहा कि संविधान में केंद्र एवं राज्यों के बीच संवाद स्थापित करने की काफी सहूलियतें एवं अवसर प्रदान किए गए हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि संविधान की इस भावना के अनुरूप एक ऎसा मंच बनाया जाना चाहिए जहां केंद्र-राज्यों के बीच एवं राज्यों के आपसी मुद्दे को सौहार्दपूर्ण ढंग से उठाया एवं रखा जा सके। साथ ही उनका सम्मानजनक हल भी ढूढा जा सके।

राजे ने राजस्थान में अपनाई गई सुधारों की प्रक्रिया पर अपने विचार रखे तथा बताया कि राजस्थान ने क्यों और कैसे सुधार एजेंडा को अपनाया तथा कैसे इसे सफल बनाया।

उन्होंने विस्तार से इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि श्रम कानूनों में सुधार एवं बदलाव से राज्य में न केवल रोजगार के अवसर पैदा हुए हैं बल्कि राज्य में अब कारोबार करना काफी आसान हो गया है।

उन्होंने बताया कि इन सुधारों के एजेंडे को आगे बढ़ाने से राज्य में न केवल रोजगार एवं श्रम की प्रतिष्ठा बढ़ी है बल्कि इनमें भौतिक एवं सामाजिक संरचनाओं के निर्माण और प्रशासन के अन्य क्षेत्रों में भी सफलता प्राप्त हुई है।

राजे ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा लागू किए जा रहे सुधार एजेंडे का उद्देश्य सरकार एवं नागरिकों के बीच संबंधों में बेहतरी के साथ ही सरकार एवं व्यवसाय के बीच भी संबंधों को मजबूत करना है। 

आज होगा स्वच्छ राजस्थान सप्ताह का आगाज

आज होगा स्वच्छ राजस्थान सप्ताह का आगाज

जयपुर। प्रदेश में सात दिवसीय स्वच्छता अभियान का आगाम सोमवार से होगा। "स्वच्छ राजस्थान सप्ताह" की शुरूआत नगरीय विकास मंत्री राजपाल सिंह शेखावत अपने निवास क्षेत्र के बाजार से करेंगे।

rajasthan ministers will start clean Rajasthan week today

बरकत नगर के आदर्श बाजार में सुबह आठ बजे सफाई शुरू होगी और यहीं शेखावत का घर है।

इस दौरान महापौर निर्मल नाहटा, उप महापौर मनोज भारद्वाज, स्वायत्त शासन विभाग के प्रमुख सचिव मंजीत सिंह, निगम सीईओ ज्ञानाराम सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहेंगे।

अभियान के तहत सड़कें कचरा-मलबा से मुक्त करने के दावे किए जा रहे हैं। प्लास्टिक कचरे के निस्तारण की प्रभावी क्रियान्वित के लिए निगम अफसरों को पाबंद किया गया है।

"न निर्वस्त्र किया, न ही मुंह काला किया"

"न निर्वस्त्र किया, न ही मुंह काला किया"

भीलवाड़ा। मुझे न तो निर्वस्त्र किया, न ही मुंह काला कर गधे पर बैठाया गया। सॉब मैं तो अंगूठा छाप हूं, जहां मुझे कहां गया, वहां मैंने अगूंठा लगा दिया।

दो वर्ष पहले जरूर मुझे गांव में जमीन विवाद को लेकर प्रताडित किया गया था। रायपुर की चौहानों की कमेरी निवासी हरीबाई गुर्जर (80) ने ये बात पुलिस के समक्ष बयान में कही। हरीबाई ने समूचे घटना से इनकार करते हुए मामले को जमीन विवाद से जुड़ा होना बताया।

80-Year-Old Woman Paraded Naked case

गंगापुर के पुलिस उपाधीक्षक रामसिंह चौधरी ने बताया कि हरीबाई के करीबी रिश्तेदार व ग्रामीणों पर आरोपों की जांच के लिए शनिवार को रायपुर थाना प्रभारी भज्जूराम गुर्जर राजसमंद जिले के ख्ौरानिया गांव पहुंचे, जहां करीबी रिश्तेदार प्रेमदेवी के साथ रह रही हरीबाई से आरोपों को लेकर पूछताछ की गई।

हरीबाई ने पुलिस को बताया कि रिश्ते में भतीजी लगने वाली प्रेम देवी लम्बे समय से उसकी सेवा कर रही है। उसके पति प्रेमचंद ने ही उसे गांव बुलाकर कुछ कागजातों पर अंगूठे लगवाए थे। कागजों में क्या लिखा था, उसे जानकारी नहीं है।

उसने डायन बताकर प्रताडित करने की घटना से इनकार करते हुए कहा कि दो वष्ाü पूर्व उसकी 30 बीघा भूमि व दो कुओं के बंटवारे को लेकर चौहानों की कमेरी गांव में उसे प्रताडित किया गया था।

रायपुर थाना पुलिस ने कमेरी व खैरनियां गांव में भी घटना को लेकर कई लोगों से पूछताछ की, लेकिन उन्होंने इस तरह की घटना से इनकार किया है।

रायपुर थाना प्रभारी गुर्जर ने बताया कि प्रारम्भिक जांच के अनुसार मामला जमीन विवाद से जुड़ा है। हरीबाई लम्बे समय से खरनिया में रह रही है। प्रकरण में वृद्धा की रिश्तेदार प्रेम व उसके पति प्रेमचंद से भी पूछताछ की जाएगी।

ये था मामला
बाल एवं महिला चेतना समिति प्रभारी तारा अहलुवालिया ने शनिवार को जिला पुलिस अधीक्षक को एक रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया गया कि रायपुर के चौहानों की कमेरी निवासी 80 वर्षीय बेवा हरीबाई गुर्जर को जमीनी विवाद के चलते गत 23 नवम्बर को करीबी रिश्तेदार व ग्रामीणों ने बाड़े में बंधक बनाकर रखा।

इसके बाद उसे निर्वस्त्र कर मुंह काला कर गधे पर बिठाया और उसे गांव में घूमाया गया। पंचों ने उसे सामाजिक रूप से बहिष्कृत करते हुए हरीबाई से बात करने वालों पर एक लाख रूपए का जुर्माना तय किया।

अनुसंधान से स्पष्ट हो जाएगी स्थिति
वृद्धा की रिपोर्ट पर रायपुर थाना पुलिस जांच कर रही है। प्रकरण से जुड़े सभी पहलुओं का जांच के दायरे में लिया गया है। वस्तुस्थिति स्पष्ट हो जाएगी।
हेमन्त शर्मा, जिला पुलिस अधीक्षक - 

फिर मांझे ने मासूम का चेहरा चीरा,लगाने पड़े 22 टांके

फिर मांझे ने मासूम का चेहरा चीरा,लगाने पड़े 22 टांके

जयपुर। राजधानी में रविवार को एक और मासूम का चेहरा चाइनीज मांझे ने चीर डाला। 22 टांके लगाकर चिकित्सकों ने उसकी जान बचाई।

मांझे का शिकार हुआ मासूस ढाई साल का है। पिता उसे मोटरसाइकिल पर बैठाकर जलमहल में मछलियों को दाना डालने जा रहा था। रास्ते में बच्चे का होठ, गाल और गले पर गहरा लंबा चीरा लग गया। लहूलुहान मासूम को परिजनों ने तुरंत एसएमएस अस्पताल पहुंचाया।

child injured from Chinese Manja in Jaipur

ढाई वर्षीय  रूहान दिल्ली रोड स्थित ईदगाह निवासी रफत हुसैन का बेटा है। एसएमएस अस्पताल के आरआरसी विभाग में कार्यरत रफत ने बताया कि बाइक से जाते समय रामगढ़ मोड़ के पास उनके हाथ पर जलन हुई।

देखा तो मांझा हाथ पर था। मांझा हटाने के बाद देखा तो बाइक पर खून फैला था। बच्चे का चेहरा देख उनकी आंखें फटी रह गई। वह घायल बेटे को लेकर तुरंत अस्पताल पहुंचा।

पत्रिका ने चेताया
राजस्थान पत्रिका 29 नवंबर से लगातार खबरें प्रकाशित कर चाइनीज मांझे पर प्रशासन को अलर्ट कर रहा है। इसके आधार पर जिला कलक्टर ने चाइनीज मांझे की बिक्री पर रोक लगाई है। लेकिन अब भी चोरी छिपे मांझा बेचा जा रहा है।

पत्रिका व्यू

आदेश नहीं, रोक लगाओ
जब भी कोई मामला चर्चा में आता है तो सरकारी अधिकारी कार्रवाई के आदेश देकर शांत बैठ जाते हैं। चाइनीज मांझे पर रोक के मामले में भी ऎसा ही हो रहा है। जिला कलक्टर ने आदेश तो दे दिए, लेकिन मांझा तो फिर भी बेचा जा रहा है।

जिम्मेदार थानेदारों की नाक के नीचे यह सब चल रहा है। उसी का नतीजा है कि हर रोज कहीं न कहीं यह मांझा किसी की जान का दुश्मन बन रहा है। प्रशासन को कागजी आदेश देकर खानापूर्ति की बजाय चाइनीज मांझे पर रोक का पुख्ता इंतजाम करना चाहिए।

पाकिस्तान से आया फोन और कोशिश भारत के सीक्रेट हासिल करने की


पाकिस्तान से आया फोन और कोशिश भारत के सीक्रेट हासिल करने की

सीमा पार से लगातार देश के लोगों पर हमले हो रहे हैं| आतंकी हमलों में कोई कमी नहीं आ रही, लेकिन इसी आतंकी हमले की कड़ी में देश के लोगों पर एक ओर हमला हो रहा है जो वाकई चौंकाने वाला है| इसकी जानकारी बहुत कम लोगों को है| ये वो हमला है जो किसी की जान नहीं लेता, लेकिन उसकी सोच और दिमाग पर सीधा वार करता है| देश के युवाओं को लालच देकर देश के खिलाफ भड़काने की साजिश चल रही है| देश में जहर घोलने वाले मोबाइल कम्पनियों के एजेंट बन कर भोले—भाले युवकों को फांसते हैं| ऐसा ही एक मामला हम आपको बता रहे हैं, जिसके बारे में जानकर आज खुद सोच सकते हैं किस तरह साजिश का खेल रचा जा रहा है| दरअसल राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर में रहने वाले एक युवक के पास एक फोन आता है| ऐसा फोन जिसके बारे में जानकर आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि आतंक की साजिश कैसे रची जा रही है|



शातिर— नमस्कार

युवक— हां नमस्कार

शातिर— कस्टमर आॅफिसर विशाल बोल रहा हूं...एयरटेल कम्पनी की तरफ से...आपको गुड न्यूज़ देने के लिए कॉल किया है सर...

युवक— अरे सर...पाकिस्तान से बोल रहे दिखते हो सर...(ट्रू कॉलर के द्वारा युवक को पता चला कि नंबर पाकिस्तान का है)

शातिर— किससे बोल रहा हूं....?

युवक— पाकिस्तान से...

शातिर— पाकिस्तान से....?

युवक— हां बोलो सर...गुड न्यूज़ दो आप तो...

शातिर— पाकिस्तान से बोल रहा हूं....आप मुझे बता सकते हो कि आपको पाकिस्तान अच्छा लगता है या नहीं....

युवक— लगता है ना सर...

शातिर— कितना प्यार करते हो पाकिस्तान से...

युवक— आई लव यू पाकिस्तान...

शातिर— भारत से ज्यादा प्यार करते हो पाकिस्तान से ज्यादा...

युवक— हां...

शातिर— सर कौनसे मुल्क से ज्यादा प्यार करते हो...पाकिस्तान से ये भारत को...?

युवक— पाकिस्तान से...

शातिर— सही बोलो...

युवक— हां सर...

शातिर— दोस्ती करोगे...

युवक— हां बिल्कुल दोस्ती करेंगे ना सर आपसे...

शातिर— कन्फर्म बोलो...कसम भगवान की कसम खा कर बोलो कि आपसे पक्की दोस्ती करूंगा...

युवक— सर भगवान की क्या...हम तो अल्लाह की कसम खाएंगे सर...

शातिर— मुसलमान हो...

युवक— हां...

शातिर— कलमा आता है...कलमा...

युवक— क्या...

शातिर— कलमा आता है...अगर मुसलमान हो तो...

युवक— आप तो आदेश करो ना...

शातिर— नहीं भाई अगर आप मुसलमान हो तो...दोस्ती क्यों नहीं कर रहे हो मुसलमान से...

युवक— हां..दोस्ती कर रहे हैं ना आपसे...

शातिर— नहीं अगर आप पक्के मुसलमान हो तो...आपको कलमा आता है कलमा...

युवक— हां...

शातिर— क्या कलमा...तो कलमा सुनाओं...

युवक— लो सुनो सर....(फिर होती है कलमा पर बात...)

शातिर— तो आप अभी भारत के कौनसे देश में रहते हो...

युवक— सर..भारत के देश में थोड़ी रहते है सर...

शातिर— नहीं भारत के कौनसे शहर में रहते हो...

युवक— भीलवाड़ा में...

शातिर— तो आप पाकिस्तान में आना चाहते हो...

युवक— अच्छा पाकिस्तान में...?

शातिर— हाँ...

युवक— सर...उसके लिए तो वीज़ा बनाना पड़ेगा ना सर...

शातिर— वीजा का पैसा अगर मैं दे दूं तो आप कसम उठाओगे अल्लाह की कि मैं पाकिस्तान में आउंगा...

युवक— नहीं मतलब वीज़ा बना दोगे क्या आप...

शातिर— वीज़ा बिल्कुल बन जाएगा...मुझे बता सकते हो कि क्या काम करते हो यहां आप...

युवक— सर...हम तो वैसे फकीरी का काम करते हैं सर...

शातिर— फकीरी का..

युवक— हां सर...मांगने वगैरहा का काम कर लेते हैं सर...पैसा कमा लेते हैं सर...

शातिर— कितना...कितना पैसा एक दिन में कमा लेते हो...

युवक— बस कुछ नहीं सर...बस खाने—पीने का हो जाता है...

शातिर— लॉटरी का काम करोगे...लॉटरी का...

युवक— किसका...लॉटरी का...

शातिर— जो लॉटरी हम यहां लोगों को देते हैं ना...पाकिस्तान से...

युवक— हां...

शातिर— वो काम आप करोगे...आपको पैसा हम यहां से भेजा करेंगे...कभी 25 हजार कभी 10 हजार...एक माह का तनख्वाह हम आपको देंगे..आप खुश

रहोगे...युवक— सर उसमें कितना मिल जाएगा सर...

शातिर— आपको एक माह का 25 हजार दिया करेंगे...आपकी पूरी जिंदगी संवर जाएगी...

युवक— नहीं तो क्या करना पड़ेगा उसमें...

शातिर— आपने यह काम करना है कि लोगों के...जो चकमा देते हैं ना...

युवक— क्या...

शातिर— लोग जो ...दे रहे हैं ना

युवक— हां...

शातिर— उनके नम्बर हमें देना...कहानी में फिट करेंगे...उनसे पैसा लेंगे...जितना पैसा लिया करेंगे...उसका तीसरा हिस्सा भी आपको दिया करेंगे...

युवक— अच्छा...अच्छा सर...

शातिर— हमारे पाकिस्तान में बहुत लोग यह धंधा कर रहें हैं...गाड़ियां बंगला बना रखा है...सब उसी काम में...कोई 3 लाख...कोई 10 लाख...उसका हिस्सा

भी आपको दिया जाएगा...

युवक— क्या करना पड़ेगा सर...

शातिर— अभी आपने ये काम करना है कि जो आपके करीब कोई बंदा रह रहा है...रिश्तेदार हो...या जिसके पास अच्छा पैसा हो...

युवक— हां...

शातिर— उसका नम्बर...ये नम्बर आप मुझे नोट करवाएं...करवाना है...दिन में 10 नम्बर मिलते हैं...5 नम्बर मिलते हैं...जिसके भी नम्बर मिल

जाएं...आप नम्बर दें...भगवान...खुदा की कसम आप भी रच जाओगे...हम भी रच जाएंगे...

युवक— ठीक है सर...तो इसमें पुलिस वुलिस का लफड़ा है क्या कोई...

शातिर— कोई लफड़ा नहीं...हम पाकिस्तान में बैठे हैं...आपको कौन पूछेगा...कॉल हम करेंगे...आपको कौन पूछेगा...पुलिस का लफड़ा होगा...पुलिस हमारा

क्या बिगाड़ सकेगी...

युवक— ओ...अच्छा...तो सर मैं भी तो पुलिस में ही हूं सर...

शातिर— क्यों झूंठ बोलते हो...

युवक— अब कौनसे थाने में दू ये नम्बर...

शातिर— जिसमें चाहो उसमें दे दो...हमें कोई भैय्या टैंशन नहीं है...आपने हमें भाई बोला है...अल्लाह के नाते हमने आपको भाई बोला है...जिस मर्जी थाने में

दे दो...हमें कोई टैंशन नहीं है...

युवक— ठीक है तो चलो फोन रखो अब...

शातिर— क्यों...

युवक— .....

शातिर— भारत से गद्दारी नहीं करना चाहते हो...

युवक— हैं....

शातिर— सर...पाकिस्तान के लिए काम नहीं करना चाहते हो...?

युवक— अरे सर मैं बिल्कुल करूंगा...आपके लिए काम...

शातिर— तो जो मैं आपको बोल रहा हूं...कि भारत के सी​क्रेट हमें दिया करो...

युवक— तो क्यों दे भारत की सीक्रेट....

युवक उसे गाली देता है....

शातिर— मुसलमान नहीं हो...

फिर युवक गाली देता है....

फिर दोनों के बीच गालियों का दौर शुरू हो जाता है....



पाकिस्तान से आये इस फोन में खूब लालच दिया गया, लेकिन जब भीलवाड़ा का युवक उसके जाल में नहीं फंसा और उसने उसे दुत्कार दिया तो शातिर को गुस्सा आ गया और फिर दोनों की ओर गालियों का दौर शुरू हो गया| इस फोन रिकॉर्डिंग से साफ है कि पाकिस्तान में बैठे बदमाश देश के युवाओं को फांसने की किस तरह साजिश रचते हैं, लेकिन कामयाब नहीं हो पाते|

rajasthan-youth-receives-call-from-pakistan-to-share-indias-secrets

दरअसल ये पूरा वाकया भीलवाड़ा के जहाजपुर का है, जहां के रहने वाले एक युवक के पास मोबाइल नम्बर 923077768527 से फोन आया| युवक समझदार था उसे पता लग गया कि फोन करने वाला पाकिस्तान में है| इस युवक का मकसद केवल यही था कि वो ये जानें कि आखिर कैसे खेला जा रहा है पूरा खेल| जब फोन करने वाले ने यह साफ कर दिया कि वह पाकिस्तान से बोल रहा है तो युवक भी उसकी हां में हां मिलाने लग गया, लेकिन सबसे बड़ी बात ये कि वहां बैठे शातिर को पुलिस की कोई फिक्र नहीं है|



आखिर समझदार युवक ने इस पूरे प्रकरण को पुलिस के पास भी पहुंचाया और मामला दर्ज कराया| हालांकि इस मामले पर पुलिस का कहना है कि पूरे प्रकरण की तफ्तीश करेगी| पुलिस के मुताबिक कानूनी रूप से इस मामले में क्या हो सकता है वह उसे देख रहे हैं|



मामला अब चाहे पुलिस के पास है और इस मामले में पुलिस ने तहकीकात करने का भरोसा भी दिया है, लेकिन सबसे बड़ी बात ये है कि देश के खिलाफ खेले जा रहे इस तरह के घिनौने खेल को रोकना अब जरूरी हो गया है|

भरतपुर| प्रेमी युगल ने पेड़ से लटक समाप्त की जीवनलीला

भरतपुर| प्रेमी युगल ने पेड़ से लटक समाप्त की जीवनलीला


young-bharatpur-lovers-hang-themselves-off-a-treeभरतपुर| कहते हैं कि प्यार करने वालों का दुश्मन पूरा जहां होता है और हर युग में प्रेमी जोड़ों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है| दुनियां वालों के आगे तंगाकर समय-समय पर वो अपनी जीवनलीला समाप्त कर लेते हैं। प्रेमी युगल द्वारा आत्महत्या करने का एक मामला सामने आया है। भरतपुर के चिकसाना थाना क्षेत्र के गाँव चार्लिगंज में एक प्रेमी युगल ने फांसी के फंदे पर झूलकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।



एक ही गाँव के रहने वाले एवं एक ही जाती के सुरेन्द्र और सुशीला उर्फ़ भूरी गाँव के जंगल में एक पेड़ पर दोनों फांसी के फंदे पर लटके मिले, जिससे पूरे गाँव में इस हादशे को देखकर सन्नाटा छा गया। सुबह के वक्त गाँव के लोग खेतों पर गए थे उसी समय पेड़ पर ये प्रेमी युगल लटका मिला।

पुलिस के अनुसार सुबह किसी व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी थी कि चार्लिगंज गाँव में युवक और युवती ने फांसी लगा ली है। मौके पर पहुंची पुलिस ने पेड़ पर लटके प्रेमी युगल के शवों को उतरवाया और जिला आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है।


पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है कि यह हादशा कैसे घटित हुआ है और इसके पीछे क्या कारण रहे है एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले की तह तक पहुंचा जाएगा।

बाड़मेर। स्कॉर्पियो बाइक की टक्कर ,बाइक सवार युवक गंभीर घायल



बाड़मेर। स्कॉर्पियो बाइक की टक्कर ,बाइक सवार युवक गंभीर घायल 

बाड़मेर।  बायतू रविवार शाम जोधपुर बाड़मेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कवास गाँव के माडपुरा में  मोटरसाईकिल को एक स्कॉर्पियो गाड़ी ने टक्कर मार दी जिससे मोटर साईकल सवार एक युवक गंभीर घायल हो गया ।

प्राप्त जानकारी अनुसार कवास  कवास गाँव के माडपुरा के पास हुए इस हादसे में बाइक सवार भूराराम पुत्र अंबाराम जाती माली उम्र 28 निवासी बाड़मेर घायल हो गया । हादसे के बाद करीब आधा घंटे तक एंबुलेंस का इंतजार करते रहे बाद में एंबुलेस आने पर घायल को बाड़मेर के राजकीय चिकित्सालय पहुसाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद देर रात उसे जोधपुर रैफर कर दिया। 




रविवार, 7 दिसंबर 2014

वीजा में कांट छांट, महिला को पाक जाने से रोका

मुनाबाव। वीजा में कांट छांट, महिला को पाक जाने से रोका


मुनाबाव। मुनाबाव स्टेशन पर शनिवार को एक महिला को इमिग्रेशन जांच के दौरान वीजा में कांट छांट के कारण पाकिस्तान जाने से रोक दिया गया है। महिला रायबरेली जिले के बलियानगर के तलियाकोट की रहने वाली बताई जा रही है। कराची में उसकी बेटी ब्याही हुई है, जिससे मिलने के लिए वो जा रही थी।


जीआरपी चौकी प्रभारी गजे सिंह राजपुरोहित ने बताया कि रायबरेली जिले की रहने वाली रेहाना बेगम प|ी मुजफ्फर बेग (45) पाकिस्तान के कराची शहर में अपनी बेटी से मिलने के लिए जा रही थी। जोधपुर के भगत की कोठी स्टेशन से वो थार एक्सप्रेस में सवार हुई और मुनाबाव तक तो पहुंच गई।

मुनाबाव में इमीग्रेशन की जांच के दौरान जब उसके पासपोर्ट और वीजा को देखा गया तो वीजा में कांट छांट नजर आई। इस पर एजेंसियों को शक हुआ और रेहाना को आगे जाने से रोक दिया गया।

राजपुरोहित ने बताया कि अब उस महिला को वापस थार एक्सप्रेस से ही जोधपुर भेजा जाएगा, जहां से वो अपने घर को जा सकेगी। उन्होंने बताया कि थार एक्सप्रेस से शनिवार को 666 यात्री भारत से पाक गए और पाक से आने वाली यात्रियों की संख्या 511 थी।

बेटी की शादी के लिए आज मुलायम के घर शगुन लेकर पहुंचेंगे लालू-राबड़ी

बेटी की शादी के लिए आज मुलायम के घर शगुन लेकर पहुंचेंगे लालू-राबड़ी

लखनऊ। राजनीति के दो दिग्गज रिश्तेदार बनने जा रहे हैं। सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के पोते तेजप्रताप सिंह और बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव की बेटी राजलक्ष्मी की शादी होने जा रही है। सूत्रों के अनुसार, लालू यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी रविवार को मुलायम सिंह के लखनऊ स्थित घर पर शगुन लेकर पहुंचेंगे । उनके साथ उनके बेटे तेजस्वी, बड़ी बेटी मीसा सहित परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद रहेंगे। बता दें कि तेज प्रताप सिंह यादव मैनपुरी से सांसद हैं। इस सीट को मुलायम सिंह ने खाली किया था, जिसके बाद उपचुनाव में तेज प्रताप ने यहां से जीत दर्ज की थी। वहीं, राजलक्ष्मी लालू के नौ बच्चों में सबसे छोटी हैं।

बेटी की शादी के लिए आज मुलायम के घर शगुन लेकर पहुंचेंगे लालू-राबड़ी

लखनऊ के 5, विक्रमादित्य मार्ग स्थित मुलायम सिंह के घर पर रविवार को यूपी के सीएम अखिलेश यादव, सपा महासचिव रामगोपाल यादव, मंत्री शिवपाल सिंह यादव और परिवार के अन्य सदस्यों के रहने की भी उम्मीद है। बीते 28 नवंबर को दिल्ली में लालू और मुलायम की उपस्थिति में दोनों परिवार के सदस्यों की मुलाकात हुई थी। सूत्रों के अनुसार, उसी दिन शगुन की तारीख तय हुई थी। ये भी कहा जा रहा है कि दिल्ली के एक फार्महाउस में 16 दिसंबर को मंगनी की तारीख तय हो गई है। वहीं, जनवरी महीने में शादी होगी।

अगर मुलायम और लालू साथ आते हैं तो 1990 की दशक में उनके अलगाव की कड़वी यादों को कम होंगी। मुलायम सार्वजनिक तौर पर इस बात पर दुख जाहिर कर चुके हैं कि लालू ने 1997 में संयुक्त मोर्चे की सरकार में बतौर पीएम कैंडिडेट उनके नाम पर अड़ंगा फंसा दिया था। हालांकि, अब हालात काफी बदल चुके हैं। जनता परिवार के एक साथ आने के तहत बनने वाली पार्टी में आरजेडी और सपा, दोनों ही पार्टियां शामिल होने वाली हैं।

नई दिल्ली।अमेरिकी कंपनी के मोबाइल ऐप से बुक टैक्सी के ड्राइवर ने किया लड़की से रेप

नई दिल्ली।अमेरिकी कंपनी के मोबाइल ऐप से बुक टैक्सी के ड्राइवर ने किया लड़की से रेप

नई दिल्ली : कश्मीर में आतंकी हमले और बाबरी ढांचा गिराए जाने की बरसी की वजह से राजधानी में जारी हाई अलर्ट के दौरान एक कैब चालक ने 25 वर्षीय लड़की से बलात्कार किया। लड़की एक एमएनसी में एनालिस्ट है। कैब एक अमेरिकी कैब कंपनी यूबर के मोबाइल ऐप से बुक किया गया था। पुलिस ने कैब चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपी कैब ड्राइवर शिव कुमार यादव की स्विफ्ट डिजायर मथुरा से बरामद कर ली है। आरोपी ने वारदात के बाद मोबाइल में इंस्टॉल कंपनी के एप को डिलीट कर दिया, जिसकी वजह से उसे ट्रैक करना पुलिस के लिए मुश्किल हो गया है। यूबर के गुड़गांव स्थित दफ्तर से बताया गया कि बुकिंग और बाकी सभी डिटेल्स अमेरिका के सर्वर में होती हैं। उधर, कंपनी के टि्वटर अकाउंट से बयान जारी करके कहा गया कि वे इस घटना से दुखित हैं और मामले की जांच में अधिकारियों को हर मुमकिन मदद करने को तैयार हैं।

दिल्ली: अमेरिकी कंपनी के मोबाइल ऐप से बुक टैक्सी के ड्राइवर ने किया लड़की से रेप
लड़की को दी जान से मारने की धमकी
पीड़िता शुक्रवार शाम सात बजे ऑफिस से छुट्टी होने पर दोस्तों के साथ उनकी कार से पार्टी के लिए गई थी। बाद में युवती ने मोबाइल ऐप से हाईप्रोफाइल कैब कंपनी उबेर का नंबर निकाल कैब मंगवाई। पीड़िता स्विफ्ट डिजायर कैब से रात करीब 9.30 बजे घर के लिए निकली। कैब में बैठते ही युवती की आंख लग गई। चालक ने उत्तरी जिले में सुनसान जगह पर जब युवती से छेड़खानी शुरू की तो उसकी नींद खुल गई। विरोध करने पर चालक ने उससे मारपीट की और गला दबाकर जान से मार डालने की धमकी दी। आरोपी ने सरिया दिखाकर पेट में घुसेड़ डालने की धमकी दी तब वह डर गई। इसके बाद आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। बाद में उसे घर के करीब ड्रॉप कर दिया।

अमित शाह की रैली में शामिल होने की सजा, जलती सिगरेट से सीने पर लिख दिया

अमित शाह की रैली में शामिल होने की सजा, जलती सिगरेट से सीने पर लिख दिया

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में बीजेपी के एक कार्यकर्ता को कथित तौर पर अमित शाह की रैली में शामिल होने की सजा के तौर पर सिगरेट से जलाया गया। आरोप है कि यह हरकत तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने किया। हुगली जिले के रहने वाले विष्णु चौधरी ने दावा किया कि रैली के तीन दिन बाद नाराज तृणमूल कार्यकर्ता उसे जबरन घर के बाहर घसीटकर ले गए। चौधरी के मुताबिक, तृणमूल कार्यकर्ता उसे एक क्लब में ले गए औँर उसकी पिटाई की। इसके बाद उन्हें तृणमूल ज्वॉइन करने को कहा। ऐसा न करने पर सिगरेट से पूरे बदन को जला दिया। इसके अलावा, उसके सीने पर TMC (तृणमूल कांग्रेस) लिख दिया।

अमित शाह की रैली में शामिल होने की सजा, जलती सिगरेट से सीने पर लिख दिया TMC


चौधरी ने कहा कि उन्होंने स्पीड पोस्ट से पुलिस को शिकायत भेजी है, क्येांकि उन्हें खुद थाने जाने से डर लगता है। इसके अलावा, उन्होंने मानवाधिकार आयोग को भी शिकायत भेजी है। उधर, स्थानीय तृणमूल नेताओं ने पार्टी की भूमिका होने से इनकार किया है। तृणमूल नेता तपनदास गुप्ता ने कहा कि यह बीजेपी द्वारा रचा गया ड्रामा है। वहीं, विपक्षी पार्टियों ने इस मामले को लेकर तृणमूल पर निशाना साधा है।

बीजेपी-तृणमूल आमने सामने
बता दें कि राज्य में बीजेपी अपना राजनीतिक धरातल मजबूत कर रही है। बीते दो महीनों में तृणमूल और बीजेपी कार्यकर्ताओं में कई बार भिड़ंत हो चुकी है। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने जब कोलकाता में रैली करनी चाही थी तो राज्य की तृणमूल सरकार ने इसके लिए रजामंदी नहीं दी। बाद में बीजेपी ने हाईकोर्ट से परमिशन लेकर रैली की। रैली में शाह ने ममता को चेतावनी दी थी कि वह उनकी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए आए हैं।