बुधवार, 13 अगस्त 2014

इस वर्ष नहीं मिला खेल रत्न लायक खिलाड़ी, अश्विन समेत 15 को अर्जुन अवार्ड

नई दिल्ली। इस वर्ष किसी भी खिलाड़ी को राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से नहीं नवाजा जाएगा। वहीं अर्जुन अवॉर्ड के लिए इस बार 15 खिलाडियों के नाम की अनुशंसा की गई है। महान क्रिकेटर कपिल देव की अध्यक्षता वाली 12 सदस्यीय चयन समिति के पास इस वर्ष के खेल रत्न पुरस्कार पर विचार करने के लिए सात नाम भेजे गए थे। लेकिन मंगलवार को हुई बैठक में समिति ने इनमें से किसी की भी अनुशंसा खेल रत्न के लिए नहीं की। खिलाडियों को दिए जाने वाले इस सर्वोच्च पुरस्कार के इतिहास में यह तीसरी बार है, जब किसी को भी खेल रत्न नहीं दिया जाएगा।No Khel Ratna this year, Ashwin nominated for Arjun award
इस बार राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू, डिस्कस थ्रोअर कृष्णा पूनिया व विकास गौड़ा, टेनिस खिलाड़ी सोमदेव देववर्मन, गोल्फर जीव मिल्खा सिंह और पैराएथलीट देवेन्द्र झाझडिया के नाम छांटे गए थे। चयन समिति के एक सदस्य ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा कि इनमें से कोई भी खेल रत्न के मानदंडों पर खरा नहीं उतर पाया। उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा चर्चा जीव मिल्खा सिंह के नाम पर हुई। लेकिन आखिरकार समिति ने इसे खारिज कर दिया। वहीं, टेनिस खिलाड़ी सोमदेव देववर्मन को वर्ष 2011 में अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था और समिति के कुछ सदस्यो का कहना था कि उसके बाद उनकी उपलब्घियां करिश्माई नहीं रही हैं। गौरतलब है कि अर्जुन अवॉर्ड के लिए अनुशंसा किए गए नामों पर अंतिम फैसला करने का अधिकार खेल मंत्रालय का है। वह इनमें से कोई नाम हटा सकता है या इसमें अपनी तरफ से कोई नाम जोड़ भी सकता है।

इन्हें अर्जुन अवॉर्ड की अनुशंसा
आर अश्विन : क्रिकेटर
अखिलेश वर्मा : तीरंदाजी
टिंटू लूका : एथलेटिक्स
एचएन गिरिशा : पैरालिंपिक्स
वी दीजू : बैडमिंटन
गीतू एन्न जोश : बास्केटबॉल
जय भगवान : बॉक्सिंग
अनिर्बन लाहिड़ी : गोल्फ
ममता पुजारी : कबaी
साजी थॉमस : नौकायन
हिना सिधू : शूटिंग
अनाका अलंकामनी : स्क्वॉश
टॉम जोसफ : वॉलीबॉल
रेणुबाला चानू : वेट लिफ्टिंग
सुशील राणा : कुश्ती - 

राजस्थानी साफा पहन राष्ट्र को संबोधित करेंगे पीएम

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राजस्थान प्रेम स्वतंत्रता दिवस पर दुनिया देखेगी। 15 अगस्त को वे राजस्थानी साफा पहन लालकिले की प्राचीर से देश को संबोधित करेंगे। सूत्रों के अनुसार मोदी के पहनावे में भी विशेष संदेश छुपा होगा। मोदी के पहले संबोधन को भव्य बनाने में जुटे प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने केसरिया रंग के तीन साफे मंगाए हैं।
राजस्थानी साफा पहन राष्ट्र को संबोधित करेंगे पीएम
तीनों का रंग तो एक है, लेकिन एक हल्का, दूसरा गाढ़ा और तीसरा मध्यम रंग का है। साफे का कपड़ा प्रधानमंत्री कार्यालय पहुंचा दिया गया है। कौन से साफे को पहनना है, ये प्रधानमंत्री खुद ही तय करेंगे। सूत्रों के अनुसार साफा बांधने के लिए राजस्थान से भाजपा के एक कद्दावर नेता को दिल्ली रूकने के लिए कहा गया है। ये नेता पीएमओ कर्मचारियों को साफा बांधना सिखाएंगे। वहीं, भाजपा ने अपने सभी सांसदों से 15 अगस्त को दिल्ली में रहने के लिए कहा है। -   

मुंबई।शादी का ऑफर ठुकराया तो लड़की को चाकुओं से गोदा

मुंबई। पूर्वी उपनगर विक्रोली के टैगोर नगर में अभिभावकों द्वारा विवाह के प्रस्ताव को नामंजूर करने के बाद एक किशोरी लड़की की चाकू से हत्या कर दी गई। minor girl murdered by jilted lover in mumbai
पुलिस सूत्रों के अनुसार 23 वर्षीय हसन शेख ने 17 वर्षीय अफसाना शेख के साथ विवाह का प्रस्ताव उसके अभिभावकों के समक्ष रखा था जिसे खारिज कर दिया गया था इसलिए शुक्रवार को आरोपी ने लड़की की हत्या कर दी। अफसाना विक्रोली के मार्ग पर चल रही थी तभी आरोपी ने अफसाना पर चाकू से कई हमले किए।

अफसाना को तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हमला करने के पूर्व आरोपी लड़की से बात करना चाहा था लेकिन लड़की ने उससे बात करने से इनकार कर दिया तो गुस्से में आरोपी ने लड़की के गले और पीठ पर चाकू से हमला कर भागने लगा जिसे जनता ने धर दबोच और पुलिस के हवाले कर दिया।

रॉबिन विलियम्स की मौत से बॉलीवुड में शोक

मुंबई। हॉलीवुड फिल्मों के जानेमाने अभिनेता रॉबिन विलियम्स के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर फैल गई है। बॉलीवुड की कई हस्तियों ने रॉबिन विलियम्स की अचानकमौत पर दुख व्यक्त किया है। Oscar winning actor robin williams demise jolts bollywood celebs
शबाना आजमी ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्वीटर पर लिखा..रॉबिन विलियम्स, आप भारी क्षति कर गए। आपने अपने पीछे जो खालीपन छोड़ दिया उसे भर पाना बेहद मुशिकल है लेकिन आपके हावभाव आपके काम हमें प्रेरणा देते रहेंगे। आपकी आत्मा को शांति मिले।

अनिल कपूर ने लिखा..हैरत और सदमे में हूं। दिल से दुआ करता हूं कि आपकी आत्मा को शांति मिले।

राकेश मेहरा ने लिखा..आपकी आत्मा को शांति मिले रॉबिन विलियम्स। हमें खुशियां देने के लिए धन्यवाद।

करन जौहर ने लिखा..यह बेहद दुख की बात है। रॉबिन विलियम्स की आत्मा को शांति मिले।

अभिषेक बच्चन ने लिखा..मेरे पसंदीदा कलाकार की मौत की खबर खौफनाक है। रॉबिन विलियम्स आपने पहली बार किसी को रूलाया है।

बिपाश बसु ने लिखा..हैरत और दिल तोड़ने वाली खबर है। आपकी आत्मा को शंाति मिले राबिन विलियम्स।

वरूण धवन ने लिखा.. दिल टूट गया। आप एक प्रेरणा और शिक्षक थे। आपकी आत्मा को शांति मिले।

अर्जुन कपूर ने लिखा..रॉबिन विलियम्स की आत्मा को शांति मिले। आप हमेशा मेरी यादों में रहेंगे।

कौन हैं विलियम्स?

अमरीका के महान हास्य अभिनेता एवं ऑस्कर पुरस्कार विजेता रॉबिन विलियम्स उत्तरी कैलिफोर्निया के मरीन काउंटी में अपने घर में सोमवार को मृत पाए गए।

रॉबिन को श्रेष्ठ अभिनेता के एकेडमी अवार्ड के लिए तीन बार नामित किया गया था। गुड विल हंटिग फिल्म में बेस्ट सपोटिंüग एक्टर के लिए उन्हें एकेडमी पुरस्कार से नवाजा गया। रॉबिन को पांच बार ग्रेमी अवार्ड दो बार एमी, चार बार गोल्डेन ग्लोब एवं दो बार स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड पुरस्कार से नवाजा जा चुका है।

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम को महिला ने मारी चप्पल

नागपुर। महाराष्ट्र के गढ़चिरोली में विकास कार्यक्रमों की जानकारी लेने पहुंचे राज्य के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार की फजीहत हो गई। उन्हें चामोर्शी में एक महिला ने चप्पल मार दी। maharashtra woman hurls slipper at deputy cm ajit pawar
सूत्रों के मुताबिक महिला विदर्भ को अलग राज्य बनाने की मांग कर रही थी। हालांकि पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया है। उसका नाम रंजना गोरखे है।

चामोर्शी के थानेदार एएन घोडे ने बताया कि मंगलवार को राज्य के उप मुख्यमंत्री दोपहर को नक्सलग्रस्त गढ़चिरोली जिले में विकास कार्यो का जायजा लेने के लिए पहुंचे थे। उप मुख्यमंत्री का स्वागत करने रंजना गोरखे मंच पर आई और उन्हें पुष्पाहार पहनाया।

इसके बाद चप्पल निकाल कर पिटाई शुरू कर दी। इससे मंच पर खलबली मच गई। इसके बाद जय विदर्भ कानारे लगाना शुरू कर दिया। महिला को पुलिस ने तत्काल हिरासत में ले लिया। इस घटना के बाद उप मुख्यमंत्री कार्यक्रम छोड़कर चले गए।

मंगलवार, 12 अगस्त 2014

लो आग गई दुनिया की पहली "मर्दों वाली ब्रा" जापान में -

लंदन। बढ़ी चर्बी के मर्दों के लिए एक खुशखबरी है।
world first man bra available in japan

उनकी लटकी हुई चर्बी को संभालने के लिए एक नया गारमेंट विकसित कर लिया गया है जो चर्बी को लटकने से रोकेगा।

इससे ऎसे लोग अब दिन और रात में आराम से रह पाएंगे। औरतों की तरह अब मर्दों के लिए भी ब्रा बना ली गई है।

जापान में तो यह ब्रा बाकायदा बिक्री के लिए बाजार में उपलब्ध भी करवाई जा रही है।

जापानी भाषा में इस "फ्लोरल गुडनाइट ब्रा" को "काह आयासुमि ब्रा" बोला जाता है।

यह ब्रा मर्दों को 24 घंटे धरती के गुरूत्वाकर्षण से बचाने का वादा करती है, लेकिन अभी इस ब्रा को लेकर मर्दों में जागरूकता की कमी है।

इस ब्रा को दिन और रात दोनों समय पहना जा सकता है। इसके साथ में इससे मिलता जुलता अंडरवियर भी उपलब्ध करवाया गया है अंडरगारमेंट का यह जोड़ा पिंक, यैलो और लाइम ग्रीन कलर्स के फ्लोरल पैटर्न में मिलेगा।

पाकिस्तान में ताकत नहीं इसलिए आतंकियों की आड़ में लड़ता है: मोदी -

श्रीनगर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने दूसरे जम्मू-कश्मीर दौरे के तहत मंगलवार को लेह और कारगिल पहुंचे। यहां पर उन्होंने जवानों से मुलाकात की। साथ ही लेह में निमू बाजगो पनबिजली परियोजना, लेह-श्रीनगर ट्रांसमिशन लाइन की नींव रखी और कारगिल में चुटक पनबिजली परियोजना का उद्घाटन किया।
लेह में जवानों से बात करते हुए मोदी ने पाकिस्तान पर हमला बोला। मोदी ने कहाकि, पाकिस्तान सीधी लड़ाई लड़ने की ताकत नहीं। इसलिए वह आतंकियों की आड़ में लड़ रहा है। इस दौरान उन्होंने नेशनल वॉर मेमोरियल बनाने का वादा भी किया।
Prime minister Narendra Modi slams Pakistan for proxy war
विकास के लिए दिया 3 "पी" का फॉर्मूला
लेह में जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री ने विकास के लिए 3 पी का फॉर्मूला बताया। इसके तहत प्रकाश, पर्यावरण और पर्यटन को शामिल किया। उन्होंने कहा लेह अब उधार की रोशनी पर नहीं बल्कि खुद की रोशनी से चलेगा। लद्दाख में सौर ऊर्जा की अपार संभावनाएं हैं। इस दौरान उन्होंने कश्मीर में सैफ्रोन(केसर) क्रांति करने का आ±वान किया। मोदी ने केन्द्र और राज्य सरकार के बीच लम्बे समय से एफसीआई के ब्याज को लेकर चल रहे विवाद को खत्म करते हुए 60 करोड़ का ब्याज माफ कर दिया। उन्होंने कश्मीर में चार बड़े हाइवे बनाने की घोष्ाणा भी की।
पहाड़ का पानी और जवानी बेकार नहीं जाएगी
प्रधानमंत्री मोदी ने कारगिल युद्ध में टाइगर हिल की जीत को याद करते हुए कहाकि जीत का जश्न अब भी याद है। उन्होंने पहाड़ों में रोजगार की कमी पर चिंता व्यक्त करते हुए कहाकि यहां के पहाड़ का पानी और युवाओं की जवानी बेकार नहीं जाने दी जाएगी। युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया कराए जाएंगे। विकास और शिक्षा के क्षेत्र में काम किया जाएगा। जी जान से आपके भाग्य को बदलने का प्रयास करूंगा। विस्थापितों का फिर से कश्मीर में स्थापित किया जाएगा।

बीएसएफ काफिले पर आतंकी हमला
वहीं प्रधानमंत्री के दौरे से पहले आतंकियों ने सोमवार देर रात को बीएसएफ के दल पर हमला कर दिया। इसमें सात जवान घायल हो गए। बीएसएफ का काफिला पहलगाम से श्रीनगर जा रहा था। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रधानमंत्री के साथ ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत दोभाल भी इस दौरे पर गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी की लगभग डेढ़ महीने के अंदर यह जम्मू-कश्मीर की यह दूसरी यात्रा है। इससे पहले वे चार जुलाई को कटरा-उधमपुर रेल लाइन का उद्घाटन करने गए थे। - 

 

इंदौर राजपूतों के गांव ने छोड़ी शराब... पीने और पिलाने वाले को भरना पड़ता है जुर्माना -

राजपूतों का नाम सामने आते ही राजसी ठाठ, शाही खानपान और हवेलियां जेहन में आती है, लेकिन इंदौर से लगा हुआ एक ऎसा गांव है जहां 90 प्रतिशत से अधिक परिवार राजपूत हैं। इस पूरे गांव ने शराब पीना छोड़ दी है। Rajput village left alcohol in MP, also imposed fine if found drunken

जंबूर्डी सरवर गांव के बुजुर्गो और युवाओं ने फैसला लिया है कि जो गांव में शराब पिलाते या पीते हुए पाया जाता है तो उस पर पांच हजार का जुर्माना किया जाएगा। अब तक कुछ लोगों पर यह जुर्माना हो भी चुका है। जिसे मंदिर के उत्थान में लगाया गया है। सबसे खास बात यह देखने में आई कि सालों से शराब पीने वाले कई बुजुर्गो ने खुद शराब पीना छोड़ा और युवाओं को इसके लिए प्रेरित करना शुरू कर दिया।
बिगड़ते बच्चों ने किया मजबूर
गांव के तकेसिंह चावड़ा का कहना है कि गांव में अवैध शराब की बिक्री बहुत अधिक बढ़ गई थी। छोटे-छोटे बच्चे नशा करने लगे थे। ऎसी स्थिति थी कि घर के 5 सदस्यों में से 4 शराब के आदी हो गए थे। कई लोगों की जमीनें भी इसी के चलते बिक गईं। आखिर गांव के बुजुर्गो ने पंचायत बैठाई और नशे पर पाबंदी लगाने की बात उठाई। शुरू आत में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई वे लोग भी हमारा विरोध करने लगे जो नशा नहीं करते थे, लेकिन सभी को समझाया गया। नशे से उजड़े परिवारों के कई उदाहरण दिए गए। आखिर तीन साल लगे, लेकिन अब सभी ने शराब छोड़ दी है।
बेचने वाले से खरीद ली शराब
गांव में ही दो कलौता समाज के घर हैं जहां शराब बेची जाती थी। बिक्री बढ़ाने के लिए उन्होंने उधारी दे-देकर सबकी आदत बिगाड़ दी थी। छोटे-छोटे बच्चों पर हजारों का क र्ज हो गया। आखिर में उन पर प्रतिबंध लगाया। बेचने वालों ने विरोध किया तो गांव वालों ने मिलकर उसकी सारी शराब खरीद ली और अगली बार बेचने पर से प्रतिबंध लगा दिया।
बीड़ी-सिगरेट भी पीते हैं सिर्फ कुछ लोग
जम्ब्ाूर्डी सरवर गांव में 150 घर हैं। यहां की आबादी लगभग 1000 है। आसपास के गांवों के लिए यह गांव इसलिए भी मिसाल हैं क्योंकि यहां के लोग बीड़ी सिगरेट से भी परहेज करने लगे हैं। बीड़ी-सिगरेट पीने वाले गांव में सिर्फ कुछ लोग ही हैं जो एकांत में जाकर बीड़ी पीते हैं। गांव में ही बड़ा राम मंदिर तथा संतोष आश्रम बना हुआ है। नशा करने वालों की यहां आने-जाने पर भी पाबंदी है। गांव के बुजुर्ग इस पहल के लिए युवाओं को श्रेय देते हैं। उनका कहना है कि युवा ही है जो निगरानी करते हैं और पीने और पिलाने वाले को सामने लाते हैं।
इन लोगों की रही अहम भूमिका
पूरे गांव को सुधारने का बीड़ा उठाने में तकेसिंह चावड़ा, पुरषोत्तम पांचाल, सौदानसिंह, कृष्णपालसिंह, अर्जुनसिंह, गुलाबसिंह, कैलाश प्रजापत, संजू चौहान, मुकेश शर्मा, चेतन शर्मा, विक्रम परमार, देवकरण चौधरी की अहम् भूमिका रही। -


देश के पहले दृष्टिबाधित आईएएस तिवारी बने कलेक्टर

उमरिया। मध्यप्रदेश के आदिवासी बाहुल्य उमरिया जिले में मंगलवार को देश के पहले दृष्टिबाधित आईएएस अधिकारी कृष्ण गोपाल तिवारी ने कलेक्टर का पदभार ग्रहण करने के उपरांत अधिकारियों की बैठक ली। visually impaired IAS officer now collector
उत्तरप्रदेश के आंबेडकर जिले मे एक गरीब किसान के परिवार में जन्मे 33 वर्षीय कृष्ण गोपाल तिवारी 2008 बैच के आईएएस है। अपने 6 साल के उल्लेखनीय कार्यकाल के दौरान उन्होंने छिंदवाडा मे बतौर प्रशिक्षु आईएएस का बखूबी दायित्व निर्वहन किया। इसके अतिरिक्त बैरसिया मे एसडीएम व कलेक्टर की पद स्थापना के पूर्व तक होशंगाबाद मे अपर कलेक्टर, जिला पंचायत मे मुख्य कार्यपालन अधिकारी के दायित्व को पूरी जिम्मेदारी से पूरा किया है।

आधिकारिक जानकारी में बताया गया है कि तिवारी के निर्माण कार्यो की गुणवता जांचने के उनके अपने तरीके हैं। वे सामान्य अफसरों से ज्यादा अलर्ट है जैसे आवाज, आहट, खुशबू और आसपास के वातावरण से चीजों का सटीक अंदाजा लगा लेते हैं प्रशासनिक मसलों को कैसे और किस स्तर पर हल किया जाना है। इसकी जबरदस्त आंतरिक शक्ति उनमें है।

आगंतुक कलेक्टर भले ही दृष्टिबाधित हो परंतु शासन द्वारा प्रदता दो सहायकों से वे सभी कार्यो को पूरे दायित्व से संपन्न करते हैं। - 

 

बाड़मेर दुर्गादास जयंती बुधवार को स्वाभिमान दिवस के रूप में मनाई जाएगी

बाड़मेर दुर्गादास जयंती बुधवार को स्वाभिमान दिवस के रूप में मनाई जाएगी


बाड़मेर स्वाभिमान दिवस के रूप में वीर दुर्गादास राठौर की जयंती आज श्री मल्लिनाथ राजपूत महाविद्यालय छात्रावास में सुबह 11बजे मनाई जाएगी।

श्री क्षत्रिय युवक संघ के केन्द्रीय सञ्चालन प्रमुख श्री महावीर सिंह सरवडी के मुख्य आतिथ्य में जयंती समारोह का आयोजन होगा।
बाड़मेर व जैसलमेर जिले के हजारो स्वजातीय बंधू समारोह में शरीक होंगे।
समारोह की अंतिम रुपरेखा बनाने के लिए कल श्री मल्लिनाथ राजपूत महाविद्यालय छात्रावास में शिक्षाविद कमल सिंह महेचा की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमे स्वरुप सिंह चाडी,कमल सिंह रानीगांव,लाल सिंह रामदेरिया,सांग सिंह लूनू,शेर सिंह भुरटिया,महेंद्र सिंह तारातरा,बाबु सिंह सरली,रिडमल सिंह दांता, मदन सिंह चुली,भवानी सिंह लूनू,हनुवन्त सिंह कवास,निरंजन सिंह भदरू,नेपाल सिंह तिबनियार,नरेशपाल सिंह तेजमालता,तनवीर सिंह फोगेरा आदि मौजूद रहे।कमल सिंह रानीगांव ने कार्यक्रम की पूर्ण रुपरेखा से अवगत करवाया और एक युवा टीम का गठन किया जो आज सारी व्यवस्था संभालेगी।

जयपुर कमरे में 3 लड़कियां, बाहर कारों का रेला और पहुंच गई पुलिस -

जयपुर। राजधानी जयपुर अब देह व्यापार का अड्डा बनता जा रहा है। sex racket in shipra path in jaipur
अन्य राज्यों की लड़कियां जल्द ही पैसा कमाने की चाहत लिए जयपुर की ओर रूख कर रही है वहीं इन्हें यहां लाने वाले दलाल भी जमकर नोट कमा रहे है।

बिना पुलिस वेरिफकेशन कराए मकान मालिक इन लड़कियों को फ्लैट या मकान किराए पर दे देते है तो वहीं पुलिस भी युवतियों की जानकारी जुटाने की जेहमत भी नहीं उठाती।

इस गंदे धंधे का पर्दाफाश तो तब होता है जब आस पड़ोस के लोग आए दिन लड़कियों के घर में लोगों की आवाजाही देखते है और पुलिस को शिकायत करते है।

कुछ ऎसा ही मामला सामने आया है जयपुर के शिप्रा पथ थाना इलाके में जहां तीन लड़कियों ने 10 दिन पहले ही मकान किराए पर लिया और रोजाना लग्जरी गाडियों का आना जाना शुरू हो गया।

लेकिन पुलिस की बीट प्रणाली की भी हद तो तब हो गई जब 10 दिन से एक मकान में संदिग्ध गतिविधयां संचालित हो रही है और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं है।

स्थानीय लोगों की शिक ायत के बाद पुलिस ने मकान पर दबिश दी और इस गंदे धंधे का पर्दाफाश किया।

पुलिस ने बताया कि कोलकाता, गुड़गांव और मुंबई निवासी तीन लड़कियों ने दुर्गापुरा में एक मकान किराए पर लिया था।

तीनों लड़कियां यहां 10 दिन पहले ही आई थीं। लड़कियों के मकान पर आए दिन लोगों का आना जाना लगा रहता।

जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने पुलिस से की। पुलिस ने मकान पर दबिश दी तो तीन लड़कियां और एक लड़का संदिग्ध अवस्था मे पाए गए।

पुलिस तीनों लड़कियों को थाने पर ले कर गई जहां उनसे पूछताछ की गई। - 

"कोलगेट टोटल" इस्तेमाल करने से हो सकता है कैंसर!


लंदन। दादा-दादी के समय से चले आ रहे कोलगेट टूथपेस्ट से दांत चमकाना एक प्रकार से संस्कृति बन गई।
risk of cancer for the people using colgate total

यहां तक कि टूथपेस्ट और कोलगेट एक दूसरे के पर्याय बन कर रह गए। यानि कि टूथपेस्ट खरीदने वाले ग्राहक बाजार में किराना वाले से केवल कोलगेट ही मांगते हैं चाहे उनके हाथ कोई सा भी टूथपेस्ट आए।

लेकिन अब इस कोलगेट की सफेदी पर दाग लग गया है।

डेली मेल की एक खबर के मुताबिक एक टॉक्सिकोलॉजी रिपोर्ट में "कोलगेट टोटल" टूथपेस्ट के इस्तेमाल से कैंसर होने का खतरा बताया गया है।

कोलगेट टोटल टूथपेस्ट मे मौजूद "ट्राइक्लोसन" नामक एक रसायन को जानवरों में कैंसर पैदा करने और शारीरिक ग्रोथ को रोकने का जिम्मेदार माना गया है।

हालांकि कोलगेट टोटल बनाने वाली कंपनी ने "ट्राइक्लोसन" को एकदम सुरक्षित करार दिया है। उसका इस संबंध में तर्क यह है कि 1997 में इस टूथपेस्ट को फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) ने अप्रूव भी किया हुआ है।

कोलगेट का कहना है कि इस रसायन की ज्यादा मात्रा में मौजूदगी ही कोई मुश्किल पैदा कर सकती है। कोलगेट टोटल में तो इसकी काफी कम मात्रा का ही इस्तेमाल किया गया है। मालूम रहे कि कोलगेट टूथपेस्ट में "ट्राइक्लोसन" का इस्तेमाल मसूड़ों से होने वाली बीमारियों से बचाने के लिए किया जाता है।

इस जनवरी ही जारी की गई 35 पृष्ठों की यह रिपोर्ट कहती है कि एफडीए को इस रसायन में कैंसर कारक तत्व होने का शक था इसलिए उसने इस टूथपेस्ट को अप्रूव करने के लिए कंपनी के दावों पर ही भरोसा कर लिया।

पिछले साल आए फ्रीडम ऑफ इंफॉरमेशन एक्ट के आने के बाद ही एफडीए ने इस साल की शुरूआत में ही यह टॉक्सोलॉजी के कागजात जारी किए और इस सच को माना कि उसने निष्कर्ष निकालने के लिए कोलगेट कंपनी द्वारा जनित आंकड़ों पर ही भरोसा कर लिया था।

भीषण सड़क हादसे में बाल-बाल बचे सुनील गावस्कर

मैनचेस्टर। महान भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर इंग्लैण्ड में सड़क दुर्घटना में चमात्कारिक रूप से बाल-बाल बचे। वे चौथे टेस्ट की समाप्ति के बाद मैनचेस्टर से लंदन जा रहे थे इसी दौरान हादसे के शिकार हो गए। लंदन जाने के दौरान गावस्कर की जगुआर कार दांयी ओर घूमते हुए सामने से आ रही कार से टकरा गई।
गावस्कर गाड़ी में अपने दोस्त चंद्रेश पटेल के साथ पीछे बैठे थे। जबकि इंग्लिश कमेंटेटर मार्क निकोलस आगे ड्राइवर के पास बैठे थे। सामने वाली कार वहीं पर टकराई जहां पर गावस्कर बैठे थे। जोरदार टक्कर के बाद भी कार के अंदर बैठे किसी भी व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई। रोड पर तेज बारिश हो रही थी जिसके चलते दुर्घटना से कुछ पल पहले ही मास्टर ब्लास्टर ने अपने ड्राइवर को सावधानी बरतने की सलाह दी थी। लेकिन कुछ पल बाद ही यह हादसा हो गया।
Sunil Gavaskar escapes in a car crash in London

हादसे के बाद गावस्कर ने कहाकि, भगवान ने उन्हें बचा लिया। मूसलाधार बारिश हो रही थी और हमारी कार तेजी से दौड़ रही थी। शुक्र है कि इतने डरावने हादसे के बाद भी किसी को चोट नहीं लगी। हादसे के बाद सभी लोगों को कार छोड़नी पड़ी और पैदल ही नजदीकी रेलवे स्टेशन तक जाना पड़ा। -  

बीवी की हत्या के बाद दीवार पर लिखा "मैं बच गया तो दूसरे की बारी" -

मुंबई। मुंबई के उल्हासनगर में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। हत्या के बाद उसने दीवार पर लिखा कि अब दूसरे का नंबर है यानि दूसरे की हत्या करेगा। उल्हासनगर के संट्रल पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब उस व्यक्ति की पहचान में जुटी है जिसकी हत्या करने की बात कही गई है।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक 34 वर्षीय ध्यानचंद नारायण मेघनानी ने अपनी 30 वर्षीय पत्नी कविता की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। मेघनानी ने पत्नी के प्राइवेट पार्ट पर भी चाकू से कई बार वार किया। हत्या के वक्त कविता की पांच वर्षीय बेटी सो रही थी। अगली सुबह जब कविता की बेटी उठी तो उसने मां का शव खून से लथपथ देखा। उस वक्त घर का दरवाजा बंद था। उसने तुरंत अपनी दादी को घटना के बारे में जानकारी दी। किशोर मेघनानी पुलिस को लेकर अपने भाई के घर पहुंचा। पुलिस ने दरवाजा तोड़ा। उन्होंने घर में कविता की लाश देखी।
Man kills wife, scribbles on wall about `next target` in Mumbai`s Ulhasnagar
पुलिस ने देखा कि दीवार पर मेघनानी ने एक संदेश लिखा है। संदेश यह था"अगर मैं बच गया तो अब दूसरे की बारी"। कविता के शव को पोस्टमार्टम के लिए उल्लाहसनगर के सेंट्रल हॉस्पिटल भेजा गया है। पीडित परिवार उल्हासनगर के पवन धाम अपार्टमेंट के कैंप नंबर 3 में रहता है। ध्यानचंद मेघनानी एक यात्री नाम से एक ट्रेवल एजेंसी चलाता है,जो घाटे में चल रही थी। एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक पड़ोसियों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से मेघनानी और कविता का आपस में झगड़ रहे थे। हमें संदेह था कि कविता का किसी दूसरे पुरूष से अफेयर चल रहा था इसलिए मेघनानी उसके ब्वॉयफ्रेंड को मारना चाहता है। मेघनानी फिलहाल फरार है।
सेंट्रल पुलिस स्टेशन के पीएसआई दिनेश पाटिल ने बताया कि हम सभी एंगल से मामले की जांच कर रहे हैं। आरोपी कर्ज में डूबा हुआ था। हमें संदेह है कि उसकी पत्नी का किसी से अफेयर चल रहा था। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह दूसरा कौन है? पुलिस एक और हत्या होने से रोकने के लिए मेघनानी के दोस्तों से पूछताछ कर रही है -  

आ गए अच्छे दिन! ढाई रूपये सस्ता हो सकता है पेट्रोल -

नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस पर तेल कंपनियां राहत की सौगात दे सकती हैं। तेल कंपनियों द्वारा 15 अगस्त पर पेट्रोल कीमतों में 2.50 रूपये प्रति लीटर की कमी किए जाने की संभावना जताई जा रही है। अगर ऎसा होता है तो पेट्रोल की कीमतें एक साल के सबसे निचले स्तर पर आ जाएगी और पेट्रोल 70 रूपये प्रति लीटर हो सकता है। Petrol prices may cut to 2.50 Rupee/litre on Independence day

कीमतों में कटौती का फैसला डॉलर के मुकाबले रूपये में बढ़ोत्तरी और अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल की कीमतों में कमी के आधार पर होगा। ऎसा होने पर पाक्षिक समीक्षा के तहत 15 अगस्त को कीमतों में कटौती की जा सकती है। सूत्रों ने बताया कि, रूपये कमजोर है नहीं तो पेट्रोल तीन रूपये तक सस्ता हो सकता था। इस महीने रूपया डॉलर के मुकाबले 70 पैसे कमजोर रहा। पिछले पखवाड़े के मुकाबले औसत अंतरराष्ट्रीय गैसोलीन की कीमत 7.5 डॉलर प्रति बैरल की गिरावट है।
पेट्रोल कीमतों में में इस महीने दूसरी बार कटौती हो सकती है। इससे पहले एक अगस्त को कंपनियों ने पेट्रोल कीमतों मे दिल्ली में 1.09 रूपये प्रति लीटर की कमी की थी। सूत्रों का कहना है कि तेल कंपनियों के राजस्व घाटे में इस कदम के चलते मामूली सी बढ़ोत्तरी हो सकती है। -