नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस पर तेल कंपनियां राहत की सौगात दे सकती हैं। तेल कंपनियों द्वारा 15 अगस्त पर पेट्रोल कीमतों में 2.50 रूपये प्रति लीटर की कमी किए जाने की संभावना जताई जा रही है। अगर ऎसा होता है तो पेट्रोल की कीमतें एक साल के सबसे निचले स्तर पर आ जाएगी और पेट्रोल 70 रूपये प्रति लीटर हो सकता है।
कीमतों में कटौती का फैसला डॉलर के मुकाबले रूपये में बढ़ोत्तरी और अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल की कीमतों में कमी के आधार पर होगा। ऎसा होने पर पाक्षिक समीक्षा के तहत 15 अगस्त को कीमतों में कटौती की जा सकती है। सूत्रों ने बताया कि, रूपये कमजोर है नहीं तो पेट्रोल तीन रूपये तक सस्ता हो सकता था। इस महीने रूपया डॉलर के मुकाबले 70 पैसे कमजोर रहा। पिछले पखवाड़े के मुकाबले औसत अंतरराष्ट्रीय गैसोलीन की कीमत 7.5 डॉलर प्रति बैरल की गिरावट है।
पेट्रोल कीमतों में में इस महीने दूसरी बार कटौती हो सकती है। इससे पहले एक अगस्त को कंपनियों ने पेट्रोल कीमतों मे दिल्ली में 1.09 रूपये प्रति लीटर की कमी की थी। सूत्रों का कहना है कि तेल कंपनियों के राजस्व घाटे में इस कदम के चलते मामूली सी बढ़ोत्तरी हो सकती है। -
पेट्रोल कीमतों में में इस महीने दूसरी बार कटौती हो सकती है। इससे पहले एक अगस्त को कंपनियों ने पेट्रोल कीमतों मे दिल्ली में 1.09 रूपये प्रति लीटर की कमी की थी। सूत्रों का कहना है कि तेल कंपनियों के राजस्व घाटे में इस कदम के चलते मामूली सी बढ़ोत्तरी हो सकती है। -
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें