रविवार, 10 अगस्त 2014

रविवार को दिन के 1. 21 बजे तक भद्रा है. रक्षा बंधन के दिन आयुष्मान योग भी है.

बाजारों में राखी व मिठाई दुकानों पर उमड़ी भीड़
पवित्र सावन माह का होगा समापन
शिवालयों में जलाभिषेक व रक्षा सूत्र बांधने के लिए उमड़ेगी भक्तों की भीड़



भाई-बहन के अनूठे प्रेम का त्योहार रक्षा बंधन रविवार को है. रविवार को ही पवित्र सावन माह का समापन हो जायेगा. इस दिन पहाड़ी मंदिर सहित अन्य शिवालयों में भगवान को जलाभिषेक करने व रक्षा सूत्र बांधने के लिए भीड़ उमड़ेगी.

बहन भगवान की पूजा-अर्चना करने के बाद घरों में भगवान को राखी समर्पित करेगी और अपने भाई की कलाई पर राखी बांधेगी. शनिवार की रात्रि 1.42 बजे पूर्णिमा लग गयी, जो रविवार की रात 12.08 बजे तक है. वहीं सोमवार से भादो माह शुरू हो जायेगा.

रविवार को दिन के 1. 21 बजे तक भद्रा है. रक्षा बंधन के दिन आयुष्मान योग भी है.

पंडित भीमलाल पाठक ने कहा कि सुबह से रक्षा बंधन किया जा सकता है. भद्रा में जहां राजकाज होता है, वहां रक्षा बंधन नहीं करने का विधान है. यहां प्रजातंत्र है, इसलिए रक्षा बंधन सुबह से किया जा सकता है. इस दिन गायत्री जयंती व संस्कृत दिवस भी मनाया जाता है. इस दिन गंगा नदी सहित अन्य नदियों में स्नान का भी महत्व है.

जिनसे भी आप रक्षा का संकल्प लेते है, उन्हें राखी बांधी जा सकती है. कई जगहों पर पत्नी भी अपने पति को राखती बांधती है, तो मिथिला सहित अन्य जगहों पर पंडित जी अपने यजमानों को राखी बांधते हैं.


शनिवार, 9 अगस्त 2014

मोदी ने कहा की मुझे जसवंत सिंह सकुशल चाहिए। कितने दिन में ठीक करोगे ,

मोदी  ने कहा की मुझे जसवंत सिंह सकुशल चाहिए। कितने दिन में ठीक करोगे ,


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार शाम को पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता जसवंत सिंह को देखने धौला कुआं स्थित आर्मी रिसर्च ऐंड रेफरल हॉस्पिटल पहुंचे। मोदी बीजेपी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक को संबोधित करने के तुरंत बाद हॉस्पिटल के लिए रवाना हुए। मोदी ने डॉक्टरों से जसवंत सिंह के स्वास्थ्य के बारे में जाना।मोदी ने रेफरल अस्पताल के डायरेक्टर लेफ्टिनेंट जनरल नारायण को कहा की मुझे जसवंत सिंह सकुशल चाहिए। कितने दिन में ठीक करोगे ,मोदी का रुख देख एक बरगी निदेशक घबरा गए। 


Jaswant Singh


जसवंत सिंह अभी कोमा में हैं और उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। सुबह पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी जसवंत सिंह का हाल जानने के लिए हॉस्पिटल गए थे। जसवंत सिंह गुरुवार देर रात घर में बाथरूम जाते वक्त फिसलकर गिर गए थे और उनकी सिर में गहरी चोट आई थी।

रक्षा मंत्रालय ने उनकी हालत को लेकर शनिवार को ताजा जानकारी देते हुए कहा कि सिंह न्यूरोसर्जन और क्रिटिकल केयर एक्सपर्ट्स की एक टीम की लगातार निगरानी में हैं। रक्षा मंत्रालय के अनुसार पूर्व केंद्रीय मंत्री अब भी कोमा में हैं, लेकिन उनकी हालत स्थिर है। 76 वर्षीय पूर्व रक्षा मंत्री को गुरुवार रात करीब 11 बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

सिवाना! रक्षाबंधन पर्व हर्षोल्लास से मनाया....

सिवाना! रक्षाबंधन पर्व हर्षोल्लास से मनाया....
Displaying IMG_20140809_125931.jpg

सिवाना! निकटवर्ती मूठली ग्राम स्थित श्री विनायक विद्या मंदिर में रक्षाबंधन पर्व हर्ष और उल्लास के साथ समारोह पुर्वक मनाया गया! छात्राओं ने छात्रों की कलाई पर रक्षासूत्र बांधे और तिलक लगाया! संस्था सचिव किशनाराम साँई ने रक्षाबंधन पर्व की महत्ता पर प्रकाश डाला! मंच का संचालन करते हुए जितेन्द्र जाँगिड़ ने कहा कि रक्षाबंधन भाई बहिन के प्रेम का प्रतिक और एक पवित्र त्यौहार हैं इस दिन बहिने अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उनसे अपनी रक्षा की कामना करती हैं!
समारोह के दौरान थानाराम, पुखराज, प्रेमसिंह

टिकट खरीदकर देखिए बच्चे के पैदा होने का "लाइव"

लंदन। आप ने लाइव मैच, लाइव कमेंटरी या लाइव शो तो काफी देखे और सुने होंगे लेकिन अब आप लाइव डिलीवरी भी देख सकते है।model deciede to live pregnancy in england
जी हां, अब ऎसा करने के लिए आपको ऑन लाइन एक टिकट खरीदना होगा और आप देख सकेंगे लाइव चाइल्ड डिलेवरी।

दरअसल, ब्रिटेन की एक टॉप मॉडल ने अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान ऎसा करने का फैसला किया है।

ब्रिटेन के लीड्स की रहने वाली मशहूर मॉडल जोस कनिंघम ने अपने प्रशंसकों के लिए नई अपनी डिलीवरी को ऑन लाइन लाइव दिखाने का फैसला किया है।

बस इसके लिए टिकट खरीदना होगा। हालांकि कनिंघम के इस फैसले ने एक नए विवाद को भी पैदा कर दिया है।

जोस फिलहाल गर्भवती है और वो अक्टूबर माह में अपने मीसरे बच्चे को जन्म देने वाली है।

उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी को स्काइपे वेबसाइट पर लाइव देखने के लिए बाकायदा टिकट बेचने का ऎलान किया है।

प्रशंसकों को उनकी लाइव प्रेग्नेंसी देखने के लिए 200 पौंड (तकरीबन 20 हजार 500 रूपए) खर्च करने होंगे।

मॉडल जोस ेने बताया कि फिलहाल चार टिकट उन्होंने बेच दिए है और जल्द ही उन्हें और भी टिकट बिकने की उम्मीद है।

भारत और पाकिस्तान में होगा `मैदान-ए-जंग`

दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बताया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच दि्वपक्षीय सीरीज वर्ष 2015 के दिसंबर में खेली जाएगी। वर्ष 2015 से 2023 के बीच आठ सालों के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाली यह पहली सीरीज होगी। रिपोर्टो के मुताबिक भारत और पाकिस्तान छह सीरीज के अंतर्गत 12 टेस्ट मैच, 30 वनडे और 11 ट्वंटी-20 मैच खेलेगा। India and pakistan cricket team clash next year
पहली सीरीज के दुबई में होने की संभावना है जोकि पिछले कुछ सालों से पाकिस्तान का घरेलू मैदान भी बना हुआ। यहां पर दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट, पांच वनडे और दो ट्वंटी-20 मैच हो सकते है।

अभी जिस तरह के राजनीतिक हालात बने हुए उसके मद्देनजर भारतीय टीम की पाकिस्तान जाने की संभावना नहीं के बराबर है। आईसीसी के चेयरमैन एन श्रीनिवासन ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच दि्वपक्षीय क्रिकेट मैच होने का प्रस्ताव है।

जैसा कि मुझे मालूम है एक संधि के तहत दोनों टीमें जल्द ही खेलेगी। हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने दोनों देशों के बीच क्रिकेट मैचों के समझौते के तहत एक शर्त जोडी है जिसके अनुसार सरकार से स्वीकृति मिलने पर ही ये मैच होंगे।

उल्लेखनीय है कि भारत और पाकिस्तान के बीच दि्वपक्षीय सीरीज वर्ष 2012 के दिसंबर और 2013 के जनवरी में हुई थी जब भारत के दौरे पर आयी पाकिस्तानी टीम ने तीन वनडे और दो टव्ंटी-20 मैच खेले थे। -  

अटल सहित पांच को मिल सकता है भारत रत्‍‌न



नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस के नजदीक आते ही पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भारत रत्‍‌न दिए जाने की अटकलें फिर से तेज हो गई हैं। सूत्रों की माने तो 15 अगस्त के आसपास नरेंद्र मोदी सरकार अटल जी सहित पांच लोगों को देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्‍‌न से नवाज सकती है जिसमें गीता प्रेस के संस्थापक हनुमान प्रसाद पोद्दार भी का भी नाम है।

गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक भारत सरकार ने 5 भारत रत्‍‌नों का ऑर्डर आरबीआई मिंट को दिया है। एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक माना जा रहा है कि सरकार इस बार एक से ज्यादा लोगों को भारत रत्‍‌न देने पर विचार कर रही है।

इस बात की भी अटकलें तेज हैं कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को इस सम्मान से नवाजा जा सकता है। इसके अलावा मोदी सरकार नेताजी सुभाष चंद्र बोस को भी इस सम्मान से नवाज सकती है। संघ परिवार के ज्यादातर नेता मदन मोहन मालवीय को ये सम्मान देने की वकालत भी कर रहे हैं।

सूत्रों के मुताबिक गीता प्रेस के संस्थापक हनुमान पोद्दार को भी इस सम्मान से नवाजा जा सकता है। चित्रकार राजा रवि वर्मा को भी भारत रत्‍‌न दिया जा सकता है। माना ये भी जा रहा है कि सरकार रिजर्व में रखने के लिए भी एक से ज्यादा मेडल बनवा रही है।

अजमेर।खेत में ले जाकर शराब पिला महिला के साथ गैंगरेप

अजमेर। घर छोड़ने के बहाने लिफ्ट देकर बीती रात तीन युवकों ने एक महिला श्रमिक को ब्यावर रोड स्थित बकरा मंडी के निकट खेत में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया।Woman gangraped by three men in Rajasthan
आरोपियों ने पीडिता को जबरन शराब पिलाई और वारदात के बाद उसे अर्द्धनग्न हालत में कीचड़ में पटककर चले गए। पीडिता रातभर वहां बेहोश पड़ी रही।

शुक्रवार सुबह ग्रामीणों की इत्तला पर रामगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पीडिता का मेडिकल मुआयना कराया। पीडिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पीसांगन की रहने वाली पीडिता मजदूरी करने रोजाना अजमेर शहर आती है। गुरूवार को जब मजदूरी करने पहुंची तो ठेकेदार ने बरसात की वजह से काम बंद होने की बात कहकर उसे लौटा दिया।

पीडिता दौराई में रहने वाले एक रिश्तेदार के घर चली गई। शाम को साढ़े सात बजे वह दौराई स्थित रेलवे फाटक के निकट सवारी वाहन का इंतजार कर रही थी। इस दौरान मोटरसाइकिल पर एक युवक वहां आया।

उसने पीडिता से कहा कि वह उसे पीसांगन तक छोड़ देगा। पीडिता उस पर भरोसा कर मोटरसाइकिल पर बैठ गई। वह युवक उसे लेकर रवाना हुआ लेकिन बकरा मंडी के निकट वह रेलवे अंडर ब्रिज से होता हुआ खेतों में ले गया। पीडिता ने विरोध किया तो आरोपी ने उसे धमकाकर चुप करा दिया। खेतों में एक कोठरी के बाहर पीडिता को जबरन शराब पिलाई और उसके साथ दुष्कर्म किया।

साथियों को बुला फिर हैवानियत
आरोपी युवक ने फोन करके अपने दो साथियों भी बुला लिया। दोनों युवकों के आने के बाद पीडिता नजर बचाकर वहां से भागी। तीनों युवकों ने पीछा किया और रेलवे अंडर ब्रिज के निकट उसे दबोच लिया।

आरोपियों ने पीडिता का मोबाइल और पर्स छीन लिया। इसके बाद कीचड़ में पटक कर पहले आरोपियों ने उसे लात घूंसों से पीटा और फिर सामूहिक दुष्कर्म किया। पीडिता को बेहोशी की हालत में छोड़कर आरोपी भाग छूटे।

सुबह रेलवे अंडर ब्रिज से गुजर रहे ग्रामीणों की नजर पीडिता पर गई। उन्होंने तुरंत रामगंज थाने पर सूचना दी। थाने से निरीक्षक नानूराम मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीडिता को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मौके से शराब की खाली बोतल तथा पीडिता के कपड़े बरामद किए हैं।

इनका कहना है
आरोपियों के सम्बंध में कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।नानूराम, थानाधिकारी, रामगंज

युवक की हत्या के बाद उदयपुर में तनाव, पुलिस बल तैनात -

उदयपुर। उदयपुर शहर में शुक्रवार रात समुदाय विशेष के दो युवकों ने एक एक युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। after murder police alert in udaipur
घटना का पता चलते ही शहर में साम्प्रदायिक तनाव व्याप्त हो गया। जिसके बाद मौके पर एहतियातन पुलिस बल तैनात किया गया।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार हालात नियंत्रण में है।

पुलिस ने बताया कि अंबामाता इलाके में हाथीपोल के सामने शुक्रवार देर रात मोटरसाइकिल सवार समुदाय विशेष के दो युवकों ने पैदल जा रहे रोहित पर चाकुओं से हमला बोल दिया।

हमले के बाद आरोपी युवक मौके से भाग छूटे। वहीं लहुलुहान हालत में रोहित अपने पास ही स्थित ननिहाल पहुंच गया।

वहां से परिजनों ने रोहित को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।

घटना का पता लगते ही पुलिस अधीक्षक अजय पाल लांबा मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया।

वहीं शनिवार सुबह एक समुदाय के लोगों ने हाथीपोल चौराहे पर जाम लगा दिया और दुकानें और मार्केट बंद करवा दिया।

मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने लोगों से समझाइश का प्रयास किया लेकिन लोग 10 लाख रूपए के मुआवजे और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी पर अड़ गए।

पुलिस के आलाधिकारियों ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी का और मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।

जिसके बाद लोगों ने रास्ते से जाम हटाया।

घटना के बाद ऎहतियातन पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस आरोपियो की धरपकड़ के प्रयास में जुटी है।

बाड़मेर कपडे सुखाते करंट आने से माँ बेटी की मौत

बाड़मेर कपडे सुखाते करंट आने से माँ बेटी की मौत 



बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर के शिव नगर क्षेत्र में घर की छत पर तनी पर कपडे सुखा रही माँ बेटी पास चलते विद्युत प्रवाह की चपेट में आ गयी ,दोनों की मौके पर मौत हो गयी। सादर थाना क्षेत्र के शिव नगर में एक मक़ाम की छत पर कपडे सुखा रही माँ बेटी की करंट से मौत हो गयी ,दोनों के शव पोस्ट मार्टम  के लिए मोर्चरी लाये गए 

भाजपा राष्ट्रीय परिषद ने लगाई शाह के नाम पर मुहर

भाजपा की राष्ट्रीय परिषद की आज आयोजित बैठक में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के नाम पर औपचारिक मुहर लगा दी है। नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में होने जा रही यह राष्ट्रीय परिषद की पहली बैठक है।Image Loading
पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने अमित शाह के नाम का अनुमोदन किया, जबकि राष्ट्रीय परिषद ने इस पर मुहर लगाई।

राष्ट्रीय परिषद की बैठक के लिए दिल्ली में जोरदार तैयारी की गई है। नेहरू स्टेडियम में भव्य इंतजाम किए गए। स्‍टेडियम में मोदी और अमित शाह की तस्वीरें अटी पड़ी हैं। स्टेडियम में अटल, आडवाणी, राजनाथ, जेटली, सुषमा की भी तस्वीरें हैं लेकिन मोदी और अमित शाह छाए हुए हैं।

राष्ट्रीय परिषद की बैठक सुबह 11 बजे शुरू हुई। पहले राजनाथ सिंह और फिर अमित शाह ने भाषण दिया। आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर बैठक का महत्व बढ़ गया है।

स्‍टेडियम में मोदी के लिए हाईटेक मंच बनाया गया है।

मेरठ मेरठ में युवती से गैंगरेप, अश्लील क्लिप बनाई

मेरठ उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले के थाना परीक्षितगढ़ क्षेत्र के एक गांव से दो युवकों ने एक युवती का अपहरण कर उसके साथ तीन दिन तक कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया और अश्लील क्लिप भी बनाई। पुलिस ने युवती को बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया।Image Loading
दर्ज शिकायत के आधार पर परीक्षितगढ़ पुलिस ने आज बताया कि किला परीक्षितगढ़ के एक गांव की 18 वर्षीय युवती बुधवार को अपने छोटे भाई के साथ जंगल में जा रही थी। तभी पीछे से मोटरसाइकिल पर आए दो युवकों ने उसका अपहरण कर लिया। आरोपी उसे लोहिया नगर के एक खाली मकान में ले गए जहां उन्होंने युवती को बंधक बना कर तीन दिन तक दुष्कर्म किया। मोबाइल से अश्लील वीडियो भी तैयार किया । इस बीच मौका पाकर युवती ने एक आरोपी के मोबाइल से परिवार के लोगों को फोन कर टना की जानकारी दे दी।

परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। इस पर पुलिस ने युवती को बरामद कर मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस ने एक आरोपी साजिद को गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया। दूसरे आरोपी जुबैर की तलाश की जा रही है। जिस मकान में दुष्कर्म कर अश्लील क्लिप तैयार की गई, वह जुबैर का ही है।

भाई के सामने बहन बाहर गिरी, ट्रेन नहीं रूकी

चित्तौड़गढ़। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में चलती ट्रेन से एक युवती गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई जबकि ट्रेन में आपात स्थिति के लिए लगी जंजीर खींचने के बावजूद ट्रेन नहीं रूकी। woman falls from train in chittorgarh
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोटा से रतलाम जाने वाली यमुना ब्रिज-रतलाम पैसेंजर ट्रेन से नीमच जाने के लिए चित्तौड़गढ़ के उपनगर चंदेरिया निवासी संगीता नायक अपने भाई मुकेश के साथ चित्तौड़गढ़ से ट्रेन से रवाना हुई।

ट्रेन यहां से करीब पन्द्रह किलोमीटर दूर सतखंडा ग्राम के समीप थी तो युवती लघुशंका कर जब गेट के पास लगे वॉस बेसिन में हाथ धो रही थी तो अचानक लगे झटके से वह नीचे गिर गई और उसे गिरते देख यात्रियों एवं युवती के भाई ने जंजीर खींची लेकिन ट्रेन नहीं रूकी।

इस बीच ट्रेन घटनास्थल से पन्द्रह किलोमीटर दूर निम्बाहेडा स्टेशन आकर रूकी तब गार्ड को सूचना दिए जाने पर शम्भुपुरा स्टेशन पर सूचना दी गई तो घायल युवती को वहां से रवाना हुई एक मालगाड़ी में निम्बाहेडा लाया गया और अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे मुर्छित अवस्था में चित्तौड़गढ़ रैफर कर दिया। युवती के सिर, हाथ, मुंह व पैरों पर गंभीर चोटें आई हैं।

महिला प्रोफेसर को भेजा अश्लील एसएमएस

गौतमबुद्ध नगर। थाना कासना क्षेत्र में स्थित एक यूनिवर्सिटी के डीन के खिलाफ विश्वविद्यालय की ही एक महिला प्रोफेसर ने अश्लील एसएमएस भेजने व यौन उत्पीड़न करने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस आरोपी डीन की तलाश कर रही है।lady professor gets dirty sms
थाना कासना क्षेत्र के नालेज पार्क में स्थित यूनिवर्सिटी में पढ़ाने वाली प्रोफेसर ने थाना कासना में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी यूनिवर्सिटी के डीन उनके फोन पर अश्लील एसएमएस भेज कर उन्हें परेशान करते हैं। महिला प्रोफेसर ने डीन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

प्रभारी निरीक्षक समरजीत सिंह ने बताया कि पीडिता की शिकयत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है। - 

लाइव: वंदे मातरम् के साथ शुरू हुई भाजपा की राष्ट्रीय परिषद की बैठक



नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में विजयी परचम लहराने के बाद भाजपा की राष्ट्रीय परिषद की पहली बैठक शनिवार को राजधानी के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में वंदे मातरम् के साथ शुरू हुई। इस बैठक में देशभर से पार्टी के शीर्ष नेता हिस्सा ले रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बैठक में हिस्सा लेने पहुंच चुके हैं। बैठक को मोदी समेत पार्टी के कई नेता संबोधित करेंगे। इसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में अमित शाह की नियुक्ति पर मुहर भी लगाई जाएगी।

जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित भाजपा की राष्ट्रीय परिषद की शुरुआत नए पार्टी अध्यक्ष के रूप में अमित शाह की नियुक्ति के अनुमोदन से होगी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन उसका समापन होगा। इस बैठक में एक राजनीतिक प्रस्ताव को भी मंजूरी दी जाएगी। भाजपा उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी के मुताबिक इस बैठक में एक प्रस्ताव पास किया जायेगा जिसमें आर्थिक एवं राजनीतिक मुद्दों के साथ नई सरकार की उपलब्धियों और आगे का खाका होगा।



गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के करीबी सहयोगी 50 वर्षीय शाह को 9 जुलाई को पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक में भाजपा के नये अध्यक्ष के रूप में सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया था। शाह को लोकसभा चुनाव में उत्तरप्रदेश में भाजपा की जबर्दस्त जीत का श्रेय दिया जाता है जिसके कारण पार्टी बहुमत हासिल कर सकी। भाजपा के नए अध्यक्ष के रूप में अनुमोदन के बाद अमित शाह अपनी नई टीम बनाएंगे।

शुक्रवार, 8 अगस्त 2014

ब्रेकिंग न्यूज़। जसवंत सिंह के स्वास्थ्य में कुछ सुधार ,नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार किया फोन ,जेटली ने चिकितसकों के साथ की मीटिंग

ब्रेकिंग न्यूज़।  जसवंत सिंह के स्वास्थ्य में कुछ सुधार ,नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार किया फोन ,जेटली ने चिकितसकों के साथ की मीटिंग 


दिल्ली आई सी यू आर आर अस्पताल में भर्ती पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह की हालत में कुछ सुधर हुआ ,वाही वित्त मंत्री अरुण जेटली ने जसवंत सिंह के उपचार में जुटे चिकितसकों के साथ अहम बैठक कर जसवंत  स्वास्थ्य  को जल्द  रिकवर करने को कहा हैं। स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने  भी चिकित्सको को आवश्यक  निर्देश दिए ,इधर राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अस्पताल पहुँच मानवेन्द्र सिंह से जसवंत सिंह के स्वास्थ्य की जानकारी ली ,राजस्थान के भाजपा के कई सांसद और सरकार में मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर अरुण चतुर्वेदी सहित कई नेता अस्पताल पहुँच जसवंत सिंह की कुषलक्षेमं पूछी ,