big breaking बीकानेर जेल में गैंगवार तीन की मौत ,जेल अधिकारी निलंबित
बीकानेर सीमावर्ती बीकानेर मुख्यालय स्थित सेन्ट्रल जेल में केदियो के बीच हुई गैंगवार में तीन जनो की मौत हो गयी ,राज्य सरकार ने जेल की इस घटना को गंभीरता से लेते हुए पुरे राजस्थान की जेलों में अलर्ट घोषित कर जेलों की जांच शुरू कर दी ,इधर राज्य सरकार ने जेल से सम्बंधित कई अधिकारीयों को निलंबित कर दिया। जेल में गैंगवार जारी हैं। सूत्रानुसार सेंट्रल जेल में फायरिंग मामला,तीन कैदियों की फायरिंग में मौत
कैदी आनंदपाल पर किया गया था हमला। कैदी आनंदपाल ने की जवाबी फायरिंगजेल के सुरक्षा प्रबंधन की खुली पोल.जिला कलक्टर आरती डोगरा पहुंचीं मौके पर पहुंची , कुख्यात अपराधी बनवीर बानूड़ा की गोली मर हत्या कर दी ,वाही उसकी हत्या करने वाले नापासर निवासी जय प्रकाश जाट और रामलाल जाट की केदियो ने पीट पीट कर हत्या कर दी। पूरी रिपोर्ट आना शेष हैं
बीकानेर सीमावर्ती बीकानेर मुख्यालय स्थित सेन्ट्रल जेल में केदियो के बीच हुई गैंगवार में तीन जनो की मौत हो गयी ,राज्य सरकार ने जेल की इस घटना को गंभीरता से लेते हुए पुरे राजस्थान की जेलों में अलर्ट घोषित कर जेलों की जांच शुरू कर दी ,इधर राज्य सरकार ने जेल से सम्बंधित कई अधिकारीयों को निलंबित कर दिया। जेल में गैंगवार जारी हैं। सूत्रानुसार सेंट्रल जेल में फायरिंग मामला,तीन कैदियों की फायरिंग में मौत
कैदी आनंदपाल पर किया गया था हमला। कैदी आनंदपाल ने की जवाबी फायरिंगजेल के सुरक्षा प्रबंधन की खुली पोल.जिला कलक्टर आरती डोगरा पहुंचीं मौके पर पहुंची , कुख्यात अपराधी बनवीर बानूड़ा की गोली मर हत्या कर दी ,वाही उसकी हत्या करने वाले नापासर निवासी जय प्रकाश जाट और रामलाल जाट की केदियो ने पीट पीट कर हत्या कर दी। पूरी रिपोर्ट आना शेष हैं