बीजिंग। चीन में एक हैरान कर देना वाला मामला सामने आया है, जहां एक लड़की को पिछले 20 साल से पेड़ से बांधकर रखा गया है। 26 साल की ज्हांगयनरांग को अपने घर के बाहर ही उसके परिजनों ने उसे एक पेड़ से बांधकर रखा है। उसे बचपन में एक चोट लग गई थी, जिसके बाद वह मानसिक तौर पर अपंग हो गई। वह अपने घर का रास्ता भी याद नहीं रख पाती थी। उसके परिजन उसे कई डॉक्टरों के पास लेकर गए, लेकिन ईलाज का खर्च नहीं उठा पाए। इसलिए उन्होंने फैसला किया कि उसे पेड़ से बांधकर रखना ही एक समाधान है।
पड़ोसियों का कहना है कि वह हिंसक और अस्थिर नहीं थी, वह केवल धीमी थी। वह कई बार गायब हो चुकी थी, इसलिए उसे बांधना ही एक समाधान था। उसकी 60 साल की मां का कहना है कि उसकी बेटी ने कभी भी बांधने का विरोध नहीं किया। लेकिन उसकी मां को एक चिंता सता रही है कि उसकी मौत के बाद उसकी बेटी का ख्याल कौन रखेगा। एक चीनी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक चीन में अक्सर ऎसे मामले देखने में मिल जाते हैं, जहां इलाज करा पाने में असमर्थ लोग ऎसे मरीजों को बांधकर रखते हैं।
-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें