बाड़मेर जुआरियो और शराब माफियो के खिलाफ कार्यवाही
इसी तरह चेनाराम हैड कानि. पुलिस थाना ग्रामीण मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर भाड़खा में मुलजिम गोरखाराम पुत्र जैसाराम जाट नि. भाड़खा के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स के 24 पव्वे देषी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना ग्रामीण पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही
हरिराम हैड कानि. पुलिस थाना गिड़ा मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर गिड़ा में आम्बाराम पुत्र माधाराम भील नि. गिड़ा के पास अवैध व बिना लाईसेन्स का धारदार छुरा बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गिड़ा पर आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही
मुलाराम स.उ.नि. पुलिस थाना बालोतरा मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर हनवंत सराय के पास सार्वजनिक स्थान पर ताष के पतो से जुआ खेल रहे मुलजिम मेहराज अली पुत्र यासीन अली मुसलमान नि. बडी मस्जिद के पास बालोतरा वगैरा 5 को दस्तयाब कर इनके कब्जा से 850 रूपये जुआ राषी बरादम कर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।