मंगलवार, 6 नवंबर 2012

पाकिस्तानी नागरिक की मौत

पाकिस्तानी नागरिक की मौत

जोधपुर। सीने में दर्द की शिकायत होने से सोमवार को यहां पाकिस्तानी नागरिक की मौत हो गई। वह यहां पर अपने भाई से मिलने भारत आया था। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा है।

पुलिस के अनुसार पाकिस्तान के कराची शहर निवासी अब्दुल सत्तार चौहान (74) जोधपुर में रहने वाले अपने भाई अब्दुल गफ्फार से मिलने 21 अक्टूबर को भारत आया था। उसको 20 नवम्बर को पाकिस्तान लौटना था। सोमवार को अचानक उनको सीने में दर्द की शिकायत हुई। महात्मा गांधी अस्पताल में उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने सीआईडी के माध्यम से नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी दूतावास को इसकी सूचना दी और पोस्टमार्टम करवाकर शव उसके भाई अब्दुल गफ्फार को सौंप दिया।

मूक बधिर युवक पाक को सौंपा

मूक बधिर युवक पाक को सौंपा

बाड़मेर । भारत-पाक सीमा पर बाड़मेर के बाखासर क्षेत्र में तारबंदी फांद कर आया मूक बधिर युवक सोमवार को अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी रेंजर्स के सुपुर्द कर दिया गया। सीमा सुरक्षा बल के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि इससे पूर्व सभी सुरक्षा एजेंसियों ने उसके बारे में गहन छानबीन और पूरी तसल्ली की ।

पाकिस्तानी रेंजर्स के उसे मूक बधिर नागरिक बताने के बाद उसे पाकिस्तान को सौंपने का निर्णय किया गया। पाकिस्तानी अधिकारियों का कहना था कि वह गलती से भारतीय सीमा में घुस आया है। पैंतीस वर्षीय इस युवक के बारे में पाक रेंजर्स से वार्ता करने के बाद सोमवार शाम पांच बजे उसे रेंजर्स के सुपुर्द कर दिया गया।

बीवी से मतभेद, 22 साल बाद रवि शास्‍त्री लेंगे तलाक

मुंबई. पूर्व क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर रवि शास्‍त्री अपनी बीवी रितु से तलाक लेंगे। मुंबई से प्रकाशित एक अखबार के मुताबिक शास्‍त्री ने 22 साल तक शादीशुदा जिंदगी बिताने के बाद तलाक के लिए अर्जी दी है। शास्‍त्री ने पत्‍नी से मतभेदों को तलाक की वजह बताई है।
बीवी से मतभेद, 22 साल बाद रवि शास्‍त्री लेंगे तलाक 
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रवि शास्त्री ने बीते मई में अपना 50वां जन्‍मदिन मनाया। रवि और रितु को एक चार साल की बेटी अलेका है।

ऐसी भी खबरे हैं कि रवि शास्‍त्री मुंबई में वर्ली स्थित अपना मकान छोड़कर चर्चगेट स्थित 'बैचलर पैड' में शिफ्ट कर सकते हैं।

आर्मी अफसर की बेटी रितु एक क्‍लासिकल डांसर भी हैं लेकिन उन्‍होंने अपनी इस प्रतिभा का बड़े पैमाने पर प्रदर्शन नहीं किया है।

बालिका को बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का आरोप

बालिका को बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का आरोप


मेड़ता रोड अनुसूचित जाति की एक बालिका के पिता ने चार जनों के विरुद्ध उसकी पुत्री को बंधक बनाकर दुष्कर्म, मारपीट, चोरी करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। करीब डेढ़ माह बाद भी बालिका को बंधक बनाए रखने का भी आरोप लगाया है। जबकि एसडीएम डेगाना के यहां से बालिका को मुक्त करवाने के लिए सर्च वारंट भी जारी हो रखा है। पुलिस के अनुसार निंबड़ी चांदावतां निवासी एक अनुसूचित जाति के व्यक्ति ने जरिए इस्तगासा रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 21 सितंबर की रात उसकी पुत्री का फोन आया था कि निंबड़ी चांदावतां निवासी लक्ष्मण राम, सीता नायक व जावली निवासी जगदीश सिंह, किशोर सिंह राजपूत ने उससे मारपीट की है। वे पांच तोला सोना, 50 हजार रुपए की मांग कर रहे हैं। ऐसी सूचना पर वह तथा उसका पुत्र जावली गए। वहां पहुंचते ही आरोपियों ने लातों घूसों से मारपीट कर पेड़ से बांध दिया। मुंह में गोबर भर दिया। आरोपियों ने जेबों से रुपए भी निकाल लिए। आरोपी किशोर सिंह, जगदीश सिंह, लक्ष्मण राम उसकी पुत्री के साथ दुष्कर्म करते रहे। व्यक्ति ने इस्तगासे में बताया कि आरोपियों ने उसके पुत्र को भी बंधक बनाकर रख लिया जो 30 सितंबर को चंगुल से मुक्त होकर लौट आया। मगर उसकी पुत्री अभी भी बंधक है। इस संबंध में डेगाना उपखंड अधिकारी ने सर्च वारंट जारी कर कुचेरा पुलिस थाना को भेजा है। मगर अब तक उसकी पुत्री बंधक है। थानाधिकारी दातार सिंह ने बताया कि उक्त मामला दर्ज कर जांच मेड़ता पुलिस उपाधीक्षक के यहां पर पत्रावली भेजी गई है।

किराएदार बनकर आए बदमाशों ने वृद्धा को लूटा


किराएदार बनकर आए बदमाशों ने वृद्धा को लूटा


पाली भैरुघाट इलाके में सिपाहियों के बास में रहने वाली 70 साल की एक वृद्धा से लूटपाट कर तीन बदमाश सोने के जेवरात ले गए। इनमें से दो बदमाश दो दिन से अकेली रहने वाली वृद्धा के मकान में किराए का कमरा लेने के लिए आ-जा रहे थे।

सोमवार की शाम को उनका एक साथी काले रंग की पल्सर बाइक लेकर बाहर खड़ा रहा, जबकि दो बदमाश कमरा देखने के बहाने मकान में गए। मौका देख आरोपियों ने वृद्धा के कान में पहने जेवर लूट लिए और बाइक पर फरार हो गए। मकान में वृद्धा कमला देवी सोनी पत्नी भंवरलाल अकेली ही रहती हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शहर में नाकाबंदी कराई, लेकिन देर रात तक आरोपियों के बारे में कोई सुराग नहीं लग पाया था।

मोहल्लेवासियों ने पीछा भी किया : मोहल्ले में अकेली रह रही वृद्धा के घर पर किराएदार बनने के लिए दो दिन से चक्कर काट रहे दो युवकों पर लोगों को पहले दिन से ही संदेह था। शेषत्नपेज १९


सोमवार की शाम को जब दो युवकों को वृद्धा के साथ मकान में जाते हुए तथा एक युवक को बाइक पर बाहर खड़ा देखा तो मोहल्ले की महिलाओं को और ज्यादा संदेह हुआ। लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही मकान में गए दोनों युवकों ने वृद्धा को नीचे पटक उसके कान से झूमर व झोले लूट लिए। वृद्धा की चीख पुकार सुनकर घर से लोग दौड़ कर बाहर आए, लेकिन तब तक पहले से बाइक लेकर खड़े युवक के साथ दोनों आरोपी भाग गए। मोहल्ले के लोगों ने कुछ दूर तक उनका दौड़ कर पीछा भी किया, लेकिन वे बाइक लेकर गांधी मूर्ति की ओर भाग गए।


जवाहिर अस्पताल के डाक्टरों ने काली पट्टी बांध विरोध जताया

जवाहिर अस्पताल के डाक्टरों ने काली पट्टी बांध विरोध जताया

जैसलमेर पोकरण में डॉ. याकूब के घर पथराव व ब्लॉक सीएमएचओ कार्यालय में तोडफ़ोड़ के विरोध में जवाहिर अस्पताल के डाक्टरों ने अखिल राजस्थान राज्य सेवारत चिकित्सक संघ के बैनर तले काली पट्टी बांध विरोध जताया। सोमवार को जवाहिर अस्पताल के सभी डाक्टरों ने हाथ पर काली पट्टी बांधी और अपना विरोध दर्शाया। संघ के अध्यक्ष डॉ. बीडी जेठा व सचिव डॉ. बी.एल. बुनकर ने बताया कि पोकरण में डाक्टर के साथ किया गया अभद्र व्यवहार निंदनीय है। जब तक जांच कमेटी डॉक्टर को दोषी न मान लें तब तक किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जानी चाहिए, लेकिन लोगों के दबाव में संबंधित चिकित्सक को एपीओ कर दिया गया है। उन्होंने डाक्टर के घर पथराव करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई करने तथा डॉ. याकूब की सुरक्षा व्यवस्था करने की मांग की।

राणी भटियाणी पशु मेले में जमने लगी रौनक


राणी भटियाणी पशु मेले में जमने लगी रौनक



बालोतरा  पंचायत समिति बालोतरा की ओर से जसोल में आयोजित राणी भटियाणी पशु मेले में रौनक जमने लगी है। सोमवार को जोधपुर संभाग सहित संपूर्ण राजस्थान व गुजरात से पशुओं की आवक के साथ खरीदारों में भी उल्लास नजर आया। मेला आयोजन समिति की ओर से मेले में पशुपालकों की सुविधा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

मेले में गाय, बैल, ऊंट व घोड़े सहित कई पशुओं के साथ पशुपालक डेरा जमाए बैठे हैं। मेला स्थल पर कई प्रकार स्टालें लगा रखी है, जिसमें पशुओं के लिए श्रृंगार सहित अन्य सामग्री उपलब्ध है। पशुपालक खेताराम देवासी ने बताया कि इस बार पशुओं के अच्छे दाम मिलने की संभावना है, जिससे दीपावली त्योहार अच्छे से मनाएंगे।

पांच शातिर चोर गिरफ्तार, दर्जन भर चोरियों का खुलासा


पांच शातिर चोर गिरफ्तार, दर्जन भर चोरियों का खुलासा

पुलिस को चोरों की पूरी गैंग का पता चला, फरार साथियों की तलाश जारी, चोर गैंग में कई नाबालिग भी साथ, पकड़े गए अधिकांश युवक नशे की लत के शिकार


बालोतरा



बालोतरा पुलिस ने बालोतरा व जसोल क्षेत्र में मकानों तथा दुकानों में चोरियां व नकबजनी करने वाली चोर गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने अलग-अलग वारदातों में शामिल पांच युवकों को गिरफ्तार किया। इन युवकों से प्रारंभिक पूछताछ में करीब एक दर्जन चोरियों के मामलों का खुलासा हुआ है। साथ ही इनके कई साथियों का भी पता चला है, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

बालोतरा डीएसपी रामेश्वरलाल ने बताया कि क्षेत्र में चोरियों की वारदातें बढऩे पर पुलिस अधीक्षक राहुल बारहठ के निर्देश पर बालोतरा थानाधिकारी कैलाश चंद्र मीणा के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। टीम ने काफी समय तक पड़ताल कर अलग-अलग चोरी की वारदातों में शामिल पांच युवकों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए पांचों युवक मेहबूब पुत्र गफ्फार खां मुसलमान, खंगाराराम पुत्र मोहनलाल बागरी, सागर पुत्र कालूजी हरिजन व महावीर पुत्र ढगला राम रेगर बालोतरा के ही निवासी है। इन युवकों के साथ कई नाबालिग बालक व अन्य शातिर चोर भी शामिल है। पुलिस पांचों युवकों को मंगलवार को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर रिमांड मांगेंगे।

गैंग का सरगना है मेहबूब: थानाधिकारी कैलाश चंद्र ने बताया कि पकड़ा गया मेहबूब खां चोर गैंग का सरगना है। बालोतरा थाने के हिस्ट्रीशीटर मेहबूब के खिलाफ पहले से 29 मामले दर्ज हैं, जिनमें से 28 मामले चोरी के व एक दुर्घटना कारित करने का मामला है।

दर्जनभर चोरियों का पता चला

चोर गैंग से प्रारंभिक पूछताछ में करीब दर्जनभर चोरियों का खुलासा हुआ है। जसोल स्थित एक दुकान से गैस टंकियों की चोरी, जसोल में ही एक अन्य दुकान से चोरी सहित बालोतरा में राजकीय अस्पताल के पास एक सूने मकान में चोरी व पचपदरा रोड पर एक मकान में चोरी करना इन आरोपियों ने कबूल किया है। इसके अलावा कई फैक्ट्रियों व अन्य जगहों पर छोटी-मोटी चोरियों के ऐसे मामले हैं, जो पुलिस में दर्ज नहीं कराए गए, उनका भी खुलासा चोर गैंग सदस्यों ने किया है।

॥चोर गैंग से प्रारंभिक पूछताछ में कई अन्य नाम भी सामने आए हैं। इसके लिए गठित टीम जांच में जुटी है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद बाइक चोरियों व अन्य चोरियों का भी खुलासा हो सकता है।ञ्जञ्ज
रामेश्वरलाल, डीएसपी, बालोतरा

आक्रोशित लोगों ने डिस्कॉम कार्यालय का गेट तोड़ा

आक्रोशित लोगों ने डिस्कॉम कार्यालय का गेट तोड़ा

सिणधरी मुख्यमंत्री ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत आवेदन कर रहे ग्रामीणों के आवेदन स्वीकार कर उनमें अनावश्यक खामियां निकाल कर टरका देने के रवैये से ग्रामीण आक्रोशित हो गए। ग्रामीण क्षेत्रों से पांच-पांच के ग्रुप से आवेदन पत्र लेकर पहुंचे उपभोक्ताओं ने दोपहर तक धैर्य बनाए रखा, लेकिन बाद में उनका धैर्य टूट गया और वे आक्रोशित हो गए। आवेदकों ने डिस्कॉम कार्यालय का मुख्य गेट उखाड़ कर सिणधरी-बाड़मेर रोड पर फेंक दिया। साथ ही बिजली का पोल डाल कर मार्ग को करीब बीस मिनट तक जाम रखा। उपखंड कार्यालय सिणधरी में व्याप्त अव्यवस्थाओं व उपभोक्ताओं को परेशान करने की बात को लेकर जिम्मेदार अधिकारी द्वारा समस्या समाधान की कार्रवाई नहीं करने तक जाम लगाने पर ग्रामीण अड़ गए। इस बीच डिस्कॉम सहायक अभियंता कार्यालय छोड़कर बाहर निकल गए जिससे ग्रामीण आक्रोशित हो गए। उन्होंने विरोध को उग्र आंदोलन का रूप देने का निर्णय किया। मामला बढ़ता देख सिणधरी एएसआई सांग सिंह महेचा ने मय दल मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला तथा लोगों को समझाइश कर जाम हटवाया। इस बीच डिस्कॉम सहायक अभियंता ने कार्यालय पहुंच कर आवेदन जमा करने की प्रक्रिया पूरी की। इस बीच अधिशासी अभियंता सोनाराम पटेल ने सिणधरी पहुंच कर उपभोक्ताओं की सुध ली व बिना किसी भेदभाव विद्युत कनेक्शन जारी करने का भरोसा दिलाया।

अन्ना हजारे एक कोऑर्डिनेशन कमिटी का ऐलान कर सकते हैं।



नई दिल्ली।। अन्ना हजारे अपनी गैरराजनीतिक करप्शन विरोधी मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए शनिवार तक एक कोऑर्डिनेशन कमिटी का ऐलान कर सकते हैं।

अन्ना हजारे सोमवार को दिल्ली पहुंचे। उन्होंने ने कहा कि अगले दो दिनों में वह अपने सहयोगियों के साथ विचार-विमर्श करेंगे और आंदोलन की गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए जिन कुछ जगहों को चुना गया है वहां का मुआयना करेंगे।

अन्ना ने कहा कि उन्होंने एक कोऑर्डिनेशन कमिटी बनाने का फैसला किया है जिसमें करीब एक दर्जन सहयोगी होंगे।उन्होंने कहा, 'जांच के बाद कमिटी में हम और लोगों को शामिल करेंगे।' 10 नवंबर तक कोऑर्डिनेशन कमिटी अस्तित्व में आ जाएगी। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और आईएनएलडी नेता ओम प्रकाश चौटाला के साथ रिटायर जनरल वी. के. सिंह के मंच साझा करने को लेकर पूछे गए एक सवाल पर हजारे ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है और पूर्व आर्मी चीफ पहले ही आश्वस्त कर चुके हैं कि वह राजनीति से नहीं जुड़ेंगे।
इससे पहले, हजारे ने अपनी कोर टीम का विस्तार करने का फैसला किया था। हजारे के एक सहयोगी ने कहा कि अन्ना अपनी टीम को और बड़ा बनाना चाहते हैं जिसमें ऐसे सदस्य हों जिन्हें नीति निर्माण, मानवाधिकार, कॉर्पोरेट, कानून, पुलिस, चुनाव सुधार आदि क्षेत्र का अनुभव हो।

खून के इंतजार में घायल महिला ने दम तोड़ा



खून के इंतजार में घायल महिला ने दम तोड़ा

 
मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा


बाड़मेरराजकीय अस्पताल में एक महिला की मौत के बाद गुस्साए लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। गुस्साए लोगों का आरोप है कि अस्पताल से उन्हें दो-ढाई घंटे तक खून उपलब्घ नहीं हुआ। जिससे मौत हुई हैं। हंगामा के बाद पुलिस दल भी मौके पर पहुंचा।

गौतमचंद्र ओसवाल निवासी रैन बसेरा के पीछे ने बताया कि उसकी माता शांति देवी (60) सोमवार सुबह तीर्थ यात्रा से आए लोगों का स्वागत करने के लिए स्टेशन गई थी। वहां से घर लौट रही थीं। इसी बीच विद्यापीठ स्कूल के पास एक टेंपो ने पीछे से टक्कर मार दी। घटना के बाद महिला लहूलुहान हो गई। राहगीरों ने करीब 11:30 बजे राजकीय अस्पताल पहुंचाया। इमरजेंसी में डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर बताया कि खून का स्त्राव ज्यादा हो गया है। डॉक्टरों ने परिजनों को जल्द खून की व्यवस्था करने को कहा। इसके बाद परिजनों खून के लिए ब्लड बैंक गए। परिजनों का आरोप है कि ब्लड बैंक में लैब टेक्नीशियन ने खून देने से इनकार कर दिया। ब्लड बैंक में बैठे टेक्नीशियन से ढाई बजे तक मन्नत करते रहे, लेकिन उसने खून नहीं दिया। खून नहीं मिलने के कारण करीब ढाई बजे महिला ने दम तोड़ दिया। इसके बाद गुस्साए लोगों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया और डॉक्टर व लैब टेक्नीशियन द्वारा लापरवाही बरतने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। हंगामे के बाद पुलिस दल भी मौके पर पहुंचा।

॥घायल महिला के परिजन फ्रेश ब्लड लगवाने के लिए कह रहे थे, लेकिन अस्पताल में फ्रेश ब्लड उपलब्ध नहीं था। अस्पताल में ब्लड रखा हुआ था और स्टाफ ब्लड देने को तैयार था, लेकिन परिजन फ्रेश ब्लड पर अड़े रहे। इसमें अस्पताल प्रशासन की कोई गलती नहीं है।

डॉ. आर.के. माहेश्वरी, पीएमओ राजकीय अस्पताल, बाड़मेर

सोमवार, 5 नवंबर 2012

जैसलमेर अवैध शराब बेचते 01 गिरफतार,

अवैध शराब बेचते 01 गिरफतार,


08 बोतल बीयर एवं 08 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद


जैसलमेर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता राहुल के निर्देशन व सायरसिंह वृताधिकारी वृत जैसलमेर के सुपरविजन व वीरेन्द्रसिंह नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना जैसलमेर के नेतृत्व में शहर जैसलमेर में शराब तस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कल दिनांक 04.11.12 को जेठाराम उ.नि. मय कानि0 गंगासिंह, बालेन्द्रसिंह, गंगासिंह, जोरावरसिंह व जसवंतसिंह चालक द्वारा मुखबीर ईतला से गडीसर चौराहा से पृथ्वीसिंह पुत्र वीरसिंह राजपूत नि0 तेजमालता अवैध शराब बेच रहे के कब्जा से 08 बोतल बीयर व 08 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद कि जाकर मुल्जिम को गिरफतार किया गया।

कॉन्स्टेबल सामान्य एवं चालक भर्ती 2012 के ऑन लाईन आवेदन की अंतिम तिथि बढाई


कॉन्स्टेबल सामान्य एवं चालक भर्ती 2012 के ऑन लाईन आवेदन की अंतिम तिथि  बढाई  


जैसलमेर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता राहुल ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार जिला/यूनिट/बटालियन के कॉन्स्टेबल सामान्य एवं कॉन्स्टेबल ड्राईवर के विज्ञापित रिक्त पदों की भर्ती हेतु परीक्षा शुल्क जमा कर ऑन लाईन आवेदन की अन्तिम दिनांक 0611-2012 निर्धारित की गयी है। कॉन्स्टेबल भर्ती हेतु जिन अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन करने की अंतिम तिथि 0611-2012 तक परीक्षा शुल्क जमा करवा कर टोकन प्राप्त कर लिये है केवल उन्ही के ऑन लाईन आवेदन करने हेतु अंतिम तिथि 0811-2012 तक बाई जाती है। ज्ञातव्य रहे कि दिनांक 0611-2012 के उपरान्त कोई टोकन जारी नहीं किया जावेगा।

विज्ञप्ति की अन्य शर्ते पुलिस मुख्यालय के आदेशो के अनुसार यथावत रहेंगी।

वन और विद्युत मजदूर संघ की बैठक सम्पन्न



वन और विद्युत मजदूर संघ की बैठक सम्पन्न
Jitendra Chhangani

बाड़मेर भारतीय मजदूर संघ से सम्बद्ध वन मजदूर संघ, चौहटन और जोधपुर विद्युत वितरण श्रमिक संघ, चौहटन की सम्मिलित बैठक वन विभाग नर्सरी चौहटन में वन मजदूर संघ के प्रदेशाध्यक्ष तथा जोधपुर डिस्कॉम श्रमिक संघ के अध्यक्ष श्री सोहनसिंह जेतमाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में वन मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष मावाराम भील, जोधपुर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ बाड़मेर के उपाध्यक्ष उम्मेदाराम गौड़, भारतीय मजदूर संघ के कार्यालय मंत्री जितेन्द्र छंगाणी सहित सैकड़ों श्रमिकों ने भाग लिया। बैठक के दौरान वन विभाग चौहटन के अध्यक्ष बाबूलाल सांई, मंत्री बालाराम, मेघसिंह, भंवरिंसंह राव आदि ने वनकर्मियों की समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। पांचचे छठे वेतन आयोग की बकाया एरियर राशि भुगतान, वन श्रमिकों के फिक्सेशन, चयनित वेतनमान, जीपीए व सीपीएफ अग्रिम के प्रकरणों पर चर्चा की गई तथा इन मागों को तत्काल पूरी किए जाने हेतु उप वन संरक्षक, बाड़मेर के नाम ज्ञापन प्रेषित किया गया।


इसी प्रकार बैठक के दौरान विद्युत विभाग के श्रमिकों की समस्याओं पर चर्चा के दौरान बताया गया कि चौहटन में प्रतिमाह 10 या 11 तारीख तक श्रमिकों को वेतन का भुगतान नहीं होता है तथा श्रमिकों के क्लेम बकाया पड़े हैं। श्रमिकों माह की पहली तारीख को वेतन भुगतान के लिए सहायक अभियंता चोहटन अल्पूराम चौधरी व अधिशाषी अभियंता मांगीलाल जाट से मोबाइल पर वार्ता करने पर आश्वासन दिया गया तथा विद्युतकर्मियों के बकाया यात्रा भत्ता विपत्रों के लिए 6 तारीख को स्वयं अधिशाषी अभियंता द्वारा चौहटन का दौरा कर यथाशीघ्र दीपावली से पहले भुगतान का आश्वासन दिया। बैठक के दौरान कई महत्वपूर्ण श्रमिक समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक में नौकमराम, नितिन जैन, कालूराम, अशोक कुमार, ईशराराम, मनोहर खत्री सहित कई विद्युत श्रमिक मौजुद थे। बैठक का संचालन भारतीय मजदूर संघ बाड़मेर के कार्यालय मंत्री जितेन्द्र छंगाणी ने किया।

पाकिस्तान में 'इज्जत' के नाम पर बेटी की हत्या

honor killing इस्लामाबाद।। 'इज्जत' की खातिर हत्याएं सिर्फ भारत में ही नहीं हो रही हैं, बल्कि इसकी आग सीमा पार पाकिस्तान तक फैली हुई है। पाकिस्तान में हॉरर किलिंग की एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। अपनी 15 वर्षीय बेटी की तेजाब डालकर हत्या करने के आरोप में मां-बाप को गिरफ्तार किया गया। लड़की की हत्या के बाद गिरफ्तार पैरंट्स ने अजीबोगरीब तर्क दिए। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी ने एक लड़के की तरफ नजर उठाई थी इसलिए उसकी हत्या की गई।

बीबीसी के अनुसार, लड़की के पिता को आशंका थी कि उसकी वजह से उनके परिवार की बेइज्जती हो सकती है। लड़की की मां ने बताया कि उसकी किस्मत में इसी तरह की मौत लिखी थी। इस दंपती को पिछले हफ्ते पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में गिरफ्तार किया गया था।

पाकिस्तान के मानवाधिकार आयोग के अनुसार पिछले साल 943 महिलाओं की 'इज्जत' की खातिर हत्या कर दी गई। यह आंकड़ा 2010 के आंकड़े से 100 ज्यादा है।अनुषा नामक इस लड़की को 60 फीसदी जली अवस्था में पाया गया था। उसके पिता मुहम्मद जफर ने बताया, 'एक लड़का मोटरसाइकल से आया। अनुषा उसे देखने के लिए दो बार मुड़ी। पहले मैंने उसे ऐसा करने के लिए मना किया क्योंकि यह गलत है। लोग हमारे बारे में काना-फूसी करते हैं कि मेरी बड़ी बेटी भी ऐसी ही थी।'
अनुषा की मां जहीन ने कहा, 'उनकी बेटी ने कहा- मैंने ऐसा किसी मकसद से नहीं किया। मैं दोबारा नहीं देखूंगी।' तब तक मैंने उसके ऊपर तेजाब डाल दिया था। उसकी किस्मत में ऐसी ही मौत लिखी थी।'

खबर के अनुसार, अनुषा के पिता उसे घर के अंदर ले गए। उसकी पिटाई की और उसके बाद पत्नी की मदद से उसपर तेजाब डाल दी। अधिकारियों ने कहा है कि दोनों दंपती अगली सुबह तक बेटी को अस्पताल नहीं ले गए थे। दंपती ने कहा है कि उनकी बड़ी बेटी पहले ही परिवार को बदनाम कर चुकी थी, और अब वे फिर से
बदनाम नहीं होना चाहते थे।