पाकिस्तानी नागरिक की मौत
जोधपुर। सीने में दर्द की शिकायत होने से सोमवार को यहां पाकिस्तानी नागरिक की मौत हो गई। वह यहां पर अपने भाई से मिलने भारत आया था। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा है।
पुलिस के अनुसार पाकिस्तान के कराची शहर निवासी अब्दुल सत्तार चौहान (74) जोधपुर में रहने वाले अपने भाई अब्दुल गफ्फार से मिलने 21 अक्टूबर को भारत आया था। उसको 20 नवम्बर को पाकिस्तान लौटना था। सोमवार को अचानक उनको सीने में दर्द की शिकायत हुई। महात्मा गांधी अस्पताल में उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने सीआईडी के माध्यम से नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी दूतावास को इसकी सूचना दी और पोस्टमार्टम करवाकर शव उसके भाई अब्दुल गफ्फार को सौंप दिया।
जोधपुर। सीने में दर्द की शिकायत होने से सोमवार को यहां पाकिस्तानी नागरिक की मौत हो गई। वह यहां पर अपने भाई से मिलने भारत आया था। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा है।
पुलिस के अनुसार पाकिस्तान के कराची शहर निवासी अब्दुल सत्तार चौहान (74) जोधपुर में रहने वाले अपने भाई अब्दुल गफ्फार से मिलने 21 अक्टूबर को भारत आया था। उसको 20 नवम्बर को पाकिस्तान लौटना था। सोमवार को अचानक उनको सीने में दर्द की शिकायत हुई। महात्मा गांधी अस्पताल में उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने सीआईडी के माध्यम से नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी दूतावास को इसकी सूचना दी और पोस्टमार्टम करवाकर शव उसके भाई अब्दुल गफ्फार को सौंप दिया।