बाबा के दर्शन कर लौट रहे 7 जातरूओं की मौत
जैसलमेर। राजस्थान में जैसलमेर के पोकरण के निकट गुरूवार सुबह बोलेरो और ट्रक की आमने सामने टक्कर में सात जातरूओं की मौत हो गई और छह घायल हो गए। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) नवज्योति गोगोई ने बताया कि जैसलमेर में इन दिनों रामदेव बाबा का लक्खी मेला चल रहा है। मेले में बाबा रामदेव के दर्शनों के बाद जातरू बोलेरो जीप में सवार होकर जोधपुर के फलौदी की तरफ जा रहे थे।
इसी दौरान इन जातरूओं का वाहन पोकरण से दस किलोमीटर दूर ढीढीया गांव में सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गया। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी की बोलेरो में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो घायलों ने पोकरण के अस्तपाल में दम तोड़ दिया। चार गंभीर घायलों को जोधपुर रैफर किया है जबकि दो का उपचार पोकरण में किया जा रहा है।
गोगोई ने बताया कि बोलेरों में सवार यात्री पाली जिले के सोजत के रहने वाले थे। फिलहाल मृतकों की शिनाख्त नही हो पाई है। दुर्घटना के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 15 पर दोनो ओर वाहनों की लम्बी कतारें लग गई। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गये है तथा जाम में फंसे वाहनों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है।
जैसलमेर। राजस्थान में जैसलमेर के पोकरण के निकट गुरूवार सुबह बोलेरो और ट्रक की आमने सामने टक्कर में सात जातरूओं की मौत हो गई और छह घायल हो गए। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) नवज्योति गोगोई ने बताया कि जैसलमेर में इन दिनों रामदेव बाबा का लक्खी मेला चल रहा है। मेले में बाबा रामदेव के दर्शनों के बाद जातरू बोलेरो जीप में सवार होकर जोधपुर के फलौदी की तरफ जा रहे थे।
इसी दौरान इन जातरूओं का वाहन पोकरण से दस किलोमीटर दूर ढीढीया गांव में सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गया। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी की बोलेरो में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो घायलों ने पोकरण के अस्तपाल में दम तोड़ दिया। चार गंभीर घायलों को जोधपुर रैफर किया है जबकि दो का उपचार पोकरण में किया जा रहा है।
गोगोई ने बताया कि बोलेरों में सवार यात्री पाली जिले के सोजत के रहने वाले थे। फिलहाल मृतकों की शिनाख्त नही हो पाई है। दुर्घटना के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 15 पर दोनो ओर वाहनों की लम्बी कतारें लग गई। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गये है तथा जाम में फंसे वाहनों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है।