गुरुवार, 23 जून 2011

ट्रेन से कटकर दो महिलाओं और दो बच्चों की मृत्यु

गाजियाबाद !  उत्तर प्रदेश में दिल्ली-मुरादाबाद रेल खंड पर गाजियाबाद जिले के पिलखुआ क्षेत्र में आज ट्रेन से कटकर दो महिलाओं और दो बच्चों की मृत्यु हो गयी 1पुलिस प्रवक्ता के अनुसार पिलखुआ इलाके में चण्डी मंदिर के पास श्रीमती विमला.50. अपनी पुत्री श्रीमती प्रेमलता .25. नाती चेतन .02. और नातिन झिलमिल .05. के साथ रेल लाइन पार कर रहीं थी 1 इसी दौरान दिल्ली से मुरादाबाद जा रही सवारी गाडी की चपेट में आने से उन सभी की मौत हो गयी1
उन्होंने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये गये हैं 1

5 लाख तक के वेतन पर आयकर रिटर्न भरने की जरूरत नहीं


नई दिल्ली !   वर्ष 2011-12 से पांच लाख रुपये तक अर्जित करने वाले कर्मचारियों को आयकर रिटर्न दाखिल करने की जरूरत नहीं होगी। गुरुवार को यह जानकारी एक आधिकारिक बयान में दी गई।
इस योजना की अधिसूचना केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने जारी की है। आकलन वर्ष 2011-12 के लिए रिटर्न दाखिल करने की तिथि 31 जुलाई है।
वित्तवर्ष 2010-11 में मान्य कटौतियों के बाद एकमात्र नियोक्ता से प्राप्त वेतन के तौर पर जिन लोगों की कुल आय पांच लाख रुपये तक थी तथा बचत खाते में 10,000 रुपये तक जमा राशि के ब्याज से प्राप्त आय पर आयकर रिटर्न दाखिल करने की जरूरत नहीं है।
बयान में कहा गया है, ''ऐसे लोग अपने नियोक्ता को अपनी स्थायी खाता संख्या (पैन) तथा बैंक के ब्याज से प्राप्त आय की जानकारी दें। स्रोत पर समस्त कर का भुगतान कर कटौती के अनुसार करें एवं फार्म संख्या 16 में कर कटौती का प्रमाणपत्र हासिल करें।''
बयान के मुताबिक जो लोग एक से अधिक नियोक्ता से वेतन पाते हैं, वेतन के अलावा अन्य स्रोत से आय प्राप्त करते हैं तथा बचत खाते से ब्याज पाते हैं या कर वापसी का दावा रखते हैं, वे इस योजना के दायरे में नहीं आएंगे।
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने अपने बजट प्रस्ताव में वेतन पाने वाले कर्मचारियों को आयकर रिटर्न भरने से छुटकारा देने की घोषणा की थी।

एलपीजी गैस विस्फोट से दंपति की मौत



उदयपुर। जिले के सलूंबर थाना क्षेत्र के खरका बस स्टैंड के समीप गांछी मोहल्ले स्थित एक मकान में गुरुवार सुबह गैस रिसाव के बाद विस्फोट होने से मकान में आग लग गई। जिससे पति-पत्नी की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गैस रिसाव के बाद मकान में गैस के दबाव से विस्फोट हुई।
पुलिस के अनुसार इस हादसे में खरका बस स्टैंड,गांछी मोहल्ला निवासी दलीचंद कलाल (55) और इनकी पत्नी चंपा देवी (52) की मौत हो गई। यह घटना गुरुवार सुबह नौ बजे हुई। सलूंबर थानाप्रभारी गजेंद्र सिंह राव के अनुसार गैस सिलेंडर में रिसाव होने से रसोई में गैस एकत्रित होती रही।
खिड़की न होने से रसोई में एलपीजी गैस का दबाव बढ़ा और जोरदार धमाके के साथ मकान में आग लग गई। इस बीच इलाके में अफरा तफरी मच गई। आग में  दलीचंद की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि चंपा देवी की सलूंबर अस्पताल ले जाते हुए मौत हो गई। हादसे के दौरान चंपा देवी खाना बनाने की तैयारी कर रही थी। 

महंगा पड़ा भाई की बीवी से इश्क लड़ाना, गई जान


मुंगेर। बिहार के मुंगेर जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह अवैध सम्बंध को लेकर एक व्यक्ति ने अपने बड़े भाई की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस के अनुसार परिया गांव निवासी दिरन यादव जब अपनी पत्नी के साथ खेत से वापस घर लौट रहा था तब रास्ते में उसके छोटे भाई ने उसे गोली मार दी, घटनास्थल पर ही दिरन की मौत हो गई।
पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक आशंका है कि दिरन का उसके छोटे भाई की पत्नी के साथ अवैध संबंध था जिस कारण उसकी हत्या की गई है। उन्होंने बताया कि इस घटना की एक प्राथमिकी सम्बंधित थाने में दर्ज करा दी गई है जबकि आरोपी फरार है।

कुलपति के हर अंग पर छात्रों ने दिया जख्म


























अहमदाबाद। कांग्रेस की विद्यार्थी इकाई एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को गुजरात तकनीकी विश्वविद्यालय (जीटीयू) के कुलपति की उनके कक्ष में घुसकर पिटाई कर दी। हमले में कुलपति अक्षय अग्रवाल घायल हो गए हैं।
छात्र नेता डिप्लोमा कोर्स के विद्यार्थियों की करीब डेढ़ साल से लंबित मार्कशीट जारी किए जाने की मांग को लेकर विश्वविद्यालय पहुंचे थे।
इससे पहले एनएसयूआई कार्यकर्ता समूह में शोर-शराबा करते हुए कुलपति के कक्ष के पास पहुंचकर उनके दफ्तर का कांच फोड़ दिया। इस पर कुलपति अग्रवाल ने बाहर आकर कार्यकर्ताओं के व्यवहार पर आपत्ति जताई तो उन्होंने यह हरकत की।
इसी दौरान कुछ कार्यकर्ताओं ने कुलपति पर हमला कर दिया। हमले में कुलपति के ओठ, गला, अंगुली, कूल्हे एवं पैर में चोट पहुंची है। कुलपति की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।

पुत्रवधू द्वारा अपनी सास को आग लगाने का मामला

कुरुक्षेत्र. श्याम कॉलोनी में एक पुत्रवधू द्वारा अपनी सास को आग लगाने का मामला सामने आया है। सास को गंभीर रूप से झुलसी अवस्था में पहले एलएनजेपी अस्पताल लाया गया, जहां नाजुक हालत के चलते उसे पीजीआई रेफर कर दिया।

सूचना पर पुलिस ने अस्पताल पहुंच महिला के बयान दर्ज किए। उसके बयानों के आधार पर पुलिस ने पुत्रवूध के खिलाफ हत्या के प्रयास के आरोप में केस दर्ज कर छानबीन शुरू की है। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी।

श्याम कॉलोनी वासी 62 वर्षीय महेंद्र कौर ने बताया कि उसने अपने छोटे लड़के बलविंद्र की शादी एक वर्ष पहले किरण के साथ की थी। शादी के बाद से ही किरण का व्यवहार उसके प्रति सही नहीं था। रोजाना वह उसके साथ झगड़ा करती थी। सोमवार को भी उसके साथ किरण ने झगड़ा किया। तब अन्य परिजनों ने बीच बचाव करा उसे शांत कराया। रात को वह खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चली गई।

आरोप लगाया कि रात को किरण ने उसकी चारपाई के नीचे पुराने कपड़े आदि डाल दिए और उन पर मिट्टी तेल छिड़क कर आग लगा दी। जल्द ही आग भड़क गई और उसे अपनी लपेट में लिया। उसकी चीख पुकार सुनकर परिजन भी जाग गए। परिवार के लोगों ने आग बुझाई और उसे अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के अनुसार महेंद्र कौर 60 प्रतिशत से अधिक झुलस गई।

कृष्णागेट चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह के मुताबिक मजिस्ट्रेट ने भी अस्पताल पहुंच उसके बयान दर्ज कर लिए हैं। उसके बयानों के आधार पर पुलिस ने किरण के खिलाफ केस दर्ज किया है। मामले की जांच के बाद सच्चई का खुलासा होगा।

पुत्रवधू द्वारा अपनी सास को आग लगाने का मामला

कुरुक्षेत्र. श्याम कॉलोनी में एक पुत्रवधू द्वारा अपनी सास को आग लगाने का मामला सामने आया है। सास को गंभीर रूप से झुलसी अवस्था में पहले एलएनजेपी अस्पताल लाया गया, जहां नाजुक हालत के चलते उसे पीजीआई रेफर कर दिया।

सूचना पर पुलिस ने अस्पताल पहुंच महिला के बयान दर्ज किए। उसके बयानों के आधार पर पुलिस ने पुत्रवूध के खिलाफ हत्या के प्रयास के आरोप में केस दर्ज कर छानबीन शुरू की है। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी।

श्याम कॉलोनी वासी 62 वर्षीय महेंद्र कौर ने बताया कि उसने अपने छोटे लड़के बलविंद्र की शादी एक वर्ष पहले किरण के साथ की थी। शादी के बाद से ही किरण का व्यवहार उसके प्रति सही नहीं था। रोजाना वह उसके साथ झगड़ा करती थी। सोमवार को भी उसके साथ किरण ने झगड़ा किया। तब अन्य परिजनों ने बीच बचाव करा उसे शांत कराया। रात को वह खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चली गई।

आरोप लगाया कि रात को किरण ने उसकी चारपाई के नीचे पुराने कपड़े आदि डाल दिए और उन पर मिट्टी तेल छिड़क कर आग लगा दी। जल्द ही आग भड़क गई और उसे अपनी लपेट में लिया। उसकी चीख पुकार सुनकर परिजन भी जाग गए। परिवार के लोगों ने आग बुझाई और उसे अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के अनुसार महेंद्र कौर 60 प्रतिशत से अधिक झुलस गई।

कृष्णागेट चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह के मुताबिक मजिस्ट्रेट ने भी अस्पताल पहुंच उसके बयान दर्ज कर लिए हैं। उसके बयानों के आधार पर पुलिस ने किरण के खिलाफ केस दर्ज किया है। मामले की जांच के बाद सच्चई का खुलासा होगा।

सड़क हादसे में जीजा साला समेत पांच युवकों की मौत

बरवाला(हिसार). चंडीगढ़ हाइवे पर गांव बहबलपुर के समीप बुधवार रात एक सड़क हादसे में जीजा साला समेत पांच युवकों की मौत हो गई। ये सभी एक इनोवा गाड़ी में सवार थे। टायर फटने से गाड़ी असंतुलित होकर नहर पुल से टकराई और फिर दो तीन बार पलटे लगाते हुए सामने से आ रहे एक डंपर के अंदर जा घुसी। इससे इनोवा के इंजन में आग लग गई।

तीन युवकों की मौके पर मौत हो गई जबकि दो युवकों ने अस्पताल ले लाते समय दम तोड़ दिया। हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। सभी घायल गाड़ी में फंस गए थे, जिन्हें निकालने में पुलिस और ग्रामीणों को करीब पौना घंटे मशक्कत करनी पड़ी। हादसे की वजह से करीब एक घंटे तक चंडीगढ़ रोड पर यातायात बाधित रहा।

अग्रोहा के गांव श्यामसुख निवासी सुरेश कुमार बुधवार सुबह अपनी इनोवा से राजस्थान गया था और फिर वहां से लौटकर बरवाला जा रहा था। गाड़ी में उसके गांव के दो युवक मुकेश और सज्जन सिंह के अलावा उसका बहनोई राजस्थान के नोहर के निकटवर्ती गांव साया का दौलतराम तथा फतेहाबाद के ढांड निवासी राकेश भी सवार थे।

रात करीब नौ बजे गाड़ी का टायर फटा। लगातार पलटने के बाद जब इनोवा की डंपर से टक्कर हुई तो जोरदार धमाका हुआ। गाड़ी के इंजन में आग लग गई। पांचों युवक गाड़ी में फंस गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आग को तो फौरन बुझा दिया मगर तमाम कोशिशों के बावजूद घायलों को समय रहते बाहर नहीं निकाल पाए।

हादसे की सूचना मिलने पर एएसपी अभिषेक गर्ग, सदर थाना एसएचओ वीरेंद्र श्योराण, बरवाला थाना एसएचओ कृष्ण कुमार मौके पर पहुंच गए थे। शवों को सिविल अस्पताल भिजवाया गया है, जहां रात दो बजे तक गांव श्यामसुख के काफी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा थे।

पहले दी मौत फिर तंदूर में भून दिया



सिरसा. लहरांवाली के बाजीगर थेहड़ मोहल्ले में मारकर जला दी गई सात माह की मासूम बच्ची पूजा की हत्यारी कोई और नहीं बल्कि उसकी दादी ही निकली। 50 साल की उसकी दादी सुरजाबाई ने अपनी बहू के पिता से नाराजगी के चलते ही अपनी पोती को क्रूरता से मार दिया था।
उसने पहले बेजुबान पूजा के गले में प्याज फंसा दिया था जिससे दम घुटने से उसकी मौत हो गई थी। फिर उसने बच्ची के शव को घर के ही तंदूर में जला दिया। शव पूरा नहीं जल पाया तो उसने उसे पहले तो घर में छुपा दिया। जब शाम को कोई देख नहीं रहा था तो चुपके से कट्टे में डालकर घर के बाहर ही फेंक दिया।
इस गुत्थी को सुलझाने के बाद रानियां पुलिस ने पूजा की हत्या कर उसके शव को खुर्दबुर्द करने के आरोप में उसकी 50 वर्षीय दादी सुरजा बाई को बुधवार देर रात साढ़े नौ बजे गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी जगदीश जोशी के मुताबिक पुलिस ने पूजा की हत्या वाले दिन जब उसकी दादी सुरजा बाई से बच्ची के सोने वाली जगह बारे पूछताछ की तो वह गोलमाल जबाव दे रही थी। इस पर पुलिस को शक हुआ।
पुलिस ने उससे सख्ताई से पूछताछ तो उसने कबूल कर लिया कि उसी ने ही पूजा की हत्या की है। उसने बताया कि पूजा के नाना जोगेंद्र उर्फ भिंडी निवासी नरेलखेड़ा ने उसकी बेटी मलकीत का रिश्ता राजस्थान के जिला हनुमानगढ़ के गांव सहजादपुर में तरसेम के साथ कराया था। मलकीत कौर की अपने पति तरसेम व सास ससुर से अनबन चल रही है। मलकीत कौर का सात माह का एक बच्चा भी है। मलकीत कौर बीते 15 दिन से ही अपने मायके आई हुई थी और वापस ससुराल नहीं जा रही थी।
घटना से एक दिन पहले जोगेंद्र उनके घर आया था और उसने सुरजा बाई से मलकीत कौर को उसके ससुराल वापस भेजने की जिद की। उसने कहा कि अगर मलकीत कौर को वहां न भेजा तो वह अपनी बेटी मनजीत कौर और दोहती पूजा को मलकीत कौर के ससुराल भेज देगा। यह सुनने के बाद सुरजा बाई सकते में आ गई और उसने ऐसा होने से रोकने के लिए पूजा की हत्या करने की योजना बनाई। उसी रात को ही बरसात आई तो घर के खुले आंगन में सो रहे उसका बेटा गुरदीप सिंह और बहु मनजीत कौर अपनी बेटी पूजा को लेकर कमरे में चले गए और सो गए।
सुरजा बाई ने मौका देख सो रही पूजा को उठा लिया और उसके गले में प्याज फंसा दिया जिससे उसकी सांसें रुक गई। बाद में उसने उसे घर के तंदूर में जला दिया और शव को खुर्दबुर्द करने के लिए उसे एक कट्टे में बंद कर छुपा कर रख दिया। बाद में शाम को मौका देख उस कट्टे को घर के आगे ही फेंक दिया। घटना वाले दिन दादी सुरजा बाई ने सबसे ज्यादा शोर मचाया था कि किसी ने जादू टोने के लिए उसकी पोती की हत्या की है।सुरजा बाई ने पुलिस को बताया कि उसने पूजा की हत्या इसलिए की ताकि उसकी बेटी के ससुराल में मनजीत कौर न चली जाए। उसे गुरुवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

ऑस्ट्रिया के डेयर डेविल माकरुस स्टॉक ने रोंगटे खड़े करने वाला ये नया रिकॉर्ड बनाया




ऑस्ट्रिया के डेयर डेविल माकरुस स्टॉक ने रोंगटे खड़े करने वाला ये नया रिकॉर्ड बनाया है। माकरुस ने निकारागुआ के 2388 फीट ऊंचे सेरा नेगरो ज्वालामुखी के 45 डिग्री के ढलान पर 102 मील प्रतिघंटा की रफ्तार से साइकिल चलाकर स्पीड का नया रिकॉर्ड बनाया है। पहले ये रिकॉर्ड एरिक बारोने के नाम था।
ज्वालामुखी वाले पहाड़ की गिट्टी, कंकड़ और राख की खतरनाक सतह पर उन्हें ये कारनामा दो बार दिखाना पड़ा। पहली बार में रिकॉर्डिंग उपकरण फेल हो गए थे। सेरा नेगरो ज्वालामुखी पिछली बार 1999 में फटा था। माकरुस की साइकिल में ही स्पीड रिकॉर्डिग सिस्टम अटैच किया गया था। पहली बार प्रयास करने के बाद रिकॉर्डिग में एरर देखने को मिला था। इसलिए उन्हें फिर से पहाड़ चढ़कर ऊपर जाना पड़ा और दोबारा कोशिश करना पड़ी।
माकरुस कहते हैं कि शुक्र है दूसरी बार में सबकुछ ठीक से हो गया। उन्होंने बताया कि पहली बार में वे थोड़े नवर्स भी थे। फिर भी जब सब ठीक से हो गया तो उन्हें काफी मजा आया। माकरुस को लोग प्यार से हरकुलिस पुकारते हैं। 36 साल के हो चुके माकरुस ने 15 साल की उम्र में पहली बार साइकिल खरीदी थी, वो भी सिर्फ ये देखने के लिए कि इसमें सस्पेंशन नहीं होते। इस रिकॉर्ड के लिए उन्होंने हजारों पाउंड के पार्ट्स खरीदकर खास साइकिल तैयार की थी। वे बताते हैं कि ये साधारण पार्ट्स दुकान से खरीदकर कोई भी ऐसी कोशिश कर सकता है।

कुख्यात हथियार तस्कर कल्लू खान पांच दिन की रिमांड पर


कुख्यात हथियार तस्कर कल्लू खान पांच दिन की रिमांड पर 

बाड़मेर  सीमावर्ती बाड़मेर जिले के गडरा थाना पुलिस स्वर बुधवार रात्रि को मपुरी गाँव से पकडे गए कुख्यात तस्कर कल्लू खान को गुरुवार को ए टी एस टीम ने न्यायलय में पेश किया जन्हा न्यायाधीश ने कल्लू खान को पञ्च दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया.कल्लू खान विगत साल बाड़मेर में पकसे गए हथियारों के जखीरे ,विस्फोटक,तथा मद्फक पदार्थो की बरामदगी का मुख्य आरोपी था.जो गत दो सालो से फरार चल रहा था.कल्लू खान पर इ टी एस ने पच्चीस हज़ार का इनाम घोषित कर रखा था ए टी एस. ने उसे आज अदालत में पेश किया .जन्हा पांच दिन के रिमांड  पर दे दिया. ए टी एस सूत्रों ने बताया की कल्लू खान से रिमांड अवधि में पूछताछ की जाएगी तथा तस्करों के नेटवर्क तक पंचाने का प्रयास किया जायेगा.बब्बर खालसा ने दो साल पहले पश्चिमी सीमा पर रहने वाले पुराने तस्करों को सक्रिय कर पाकिस्तान से हथियारों व विस्फोट का जखीरा भेजा था। यह जखीरा मारुड़ी गांव के धोरों में छुपा कर रखा था। बब्बर खालसा के आतंकी यह खेप ले जाते उससे पहले पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया। पुलिस, एसओजी व इंटेलीजेंस ने कुल 15 किलो आरडीएक्स, 12 विदेशी पिस्टल और 1000 से ज्यादा कारतूस आदि बरामद किया था। इस मामले में लूणिया, नजीर पुत्र जीया और नजीर पुत्र मीरा गिरफ्तार हुआ था, मगर उनका एक साथी कल्ला खां फरार हो गया था। अब एटीएस टीम उससे गहन पूछताछ कर पाकिस्तान से हथियारों व विस्फोटक की तस्करी के नए राज खोलने का प्रयास करेगी। 



भारतीय सैनिकों की हत्यारे को फांसी की सजा

भारतीय सैनिकों की हत्यारे को फांसी की सजा 
 

नई दिल्ली। मध्य अफ्रीकी देश कांगो में तीन भारतीय शांति सैनिकों की हत्या के मामले में सेना की अदालत ने एक छापामार को मृत्यु दंड और तीन को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। यहां सेना के सूत्रों ने बताया कि मेजर रेने जिंगी की अध्यक्षता वाली अदालत की पीठ ने माई माई गुट के इन छापामारों को पिछले साल अगस्त में भारतीय शांति सैनिकों की चौकी पर हुए जघन्य हमले में दोषी करार दिया। यह घटना उत्तरी किवू में हुई थी जब माई माई गुट के करीब साठ लड़ाकों ने हमला बोल दिया था। इस हमले में तीन भारतीय सैनिकों की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी और सात गंभीर रूप से घायल हुए थे। 

आइसक्रीम खाने से 2 बच्चियों की मौत, 12 बीमार

आइसक्रीम खाने से 2 बच्चियों की मौत, 12 बीमार 
 

राजाखेड़ा। धौलपुर के राजाखेडा के समौना गांव में संक्रमित आईसक्रीम खाने से दो बच्चियों की मौत हो गई और करीब 12 से ज्यादा बच्चे बीमार हो गए हैं।

हमारे संवाददाता ने बताया कि बुधवार शाम आईसक्रीम खाने के बाद ये बच्चे बीमार हो गए। इन्हें राजाखेड़ा के अस्पताल में भर्ती करवाया गया , जहां इलाज के दौरान दो बच्चियों ने दम तोड़ दिया जबकि अन्य बच्चों का इलाज चल रहा है।
्र
घटना की सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर और डिप्टी सीएमएचओ पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पानी के सेंपल लिए। डिप्टी सीएमएचओ ने बताया कि संभवत: यह संक्रमण खराब आईसक्रीम के कारण हुआ है। जांच की जा रही है। 

सागर और जीवन ज्योत हॉस्पीटल के दस्तावेज जब्त -पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत प्रशासनिक दल ने की कार्रवाई


सागर और जीवन ज्योत हॉस्पीटल के दस्तावेज जब्त
-पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत प्रशासनिक दल ने की कार्रवाई

बाडमेर, 23 जून। प्रशासनिक दल ने आकस्मिक निरीक्षण के दौरान बाडमेर के सागर हॉस्पीटल और जीवन ज्योत हॉस्पीटल के दस्तावेज जब्त किए हैं। बहरहाल, दस्तावेजों की जांच की जा रही है तथा इनमें खामियां पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि जिले में बिगड़े लिंगानुपात और राज्यस्तर से मिले निर्देशों के बाद पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत नियमित जांच व निरीक्षण अभियान शुरू किया गया है। इसी के चलते एडीएम अरूण पुरोहित और जिला पीसीपीएनडीटी कोर्डिनेटर विक्रमसिंह चम्पावत ने बाडमेर के हॉस्पीटलों में निरीक्षण किया। 
जिला आईईसी समन्वयक विनोद बिश्नोई ने बताया कि एनआरएचएम के मिशन निदेशक डॉ. समित शर्मा ने राज्य में बिगड़ते लिंगानुपात को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी प्रशासनिक व स्वास्थ्य अधिकारियों को इस मामले गंभीरता से कार्य करने तथा दोषी हॉस्पीटल संचालकों के विरूद्व सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं। उक्त आदेशों की पालना में जिला कलेक्टर गौरव गोयल एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गणपतसिंह राठौड़ ने संबंधित अधिकारियों को कन्याभू्रण हत्या एवं लिंगानुपात को लेकर मिलने वाली शिकायत पर तुरंत कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है। साथ ही नियमित निरीक्षण के भी आदेश दिए गए हैं। आईईसी समन्वयक बिश्नोई के अनुसार सागर हॉस्पीटल एवं जीवन ज्योत हॉस्पीटल में किए गए निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने सोनोग्राफी रजिस्टर, फार्म एफ एवं रशीदों का गहन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दस्तावेज जांच के लिए जब्त कर लिए गए। उक्त दस्तावेजों का अधिकारीगण गहन अवलोकन कर खामियां पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ विधिक कार्रवाई करेंगे। इसके अलावा भविष्य में भी इस तरह के निरीक्षण व जांच जारी रहेगी। कन्याभू्रण हत्या को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से अपील की गई है कि यदि कहीं भी इस संबंध में कोई मामला प्रकाश में आता है तो इसकी गुप्त सूचना विभाग को दी जा सकती है ताकि संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।
------------------------------------------------------------

वीएचएससी प्रशिक्षण का आकस्मिक निरीक्षण

राज्यस्तरीय दल ने दिए व्यवस्था सुधारने के निर्देश, स्वास्थ्य केंद्र का भी किया निरीक्षण
बाडमेर। ग्राम स्वास्थ्य एवं स्वच्छता समिति (वीएचएससी) सदस्यों को दिए जा रहे दो दिवसीय प्रशिक्षण का राज्यस्तर से आए एक दल ने आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान कुछ खामियां पाई गई, जिस पर उच्चाधिकारियों ने संबंधित एनजीओ को दिशा-निर्देश देते हुए खामियां सुधारने के आदेश दिए। समिति सदस्यों को बालोतरा के एक निजी होटल में एनजीओ के द्वारा एनआरएचएम के सहयोग से प्रशिक्षण दिया जा रहा था, जो आज संपन्न हुआ। प्रशिक्षण में समिति सदस्यों को ग्राम स्वास्थ्य एवं स्वच्छता समिति के गठन, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य, टीकाकरण, नसबंदी, अनटाईडफंड आदि की जानकारी दी गई तथा सदस्यों को गांव में साफ-सफाई रखने एवं स्वास्थ्य सेवाएं लेने के लिए प्रेरित किया गया।


बालोतरा में चल रहे उक्त प्रशिक्षण के निरीक्षण के दौरान जयपुर से आईं ग्राम स्वास्थ्य एवं स्वच्छता समिति की राज्य समन्वयक वैदेही अग्निहोत्री , राज्यस्तरीय आशा सलाहकार सुश्रिता राय, जिला आईईसी समन्वयक विनोद बिश्नोई एवं जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी शामिल थे। टीम ने आकस्मिक निरीक्षण के दौरान समिति सदस्यों से बातचीत भी की तथा उनसे प्रशिक्षण के संबंध में फीडबैक भी लिया। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों केे लिए पर्याप्त जगह नहीं होने पर भविष्य में दिए जाने वाले प्रशिक्षण के दौरान अन्य जगह लेने तथा प्रशिक्षणार्थियों के लिए राउण्ड के तहत बिठाने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही प्रशिक्षण के दौरान समिति से जुड़ी महिलाओं की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित करने, समय पर सूचना देने तथा प्रशिक्षण में समिति में चयनित सदस्यों को ही आमंत्रित करने के आदेश दिए गए। इसके अलावा प्रशिक्षण के दौरान अन्य सुनिश्चित गतिविधियों के लिए दल ने एनजीओ प्रभारियों की सराहना की। निरीक्षण के दौरान राज्य समन्वयक वैदेही अग्निहोत्री ने प्रशिक्षणार्थियों के विचार भी जाने, जिस पर सरपंचों ने बताया कि उक्त प्रशिक्षण ग्राम स्तर पर होना चाहिए ताकि अधिक से अधिक समिति सदस्यों की भागीदारी हो सके। वार्ड पंच महिलाओं ने बताया कि ग्राम क्षेत्र से दूर-दराज ब्लॉक या जिला खण्ड पर आने में महिलाओं को खासी परेशानी होती है। प्रशिक्षण में सरपंच, वार्ड पंच, एएनएम, आशा कार्यकर्ता, आशा सुपरवाईजर व समाजसेवक भाग ले रहे हैं। इनमें गांव सादुलपुरा, नया गांव, मौलासर, बडनावां जागीर, मांजीखां की ढ़ाणी एवं भौमसागर के ग्रामीण मौजूद थे।

टीम ने किया स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण

एनआरएचएम के तहत चलने वाले आशा कार्यक्रम एवं ग्राम स्वच्छता एवं स्वास्थ्य समिति के स्तर को जांचने के लिए राज्यस्तरीय दल ने सांभरा ग्राम पंचायत स्थित उपस्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। दल में शामिल राज्य समन्वयक वैदेही अग्निहोत्री , राज्यस्तरीय आशा सलाहकार सुश्रिता राय, जिला आईईसी समन्वयक विनोद बिश्नोई एवं जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी ने उपस्वास्थ्य केंद्र की एएनएम पप्पू बिश्नोई एवं आशा जसवंत कौर से स्वास्थ्य सेवाओं की विस्तृत जानकारी ली। साथ ही स्वास्थ्य सेवा गतिविधियांे की समीक्षा करते हुए उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। दल ने संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, नसबंदी, मलेरिया एवं आईईसी को लेकर बेहतर कार्य करने तथा निर्धारित लक्ष्य पूरे करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एएनएम व आशा निर्धारित डेªस में पाई गई, जिसकी दल सदस्यों ने सराहना की। यही नहीं एएनएम व आशा द्वारा दूरस्थ क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों व लक्ष्य पूर्ति को लेकर भी सराहना की। 



जरदारी ने शरीफ को कहा "मुल्ला"




जरदारी ने शरीफ को कहा "मुल्ला"
 

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और मुख्य विपक्ष दल के नेता नवाज शरीफ के बीच कड़वाहट बढ़ती जा रही है। जरदारी ने शरीफ को निशाने पर लेते हुए कहा है कि शरीफ उनकी पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी करने की काशिश कर रहे हैं लेकिन वे ऎसा होने नहीं देंगे।

पीएमएल के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जरदारी ने कहा कि शरीफ मौलवी है जो जिया उल हक के समय की बांटने वाली राजनीति से प्रेरित है। उन्होंने शरीफ पर आरोप लगाया कि शरीफ पाकिस्तान में अशांति फैलाने वाले तत्वों में भरोसा रखते हैं। उन्होंने कहा कि यह मौलवी साहब हमारे खिलाफ है इनका नाम मौलवी नवाज शरीफ है। मुझे याद है कि वह जिया उल हक की राजनीति को दोहराना चाहते हैं। पीपीपी सरकार पाकिस्तान को सैनिक शासन से बचा रही है जबकि शरीफ इसके खिलाफ है।

गौरतलब है कि ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद से ही पाकिस्तानी सेना में काफी उथल-पुथल मची है। विशेषज्ञ कहते हैं कि सैन्य नेतृत्व को फिलहाल अंदर से काफी चुनौती मिल रही है। खबरें है कि सेनाध्यक्ष जनरल अशफाक कियानी को अपने कंमाडर से काफी विरोध का सामना करना पड़ रहा है।