गुरुवार, 23 जून 2011

कुख्यात हथियार तस्कर कल्लू खान पांच दिन की रिमांड पर


कुख्यात हथियार तस्कर कल्लू खान पांच दिन की रिमांड पर 

बाड़मेर  सीमावर्ती बाड़मेर जिले के गडरा थाना पुलिस स्वर बुधवार रात्रि को मपुरी गाँव से पकडे गए कुख्यात तस्कर कल्लू खान को गुरुवार को ए टी एस टीम ने न्यायलय में पेश किया जन्हा न्यायाधीश ने कल्लू खान को पञ्च दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया.कल्लू खान विगत साल बाड़मेर में पकसे गए हथियारों के जखीरे ,विस्फोटक,तथा मद्फक पदार्थो की बरामदगी का मुख्य आरोपी था.जो गत दो सालो से फरार चल रहा था.कल्लू खान पर इ टी एस ने पच्चीस हज़ार का इनाम घोषित कर रखा था ए टी एस. ने उसे आज अदालत में पेश किया .जन्हा पांच दिन के रिमांड  पर दे दिया. ए टी एस सूत्रों ने बताया की कल्लू खान से रिमांड अवधि में पूछताछ की जाएगी तथा तस्करों के नेटवर्क तक पंचाने का प्रयास किया जायेगा.बब्बर खालसा ने दो साल पहले पश्चिमी सीमा पर रहने वाले पुराने तस्करों को सक्रिय कर पाकिस्तान से हथियारों व विस्फोट का जखीरा भेजा था। यह जखीरा मारुड़ी गांव के धोरों में छुपा कर रखा था। बब्बर खालसा के आतंकी यह खेप ले जाते उससे पहले पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया। पुलिस, एसओजी व इंटेलीजेंस ने कुल 15 किलो आरडीएक्स, 12 विदेशी पिस्टल और 1000 से ज्यादा कारतूस आदि बरामद किया था। इस मामले में लूणिया, नजीर पुत्र जीया और नजीर पुत्र मीरा गिरफ्तार हुआ था, मगर उनका एक साथी कल्ला खां फरार हो गया था। अब एटीएस टीम उससे गहन पूछताछ कर पाकिस्तान से हथियारों व विस्फोटक की तस्करी के नए राज खोलने का प्रयास करेगी। 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें