गुरुवार, 23 जून 2011

एलपीजी गैस विस्फोट से दंपति की मौत



उदयपुर। जिले के सलूंबर थाना क्षेत्र के खरका बस स्टैंड के समीप गांछी मोहल्ले स्थित एक मकान में गुरुवार सुबह गैस रिसाव के बाद विस्फोट होने से मकान में आग लग गई। जिससे पति-पत्नी की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गैस रिसाव के बाद मकान में गैस के दबाव से विस्फोट हुई।
पुलिस के अनुसार इस हादसे में खरका बस स्टैंड,गांछी मोहल्ला निवासी दलीचंद कलाल (55) और इनकी पत्नी चंपा देवी (52) की मौत हो गई। यह घटना गुरुवार सुबह नौ बजे हुई। सलूंबर थानाप्रभारी गजेंद्र सिंह राव के अनुसार गैस सिलेंडर में रिसाव होने से रसोई में गैस एकत्रित होती रही।
खिड़की न होने से रसोई में एलपीजी गैस का दबाव बढ़ा और जोरदार धमाके के साथ मकान में आग लग गई। इस बीच इलाके में अफरा तफरी मच गई। आग में  दलीचंद की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि चंपा देवी की सलूंबर अस्पताल ले जाते हुए मौत हो गई। हादसे के दौरान चंपा देवी खाना बनाने की तैयारी कर रही थी। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें