मंगलवार, 14 जून 2011

बरामद लड़की को हाईकोर्ट ने मां-बाप के साथ भेजा


एक माह पूर्व भगाई गई लड़की को पूना से बरामद किया अहोर पुलिस ने, किया हाईकोर्ट में पेश


जोधपुर। राजस्थान हाईकोर्ट में दायर एक बंदी प्रत्यक्षीकरण मामले के आदेशों की पालना करते हुए आहोर पुलिस थाना अधिकारी बुद्धा राम विश्नोई मंगलवार को गुड़ा बालोतान से एक माह पूर्व भगाई गई लड़की को लेकर सरकारी वकील बरकत खां मेहर के साथ पेश हुए। न्यायाधीश दिनेश माहेश्वरी व अवकाश कालीन न्यायाधीश संदीप मेहता की खंडपीठ के समक्ष पेश हुई लड़की ने कैमरा प्रोसीडिंग्स में अपने पेरेंट्स के साथ जाने की इच्छा जताई इस पर खंडपीठ ने लड़की को उसके माता पिता के साथ भेजने के आदेश दिए।


खंडपीठ ने मंगलवार को 12 बजे बाद से अपराह्न साढ़े तीन बजे तक चली लंबी सुनवाई में जहां जालोर जिला पुलिस को लड़की व उसके पेरेंट्स को पुलिस सुरक्षा में उनके घर तक पहुंचाने के आदेश दिए। साथ ही खंडपीठ ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी असंतोष जताते हुए मामले के आदेश की प्रति सेक्रेट्री होम अफेयर्स तथा आईजी पुलिस जोधपुर रेंज को भी भेजने के आदेश दिए।

एक महीने तक पुलिस ने खोज नहीं की

याचिकाकर्ता गुड़ा बालोतान निवासी लीलाधर खत्री के अधिवक्ता मनोज पारीक के अनुसार 7 मई 2010 को उसकी की पुत्री रेखा को उसी के गांव में रहने वाला एक लड़का राजू छीपा भगा कर ले गया। प्रार्थी के बार बार आग्रह पर पुलिस थाना आहोर ने 12 मई 2011 को गुमशुदगी की रिपोर्ट तो दर्ज कर ली,मगर तफ्तीश में आनाकानी करते रहे। इस पर प्रार्थी ने 3 जून 2011 को हाईकोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की। जिसमें हाईकोर्ट ने पुलिस को 7 जून को भगाई गई लड़की को पेश करने के आदेश दिए थे।


7 जून को आहोर थानाधिकारी बुधराम ने जालोर एसपी राहुल बारहठ को भी बुला लिया जिसके समक्ष खंडपीठ ने पुलिस की जांच प्रणाली पर रोष प्रकट करते हुए दो दिन में लड़की पेश करने अथवा अदालत में एसपी को व्यक्तिगत रूप से पेश होने के आदेश दिए थे।

पूना में लड़की व लड़के को बरामद किया 
याचिका की सुनवाई के दौरान चार दिनों में लगातार तीसरी बार गत शुक्रवार को पेश हुए जालोर एसपी राहुल बारहठ ने भगाई गई लड़की के गुरुवार देर रात पुलिस दल द्वारा पुणे के पास चाखण गांव में एक लड़के के साथ बरामद करने तथा उसे लेकर जोधपुर रवाना होने का दावा किया। इस पर खंड पीठ ने इस बाबत पुलिस की ओर से लिखित में अंडरटेकिंग लेने के बाद आदेश दिए कि लड़की के आहोर पहुंचने पर संबंधित मजिस्ट्रेट के सामने बयान करवाए जाएं। बाद में उसे 14 जून को खंडपीठ के समक्ष पेश किया जाए।

फ्रांसीसी दंपती से पिकासो की 271 पेंटिंग बरामद

लंदन।। एक फ्रांसीसी दंपती के पास से स्पेन के कलाकार पाब्लो पिकासो की 271 पेंटिंग बरामद की गई है, जो उनके पास गैर-कानूनी ढंग से थी। इन चित्रों की कीमत 13 करोड़ 10 लाख रुपये बताई जा रही है।

न्यूज पेपर 'डेली एक्सप्रेस' के अनुसार, पियरे ले गुएनेक (71) का दावा है कि पिकासो ने ये पेंटिंग और स्केच खुद उन्हें दिए थे, जब वह दक्षिणी फ्रांस के उनके घर में बिजली मिस्त्री के रूप में काम कर रहे थे।

गुएनेक ने करीब 40 साल तक उन्हें गैराज में छिपाए रखा। कहा जा रहा है वह और उसकी पत्नी डेनियल एक सूटकेस में पेंटिंग लेकर पिछले साल अक्टूबर में उनकी पुष्टि के लिए पैरिस में पिकासो के उत्तराधिकारी के पास गए थे।

जैसे ही कला विशेषज्ञों ने पेंटिंग सही होने की पुष्टि की, पुलिस ने मौन्स-स्ट्रॉक्स स्थित दंपती के घर पर छापा मार उन्हें चुराई गई वस्तु प्राप्त करने के संदेह में गिरफ्तार कर लिया।

उन्हें बिना किसी आरोप के रिहा कर दिया गया है, लेकिन जांच जारी है। उनके खिलाफ मुकदमे की सुनवाई इस महीने होगी। 

रात-दिन अय्याशी में मशगूल मिस यूएसए, छिन सकता है खिताब


.लेबनान मूल की अमेरिकी सुंदरी रीमा फकीह का वाइल्ड लाइफ स्टाइल आज भी कायम है। मिस यूएसए रीमा के इस लाइफ स्टाइल के कारण उसे अपने इस खिताब से लगभग हाथ धोना पड़ा था। मिस यूएसए 2011 प्रतियोगिता के सिलसिले में लास वेगास आई रीमा को पिछले दिनों लेट नाइट पार्टियों में मस्ती करते देखा गया। 

इस बारे पूछने पर उसने कहा, मैं भी एक इनसान हूं। मुझे भी मस्ती करने का हक है। एक सूत्र ने बताया कि मिस यूएसए 2011 के लिए जैसे ही सभी प्रतिभागी और रीमा लास वेगास पहुंचे, रीमा अपने दोस्तों के लिए पार्टी करने निकल पड़ी। वह पार्टी के बाद सुबह 4 बजे वापस आई। 

अगले दिन उसे एक मॉर्निग टॉक शो में हिस्सा लेना था लेकिन वह नहीं पहुंच पाई। जब उससे इस देरी का कारण पूछा गया तो उसने कह दिया कि अलार्म समय पर नहीं बजा इसलिए वह शो में नहीं जा पाई। वैसे इससे पहले भी एक टॉक शो में रीमा इंटरव्यू देते समय सो गई थी। तब भी वह एक नाइटक्लब में मस्ती करने के बाद शो में पहुंची थी और देरी का कारण पूछने पर उसने झूठे बहाने बनाए थे।

सिंध प्रांत के रेंजर प्रमुख हटाए गए


सिंध प्रांत के रेंजर प्रमुख हटाए गए

दिनदहाड़े एक युवक की हत्या के मामले में पाकिस्तानी रेंजर के सिंध प्रांत के प्रमुख को हटा दिया गया है. यह कार्रवाई सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर की गई है. कराची में एक टीवी पत्रकार द्वारा बाकायदा फिल्माए गए इस हत्याकांड पर देश भर में भारी विवाद छिड़ा है, जिसे देखते हुए सेना ने यह फैसला किया है. वीडियो में दिख रहा है कि सरफराज नाम का यह युवक रेंजरों से हाथ जोड़ कर खुद को छोड़ देने की अपील कर रहा है लेकिन वर्दीधारी जवानों ने प्वाइंट ब्लैंक रेंज से गोली मार कर उसकी हत्या कर दी. इस मामले में पांच रेंजर जवानों और एक आम नागरिक को गिरफ्तार किया गया है. इन लोगों के खिलाफ आतंकवाद निरोधी अदालत में मुकदमा चलेगा.

विकिलीक्स ने खोला मुख्तारन माई का सच

विकिलीक्स ने खोला मुख्तारन माई का सच 
 

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में करीब एक दशक पहले गैंगरेप की शिकार हुई मुख्तारन माई ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रिय होने के बाद अपनी शक्तियों का दुरूपयोग किया। उनकी आड़ लेकर उनके परिवार के सदस्य स्थानीय समुदाय में दलाल बन गए। यह खुलासा विकिलीक्स ने किया है।

समाचार पत्र "न्यूज इंटरनेशनल" ने पाकिस्तान में अमरीका के राजदूत रयान सी. क्रोकर की ओर से वाशिंगटन को भेजे गए केबल के हवाले से लिखा है कि मुख्तारन माई के गृह जिले मियांवल्ली में उनके परिवार के सदस्य स्थानीय लोगों को उकसा रहे हैं।

इस गुप्त कूटनीतिक संदेश में छह पाकिस्तानी गैर सरकारी संगठनों की रिपोर्ट का उल्लेख किया गया है। उनके मुताबिक, मुख्तारन माई और उनके भाई हजूर बख्श स्थानीय राजनीति में शामिल हो गए। उन्हें वही सम्मान मिला जो परम्परागत कबायली बुजुर्गो को मिलता है।

केबल में कहा गया है कि सामाजिक संगठनों ने स्थानीय मामलों में मुख्तारन माई की भागीदारी को परिवर्तन के स्रोत के रूप में देखा था, लेकिन बाद में उन्हें यह देखकर चिंता हुई कि वह और उनका परिवार अपने अधिकारों का दुरूपयोग कर रहा है। बख्श ने तीन लोगों के कथित बलात्कार की शिकार हुई नौ साल की बच्ची के एक मामले में पंचायत (ग्रामीण परिषद) बुलाई थी।

कार्यकर्ताओं के अनुसार, मुख्तारन माई ने अपने भाई से यह कहते हुए मामले का निपटरा कानूनी प्रक्रिया के बजाय पंचायत के जरिये करने को कहा था कि अदालत बलात्कार के दोषियों को उचित सजा नहीं देगी।

कहा जा रहा है कि बख्श ने क्षतिपूर्ति के रूप में बलात्कारियों में से एक की 15 साल की बहन का निकाह पीडिता के पिता से करने का आदेश दिया। आरोप है कि उस व्यक्ति ने 15 साल की किशोरी को तब तक बुरी तरह प्रताडित किया जब तक कि उसके परिवार वालों ने किसी तरह उसे बचा नहीं लिया।

गैर सरकारी संगठनों का यह भी कहना है कि दो बहनों के अपहरण तथा बलात्कार के एक अन्य मामले में बख्श ने 60,000 रूपए की कथित रिश्वत लेकर पांच व्यक्तियों को छोड़ने का आदेश भी दिया था। बाद में उसने उन बहनों को अवैध शारीरिक सम्बंध का दोषी करार देते हुए उनके खिलाफ आदेश दिया। मुख्तारन माई ने हालांकि पंचायत में अपने भाई की संलिप्तता से इनकार किया और दावा किया उसके खिलाफ आरोप राजनीति से प्रेरित हैं। 

वसुंधरा राजे लन्दन यात्रा पर रवाना

वसुंधरा राजे लन्दन यात्रा पर रवाना
 

जयपुर। राजस्थान में प्रतिपक्ष की नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे मंगलवार को नई दिल्ली से लंदन के लिए रवाना हो गई। राजे लंदन स्कूल ऑफ इकोनोमिक्स में गवर्नेस एण्ड क्लाईमेट चेंज विषय पर विशेष प्रशिक्षण लेगी तथा अध्ययन करेगी कि विश्व की मौजूदा परिस्थितियों में पर्यावरण की चिंताओं को ध्यान में रखते हुए किस तरह से विकास योजनाएं बनाई जाएं और उन पर किस तरह से अमल हो।

राजे लन्दन में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी के साथ एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम में भी भाग लेगी। पिछले दिनों भाजपा की लखनऊ में हुई राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक में गवर्नेस एण्ड क्लाईमेट चेंज जैसे महत्वपूर्ण विषय पर व्यापक रूप से चिंतन हुआ था और तय किया गया था कि पार्टी के नेता इस विषय पर सजग रहे।

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक में इस मसले को लेकर श्रीमती राजे के अलावा गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित पार्टी के कई नेताओं ने खासी रूचि दिखाई थी और वर्तमान परिपेक्ष्य में इस प्रशिक्षण की जरूरत पर जोर दिया था। 

बाल श्रमिको के स्टाईफण्ड के 50 लाख की राषी के गबन की आशंका


















बाल श्रमिको के स्टाईफण्ड के 50 लाख की राषी के गबन की आशंका

बाडमेर सीमावर्ती बाडमेर जिले में बाल श्रमिक परियोजा तथा स्वयं सेवी संस्थाओं द्धारा बाल श्रमिक छात्र छात्राओं के पचास लाख से अधिक की राशी हउपने का मामला प्रकाश में आया हैं।ये राशी बाल श्रमिक विद्यालयों में अध्धयनरत छात्र छात्राओं क नाम स्टाईफण्ड कें रूप् में पोस्ट आफिस बालोतरा में जमा कराई गई थी।मगर स्टाईफण्उ की राशी परियोजना अधिकारी तथा स्वयं सेवी संस्थाओं नें मिल कर फर्जी तरीके से उठा ली।बाल श्रमिक छात्रो तथा उनके अभिभावकों को कानों कान क्षबर तक नही हई। 
विभागीय सूत्रानुसार बाल श्रमिक परियोजना संस्थान बालोतरा द्धारा जिले में बाल श्रमिकों के लिऐ 42 बाल श्रमिक विद्यालयों का संचालन स्वय सेवी संस्थाओं के माध्यम से किया गया था।विभागीय नियमानुसार प्रति माह विद्याालय में अध्ययनरत बाल श्रमिक छात्र को 100 रूप्ये प्रति माह स्टाईफण्ड देने का प्रावधान था।जिसके चलते विभाग तथा संस्थाओं द्धारा 2150 बाल श्रमिकों के खाते पोस्ट आफिस में खुलवाऐ गयें।इन खातों में दो साल कें लगभग एकयावन लाख रूप्ये छात्रों के खातों में जमा हुऐ।
इस साल ये खाते पूर्ण होने से पूर्व ही विभाग के अधिकारी और परियोजना में कार्यरत कर्मचारी भटटराज तथा जगदीश बोहरा द्धारा संस्थाओं से मिली भ्गत कर छात्रों के अभिभवको की जानकारी के बिना फर्जी हस्ताक्षर कर लाखों रूप्यों का ुर्जी भुगतान उठा कर गबन कर लिया।विभाग के कर्मचारियों के रिश्तेदार कमीशन ऐजेट हैं जिनके माध्यम से खाते खोले गऐ थे।इन एजेण्टों से मिलीभगत से संस्थाओं तथा विभागीय अधिकारी तथा भ्रष्ट कर्मचारियों नें मिलबांट कर पचास लाख रूप्यों में से अधिकांश पोस्ट आफिस से निकाल कर खा गऐ।जबकि इन पैसों पर बाल श्रमिक छात्रों का अधिकार था।मगर ये पैसा छात्रों के पास आज तक नही पहुॅचा।
इस आशय का ज्ञापन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 
को श्री कुष्णा संस्था द्धारा देकर मांग की गई हैं कि  उक्त पूरे प्रकरण की प्रशासनिक अधिकारी से पहले सारा रिकार्ड विभाग तथा पोस्ट आफिस  का रिर्काड जब्त कर जॉच कराई जाऐ।बाल श्रमिक छात्रों का अधिकारों का हनन करने वाले दोषी लोगों ,विभागीय कर्मचारीयो,संस्था संचालकों तथा पोस्ट आफिस के लोगो के खिलाफ सक्ष्त कार्यवाीर कर जिला प्रशासन द्धारा रिसिवर नियुक्त कर बाल श्रमिकों की पहचान करा कर उन्हे सीघा भुगतान कराया जाऐ।बाल श्रमिक छात्रों केा उनका भुगतान कराया जाऐं तथा मामले की पूरी निष्पक्ष जॉच कराइ्र जाऐ।





राजस्थान के सिपाहियों ने देखी शैतान फिल्म







बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले के पुलिस कप्तान ने राजीव खंडेलवाल
द्वारा अभिनीत एवं अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित फिल्म शैतान को स्थानीय
सिनमा होल में देखा तो उस फिल्म की स्टोरी उन्हें इतनी अच्छी लगी की
उन्होंने राजस्थान पुलिस के  बाड़मेर में तेनात इस्पेक्टर से लेकर 200  


 कांस्टेबल को  इस फिल्म को देखे साथ ही उन्होंने इस फिल्म का एक शो भी पुलिस ने बुक करवा है   !


बाड़मेर पुलिस अधीक्षक संतोष चाल्के ने अनुराग कश्यप द्वारा निर्मित 'शैतान' फिल्म का एक शो राजस्थान पुलिस के जवानो  के लिए बुक करवाया हैं ! इस फिल्म की कहानी मैं  हाई प्रोफाइल युवाओ  अपराधो की प्रवर्तीके बारे मैं बताया गया हैं कि  एक अपराध छुपाने के लिए किस तरह से अपराध
दर अपराध होते हैं और किस तरह इस कहानी मैं पुलिस के द्वारा अपनी
ज़िम्मेदारी और गैरजिम्मेदारी निभाई गई हैं ! एक तरफ इंवेस्टिगेसन की सफल
कहानी का दौर चलता हैं तो एक तरफ पुलिस के कारण पांच लोग मानसिक रूप से
परेशां होकर अपहरण हत्या जैसे संगीन अपराध करने को मजबूर हो जाते हैं !
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तेनात  पन्नाराम प्रजापत के मुताबिक़ इस फिल्म ने
पुलिस को दिखाया हैं की उनकी असल ज़िम्मेदारी क्या हैं ! इसमें पुलिस का सकारत्मक और नकरत्मक पहलुओ को बताया गया है हम. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर देखने आए है    

याकूब खान हेड कोन्स्टेबल के मुतबिक .इस फिल्म की खासियत यह रही की पुलिस के द्वारा जिस लिए खाकी वर्दी पहनीजाती हैं उसकी असली ज़िम्मेदारी कैसे चंद नोटों के पीछे भुला दी जाती हैं , फिल्म मैं इस तरह से कहानी बताई गई हैं की सभी पुलिसकर्मी यह सोचने को....मजबूर हो गए की केस को किस तरह से सोल   किया जाता हैं
जिला पुलिस अधीक्षक संतोष चालके  के अनुसार इस फिल्म नशे की लत के कारण
हाई प्रोफयल परिवारों के बच्चे अपने शौक के पीछे अपराध की दुनिया मैं
प्रवेश कर जाते हैं ..केसे पुलिस वालो के रिश्वत मागने का क्या अंजाम होता है और  कैसे पुलिस के द्वारा ऐसे मामलो मैं जांच की जाती
हैं ! चाल्के के अनुसार  इस्पेक्टर से लेकर जवानो ने इस फिल्म को देखने  के बाद जवानो कि प्रतिकिरिया है कि अब पुलिस को भी समय के साथ हाई टेक होना चाहिए   पुलिस कर्मियों कोई काफी कुछ शिखने का
काम करेगीइस फिल्म को देखने के बाद पुलिस कर्मियों को भी काफी संजीदा होना पड़ा
साथ ही रिश्वत खोरी जैसे मामलो में पुलिस की भूमिका पर भी सावाल खड़े हुए 
! जिला पुलिस अधीक्षक के द्वारा आसपास के थानों के महिला कर्मियों को भी
फिल्म देखने के लिए बुलवाया गया ! इंस्पेक्टर से लगा कर कोंसेटबल सभी इस
फिल्म को देखने को पहुंचे 

पति की दूसरी शादी से गुस्साई पत्नी ने ली 57 लोगों की जान

कुवैत. पति की शादी में लगे टेंट को आग लगाने और उसमे ५७ महिलाओं और बच्चों के  मरने की घटना को अंजाम देने वाली एक २४ वर्षीय महिला को यहाँ के सुप्रीम कोर्ट ने मौत की सजा सुनाई है.

नसरा यूसफ मोहम्मद अल इनेज़ी ने पति की दूसरी शादी के मौके पर गुस्से में आकर टेंट को आग लगा दी थी जिसमे ५७ लोगों की जान चली गई थी. कोर्ट के आदेश के बाद पति जायद दफिरी ने कहा कि " ऐसी औरत को नरक में जाना चाहिए. अब मै चैन की नींद सो सकूँगा और उन लोगों से माफ़ी मांग सकता हूँ जिनके परिवार वालों ने जान गवाई थी."

कोर्ट द्वारा फैसला सुनाए जाते वक़्त नसरा वहां मौजूद नहीं थी. कुवैती पेपर के मुताबिक शुरू में तो उसने जुर्म स्वीकार करने से इनकार किया लेकिन बाद में उसने माना कि आग लगाने के पीछे उसी का हाथ था.

बेटे ने रेप किया, तो मां को नेकिड घुमाया




पाकिस्तान के खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत के हरीपुर में एक महिला को कथित तौर पर निर्वस्त्र घुमाने का मामला सामने आया है। एक कबीलाई परिषद (जिरगा) ने इस महिला के बेटे को बलात्कार का दोषी पाए जाने के बाद उसके साथ यह अमानवीय सलूक किया गया।

हरीपुर के नीलोर बाला गांव में यह घटना महीने की शुरुआत में हुई। 'द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने इस घटना की पुष्टि कर दी है और जिरगा के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है।

गौरतलब है कि कुछ समय पहले नीलोर बाला गांव की एक महिला अपने पति की गैरमौजूदगी में गर्भवती हो गई। बाद में उसने दो लोगों पर बलात्कार का आरोप लगाया, जिसके बाद उसका पति मामले को जिरगा में लेकर गया।

जिरगा ने निर्णय लिया कि महिला को तत्काल तलाक दे देना चाहिए और बलात्कार के आरोपियों को सजा मिलनी चाहिए। इसी निर्णय के बाद महिला के पति ने अपने भाइयों के साथ मिलकर बलात्कार के आरोपी की मां की पिटाई की और उसे निर्वस्त्र घुमाया। 

पुलिस ने कहा कि इस मामले को कुछ मानवाधिकार कार्यकर्ता उसके सामने लेकर आए और उन्होंने जिरगा सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

मृत भिखारी की जेब से मिले दो लाख रुपये



अजमेर।। अजमेर शरीफ दरगाह के पास मिले एक भिखारी के शव की जब पुलिस ने तलाशी ली तो वह हक्की-बक्की रह गई। भिखारी की जेब से पूरे दो लाख रुपये निकले।

जानकारी के मुताबिक पुलिस को किसी ने खबर दी कि पनीग्राम चौक के पास एक भिखारी का शव पड़ा हुआ है। पुलिसवालों ने मौके से शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

उसके साथ गए कॉन्स्टेबल ने जब पहचान के लिए उसकी तलाशी ली, तो उसकी पैंट के अंदर की जेब से 1500 रुपये मिले। इसके बाद शव को दोबारा पुलिस स्टेशन लगाया गया।

जब उसकी ठीक से तलाशी ली गई तो, उसके जेब से पूरे 1.98 लाख रुपये निकले। पुलिस के मुताबिक यह भिखारी सिक्कों के बदले दुकानदारों से एक हजार और पांच सौ रुपये के नोट ले लिया करता था।

पुलिस ने जब इस भिखारी के बारे में दरगाह बाजार में पूछताछ कि तो उसके बाद 2 लाख रुपये मिलने की बात जानकर कई भिखारी उसे अपना रिश्तेदार बताने लगे। फिलहाल इस भिखारी के किसी रिश्तेदार का पता नहीं चल पाया है।

शादी से पहले हुई गर्भवती तो मिली सजा़-ए-मौत




सीतामढ़ी. जिले के रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के धनुकी गांव से पुलिस ने पेड़ से लटका नवविवाहिता का शव मंगलवार को बरामद किया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के डुमरा थाना क्षेत्र के मेथौरा गांव निवासी सीताराम महतो से उषा कुमारी की शादी दो दिन पूर्व ही हुई थी लेकिन ऊषा के मायके वाले उसकी विदाई बाद में करने की बात कह कर दूल्हे को बारात समेत वापस लौटा दिया था।

सूत्रों ने बताया कि रुन्नी सैदपुर थाना क्षेत्र के हनुमानगर गांव निवासी राजदेव महतो की पुत्री 20 वर्षीय ऊषा पहले से ही गर्भवती थी। इसी तथ्य को छिपाने के उद्देश्य से नवविवाहिता की विदाई नहीं की गई और इस बीच उसका गर्भपात कराने का प्रयास किया गया। गर्भपात कराने में संभवत: असफल होने पर मायके वालों ने ही उसकी हत्या कर शव को पेड़ पर लटका दिया। इस सिलसिले में संबंधित थाने में एक मामला दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरु कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

२० साल की लड़की ने कहा करुँगी ८० साल वाले दूल्हे से शादी




सउदी अरब. यहाँ एक ८० साल का एक बुजूर्ग २० साल की लड़की के साथ विवाह करने जा रहा है. चौकाने वाली बात ये है कि शादी से पहले दुल्हे ने यह शर्त राखी कि लड़की खुद उसे देखे और जब तक वह खुद अपने मुह से हाँ नहीं करती शादी नहीं होगी. इसके बावजूद लड़की ने सबके सामने इस रिश्ते के लिया हाँ कहा.

गौरतलब है कि इस व्यक्ति की पहले से ही तीन बीवियां हैं और इनके कुछ पोते-पोतियों की उम्र होने वाली दुल्हन से ज्यादा है.यहाँ के अख़बार गल्फ किंगडम के मुताबिक इस शख्स ने पहले किंग खालिद हॉस्पिटल में अपना मेडिकल चेकअप कराया. शादी का प्रस्ताव उसने तभी भेजा जब अस्पताल से इस बात की स्वीकृति मिल गई वह शादी के लायक है.
इस व्यक्ति के नाम का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है
.

तलाकशुदा पत्नी के साथ हनिमून का एमएमएस नेट पर डाला



कानपुर।। पति ने पत्नी से तलाक होने के बाद उसका अश्लील एमएमएस सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर डाल दिया। इस शख्स ने यह एमएमएस दो साल पहले अपने मोबाइल फोन से बनाया था। तब वह अपनी पत्नी के साथ हनिमून पर गया था।

युवती के पिता ने आरोपी के खिलाफ ग्वालटोली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की पड़ताल कर रही है।

कानपुर के कर्नलगंज पुलिस थाने के सर्किल ऑफिसर ओंकार सिंह यादव ने बताया कि ग्वालटोली में रहने वाले मजहर की शादी दो साल पहले चमनगंज निवासी रजिया (परिवर्तित नाम) से हुई थी। रजिया के पिता का आरोप है कि हनिमून के दौरान मजहर ने अपने और रजिया के कुछ अतंरग दृश्यों को मोबाइल फोन के कैमरे में कैद किया था। शादी के पांच महीने बाद पति-पत्नी में झगड़ा होने लगा और फिर तलाक हो गया। तलाक के बाद मजहर के खिलाफ लड़की के घर वालों ने पुलिस में मामला भी दर्ज कराया था, जो अदालत में विचाराधीन है।

उन्होंने बताया कि रजिया के पिता ने ग्वालटोली पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज कराई है कि मजहर ने अपनी पत्नी के अश्लील एमएमएस को फेसबुक पर एक फर्जी आईडी बनाकर पत्नी के रिश्तेदारों को भेज दिया था। जब उन्होंने इस बारे में मजहर से बात की तो वह उन्हें डराने धमकाने लगा।

सीओ यादव ने बताया कि मजहर का लैपटॉप और मोबाइल जब्त कर उनकी जांच की जा रही है। मोबाइल में मौजूद एमएमएस और फेसबुक पर मौजूद एमएमएस में काफी अंतर है और लगता है कि इस एमएमएस में बाद में कुछ छेड़छाड़ कर अतिरिक्त सामग्री डाली गई है। उन्होंने बताया कि मजहर से पूछताछ की जा रही है।

चिदंबरम लोकसभा चुनाव नहीं जीते थे, इस्तीफा दें: जयललिता



नई दिल्ली।। केंद्रीय गृहमंत्री पी.चिदंबरम पर धोखाधड़ी से चुनाव जीतने का आरोप लगाते हुए तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता ने मंगलवार को उनके इस्तीफे की मांग की।

ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) की प्रमुख जयललिता ने कहा, वह लोकसभा सदस्य का चुनाव नहीं जीत पाए थे बल्कि वह हार गए थे। उन्होंने देश के साथ धोखा किया है। इससे पहले जयललिता ने आज पीएम मनमोहन सिंह से मुलाकात कर उनसे अपने राज्य के लिए वित्तीय पैकेज भी मांगा।