मंगलवार, 14 जून 2011

पाकिस्‍तानी फिरौती से छूटे 6 भारतीय बंधक

बेंगलूरु। यह देश्‍ा भारत का सबसे बड़ा दुश्‍मन है। उस पर आरोप लगता है भारत में आतंकवाद फैलाने का। आरोप लगता है मासूम भारतीयों को मौत के घाट उतारने का। इस बार इस देश ने इसके उलट एक ऐसा काम किया है जो दोनों देशों के बीच आपसी संबंधों को सुधारने की ओर कदम हो सकता है।




ये बात लगभग 1 साल पुरानी है जब 2 अगस्‍त को एमवी स्‍वेज नाम के जहाज को सोमालियाई लुटेरों ने अपने कब्‍जे में ले लिया था। इस जहाज में 6 भारतीयों के साथ 4 पाकिस्‍तानी नागरिक भी थे। सो‍मालियाई लुटेरों ने बंधंकों की रिहाई के लिए पौने सात करोड़ की फिरौती की मांग की थी।

इस फिरौती का इंतजाम पाकिस्‍तान की एक ट्रस्‍ट अंसार बर्नी ट्रस्‍ट ने किया। उसने जहाज पर बंधंक लोगों को छुड़ाने के लिए लगभग 4 करोड़ की फिरौती की रकम इन लुटेरों को दी। बंधंकों की रिहाई के लिए उनके परिवार कई बार सरकार से मिलने पहुंचे थे लेकिन उन्‍हें वहां से कोई मदद नहीं मिली थी।

बंधंकों को छुड़ाने के लिए इस रकम को चंदें के माध्‍यम से जुटाया गया था। इसमें पूरे पाकिस्‍तान के लोगों का योगदान रहा था। इस बात से यह तो साफ हो गया है कि भारत और पाकिस्‍तान के बीच दुश्‍मनी राजनैतिक है न कि आवाम की। वहां के लोग यहां के लोगों के साथ अच्‍छे संबंध बनाकर रखना चाहते हैं।

हॉलीडे एक्सप्रेस में 9 साल की एक बच्ची का बलात्कार




मुंबई। गोरखपुर से मुबंई के बीच रेल ट्रैक पर दौड़ रही तेज रफ्तार ट्रेन के अंदर एक ऐसी घिनौनी वारदाता प्रकाश में आई है जिसने दरिदंगी की सारी हदें तो पार कर ही दी साथ ही साथ रेलवे सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़ा दिया। मुंबई में गोरखपुर एलटीटी हॉलीडे एक्सप्रेस में 9 साल की एक बच्ची का बलात्कार किया गया और वारदात को अंजाम देने के बाद बेहोशी की हालत में उसे बोगी में छोड़कर फरार हो गया। मगर लोगों की मदद से उसे अगले ही स्‍टेशन पर गिरफ्तार कर लिया गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची जीआरपी ने आनन-फानन में मासूम बच्‍ची को अस्‍पताल में भर्ती कराया है जहां अब वह खतरे से बाहर है।

इंसानियत को झकझोंर कर रख देने वाली यह घिनौनी वारदात 11 जून की रात को हुई। खबरों के मुताबिक इजाज अंसारी नाम के एक युवक ने चलती ट्रेन में 9 साल की बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाश। लड़की की मेडिकल जांच चल रही है। मालूम हो कि 1 जून को 9 साल की लडकी अपने माता पिता के साथ सफऱ कर रही थी। वहीं आरोपी वेटिंग लिस्ट पर सफर कर रहा था। मानवता के नाम पर लड़की के माता-पिता ने लड़के को बैठने की जगह दे दी।

जीआरपी के मुताबिक रात में लड़की के साथ आरोपी इजाज अंसारी ने बलात्कार किया। लेकिन लोगों की मदद से जीआरपी ने अंसारी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं जीआरपी लड़के के दूसरे दोस्त की तलाश कर रही है। पूछताछ पर मासूम की मां ने पुलिस को बताया कि व‍ह वेटिंग लिस्‍ट में था और काफी आग्रह करने के बाद हम लोगों ने उसे बैठने की जगह दी थी।

मंगल ग्रह पर दिखे 'महात्मा गांधी'!




यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी द्वारा मंगल गृह से प्राप्त की गई तस्वीरों में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के चेहरे से मिलती हुई एक तस्वीर पाई गई है. यह तस्वीर यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी द्वारा मंगल ग्रह पर भेजे गए ऑरबिट यान ने भेजी है.

अंतरिक्ष से भेजे गए चित्रों का अध्ययन करने वाले एक इटैलियन मात्तेओ लांनेओ ने यह सनसनीखेज खुलासा किया है. यहाँ एक चट्टान पर यह प्रतिकृति बनी हुई है. अध्ययन के दौरान उसने पाया कि एक चट्टान पर उभरी आकृति किसी इंसानी चेहरे से मिलती जुलती है. चेहरे पर मूछ, बिना बालों वाला सिर और भौंह उभरी हुई है. मिलान करने पर उसने पाया कि यह भारत के महान नेता महात्मा गाँधी से मिलती हुई आकृति है.
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि स्पेस से प्राप्त तस्वीरों में मानवीय आकृति दिखाई पड़ी है. इससे पहले भी 1976 में अमेरिकन वाइकिंग द्वारा भेजी गई मंगल ग्रह की एक तस्वीर में मानवीय चेहरे से मिलती जुलती आकृति देखी गई थी.

गौरतलब है कि मार्स एक्सप्रेस अंतरिक्ष में अपनी आठवीं सालगिरह मन रहा है।

रात 10 बजे थानेदार की कुर्सी पर जाकर बैठ गए गृहमंत्री



रात 10 बजे थानेदार की कुर्सी पर जाकर बैठ गए गृहमंत्री


जयपुर.
 गृहमंत्री शांति धारीवाल सोमवार को दिनभर कमिश्नर प्रणाली की समीक्षा करने के बाद रात को थानों के आकस्मिक निरीक्षण पर निकले। धारीवाल रात 10 बजे पुलिस कमिश्नर बीएल सोनी को साथ लेकर सिंधी कैंप थाने पहुंचे और थानेदार की कुर्सी पर बैठकर ही बीट रजिस्टर, मालखाना रजिस्टर, रोजनामचा चेक किया।

उन्होंने पेंडेंसी पर थानाधिकारी को फटकार लगाई। साथ ही पुलिस की कार्यशैली पर ही सवालिया निशान खड़े कर दिए। काम के तरीके से असंतुष्ट धारीवाल ने कमिश्नर से कहा कि आप जमाने से बहुत पीछे चल रहे हैं।


पूरे सिस्टम को अपडेट करना पड़ेगा। लापरवाह शैली से क्राइम नहीं रुक पाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि कुर्सी पर बैठने से अपराध में कमी नहीं आएगी। पुलिस अधिकारियों को अपने एसी रूम से बाहर निकलना पड़ेगा, ताकि अपराधियों में भय बन सके और आमजन का पुलिस पर विश्वास बना रहे।

पाली मासूम बच्ची से दुराचार aaj ki khabare


मासूम बच्ची से दुराचार 

पाली सेंदड़ा के निकट सराधना रीको औद्योगिक क्षेत्र में छह साल की एक बच्ची से दुराचार का मामला सामने आया है। घटना दो दिन पहले की है, जिसकी रिपोर्ट सोमवार शाम को पेश करने पर पुलिस ने आरोपी बाल अपचारी को संरक्षण में लिया है। पुलिस ने पीडि़त बच्ची का मेडिकल कराने के बाद उसे परिजनों कोसौंपा है।

सेंदड़ा थाना प्रभारी भूराराम खिलेरी ने बताया कि सेंदड़ा के निकट सराधना रीको औद्योगिक क्षेत्र में मजदूरी के सिलसिले में एक व्यक्ति परिवार समेत रहता है। गत 11 जून की शाम को उसकी छह साल की बच्ची दूध लेने के लिए एक दुकान पर गई। दुकान मालिक तो कहीं बाहर था, लेकिन उस वक्त उसका नाबालिग पुत्र दुकान पर बैठा था। आरोपी नाबालिग ने दूध लेने के लिए आई बच्ची से दुकान में दुराचार किया। सोमवार को इस संबंध में पीडि़त बच्ची के पिता द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराने पर पुलिस ने बाल अपचारी को अपने संरक्षण में लिया है। 

मामला दबाने वाला पंच हवालात में 

सेंदड़ा एसएचओ खिलेरी ने बताया कि गत 11 जून की शाम को बिलखती हुई बच्ची घर पहुंचीं तो परिजनों को इस घटना की जानकारी लगी। पीडि़त व्यक्ति ने बाल अपचारी के पिता को इसकी शिकायत की तो उसे धमकाया गया। रिपोर्ट में आरोप है कि उसके साथ दो और लोगों ने उसे धमकाया। पुलिस ने गणपत नाम के उस कथित पंच को सोमवार देर रात गिरफ्तार कर लिया, जबकि बाकी लोगों का पता लगाया जा रहा है।
कहासुनी में युवक की हत्या 

पाली 

बांडी नदी के निकट बजरंग बाड़ी इलाके में दो दिन पहले शराब पार्टी के दौरान मारपीट में घायल युवक ने सोमवार की देर शाम को दम तोड़ दिया। मृतक की पत्नी का आरोप है कि रफीक मोहम्मद नाम के युवक ने उसके पति की हत्या की। पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवाकर मामले में कार्रवाई शुरू की है। देर रात तक आरोपी युवक की तलाश जारी थी। पुलिस के अनुसार बजरंग बाड़ी इलाके में मोहनलाल खारोल (45) पुत्र प्रेमाराम परिवार के साथ रहता है। गत 11 जून को दिन में रामलीला मैदान निवासी रफीक मोहम्मद घर से मोहनलाल को बुला कर अपने साथ ले गया। उसी दिन दोनों ने बजरंग बाड़ी इलाके में शराब की दुकान के पास बैठ कर शराब पी। इस दौरान दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई तो रफीक ने लोहे की पटरी से मोहनलाल के साथ मारपीट की। शाम को मोहनलाल ने घर जाकर अपने साथ मारपीट की घटना पत्नी को बताई। पत्नी ने अस्पताल में भर्ती होने की बात कही, लेकिन मोहन ने घर पर इलाज लिया। 

जेब में 500 रुपए से अधिक मिले तो होगी कार्रवाई
निजी राशि का करना होगा रजिस्टर में इंद्राज, अधिकारी के हस्ताक्षर से करवाना होगा सत्यापन 


पाली 
राजस्थान रोडवेज में नकदी लेन-देन का कार्य करने वाले कार्मिक अब अपनी जेब में 500 रुपए से अधिक राशि नहीं रख सकेंगे। यह राशि भी उन्हें कार्यालय में उपस्थित होने के बाद अपने अधिकारी से तस्दीक करानी होगी। यदि इससे अधिक राशि कार्मिकों के पास पाई गई तो उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। रोडवेज के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ने सभी डिपो मैनेजरों को पत्र भेजकर इस आदेश की पालना करने के निर्देश दिए हैं। पत्र में बताया है कि बुकिंग घरों, बुकिंग क्लर्क, बैग लिपिक, चैकिंग लिपिक, समय पालक शाखा में कार्यरत कर्मचारी एवं कैशियर अपने पास पांच सौ रुपए से अधिक राशि नहीं रख सकेंगे। इस राशि की प्रविष्टि के लिए प्रथम से पंजिका संधारित की जाएगी। इस पंजिका में उनकी राशि का इंद्राज कर अधिकारी से हस्ताक्षर करवाने होंगे। हालांकि इससे पूर्व भी रोडवेज की ओर से ऐसे नियम लागू किए गए थे, लेकिन अधिकतर डिपो में इसकी पालना नहीं की जारी थी, अब सभी डिपो मैनेजरों को इस नियम का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं। 

शब्दों व अंकों में लिखेंगे राशि 

केंद्रीय बस स्टैंड मार्ग पर स्थित बुकिंग घरों में कार्यरत बुकिंग क्लर्क व परिचालक भी ड्यूटी के समय स्वयं की राशि पांच सौ रुपए से अधिक नहीं रख सकेंगे। इसके प्रमाण के लिए वे छोटे अंकों व शब्दों में (डीएसए) अंकित करेंगे। इसका सत्यापन ड्यूटी ऑफिसर के हस्ताक्षर मय दिनांक करना अनिवार्य होगा। इसी प्रकार चालक व परिचालक लॉग शीट व मार्ग विपत्र पर अपनी राशि का अंकन करवाकर स्वयं हस्ताक्षर करेंगे। यदि कोई इस नियमों की पालना नहीं करता है तो इसकी जिम्मेदारी स्वयं कर्मचारी के साथ साथ डिपो प्रबंधक, ड्यूटी ऑफिसर, मुख्य समय पालक की भी होगी।

प्रेमिका के पिता को देख प्रेमी फरार


प्रेमिका के पिता को देख प्रेमी फरार
कोर्ट मैरिज करने न्यायालय परिसर पहुंचा था प्रेमी युगल, युवक की तलाश में पुलिस ने की नाकाबंदी 


सिरोही न्यायालय परिसर में सोमवार सुबह 10.45 बजे प्रेमिका के पिता और पुलिस को देख प्रेमी फरार हो गया।युगल वहां कोर्ट मैरिज करने पहुंचे थे।उनकी तलाश में सरूपगंज पुलिस के साथ युवती के पिता न्यायालय परिसर में आए तो उन्हें देख युवक फरार हो गया।उसके पीछे पुलिस को भागते देख कलेक्ट्रेट में कैदी फरार होने की अफवाह फैल गई।

सरूपगंज थाने में धनारी निवासी एक युवती की गुमशुदगी उसके परिजन ने कुछ दिन पूर्व दर्ज कराई थी। सरूपगंज पुलिस को सूचना मिली कि युवती सोमवार को न्यायालय में कोर्ट मैरिज करने के लिए युवक के साथ आ रही है। इस पर सरूपगंज पुलिस युवक व युवती की तलाश में कोर्ट पहुंची तथा इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को भी दी। उधर, सरूपगंज निवासी मोहम्मद रफीक उसकी धनारी निवासी प्रेमिका के साथ न्यायालय परिसर में कोर्ट मैरिज करने पहुंचा।युवक से आगे चल रही युवती सीधी न्यायालय परिसर में पहुंच गई। युवक न्यायालय परिसर की सीढ़ी चढ़ता, इससे पूर्व ही उसकी निगाह युवती के पिता पर पड़ गई। युवती के पिता को देख युवक पोस्ट ऑफिस के पास से होता हुआ, कलेक्ट्रेट परिसर की चारदीवारी फांद फरार हो गया।

जालोर न्यूज़ बॉक्स ...आज की खबरे


हत्या का एक आरोपी गिरफ्तार 

जालोर भूमि विवाद को लेकर चचेरे भाई की हत्या के मामले में बागोड़ा पुलिस ने रविवार शाम को एक आरोपी गणपतसिंह को एक बेरे से गिरफ्तार किया है। वहीं दूसरा आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस के अनुसार दो दिन पूर्व बागोड़ा में भूमि के विवाद को लेकर जबरसिंह (३३) पुत्र भोपसिंह की उसके चचेरे भाई गणपतसिंह पुत्र मोहब्बत सिंह व लाखसिंह पुत्र मोहब्बत सिंह ने लाठियों से मारपीट की थी। जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई थी। 

युवक का शव मिला 

सांचौर नगर के थराद रोड स्थित एक गेस्ट हाऊस के सामने सोमवार दोपहर को युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। जानकारी के मुताबिक सोमवार दोपहर को नेशनल हाइवे थराद रोड पर स्थित गेस्ट हाऊस के सामने एक युवक का शव मिला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की पहचान नहीं होने पर शव को नगर के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पेंट व कमीज पहने इस युवक की आयु करीब 30 से 35 वर्ष बताई जा रही है। वहीं बाएं हाथ पर छगन नाम लिखा है।

चौपाल में आई शिकायतों का हाथोंहाथ हुआ निस्तारण


चौपाल में आई शिकायतों का हाथोंहाथ हुआ निस्तारण

बाड़मेर ग्राम पंचायत के सवाऊ पदम सिंह गांव में रात चौपाल कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें ग्रामीणों ने समय पर जलापूर्ति नहीं होने की जानकारी दी। इससे पहले कलेक्टर ने पंचायत भवन का शिलान्यास किया। उसके बाद सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। इस मौके ग्रामीणों ने कलेक्टर को बताया कि क्षेत्र में वर्षों से हैंडपंप खराब पड़े हैं जिनकी अधिकारी सुध नहीं ले रहे । वहीं सहायक अभियंता को साइड तक की जानकारी नहीं है। कलेक्टर गौरव गोयल ने इसे गंभीरता से लेते हुए चौपाल में मौजूद अधिकारियों को लताड़ते हुए कहा उन्हें काम चाहिए बहाना नहीं। उन्होंने कहा काम में जल्द सुधार लाएं लापरवाही बरतने पर बख्शा नहीं जाएगा।

हीरा की ढाणी सरपंच ने बताया कि विभागीय अधिकारी चिह्नित जगह पर हैंडपंप नहीं खुदवा कर अन्य जगह खुदवाने के अलावा शेष रहे हैंडपंप की खुदाई का कार्य एक माह से बंद होने की शिकायत की। पटवारी के प्रति लापरवाही बरतने एवं रिश्वत लेने की शिकायत पर कलेक्टर ने एसडीएम बायतु को पटवारी के एक वर्ष के रिकार्ड की जांच करने के निर्देश दिए। सरपंच रतनाराम जाखड़ ने बताया कि पीएचईडी कर्मचारियों के पास पाइप लाइन की मरम्मत के लिए पर्याप्त साधन नहीं है। साइकिल के ट्यूब बांध कर पाइप लाइन के लीकेज को कामचलाऊ ठीक कर देते हैं। इस पर अधिकारियों ने बताया कि अभी कुछ सामान की सप्लाई आनी बाकी है,शीघ्र ही व्यवस्था सुधार ली जाएगी।

चौपाल छोड़ गया पटवारी

चौपाल में पटवारी की शिकायतों का पिटारा खुलने पर कलेक्टर गौरव गोयल ने पटवारी को रिकार्ड लेकर तत्काल उपस्थित होने को कहा। लेकिन रिकार्ड लेने के लिए गया पटवारी वापस चौपाल में नहीं आया।

खुमाणियों जाखड़ों की ढाणी स्कूल में शिक्षक के नहीं आने की शिकायत पर कलेक्टर ने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को इसकी रिपोर्ट भेजने के लिए कहा। चौपाल में ग्रामीणों ने स्कूल के बीचों बीच जर्जर भवन को हटाने की स्वीकृति देने की बात कही। चौपाल में ग्रामीणों ने एपीएल राशन कार्ड जारी नहीं होने एवं आबादी भूमि पर बसे लोगों के पट्टे जारी नहीं होने की जानकारी दी। सरपंच रतनाराम ने बताया कि 45 पट्टे बना दिए है जो जल्द ही दे दिए जाएंगे तथा शेष पट्टे मौका देखकर बनवाने की बात कही। चौपाल में शतुदेवी को तीन बच्चों सहित समाज कल्याण विभाग की ओर से पेंशन सहित अन्य सुविधा देने के आदेश दिए।

बाकी को गुलाब देकर की समझाइश हेलमेट पहना, मिला प्राइज जागरूकनागरिकों को दिए उपहार


बाकी को गुलाब देकर की समझाइश
हेलमेट पहना, मिला प्राइज
जागरूकनागरिकों को दिए उपहार 

बाड़मेर नागरिकों की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन ने शहर के दुपहिया वाहनों चालकों के लिए हेलमेट की अनिवार्यता को सोमवार से लागू कर दिया। अभियान के पहले दिन हेलमेट पहनने वाले जागरुक शहरवासियों को उपहार दिए और जिन्होंने हेलमेट नहीं पहना उन्हें गुलाब का फूल देकर हेलमेट पहनने का अनुरोध किया।

शहर में बढ़ रही दुर्घटनाओं और बिना हेलमेट जान गंवाने वाले लोगों से सबक लेते हुए पुलिस ने पब्लिक के सहयोग से शहर में हेलमेट की आवश्यकता को जरूरी कर दिया। सोमवार को अभियान की शुरुआत पुलिस ने चौहटन चौराहे से की। इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट की उपयोगिता बताते हुए उन लोगों को जिन्होंने हेलमेट नहीं पहने हुए था, उन्हें गुलाब का फूल देते हुए भविष्य में हेलमेट पहन कर वाहन चलाने का अनुरोध किया। इस मौके कोतवाल मनोज शर्मा व टीआई खीयाराम व पुलिसकर्मी भी मौजूद थे।

बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार की मौत 

बाड़मेर & कोतवाली थानातंर्गत जैसलमेर बाइपास पर सोमवार को बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार दानजी की हौदी बाड़मेर निवासी कैलाशदान पुत्र हडुदान बाइक से कलेक्ट्रेट की तरफ आ रहा था। इस दौरान सामने से आ रही बोलेरो ने बाइक को टक्कर मार दी। घायल कैलाशदान को उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय लाया गया। हालत गंभीर होने पर उसे जोधपुर रैफर कर दिया गया। जोधपुर जाते समय बीच रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।

बेटोंं ने की पिता की पिटाई 

बाड़मेर & बायतु थाना क्षेत्र के तिरसुलिया गांव में एक पिता के साथ उसके पुत्रों ने ही मारपीट कर दी। इस आशय का मामला पुलिस थाना में दर्ज हुआ है। पुलिस ने बताया कि भीखाराम पुत्र दीपाराम जाट निवासी तिरसुलिया ने मामला दर्ज करवाया कि 11 जून की रात वह घर लौट रहा था। इस दौरान रास्ते में उसके पुत्र प्रहलादराम, धीराराम, लिखमाराम व उसके चाचा भूरा राम ने एकराय होकर उसके साथ मारपीट की। 

दुर्घटना में पिता-पुत्र सहित तीन घायल 

बायतु & राष्ट्रीय राजमार्ग सं. 112 पर ट्रैक्टर की चपेट में आने से मोटरसाइकिल पर सवार पिता-पुत्र समेत तीन जने घायल हो गए। जिन्हें जोधपुर रैफर किया गया। पेट्रोल पंप के पास ट्रैक्टर की चपेट में आने से मोटरसाइकिल पर सवार देवकिशन पुत्र नवलाराम, चेतनराम पुत्र नवलाराम व घमडाराम पुत्र मूलाराम निवासी माधासर घायल हो गए।

सोमवार, 13 जून 2011

युवती ने किया शादी से इनकार, तो कुत्तों से करवाया हमला


इस्लामाबाद।। पाकिस्तान में एक जमींदार ने पहले एक युवती के सामने शादी का प्रस्ताव रखा, लेकिन जब उसने इनकार कर दिया तो उसके ऊपर हमले के लिए अपने पालतू कुत्तों को छोड़ दिया। कुत्तों के हमले में युवती बुरी तरह घायल हो गई।

यह घटना पंजाब प्रांत के मोजा कतची शुकरानी इलाके की है। यहां के जमीदार पीर बक्श ने आलिया बीबी नामक महिला के साथ यह व्यवहार किया।

न्यूज पेपर 'एक्सप्रेस ट्रिब्यून' के मुताबिक स्थानीय लोगों का कहना है कि पीर बक्श का आलिया के पिता अब्दुल्ला के साथ लंबे समय से विवाद चल रहा था।

गांव के ही खुर्रम नामक व्यक्ति ने अधिकारियों को बताया कि कुछ साल पहले बक्श ने आलिया से शादी का प्रस्ताव भिजवाया था, लेकिन आलिया और उसके परिजनों इनकार कर दिया। इसके बाद से पीर बक्श की ओर से आलिया और उसके परिजनों को धमकी दी जा रही थी। 

एमएमएस पर लीक हुई पुलिसवालों की 'रासलीला'


बेंगलुरु।। शहर में आजकल हर जगह पुलिसवालों के ढीले कैरक्टर की चर्चा जोरों पर है। बेंगलुरु के हासन जिले के डीएसपी ऑफिस के अंदर एक महिला और एक पुरुष कॉन्स्टेबल के अंतरंग दृश्यों वाले एमएसएस की को लेकर बवाल मचा हुआ है और पुलिस विभाग से इस शर्मनाक हरकत पर कुछ कहते नहीं बन रहा है। 

मामला कुछ यूं है कि जिले के डीएसपी ऑफिस के अंदर एक कैबिन में एक महिला और एक पुरुष कॉन्स्टेबल एक-दूसरे के साथ सेक्सुअल ऐक्ट किया। इसमें शामिल पुलिसवाले की हाल ही में शादी हुई है, जबकि महिला कॉन्स्टेबल दो बच्चों की मां बताई गई है। पुरुष कॉन्स्टेबल ने भविष्य में भी महिला के साथ ऐसे संबंध के लिए दबाव बनाने के लिए यह सब अपने मोबाइल फोन में शूट कर लिया। माना जा रहा है कि उसने अपने साथियों को भी यह एमएमएस दिखाया और धीरे-धीरे यह एमएमएस पूरे शहर में सर्कुलेट होते-होते पुलिस के सीनियर ऑफिसर्स के पास भी पहुंच गया।

पुलिस की छवि बचाने के लिए मामले को दबाते हुए इन दोनों कॉन्स्टेबलों का ट्रांसफर कर दिया गया, पर पुरुष कॉन्स्टेबल ने अपनी नई शादी का हवाला देते हुए अपना तबादला रुकवा लिया है। काफी कोशिशों के बाद भी इन दोनों से हमारे सहयोगी अखबार बेंगलुरु मिरर को इस पर कोई भी सफाई या बयान नहीं मिल सका है। वहीं, इस मसले पर एसपी अमित सिंह का कहना है कि जब तक उन्हें इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं मिलती है, वह कुछ नहीं कह सकते हैं। जानकारी मिलने के बाद भी कोई भी ऐक्शन लिया जा सकता है।

अनशन के दौरान कोमा में गए साधु की मौत

अनशन के दौरान कोमा में गए हरिद्वार स्थित मातृ सदन आश्रमके साधु निगमानंद की सोमवार को जालीग्रांट स्थित हिमालयनअस्पताल मंे मौत हो गई। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 36वर्षीय निगमानंद गंगा में खनन को बंद करने और हिमालयनस्टोन क्रेशर को कुंभ क्षेत्र से हटाने की मांग कर रहे थे। उन्होंने इससाल 19 फरवरी को अनशन शुरू किया था और 2 मई को कोमामें चले गए थे , तभी से वह कोमा में ही थे।

हरिद्वार के डीएम आर . मीनाक्षीसुंदरम ने बताया कि निगमानंदकी मौत हिमालयन अस्पताल में हो गई। उन्होंने कहा किनिगमानंद के शव का पोस्टमॉर्टम कराया जायेगा , क्योंकि उनके कुछ समर्थकों ने आरोप लगाया है कि उन्हें जहर दियागया था। मातृ सदन के संस्थापक स्वामी शिवानंद ने हरिद्वार के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ . पी . के . भटनागर औरक्रेशर के मालिक ज्ञानेश कुमार के खिलाफ कोतवाली थाने में 11 मई को शिकायत दर्ज कराई थी कि 30 अप्रैल को इलाजके दौरान निगमानंद को जहर दे दिया गया था , जिसके चलते वह 2 मई को कोमा में चले गए थे। , स्वामी शिवानंद नेपुलिस में दर्ज शिकायत में आरोप लगाया कि निगमानंद को 30 अप्रैल को एक इंजेक्शन लगाया गया था और वह 2 मईको कोमा में चले गए थे। उनका आरोप है कि उन्हें इंजेक्शन में ' आर्गेनो फास्फेट ' दिया गया जिसके चलते ही वह कोमा मेंगए थे। इस बीच कांग्रेस विधायक किशोर उपाध्याय ने निगमानंद की मौत के लिए उत्तराखंड सरकार को कसूरवारबताया है। उन्होंने कहा कि निगमानंद की मौत ने उत्तराखंड सरकार के दोहरे चरित्र को उजागर कर दिया है। उन्होंने कहाकि बाबा रामदेव के अनशन को तुड़वाने के लिए मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने हर संभव कोशिश की , लेकिनउसी अस्पताल में भर्ती निगमानंद को देखने तक नहीं गए। 

बाडमेर, आज की ताजा खबर.


नगर पालिका की साप्ताहिक समीक्षा
पिचहतर सफाई कर्मियों
 की शीध्र भर्ती होगी
बाडमेर, 13जून। नगर पालिका बाडमेर में सफाई व्यवस्था दुरस्त करने के लिए पिचहतर नये सफाई कर्मचारियों की अतिशीध्र भर्ती की जाएगी। जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने इस संबंध में विशेष दल बनाकर आवेदनों की जांच कर तुरन्त आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिए है।
जिला कलेक्टर गोयल सोमवार को नगर पालिका बाडमेर के कार्यो की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में उन्होने पुख्ता सफाई व्यवस्था के लिए सफाई कर्मचारियों की नियुक्त शीध्र करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर गोयल ने नगरपालिका के कार्यो तथा सप्ताह की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में बाडमेर शहर में दो नई आवासीय योजनाओं के अनुमोदन के अलावा ट्रान्सपोर्ट नगर विकसित करने पर सहमति प्रदान की गई। 
बैठक में सीवरेज कार्यो की प्रगति, शहर में सडकों पर पशुओं के लिए हरा चरा डालने की रोकथाम,आवारा पशुओं की धरपकड़, आवासीय कॉलोनी विकसित करने के प्रकरणों, पार्किग स्थलों के निर्धारण आदि पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।
अतिक्रमण हटाने के निर्देश
जिला कलेक्टर ने राष्ट्रीय राजमार्गो पर अतिक्रमण तुरन्त हटाने के निर्देश दिए है। उन्होने राष्ट्रीय राजमार्ग 15 तथा 112 को अतिक्रमण मुक्त कर उसकी तय चौडाई के अनुसार खोलने की हिदायत दी। उन्होने धोरीमना में 22 जून तक, बाडमेर में 27 जून तथा कल्याणपुर में 29 जून तक राष्ट्रीय राजमार्ग से अतिक्रमण नहीं हटाने पर उन्हें ध्वस्त करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने बिना नियमन कराये अवैघ रूप से कृषि भूमि पर विकसित हो रही कॉलोनियों को भी ध्वस्त करने को कहा।
निर्माणाधीन कार्यो में तेजी 
जिला कलेक्टर ने कहा कि निर्माणाधीन विकास कार्यो की गति युद्धस्तर पर बढाकर उन्हें शीघ्र पूर्ण कराया जाए ताकि लोगों को असुविधाओं का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने कलेक्ट्रेट से सर्किट हाउस तक फोर लेन के दूसरी तरफ के सडक निर्माण कार्य को भी तुरन्त पूर्ण करने के निर्देश दिएं। साथ ही उन्होने ऑवर ब्रिज निर्माण के दौरान सुरक्षा मानकों का पूरा ख्याल रखने की हिदायत दी ताकि मशीनों आदि से कोई दुर्धटना नहीं हो। आदर्श स्टेडियम में अपूर्ण कार्यो को भी तुरन्त पूर्ण करने को कहा।
पुख्ता सफाई व प्रकाश      
 जिला कलेक्टर ने सफाई तथा सार्वजनिक प्रकाश का कार्य बेहतर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने आवारा पशुओं को पकड़ने के निर्देश देते हुए अगली बैठक में पिछले सप्ताह में पकड़े गए आवारा पशु तथा हटाए गए अतिक्रमण का ब्योरा प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। 
बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती उषा जैन समेत संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
-2-
साप्ताहिक समीक्षा बैठक
बरसात से पूर्व डीडीटी
छिडकाव की हिदायत
बाडमेर, 13 जून। जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने मानसून की वर्षा आरम्भ होने से पूर्व जिले में डीडीटी छिडकाव के निर्देश दिए है। ताकि बरसात के दौरान मच्छर नहीं पनप पाए। वह सोमवार को पानी, बिजली, चिकित्सा आदि व्यवस्थाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक को सम्बांेधित कर रहे थे।
इस मौके पर जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिला चिकित्सालय समेत जिले के सभी सामुदायिक तथा प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र चौबीस घण्टे खुले रखे जाए तथा उन पर ताला नहीं लगना चाहिए। साथ ही कॉल होने पर चिकित्सक के तुरन्त पहुंचने की व्यवस्था हो।
उन्होने जिले में पड रही गर्मी के मद्दे नजर मौसमी बीमारियों की समीक्षा की तथा उल्टी दस्त, लू व जुकाम जैसे मामलों में एहतियात बरतने एवं आवश्यक चिकित्सा प्रबन्धों के भी निर्देश दिए। उन्होने जिले के पेयजल स्त्रोतों के पानी की समय समय पर जांच करवाकर इसमें बिलीचिंग पाउडर आदि डालने तथा डीडीटी छिडकाव के निर्देश दिए। उन्होने पशु चिकित्सा की समीक्षा की तथा पशुओं में किसी प्रकार की बीमारी की शिकायत होने पर आवश्यक इन्तजाम के निर्देश दिए। उन्होने जिले के सभी चिकित्सा संस्थानों के चौबीसो घण्टे खुले रखने तथा उनके बाहर सीएमएचओ तथा बी सीएमएचओ के टेलीफोन नम्बर लिखने को कहा ताकि बन्द होने की स्थिति में संबंधित से शिकायत कीे जा सकें।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि क्षेत्रीय जल प्रदाय योजनाओं से तय समय के अनुसार निर्धारित मात्रा में जलापूर्ति की जाए तथा पेयजल परिवहन वाले स्थानों पर भी निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पेयजल आपूर्ति हर हाल में होनी चाहिए। बैठक में जिले में पानी, बिजली, राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतिकरण योजना, चिकित्सा तथा पशु चिकित्सा व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई।
-0-
विभागों में उपस्थिति की जांच
ग्यारह कार्मिक अनुपस्थित 
बाड़मेर, 13 जून। जिले में समय की पाबंदी हेतु चलाए जा रहे निरीक्षण अभियान के अन्तर्गत सोमवार को आकस्मिक निरीक्षण के दौरान ग्यारह कार्मिक अनुपस्थित पाए गए।  
जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने बताया कि सोमवार को निरीक्षण दल संख्या 1 प्रभारी महेन्द्र कुमार शर्मा द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आंगनवाडी केन्द्र गेहू में कार्यकर्ता श्रीमती भूरी देवी व सहायिका श्रीमती कानी देवी अनुपस्थित पाई गई। इसी प्रकार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिशाला में चिकित्सक रामबाबू गुर्जर, आशिष कुमार जैन, मैल नर्स लूणकरण सोनी, मोहनसिंह राठौड, हेमाराम चौधरी, एलटी गेमराराम व बार्ड बॉय प्रहलाद, एनआरएचएम स्कीम बिशाला में जीएनएम ओम प्रकाश चौधरी तथा उप स्वास्थ्य केन्द्र कानोडा में मलेरिया कार्यकर्ता नखताराम अनुपस्थित पाए गए। निरीक्षण के दौरान उप स्वास्थ्य केन्द्र गेहू, उप स्वास्थ्य केन्द्र लूणू, आंगनवाडी केन्द्र कानोडा, उप स्वास्थ्य केन्द्र बालेवा व विद्युत विभाग हरसाणी बन्द पाए गए।
-0-








हाथो हाथ होगा समस्याओं का निस्तारण
बीजराड तथा शोभाला जेतमाल
 मे कलेक्टर की चौपाल आज
बाडमेर, 13 जून। जिला कलेक्टर गौरव गोयल द्वारा बीजराड तथा शोभाला जेतमाल पंचायत मुख्यालय पर चौपाल का आयोजन मंगलवार को किया जाएगा। चौपाल की समाप्ति के बाद जिला कलेक्टर द्वारा खुली जन सुनवाई भी की जाएगी।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बीजराड पंचायत मुख्यालय पर 14 जून को सायं 4.00 बजे तथा शोभाला जेतमाल पंचायत मुख्यालय पर इसी दिन रात्रि चौपाल का आयोजन होगा। जिला कलेक्टर गोयल ने बताया कि प्रत्येक चौपाल मे संबंंिेधत ग्राम पंचायत के ग्रामीणों की समस्याओं तथा अभियोगों का मौके पर ही निस्तारण करने हेतु क्षेत्र के संबंधित जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग, जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, सार्वजनिक निर्माण, पशु पालन, कृषि, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, रसद विभाग के अधिकारियों के साथ साथ संबंध्ेिात उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं पटवार मण्डल के सभी पटवारी तथा ग्राम सेवक आवश्यक रूप से उपस्थित होंगे। 
उन्होने बताया कि चौपाल में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, मौसमी बीमारियां, पशु चिकित्सा व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, रसद वितरण व्यवस्था, कार्मिकों की उपस्थिति, पोषाहार वितरण, विभिन्न प्रकार के निर्माण कार्यो की गुणवता एवं कार्यरत श्रमिकों की उपस्थिति, समाज कल्याण विभाग की योजनाओं आदि पर प्रत्येक ग्रामवार चर्चा की जाएगी।
जिला कलेक्टर ने संबंधित तहसीलदार एवं विकास अधिकारी को इन चौपालों का विस्तृत प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए है ताकि इनका लाभ क्षेत्र के ग्रामीणों को मौके पर ही सुलभ हो सकें। 
-0-
गुडामालानी उपखण्ड स्तरीय 
सतर्कता समिति की बैठक 17 को
बाडमेर, 13 जून। गुडामालानी उपखण्ड स्तरीय जन अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक 17 जून को दोपहर 1.30 बजे उपखण्ड अधिकारी श्रीमती विनिता सिंह की अध्यक्षता में उपखण्ड कार्यालय गुडामालानी में आयोजित की जाएगी।
-0-








जैसलमेर , आज की ताजा खबर.


सम समिति में ही ग्राम पंचायत कोटड़ी व तेजपालाए में कृषि ज्ञान एवं आदान शिविर लगेंगे।
                                                ..000...
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी क्षेत्र में करेंगे भ्रमणए
सुनेंगे गौरव सैनिकों की समस्याऍ
        जैसलमेरए 13 जूनध् जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल ख्ांगाराराम मंगलवार 21 जून कोे सोनू एवं रामगढ़ क्षेत्रों का भ्रमण कर गौरव सैनिकोंए विधवाओं एवं उनके आश्रितों की समस्याएँ सुनेगें एवं उनका निराकरण करेंगे। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी  अपने भ्रमण के दौरान स्थानीय बैंकों में सम्पर्क कर पैंशन संबंधी समस्यओं का निराकरण करने की व्यवस्था करेंगे।
                                                ...000..
रामगढ़ में शुक्रवार को नसबंदी शिविर
        जैसलमेरए 13 जूनध् 14 जून मंगलवार को सीमावर्ती क्षेत्र म्याजलार स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र  तथा  सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सांकड़ा में नसबंदी शिविर का आयोजन रखा गया है।
                                                ..000..
जिले में बीमा गतिविधियों की समीक्षा
अभिकर्ताओं को पॉलिसी विक्रय के लिए नवाचार अपनाने की सलाह
        जैसलमेरए 13 जूनध् भारतीय जीवन बीमा निगम जोधपुर मण्डल के विपणन प्रबंधक एसण्एमण्मिश्रा ने सोमवार को निगम की जैसलमेर शाखा कार्यालय में सम्पन्न हुई विकास अधिकारियों एवं बीमा अभिकर्ताओं की बैठक के अवसर पर जिले में बीमा गतिविधियों की बिन्दुवार समीक्षा की। उन्होंने अभिकर्ताओं को सलाह दी कि वे पोलिसी विक्रय के लिए नवाचार अपनाऍ तथा बीमा ग्राम एवं बीमा स्कूल योजनाओं के अन्तर्गत ग्रामीणजनों एवं विद्यार्थियों का बीमा कर अपने व्यवसाय में वृद्धि करें।
        मिश्रा ने कहा कि अभिकर्ताओं को सभी प्रचलित बीमा योजनाओं की नवीनतम जानकारी होनी चाहिए ताकि वे लोगों की आवश्यकता एवं उनकी आर्थिक स्थिति के अनुरूप बीमा योजनाओं से लाभान्वित कर सकें। उन्होंने कहा कि जून माह से प्रारंभ की गयी जीवन आरोग्य पोलिसी के विक्रय की विपुल संभावनाऍं है अतः लोगों को इस नवीन पोलिसी की विशेषताओं एवं देय लाभों एवं अन्य आकर्षणों से अवगत कराया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि नरेगा श्रमिकों को बीमा सरल योजना के अन्तर्गत जोड़ा जा सकता है। श्री मिश्रा ने बालक.बालिकाओं के बीमे पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता जताई  ताकि उनके माध्यम से बड़े होने पर आने वाली पीढ़ियों का भी बीमा किया जा सकें।

        जोधपुर मण्डल के विपणन प्रबंधक सीण्एलण्आईण्वीण्केण्सोनी ने कहा कि जैसलमेर ने पर्यटन मानचित्र  पर विशेष स्थान बनाया है। इसी प्रकार सीमावर्ती जिले के बीमा अभिकर्ताओं को भी बीमा क्षेत्र में विशिष्ट योगदान करना चाहिए। श्री सोनी ने जीवन आरोग्य पोलिसी के विविध पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि किसी गांव में 100 बीमे किए जाने पर उस गांव को बीमा ग्राम घोषित किया जाता है तथा भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा ऎसे गांव में सार्वजनिक महत्व के कार्य के लिए 25 हजार रूपए की राशि व्यय किए जाने का प्रावधान है। इसी प्रकार किसी विद्यालय में 25 बीमे किए जाने पर उस विद्यालय को बीमा स्कूल घोषित किया जाता है तथा निगम द्वारा विद्यालय विकास कार्यो के लिए 10 हजार रूपए राशि व्यय की जाती है।
        विपणन प्रबंधक मिश्रा एवं सोनी ने नवनियुक्त शाखा प्रबंधक धीरेन्द्र नारायण पाठक ए शाखा के सभी विकास अधिकारियों तथा गत वर्ष एवं इस वर्ष बीमा कार्य में विशेष उपलब्धियॉं अर्जित करने वाले अभिकर्ताओं का माल्यार्पण कर उन्हें सम्मानित किया। वरिष्ठ अभिकर्ता घनश्याम राठी ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा विश्वास दिलाया कि जून माह से शाखा व्यवसाय में आशातीत वृद्धि होगी तथा सभी अभिकर्ता पूरे मनोयोग के साथ कार्य कर आवंटित लक्ष्यों की शत.प्रतिशत उपलब्धि सुनिश्चित करें।

पत्नी ने की बेवफाई तो वकील पति ने काट खाया कान


कुवैत सिटी। पत्नी की बेवफाई से गुस्साए वकील ने बदला लेने के लिए उसका कान ही काट खाया। पुलिस ने बताया कि जैसे ही वकील को पता चला कि उसकी पत्नी ने उसके साथ बेवफाई की है तो दोनों झगड़ने लगे।

हाथा-पाई में उसकी पत्नी ने खुद को बचाने की कोशिश की। लेकिन पति ने कान काट ही लिया। इसके बाद कान की सर्जरी के लिए उसे अस्पताल ले जाया गया।
झगड़े के दौरान वकील के भी चेहरे पर कुछ खरोंचें आईं। इस अधिकारी ने बताया कि जब तक इस पूरे मामले की जांच नहीं हो जाती तब तक वकील को हिरासत में रखा जाएगा।