मंगलवार, 14 अगस्त 2018

36 साल बाद तीज पर पाकिस्तान से लौटा सुहाग, गजानंद की फोटो देखकर फूट पड़ी मखनी

36 साल बाद तीज पर पाकिस्तान से लौटा सुहाग, गजानंद की फोटो देखकर फूट पड़ी मखनी


जयपुर। आखिरकार 36 साल के बाद 13 अगस्त को मखनी देवी के सुहाग गजानंद शर्मा पाकिस्तान की जेल से रिहा हो गए। वे सोमवार दोपहर को पाकिस्तान की विभिन्न जेलों में बंद 29 भारतीय नागरिकों के दल में शामिल थे। जिन्हें 13 अगस्त को रिहा किया गया। मखनी देवी, उनके बेटे मुकेश और परिवार के लिए यह किसी चमत्कार से कम नहीं था।




- 36 साल पहले जयपुर से लापता हुए गजानंद के बारे में सालों तक कोई पता नहीं चला। आज गजानंद की मीडिया पर चल रही फोटो देखकर मखनी देवी फूट फूटकर रोने लगी। यह देखकर परिवार के हर शख्स की आंखें नम हो गई। पौते पौती अपने दादा से मिलने को उत्सुक हो गए। वहीं, मखनी देवी कहने लगी अब सुहागन की तरह जी सकूंगी।

- इन 36 सालों के दौरान मखनी देवी को यह भी पता नहीं था कि वह जिंदा भी है या नहीं। पति के अचानक लापता हो जाने से मखनी देवी ने अपने दो बेटों और एक बेटी का पेट पालने के लिए कई परेशानियां उठाई। परिवार ने कई रातें भूखीं गुजारी। बच्चों का पेट भरने के लिए मखनी को नाैकरी करनी पड़ी। जीवन के 36 सावन पति के इंतेजार में ऐसे बीते की श्रृंगार करना ही भूल गई। क्योंकि यह नहीं पता था कि सुहाग जिंदा है या चल बसा। लेकिन 65 वर्षीय मखनी देवी की आस्था रंग लाई।


- सोमवार दोपहर को उनके पति गजानंद शर्मा (69) जेल से रिहा हुए। इससे पहले दिनभर वह बेटे, पौते, बहू और पौतियों के साथ भगवान के दर पर बैठी रही। मन में भय भी था, कि पति गजानंद के 36 साल बाद रिहाई की जो उम्मीद जागी है वह पूरी होंगी कि नहीं। लेकिन इसी बीच मीडिया से मिली इन खबरों ने कि गजानंद रिहा हो गए।


- वे वाघा बॉर्डर आ गए हैं। यह सुनकर मखनी देवी के घर में खुशी का माहौल छा गया। परिवार के लाेगों ने दैनिक भास्कर का शुक्रिया अदा किया। 23 मई को सबसे पहले गजानंद के पाकिस्तान के जेल में होने के मुद्दे को भास्कर ने उठाया था। इसके बाद सरकार चेती। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को दैनिक भास्कर की खबर का हवाला देते हुए पत्र लिखा। गजानंद की शीघ्र रिहाई की मांग की। इसी तरह, जयपुर के सांसद रामचरण बोहरा ने भी केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह से मुलाकात की। गजानंद के परिवार को नई दिल्ली ले जाकर मुलाकात करवाई। तब उन्होंने 13 अगस्त को गजानंद की रिहाई की बात कही।

राजस्थान में फर्जी मतदाताओं का मामला: चुनाव आयोग पहुंचे गहलोत और पायलट

राजस्थान में फर्जी मतदाताओं का मामला: चुनाव आयोग पहुंचे गहलोत और पायलट
जयपुर. राजस्थान कांग्रेस पार्टी के कई बड़े नेता मंगलवार को दिल्ली स्थित चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचे। यहां उन्होंने राजस्थान में बड़ी मात्रा में फर्जी मतदाता होने की शिकायत दर्ज करवाई। कांग्रेस नेताओं ने इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करने की अपील की। कांग्रेस के इस प्रतिनिधिमंडल में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट मौजूद रहे।


राजस्थान में फर्जी मतदाताओं का मामला: चुनाव आयोग पहुंचे गहलोत और पायलट

इस प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि मतदाता सूची के संबंध में अन्य राज्यों से भी फीडबैक मिला है। वहां भी सूची में बड़ी गड़बड़ियां हैं। आयोग से अपील की गई है कि वो इस संबंध में जल्द ही कदम उठाए। जिससे विधानसभा चुनाव पारदर्शी तरीके से किए जा सकें। कांग्रेस का दावा है कि प्रदेश में करीब 45 लाख फर्जी मतदाता है।


ये नेता रहे मौजूद:- कांग्रेस के इस प्रतिनिधिमंडल में गहलोत और पायलट के साथ एआईसीसी के महासचिव सीपी जोशी, ने प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी, पूर्व केंद्र मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह और प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे मौजूद रहे। इनके साथ प्रभारी सचिव विवेक बंसल और देवेंद्र यादव भी मतदाता सूची में गड़बड़ी को लेकर निर्वाचन सदन पहुंचे। बता दें कि कांग्रेस ने फर्जी मतदाताओं का दावा एक एजेंसी के सर्वे के आधार पर किया है।

जैसलमेर। मुख्यमंत्री श्रीमती राजे ने मानव श्रृंखला में शामिल होकर बढ़ाया हौसला


जैसलमेर। मुख्यमंत्री श्रीमती राजे ने मानव श्रृंखला में शामिल होकर बढ़ाया हौसला


जैसलमेर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे जैसलमेर वार म्यूजियम के सामने मानव श्रृंखला में स्वंय शामिल होकर प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया। मानव श्रृंखला में हर पीढ़ी के प्रतिभागियों के साथ स्वंय राष्ट्रगान संवेद स्वरों में गाकर शहीदों की शहादत को नमन किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर तिरंगे गुब्बारों को आसमान से उड़ाकर देषभक्ति के संदेष देकर प्रोत्साहित भी किया।




शहादत के सलाम कार्यक्रम के अवसर पर केन्द्रीय कृषि एवं कृषक कल्याण राज्यमंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत, जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्यमंत्री श्रीमती कमसा मेघवाल, राजस्थान राज्य बीज निमग के अध्यक्ष शंभूसिंह खेतासर, जैसलमेर बाडमेर सांसद, कर्नल सोनाराम चैधरी, राज सीको के अध्यक्ष मेघराज लोहिया, जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, पोकरण विधायक शैतानसिंह राठौड, फलौदी विधायक पब्बाराम विष्नोई, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री, यूआईटी अध्यक्ष डाॅ. जितेन्द्रसिंह, पूर्व विधायक सांगसिंह भाटी, समाजसेवी जुगलकिषोर व्यास के साथ ही जिले के जनप्रतिनिधि, शहीदों की वीरांगनाएं, वीरता चक्र प्राप्त योद्वा, मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।




इस अवसर पर जिला प्रभारी सचिव हेमन्त गैरा, संयुक्त शासन सचिव भारत सरकार सुधांष पंत, संभागीय आयुक्त ललित गुप्ता, पुलिस महानिरीक्षक हवासिंह घुमरिया, मेजर जनरल ओ.पी.गुलिया जीओसी बेटलेक्स जैसलमेर, जिला कलक्टर ओम कसेरा, जिला पुलिस अधीक्षक जगदीष चन्द्र शर्मा के साथ ही जिलाधिकारी एवं पुलिस अधिकारी व आर्मी के अधिकारी उपस्थित थे।























जैसलमेर। शहादत को नमन‘ में मुख्यमंत्री ने युद्धवीरों को किया नमन

जैसलमेर। शहादत को नमन‘ में मुख्यमंत्री ने युद्धवीरों को किया नमन

जैसलमेर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने मंगलवार को जैसलमेर के वार म्यूजियम पहुंचकर जैसलमेर निवासी शहीद सैनिक योद्धाओं को नमन किया। मुख्यमंत्री ने इस कार्यक्रम में युद्ध वीरांगनाआंे, शहीद आश्रितों, शौर्यचक्र प्राप्त सैनिकों को सम्मानित किया। उन्होंने वार म्यूजियम परिसर में खजूर का पौधा लगाकर वृक्षारोपण किया।



मुख्यमंत्री ने ‘शहादत को नमन‘ कार्यक्रम के अन्तर्गत शोक धुन के साथ जैसलमेर के योद्वाओं की शहादत के प्रति पुष्पचक्र चढाकर श्रद्वांजलि अर्पित की। उन्होंने शौर्यचक्र प्राप्त युद्ध सैनिकों, सेना मेडल प्राप्त सैनिकों, युद्ध विकलांग, शहीद वीरांगनाएं तथा शहीद आश्रितों को इस अवसर पर सम्मानित भी किया।




इसके तहत मुख्यमंत्री ने शौर्यचक्र प्राप्त छोटूसिंह, वर्ष 1971 के युद्व में ‘मेनसन इन डिस्पेच अवार्ड‘ प्राप्त रिसालदार प्रयागसिंह, सेना मेडल प्राप्त सुबेदार अनूपसिंह, युद्व विकलांग पूर्व सैनिक सगतसिंह, सीनियर वैटर्न कम्यूटेषन कार्ड प्राप्त कैप्टन आमसिंह, सीनियर वैटर्न कैप्टन अमरसिंह को शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया। उन्होंने शहीद वीरांगनाओं में श्रीमती राधा पत्नी सूबेदार शहीद पर्वतसिंह, श्रीमती दाखों कवंर, श्रीमती सुआ कंवर पत्नी पैराटूªपर नखतसिंह, श्रीमती शायर कंवर पत्नी नायक अमरसिंह, श्रीमती पदम कंवर पत्नी उदयसिंह सोढा, श्रीमती बबरी देवी पत्नी नायक सूबेदार किषोरसिंह, श्रीमती पंेपों देवी पत्नी कांस्टेबल रमणलाल और नायक नरपतसिंह की पत्नी को भी शाॅल ओढ़ाकर शहीदों की शहादत को नमन किया। श्रीमती राजे ने शहीदों के आश्रितों गवलसिंह पुत्र उतमसिंह, आश्रित इस्माइलखां पुत्र इंस्पेक्टर फतेहखां मेहर, आश्रित कालूदान शहीद सिपाही रामसिंह के भाई, आश्रित षिवदानसिंह पिता लांस नायक वीर बहादुरसिंह को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने ‘वार म्यूजियम‘ परिसर में खजूर का वृक्ष भी लगाया।



बाड़मेर। कल राजस्व राज्य मंत्री चौधरी करेंगे ध्वजारोहण

बाड़मेर। कल राजस्व राज्य मंत्री चौधरी करेंगे ध्वजारोहण


बाड़मेर। स्वतन्त्रता दिवस का जिला स्तरीय मुख्य समारोह बुधवार को आदर्श स्टेडियम में हर्षोल्लास से आयोजित होगा। इस दौरान मुख्य अतिथि राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण करेंगे तथा उसके बाद मार्च पास्ट की सलामी लेंगे।

अमराराम चौधरी के लिए इमेज परिणाम

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि जिला स्तरीय मुख्य समारोह के दौरान बुधवार को प्रातः 9 बजे मुख्य अतिथि राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण करेंगे तथा मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। इसके पश्चात् परेड कमाण्डर पुलिस निरीक्षक विकास कुमार के नेतृत्व में बी.एस.एफ., राजस्थान पुलिस, राजस्थान महिला पुलिस, अरबन होम गार्ड, सीनियर एवं जूनियर एन.सी.सी. दल, स्टुडेन्ट पुलिस दल, एन.एस.एस. स्वयं सेविका दल तथा स्काउट दल की टुकडियां परेड में हिस्सा लेगी। मार्च पास्ट के पश्चात् अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार महामहिम राज्यपाल के सन्देश का पठन करेंगे। इस दौरान स्थानीय शिक्षण संस्थाओं के लगभग पन्द्रह सौ बालक बालिकाएं सामूहिक व्यायाम का प्रदर्शन करेगी। इन्हीं बालक बालिकाओं की ओर से समूह गान आजादी की खुली हवा में निकले सीना तान के, हम बच्चे हिस्दुस्तान के की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके अलावा स्थानीय शिक्षण संस्थाओं के लगभग 100 बालचर आकर्षक पिरामिड का प्रदर्शन करेंगे। 


जिला कलक्टर नकाते ने बताया कि मुख्य अतिथि के उदबोधन के उपरांत विभिन्न क्षेत्रों में रचनात्मक कार्यो मेें विशेष योगदान देने वाले व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। समारोह के दौरान स्वतंत्रता सेनानियांे एवं शहीदांे के परिजनांे को सम्मानित किया जाएगा। मुख्य समारोह के दौरान ए मेरे वतन के लोगों जरा याद करों कुर्बानी - देश भक्ति गीत एवं विभिन्न विद्यालयों की बालिकाओं की ओर से सामूहिक लोक नृत्य गीत आओं नी पधारो म्हारे देश की प्रस्तुति दी जाएगी। जिले के प्रसिद्ध गेर दल आकर्षक प्रस्तुति देंगे। इसके उपरांत विभिन्न शिक्षण संस्थाओं एवं सरकारी विभागों की ओर तैयार झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। जिला कलक्टर ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दोपहर 2 बजे आदर्श स्टेडियम मंे जिला प्रशासन एवं क्रिकेट संघ बाड़मेर के मध्य मैत्री क्रिकेट मैच तथा राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल स्टेशन रोड़ मंे सांय 7.30 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रमांे का आयोजन होगा। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने अधिकाधिक लोगांे से मुख्य समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम मंे शामिल होने की अपील की है। स्वतंत्रता दिवस का समारोह जिले भर मंे हर्षाेल्लास से मनाया जाएगा। जिला कलक्टर कार्यालय पर स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, जिला परिषद मंे जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, सीमा सुरक्षा बल सेक्टर मुख्यालय मंे उप महानिरीक्षक गुरपालसिंह, जिला पुलिस कार्यालय मंे पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल ध्वजारोहण करेंगे। स्वतन्त्रता दिवस के मौके पर शहर के मुख्य चौराहों एवं भवनों पर रोशनी की आकर्षक सजावट की गई है।