बुधवार, 27 फ़रवरी 2019

बालाकोट: जैश-ए-मोहम्मद कैंप की वो तस्वीरें जहां आतंकियों को दिया जाता था प्रशिक्षण

बालाकोट: जैश-ए-मोहम्मद कैंप की वो तस्वीरें जहां आतंकियों को दिया जाता था प्रशिक्षण
Jaish Training Camp
भारत ने बुधवार तड़के एलओसी में घुसकर आतंकी समूह जैश ए मोहम्मद के ठिकानों पर हमला किया है। इस दौरान भारतीय सेना ने आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। यह हमले बालाकोट में किए गए। यह क्षेत्र 6 एकड़ में फैला हुआ है। इसमें करीब 600 लोगों के लिए आवास बने हुए थे। जिसमें कई बड़े हॉल और शयनगृह भी थे।   एनडीटीवी की एक खबर के मुताबिक सरकारी सूत्रों ने बताया कि आतंकियों के यह शिविर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर या पीओके से लगभग 80 किमी दूर थे। अब इनकी तस्वीरें सामने आई हैं। जिसमें दिखाया गया है कि यहां पर फायरिंग रेंज, स्विमिंग पूल और व्यायाम करने की जगह जैसी सुविधाएं शामिल हैं। यह सभी घर एक छोटी पहाड़ी पर घने जंगलों के बीच बने हुए थे। 

सूत्रों के मुताबिक जहां पर भारत ने हमला किया है वहां की अंदर की तस्वीरें भी शेयर की गई हैं। इन तस्वीरों में दिखाया गया है कि कैसे जैश के मोहम्मद अपने आतंकियों को तैयार कर रहा है। 

gcs8q7q

इस प्रशिक्षण केंद्र का निर्माण 2003-04 में शुरू हुआ था। अफगान युद्ध के दिग्गज जिन्होंने यूएसएसआर के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी, को पाकिस्तान के युवाओं को सैन्य प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए प्रशिक्षकों के रूप में भर्ती किया गया था। इन तस्वीरों में मुख्य हॉल भी दिखाया गया है जहां जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों को प्रशिक्षित किया गया था, इन्हें आतंकी समूह के झंडे और बैनर से सजाया गया था।

m4ic2d84

इस हॉल में मुफ्ती अब्दुल रऊफ असगर, संगठन के डी-फैक्टर अमीर और मौलाना मसूद अजहर के भाई ने 01 अप्रैल, 2018 को आतंकवादी कैडर की वार्षिक परेड में भाग लिया था। तस्वीरों में यह भी दिखाया गया है कि आतंकी कैडर के बीच दुश्मन देशों के खिलाफ नफरत की भावनाओं को कैसे विकसित किया जाए। इसके लिए संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्रिटेन और इजराइल के झंडे के साथ एक सीढ़ी को चित्रित किया गया था। 

u8frm8bc

सूत्रों का कहना है कि प्रशिक्षण केंद्र पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की प्रत्यक्ष देखरेख और संरक्षण में चलाया जा रहा था और परिसर में 250 से अधिक आतंकवादियों को प्रशिक्षित किया जा रहा था।

7gc0vq8g

तस्वीरों में एक गोला बारूद भी दिखाया गया है। जहां 200 एके राइफल, बहुत सारे गोले, हैंड ग्रेनेड, विस्फोटक और डेटोनेटर भी हैं।

r1is87jo

बुधवार को हुए हवाई हमलों में जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर के बहनोई मौलाना यूसुफ अजहर और उस्ताद गौरी की भी मौत हो गई है। तस्वीरों में उसकी फोटो भी शामिल की है। साथ ही जिस एसयूवी गाड़ी का वह इस्तेमाल करता था उसे भी दिखाया गया है। मसूद अजहर और अन्य आतंकवादी नेता भर्तियों के दौरान यहां आते रहते थे। वह इन्हें प्रशिक्षण भी देते थे। 

mmrm8hvc

PM मोदी कर रहे हैं हाई लेवल मीटिंग, सभी लड़ाकू विमानों को तैयार रहने का आदेश

PM मोदी कर रहे हैं हाई लेवल मीटिंग, सभी लड़ाकू विमानों को तैयार रहने का आदेश

IAF Air Strikes in Pakistan Live Update भारत के द्वारा की गई पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक के बाद दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है. पाकिस्तानी सेना ने दावा किया है कि उसने भारत के दो विमानों को निशाना बनाया है. जबकि पाकिस्तान की इस हिमाकत का भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. भारतीय सीमा में घुसने वाले पाकिस्तानी विमान को भारत ने ढेर कर दिया है.भारत-पाकिस्तान के बॉर्डर पर इस समय तनाव बढ़ गया है. प्रधानमंत्री आवास पर इस समय बड़ी बैठक चल रही है. गृह मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बड़ी बैठक कर रहे हैं.

पाकिस्तान के आन्तकवादी हाफिज के सिंध प्रांत में है आतंकी कैम्प* *संस्था की आड़ में चला रहा है केम्प*

पाकिस्तान के आन्तकवादी  हाफिज के सिंध प्रांत में है आतंकी कैम्प*

*संस्था की आड़ में चला रहा है केम्प*

*बाडमेर न्यूज़ ट्रैक के लिए चन्दन सिंह भाटी की खास रिपोर्ट*

*कट्टरपंथी कुख्यात आन्तकवादी हाफिज सईद पिछले कई समय से पाकिस्तान के सिंध प्रांत में अपनी स्वयं सेवी संस्था की आड़ में आतंकी ट्रेनिंग सेंटर चला रहा है। सूत्रों की माने तो सिंध प्रांत के लगभग हर गांव में हाफिज सईद ने आतंकी केंद्र खोल रखे है।।कुछ स्थानों पर खैराती अस्पतालों की आड़ में आतंकी ट्रेनिंग सेंटर चला रहा है।।इन केंद्रों पर दस हज़ार से अधिक युवाओ को हथियार चलाने का प्रशिक्षण दिया जाता है।।ये शिविर वर्तमान में भी सुचारू चलाये जा रहे है।।

बाड़मेर मुंबई हमले का मुख्य आरोपी कुख्यात आंतकवादी हाफिज सईद पाकिस्तान में महफूज हैं। इन दिनों हाफिज पाकिस्तान के राजस्थान प्रान्त से साते सिंध प्रान्त के गाँवो में अपनी स्वयं सेवी संस्था फलह ए इंसानियत तंज़ीम के सेवा कार्यो का जायजा लेने के साथ लोगो को रहत पहुंचा रहा हैं। हाफिज को पाकिस्तान की खिफिया एजेंसी आई इस आई ने सिंध प्रान्त को हिन्दू मुक्त करने का टारगेट दे रखा हैं।

सीमा पर से मिली जानकारी के अनुसार हाफिज सईद का एन जी ओ चार वर्ष पूर्व सिंध प्रान्त में आए बाढ़ के समय सक्रीय हुआ था ,हाफिज के संस्था का मुखिया शफकत हुसैन अब्बासी और चेयरमैन अब्दुल गफ्फूर सिद्दीकी हैं ,इस संस्था द्वारा सिंध प्रान्त के ग्रामीण इलाको में चिकित्सा सेवा का कार्य किया जा रहा हैं ,संस्था द्वारा बड़ी संख्या में एम्बुलैंस सेवा आम लोगो के लिए उपलब्ध करा राखी हैं साथ ही एक खैराती अस्पताल भी खोल रखा हैं जिसमे आधुनिक चिकित्सा सुविधाए आम जान के लिए उपलब्ध हैं। चूँकि हाफिज सईद पर पाकिस्तान में किसी तरह का कोई प्रतिबन्ध नहीं हे ऐसे में वह खुले में आसानी से कहीं भी आ जा रहा हैं। अमूमन सिंध प्रान्त वह तीन माह के अंतराल के बाद आता रहता हैं। सूत्रों की माने तो हाफिज की संस्था आम लोगो के लिए सेवार्थ कार्य करने के साथ सरहदी क्षेत्रो में कट्टरपंथ का पाठ पद्धति हैं इसी के चलते कट्टरपंथियों के निशाने पर सिंध के हिन्दू परिवार आ गए ,इनसे परेशान हिन्दू परिवार थार एक्सप्रेस के जरिये पाकिस्तान से भारत पलायन कर रहे हैं। गत दो सालो में सिंध से करीब दस हज़ार से अधिक परिवार राजस्थान के विभिन जिलो में आकर बस चुके हैं।


सिंध प्रान्त के सिंधी मुस्लिम जिन्हे मुहाजिर मन जाता हे को मुस्लिम धर्म की मुख्य धरा में शामिल कर उन्हें कटटर पंथ की रह में रहा हैं हाफिज वाही सिंध के युवाओ को आंतकवादी प्रशिक्षण शिविरो में भी भेज रहा हैं। सूत्रानुसार हाफिज सईद की संस्था मीठी ,छाछरो ,सांगड ,बहावलपुर ,,नौकात, गड़रा सिटी ,खैरपुर ,नवाब सिटी ,जेकबाबाद ,लरकाना ,सक्कर ,दादु आदि जगहों पर संस्था की आड़ में आंतकी केम्प चलाने का काम  कर रहा हैं। सईद करींबी चार दिन से सिंध रहा पिछले दिनों,सामान्य लोगो की तरह आम जन के साथ घुल मिल रहा हैं।

कश्मीर के बडगाम में वायुसेना का मिग विमान क्रैश, दोनों पायलट शहीद

कश्मीर के बडगाम में वायुसेना का मिग विमान क्रैश, दोनों पायलट शहीद


बडगाम से सात किलोमीटर दूर गारेंद गांव में एक चॉपर क्रैश हो गया.
बडगाम पुलिस का कहना है कि जिस जगह चॉपर क्रैश हुआ है वहां दो शव मिले हैं. मौके पर वायुसेना की टीम जांच कर रही है और पता किया जा रहा है कि चॉपर कैसे क्रैश हुआ.

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि विमान नीचे की ओर आने लगा और थोड़ी देर बाद जोरदार आवाज आई और विमान क्रैश हो गया. इसमें आग लग गई. मौके पर पुलिस और बचाव दल पहुंच गया है.

मालूम हो कि यह घटना ऐसे वक्त हुई है जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल है. बता दें कि बीते 20 दिनों में भारत के 5 विमान क्रैश हुए हैं. हाल ही में बेंगलुरु में एयरो शो के दौरान दो सूर्य किरण विमान आपस में टकराकर क्रैश हो गए थे.

इसके पहले राजस्थान में क्रैश हुआ था मिग...

गौरतलब है कि बडगाम के पहले राजस्थान के पोखरण में मिग-27 लड़ाकू विमान भी क्रैश हो गया था. उस वक्त यह विमान प्रशिक्षण उड़ान पर था और जैसलमेर से उड़ा था. हालांकि, इस हादसे में पायलट सुरक्षित रूप से विमान से बाहर निकलने में कामयाब रहे थे.

AIR STRIKE से बौखलाया पाक, भारतीय सीमा में घुसा पाक F-16, वायुसेना ने पीछा कर मार गिराया

AIR STRIKE से बौखलाया पाक, भारतीय सीमा में घुसा पाक F-16, वायुसेना ने पीछा कर मार गिराया


पुलवामा हमले पर भारत की जवाबी एयर स्ट्राइक कार्रवाई के बाद से पाकिस्तान में बौखलाहट का माहौल है। आज सुबह पाक का F-16 विमान नौशेरा सेक्टर में घुसा और लौटने के क्रम में बम गिराए। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में दाखिल F-16 को भारत ने जाते हुए मार गिराया। भारतीय वायुसेना के जवाबी प्रहार से यह F-16 3 किलोमीटर पाकिस्तानी क्षेत्र लाम वैली में गिरा। अब तक मिली जानकारी के अनुसार विमान से पैराशूट का प्रयोग होते देखा गया है, लेकिन पायलट की स्थिति को लेकर स्पष्ट नहीं है। पहले 2 लड़ाकू विमान के भारतीय सीमा क्षेत्र में प्रवेश करने और इन्हें भगाने की खबर थी। अब ताजा जानकारी के अनुसार भारत की जवाबी कार्रवाई में पाक का F-16 पर मारक हमला किया गया। इसमें सवार पायलट की स्थिति के बारे में अब तक जानकारी नहीं है। पुलवामा हमले के बाद हुई भारत की जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तान में इस वक्त बहुत तनाव का माहौल है। पाक विदेश मंत्री और अन्य सांसदों ने मंगलवार को ही बदले की बात कही थी। इस बीच दिल्ली में सुरक्षा को लेकर गृह मंत्रालय ने अहम बैठक की। गृहमंत्री राजनाथ सिंह की बुलाई उच्चस्तरीय मीटिंग में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल भी शामिल हुए। हाई लेवल मीटिंग में देश की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई।

पाकिस्तान की तरफ से एयर स्ट्राइक के बाद से ही जवाबी कार्रवाई की धमकी दी जा रही है। हालांकि, भारतीय सेना भी पूरी तरह से मुस्तैद है और हाई अलर्ट पर है। दिल्ली मुंबई समेत कई शहरों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। एयर स्ट्राइक के बाद से पाकिस्तानी मीडिया और संसद में जमकर बवाल हो रहा है। पाकिस्तानी सासंदों ने मंगलवार को जवाबी हमले की मांग भी की थी।