सीकर सीकर में कवरेज करने गए पत्रकारों से मारपीट, व्यापारियों पर गुंडागर्दी व मारपीट करने का आरोपदेशभर में व्यापारियों की तरफ से किए जा रहे जीएसटी को लेकर विरोध प्रदर्शन का असर सीकर में भी देखने को मिला। यहां व्यापारी जबरन दुकानों को बंद कराते देखे गए, कई दुकानदारों ने इसका विरोध भी किया। भारत बंद को लेकर कवरेज करने जब शहर के मीडियाकर्मी गए तो कुछ व्यापारियों ने उनसे गुंडागर्दी और अभद्रता शुरू कर दी। इतना ही नहीं कई पत्रकारों से इन व्यापारियों ने मारपीट भी की। मामला राजस्थान के सीकर शहर का है। शुक्रवार को देशभर में व्यापारियों द्वारा भारत बंद का आह्वान किया जा रहा था। सीकर में भी शुक्रवार कुछ व्यापारी खुली दुकानों को बंद कराने पहुंच गए। मीडियाकर्मी जब इसकी कवरेज के लिए पहुंचे तो उक्त व्यापारी उल्टा पत्रकारों से ही उलझ गए। इतना ही नहीं इसके बाद भी जब व्यापारी नहीं माने तो पत्रकारों ने इसका विरोध किया। फिर क्या था व्यापारियों ने आपा खो दिया और पत्रकारों के साथ मारपीट शुरू कर दी। जब बात इतने से भी नहीं बनी तो इन व्यापारियों ने पत्रकारों से कैमरे भी छीन लिए और बदसलूकी करने लगे। मीडियाकर्मियों से हाथापाई की खबर से मीडिया जगत में आक्रोश फैल गया है। मीडियाकर्मियों ने फुटेज के आधार पर दोषी व्यापारियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। उन्होंने व्यापारियों के कवरेज का भी बहिष्कार किया है। स्टेशन रोड पर भारत बंद के दौरान कवरेज ले रहे पत्रकारों पर किए गए हमले का सीकर व्यापार महासंघ की ओर से कड़े शब्दों में निंदा की गई है। महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नितेश पारमुवाल ने पत्रकारों पर हमला करने वाले लोगों की पहचान कर कड़ी से कड़ी कारवाई किए जाने की मांग की है। जिलाध्यक्ष रुघजी चौधरी ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला होना गलत है, पत्रकार और मीडिया समाज का आईना होता है। सीकर व्यापार महासंघ इस हमले की कड़ी निंदा करता है। सीकर व्यापार महासंघ के पदाधिकारियों ने शहर कोतवाली में पत्रकारों से मुलाकात कर पूरी स्थिति जानी और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की पुलिस अधिकारियों से मांग की। इस दौरान महामंत्री देवकीनंदन पारीक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नितेश पारमुवाल, अभिषेक पारीक, संयोजक राजेन्द्र बडेसरा, उपाध्यक्ष जानकीलाल मारवाल उपस्थित थे।कांग्रेस ने भी की मारपीट की निंदासीकर में व्यापारियों द्वारा मीडियाकर्मियों से साथ हुई मारपीट की कांगे्रस ने भी कड़े शब्दों में निंदा की है। जिला कांगे्रस कमेटी आईटीसेल प्रभारी गोविंद पटेल ने कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की। बैठक में पटेल ने कहा कि पत्रकारों से मारपीट करना लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला है। उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज का आइना है और इस तरह की हरकत कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उनके साथ पार्षद प्रेम प्रकाश सैनी, पूर्व पार्षद वेद प्रकाश राय, मुकंद तिवाड़ी भी मौजूद रहे।
चूरू पोस्टमार्टम के लिए नहीं आए परिजन, तीन बार एनाउंस के बाद सवा तीन बजे बगैर परिजनों के पोस्टमार्टम शुरूराजकीय डेडराज भरतीया अस्पताल की मोर्चरी में आनंदपाल सिंह के शव का दुबारा पोस्टमार्टम शुरू कर दिया गया। लेकिन अभी तक आनंदपाल सिंह के घर से ना तो कोई वकील मोर्चरी में पहुंचा और न ही कोई परिजन। इसके कारण पुलिस ने सवा तीन बजे पोस्टमार्टम शुरू करा दिया गया। तीन बार दी गई सूचनापुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया कि पोस्टमार्टम सुरू करने से पाहले माइक व फोन से आनंदपाल के परिजनों व वकील को सूचना दी गई लेकिन कोई परिजन मौके पर नहीं पहुंचा। कोर्ट के आदेश की पालना करते हुए दुबारा पोस्टमार्टम शुरू करवा दिया गया है।शरीर के 30 एक्स-रे कियाछह दिन पुराना शव होने के कारण भंयकर रूप से बदबू आ रही है। इसके कारण बोर्ड सदस्यों को काफी परेशानी हुई। इसके लिए स्पेशल परफ्यूम मंगवाया गया। पोस्टमार्टम से पहले पूरी शरीर के 30 एक्स-रे किए गए।बोर्ड में बीकानेर व चूरू के डाक्टर शामिलमेडिकल बोर्ड में बीकानेर से फॉरेंसिक एक्सपर्ट डा. संजीव गुरी, डा. शैलेन्द्र सारण तथा चूरू से पीएमओ सर्जन जेएन खत्री, न्यूरो सर्जन डा. मनीराम डूडी, ऑथोपीडिक्स डा. आनंदप्रकाश शर्मा व एक अन्य डाक्टर शामिल हैं।लाडनूं में धारा 144 लागूइधर लाडनूं के सांवराद में करणी सेना के कार्यकर्ताओं का धरना जारी है। लाडनूं में भी प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दिया है। सुजानगढ़ में भी करणी सेना व राजपूत समाज के लोगों सहित कई अन्य ने एसडीएम को ज्ञापन देकर आंनंदसिंह के परिजनों को न्याय दिलाने की मांग की और बिना वजह के फंसाए गए रिश्तेदारों को रिहा किया जाए। इसके अलावा जिले में तनाव बढ़ता जा रहा है। हर कस्बे व शहर में अतिरिक्त पुलिस जाप्ता लगा दिया गया है।
बाड़मेर आनन्दपालसिंह मामले की जांच सी.बी.आई. से कराने की मांग को लेकर सर्व समाज ने किया प्रदर्षन30 जून 2017 शुक्रवार को सर्वसमाज ने आनन्दपालसिंह मामले की जांच सी.बी.आई से कराने की मांग को लेकर आज चौहटन चौराहे से बाड़मेर कलेक्ट्रेट तक सर्व समाज द्वारा विषाल जूलूस निकाला गया। जिससे सर्व समाज ने एक ही नारा बुलन्द किया। ”आनन्दपालसिंह अमर रहे“ यह जूलूस चौहटन चौराहे से षुरू होकर अहिसा सर्कील होते हुए बाड़मेर कलेक्ट्रेट तक पहॅुचा। उसके बाद बाड़मेर कलेक्ट्रेट के आगे प्रदर्षन किया गया। उसके बाद सर्वसमाज के प्रतीनिधि मण्डल ने प्रधानमन्त्री के नाम बाड़मेर कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया। इसके बाद महावीर पार्क में सभा का आयोजन किया गया सभा को सम्बोधित करते हुए पृथ्वीसिंह रामदेरिया ने कहा कि यदि सरकार इस इनकाउटर को सही मानती है तो फिर इसकी जांच सी.बी.आई. से कराने से क्यों भाग रही है इसका मतलब यह इनकाउन्टर झूठा है पूर्व संरपच गोरधनसिंह आगोर ने कहा कि यह राजस्थान की पहली सरकार है जो महिलाओं को सहारा लेकर इस पाप से बचना चाहती है कि सर्व समाज मांग करता है जो महिलाए गिरफ्तार की गई है उनको तत्काल रिहा किया जाए। प्रवीणसिंह आगौर ने कहा कि आज कोट ने वापस पोस्टमार्टम का आदेष देकर आम आदमी को झूठे इनकाउटर के आरोप को सच्च साबित कर दिया। जिस तरीके से सरकार के मंत्री और पुलिस अधिकारी बयान बदल रहे है इससे यही प्रतीत होता है यह इनकाउन्टर झूठा था सरकार इनके षरीर को तो नष्ट कर सकती है लेकिन सर्व समाज इनकी आत्मा को नष्ट नहीं होने देगे। 4 जुलाई महापड़ाव के दिन आन्दपालसिंह के मन्दिर स्थान भी तय कर दिया जाएगा। आन्दपालसिंह सरकार के लिए अपराधी है लेकिन सर्वसमाज के लिए क्रान्तीकारी है। पूर्व संरपच नाथूसिंह राठौड़ ने कहा कि सरकार ने आनन्दपालसिंह परिवार की सम्पति को कुर्क करके रखा है उसको तत्काल कुर्की मुक्त किया जाए और उनके परिवार को यह सम्पति प्रदान की जाए। तामलोर संरपच हिन्दुसिंह ने कहा कि आन्दोलन कर रहे 300 युवाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया उनको तत्काल रिहा किया जाए। दुर्जनसिंह गुडीसर ने कहा कि आनन्दपालसिंह के परिवार 40 से ज्यादा लोगो को फर्जी मुकदमे बनाकर गिरफ्तार किया हो उनको तुरन्त रिहा किया जाए। रिड़मलसिंह दांता ने कहा कि राज्य सरकार को तीन दिन अल्टीमेटम दिया गया है कि 4 जुलाई को बाड़मेर बन्द करवाया जाएगा। सुरेन्द्रसिंह दईया ने 4 जुलाई को महापड़ाव की षुरूआत गडरा चौराहे़ से होगी इस महापड़ाव में हजारो की तादाद में लोग षामिल होगे। भोमसिंह बलाई ने सबका धन्यवाद ज्ञापित किया। वहां पर उपस्थित रहे दुधोड़ा संरपच मानसिंह भाटी पूर्व संरपच, लूणसिंह चौहटन, यूसूफ खान, पूर्व उपसभापति चैनसिंह भाटी, लीलसिंह उण्डखा, षेखरअली, प्रेमसिंह महाबार, उपसंरपच बाबूसिंह महाबार, अर्जूनसिंह मारूड़ी, सुमेरसिंह मारूड़ी, भाजपा महामंत्री हरीसिंह राठौड़, करणी सेना जिलाध्यक्ष मनोहरसिंह गुगड़ी, संयोजक नरपतसिंह उमरलाई, जालमसिंह गिड़ा, उपसंरपच हाकमसिंह बांदरा, पन्नेसिंह षिवकर, विनयप्रतापसिंह बाड़मेर आगौर, विक्रमसिंह कोटड़ा चन्दनसिंह लक्ष्मीनगर, लोकेन्द्रसिंह गोरडि़या, मलसिंह मगरा, दलपसिंह दरूड़ा, राणसिंह मारूड़ी, मोहनसिंह गोरडि़या, छुगंिसह मारूड़ी, स्वरूपसिंह मारूड़ी, उम्मेदसिंह तुड़बी, ओमप्रकाष सोनी, विक्रमसिंह कापराऊ, स्वरूपसिंह जसाई, युवराजसिंह आटी, गिरधरसिंह राणीगांव, मोहनसिंह उण्डखा, गुमानंिसह महाबार, छैलसिंह लुणु, गोपाल सारस्वत, नीम्बसिंह रावतसर, अनिल सोनी, हिन्दुसिंह गोयल, प्रवीणसिंह मीठड़ी, नरपतसिंह धारा, आदि सैकड़ो लोग मौजुद थे।
बाड़मेर। जिले में दूसरे दिन भी बारिश, जिला कलक्टर ने अधिकारियो को सतर्क रहने के दिये निर्देश
बाड़मेर। जिले में लगातार दूसरे दिन भी बारिश होने से मौसम खुशनुमा बना रहा। शुक्रवार दोपहर बाद से फिर से जिले में कहीं तेज बारिश तो कहीं पर हल्की बारिश हुई। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। उधर, बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए। आसमान में दिनभर बादल छाए रहे। बारिश होने से शहर के कई इलाको में जलभराव की समस्या सामने आ रही है जो शहर की व्यवस्था की पोल खोल रहा है। कई गालिया बारिश के दौरान जलमग्न हो जाती है। जलभराव के कारण लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बारिश के पानी से साथ तेज बहाव से गंदा पानी भी लोगो के घरों में घुसा जाता है। बारिश के दौरान यहां के लोगों को काफी दिक्कत उठानी पड़ी है। आखिर कब लोगो को जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी। वही शुक्रवार को जिले में चल रही तेज बारिश के मददेनजर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने समस्त अधिकारियो को सतर्क रहने के निर्देश दिए है। जल भराव की आशंका वाले स्थानों ,सड़को एवं पुलियो की नियमित रूप से जांच करने के निर्देश जारी किये है ताकि प्रभावित लोगो को तत्काल रूप से राहत मिले।
बाड़मेर, थार की लोक संस्कृति से रूबरू कराती फोटो प्रदर्शनी का आगाज
-भगवान महावीर टाउन हाल मंे युवा फोटोग्राफर तरूण चौहान की फोटो प्रदर्शनी शुरूबाड़मेर, 30 जून। पश्चिमी राजस्थान के रेतीले धोरों के बीच बसे लोक जीवन से ओत-प्रोत युवा फोटोग्राफर तरूण चौहान के फोटोग्राफ्स पर आधारित प्रदर्शनी का भगवान महावीर टाउन हाल मंे शुक्रवार को पूर्व सांसद एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव हरीश चौधरी, पूर्व राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी, युवा उद्यमी आजादसिंह राठौड़ एवं नगर परिषद के सभापति लूणकरण बोथरा ने किया। युवा फोटोग्राफर तरूण चौहान की थार के रेगिस्तान के जन जीवन, लोक कला, संस्कृति और परंपराआंे को झाकते अदभूत फोटो की शानदार प्रदर्शनी बाड़मेर जिला मुख्यालय पर भगवान महावीर टाउन हाल मंे प्रारंभ हुई है। यह पहला अवसर है जब बाड़मेर मंे युवा उद्यमी आजादसिंह राठौड़ के प्रयासांे से व्यक्तिगत फोटोग्राफर की फोटो प्रदर्शनी लगाई गई है। लोक जीवन मंे झांकती तरूण चौहान की तस्वीरें अनायास सबको आकर्षित करती है। तरूण चौहान की प्रदर्शनी को तैयार करने मंे युवा उद्यमी आजादसिंह राठौड़, चंदनसिंह भाटी एवं मदन बारूपाल का मार्गदर्शन एवं सहयोग रहा है। प्रदर्शनी के शुभारंभ के उपरांत लोक जीवन के जीवंत फोटो देखकर पूर्व सांसद हरीश चौधरी ने कहा कि अदभूत, अकल्पनीय फोटोग्राफी। उन्हांेने कहा कि सामान्यतः यह दृश्य हमंे ग्रामीण इलाकांे मंे दिखाई देते है। मगर तस्वीरांे मंे इतने खूबसूरत होंगे, पहली बार देख रहा हूं। युवा फोटोग्राफर को प्रोत्साहित कर इनको आगे बढाने का प्रयास होना चाहिए। पूर्व राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी ने कहा कि थार के लोक जीवन को फोटो के माध्यम से जीवंत कर दिया। इस प्रदर्शनी को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर तक लगाने का प्रयास होना चाहिए। युवा उद्यमी आजादसिंह राठौड़ ने कहा कि थार के युवाआंे मंे प्रतिभा की कमी नहीं है। आवश्यकता है इन प्रतिभाआंे को लोगांे के सामने लाने की। तरूण चौहान अदभूत फोटोग्राफर है। इनकी तस्वीरें बोलती है। सभापति लूणकरण बोथरा ने कहा कि बाड़मेर मंे स्थानीय लोक जीवन से जुड़ी फोटो देखकर प्रसन्नता हुई। उन्हांेने कहा कि प्रतिभाआंे को निखारने मंे हर संभव सहयोग रहेगा। तरूण कुमार द्वारा थार से जुड़े सैकड़ांे फोटोग्राफ खींचे गए है, उसमंे से चुनिंदा फोटो इस प्रदर्शनी मंे लगाए गए है। इस अवसर पर चंदनसिंह भाटी, मदन बारूपाल, संजय शर्मा, महेश पनपालिया, रमेशसिंह इंदा, सुरेश जाटोल, अनिल सुखानी, नरेशदेव सारण, लक्ष्मण गोदारा, रतन भवानी, छगनसिंह चौहान, राजेन्द्र लहुआ, जय परमार, सुमेरमल सोलंकी, आदर्श किशोर समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। प्रदर्शनी को युवा उद्यमी आजादसिंह राठौड़ ने प्रमोट किया है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले फोटोग्राफर तरूण चौहान जयपुर के जवाहर कला केन्द्र मंे भी फोटो प्रदर्शनी लगा चुके है।प्रदर्शनी का अवलोकन कियाः युवा फोटोग्राफर तरूण चौहान की भगवान महावीर टाउन मंे लगी प्रदर्शनी का भूमि अवाप्ति अधिकारी अशोक सांगवान, उप महानिरीक्षक स्टांप जीतेन्द्रसिंह नरूका, सहायक निदेशक राज्य बीमा एवं प्राविधिकी विभाग करनसिंह ने अवलोकन कर इसको थार का जीवंत संसार बताया।