चौहटन। पांच हजार की रिश्वत लेते डिस्कॉम कर्मचारी गिरफ्तार
चौहटन। परिवादी की शिकायत पर एसीबी ने कार्यवाही करते हुए चौहटन डिस्कॉम कर्मचारी को पांच हजार की रिश्वत लेते हुए पकड़ा। स्टोरकीपर ने विद्युत कनेक्शन की सामग्री के लिए 5 हजार की रिश्वत की मांग की थी। मिली जानकारी के मुताबिक भ्रष्ट्राचार ब्यूरों बाड़मेर को षिकायत मिली की चौहटन डिस्काॅम स्टोरकीपर अशोक कुमार ने ट्रासफाॅर्मर/डीपी देने के एवज में परिवादी सताराम से पांच हजार की रिश्वत की मांग की है जिस पर एसीबी ने सोमवार को पांच हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार किया।
ट्रासफाॅर्मर/डीपी देने के एवज में मांगी रिश्वत
स्टोरकीपर अशोक कुमार ने परिवादी सताराम के नाम से अपने गांव खेराज का तला नेतराड़ में स्थित पुष्तैनी खेत में बने ट्यूबैल पर स्वीकृत सुदा कृषि बिजली कनेक्षन हेतु ट्रासफाॅर्मर/डीपी देने की एवज पांच हजार रूपये की रिष्वत की मांग की थी जिस पर एसीबी ने रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।
यह थे कार्यवाही टीम में
चौहटन में एसीबी की कार्यवाही भ्रष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो के उपअधीक्षक अन्नराज के नेतृत्व में प्रेमाराम, रमझाराम, सोहनराम, मिश्रीलाल, ठाकराराम, सुराब खां, बांकाराम शामिल थे।
चौहटन। परिवादी की शिकायत पर एसीबी ने कार्यवाही करते हुए चौहटन डिस्कॉम कर्मचारी को पांच हजार की रिश्वत लेते हुए पकड़ा। स्टोरकीपर ने विद्युत कनेक्शन की सामग्री के लिए 5 हजार की रिश्वत की मांग की थी। मिली जानकारी के मुताबिक भ्रष्ट्राचार ब्यूरों बाड़मेर को षिकायत मिली की चौहटन डिस्काॅम स्टोरकीपर अशोक कुमार ने ट्रासफाॅर्मर/डीपी देने के एवज में परिवादी सताराम से पांच हजार की रिश्वत की मांग की है जिस पर एसीबी ने सोमवार को पांच हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार किया।
ट्रासफाॅर्मर/डीपी देने के एवज में मांगी रिश्वत
स्टोरकीपर अशोक कुमार ने परिवादी सताराम के नाम से अपने गांव खेराज का तला नेतराड़ में स्थित पुष्तैनी खेत में बने ट्यूबैल पर स्वीकृत सुदा कृषि बिजली कनेक्षन हेतु ट्रासफाॅर्मर/डीपी देने की एवज पांच हजार रूपये की रिष्वत की मांग की थी जिस पर एसीबी ने रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।
यह थे कार्यवाही टीम में
चौहटन में एसीबी की कार्यवाही भ्रष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो के उपअधीक्षक अन्नराज के नेतृत्व में प्रेमाराम, रमझाराम, सोहनराम, मिश्रीलाल, ठाकराराम, सुराब खां, बांकाराम शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें